पीपीएल व अन्य कंपनियों के खिलाफ डीजे लाइट एंड साउंड एसोसिएशन का चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन

  • भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सूद बोले-लिखित शिकायत दें, लॉ एंड ऑर्डर कमेटी में उठाएंगे मुद्दा
  • प्रधानमंत्री के पास पहुंचाया जा चुका है 2500 करोड़ की अवैध वसूली का मामला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 अक्टूबर :

अनरजिस्टर्ड कॉपीराइट कम्पनीज पीपीएल (फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड)- नोवैक्स कम्युनिकेशन लिमिटेड और आईपीआरएस (इंडियन परफार्मिंग राइट्स सोसाइटी) की धक्केशाही के खिलाफ देशभर की डी जे लाइट एंड साउंड एसोसिएशंस एकजुट हो गई हैं और इन तथाकथित कम्पनीज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,  राजस्थान, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से डी जे लाइट एंड साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने इन कम्पनीज की लूट खसूट के खिलाफ विरोध जताते हुए रोष प्रकट किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर यह लूट खसूट और धक्केशाही बंद न हुई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसको लेकर वीरवार को सेक्टर-17 प्लाजा में इन एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ डीजे एसोसिएशन ट्राइसिटी के चेयरमैन मनमोहन जॉली, प्रेसिडेंट सुनील कुमार, जनरल सेक्रेटरी एसके सिंगला, एडवाइजर बिल्लू के अलावा ऑल इंडिया डीजे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरेंद्र बब्बर, ऑल पंजाब डीजे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रकाश चंद काला, सतपाल गोरी और जॉइंट सेक्रेटरी पंजाब कीमती केसर के अलावा भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बबला और भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रधान अरुण सूद ने भी शिरकत की। इस दौरान एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकाला और नारेबाजी भी की।

एसोसिएशंस का कहना है कि इन अनरजिस्टर्ड कॉपीराइट कम्पनीज ने देशभर में होटल इंडस्ट्री के सहयोग से 2500 करोड़ से अधिक का स्कैम किया है।एसोसिएशंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया  समेत कई विभागों को पत्र लिखकर जांच करवाए जाने की मांग की है।  

वहीं भाजपा चंडीगढ़ इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने एसोसिएशन को भरोसा दिया कि अगर वे इसकी लिखित में शिकायत देते हैं तो वे इस मुद्दे को लॉ एंड ऑर्डर कमेटी में उठाएंगे। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक पत्रकारवार्ता में मीडिया एवं आई पी एडवोकेट (मुम्बई) शेखर मेनन ने कहा था कि पीपीएल- नोवैक्स और आईपीआरएस व अन्य कई कम्पनीज कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड ही नहीं हैं। इनके प्रतिनिधि पिछले कई वर्षों से होटल इंडस्ट्री के साथ मिलकर लोगों को डरा धमकाकर झूठे केस की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते हैं। लोग होटल में अपने पारिवारिक फंक्शन के लिए बुकिंग करवाते हैं, वहीं कई होटल वाले प्राइवेसी को लीक करते हुए अपने होटल में हो रहे फंक्शन के बारे में इन कम्पनीज को सूचित कर देते हैं। इससे इन कम्पनीज के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच आर्गेनाइजर को अवैध रूप से म्यूजिक चलाने पर लीगल कार्रवाई की धमकी देते हैं। किसी भी लीगल कार्रवाई से बचने के लिए आर्गेनाइजर किसी भी प्रकार के समझौते के लिए तैयार हो जाता है और वसूली करने पहुंचे कम्पनीज के प्रतिनिधि उन्हें आधी रकम की जाली रसीद थमा देते हैं। अगर कोई समझौता नहीं करता तो उसे डराया धमकाया जाता है।  इस तरह से इन कम्पनीज द्वारा कई होटलज के सहयोग से देशभर में 2500 करोड़ से अधिक की लूट खसोट का घपला किया जा चुका है।  उन्होंने आगे कहा कि हम कानून की रिस्पेक्ट करते है और कानूनन रजिस्टर्ड कम्पनीज को ही लाइसेंस फीस पे करने को तैयार हैं।

