खुबडू झाल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बच्चों व अध्यापकों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 नवम्बर  :

आज यूनिक पब्लिक स्कूल पुग्थला में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे खुबडू झाल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बच्चों व अध्यापकों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। जिसमे उन्होंने बताया कि अपने संचार उपकरणों को सुरक्षित रखें: अपने पासवर्ड, पिन, पैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को प्रदान न करे और दूसरों को अपने उपकरणों तक पहुंचने से रोकें। हमेशा अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि में किसी विश्वसनीय स्रोत से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें जैसे कि प्ले स्टोर, ऐप स्टोर या आधिकारिक कंपनी की वेबसाइटों से। इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, प्रिंसिपल यूनिक पब्लिक स्कूल व अध्यापक गण मौजूद रहे।

पेपर लीक होना एक घातक बीमारी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

राजस्थान के लक्षणगढ से आई छात्राओं को  संबोधित   करते हुए कहा  ‘पेपर लीक होना एक घातक बीमारी’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 03 नवम्बर  :

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को बताया कि उपराष्ट्रपति ने आज संसद भवन में राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से आई छात्राओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान हाल ही में हुई पेपर लीक की घटनाओं का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पेपर लीक और चीटिंग बहुत घातक बीमारी है। जो भी पेपर लीक में सहयोग करते हैं, पेपर लीक से आर्थिक लाभ कमाते हैं, पेपर को बेचकर पैसा कमाते हैं, वह सबसे पहले आपकी योग्यता पर कुठाराघात करते हैं, वह आपकी मेहनत पर पानी फेर देते हैं, वह आपकी कड़ी मेहनत पर पानी फेर देते हैं, ऐसा किसी व्यवस्था में नहीं होना चाहिए।श्री धनखड़ ने कहा हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे और बच्चियां समानता का अधिकार लें, प्रतियोगिता करें, योग्यता के आधार पर उनको स्थान मिले, और ज्यों ही किसी के हाथ में पेपर आ गया वह उनसे आगे निकल जाएगा जिन्होंने अपना खून पसीना एक कर कड़ी मेहनत कर कक्षाओं में उपस्थित होकर, गुरुजनों से ज्ञान लेकर, पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी है। और एक वह है जिसको पेपर मिल गया वह उसी के हिसाब से तैयारी करके गया गया और वह आगे निकल जाएगा।उपराष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा यह बहुत बड़ी बीमारी है, इस बीमारी का अंत होना बहुत जरूरी है यह हमारी प्रतिभा जो बच्चे बच्चियों में है उसे पर एक तरीके से डाका है। और जो लोग इस घिनौनी हरकत में पड़ते हैं – पैसे के लाभ के लिए – वह समाज की व्यवस्था पर डकैती डालते हैं। वह प्रतिभा पर कुठाराघात करते हैं, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। और जो भी ऐसा दुष्कर्म करते हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, उन्हें कानून और समाज दोनों से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।नई संसद भवन का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा यह शानदार भवन जो आपने अभी देखा है यह सिर्फ ढाई साल में बन कर तैयार हुआ है। आज आपने दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत को आज देखा है, दुनिया में इससे बड़ी पंचायत कहीं नहीं है और यह पंचायत कुछ महीने पहले इतिहास की साक्षी बनी है। इसी पंचायत ने 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन लोकसभा में और 21 सितंबर को राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पास किया है। यह बहुत बड़ा डेवलपमेंट है यह आने वाले कई दशकों तक भारत मां का मान बढ़ाएगा।महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा अब कोई चाहे या ना चाहे हर असेंबली में और पार्लियामेंट की लोकसभा में एक तिहाई महिलाएं होंगी, 33% महिलाएं निश्चित रूप से हर विधान सभा और लोकसभा में रहेगी। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने बेटियों की प्रशंसा करते हुए कहा आज बेटियां उन बुलंदियों पर पहुंच गई हैं जहां कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी वह सिर्फ पायलट ही नहीं बनी है वह फाइटर प्लेन उड़ती हैं सेवा क्षेत्र में महिलाओं को बेटियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा आज पूरी दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है। आपको यह जानना जरूरी है आज भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आपको इसमें योगदान करना चाहिए। आप सभी लोग ऐसे कालखंड में जी रहे हैं जब भारत बुलंदियों को छू रहा है, यह बहुत गौरव की बात है। हमें भारत और भारतीयता पर गर्व करना चाहिए।छात्राओं को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि ज्ञान अर्जन का माध्यम सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान नहीं है, ज्ञान अर्जन के कई आयाम हैं खेल, भ्रमण, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि भी ज्ञान अर्जन के माध्यम हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कभी भी तनाव नहीं लें। तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करें और जीवन में जो भी करें उसमें संतोष खोजें, और जिसमें संतोष मिले वही करें।ज्ञात हो कि उपराष्ट्रपति ने मोदी विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान वहां के छात्र-छात्राओं को नई संसद भवन के भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया था। इसी संदर्भ में आज मोदी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारतीय संसद भवन के नए भवन का भ्रमण किया और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। छात्रों ने नए संसद भवन के भ्रमण के लिए उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया।नए भवन की भव्य इमारत को देखकर छात्र-छात्राएं अभीभूत हो गए। अत्याधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति और सभ्यता के लोकाचारों से ओतप्रोत संसद  के नए भवन को देखकर छात्र-छात्राएं मंत्र मुग्ध हो गए।इस अवसर पर राज्य सभा सचिवालय के महासचिव श्री पीसी मोदी, राज्य सभा के सचिव, रजित पुनहानी, अपर सचिव, वंदना कुमार एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश भर के ब्राह्मण नेताओं ने किया भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान

