प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को सिखाए स्किल्स

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्टूबर :

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर और संयोजक शालू गुप्ता ने गवर्नमेंट प्राइमरी संस्कृत स्कूल फ़तेहपुर सेक्टर 20 पंचकुला में बच्चों को नई नई स्किल्स सिखाए गए। शालू ने बताया कि स्‍कूल एक ऐसी जगह है जहां बच्‍चे अपनी जिंदगी के कई अहम पाठ सीखते हैं लेकिन कुछ आदतें और नियम ऐसे भी हैं जिन्‍हें यहां सिखाना नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर बच्‍चों को स्‍कूल में ही कुछ स्किल्‍स सिखा दिए जाएं तो इससे उनका फ्यूचर बेहतर हो सकता है और जिंदगी आसान बन सकती है। शालू ने अपने एनजीओ के साथ मिलकर बच्चों को बताया कि किसी से बात करते समय आई कॉन्‍टैक्‍ट करना आना चाहिए ताकि उसका कॉन्फिडेंस दिख सके और शेयरिंग करना सिखाया। शेयरिंग का मतलब है कि बच्‍चे को निस्‍वार्थ रहना, दूसरों की मदद करना और दयालुता सीखनी है। बच्‍चे को स्‍कूल में अपने दोस्‍तों के साथ लंच के अलावा किताबें, पेंसिल आदि शेयर करना  सिखाया। ​उन्होंने बच्चों को बताया कि सहमति देने की आदत बच्चों में होनी चाहिए। आज के समय में ज्‍यादातर वयस्‍कों को दूसरों की राय या सलाह पर सहमति देने में आफत आती है। ये बहुत ही बेसिक आदत है जो बच्‍चों में होनी चाहिए। जब बच्‍चे दूसरों की बातों को सुनना और सही-गलत पर अपनी सहमति देना सीखेंगे, तभी वो अपने साथियों को सम्‍मान दे पाएंगे।इस मौक़े पर स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल टीचर श्रीमती रीता और संदीप भी उपस्थित थे और सभी ने शालू गुप्ता और प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

पंजाब का सबसे बड़ा हेल्थकेयर नेटवर्क आइवी हॉस्पिटल स्ट्रोक कार्यक्रम प्रबंधन में अग्रणी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 अक्टूबर :

विश्व ब्रेन स्ट्रोक दिवस के अवसर पर आइवी हॉस्पिटल मोहाली के डॉक्टरों की टीम न्यूरोइंटरवेंशन एंड एंडोवस्कुलर सर्जरी डॉ. विनीत सग्गर, कंसल्टेंट न्यूरो सर्जरी डॉ. जसप्रीत सिंह रंधावा,  कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. स्वाति गर्ग और कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब  में एक स्ट्रोक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया।

डॉ. विनीत सग्गर ने कहा, “आइवी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल अब पूरे पंजाब में सबसे बड़ी स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल चेन चला रहा है। पूरे पंजाब में ग्रुप के सभी 5 अस्पताल कैथ लैब और कॉम्प्रिहेंसिव न्यूरो टीमों से पूरी तरह लेस्स हैं।“

डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया की स्ट्रोक भारत में नई महामारी के रूप में उभर रहा है और हर साल देश भर में 1.5 से 2.0 मिलियन नए स्ट्रोक के मामले सामने आ रहे हैं। वास्तविक संख्या निश्चित रूप से अधिक होगी, क्योंकि इनमें से कई मरीज कभी भी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं तक नहीं पहुंच पाते हैं। भारत में प्रतिदिन लगभग 3000-4000 स्ट्रोक होते हैं और 2-3% से अधिक का इलाज नहीं हो पाता है। दुनिया भर में स्ट्रोक की दर प्रति 100,000 जनसंख्या पर 60-100 मामले प्रति वर्ष है, जबकि भारत में यह प्रति 100,000 प्रति वर्ष 145-145 मामले के करीब है। वैश्विक स्तर पर सभी स्ट्रोक रोगियों में से 60% भारत में हैं।