एमएसएमई पीसीआई, हरियाणा द्वारा नवनियुक्त जिला निदेशक के लिए परिचयात्मक बैठक आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 अक्टूबर :

एमएसएमई पीसीआई, हरियाणा द्वारा हरियाणा के नवनियुक्त जिला निदेशक के लिए एक परिचयात्मक बैठक मोहाली के स्काई यार्ड लाउंज में आयोजित की गई। इस बैठक में बैठक में एमएसएमई पीसीआई (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार, केंद्रीय समिति सदस्य गौरव कौशिक, केंद्रीय समिति सदस्य श्री आरिफ, श्री अरशद और श्री सौरभ विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में हरियाणा की कोर कमेटी के सदस्य और हरियाणा राज्य की नई नियुक्त टीम शामिल हुई। 

उल्लेखनीय है कि एमएसएमई पीसीआई ने एक विशेष परिचयात्मक बैठक आयोजित कर सभी राज्यों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है। बैठक में एमएसएमई पीसीआई (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार ने 

एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल इंडिया वर्किंग, वित्तीय सहायता, कौशल विकास, प्रौद्योगिकी अपनाने, नीति वकालत और बाजार पहुंच के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का समर्थन करना आदि के बारे में बताया।

इसके अलावा केंद्रीय टीम द्वारा नए सदस्यों के साथ अनुभव साझा किया गया, जिसमें राज्य टीम को एमएसएमई योजनाओं और नीति के बारे में जागरूकता अधिकार, एमएसएमई हरियाणा के युवा और ऊर्जावान सदस्य की मेजबानी और कायाकल्प, केंद्र सरकार की टीम और योजनाओं, सब्सिडी और बहुत कुछ के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सभी नए शामिल हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला निदेशक, उप निदेशक और उनकी प्रतिबद्ध टीम वहां मौजूद रही। जिनमें सुनील वर्मा अध्यक्ष हरियाणा, कृष्ण कुमार शर्मा, विजय गुरियानी, यशपाल अटवाल, सभी वाइस चेयरमैन हरियाणा, मनोज कुमार, सुभाष चंद्रा व संजय सैनी सभी उप चेयरमैन हरियाणा, हरमेश सिंह उपाध्यक्ष हरियाणा, पंकज यादव जिला निदेशक महेंद्रगढ़, राजीव जिला निदेशक कैथल, हरमेश सरारी डिप्टी चेयरमैन, अंकुर मनोचा जिला निदेशक यमुनानगर, सज्जन कुमार कस्वां जिला निदेशक फैथेड, अक्षय सोनी जिला निदेशक रेवाडी, अनिल कुमार जिला निदेशक हिसार, सुरेंद्र सिंह जिला निदेशक सोनीपत, रणबीर सिंह जिला निदेशक पंचकूला, राजेश कुमार नागर जिला निदेशक अंबाला, सुरेश चंद्र जिला निदेशक जींद, युधिस्टर जिला निदेशक रोहतक, विजय जगिया जिला निदेशक करनाल, बंटी कुमार जिला निदेशक कुरूक्षेत्र, दलीप सिंह जिला निदेशक सिरसा और हेमंत ग्रोवर सदस्य राष्ट्रीय परियोजना समिति आदि शामिल हुए। इस मौके सुनील वर्मा ने  केंद्रीय टीम का धन्यवाद किया।

बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी प्रतिक्रिया

  •         कहा- हरियाणा को विकास के अर्श से बर्बादी के पाताल तक पहुंचाना है बीजेपी-जेजेपी की उपलब्धि
  •         हरियाणा के 9 साल बर्बाद करने के लिए बीजेपी और जेजेपी को मांगनी चाहिए जनता से माफी- हुड्डा
  •         फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी में 90-95% गड़बड़झाला, भ्रष्टाचार के जनक बने पोर्टल- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26 अक्टूबर :

