श्रृंगि ऋषि द्वारा दशरथ को पुत्रेष्ठि यज्ञ कराने की सलाह के दृश्य  का मंचन हुआ

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सैक्टर 7 द्वारा रामलीला के 47वें संस्करण का आयोजन  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सैक्टर 7, चण्डीगढ़ द्वारा 47वें रामलीला महोत्सव के  तहत श्री रामलीला मैदान, सैक्टर 7-बी, चण्डीगढ़ में रामलीला का मंचन शुरु हुआ। कमेटी के प्रधान कुंदन लाल उनियाल और चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि आरती उपरांत रावण तपस्या और रावण वेदवती संवाद के साथ राजा दशरथ को पुत्र नहीं होने पर उन्हें श्रृंगि ऋषि द्वारा पुत्रेष्ठि यज्ञ कराने का सलाह देने का दृश्य डायरेक्टर नवीन ममगाई और आशीष भट्ट के डायरेक्शन में दिखाया गया। इस अवसर पर म्यूजिक डायरेक्टर धीरज राणा व पुष्कर सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में म्यूजिक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र दत्त, अनिल जोशी, अरुणेश अग्रवाल, शशि मलहोत्रा, धनसिंह, आनंद सिंह राणा, प्रकाशी देवी गुसाईं व समस्त खाटू श्याम महिला संकीर्तन मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और मेयर पंचकुला ने किया फिजियोथेरेपी व दर्द निवारण केंद्र का उद्घाटन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–16 अक्टूबर :

चंडीगढ़-श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट ने एससीओ 90, प्रथम तल, सेक्टर 5 पंचकुला में अपने बहुप्रतीक्षित फिजियोथेरेपी और दर्द राहत केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया। इस फिजियो सेंटर का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और मेयर पंचकुला कुलभूषण गोयल ने किया।श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद मित्तल ने कहा कि श्री ज्ञान चंद गुप्ता हमेशा हमारी धर्मार्थ गतिविधियों का समर्थन करते रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपनी निधि से लगभग 15 लाख रुपये का अनुदान देकर दो मोबाइल भंडारा वैन को प्रायोजित किया था। उन्होंने अब चैरिटेबल फिजियो सेंटर की स्थापना के लिए 11 लाख रुपये का अनुदान दिया है।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट 1952 से धर्मार्थ गतिविधियां चला रहा है और धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों का विस्तार करते हुए आज इस स्तर तक पहुँच गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट में कुल 12 ट्रस्टी हैं।उन्होंने कहा कि हमें अपने समुदाय का अभिन्न अंग होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी सेवाएं उन सभी के लिए सुलभ हों, जिन्हें उनकी आवश्यकता है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, चिकित्सकों और संगठनों के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। केंद्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस केंद्र में हमारी सुविधा स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति से सुसज्जित है, हमने शारीरिक बीमारियों और स्थितियों के व्यापक स्पेक्ट्रम को पूरा करने के लिए उन्नत उपकरणों में निवेश किया है, केंद्र का डिजाइन स्वच्छता और रोगी पर आधारित है, जो आराम को प्राथमिकता देता है. हमारा विशाल और हवादार परिसर उपचार और पुनर्प्राप्ति के लिए एक आदर्श वातावरण बनाता है, जिसमें पुराने दर्द से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए विशेष दर्द निवारण उपचार उपलब्ध है, जो न केवल लक्षणों को संबोधित करने में विश्वास रखता है, बल्कि हमारे रोगियों के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को भी सुनिश्चित करता है। हमारा समग्र दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि व्यक्तियों को व्यापक देखभाल मिले, हमारा केंद्र पंचकुला के केंद्र में स्थित है, जिससे आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए यह आसानी से सुलभ हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी समुदाय के भीतर स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच और गुणवत्ता बढ़ाने के अपने मिशन पर दृढ़ है। यह नया फिजियोथेरेपी और दर्द निवारण केंद्र इस उद्देश्य और समाज की बेहतरी के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ट्राइसिटी यानी पंचकुला, चंडीगढ़, मोहाली आदि में विभिन्न धर्मार्थ गतिविधियों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट विश्व प्रसिद्ध माता मनसा देवी मंदिर, पंचकूला के चरणों में सभी को मुफ्त नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना वितरित कर रहा है। इसके वातानुकूलित आधुनिक भंडारे में प्रतिदिन लगभग 8-10 हजार लोग लंगर खाते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट चंडीगढ़ के पीजीआई परिसर में एक मुफ्त भंडारा भी चला रहा है, जहां यह मरीजों और उनके परिचारकों को नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट 8 मोबाइल भंडारा वैन चला रहा है, जिसके माध्यम से वह ट्राइसिटी में हर दिन लगभग 8000 लोगों को मुफ्त दोपहर का भोजन और रात का खाना वितरित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने पिछले 6 महीनों से एससीओ-90, सेक्टर-5, पंचकूला में 7 कुर्सियों वाला एक नवीनतम आधुनिक डेंटल अस्पताल खोला है, जो सफलतापूर्वक चल रहा है। यहां हम अत्यंत धर्मार्थ दरों पर सभी दंत चिकित्सा उपचार करते हैं। 

