Immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for Un-aided Teachers : PCCTU

All the pending issues of the Teachers of Aided Colleges must be immediately sorted out by the Chd. Admn. : PCCTU
Demand raised to immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for Un-aided Teachers

Demokratic Front, Chandigarh, 16 October  :

Prof. Vinay Sofat, President & Gurdas Singh Sekhon, General Secretary of PCCTU ( Punjab and Chandigarh College Teachers Union ) convened an executive meeting of said body which was held at DAV College, Sector 10, Chandigarh. Members of  PCCTU attended the meeting from all over Punjab and Chandigarh. Dr Vinay Sofat said that the managements of the Govt aided colleges of Chandigarh should immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for their Un-aided Teachers. Dr Gurdas Singh Sekhon urged the Director Higher Education to expedite the process of CAS promotions in Chandigarh without any further delay. Dr Surjit Singh, President, Chandigarh District Council reiterated that all the pending issues of the Teachers of Chandigarh Aided Colleges must be immediately sorted out by the Chandigarh Administration and the respective Managements. Many other pertinent issues concerning Chandigarh and Punjab such as Pension from EPFO, issue of M.Phil., Ph.D. increments etc. were also discussed at length. In case, if the process is delayed, the District will launch an agitation to get their demands met as the District Council has been frequently sending representations to both the Government and private managements, but to no avail. The teachers are suffering gravely due to the un-responsive attitude of the Chandigarh Administration and the management. Dr Navneet K Pruthi, General Secretary, District Council and others were also present in the meeting. 

अग्रोहा में बनाया जाएगा अत्याधुनिक म्यूजियम : रामनिवास गर्ग

अग्रोहा में बनाया जाएगा अत्याधुनिक म्यूजियम,विश्व धरोहर एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर अग्रोहा:-  

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16अक्टूबर :

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के अग्रोहा में पुरातत्व स्थल की खुदाई को मंजूरी प्रदान की है,एएसआई विभाग और हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग संयुक्त रूप से  अग्रोहा पुरातत्व स्थल की खुदाई के कार्य को करेगा, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ईकाई के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास गर्ग ने बताया कि खुदाई से पहले जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार ) सर्वेक्षण का कार्य हरियाणा सरकार करवाएगी,प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर अग्रोहा की पुरातात्विक विरासत के जल्द उजागर होने की उम्मीद जगी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल को इस सौगात के लिए वह धन्यवाद करते हैं

इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,रजनीश बंसल,निजी सहायक राजकुमार, विकास बंसल, सुशील गर्ग,पंकज गर्ग आदि साथ रहें।

गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी ने नेशनल गेमों में जीता ब्रौन्ज़ मैडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी शर्मा ने 67वीं नेशनल स्कूल गेमों 2023-24 में रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रौन्ज़ मैडल जीत कर अपने देश, स्टेट, माता-पिता और गाँव मुल्लांपुर गरीबदास का नाम रौशन किया है. इसके बारे में जानकारी साँझा करते हुए गोलू पहलवान ने कहा कि यह कूपाल के समसाबाद में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक अंडर 14 और 17 की लड़कियों और लड़कों गेमें हुई हैं जिन में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ की ओर से पूर्वी शर्मा ने खेलते हुए इन नेशनल गेमों में ब्रौन्ज़ मैडल जीता है.

पूर्वी शर्मा अंडर 14 के 62 किलो वर्ग में रेसलिंग मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ की ओर से मैदान में उतरी थी जिसमे उसने अलग-अलग मुकाबलों में जीत हासिल करके यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने यह भी कहा की हमारे लिए यह भी एक बहुत बड़ी उपलब्धी है कि हमरे अखाड़े की यह होनहार बेटी नेशनल गेमों में खेल प्रदर्शन करके आई है.