हरियाणा को विकास के अर्श से बर्बादी के पाताल तक पहुंचाने को ही बीजेपी 9 साल की उपलब्धि मान रही है। क्योंकि जो हरियाणा 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने, बुजुर्गों, खिलाड़ियों व किसानों के सम्मान, कानून व्यवस्था, खुशहाली और विकास में नंबर वन राज्य था, उसे बीजेपी-जेजेपी ने मिलकर बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, नशे, महंगाई और अत्याचार में नंबर वन बना दिया है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा भाजपा सरकार के हरियाणा में 9 साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि 9 साल के दौरान इस सरकार ने ना हरियाणा में कोई नया पावर प्लांट लगाया, जिसमें एक भी यूनिट बिजली उत्पादन हुआ हो, ना 1 भी इंच नई रेलवे लाइन बिछाई, ना 1 इंच मेट्रो लाइन आगे बढ़ाई गई, ना कोई राष्ट्रीय स्तर का संस्थान, बड़ी परियोजना या बड़ा उद्योग प्रदेश में स्थापित हुआ। ऐसे में मौजूदा सरकार आखिर किस बात का जश्न मना रही है? असल में हरियाणा के 9 साल बर्बाद करने के लिए इस सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि जिस फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी और मेरी फसल मेरा ब्यौरा को सरकार उपलब्धि समझ रही है, वह भ्रष्टाचार के जनक और जनता के गले की फांस बने हुए हैं। बीजेपी और जेजेपी के विधायक भी सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। हकीकत यह है कि 90% फैमिली आईडी और 95% प्रॉपर्टी आईडी में गड़बड़झाला मिला है। करोड़ों के घोटाले को अंजाम देने के बाद आखिरकार सरकार को प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट करनी पड़ी। जहां तक ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ की बात है, उसकी सच्चाई मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचने वाले किसान बता देंगे। किसानों का साफ कहना है कि एमएसपी से पल्ला झाड़ने और सरकारी खरीद में देरी करने के लिए यह पोर्टल चलाया गया है। हुड्डा ने कहा कि वह 2 नवंबर को चंडीगढ़ में विस्तृत प्रेस वार्ता करके तथ्यों और आंकड़ों के साथ इस सरकार के 9 साल की सच्चाई हरियाणा की जनता के सामने रखेंगे।

युवाओं के बीच लोकप्रिय यूथ आइकॉन के रूप में उभर रहे हैं भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26  अक्टूबर :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी युवा नेता निश्चल चौधरी जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को भाजपा संगठन के साथ ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वह गांव गांव जाकर व शहर की हर कॉलोनी में जाकर युवाओं के साथ बैठक कर उन्हें भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, जरुरतमंद लोगों की सहायता करना,हर कार्यक्रम में पहुंचना, धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना निश्चल चौधरी की पहचान है,भाजपा के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में निश्चल चौधरी पूरी मजबूती व होंसले के साथ भागीदारी करते हुए हर व्यवस्था पर पूरी मेहनत से सफलतापूर्वक कार्य करते हैं, भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत लिए लाखों करोड़ों लोगों ने अपने अमर बलिदान से देश को आजादी दिलवाई है,युवाओं को अपनी एनर्जी ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र सेवा के कार्यों में लगानी चाहिए,दंगल कुश्ती हमारे भारत देश के पारंपरिक खेल है इन्हीं खेलों व संस्कृति से हमारा देश की गौरवमयी संस्कृति की पहचान है ,इन पारंपरिक खेलों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए ताकि ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाएं सबके सामने आए, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि युवाओं के बीच लोकप्रिय यूथ आइकॉन के रूप में उभर रहे हैं भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी,हर व्यक्ति से वह सादगी व अपनेपन से मिलते हैं यहीं बात उन्हें लोकप्रिय बनाती है ,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि आज का युवा वर्ग हमारे देश का स्वर्णिम भविष्य है, स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवा रहे हैं 

इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, अभिषेक शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

