रामनवमी के उपलक्ष्य में समिती ने मटका चौक पर लगाया विशाल भंडारा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23   अक्टूबर :

जन कल्याण अन्नपूर्णा समिति द्वारा आज सोमवार रामनवमी के दिन व अनेक संस्थाओं, हिन्दू संगठनों से जुड़े व विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व समाज सेवी हरीश वर्मा के जन्मदिन पर स्थानीय मटका चौक पर राहगीरों के लिए सात्विक व शुद्ध पोष्टिक विशाल भंडारा लगाया।क्षेत्र में आज राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, घरों में कन्याओं का भी पूजन किया गया।

विशाल भंडारे से पूर्व समिति के  सदस्यों ने माँ भगवती को भंडारे का भोग लगाया।

  जन कल्याण अन्नपूर्णा समिति के सुरेंद्र अरोड़ा  व सदस्यों ने बताया कि विशाल भंडारे में शुद्ध घी में शुद्ध पोष्टिक आलू पूरी हलवे का भोजन बनाया गया है।

विशाल भंडारा 11 बजे प्रारंभ किया गया जो हरी इच्छा तक चला।

इस अवसर पर समिति सदस्य सुरेंद्र अरोड़ा,रविष कुमार,कपिल बिश्नोई,राजेश नहरा,सुघड़ जांगडा, कुलदीप नैन, दिनेश कस्वा,रणवीर जालवाल,कुलदीप पहल, मनजीत सांगा, दीपक मुख्य रूप से उपस्थित रह कर सारी व्यवस्था को सम्भाला।

खालसा कॉलेज मोहाली के एनएसएस और रोट्रेक्ट क्लब  ने खादी महोत्सव की मेजबानी की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23अक्टूबर :

खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, मोहाली, फेज 3ए, के एनएसएस और रोट्रेक्ट क्लब  ने खादी महोत्सव की मेजबानी की कर रहा है। खादी महोत्सव में खादी को समर्पित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां खादी के महत्व और इतिहास के बारे में प्रर्दशनी में आने वाले लोगों व विद्यार्थियों को खादी के प्रति जानकारी दी जा रही है । 

कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रर्दशनी का जायजा लिया और खादी से संबंधित विद्यार्थियों से जानकारी भी हासिल की, इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में विरासत संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हुए खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खादी महोत्सव एक स्थायी और फैशनेबल विकल्प के रूप में खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करता है, जो भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत और आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में  इसकी भूमिका के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक विशेष अभियान खादी महोत्सव शुरू किया है। यह अभियान हर साल 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।

इस मौक कॉलेज के  टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित था।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी एवं बिलासपुर में  दशहरे पर्व का आयोजन धूमधाम से किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23 अक्टूबर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी व बिलासपुर में दशहरे के उपलक्ष्य में प्री नर्सरी से बारहवीं तक  कक्षा स्तर पर दशहरे के उपलक्ष्य  में  विभिन्न गतिविधियों एवं रावण दहन का आयोजन प्रसिद्ध शिक्षाविद डा एम के सहगल व चेयरपर्सन डा रजनी सहगल की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के विद्यार्थयों  व् शिक्षकों ने  राम लीला की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की। शिक्षकों ने राम लीला के संवादों के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में  बच्चों को बताया। विद्यार्थी  राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण के परिधान में सभी को आकर्षित कर रहे थे।  विद्यार्थियों ने क्राफ्ट मटेरियल से रामायण के पात्र बनाये ।  इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी बुरी आदतों को एक पेपर पर लिखा और उसे रावण पर चिपकाया।  रावण दहन के समय विद्यार्थियों ने उन बुरी आदतों को छोड़ने का प्रण भी  लिया । इस अवसर पर सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए  रामायण से सम्बंधित स्लोगन, स्पीच एव क्विज आदि गतिविधियां कराई गयी। चेयरमैन डा एम के सहगल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा  कि इस दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण को मारकर विजय प्राप्त की  जिसे असत्य पर सत्य की जीत माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस आश्विन मास  शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन को विजयदशमी पर्व भी  कहा जाता है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने  के लिए प्रेरित किया और सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य है और उन्हें लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी  होती है और इस प्रकार की गतिविधियों  में भाग लेने से विद्यार्थी का चहुमुखी विकास होता है। इससे उनमे आत्मविश्वास का भाव प्रबल  होता है। भक्तगण दशहरे में मां दुर्गा की पूजा करते हैं। कुछ लोग व्रत एवं उपवास करते हैं। पूजा की समाप्ति पर पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर संतुष्ट किया जाता है। कई स्थानों पर मेले लगते हैं। रामलीला का आयोजन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि दशहरा अथवा विजयादशमी हर्ष, उल्लास तथा विजय का पर्व है इसे राम जी की विजय व् दुर्गा पूजा दोनों ही रूपों में मनाया जाए।अंत में बुराई के प्रतीक रावण का बड़ा सा पुतला भी दहन किया गया। इसके माध्यम से डा. सहगल ने बताया कि जिस प्रकार पापी रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ उसी प्रकार अगर अनुचित कार्यों को किया जाता है तो उसका अंत बुरा ही होता है। इस अवसर पर चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, चेयरमैन डा एम् के सहगल, उप निदेशक स्वरांजलि सहगल , प्रिंसिपल चारु, विक्रांत गुलाटी, डा जी बी गुप्ता, गगन बजाज, शैली चौहान,  ब्रह्मकान्ति शर्मा, राखी बाँगा एव सभी शिक्षक और शिक्षणेतर  सदस्य उपस्थित रहे।

