आईबीआर सितारों ने आश्चर्यजनक कीर्तिमानों से विस्मित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18अक्टूबर :

भारत में कीर्तिमानों का लेखा-जोखा रखने में अग्रणी, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को असाधारण उपलब्धियों और असाधारण व्यक्तियों को बढ़ावा देने और प्रेरित करने के लिए जाना जाता है। एक बार फिर से, कुछ प्रतिभाशाली व्यक्ति और संस्थान अद्भुत नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हुए हैं। हिता एन पटेल (अहमदाबाद), गणेश पराजी कुटे (मुंबई), डॉ दिब्येंदु रॉय (वाराणसी), मैक्स फैशन (कोच्चि), एलएनआईपीई (ग्वालियर), आईएचएमसीटी (रांची) ऐसे ही कुछ नाम हैं।

चूड़ाचांदपुर, मणिपुर की बेनहवी गंगटे (9) ने कीबोर्ड पर अधिकतम संख्या में गास्पेल (सुसमाचार) गीत बजाने और गाने का रिकॉर्ड बनाया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल रैली में एनसीसी कैडेटों की सर्वाधिक संख्या में भाग लेने का रिकॉर्ड लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर द्वारा बनाया गया। इसी प्रकार, मडुआ आटा आधारित कुकीज़ की अधिकतम वैरायटी 60 मिनट में तैयार करने और प्रदर्शित करने का रिकॉर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, रांची द्वारा स्थापित किया गया।

एपेक्स मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी के कैंसर पुनर्वास सलाहकार डॉ दिब्येंदु रॉय (37) ने एक दिन में सबसे अधिक कैंसर रोगियों का इलाज करने का रिकॉर्ड बनाया है। कपड़ों से डिज़ाइन किए गए सबसे बड़े पुष्पाकार इंस्टॉलेशन का एबीआर रिकॉर्ड मैक्स फैशन, कोच्चि, केरल द्वारा ओणम समारोह के अवसर पर स्थापित किया गया। मुंबई के गणेश पराजी कुटे (42) को 20 सेकंड में एक बोतल से 1 लीटर पानी पीने के लिए सराहा गया है। मारुति सुजुकी जिम्नीज के पहले काफिले द्वारा सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क (उमलिंग-ला) तक पहुंचने का रिकॉर्ड सिंपलीजिमनी द्वारा स्थापित किया गया।

महिलाओं के लिए सबसे बड़े तम्बोला कार्यक्रम के आयोजन का कीर्तिमान कर्णावती क्लब लिमिटेड, अहमदाबाद की महिला सशक्तिकरण समिति की अध्यक्ष हिता एन पटेल ने बनाया है। कई स्थानों पर एक साथ पढ़ने वाले प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या का एबीआर रिकॉर्ड नई दिल्ली के रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया। ऐसे ही, जैन शांतमणि कला केंद्र, बेंगलुरु ने गणेश चतुर्थी पर बेकार पड़ी सामग्री से भगवान गणेश की सबसे बड़ी मूर्ति बनाने का कीर्तिमान बनाया है।

राशिफल, 18 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

18 अक्टूबर 2023 :

हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 अक्टूबर 2023 :

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18 अक्टूबर 2023 :

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 अक्टूबर 2023 :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! दफ़्तर में आपका सहयोगी रवैया इच्छित परिणाम लाएगा। आपको कई और ज़िम्मेदारियाँ मिलेंगी और कम्पनी में ऊँचा ओहदा हासिल होगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 अक्टूबर 2023 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 अक्टूबर 2023 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 अक्टूबर 2023 :

आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 अक्टूबर 2023 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 अक्टूबर 2023 :

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 अक्टूबर 2023 :

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 अक्टूबर 2023 :

उदास और अवसादग्रस्त न हों। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आज के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 अक्टूबर 2023 :

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 18 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 18 अक्टूबर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि कालः 01.13 तक, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः अनुराधा रात्रि काल 09.01 तक है, 

योगः आयुष्मान प्रातः काल  08.18 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.28, सूर्यास्तः 05.44 बजे।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिवर का अयोजन

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 17 अक्टूबर :