चंडीगढ़ स्मॉल फ्लैट धनास में विधि विधान से की गई दुर्गा माता जी की स्थापना

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–16 अक्टूबर :

चंडीगढ़-नारी जागृति ग्रुप की तरफ से धनाश स्मॉल फ्लैट में दुर्गा पूजा की स्थापना हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्रीमती नेहा अरोड़ा जी के शुभ हाथों से पूजा अर्चना संपन्न हुई इस कार्यक्रम की आयोजन रागिनी मिश्रा जी समय-समय पर धार्मिक कार्यों में अपना योगदान देती रहती है 

पंचकूला की नंदिता अत्री का पंजाब जुडिशीयल सर्विस मे हुआ सेलेक्शन

जजपा नेता ओ पी सिहाग उनके घर बधाई देने पहुँचे

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 अक्टूबर :

पिछले दिनों घोषित पंजाब जुडिशीयल सर्विसेज के नतीजे आए जिसमें पंचकूला सेक्टर 18 की रहने वाली नंदिता अत्री का सिलेक्शन हुआ है जिससे अत्री परिवार,उनके पारिवारिक मित्रों व रिश्तेदारों को बहुत खुशी हुई है तथा पिछले 3 दिनों से नंदिता को उनके  घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर आज नंदिता के पिता जगदीप अत्री के पुराने मित्र जजपा नेता  ओ पी  सिहाग उनके सेक्टर 18 घर पर बधाई देने पहुँचे। ओ पी सिहाग ने नंदिता को बधाई देते हुए कहा कि ये उनकी तथा पूरे परिवार की मेहनत का फल है तथा उनके जज बनने से पूरे पंचकूला में खुशी का माहौल है।

 जजपा नेता ओ पी सिहाग ,उनके साथ गये वार्ड 14 के पार्षद सुशील गर्ग ,सुरेश  चौधरी तथा जजपा एस सी सैल के प्रदेश सचिव ईश्वर सिंहमार ने नंदिता को  भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जतायी कि वो आमजनों को उचित व तत्पर न्याय दिलाने में सक्षम साबित होंगी।

दस दिवसीय एनसीसी कैडेट्स कैंप में तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के 363 कैडेट्स ने लिया हिस्सा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 अक्टूबर :

तोशाम स्थित संगम सीनियर तयसेकेंडरी स्कूल में दस दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट्स कोर द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के 363 छात्र कैडेट्स भाग ले रहे हैं।  बच्चे शिक्षा के साथ एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रतिभागी कालेज में छाजूराम जाट कॉलेज हिसार, डीएन कॉलेज हिसार एवं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय एस एंड टी हिसार एवं प्रतिभागी विद्यालयों में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुग्राम, हलवासिया विद्या मंदिर भिवानी, संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल तोशाम भिवानी, वैश्य मॉडल स्कूल भिवानी, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार, ओपीजेएमएस हिसार, एवरेस्ट इंटरनेशनल स्कूल चरखी दादरी, जेकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलानौर रोहतक,

सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओबरा, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल हिसार, दिग्विजय मेमोरियल स्कूल हिसार एवं आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांढा चरखी दादरी के कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

      एयर स्क्वार्डन एनसीसी हिसार द्वारा आयोजित किये जा रहे कैंप का नेतृत्व कैंप कमांडेंट एवं ग्रुप के कैप्टन एस श्रीनिवासन कर रहे हैं साथ ही कैंप एडज्वेंट राकेश कुमार भी इस कैंप में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

कैप्टन श्रीनिवासन के अनुसार एनसीसी कैंप द्वारा जहां बच्चे यहां से अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए तैयार होते हैं । वही साथ ही साथ अपने निजी जीवन को भी सुचारू रूप से जीने के लिए काफी कुछ सीखते हैं। एक एनसीसी कैडेट यदि अपने दूसरे साथी को एनसीसी कैंप के विषय में जानकारी देता है, तो वह समाज सुधारक साबित हो सकता है। 

        इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन का पूरा सहयोग एनसीसी कैडेट्स को मिल रहा है। जब हम एनसीसी विंग कमांडर से इस स्कूल में कैंप लगाने बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में खुले वातावरण में और कोई शिक्षण संस्थान हमें यहां दिखाई नहीं दिया जहां पर बच्चों की रहने की सुविधा के अनुसार विद्यालय में कमरों की व्यवस्था हो । यहां पर खुला ग्राउंड है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा एवं अपना प्रशिक्षण ले सकते हैं।

        इस कैंप में  वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन कुमार सहरावत , जीसीआई प्रिया कुमारी के अनुसार इस तरह के कैंप से जहां बच्चों का स्किल डेवलप होता है, वही शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं ।

         एयर डिफेंस के अंदर क्या-क्या वेपंस प्रयोग होते हैं , उन सभी के बारे में न केवल बताया जाता है बल्कि प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इनके अतिरिक्त एन हसन, सार्जेंट बी एस चौहान, सार्जेंट एस नायर,सार्जेंट नवीन के साथ साथ भिवानी स्थित साइबर शाखा इंचार्ज रमेश कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं बच्चों को जहां डिफेंस के विषय में जानकारी दी वहीं अपराध से बचे रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने ने 

  • साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए 
  • एक पूर्ण-सेवा इंटरनेट सुरक्षा सूट का उपयोग करें …
  • मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें …
  • अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें …
  • अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्स प्रबंधित करें …
  • अपने घर के नेटवर्क को मजबूत करें …
  • अपने बच्चों से इंटरनेट के बारे में बात करें …
  • प्रमुख सुरक्षा उल्लंघनों पर नजर रखें।

इस अवसर पर वारंट ऑफिसर एन हसन भी मौजूद रहे।

       संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से  सहयोगियों के रूप में स्कूल प्रबंधक संदीप पंघाल के स्कूल स्टाफ हरदीप पंघाल , संजय ढांडा, अंशुल गौड़ आदि मौजूद रहते हैं।

लोइंस क्लब गोल्ड ने किया  भंडारे का किया आयोजन

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 16 अक्टूबर :

 सोमवार  को लॉयन्स क्लब गोल्ड  द्वारा नगर परिषद कार्यालय के पास    दूसरे नवरात्रे पर अपने 7वे भंडारे का आयोजन  किया जिसमें जनता ने पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया

जिसमें शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से परमाणु शहर के सहायक आयुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे

इस भंडारे का आयोजन लॉयन रामा गुप्ता जी ने करवाया तथा सभी लॉयन्स क्लब गोल्ड परवाणु के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस भंडारे में अपना सहयोग दिया जिसमें क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग, सचिव नरेश शर्मा जोली, सदस्य दिनेश आज़ाद, रोहित गोयल, पारस बंसल, परवीन शर्मा, सचिन गोयल, रोहित सिंगला, मानव बंसल, रोहित  वैद, अंशुल गर्ग तथा तरुण राजपाल उपस्थित रहे

लड़कियों में मेहंदी की कलात्मकता को प्रोत्साहन देने के लिए करवाई गई मेहंदी प्रतियोगिता

