राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल की ओर से हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर संगम वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदी भाषा के बढ़ते चलन के कारण और वैश्विक रूप में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं। विविध क्षेत्रों में हिंदी के बढ़ते योगदान के कारण इसे नई दृष्टि से देखा जा रहा है। सभी सरकारी अधिकारियों को दफ्तरों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी का उपयोग अनिवार्य बताया गया है। आदेश, नियम, अधिसूचना, प्रतिवेदन, प्रेस विज्ञप्ति, निविदा, अनुबंध व विभिन्न प्रारूपण को हिंदी में बनाना और जारी करना अनिवार्य है। सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हिंदी अधिकारी की नियुक्ति होती है। इसके अलावा अनुवाद आज सबसे बड़ा रोजगार बनता जा रहा है। न केवल साहित्यिक किताबें बल्कि मीडिया, फिल्म, जनसंपर्क, बैंकिंग क्षेत्र, विज्ञापन आदि सभी जगह पर अनुवाद करने वालों की काफी मांग है। टीवी पर तमाम चैनलों के मूल अंग्रेजी कार्यक्रम हम रोज अंग्रेजी हिंदी में लिखते हैं। विज्ञापन आज के मानवीय जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों ने विज्ञापन के व्यवसाय में एक प्रकार की क्रांति पैदा कर दी है। विज्ञापन बाजार पर हिंदी का ही कब्जा है। आज भारतीय विज्ञापन उद्योग ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हिंदी का अध्ययन करने वाले छात्रों के बीच पत्रकारिता रोजगार के एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आया है। सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार पत्र और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले समाचार चैनलों में दो तिहाई से अधिक हिंदी भाषा के ही हैं। समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, समाचार चैनलों आदि में रोजगार के अनेक अवसर हैं। फील्ड में रिपोर्टर, प्रेस ,फोटोग्राफर, संपादकीय विभाग में उप संपादक, कॉपीराइटर, उद्घोषक के रूप में कार्य कर सकते हैं।इसके अलावा रेडियो जॉकी एक ड्रामा अकाउंट ऐसा कैरियर है जिसमें हमारी आवाज देश दुनिया में सुनी जाती है। हिंदी में एम.ए. करने के बाद हम महाविद्यालय में लेक्चरार भी बन सकते हैं। प्रस्तुत कार्यक्रम हिंदी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर डॉ नीरू शर्मा, प्रोफेसर डॉ कविता, प्रोफेसर डॉ गीता, प्रोफेसर डॉ रमाकांत और प्लेसमेंट सेल की प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/image2.jpeg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-30 12:01:452023-10-30 12:03:29राजकीय महाविद्यालय में कालका में हिंदी में रोज़गार की संभावनाएँ और चुनौतियाँ पर व्याख्यान आयोजित हुआ
पेपर लीक केस में पुलिस कांस्टेबल की संलिप्तता के बाद नहीं है जनता को पुलिस पर विश्वास 21 और 22 अक्टूबर को हुए ग्रुप डी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एच एस एस सी ) द्वारा आयोजित कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट में पेपर के लीक होने के कारण युवाओं को बड़ा धक्का लगा है l इस विषय को लेकर युवा कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु बुद्धिराजा ने राज्य सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है l पहले भी सरकार पर युवाओं के हितों की अनदेखी कर आरोप लगा चुके दिव्यांशु ने कहा है कि पेपर लीक के मामले में यह सरकार कई रिकॉर्ड बना रही है l उन्होंने कहा कि पहले तो ग्रुप डी की परीक्षाएं कई बार टाली गईं और जब उनकी पार्टी ने लगातार सवाल पूछने शुरू किया तो अंत में सरकार को यह परीक्षा आयोजित करवानी ही पड़ी l क्योंकि सरकार की नीयत साफ़ नहीं थी इसीलिए पुख्ता प्रबंध भी नहीं किये गए और पेपर लीक हो गया l अपने आरोपों को और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार ये मामला राज्य पुलिस नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है उससे यह भी ज़ाहिर होता है कि जान बूझ कर यहाँ सुरक्षा में चूक की गई थी l जो सूचना दिल्ली पुलिस को मिली वो हरियाणा पुलिस को क्यों नहीं मिल पाई ? इसका यह भी मतलब है कि इस प्रकरण में ऊपर तक के बड़े लोग मिले हुए हैं, इसीलिए सुरक्षा में चूक छोड़ी गई थी l वैसे भी हरियाणा में बीजेपी सरकार को युवाओं के हितों से कोई सरोकार है भी नहीं l युवाओं के अपराधों में लिप्त होने का कारण भी यही है कि उनके पास रोज़गार नहीं है l अगर सरकार अपने बड़े बड़े दावों की बजे वास्तव में युवाओं के लिए कुछ करती तो प्रदेश की युवा पीढ़ी ना केवल खुशहाल होती बल्कि राज्य और राष्ट्र की प्रगति में सहयोग करती l इस पेपर लीक प्रकरण को लेकर दिव्यांशु ने मांग की कि जो सरकार हर छोटे बड़े मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को आगे रखती है, फिर ये तो पुलिस की संलिप्तता से पेपर लीक हुआ है, इसमें सी बी आई को मामला देने में इतनी देरी क्यों कर रही है ? कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार के इशारे पर ही ये कांड हुआ है, इसलिए अपने ताकतवर लोगों को बचाने के लिए कुछ छोटे लोगों की बलि देकर मामला रफा – दफा करने की योजना है l दिव्यांशु ने कहा कि कांग्रेस ने सदा एक ज़िम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा की है और इस मामले में भी सरकार को मन मर्ज़ी नहीं करने देगी l उन्होंने कहा कि अगर यह मामला तुरंत सीबीआई को नहीं सौंपा जाता तो युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी l
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/8e8fdaa6-6717-4d66-ae4d-e1235cc6056c-1.jpg9601018Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-30 11:51:132023-10-30 11:52:32पेपर लीक केस तुरंत प्रभाव से सीबीआई को हो ट्रान्सफर : दिव्यांशु बुद्धिराजा
चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक और iXDA स्थानीय नेता वीनीत राज कपूर, टोरंटो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय, टोरंटो, कैनेडा में आयोजित सीरियस प्ले अवॉर्ड्स के महत्वपूर्ण ज्यूरी टीम के मुख्य सदस्य थे। बोर्ड खेलों का मूल्यांकन 10 अक्टूबर 2023 को किया गया, जहाँ विश्वभर के चयनित ज्यूरी सदस्यों ने इस आयोजन के प्रतियोगियों द्वारा प्रस्तुत खेलों का मूल्यांकन किया।
उन्होंने हाल के सीरियसप्लेसम्मेलन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो 2023 के 11 से 13 अक्टूबर को टोरंटो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था। कपूर ने सैन्य और पेशेवर विभाग में अपने प्रस्तावना दिया, जिसमें “कौशल प्रशिक्षण को खेलने का रूप देना” विषय पर 13 अक्टूबर 2023 को सुबह 9:30 बजे ध्यान केंद्रित किया गया।
सीरियसप्लेसम्मेलन पेशेवरों के लिए खेल-आधारित शिक्षा में अपने दक्षता को बढ़ाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक व्यावहारिक सम्मेलन है। इस सम्मेलन के वक्त वक्ता अपने ज्ञान और अनुभव साझा करते हैं, जबकि उपस्थित लोग जानकारी सत्रों में भाग लेते हैं और मूल्यवान नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त करते हैं।
सीरियसप्लेसम्मेलन की शुरुआत 2008 में हुई थी, जब एकी PR और विपणन के प्रधान प्रवृत्तिकारी सू बोहले को मैथ के शिक्षा के लिए एक शिक्षा खेल को प्रवर्तित करने के लिए बुलाया गया था, जो एटारी, क्रिस्टल डाइनामिक्स, आईडी और एक्टिविजन जैसे प्रमुख डेवलपर्स के साथ काम कर चुकी थी। उन्होंने शिक्षा को सुधारने के लिए मनोरंजन खेलों के मोहक तत्वों के उपयोग के विचार को दिलचस्पी से ग्रहण किया।
यह अवार्ड्स सू बोहले और जैन हैंसन द्वारा विशेषज्ञता से संचालित थी जो बोर्ड खेल और डिजिटल खेलों के ट्रैक्स को प्रस्तुत करते थे। विनीत राज कपूर ने दोनों श्रेणियों के लिए ज्यूरी के रूप में सेवा की। इसके अलावा सम्मेलन तीन दिनों तक चला जिसमें 100 से भी अधिक विशेषज्ञ अपने विशेषज्ञता साझा कर रहे थे।
विनीत राज कपूर, एक भारतीय आईडीटी एक्सपर्ट वर्ल्डस्किल्स और चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक, ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के ज्यूरी के सदस्य बनने के निमंत्रण के बारे में अपनी उत्साह व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत सम्मान था कि मुझे इस प्रतिष्ठित घटना के ज्यूरी के रूप में आमंत्रित किया गया, खासकर एकल ज्यूरी के रूप में एशियाई उपमहाद्वीप का प्रतिष्ठित प्रतिनिधि के रूप में। इसने वैश्विक रूप से सर्वश्रेष्ठ मनोबलों के साथ जुड़ने और शिक्षा प्रणाली को नवाचारी बनाने के लिए खेल डिज़ाइनर्स द्वारा अपनाए जाने वाले विविध दृष्टिकोणों की सूचना प्राप्त करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान किया।“
सीरियसप्लेकांफ्रेंस का प्रतिष्ठित आयोजन ने दुनिया भर के विशेषज्ञों की भागीदारी को आकर्षित किया और सैन्य गेम डिज़ाइन, उच्च शिक्षा ((HEI), K-12 शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, तकनीक और अनुसंधान जैसे सात अलग-अलग ट्रैक्स को शामिल किया। गेमिफिकेशन में एकमात्र भारतीय प्राधिकृता के रूप में काम करने वाले विनीत राज कपूर ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन को पता करने के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की। कपूर ने कहा, “यह एक महान सम्मान था कि मुझे इस प्रतिष्ठित इकट्ठे के रूप में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया, खासकर भारत के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में। इसने एक अद्वितीय मंच प्रदान किया जहाँ विश्वभर के कुशल मानसों के साथ जुड़ने और शिक्षा परिदृश्य को पुनर्रूपित करने के लिए खेल डिज़ाइनर्स द्वारा अपनाई जाने वाली अनगिनत दृष्टिकोणों की सूचना प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। मेरा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/SPA-Jury-3.jpeg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-30 11:43:252023-10-30 11:45:57चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक ने टोरंटो में सीरियस प्ले अवार्ड्स एवं कांफ्रेंस के ज्यूरी पैनल और विशेषज्ञ वक्ता की भूमिका निभाई