आज पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी के जन्मदिन पर चंडीगढ़ सैक्टर 44 शहीद ऊधम सिंह भवन में एक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, वालंटियर, पदाधिकारी, शामिल रहें और शिवर को सफल बनाने के लिए दिल जान से लगे रहें, इस शिवर में पीजीआई, सैक्टर 16, मैक्स अस्पताल की टीम शमिल रही, वार्ड नं 16 से पार्षद पूनम संदीप कुमार की मौजूदगी में महिलाएं भी बड़ चढ़ कर शमिल रही, खबर लिखे जानें तक 300 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका था, आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग, पूर्व सहप्रभारी परदीप छाबड़ा , नव निर्वाचित सह परभारी डॉक्टर सन्नी आहुवालिया ,  पार्षद जसविंदर कौर, पार्षद कुलदीप ढिलोड, पार्षद राम चंद्र यादव, नेहा मुसावत, प्रेमलता, सभी पार्षद उपस्थित रहें और अन्य नेताओं ने आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स का हौसला बढ़ाया,वूमेन ऑफ पावर की राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे ।

गु्रप डी सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतू किए जाएं पुख्ता प्रबंध : डीसी प्रशांत पंवार

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 17अक्टूबर :

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा स्टाफ स्लैक्शन कमिशन द्वारा 21 एवं 22 अक्तूबर को ग्रुप डी हेतू कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी) परीक्षा -2023 का आयोजन किया जाएगा। सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतु सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं।  परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जिला में बनाए गए 51 केंद्रों में 74 हजार 880 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

          डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीईटी परीक्षा की तैयारी हेतू अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी सीईटी परीक्षा को लेकर सभी उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा स्टाफ स्लैक्शन कमिशन द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार 21 व 22 अक्तूबर को प्रात: कालीन व सायं कालीन ग्रुप डी की कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी)  परीक्षा -2023  का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस लिखित परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतु अनेक कदम उठाए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी तथा बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल जैमर, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे तथा वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में लाईटिंग की समूचित व्यवस्था की जाए।

          उन्होंने कहा कि जिला में इस परीक्षा के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर व समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचे ताकि परीक्षा समय होने से पूर्व परीक्षार्थियों की जांच, बायोमैट्रिक उपस्थिति के उपरांत निर्धारित समय पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा सके। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होंगे।        इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उपासना, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कपिल कुमार व कृष्ण कुमार, सीईओ जिप अश्वनी मलिक, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, कार्यकारी अभियंता आरके नैन, वरूण कंसल, प्रवीण थरेजा आदि मौजूद रहे।

भावपूर्ण स्वर लहरियों से गूंजा भवन विद्यालय

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अक्टूबर :

 सर्वत्र सुखाय के लिये अलंकार थियेटर के  चक्रेश कुमार व साथियों ने कैसे सभी को एक परिवार बन   सब के पूर्वजो  वसुधा  की छत्रछाया में जीने की कला की पेशकारी की

भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे दिन  आर्ट व संस्कृति की शाम का आगाज़   

सुरेश कुमार नांगिया, आईएएस, पंजाब के पूर्व मुख्य प्रधान सचिव, ने किया । मंगलवार को एक विशेष फैशन इंस्टॉलेशन, ‘थ्रेड्स ऑफ यूनिवर्सल बॉन्डिंग’ के दायरे के जरिये     चितकारा डिज़ाइन स्कूल की प्रो. (डॉ.) वैभवी पुर्थिविराज रानावाडे ने बताया व  सुश्री परमज्योत और सुश्री इश्मीत के संगीतमय स्वरों ने  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया , वहीं श्री चक्रेश कुमार और उनकी मंडली का नाटक, ‘वसुधा-एक परिवार’ दर्शकों को गंभीर मुद्दों पर विचार करने पर मजबूर कर रहा था । सर्वत्र सुखाय के लिये अलंकार थियेटर के  चक्रेश कुमार व साथियों ने कैसे सभी को एक परिवार बन सब के पूर्वजो  वसुधा  की छत्रछाया में जीने की कला की पेशकारी की व मानवता का पाठ पढ़ाया।

बुधवार क्या रहेगा खास

 बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।  निशा लूथरा द्वारा निर्देशित नाटक, दुर्गा पूजा एट चटर्जीज़, सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालेगा, इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर मुख्य अतिथि होंगी।