डॉ. जसप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि अब “मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी” नामक एक नई तकनीक के कारण, जो अब आइवी अस्पताल मोहाली में उपलब्ध है, इन रोगियों का इलाज 24 घंटों तक चयनित मामलों में किया जा सकता है। इस तकनीक में मस्तिष्क को खोले बिना थक्के को या तो एस्पिरेट किया जाता है या स्टेंट की मदद से मस्तिष्क से बाहर निकाला जाता है।

डॉ. स्वाति गर्ग ने कहा, “भारत जैसे विकासशील देश कम्युनिकेबल और नॉन-कम्युनिकेबल रोगों के दोहरे बोझ का सामना कर रहे हैं। स्ट्रोक भारत में मृत्यु और विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। संतुलन, आंखें, चेहरा, हाथ, वाणी और समय (BEFAST) में परिवर्तन यह जानने के लिए महत्वपूर्ण हैं कि क्या कोई व्यक्ति निकट भविष्य में स्ट्रोक से गुजरेगा। चेहरे का असमान होना जैसे मुंह झुका हुआ होना, एक हाथ नीचे की ओर लटका हुआ होना और अस्पष्ट वाणी स्ट्रोक के कुछ सामान्य लक्षण हैं। 

यमुनानगर के दो छात्र संप्रदा और अंबर बने राष्ट्रीय स्तर अबाकस प्रतियोगिता के  चैंपियन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27  अक्टूबर :

गत दिवस चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित कटानी, सिटी हार्ट, लाजपत राय भवन में मोहाली में  चैंपियंस ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ऐबैक्स- प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता मे 16000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इसका मुख्य केंद्र चंडीगढ़ रहा तो अन्य क्षेत्रों के लिए नवी मुंबई, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम मे केंद्र बनाए गए थे। प्रतियोगिता इतनी कठिन थी कि छात्रों को केवल 20 मिनट में जोड़, घटाव, गुणा, भाग, दशमलव आदि के 100 प्रश्नों को हल करने की चुनौती दी गई थी। समय के विरुद्ध दौड़ में प्रत्येक प्रतिभागी में कठिन अभ्यास और आत्मनिर्णय देखा गया। उन्होंने 10-20 मिनट के भीतर इस प्रश्नपत्र को आसानी से हल कर लिया. इस कठिन  प्रतियोगिता में यमुनानगर के चैंपियन वर्ल्ड अबेकस अकेडमी के 28 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें दो बच्चों ने,अम्बर गोयल और सम्प्रदा मोदगिल ने राष्ट्रीय स्तर पर  द्वितीय पद और तृतीय पद हासिल कर अपने संस्थान का नाम रोशन किया , सम्प्रदा मौदगिल ने  अबेकस के पांचवे टर्म के अडवांस अबेकस के प्रश्न पत्र को 18 मिनट 04 सेंकड में 100 /100 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं अंबर गोयल ने अडवांस अबेकस के छठे टर्म के प्रश्न पत्र को 19 मिनट 23 सेकंड में 100/100 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं इसी सेंटर के दो अन्य छात्र वासु ने 8 वें टर्म में 100/100 प्राप्तांक के साथ 19 मिनट 41 सेकंड  में और जन्नत बक्शी ने 8 वें टर्म में 100/100 प्राप्तांक के साथ 18:01 समय में पूरा किया था और 100% अचीवमेंट अवार्ड को अपने नाम किया।

कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे आई ए एस डॉ कमल गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष (मोहाली) 

संजीव वशिष्ठ और मीडिया प्रभारी भाजपा  चंडीगढ़ प्रदेश रविंदर पठानिया द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। डॉ. कमल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे को यह अद्भुत शिक्षा  अवश्य सीखनी चाहिए, जो उन्हें गणित के साथ-साथ- प्रतियोगी परीक्षाओं’ में भी मदद करेगी ! संजीव वशिष्ठ ने अपने भाषण में कहा कि वह इस अद्भुत शिक्षा के माध्यम से बच्चे के मानसिक विकास के ऐसे स्तर को देखकर वास्तव में आश्चर्य चकित हैं। चैंपियंस ग्रुप ‘ के डायरेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से अबेक्स एजुकेशन के प्रति जागरूकता पैदा होती है जिसके परिणामस्वरूप अबेकस शिक्षा न केवल शहरों में बल्कि गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में भी तेजी लोकप्रिय हो रही है। यह वाकई आश्चर्यजनक है और भारतीय छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है जो काबिलेतारीफ है।