राशिफल, 23 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 23 अक्टूबर 2023:

aries
मेष/aries

23 अक्टूबर 2023 :

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23 अक्टूबर 2023 :

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

23 अक्टूबर 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

23 अक्टूबर 2023 :

असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23 अक्टूबर 2023 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23 अक्टूबर 2023 :

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

23 अक्टूबर 2023 :

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23 अक्टूबर 2023 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

23 अक्टूबर 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

23 अक्टूबर 2023 :

अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

23 अक्टूबर 2023 :

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

23 अक्टूबर 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 23 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 23 अक्टूबर 2023 :

नोटः आज से नवरात्री समाप्त है।

नोटः रात्रिः 4.28 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः नवमी सांय कालः 05.45 तक, 

वारः सोमवार। 

नक्षत्रः श्रवण सांय काल 05.14 तक है, 

योगः शूल सांय काल  06.52 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.31, सूर्यास्तः 05.40 बजे।

मल्होत्रा ​​ने चंडीगढ़ भाजपा प्रमुख का पदभार संभाला

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22अक्टूबर :

भाजपा ने 13 अक्टूबर को जतिंदर पाल मल्होत्रा ​​को चंडीगढ़ भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था क्योंकि तत्कालीन अध्यक्ष अरुण सूद ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था।

आज पार्टी मुख्यालय में कमलम में जतिंदर पाल मल्होत्रा ​​ने पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व सांसद सतपाल जैन, महासचिव (संगठन) मंत्री श्रीनिवासलू, मेयर अनुप गुप्ता, पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा, दोनों महासचिव रामबीर भट्टी, चन्द्रशेखर,पूरी राज्य इकाई और सैकड़ों कार्यकर्ता की उपस्थिति में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।   नेताओं ने भाजपा की संगठन संस्कृति के बारे में बात की जहां नेताओं को अलग अलग पद पर परमानेंट नही रखा जाता और नए कार्यकर्ताओं को भी राज्यअध्यक्ष बनने का अवसर मिलता है।  सतपाल जैन ने कहा कि भाजपा शहर की सबसे मजबूत पार्टी है। संजय टंडन ने मल्होत्रा ​​को चंडीगढ़ लोकसभा में जीत दिलाने के लिए पार्टी को हरसंभव समर्थन और मदद देने का आश्वासन दिया।

अरुण सूद ने मल्होत्रा ​​को बधाई देते हुए कहा कि नए प्रमुख के नेतृत्व में पूरी पार्टी एकजुट है और पार्टी और मजबूत होगी तथा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाएगी और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगी।

 मल्होत्रा ​​ने बोलते हुए पीएम को धन्यवाद दिया और कहा की एक सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताकर उसे प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष को बहुत बहुत धन्यवाद।  मल्होत्रा ​​ने अपने सभी पूर्व अध्यक्षों को याद किया और पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए उनके नेतृत्व की प्रशंसा की।  उन्होंने कहा कि भाजपा आम लोगों की पार्टी है और उन्हें याद है कि कैसे कोविड महामारी के दौरान अरुण सूद ने लोगों की मदद करने के लिए इतनी मेहनत की, उन्होंने कहा कि इसी तरह स्थानीय सांसद किरण खेर ने संसद में चंडीगढ़ के मुद्दों की आवाज उठाई।  मल्होत्रा ​​ने कहा कि हमें ऐसी पार्टी का कार्यकर्ता होने पर गर्व है जहां एक चाय बेचने वाला पीएम बन सकता है और एक सामान्य कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है।  भाजपा कार्यकर्ताओं और विचारधारा की पार्टी है और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे।  उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी भारी अंतर से जीतेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के लिए अपने काम में पीएम मोदी के आदर्शों का पालन करने को कहा, हालांकि पीएम का अनुसरण करना इतना आसान नहीं है।