Police Files, Panchkula – 17 October, 2023

पुलिस हर दिन, हर गली, हर मार्किट, हर मन्दिर, हर गुरुद्वारा, हर स्कूल, कालेज, हर संस्था में साइबर अपराध बारे जागरुक करना मकसद आमजन को साइबर अपराधो से बचना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 17.10.2023 को पुलिस थाना साइबर की टीम नें माता मन्सा देवी मन्दिर मे पहुँचकर आने वालें श्रदालूओ को मोबाइल फोन, पपंलेट के माध्यम से लोगो जानकारी दी गई । इसके साथ ही एएसआई दीपक कुमार नें लोगो मोबाइल मे किस प्रकार की सावधानिया बरतनें और किसी प्रकार के साफ्टवेयर से बचें और साइबर अपराधी किस किस प्रकार के तरीके अपनाकर आपको डराकर या आपके अपनी बातों में बहकाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे अपराधियो बारे जागरुक किया । दीपक कुमार नें बताया कि अगर हम सावधान है तो कोई साइबर अपराधी आपके साथ ठगी नही कर सकता क्योकि साइबर अपराधी आपके साथ दो तरीके से ठगी को अन्जाम देते है या तो डराकर या फिर आपको किसी प्रकार का लालच देकर इसलिए किसी अन्जान व्यक्ति से डरनें की जरुरत नही है अगर कोई किसी प्रकार की घटना होती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें या आनलाईन साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

एएसआई दीपक कुमार नें बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में माह अक्तूबर को साइबर जागरुकता माह के तहत मनाया जा रहा है जिस माह में त्योहारो के साथ लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जा सके । और इसी मुहिम के तहत साइबर पुलिस की लगातार लोगो को जागरुक करनें हेतु हर दिन, हर गली, हर मार्किट, हर मन्दिर, हर गुरुद्वारा, हर स्कूल, कालेज, हर संस्था में पहुँचकर लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक कर रही है मकसद सिर्फ आमजन को साइभर अपराधो से बचाना ।

शास्त्री मार्किट चुनाव में करारी हार से AAP के जनाधार की पोल खुली : भीमसेन अग्रवाल

10 दिन में दो बार जीते मुकेश गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अक्टूबर :

आआपा( आम आदमी पार्टी) पार्षद दमनप्रीत सिंह, जो शास्त्री मार्किट के ही सदस्य हैं, ने 2021 में तत्कालीन भाजपाई मेयर रविकांत शर्मा को नगर निगम चुनावों में हरा कर सनसनी फैला दी थी, परंतु अब शास्त्री मार्किट के प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में दमनप्रीत के पिता अरविंदर सिंह हैप्पी की करारी हार से आआपा के जनाधार की पोल खुल गई है। ये कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल का।

उन्होंने कहा कि अब चण्डीगढ़ की जनता को भी आम आदमी पार्टी के असली चेहरे का पता लगने लग गया है। दिल्ली में इस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं व जेलों में बंद हैं। भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि मेयर चुनाव व लोकसभा चुनावों से पूर्व आप पार्टी को लगे झटके से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। 

उल्लेखनीय है कि आज शास्त्री मार्किट, सेक्टर 22 के प्रधान पद के द्विवार्षिक चुनाव में हैप्पी के खिलाफ पूर्व भाजपाई मुकेश गोयल ने एकतरफा जीत हासिल की है। हालांकि मुकेश गोयल पिछले नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 22 से भाजपा से बागी होकर चुनाव लडा था। इस मार्किट के चुनाव में संजय टंडन के ग्रुप ने मुकेश गोयल को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ था।

आज की जीत के बाद मुकेश गोयल की भाजपा में वापसी की चर्चा भी हो रही है। इस बाबत नए पार्टी प्रधान जितेंद्र मल्होत्रा पर सबकी नजरें हैं।

यहां ये भी गौरतलब है कि सितम्बर 2021 में हुए मार्किट के चुनाव में हैप्पी के भाई जसविंदर नागपाल, जो इससे पिछली टर्म में भी प्रधान रहे थे, ने मुकेश गोयल को कड़े मुकाबले में तीन वोटों से हराया था। उसके तीन महीने बाद हुए निगम चुनावों में जसविंदर नागपाल के भतीजे दमनप्रीत सिंह ने सिटिंग मेयर रविकांत शर्मा को हरा कर सबको चौंका दिया था।

गोयल पहले सर्वसम्मति से प्रधान बने, और अब बाकायदा वोटों के बहुमत से

एक समझौते के तहत मुकेश गोयल को लगभग दस दिन पूर्व एक वर्ष के लिए सर्वसम्मति से मार्किट का प्रधान चुना गया था, परन्तु बाद में दूसरे पक्ष ने उनके  भाजपा परस्त होने पर आपत्ति जता दी, जिस पर मतदान कराना पड़ा।  

गृह मंत्री अनिल विज को वीरेश शांडिल्य ने नवरात्रों पर शेरावाली माता का स्वरूप भेंट कर दी बधाई 