मुस्लिम समुदाय में बढ़ रहा है भाजपा के प्रति विश्वास : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26  अक्टूबर :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 5 में ग्रीन विहार कॉलोनी में आयोजक फूल अहमद द्वारा आयोजित चाय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक्त करते हुए उपस्थित सैंकड़ों लोगों को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि समाज के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों की महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक कानून को लागू किया इसके अलावा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस, जन-धन, बुढ़ापा पेंशन योजना, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान चिरायु कार्ड आदि बहुत सी योजनाओं से समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया गया है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि आज तक जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से पिछले जो भी विपक्षी विधायक हुए हैं उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों का केवल तुष्टीकरण ही किया है उन्हें केवल  जात-पात के आधार पर भड़का कर उनका वोट लेते रहे लेकिन उनके क्षेत्र में कभी भी कोई विकास कार्य नहीं करवाया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्ष 2014 से वर्ष  2019 तक विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर व वर्ष 2019 से अभी तक वर्तमान भाजपा हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री के पद पर रहकर उन्होंने हजारों करोड रुपए के कार्य जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाए हैं, उन्होंने बिना किसी भेदभाव के हर गांव ,शहर की कालोनी में जाकर ग्रांट प्रदान की है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह कभी भी जात-पात व धर्म की राजनीति नहीं करते, वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की राजनीति करते हैं, अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की सोच में बदलाव आया है, आज का मुस्लिम युवक स्कूल कालेज में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है वह नवीनतम टेक्नोलॉजी के माध्यम से रोजगार भी पा रहा है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में आ रहा यह बड़ा बदलाव शुभ संकेत है,भाजपा के प्रति मुस्लिम समाज में भरोसा बढ़ा है ,मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से खुश है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की उनके कार्यकाल में ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों पर 9 पुल व बहुत से काजुएं का निर्माण किया गया है, छछरौली क्षेत्र को सब-डिवीजन घोषित किया गया है, गांव कोट, छछरौली, प्रतापनगर,खदरी में हस्पतालों की नई बिल्डिंग का निर्माण करवा कर वहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, गांव छछरौली, प्रतापनगर में नई आई टी आई का निर्माण करवाया गया है, छछरौली,लेदी, प्रतापनगर,जैधर के सरकारी विद्यालयों की पीएमश्री व संस्कृति माडल विधालय के तौर पर सीबीएसई से मान्यता दिलाई है, प्रतापनगर में नई तहसील,बस स्टैंड,बिजली बोर्ड सब डिवीजन, फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, हथिनीकुंड मनोरंजन पार्क आदि बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी विपक्षी उम्मीदवारों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके मुकाबले में जितने भी विपक्षी उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में है सभी की निष्ठा लगातार बदलती रहती है ,कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है, इन लोगों का लक्ष्य जनता की सेवा करना नहीं बल्कि केवल किसी तरह से लोगों को बहका कर विधायक बनने में है लेकिन क्षेत्र की जनता उनके मंसूबों को भली-भांति समझ गई है इसलिए लगातार जनता का वोट रूपी आशीर्वाद  भाजपा को देकर अपना समर्थन देकर विजयी बना रही है ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने सन 1991 में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन चुनाव लड़ा था और आज तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़ी है ,वह जिए हैं तो भारतीय जनता पार्टी के लिए और अपनी आखिरी सांस तक भारतीय जनता पार्टी में ही रहेंगे,

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,आयोजक फूल अहमद,भाजपा नेता भानू राणा, मुश्ताक अहमद, लियाकत अली,नसीम खान,दिलशाद, साजिद,शौकत,निसार, साजिद,मतलूब, जहांगीर ,नूरहसन, फुरकान,मालागीर, नौशाद,रोबिन चौधरी, प्रियंक शर्मा, पीयूष गोगियान, प्रधान पंकज मंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Rashifal

राशिफल, 26 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

26 अक्टूबर 2023 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 अक्टूबर 2023 :

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 अक्टूबर 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 अक्टूबर 2023 :

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 अक्टूबर 2023 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 अक्टूबर 2023 :

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 अक्टूबर 2023 :

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 अक्टूबर 2023 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 अक्टूबर 2023 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 अक्टूबर 2023 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 अक्टूबर 2023 :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 अक्टूबर 2023 :