  • प्रदेश भर के ब्राह्मण नेताओं ने किया भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान, चंडीगढ़ आवास पर पहुंचकर दिया समर्थन
  • ·        पूर्व चेयरमैन विनोद आश्री समेत बीजेपी, जेजेपी व अन्य दलों को छोड़कर दो दर्जन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दमन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 03 नवम्बर  :

प्रदेश भर के ब्राह्मण नेताओं ने आने वाले चुनावों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान किया है। 25 अलग-अलग संस्था व संगठनों के ब्राह्मण नेताओं ने चंडीगढ़ आवास पर पहुंचकर हुड्डा के लिए अपने समर्थन का ऐलान किया। इस मौके पर जींद नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ बीजेपी विनोद आश्री एवं ईश्वर पूजम (पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष, इनेलो),  राम कृष्ण (SC प्रदेश उपाध्यक्ष व 2 बार के पूर्व जिला प्रधान,  SC प्रकोष्ठ), सुभाष मिर्जापुर जिला प्रधान कुरुक्षेत्र (SC प्रकोष्ठ, जेजेपी), डॉ सुभाष मुदगिल कपालमोचन (यमुनानगर), ईश्वर सिंह (हल्का पेहवा, प्रधान SC प्रकोष्ठ, जेजेपी), दिनेशपाल ज्योतिशर (जेजेपी), राजेंद्र मदान (जेजेपी) समेत दर्जनों नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों व भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन की। उनके अलावा बीजेपी, जेजेपी व इनेलो छोड़कर दर्जनभर नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। हुड्डा ने कहा कि ब्राह्मण समेत तमाम वर्गों की तरफ से कांग्रेस को मिल रहा समर्थन अभूतपूर्व है। वो इस समर्थन को एक जिम्मेदारी की तरह देखते हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह समाज के प्रत्येक वर्ग का उचित प्रतिनिधित्व और विकास सुनिश्चित करेगी। 

इस मौके पर जिले राम पिचोलिया (प्रदेशाध्यक्ष, ब्राह्मण महासभा व हरियाणा एंड वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन), मनोज त्यागी (प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण जागरूक महासंघ), जितेंद्र शर्मा (पूर्व मंत्री ओमप्रकाश शर्मा के भांजे), एमपी शर्मा (प्रधान, पंचकूला ब्राह्मण सभा) शमशेर कौशिक (प्रधान, पिंजौर एवं कालका ब्राह्मण सभा), रतन शर्मा (प्रधान, पानीपत ब्राह्मण सभा),  सुरेंद्र शर्मा (महासचिव, संस्कृत महाविद्यालय, रामराय), सुरेंद्र सारस्वत (पूर्व प्रधान, सारस्वत ब्राह्मण सभा, कुरुक्षेत्र) कैथल जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला के प्रवक्ता नरेश भारद्वाज, सुशील शर्मा (प्रधान, सरपंच एसोसिएशन, करनाल), बीजेपी नेता और पिंगली से 3 बार के सरपंच नरेश शर्मा (पूर्व चेयरमैन कोऑपरेटिव बैंक व प्रधान, अखिल भारतीय ब्राह्मण धर्मशाला, कुरुक्षेत्र), अशोक शर्मा (सरपंच गोगड़) सुरेश शर्मा (सरपंच, पिलनी, कैथल), बजिन्दर शर्मा (पूर्व सरपंच, फफड़ाना), राजेन्द्र शर्मा (पूर्व सरपंच, मुआना), प्रमोद शर्मा (प्रधान, परशुराम सभा, करनाल) रामकरण शर्मा (महासचिव, ब्राह्मण सभा, करनाल) रिंकू शर्मा (प्रधान, चीका) समेत करीब 25 संस्था व संगठनों के प्रतिनिधियो ने कांग्रेस का समर्थन किया। इस मौके पर हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, हरियाणा विधान सभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 03 November, 2023