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 अक्टूबर :

जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्राओं द्वारा संचालित अर्चिशा फाउंडेशन द्वारा लड़कियों में मेहंदी की कलात्मकता को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी पहल के अंतर्गत हरियाणा राज्य में जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. ज्योति सिहाग के नेतृत्व में नेशनल कॉलेज, बरवाला में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी जिलों से पढऩे आई लड़कियों ने इसमें हिस्सा लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं का चयन करने में डॉ. प्रीति और डॉ. मनु ने मुख्य भूमिका निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता में जिला भिवानी की सविना कुमारी लोहारू ने प्रथम, जिला रेवाड़ी की साक्षी ने द्वितीय तथा जिला सोनीपत के गोहाना से एंजेलिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. ज्योति सिहाग ने बताया कि मेहंदी का प्रयोग सदियों से भारतीय महिलाएं अपनी साज सज्जा के लिए करती आई हैं। मेहंदी को अंगराग द्रव्यों में गिना जाता है। मेहंदी त्वचा विकार या त्वचा में दाह को शांत करने में भी लाभदायक होती है। मेहंदी का रचना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। सभी लड़कियों ने बहुत  ही सुंदर डिजाइन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को अर्चिशा फाउंडेशन द्वारा सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

भारत में 90 प्रतिशत अपराध केवल और केवल नशे के कारण होते हैं : डॉ. अशोक कुमार

एनसीबी हरियाणा की पहल नशा क्यों नहीं करना चाहिए  एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अक्टूबर :

 हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ.पी सिंह, (आई.पी.एस.)  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, कुमारी निकिता खट्टर एवं श्री अनिल कुमार साहब के नेतृत्व में सम्पूर्ण हरियाणा में एक और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इस कड़ी में आज महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय 60वां एवं महाराजा अग्रसैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गुमथला राव में 61वां नशे विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के डॉ. सुदेश बंसल की अध्यक्षता में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी / उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर ही हम चरित्र निर्माण कर सकते हैं और स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का रहना भी अति आवश्यक है। यह तब होगा जब व्यक्ति नशे से दूर रहेगा। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में चुपके से आता है और जीवन के नशा का द्वार खोलता है। इससे पूर्व कि नशा मनुष्य के जीवन को नष्ट करे। हमे जागरूक होने की आवश्यकता है। डॉ. वर्मा ने कहा कि नशा यदि अच्छा होता तो सबसे पहले हमारी माँ हमे नशा देती। नशे के प्रकार पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि नशा दो प्रकार का है- एक खुला और दूसरा प्रतिबंधित। विश्व में तम्बाकू जनित कारणों से 70 लाख भारत में 17 लाख लोग मर रहे हैं। पुरे विश्व में 2.5 करोड़ कैंसर से पीड़ित लोग हैं। केवल भारत ही विश्व में सबसे बड़ा दूसरे स्थान पर ऐसा देश है जो दूसरे स्थान पर आता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों, कविताओं और प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव से परिचित करवाया। कार्यक्रम के अंत में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हरियाणा का एक नारा है- देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना। उन्होंने बताया कि 9050891508 ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण बारे जागरूक करते हुए कहा छोडो अब शर्माना अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो साइकिल सवारी से करो आना जाना। हमारे बुजुर्गों को नहीं होती थी कोई बीमारी, क्योंकि साइकिल ही थी उनकी मुख्य सवारी। छोटे छोटे सफर साइकिल से तय करें, ईंधन बचाएं पर्यावरण सुधारें और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करें। अंत में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर 577 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।  

जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का किया दौरा

बच्चों में  ‘वैज्ञानिक जागरूकता’ पैदा करने हेतु साइंस फिल्म फेस्टिवल आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 16 अक्टूबर :