स्टार्टअप शुरू करने से पहले माॅर्केट रिसर्च जरूरी : दीपांशु राघव

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्टूबर :

डीएवी गल्र्स कालेज के अर्थशास्त्र विभाग व एकेडमिक कांउसिल के संयुक्त तत्वावधान में स्किल डवलेपमेंट वर्कशाप का आयोजन किया गया। आईबीएम स्किल्स बिल्ड दिल्ली से आए सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट दीपांशु राघव व एक सोच नई सोच एनजीओ के फाडंडर शशि गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैने के निर्देशानुसार हुआ। अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डाॅ अनीता मौदगिल ने की। वर्कशाप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
दीपांशु राघव ने कहा कि दो तरह की इंटरप्रोन्योरशिप पर चर्चा की है। जिसमें सोशल इंटरप्रोन्योरशिप व नाॅर्मल इंटरप्रोन्योरशिप शामिल है। सोशल इंटरप्रोन्योरशिप में समाज की भलाई पर भी विचार विमर्श किया जाता है। जबकि इंटरप्रोन्योरशिप में सिर्फ फायदें की बात कही गई है। किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले माॅर्केट रिसर्च जरूरी होती है। इसके अलावा मैनेजमेंट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, नेटवर्किंग इत्यादि भी बहुत जरूरी है। उन्होंने व्यवसाय के तीन चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्टार्टअप के पहले चरण में खर्चा  होता है। दूसरे चरण में खर्च व कमाई बराबर होती है। तीसरे चरण में व्यवसाय मुनाफा देना शुरू कर देता है। सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक वातारण किस प्रकार से बिजनेस को प्रभावित करता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। राघव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में वेबसाइट बनाकर सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को सरल भाषा में जानकारी मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की। शशि गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सोशन इंटरप्रोन्योरशिप आगे बढने की सीढी है। उन्होंने छात्राओं को साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। साथ ही नौकरियों संबंधी जानकारी के लिए विभिन्न वेबसाइट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महज डिग्री प्राप्त करने से करियर नहीं बनता, हमंे स्किल डवलेपमेंट पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट समाचार पत्र अवश्य पढे। किसी भी आइडिया पर दो साल तक काम अवश्य करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैली चैहान, पारिका उप्पल, जसमीत कौर, वृंदा भाटिया व अमनप्रीत कौर ने सहयोग दिया। 

शरद पूर्णिमा को चंद्रग्रहण लगना बहुत ही शुभ योग : जयोतिषाचार्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 अक्टूबर :

चंद्रग्रहण सिर्फ और सिर्फ वैज्ञानिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण घटना है। साल का अंतिम चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है ऐसे में इस दिन ग्रहण लगना बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है। ग्रहण का असर सभी राशियों पर दिखाई देने वाला है। यह कहना है 

जयोतिषाचार्य बताया कि चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023, शनिवार देर रात 1 बजकर 5 मिनट से लेकर 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। यानी यह ग्रहण 1 घंटा 18 मिनट का रहेगा। इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा।

उन्होंने आगे बताया कि चंद्रग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पूर्व से शुरु हो जाता है अतः भारतीय समय अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतक शाम में 4 बजकर 5 मिनट पर आरंभ हो जाएगा। इस ग्रहण में चंद्रबिम्ब दक्षिण की तरफ से ग्रस्त होगा।

🌖 देश और दुनिया में कहां- कहां दिखाई देगा ग्रहण

चंद्रग्रहण भारत, ऑस्ट्रेलिया, संपूर्ण एशिया, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिणी-पूर्वी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, कैनेडा, ब्राजील , एटलांटिक महासागर में यह ग्रहण दिखाई देगा। भारत में यह ग्रहण शुरुआत से अंत तक दिखाई देगा।

🌓 सूतक काल में न करें ये काम

चंद्रग्रहण का सूतक शाम में 4 बजकर 5 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान आपको किसी प्रकार का मांगलिक कार्य, स्नान, हवन और भगवान की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए। इस समय आप अपने गुरु मंत्र, भगवान नाम जप, श्रीहनुमान चालीसा कर सकते हैं।