अवैध हुक्का चलानें वालों पर कडा शिकंजा, आमजन से सूचना देनें का आग्रह, पुलिस कमिश्रर नें नम्बर किया जारी 7419000001

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03नवम्बर  :

पुलिस कमिश्रर श्री सिबास कबिराज

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य भर में सभी जिलों में हुक्का परोसनें पर पांबदी लगानें हेतु निर्देश जारी किए गये है जिन निर्देशो के तहत जिला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें तुरन्त प्रभाव से होटल,  रेस्तरां,  बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को ‘हुक्का‘ परोसने पर पाबंदी के आदेश जारी किए गये है जो आदेश 11.12.2023 तक लागू रहेंगें ।

इसके साथ पुलिस कमिश्रर श्री सिबास कबिराज नें आमजन से आग्रह करते हुए करते हुए कहा कि किसी प्रकार का अवैध हुक्का, या कोई असामाजिक गतिविधि बारे कोई सूचना हो तो तुरन्त पुलिस कमिश्रर के मोबाइल नम्बर 7419000001 पर सूचित करें । सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस कमिश्रर नें बताया कि शहर के किसी क्लब, बॉर, कैफे, लॉंज बार इत्यादि में अवैध हुक्का को लेकर पुलिस की अलग अलग टीम गठित की गई है । जो अलग अलग टीमों द्वारा कडी निगरानी की जायेगी औऱ खासकर सेटरडे नाईट को स्पेशल निगरानी रहेगी । अगर कोई क्लब, लांज बार इत्यादि अवैध हुक्का की अवैध असामाजिक गतिविधि में सलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

पुलिस कमिश्रर नें बताया कि अवैध हुक्का जिसमें निकोटिन तबांकू अलग-अलग फ्लेवर में परोसा जाता है जिसमें अनेको प्रकार के हानिकारक नशीले रसायन मिले होते है जो लोगो के स्वास्थय के लिए हानिकारक है जिनका प्रयोग करनें से अन्य प्रकार की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है जिस पर कडा संज्ञान लेते हरियाणा राज्य सरकार के आदेशानुसार शहर में हुक्का पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू की गई है जो शहर में बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा औऱ पुलिस की निगरानी लगातार जारी रहेगी अगर कोई छापामारी के दौरान अवैध हुक्का चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त सख्त एक्शन लिया जायेगा । 

ऑपरेशन स्माईन की शुरुआत 1 से 30 नवम्बर – बिछड़ों को अपनों से मिलाएगी पंचकूला पुलिस, परिवारों को खुशियां देगा ऑपरेशन स्माईल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन मे प्रदेश भर में नवम्बर माह में मानव तस्करी के खिलाफ एक महीने का स्पेशल अभियान “ऑपरेशन स्माइल या ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया है इस मिशन का उदेश्य गुमशुदा बच्चों, व्यस्कों को ढूंढना और उनके परिवार से मिलवाना । इसके साथ ही इस अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य मानव तस्करी के मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को मानव तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना है और गुमशुदा के अलावा बंधुआ मज़दूरों व बाल भिखारियों को भी रेस्क्यू करके पुनवार्स करना ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2023 तक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान शुरू की गई है । इस दौरान जिला पुलिस बचाव अभियान चलाते हुए मानव तस्करी के पीड़ितों को पुनर्वास प्रदान करने के लिए गैर सरकारी संगठनों और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगी । जिला पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स ने पिछले वर्ष नाबालिको को ट्रैस करके उनके परिवार से मिलवानें का काम किया और भिखारियो तथा बंधुआ मज़दूरों को रेस्क्यू भी किया गया । 