 सभी जिला अध्यक्षों, सभी विभागों और मोर्चा के प्रमुखों ने मल्होत्रा ​​​​को माला पहनाई और उन्हें कार्यभार संभालने पर बधाई दी।  अंत में मेयर अनूप गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

सनातन और भाईचारे को बनाए रखें : सोनू कौशिक

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21                        अक्टूबर :

नवरात्रों में जय मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम में हजारों की तादाद में श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने व माथा टेकने के लिए आ रहे हैं|  बनभौरी धाम में छठ पर तो श्रद्धालुओं से पंडाल खचाखच भरे हुए थे और श्रद्धालुगण लाइनों में लगकर बारी-बारी से माता के दर्शन कर रहे थे| बनभौरी धाम के पुजारी सोनू कौशिक ने बताया कि नवरात्रे वर्ष में दो बार मनाए जाते हैं| इस धाम में श्रद्धालुगण अपने-अपने बच्चों का मुंडन करवाने आते हैं और इस धाम में श्रद्धालुगण अपनी अपनी मन्नते लेकर माता के दरबार में आते हैं| सच्ची श्रद्धा से आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की मन्नत इस धाम में आकर  माता के दर्शन करके अवश्य पूरी होती है| पुजारी सोनू कौशिक ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आज का युग सनातन का युग है| हमारा धर्म सनातन है| सनातन को और भाईचारे को बनाए रखें| उन्होंने विशेष कर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा शरीर को खोखला बना देता है और शरीर का नाश कर देता है| इस अवसर पर रामनिवास कौशिक, शिवकुमार कौशिक, रमेश कौशिक व पुलकित कौशिक आदि मौजूद रहे|

चंडीगढ़ पुलिस ने शहीद जवानो को दी श्रद्धांजलि, 6 कर्मचारियों को मिली थी शहादत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीन रंजन ने शहीदी दिवस पर शहीद हुए जवानों को याद किया। उन्होंने सेक्टर 17 में एक कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसमें शहीद जवानों के परिवार भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक पूरे देश में कुल 189 जवानों ने अपनी शहादत दी है। वह इन सभी जवानों के परिवार के साथ संवेदना रखते हैं।

सन 1959 से शुरू हुआ शहीदी दिवस

डीजीपी प्रवीन रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में 21 अक्टूबर को पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तरफ से शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह शहीदी दिवस सन 1959 से शुरू हुआ था। जब भारतीय पुलिस फोर्स की एक टुकड़ी लद्दाख में तैनात थी और चीन की तरफ से उन पर अटैक कर दिया गया था। उनके शहीद होने के बाद 21 अक्टूबर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

चंडीगढ़ के 6 जवानों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़ पुलिस ने अपने 6 जवान इंस्पेक्टर जगजीत सिंह, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लालू राम और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमीन चंद को श्रद्धांजलि दी। जो कि चंडीगढ़ पुलिस में सेवा के दौरान शहीद हुए थे।

64वां पुलिस यादगारी दिवसः डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धाँजलि

पंजाब पुलिस पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध : डीजीपी गौरव यादव

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहलकदमी ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ जल्द ही सड़कों पर उतरेगी; पुलिस कर्मियों को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : देश की एकता और अखंडता के लिए आतंकवादियों और अपराधियों के साथ लोहा लेते हुये जानें कुर्बान करने वाले बहादुर पुलिस मुलाजिमों को श्रद्धाँजलि भेंट करने के लिए शनिवार को पंजाब आर्म्ड पुलिस (पी. ए. पी.) हैडक्वाटर में 64वें राज्य स्तरीय पुलिस यादगारी दिवस मनाया गया। 

पुलिस के शहीदों को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस का बहादुरी और बलिदान वाला गौरवमयी इतिहास है। उन्होंने कहा कि फोर्स के सदस्यों ने देश की एकता को कायम रखने और नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए अपनी जानें न्योछावर की दी थीं। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने सितम्बर 1981 से अब तक 1797 अधिकारियों, जिनमें इस साल शहीद हुए 3 मुलाज़िम भी शामिल हैं, के प्राणों की आहूति दी है। 