 चंद्र ग्रहण- सूतक काल के दौरान भोजन बनाना व भोजन करना भी उचित नहीं है। हालांकि, सूतक काल में गर्भवती स्त्री, बच्चे, वृद्ध जन भोजन कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें दोष नहीं लगेगा। ध्यान रखें की सूतक काल आरंभ होने से पहले खाने पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दें। इसके अलावा आप इसमें कुश भी डाल सकते हैं।

🌔 चंद्र ग्रहण पुण्य काल

 चंद्र, ग्रहण से मुक्त होने के बाद स्नान- दान- पुण्य- पूजा उपासना इत्यादि का विशेष महत्व है। अतः 29 अक्टूबर, सुबह स्नान के बाद भगवान की पूजा- उपासना, दान पुण्य करें। ऐसा करने से चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।

राशिफल, 27 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

27 अक्टूबर 2023 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 अक्टूबर 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 अक्टूबर 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 अक्टूबर 2023 :

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 अक्टूबर 2023 :

आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 अक्टूबर 2023 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 अक्टूबर 2023 :

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 अक्टूबर 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 अक्टूबर 2023 :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 अक्टूबर 2023 :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 अक्टूबर 2023 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 अक्टूबर 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। लेखक और मीडियाकर्मी बड़ी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 27 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 27 अक्टूबर 2023 :

नोटः चतुर्दर्शी तिथि का क्षय है। आज भगवान वराह चतुर्दशी हैं। मेला शाकम्भरी देवी (देववन) है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः कालः 06.57 तक, 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद प्रातः काल 09.25 तक है, 

योगः हर्ष रात्रि काल  02.01 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.34, सूर्यास्तः 05.36 बजे।

ज़्यादा बिजली बिल आने पर नाराज़  मौलीजागरां निवासी

  • ज़्यादा बिजली बिल आने पर नाराज़  मौलीजागरां निवासी भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी के  नेतृत्व में  एसडीओ विजय पाल से मिले
  • नाराज़ कालोनीवासियों ने बिजली दफ्तर के सामने जताया रोष 

चण्डीगढ़ :

स्माल फ्लेट मौलीजागरां पार्ट-2 वार्ड नंबर-09 में बिजली विभाग द्वारा 20,000 से लेकर 60,000 तक बिल आने से कालोनीवासी परेशान हैं व आज उन्होंने बिजली दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया। भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व में इंडस्ट्रियल एरिया फेस-01 स्थित बिजली कार्यालय में एस.डी.ओ. विजय पाल से मिलें,और  नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए भाजपा नेता एस.एस.तिवारी ने एस.डी.ओ. से कहा कि स्माल फ्लैट के छोटे प्लाटों में जहां पर लोग 1~बल्ब ,पंखे और कूलर चलाते हैं वहा पर 20,000 से लेकर 60,000 तक बिजली के बिल आए हुए हैं। कालोनीवासी के ज्यादा बिल आने से परेशान हो रहे हैं। यह बिजली विभाग की लापरवाही हैं जो एस.डी.ओ. ने ध्यानपूर्वक बातें सुनी और आश्वासन दिया कि जो बिजली का बिल गलती से ज़्यादा आया हुआ है उसको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा जिसके बाद काफी संख्या में कालोनियों से आये महिला-पुरुषों ने अपना विरोध खत्म किया।इस अवसर पर दूधनाथ यादव, दीपचंद यादव, राधे श्याम गुप्ता, राजकिशोर, नूर मोहम्मद, रहमतुल्ला, गुलाब यादव, नंदलाल पटेल, अजय यादव, रमावती, रेखा, शकुंतला इत्यादि काफी संख्या में शामिल थे।

सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थानों में साइबर अपराध से सुरक्षा बारे जागरूक कर रही पुलिस

  • सभी हो साइबर स्मार्ट मिशन अंतर्गत जिला पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी,
  • आईटीआई कलायत तथा नीलम यूनिवर्सिटी कैथल में विद्यार्थियों को साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 26 अक्टूबर :