इस से अन्य बच्चों में खेलों के प्रति जज़्बा पैदा होता है. इस मौके पर ख़ुशी सांझी करते हुए रवि शर्मा दास एसोसिएट ने भी अपनी होनहार भतीजी की इस प्राप्ति पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे पिता जी श्री गुरदास मल्ल मुल्लांपुर गरीबदास ने अपने बच्चों द्वारा ओलिंपिक खेलों में उप्लाब्दियाँ हासिल करने का जो सपना देखा है उसे साकार करने के लिए हमारी बेटी आगे कदम बढ़ाती हुई नज़र आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी के अल्वा और भी लड़कियां इस अखाड़े में प्रशिक्षण लेकर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. हम और भी नौजवानों को अपील करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा खेलों और पढ़ाई से जुड़ें और नशों से दूर रहें. उमीद है कि हमारे परिवार की यह होनहार बेटी अपने पिता और ताया जी की तरह अपनी अलग पहचान बनाएगी.

इस मौके पर श्री अरविन्द पूरी, चेयरमैन पूरी ट्रस्ट, शिंगारा सिंह रतवाड़ा साहिब, शेर सिंह मुल्लांपुर गरीबदास, जगतार सिंह सोही होशियारपुर, हिमांशु पूरी और इलाके की अन्य नामवर शक्सिय्तों ने गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी शर्मा को इस उपलब्धी पर बधाई दी. जहाँ बता दें कि गोलू पहलवान के अखाड़े में आसपास के गांवों के बहुत सारे लड़के और लड़कियां पहलवानी सीखने के लिए आते हैं. इसके आलावा नामवर पहलवान सिकंदर शेख, मिर्ज़ा ईरान, रेजा ईरान, जसपुरन सिंह जैसे गोलू पहलवान के अखाड़े में अभ्यास करते हैं और साथ के पहलवानों को भी अभ्यास करवाते हैं. आजकल पंजाब में कोई भी कुश्ती दंगल ऐसे नहीं हैं जिस में गोलू पहलवान का ज़िक्र न होता हो. हम भी अपने अदारे की ओर से बेटी पूर्वी शर्मा को बधाई देते हैं. 

“विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

पीजीजीसी-11 में “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

पीजीजीसी-11 के विज्ञान क्लब “द ब्रेनिक्स” द्वारा आयोजित “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” नामक दो दिवसीय राष्ट्र कार्यशाला 16.10.23 को शुरू हुई। कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान के क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान का एक मजबूत पद्धतिगत आधार विकसित करना है। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के 350 से अधिक छात्रों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय कौशिक, डीसीडीसी, पीयू n उद्घाटन भाषण दिया। प्रिंसिपल प्रो. पुनम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वर्ण सिंह के साथ-साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन डॉ. देपिंदर कौर ने किया।

कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नवीकरणीय ऊर्जा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित थी।

रामलीला के प्रस्तुतिकरण से, मिलती है धर्म और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा

अध्यात्म और पुरातन संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रहा है रामलीला मंचन : श्याम सुंदर बतरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अक्टूबर :

 यंग स्टार क्लब द्वारा आई टी आई यमुनानगर में रामलीला मंचन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कोऑर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बत्रा उपस्थित रहे। यंग स्टार क्लब के सभी कमेटी सदस्यों द्वारा बतरा का स्वागत किया गया। बतरा ने कार्यक्रम में पहुँचते ही सियापति रामचंद्र की जय , जय सियाराम के जयजयकार का उद्घोष किया। मौके पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा प्रभु श्रीराम ने अपने जीवन से समाज के सामने एक आदर्श मिसाल पेश की। उन्होंने श्री राम जी की जीवनशैली और चरित्र को विदित करते  हुए कहा ” रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाई पर वचन न जाई ” आज के युग मे इस शिक्षा पर चलकर समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझना होगा । बतरा ने कहा पुराने समय मे लोग पैदल और साइकिल पर पहुंचकर भी रामलीला मंचन देखने जाते थे उन्होंने कहा जैसे आज के कार्यक्रम में माता पिता बच्चों को साथ रामलीला मंचन दिखाने आये हैं इससे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होता है आज के समय मे भी बच्चों को अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए । 