नई दिल्ली स्थित जर्मनी के गोएथे इंस्टीट्यूट से एक जर्मन प्रतिनिधिमंडल जिसमें पीएएससीएच (स्कूल पार्टनर्स फॉर द फ्यूचर इनिशिएटिव) के साउथ एशिया प्रोजेक्ट हेड टिमोथी स्ट्रैक तथा पीएएससीएच की प्रोजेक्ट मैंनेजर तन्वी दुग्गल शामिल थे, ने पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 71, मोहाली का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ गोएथे-इंस्टीट्यूट के साइंस फिल्म फेस्टिवल प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी राउंडग्लास संस्था की हेड नेहा दारा; स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह शेरगिल , प्रिंसिपल जसमीत कौर और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अमरपाल कौर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल  भारतीय परम्परानुसार स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर समकालीन वैज्ञानिक, तकनीकी और पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस फिल्म फेस्टिवल, जो कि 01 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है, के अंतर्गत, फिल्म्स ‘नो वाॅटर नो विलेज’;  ‘बायो एकॉस्टिक्स जंगल बैबलर्स विद मंजरी जैन’; 

और ‘बायो एकॉस्टिक्स ए सीरीज बाय राउंडग्लास सस्टेन’ दिखाई गई। जिससे विद्यार्थियों ने ज्ञान अर्जित किया। गोएथे-इंस्टीट्यूट स्थानीय साझेदारों के सहयोग से विज्ञान साक्षरता को बढ़ावा देता है। 

फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद इनपे एक क्विज भी अयोजित किया गया जिसका संचालन नेहा दारा ने किया । अपने स्वागत भाषण में, डायरेक्टर श्री इकबाल सिंह शेरगिल ने कहा कि पैरागॉन स्कूल वर्ष 2008 से पीएएससीएच प्रोग्राम के तहत अपने छात्रों को कक्षा 5 से ही जर्मन भाषा पढ़ाता आ रहा है, जो पूरी तरह से जर्मन फेडरल रिपब्लिक द्वारा प्रायोजित है।

इससे पूर्व टिमोथी स्ट्रैक ने एक जर्मन क्लासरूम का दौरा किया तथा विद्यार्थियों से जर्मन भाषा में बात कर उनके मनोबल को बढाया। वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अमरपाल कौर ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों  ने स्कूल के सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल जसमीत कौर ने कहा कि स्कूल जर्मन भाषा को बढ़ावा देने के लिए गोएथे इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित सभी गतिविधियों में बड़े उत्साह से भाग लेता है। 
इस अवसर पर पीएएससीएच और पैरागाॅन स्कूल की साझेदारी को सुदृढ बनाने के लिए एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बधाई दी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को हरियाणा में प्रथम आने पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बधाई दी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अक्टूबर :

स्काउटिंग के क्षेत्र में हरियाणा में प्रथम आने पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी चीफ़ कमिश्नर स्काउट्स एवं गाइड्ज़  के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को बुलाकर  हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाए दी, स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने कहा कि  ज़िला यमुनानगर का स्काउटिंग के क्षेत्र में प्रथम आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए हमारे जिला यमुनानगर की टीम ने कठिन परिश्रम किया है । स्काउटिंग विद्यार्थियों में देश भक्ति और समाज सेवा की भावना का संचार करती है । स्काउट्स एवं गाइड्ज़ हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं । उन्होंने अपनी और से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया और अपने बचपन को याद किया जब वो खुद एक स्काउट रहे हैं ,डी॰ओ॰सी॰ संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़ हरियाणा के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल ज़िला इकाइयों को सम्मानित करते हैं । यमुनानगर को लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने पर हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित करना एक गौरवपूर्ण कार्य है जिसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य जारी रहेंगे, उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ ओ॰वाईएम॰एस॰ प्रोजेक्ट में भी यमुनानगर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मेडल ओफ़ मेरिट  संजीव शर्मा एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी और एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्राइम मिनिस्टर शील्ड विनर टीम के यूनिट लीडर आजकल कैम्प स्कूल यमुनानगर में कार्यरत गोपाल सिंह को भी शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीओसी स्काउट्स संदीप गुप्ता,डीओसी गाइड्ज़ ऋतु यादव  स्काउटमास्टर गोपाल सिंह व संजीव शर्मा उपस्थित रहे ।