आज के दौर में बढ़ चुके साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में जिला कैथल पुलिस द्वारा अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला कैथल पुलिस की विभिन्न टीम में आमजन को विभिन्न प्रोग्रामों के माध्यम से साइबर अपराध के तरीके व इससे बचने के उपाय सुझा रहे है। इसी के तहत शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना से पीएसआई शुभ्रांशु तथा एचसी कृष्ण कुमार की टीम द्वारा आईटीआई कलायत तथा नीलम यूनिवर्सिटी कैथल में मौजूद विद्यार्थियों को साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मौजुद विद्यर्थियों को पीएसआई शुभ्रांशु की टीम द्वारा बताया गया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर हैं, साइबर अपराधियों द्वारा आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। वैसे जिला कैथल के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क गठित है, जो साइबर जालसाजों को पकड़ने का काम रही है। इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफार्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। साइबर अपराध से बचने के लिए आमजन को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। लोगो की बताया गया कि आपके बैंक की कोई भी जानकारी या फोन पर आए ओटीपी को किसी को भी नही बताएं। इंटरनेट बैंकिग, ऑनलाइन फ्राड, ओनलाइन शापिंग फ्राड, वालेट और यूपीआइ संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिए। उन्होंने फेसबुक हैकिग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा आमजन को बताया कि अगर लापरवाही के कारण कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन न. 1930 पर तुरंत कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। 

 ———————

अलग अलग 3 मामलों में 3 आरोपी काबू, 20 बोतल हथकढी, 60 बोतल देसी शराब तथा 180 लीटर लाहण बरामदः- अवैध शराब तस्करों व खुर्दो की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में 3 आरोपी काबू कर लिए गए। जिनके कब्जे से , 20 बोतल हथकढी, 60 बोतल देसी शराब तथा 180 लीटर लाहण बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एचसी सेवती राम तथा एचसी नरेंद्र की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत बड़सीकरी खुर्द निवासी बलकार सिंह के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध बलकार सिंह को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से ड्रम से 180 लीटर लाहण तथा प्लास्टिक कैनी से 20 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। दुसरे मामले में चौकी पूंडरी पुलिस के एचसी चरण सिंह तथा एएसआई सुखबीर सिंह की टीम द्वारा पूंडरी स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर आरोपी सजुमा निवासी राजेश को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे मामले में  थाना सीवन पुलिस के एसआई शमशेर सिंह तथा एचसी सतीश कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत गोहरा रोड सीवन पर नाकाबंदी की गई। जहां गोहरा साइड से बाइक पर आए संदिग्ध सीवन निवासी सुरेश कुमार को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में दो प्लास्टिक कट्टो से 60 बोतल देसी शराब बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————————-

बाइक चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तारः- बाइक चोरी के एक मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एएसआई राजेंद्र सिंह द्वारा करते हुए आरोपी जिला कुरुक्षेत्र के गांव किरमच निवासी दीपक को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जडौला निवासी सुरेश की शिकायत अनुसार 2 अगस्त को उसकी बाइक उसके घर के सामने से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी किसी अन्य मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बंद था। जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। उक्त चोरीशुदा बाइक पुलिस द्वार पहले ही बरामद की जा चुकी है। आरोपी दीपक को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

—————————-

दुकान से नकदी व सामान चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तारः- ढांड स्थित एक जूस कॉर्नर दुकान से नकदी व अन्य सामान चोरी मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी ढांड निवासी सोमदत्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पेहवा निवासी जसवंत की शिकायत अनुसार उसकी बस स्टैंड ढांड के पास जूस कार्नर की दुकान है। जहां 18 अक्तूबर की रात को सोमदत उपरोक्त उसकी दुकान करीब 8 हजार रुपये नकदी व खाने पीने का सामान चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

पोक्सो एक्ट के मामलों में बेहतर जांच के लिए पुलिस लाईन के मीटिंग हाल में किया गया वर्कशॉप का आयोजन

पोक्सो एक्ट के मामलों में बेहतर जांच के लिए पुलिस लाईन के मीटिंग हाल में किया गया वर्कशॉप का आयोजन

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 26 अक्टूबर :