बतरा ने कहा महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण का देश और प्रदेश में रामलीला मंचन होता है युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जुड़कर रहने की प्रेरणा मिलती है  त्रेतायुग में भी प्रभु ने उनकी परम भक्त शबरी के झूठे बेर खाकर उंच नीच के भेदभाव को खत्म करने का संदेश दिया। बतरा ने रामलीला मंचन की यंग स्टार क्लब के कमेटी सदस्यों को बधाई दी । और साथ ही सभी शहर वासियों को नवरात्रि , रामलीला मंचन की बधाई दी ।

इस मौके पर सेवा सिंह ससोली प्रतिनिधि पूर्व मेयर , के एल टीनू , दिनेश डूमरा , केसर सिंह , परमजीत सिंह , बबलू ,  राजू सपरा यंग स्टार रामलीला क्लब , आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता , मनु शर्मा , सर्वजीत , सीता राम गौरी , हेमन्त शर्मा , सोहन लाल , मनप्रीत सिंह लवली , सतनाम सिंह सन्धु , जयभगवान सैनी और भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

राशिफल, 16 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

16 अक्टूबर 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 अक्टूबर 2023 :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 अक्टूबर 2023 :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 अक्टूबर 2023 :

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आप आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, बशर्ते इसके लिए आप दूसरों से मदद लें तो। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 अक्टूबर 2023 :

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 अक्टूबर 2023 :

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 अक्टूबर 2023 :

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,

16 अक्टूबर 2023 :

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 अक्टूबर 2023 :

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 अक्टूबर 2023 :

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 अक्टूबर 2023 :

किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 अक्टूबर 2023 :

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 16 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 16 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वितीया रात्रि कालः 01.14 तक, 

वारः सोमवार।

नक्षत्रः स्वाती सांय काल 07.35 तक है, 

योगः विष्कुम्भक प्रातः काल 10.03 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः तुला, 

सूर्योदयः 06.26, सूर्यास्तः 05.46 बजे।

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

पीयू जोनल  यूथ एड हेरिटेज फेस्टिवल के दौरान शनिवार का मुख्य आकर्षण बना मेंहदी प्रतियोगिता

मेंहदी प्रतियोगिता में सानिया ने मारी बाज़ी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 अक्टूबर :

पीयू जोनल  यूथ एड हेरिटेज फेस्टिवल के अंतर्गत सेक्टर 26 स्थित खालसा कॉलेज में शनिवार को भी अनेक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण का केंद्र मेंहदी प्रतियोगिता रहा । 

मेंहदी प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया । सबने एक से बढ़कर एक मनमोहक मेंहदी लगाई । इस प्रतियोगिता में सानिया खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Chandigarh-Police

Police Files, Chandigarh – 14 October, 2023

एक बार फिर जेल में बंद आरोपी महिला के कब्जे से मोबाइल फोन और उसका चार्ज मिला

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 14 अक्टूबर :

चंडीगढ़ स्थित मॉडल जेल में फिर उसे वक्त हड़कंप मच गया। जब एक बार फिर जेल में बंद आरोपी महिला के कब्जे से मोबाइल फोन और उसका चार्ज मिला। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जेल प्रशासन के अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते 12 अक्टूबर को शाम करीब 4-00 बजे जेल प्रशासन की महिला कर्मी जेल में सर्च/चैकिंग कर रहे थे । सर्च के दौरान जब जेल महिला कर्मी जेल में बंद महिला वार्ड में पहुंचे तो चेकिंग के दौरान जेल में बंद आरोपी महिला के कब्जे से मोबाइल फोन और एक चार्जर मिला। जिसके चलते हड़कप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत जेल अधिकारियों को दी गई। मामले की सूचना बातें ही जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिसकी शिकायत थाना 49 पुलिस को दी गई थी। थाना 49 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जेल में बंद आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है की जेल में बंद महिला के खिलाफ धारा 420/120 बी के तहत थाना 39 में मामला दर्ज है। बता दे कि चेकिंग के दौरान इससे पहले भी जेल में बंद आरोपियों के कब्जे से नशीला पदार्थ के अलावा इलेक्ट्रिक समान, मोबाइल फोन, चार्जर मिल चुके हैं। 