इसी अभियान के तहत उप.नि. सतीश कुमार नें अपनी टीम के साथ के एक 12 वर्ष  गुम हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया है इसके साथ पंचकूला पुलिस नें आमजन से आग्रह किया है कि वे मानव तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उसके आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें ।  सूचना देने वाले की पहचान भी पुलिस की ओर से गुप्त रखी जाएगी । अभियान में उन नाबालिगों को भी रेस्क्यू किया जायेगा जो या तो घरेलू नौकर अथवा छोटे उद्योगों में बाल श्रमिकों की तरह काम कर रहे हैं या फिर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर लावारिसों की तरह रह रहे हैं या भीख मांग रहे हैं ।

दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में एक दिवसीय ‘सामाजिक विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी’ आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 03 नवम्बर  :

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में एक दिवसीय सामाजिक विज्ञान एवं गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा 28 मॉडल तैयार किये गए। जिसमें 17 मॉडल सक्रिय थे जो विभिन्न गतिविधियों जैसे भूकंप, पृथ्वी पर दिन और रात, सौर-मंडल, पृथ्वी की परतें, ज्वालामुखी, वर्षा जल भंडारण, कपड़े और पश्चिम के मॉडल, छत पर खेती आदि मॉडल बच्चों द्वारा तैयार किए गए।

गणित शिक्षकों के मार्गदर्शन में, बच्चों ने 56 सूचनात्मक मॉडल तैयार किए, जिनमें से 46 सक्रिय मॉडल थे, जैसे त्रिकोणमिति, बीपीटी, गतिशील चतुर्भुज, ट्रांसवर्सल लाइन द्वारा निर्मित कोण, जियो बोर्ड, पूर्णांक और गणित क्वींस। जो छात्रों के आकर्षण का केंद्र है। गणित से संबंधित कुछ खेल जैसे क्यूब मोलिंग, गणित जादू आदि आयोजित किए गए।

इस कार्यशाला में गणित एवं सामाजिक विज्ञान के समस्त स्टाफ एवं बच्चों की मेहनत देखने को मिली। इस दौरान जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आज के दौर के बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देकर उनमें उत्साह पैदा करना है। ये मॉडल प्राचीन, वर्तमान और भविष्य की खोजों से संबंधित जानकारी से समृद्ध हैं।

इसका मुख्य कार्य बच्चों में सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करना भी है, वहीं उन्होंने इस सफल प्रदर्शनी के लिए सभी सामाजिक विज्ञान एवं गणित शिक्षकों एवं मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। यह वर्कशॉप स्कूल के सभी बच्चों और शिक्षकों को दिखाई गई। इस प्रदर्शनी को देखकर शिक्षक और बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान 300 लोगों की जांच की गई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बठिंडा – 03 नवम्बर  :

मैक्स अस्पताल, बठिंडा द्वारा लायंस क्लब बरनाला के सहयोग से एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरनाला में एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान 300 से अधिक लोगों की जांच की गई। कैंप का उद्घाटन मेहल कलां के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने किया।

इस अवसर पर आचार्य पंडित शिव कुमार गौड़, चेयरमैन एसडी सभा शिव दर्शन कुमार, प्रधान भीम सेन गर्ग और विजय कुमार भदौड़ भी उपस्थित थे।

मैक्स हॉस्पिटल बठिंडा के डॉक्टरों की टीम एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. सुशील कोटरू, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पल्लव जैन और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भूपिंदर सिंह ने शिविर के दौरान लोगों को डायबिटीज, हार्ट , ब्रेन  और नर्व संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श दिया।इस अवसर के दौरान, डॉक्टरों ने सलाह देते हुए कहा कि मौसम आजकल तेजी से बदल रहा है। सुबह-शाम ठंड रहती है तो वहीं दिन चढ़ते ही धूप में तेजी की वजह से गर्मी लगने लगती है। दिन भर लोग कम कपड़े पहनते हैं लेकिन रात में  ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना पड़ रहा है। मौसम में आ रहे इस बदलाव से आप अगर सतर्क नहीं रहते तो आसानी से फ्लू, सर्दी-खांसी और वायरल फीवर का शिकार हो सकते हैं। इस मौसम में खासकर बच्चे और बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए।  क्योंकि यह मौसम उनके हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