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 26 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 26 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज प्रदोष व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वादशी प्रातः कालः 09.45 तक, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः काल 11.27 तक है, 

योगः धु्रव प्रातः काल  08.50 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.33, सूर्यास्तः 05.37 बजे।

Police Files, Panchkula – 25 October, 2023

हर महिला, पुरुष, विधार्थी, अधिकारी, कर्मचारी को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होनें की आवश्यकता है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो के प्रति लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिन कार्यक्रमो के तहत साइबर पुलिस की टीम स्कूल, कालेज, हर गली मौहल्ला, मन्दिर, गुरुद्वारा, बस स्टेण्ड, अस्पताल इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जाकर एक एक व्यक्ति को साइबर अपराधो के बारे जागरुक कर रही है इन्ही कार्यक्रमों के तहत आज साइबर थाना की टीम रविष कुमार कम्बोज नें मन्सा देवी मन्दिर, सेक्टर 6 अस्पताल क्षेत्र में जाकर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि हर व्यकित को चाहे वह महिला हो , पुरुष हो, बुर्जग विधार्थी, हर प्रकार के व्यक्ति को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होना चाहिए क्योकि साइबर अपराधी हर प्रकार के व्यक्ति को अपनें शिकजें में फसां चुके है जिसमें एक विधार्थी, महिला, बुर्जुग, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद है इसलिए साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होनें से व्यक्ति साइबर अपराधो से बचा सकता है इसके अलावा जागरुक करते हुए कहा किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी, पिन या कोई बैंक सबंधी जानकारी क्योकि साइबर अपराधी आपको अपनी बातों में फँसाकर आपके किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जाम व्यक्ति के साथ कोई निजी जानकारी साँझा करनें से बचें अगर कोई किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

विधार्थियो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना ही मुख्य उदेश्य : एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में सडक सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो प्रतियोगिता 13 अक्तूबर को ब्लाक स्तर पर सभी स्कूल कालेज में आयोजित की जा चुकी है और अब यही प्रतियोगिता जिला स्तर पर 27 अक्तूबर को आयोजित होगी । जिस प्रतियोगिता के सबंध में जिला से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी स्कूल व कालेज में जाकर स्कूल व कालेज के विधार्थियो को यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सबंध में जानकारी दी जा रही है इसी प्रतियोगिता के तहत एसीपी ट्रैफिक पंचकूला श्री सुरेन्द्र सिंह नें गर्वमेन्ट कालेज सेक्टर 1 में ट्रैफिक अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित करके विधार्थियो को मोटर वाहन अधिनियम व यातायात नियमों बारे जानकारी दी ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि 27 अक्तूबर को दुसरे स्तर की यातायात प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है जिस प्रतियोगिता के तहत प्रारम्भ में ही स्कूल कालेज में जाकर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता पहले ही करवाई जा रही है और इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का मकसद विधार्थियो को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना तथा उनकी पालना करनें के लिए प्रेरित करना है ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए बताया कि विधार्थियो के साथ हमें खुद को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि प्रति वर्ष लाखो लोग अपनी जान लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में गवां देते है औऱ यह सख्या तब तक कम नही होगी जब तक आप और हम यातायात नियमों के प्रति सावधान व जागरुक नही होगें और ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उदेश्य लोगो को के चालान करना नही है बल्कि यातायात नियमों की पालना करवाना है उसके बाद भी लोग सडक दुर्घटना में लोगो अपनी जान गवां रहे है ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है । इसलिए मेरी आप सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ अपनें परिवार बेघर होनें बचाएं । 

बच्चों को बचपन से ही धर्म व अध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए : आचार्य श्री हरि जी महाराज  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 25अक्टूबर :