सेक्टर- 36 पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 14अक्टूबर :

पुलिस स्टेशन सेक्टर- 36 पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 52 के रहने वाले 21 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सेक्टर 42 स्थित नजदीक लेक के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर युवक के हाथ में पकड़ा एक पॉलिथीन बैग चेक किया तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 12.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस में तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने और भी कई अहम जानकारी हासिल करनी है। 

आईटी पार्क पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 14अक्टूबर :

पुलिस स्टेशन आईटी पार्क पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान किशनगढ़ के रहने वाले 24 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से 10.80 ग्राम हेरोइन बरामद की। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी । पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस किशनगढ से शास्त्री नगर की ओर स्लिप रोड के पास पहुंची तो पुलिस शक के आधार पर आरोपी युवक को रोक कर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 10.80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।प 

पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 14अक्टूबर :

पुलिस स्टेशन मनीमाजरा पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 34 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 379 ए के तहत थाना मनीमाजरा में 30 सितंबर को दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला की पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीकी जरिए सूचना मिली थी कि मोबाइल स्नेचिंग के मामले में पकड़ा गया आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना मनी माजरा पुलिस की बनाई गई टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया पुलिस ने मामले में स्नैचिंग किया गया मोबाइल फोन भी रिकवर कर लिया है। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मनीमाजरा के रहने वाले 50 वर्षीय राम जावरी ने पुलिस को बताया था कि वह घटना वाले दिन 30 सितंबर को देर शाम करीब 7.00 बजे अपने बेटे के साथ शिवालिक पार्क मनी माजरा घूमने आया था। जब वह घूमने के बाद अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान पिपली वाला टाउन की ओर से अज्ञात एक्टिवा सवार आरोपी आए और बेटे के हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। 

हरीश वर्मा ने श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर मंदिर में लगाया भंडारा

  • श्राद्ध पक्ष में पितरों के निमित्त भोजन व दान पुण्य से पितृ रहते हैं प्रसन्न : हरीश वर्मा  –

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14                        अक्टूबर :

अनेक  संस्थाओं व हिन्दू संगठनों से जुड़े समाज सेवी हरीश वर्मा ने आज श्राद्ध की अमावस्या सर्वपितृ अमावस्या पर कैमरी रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर में भंडारा लगाया। इस भंडारे में अनेक जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हरीश वर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में सुख, समृद्धि व संतान सुख में पित्रों का आशीर्वाद विशेष महत्व रखता है और वह हमें तभी मिलता है जब हम श्राद्ध पक्ष में उनके निमित्त भोजन व दान इत्यादि श्रद्धापूर्वक करते हैं। उन्होंने कहा कि पितरों की तिथि याद न होने पर सर्वपितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध और तर्पण किया जा सकता है। इस मोक्षदायिनी अमावस्या पर हम पितरों को जो भी श्रद्धा भाव से अर्पित करते हैं वह उन्हें मिलता है। मान्यता है कि अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या को पितृ अपने धाम लौट जाते हैं। पितृ परिवार की खुशहाली देखकर प्रसन्न होते हैं। पितृ पक्ष में खुश रहकर दान-पुण्य करना चाहिए।

हरीश वर्मा ने बताया कि शास्त्रों में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या का महत्व बताया गया है। पितरों का इस अमावस्या में श्राद्ध किये जाने पर इस तिथि को सर्वपितृ अमावस्या कहते हैं। इस दिन सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर पितरों का वास होता है। श्राद्ध के आखिरी दिन पीपल के पेड़ में घी का दीपक जलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम श्रद्धा भाव से पित्रों की आराधना करते हैं व भोजन इत्यादि अर्पित करते हैं। उससे भी अधिक श्रद्धाभाव से हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और उनकी हर जरूरतों का ध्यान रखते हुए उन्हें प्रकार से सुखी रखने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए। यदि हमारे माता-पिता खुश हैं तो पितृ भी प्रसन्न रहकर हमें आशीर्वाद देते हैं।