फेल हो गयी भाजपा की सरकारी कर्मचारी रैली : दीपेंद्र हुड्डा

  •        3000 रुपये महीने बुढ़ापा पेंशन धोखा है, कांग्रेस देगी 6000 रुपये – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        डबल इंजन सरकार के दोनो इंजन खराब, धुंआ और आवाज ज्यादा करते हैं चलते कम हैं- दीपेंद्र हुड्डा
  •        धुंआ करने वाला इंजन वायु प्रदूषण और ज्यादा आवाज करने वाला इंजन ध्वनि प्रदूषण फैला रहा – दीपेंद्र हुड्डा
  •        सरकार के दोनों इंजन इतने जर्जर हालत में हैं कि मरम्मत भी नहीं हो सकती प्रदेश को अब नये इलेक्ट्रिक इंजन की जरुरत – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 03 नवम्बर  :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि करनाल में हुई भाजपा की सरकारी कर्मचारी रैली पूरी तरह से फेल हो गयी। क्योंकि, जिस मकसद से सरकारी कर्मचारियों को ढोकर जबरदस्ती रैली में ले जाया गया था उस मकसद में सरकार कामयाब नहीं हो पाई। इस रैली से न सिर्फ सरकारी कर्मचारी मायूस होकर आए बल्कि ये हरियाणा की आम जनता की उम्मीदों पर भी खरी नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि इस रैली का पूरा खर्चा सरकारी खजाने की बजाय पार्टी फंड से देना चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 3000 रुपये महीने की बुढ़ापा पेंशन एक और धोखा है। उन्होंने कहा कि 5100 रुपये महीने की पेंशन वर्ष 2019 से मिलनी थी, लेकिन अब तो ये 2024 में भी नहीं मिलने वाली। कांग्रेस सरकार आने पर हम अगले 1 नवंबर देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये महीने बुढ़ापा पेंशन देंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि डबल इंजन सरकार के दोनो इंजन खराब हैं जो चलते कम और धुंआ व आवाज ज्यादा करते हैं। धुंआ करने वाला एक इंजन वायु प्रदूषण और ज्यादा आवाज करने वाला दूसरा इंजन ध्वनि प्रदूषण फैला रहा है। प्रदेश की जनता इनके फैलाये प्रदूषण से तंग आ चुकी है। सरकार के दोनों इंजन इतने जर्जर हालत में हैं कि इनकी मरम्मत भी नहीं हो सकती प्रदेश को अब नये इलेक्ट्रिक इंजन की जरुरत है। दीपेंद्र हुड्डा ने तंज किया कि वैसे भी आज के दौर में डीजल के इंजन चलन से बाहर हो गये हैं और इनकी जगह बिजली के इंजन तेजी से दौड़ रहे। लोग प्रदेश को बिजली की रफ्तार से विकास पथ पर ले जाने के लिये कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के मुखिया ने देश के गृहमंत्री को भी गलत जानकारी दे डाली। करनाल में गृह मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि ‘‘खट्टर सरकार ने प्रदेश में 77 नये कॉलेज, 13 यूनिवर्सिटी, 8 मेडिकल कॉलेज, 2 नये एयरपोर्ट, 16 नये अस्पताल बनाये।” जबकि, सच्चाई ये है कि खट्टर सरकार हमारे द्वारा 9 साल पहले कराये गए कामों को अपना और नया काम बता रही है। वहीं, मुख्यमंत्री मनेठी एम्स को अपने काम में गिनवाने तक की हिम्मत नहीं कर पाए। जबकि, वर्ष 2015 में खुद मुख्यमंत्री खट्टर ने मनेठी (रेवाड़ी) एम्स की घोषणा की थी, 9 साल बाद भी आज तक इसका काम शुरू नहीं हो सका। 9 साल बाद भी इस सरकार के पास बताने और गिनवाने के लिये अपने काम हैं ही नहीं।

उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी हमारे कराए काम का फीता काटकर उसका श्रेय लूटती थी, लेकिन अब झूठ बोलने का नया-नया रिकार्ड बना रही है। इससे पहले, बहादुरगढ़ मेट्रो के उद्घाटन के समय खट्टर सरकार ने गलत जानकारी देकर प्रधानमंत्री का भाषण करा दिया, जो तथ्यों के विपरीत था। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रैली में मंच से सरकार ने जिन कामों का दावा किया है उनकी लिस्ट जारी की जाए, ताकि प्रदेश की जनता को पता चल सके कि कितने काम खट्टर सरकार ने कराए और कितने काम हुड्डा सरकार के समय के हैं।