श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, सैक्टर-51 द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक सैक्टर 51-सी में किया जा रहा है जिसमें कथाव्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज रोजाना अपराह्न 4 बजे से सांय 7 बजे तक कथा वाचन करेंगे। 31अक्टूबर को कथा विराम के अवसर पर सुबह 7 बजे हवन यज्ञ और कथा साय 4 बजे 7बजे तक और रोजाना भंडारा प्रसाद 7 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा। आज कथा का शुभारंभ कथा व्यास आचार्या श्री हरि जी महाराज  जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई जो गौशाला सेक्टर 45 से शुरू हो कर सेक्टर 51 मार्किट और हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची।  कथा व्यास ने भक्त प्रहलाद प्रसंग सुनाया। महाराज ने कहा कि भक्त प्रहलाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रहलाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को बचपन से ही धर्म व अध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भूपिंद्र कुमार, पीके शर्मा, राय सिंह चौहान, जेएल शर्मा, अश्वनी मुंजाल, विजय जैन, राकेश बंसल, वरिन्दर कुमार, सुशील धवन, विनोद गर्ग, आलोक कपूर, अनिल गर्ग, बाल किशन वर्मा, सीएम शर्मा, दविन्द्र कपूर, दिनेश गुप्ता, पीसी अरोड़ा, आरसी भुटानी केएल चौहान, सुशील शर्मा, सीए मुकेश गोयल, हरिकिशन, संदीप खन्ना, नीरज बंसल, जोगिन्दर सिंह राणा, सिंह, रजिन्दर कुमार, अमरीश कुमार, जेपी अत्री, बलराम शर्मा, प्रहलाद भगत, अशोक चावला, दीपक मित्तल, एल गुप्ता, चन्द्रकांत जैन, रमेश शर्मा, बीआर कौशिक, एसआर सिंगला, हीरा लाल, परवेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, विजय पाल के. विश्वनाथ राठौर, एसआर शर्मा, बीएल शर्मा, टीएल शर्मा, सुनील कुमार, एमके विरमानी, तिलक राज वाधवा, विकास गोयल, अतुल गुप्ता, राजीव सेठ, अजय सिंगला, रमेश सिंगला, राकेश सहगल, सुनील सेठी आदि मौजूद रहे।

मंत्री बन कर भी जारी रखी है डॉ. बलजीत कौर ने मानवता की सेवा

बतौर आँखों के माहिर डाक्टर ने कैंप में की 1500 मरीजों की जांच

सफ़ेद मोतियाबिंद के 100 मरीजों के ऑपरेशन भी करेंगे स्वयं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास और सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कैबिनेट मंत्री बनने के बावजूद भी बतौर डाक्टर मानवता की सेवा जारी रखी हुई है। वह जब अपने हलके में जाते हैं तो अक्सर लोगों की आँखों की जांच करते हुये दिखाई देते हैं। आज भी उन्होंने यहाँ संकल्प एजुकेशन वैलफेयर सोसायटी और रबाब एजुकेशन वैलफेयर सोसायटी द्वारा लगाए आँखों के मुफ़्त जांच और सफ़ेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन कैंप में बतौर डाक्टर सारा दिन सेवाएं दीं। यह कैंप धालीवाल बच्चों के अस्पताल में डॉ. बलजीत आई केयर सैंटर में सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगा। 

इस कैंप में डॉ. बलजीत कौर ने स्वयं 1500 मरीजों की आँखों की जांच की। इनमें से 700 मरीजों को नज़र की चश्में बाँटें गये और मरीजों को मुफ़्त दवाएँ भी मुहैया करवाई गई। इस मौके पर सफ़ेद मोतियाबिंद के 100 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है, जिनके ऑपरेशन भी कैबिनेट मंत्री स्वयं करेंगे। 

कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि “साडे बुज़ुर्ग साडा मान“ मुहिम के अंतर्गत बुज़ुर्गों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुये यह कैंप लगाया गया है। 

ज़िक्रयोग्य है कि डॉ. बलजीत कौर राजनीति में आने से पहले आँखों के माहिर डाक्टर के तौर पर इस जिले में ही सेवा करते रहे हैं और उनके बारे लोक राय थी कि लोग उनसे अपनी आँखों का ऑपरेशन करवाने को ही प्राथमिकता देते थे। आज कैंप में भी जब लोगों ने डॉ. बलजीत कौर को आँखों की जांच करते हुये पाया तो उनके चेहरो की रौनक और भी बढ़ी हुई नज़र आई।