कवि कोकिल विद्यापति स्मृति समारोह में ट्राईसिटी के लोगों देखी मैथिली संस्कृति की झलक
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 अक्टूबर :
मिथिला स्टूडेंट यूनियन चंडीगढ़ ट्राईसिटी द्वारा ’कवि कोकिल विद्यापति स्मृति पर्व संग मैथिल मिलन समारोह’ का आयोजन शिव शिव मानस मंदिर फेज 2 चंडीगढ़ किया गया। जिसमें मशहुर मैथिली गायको ने मैथिली गीत गाकर मिथिला की संस्कृति का गुणगान किया। इतना ही नही गायकों द्वारा कवि कोकिल विद्यापति की कुछ रचनाओं की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय सेना में सेवानिवृत कर्नल व समाजसेवी डॉ डीएन झा ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा टूर एंड ट्रेवल्स व्यवसायी कृष्णा झा उपस्थित रहे। इस दौरान उनके साथ तथा यूनियन के संरक्षक आदित्य झा, अध्यक्ष सुरजीत झा, महासचिव सुनील कुमार, समन्वयक कृष्णदेव विद्यार्थी, उपाध्यक्ष नितिश कुशवाह, कोषाध्यक्ष माधव दास तथा सदस्य मंजीत झा, माधव दास, हेमंत झा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर यूनियन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, तत्पश्चात महाकवि विद्यापति रचित प्रसिद्ध देवी गीत जय जय भैरवी असूर गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध मैथिल गायकों में विकास झा, सोनी चैधरी झा, निखिल महादेव झा, मधुलता मिश्रा, संजीव झा आदि ने अपने गायन में कवि कोकिल विद्यापति की रचनाएं ’राम जी पूछे जनकपूर के नारी’, ’हे हर हमरो किन दिय गहना’, ’चलू भैया मिथिला धुमै लै’, ’हम मिथिला की बेटी’, ’जग जननी सिया’, ’मोर रे अंगनवा चंदन केर गछीया’ व अन्य रचनाओं को बखूबी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
यूनियन अध्यक्ष सुरजीत झा ने महाकवि विद्यापति के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यापति मैथिली और संस्कृत कवि, संगीतकार, लेखक, दरबारी और राज पुरोहित थे। उन्हें ’मैथिल कवि कोकिल’ (मैथिली के कवि कोयल) के नाम से भी जाना जाता है। महाकवि विद्यापति संस्कृत, अबहट्ठ, मैथिली आदि अनेक भाषाओं के प्रकाण्ड पंडित थे। शास्र और लोक दोनों ही संसार में उनका असाधारण अधिकार था। कर्मकाण्ड हो या धर्म, दर्शन हो या न्याय, सौन्दर्य शास्र हो या भक्ति रचना, विरह व्यथा हो या अभिसार, राजा का कृतित्व गान हो या सामान्य जनता के लिए गया में पिण्डदान, सभी क्षेत्रों में विद्यापति अपनी कालजयी रचनाओं के बदौलत जाने जाते हैं।
संरक्षक आदित्य झा ने इस अवसर पर मिथिला स्टूडेंड यूनियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक मिश्रा, पप्पू झा, केशव झा, जीतू मिश्रा आदि के लिए आभार व्यक्त किया और प्रति वर्ष इस प्रकार का आयोजन करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/PIX-3-scaled.jpg10482560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-30 11:37:062023-10-30 11:40:38’कवि कोकिल विद्यापति स्मृति पर्व संग मैथिल मिलन समारोह’ मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने आयोजित किया
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में एमिनेंट सिटीजन हेडक्वार्टर चंडीगढ़ एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सेठ ने मीडिया से भाजपा की वर्तमान मजबूत स्थिति के बारे में चर्चा की। राजेश सेठ ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा नित नई ऊर्जा के साथ काम कर रही है। सेठ ने बताया कि आगामी दिनों में भारत के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं जिनमें भाजपा मजबूती के साथ जीत हासिल करने के लिए तैयार है।