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल,बिलासपुर में उल्लास कार्यक्रम का भव्य आयोजन : डॉ रजनी सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 नवम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, शाहपुर- बिलासपुर में 101 विद्यार्थियों व शिक्षकों का जन्मदिन व शादी की वर्षगाठ को विद्यालय प्रांगण में संयुक्त रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम वल्लवभाई पटेल जी का जन्म-दिवस मनाया गया व उनका संदेश कि “कभी हार मत मानो” से बच्चो को प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिये स्कूल में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन “उल्लास” शीर्षक से किया गया। सर्वप्रथम चेयरपर्सन डा रजनी सहगल व विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल  ने सभी छात्रों व् शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटा और अपने हाथ से सभी को केक खिलाया और साथ ही उन्हें बधाई दी। सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने अपने सहपाठियो को जन्मदिन की बधाइयां दी और इस रोचक गतिविधि का आनंद लिया। इस दौरान  स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डॉ एम के सहगल को भी उनके जन्मदिन की बधाई दी गई व् पदाधिकारियों  दवारा पुष्प गुच्छ भी प्रदान किया गया ।

विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में बिना किसी भेदभाव के एक ही रंग में रंगना सिखाकर आपसी प्रेम की नींव डालना है, क्योंकि विद्यालय ही ऐसा माध्यम है जिसमें हम बच्चों के अंदर एकता, समानता, चारित्रिक गुणों व प्रेम के गुणों को निहित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा के उनकी हर राह आसान हो, उन्हें हर राह पर खुशियां मिले , उनका हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही उनका जीवन हो ।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इससे उनमे नयी ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल मीना रोहिल्ला ने बच्चो को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चो के ओजस्वी व् दीर्घायु होने की कामना भी की। मीनू गेरा ने मंच का सञ्चालन करते हुए सभी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व् शिक्षकों द्वारा डांस व् कविता आदि की प्रस्तुतियां भी दी गयी। स्कूल में जन्मदिन मनाये जाने से विद्यार्थी ख़ुशी के कारण फुले नहीं समां रहे थे। शिक्षकों ने प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह  की गतिविधियों से बच्चो के भीतर भाईचारा बढ़ेगा। इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल शैली चौहान, ओएसडी ममता बत्रा, मुख्याध्यापिका राखी बांगा, दीपक शर्मा, समन्वयक व सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिपुरा भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने की मुलाकात

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 नवम्बर  :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव से  उनके दिल्ली निवास पर भेंट की, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि उनकी इस शिष्टाचार मुलाकात में जिला यमुनानगर के संगठनात्मक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई व उन्होंने प्रदेश प्रभारी जी को दीपोत्सव की बधाई व शुभकामनाएँ दी।

सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने नेहरू पार्क यमुनानगर का दौरा किया, नागरिकों से बात की

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 नवम्बर  :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह वह यमुनानगर माडल टाउन स्थित नेहरू पार्क में पहुंचे व वहां पर सैर कर रहे लोगों से मुलाकात की व लोगों से उनका हाल चाल जाना व नेहरू पार्क की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली,सुबह सैर कर रहें लोगों ने कहा कि जब से विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से नेहरू पार्क की सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन जानकारी लेने शुरू की है व विधायक जी भी लगभग प्रतिदिन नेहरू पार्क में आने लगे हैं तभी से नेहरू पार्क की सफाई का अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है,अब यहां सुबह शाम आने पर गंदगी नहीं मिलती , चारों ओर सफाई ठीक है,पार्क में लाईटिंग की भी सहीं व्यवस्था है, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने लोगों से कहा कि अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार विकास कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं व जनहित से जुड़े कार्यों को वह प्राथमिकता के आधार पर करवा रहे हैं, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के लोग उनसे उनके यमुनानगर स्थित कार्यालय पर मिलकर अपनी समस्याऐं बता सकते हैं उनकी पूरी सहायता की जाएगी

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री संगीता सिंघल, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, नितीश दुआ, रोहित हरजाई आदि साथ रहे।