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के मामलों में बेहतर जांच के लिए पुलिस लाईन के मीटिंग हाल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। । इस मीटिंग में डीडीए कैथल जयभगवान गोयल द्वारा पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि पोक्सो एक्ट के मामलों में किस तरह से जांच करनी है। उन्होने बताया कि इस अधिनियम का मकसद बच्चों को यौन उत्पीड़न और अश्लीलता से जुड़े अपराधों से बचाना है, इस कानून के तहत 18 साल से कम उम्र के लोगों को बच्चा माना गया है और बच्चों के खिलाफ अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि पोक्सो एक्ट में जो प्रावधान दिए गए हैं उनके अनुसार जांच की जाए,ताकि केस को कोर्ट में मजबूती से रखा जा सके। डीडीए द्वारा सेमिनार में उपस्थित पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को पोक्सो एक्ट की बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया। अनुसंधानकर्ता को कानून द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार अनुसंधान कर पीड़ित को न्याय दिलाना चाहिए। इस दौरान जांच अधिकारियों को बताया गया कि किस किस साक्ष्य को जुटाना जरूरी है और इस एक्ट में जो भी नियम बनाए गए हैं उनके दायरे में रहकर जांच की जाए।

अधिकारियों तक कमीशन नहीं पहुंच रहा शायद इस कारण रुकी है प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्ते : पार्षद सुनील कुमार

पहले वाले अधिकारियों ने गलत तरीके से पत्रों उम्मीदवारों को किस्त दी गई है तो उसे मामले की जांच होनी चाहिए : हरीश गर्ग

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 26 अक्टूबर :

नगर पालिका उकलाना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा दी जाने वाली पात्र उम्मीदवारों को किस्त न दिए जाने के विरोध में नगर पालिका के पार्षदों ने नगर पालिका के सम्मुख धरना लगा दिया। धरने पर पार्षद बैठे पार्षदों ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष से अधिकारी अपनी मनमानी के कारण किस्त नहीं दे रहे जिन गरीबों के मकान तुड़वाय थे या तो वह कर्ज में डूब चुके हैं या वह झोपड़िया में बैठे हैं जबकि नगर पालिका द्वारा पात्र उम्मीदवारों से उनके फिर आवेदन भी मांगे गए थे कि उनको किस्त दे दी जाए बार-बार अधिकारी अपनी मनमानी के कारण किस्त नहीं दे रहे। जबकि पार्षद सुनील कुमार ने कहा कि  अधिकारियों तक उनका कमीशन नहीं पहुंच रहा शायद इस कारण से किस्त रोकी गई है। नगर पालिका के  निवर्तमान उपाध्यक्ष  हरीश गर्ग ने कहा की आधिकारिक कहते हैं कि उनके दस्तावेज जिन पात्रों को किस्त दी गई उनके दस्तावेज सही नहीं है पहले वाले अधिकारियों ने किस्त बिना दस्तावेजों के कैसे  दी अगर ऐसा मामला है तो उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जाए और उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ना कि उसे एवज में अन्य लोगों की किस्त रोक की जाए वहीं उन्होंने कहा कि 1175 पत्रों उम्मीदवार हैं जबकि 800 लगभग उम्मीदवारों को पहली किस्त दी जा चुकी है  तथा 400 से अधिक लोगों को दूसरी किस्त दी जा चुकी है जो बाकी बचे हुए लोग उनको क्यों नहीं दी जा रही और जो 400 के लगभग ऐसे लोग हैं जिनको अभी तक दूसरी किस्त नहीं दी गई इस पर भी जांच होनी चाहिए  इस पर नगर पालिका को स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त पार्षद सुशील कुमार, सुनीता रानी ने भी प्रशासन से जल्द किस्त डालने की अपील के ही और कहा जब तक समाधान नहीं होता तब तक यह निश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगे ।

जब इस विषय पर नगर पालिका के सचिव संदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग के अनूप कुमार एम ईएस व सुमित कुमार बंसल कनिष्ठ अभियंता नगर निगम हिसार द्वारा दस्तावेजों की जांच करके किस्त डालने का काम किया जाना था ।लेकिन कई बार पत्राचार करने के बावजूद भी वह अपना काम नहीं कर रहे जिसके लिए आज फिर से उनका पत्र भेजा जा रहा है तथा उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जा रही है जैसे ही कर्मचारी आते हैं तो पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच उपरांत किस्त दे दी जाएगी।