सेठ ने कहा कि 2014 से लेकर 2023 तक भाजपा सरकार द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों के कारण आज पुनः जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों द्वारा जनता के बीच में भाजपा का गलत प्रचार करना राजनीतिक हथकंडा है परंतु जनता मौजूदा शासन द्वारा प्रदान की गई बेहतर व्यवस्था और आम लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन आने के बाद देश की जनता के स्वभाव और सोच में परिवर्तन हुआ है और अब जनता पिछले समय की अपेक्षा बहकावे में आकर अन्य किसी दल को वोट नहीं करेगी। राजेश सेठ ने बताया कि भाजपा सरकार के द्वारा 9 वर्ष के कार्यकाल में 9 ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिनका क्रियान्वयन होने से देश की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा भारत की विश्व के पटल पर अलग पहचान बनी है। सेठ ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व हरियाणा प्रदेश नित नई प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है जिसका प्रमाण 2024 के चुनाव में सकारात्मक रूप में आना निश्चित है। सेठ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद न होकर समान दृष्टि से देखा जाता है। पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हो या नेता सभी को सम्मान दिया जा रहा है। राजेश सेठ ने बताया कि उन्हें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से किया जा रहा है। सेठ ने बताया कि महागठबंधन में शामिल हुए राजनीतिक दल स्वयं के निजी स्वार्थ को देखते हुए किसी भी समय अपना रुख बदल सकते हैं और महागठबंधन का टूटना तय हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य शासन करना नहीं बल्कि जनता की सेव करके देश को समृद्ध और सुदृढ़ बनाना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_20231028-124845_Gallery.jpg10611815Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-30 11:30:562023-10-30 11:33:16जनता के स्नेह व सहयोग से पुनः सरकार बनाने का कार्य करेगी भाजपा : राजेश सेठ
भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कुरूक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सैनी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी संगठन को और मजबूती मिलेगी। जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने का भी स्वागत किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सैनी जमीन से जुुड़े नेता हैं और उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा पार्टी को उनके नए नेतृत्व व अनुभव का फायदा मिलेगा। पार्टी कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करके केन्द्र व हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार लाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि पूरी जिला कार्यकारिणी नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में कार्य करते हुुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करेगी। जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने का भी स्वागत किया है,राष्ट्रीय सचिव बनाकर पार्टी ने उनके अनुभवोें व मेहनत का सम्मान किया है।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,एवं अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद नायब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष एवं ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन पदों पर दोनों अनुभवी नेताओं को नियुक्ति दी है और इन दोनों की नियुक्ति का फायदा पार्टी को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231030-WA0014.jpg1024705Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-30 11:17:382023-10-30 11:18:47सांसद नायब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से पार्टी को मिलेगा अनुभवों का फायदा : राजेश सपरा
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने सख्ती से पंचकूला पुलिस को आगाह किया पुलिस ने गोमाता के असली हत्यारों को गिरफ्तार न किया तो मिलूंगा ग्रह मंत्री विज को
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 अक्टूबर :
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि बीजेपी सरकार में गौमाता की हत्याएं हो रही और पंचकूला पुलिस खामोश बैठी है जिससे पंचकूला की जनता में भारी रोष व गुस्सा है।
कालका से 4 बार लगातार एमएलए रहे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे चंद्रमोहन ने कहा सकेतड़ी रोड पर बीजेपी स्टेट आफिस के पीछे जो जमीन सरकार ने एक्वायर की उसमे गौमाता के कंकाल कटे सर मिले जो गौतस्करों की बड़ी साजिश है उन्होंने कहा कि सनातनियों के लिए गौमाता पूजनीय है और इसमें 32 कोटि देवी देवताओं का वास है और जो गौमाता के पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के नजदीक गौमाता के कंकाल व कटे सिर मिले ये गभीर विषय है लेकिन पंचकूला पुलिस खामोश क्यों है इस बारे पंचकूला के सीपी सिवास कविराज श्वेत पत्र जारी करें और यदि असली गौमाता के हत्यारों को यदि पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर ये घिनोना काम गौतस्कर कब से कर रहे थे