  •  विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज ने राजनीति के मायने बदले, और साबित किया राजनीति धन कमाने की नही बल्कि नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर करनी चाहिए 
  •  शांडिल्य ने कहा कि माता रानी सबका भला व राष्ट्रद्रोही असरों का विनाश करे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 17 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरीयाणा के गृह एव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शारदीय नवरात्रों की बधाई दी और विज को माता शेरा वाली का स्वरूप और माता रानी की चुनरी भेंट कर बधाई दी और उनकी दीर्घायु निरोग काया व सरबत के भले की कामना की। इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त के साहिल कक्कड़, पारस शर्मा , हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, गौरव सहगल, शिव रंजन, पारस, मयंक नरूला, नरेंद्र नरूला, गौरव गोयल, सुरेश शर्मा, हर्ष शर्मा ,मनीष पासी आदि मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा जो राजनेता या अलग अलग पार्टियों के लीडर राजनीति में ईमानदार कैसे रहना,बेदाग कैसे रहना और कैसे बतौर गृह एव स्वास्थ्य मंत्री ये साबित करना कि राजनीति जनसेवा है अनिल विज से सीखा जाए। 

अनिल विज से सीखा जाए नर सेवा नारायण सेवा है। शांडिल्य ने शारदीय नवरात्रों में कहा की 2024 में अनिल विज के नेतृत्व में चुनाव तो 2014 जैसे हरियाणा में नतीजे आएंगे। शांडिल्य ने कहा अंबाला कैंट में पीजीआई जैसा आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल बनवा अम्बाला जिला या हरियाणा नही अब उत्तर प्रदेश पंजाब व हिमाचल से भी गभीर मरीज आकर अपनी बीमारियों का इलाज करवा रहे इसको जनसेवा न नर सेवा कहते हैं। गृह मंत्री बनने के बाद भी अहंकार अनिल विज को छू नही सका।

उन्होंने कहा अनिल विज जैसे सभी मंत्री हों जनता न केवल दुख तकलीफो से दूर हो जाएगी बल्कि विकास शील राज्य बनेगा। उन्होंने कहा 1947 के बाद पहली अनिल विज ने सोचा कि अंबाला में भी डोमेस्टिक एयरपोर्ट बने और रविवार को उस सपने को विज ने साकार कर दिखाया। शहीदी स्मारक बना न केवल शहीदों का संम्मान किया बलिक विश्व मे विज ने अंबाला का नाम रोशन किया ।ऐसे अनेकों कार्य कर विज ने एक इतिहास रचा।शांडिल्य ने कहा उनकी ताकत व विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया अनिल विज की सेना के रूप में समर्पित है क्योंकि अनिल विज सच्चे सनातन प्रेमी भी हैं ।

शास्त्री मार्किट सेक्टर 22 के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

  • मुकेश गोयल बने प्रधान: एक तरफा रहा मुकावला
  • विरोधी अरविंदर सिंह से 156 मतों से जीत की हासिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17 अक्टूबर :

शास्त्री मार्किट सेक्टर 22 की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। 

अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मुकेश कुमार गोयल और अरविंदर सिंह नागपाल आमने सामने थे। चुनाव प्रक्रिया सवेरे 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली। इसके बाद वोटों की गिनती का सिलसिला शुरू हुआ। लगभग 1 घंटे काउंटिंग के बाद परिणाम घोषित किए गए। इलेक्शन कमेटी नेचुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि मुकेश गोयल गोयल को 229 मत हासिल हुए,जबकि अरविंदर सिंह नागपाल को73 मत हासिल हुए। मुकेश गोयल 156 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए । इससे मुकेश गोयल के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और नवनिर्वाचित प्रधान को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। दुकानदारों ने मुकर्ष गोयल को फूलमालाओं से लाद दिया। इसके बाद विजयी अध्यक्ष ने  खुशी के पल सब के साथ सांझा करने के लिए दुकान दुकान जाकर दुकानदारों का शुक्रिया अदा किया और उनका मूंह मीठा करवाया। इस अवसर पर चंडीगढ़ नगर निगम पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, सीनियर भाजपा लीडर हरजिंदर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

विजयी होने के बाद मुकेश गोयल ने कहा कि वो सभी दुकानदार भाईयों के शुक्रिया अदा करते है, जिन्होंने उनमें विश्वास जताते हुए उन्हें भारी मतों से जिताया। वो सभी दुकादार भाईयों को साथ लेकर मार्किट के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि मार्किट के मुद्दे नगर प्रशासन और नगर निगम के आलाधिकारियों तक पहुंचाएंगे और उन्हें तीव्रता से हल करवाएं।उन्होंने कहा कि 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कमेटी आपसी सलाह से जल्द ही करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया की मार्केट में अब बदलाव आयेगा और मार्किट पहले से जायदा सुंदर और अच्छा बनेगा।