पंचकूला पुलिस के सीपी स्वय पब्लिक के बीच आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साजिश बारे बताए । पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा भले ही लोगो को शांत करने के लिए पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली लेकिन असली आरोपियों को पुलिस बचाने का काम कर रही लगती है। चंद्रमोहन ने कहा ये करोडों सनातनियों की आस्था से खिलवाड़ है और जिस गौमाता की हम सब पुजा करते हैं उसके कटे सिर मिलना व कंकाल मिलने से पंचकूला के लोग दुखी है।
सीपी पंचकूला तुरंत इस मामले में डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करें और यदि असली आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे न भेजा तो कांग्रेस सड़को पर उतरेगी ओर इस मामले में जरूरत पड़ी तो वो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात करेंगे।साथ ही चंद्रमोहन ने गौमाता के कंकाल मिलने के बाद बीजेपी नेताओं व स्थानीय विधायक पर हमला बोला कि उनकी जुबान पर इस मामले में ताला क्यों लग गया सिर्फ गौमाता का नाम लेकर राजनीति ही करनी जानते हैं बीजेपी नेता जबकि गौमाता के कंकाल बीजेपी आफिस के दफ्तर के पीछे मिले हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/image-4.png817828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-30 11:13:052023-10-30 11:13:48सीपी पंचुकला गौमाता के कंकाल मिलने पर एसआईटी बनाने के आदेश दें : चंद्रमोहन
दिल्ली शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा कि हमने कहा था कि कुछ पहलू अब तक संदेहास्पद हैं, पर 338 करोड़ रुपये ट्रांसफ़र होने का पहलू लगभग साबित हो रहा है। लिहाजा वह जमानत अर्जी खारिज कर रहे हैं, पर एक और बात कहना चाहते हैं कि जांच एजेंसी ने आश्वस्त किया है कि 6 से 8 महीने में ट्रायल पूरा हो जाएगा, तो अगर तीन महीने में ऐसा लगता है कि ट्रायल की रफ्तार धीमी है तो दोबारा से जमानत के लिए याचिका डाल सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एजेंसी ने हमारे ज्यादातर सवालों का उचित जवाब नहीं दिया।
सुप्रीम कोर्ट कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट को छह से आठ महीने में सुनवाई पूरी करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने नियमित जमानत की अपीलें यह कहकर खारिज कर दी कि मामले में अस्थायी तौर पर 338 करोड़ रुपये के हस्तांतरण की पुष्टि हुई है।
मनीष सिसोदिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जिरह की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मनीष सिसोदिया से जुड़ा कोई भी सीधा सबूत इस मामले में नहीं मिला है। सभी साक्ष्य दस्तावेजों में हैं, ऐसे में सिसोदिया को जेल में रखे जाने की कोई वजह नहीं दिखती। वो भागने वाले भी नहीं हैं और न ही सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे। लेकिन ईडी ने कहा कि दिल्ली की शराब नीति धोखा देने के लिए ही मनीष सिसोदिया की अगुवाई में बनाई गई थी।
जजों ने कहा कि फ़िलहाल की जाँच के हिसाब से मनी ट्रेल मनीष सिसोदिया तक जाती हुई दिख रही है और ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की ओर से दायर जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस केस में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। उन्हें हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सिसोदिया की बेल याचिका खारिज कर दी है।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने 7 जुलाई 2023 को पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया सहित अन्य आरोपितों की 52 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच कर दिया था। आरोपितों में सिसोदिया के अलावा अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के नाम हैं। इस मामले में ईडी ने बताया था कि इस 52 करोड़ की चल-अचल संपत्ति में 7 करोड़ 29 लाख रुपए की 2 प्रॉपर्टी मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/MSJ.jpg285380Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-30 07:51:282023-10-30 07:52:33सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को झटका, मामले में अस्थायी तौर पर 338 करोड़ रुपये के हस्तांतरण की पुष्टि हुई है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 अक्टूबर 2023 :
अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 अक्टूबर 2023 :
दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 अक्टूबर 2023 :
क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 अक्टूबर 2023 :
लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 अक्टूबर 2023 :
बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 अक्टूबर 2023 :
दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327