देश की खातिर अपनी जानें न्योछावर करने वाले योद्धाओं को श्रद्धा-सुमन भेंट करने के उपरांत सभा को संबोधन करते हुये पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि इन शहीदों की वजह से ही हम सभी आज़ादी का गरिमा का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अपनी बहादुरी, दिलेरी और सफलतापूर्वक आतंकवाद के साथ निपटने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि मातृ-भूमि को दुश्मनों से बचाने के लिए पंजाब पुलिस हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ को बरकरार रखने के लिए लगातार मेहनत करती रहेगी। 

इस दौरान समागम के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच अनुसार ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’(ऐसऐसऐफ) नाम का प्रमुख प्रोजैकट जल्द ही शुरू हो जायेगा, जिससे न सिर्फ़ दुर्घटनाओं को घटा कर लोगों की कीमती जानें बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि राज्य में यातायात को भी सुचारू बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एस. एस. एफ के 1500 पुलिस मुलाज़िम पहले ही सड़क सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं और फोर्स के लिए 121 नये टोयटा हिलकस और 28 इंटरसेप्टर वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह वाहन हर 30 किलोमीटर पर तैनात किये जाएंगे और सड़क सुरक्षा को यकीनी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। 

पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों/ बेचने वालों के विरुद्ध सख़्त रूख अपनाया हुआ है और जब तक राज्य में से नशो का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता तब तक पुलिस सक्रियता से ऐसीं कार्यवाहियां जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘ इनफोरसमैंट’, ‘नशा मुक्ति’ और ‘रोकथाम’ की तीन आयामी रणनीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से नशों के विरुद्ध जन जागरूकता मुहिम भी चलाई गई है, जिसके हिस्से के तौर पर नौजवानों की ऊर्जा को सही दिशा की तरफ ले जाने के लिए हॉकी मैच, साईकलिंग, मैराथन, पेंटिंग आदि समेत कई मुकाबले करवाए जा रहे हैं। 

डीजीपी ने कहा कि जहां नशा तस्करों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है, वहीं नशा पीड़ितों को उनके पुनर्वास के लिए नशा छुड़ाओ केन्द्रों में भेजा जा रहा है। 

इस मौके पर बोलते हुये डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शहीदों के परिवारों को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, “हम अपने नायकों के बलिदानों को ज़ाया नहीं जाने देंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में शान्ति और सदभावना को यकीनी बनाने के लिए पूरी लगन और बहादुरी के साथ काम करती रहेगी।’’

घटना के बाद, डीजीपी ने शहीदों के परिवारों के साथ भी मुलाकात की और उनको हमदर्दी से सुना। उन्होंने पंजाब पुलिस की तरफ से उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

इससे पहले 80वीं बटालियन नवजोत सिंह माहल द्वारा गैंगस्टरों के साथ लड़ते शहीद हुए पंजाब पुलिस के मनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, परमिन्दर सिंह समेत इस साल के सभी 189 पुलिस शहीदों के नाम पढ़ कर सुनाए गए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और बाद में सीनियर अधिकारियों ने शहादत स्मारक पर फूल मालाएं भी भेंट की। 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, कई ए. डी. जी. पीज़ और आई. जी. पीज़ और अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 

बॉक्स : पुलिस यादगारी दिवस का इतिहास

पुलिस यादगारी दिवस का इतिहास 21 अक्तूबर, 1959 के साथ जुड़ता है, जब एसआई करम सिंह के नेतृत्व वाली सी. आर. पी. एफ. की एक गश्त पार्टी, पर लद्दाख़ के हॉट सप्रिंगज़ में चीनी बलों द्वारा हमला किया गया था और 10 जवान शहीद हो गए थे। यह दिवस 16,000 फुट की ऊँचाई पर अत्यंत सर्द स्थितियों और हर तरह के कठिनाईयों के विरुद्ध लड़ते हुए जवानों की बहादुरी, बलिदान, दुर्लभ हौसले का प्रतीक है। इंडो-तिब्बतियन बार्डर पुलिस हर साल देश के सभी पुलिस बलों के एक प्रतिनिधि दल को हॉट सप्रिंगज़, लद्दाख़, शहीदों को श्रद्धाँजलि देने के लिए भेजती है, जिन्होंने 21 अक्तूबर, 1959 को राष्ट्रीय सरहदों की रक्षा करते हुए अपनी जानें कुर्बान की थी। 

तब से हर साल 21 अक्तूबर को, सभी पुलिस यूनिटों में बहादुर पुलिस शहीदों के सम्मान के तौर पर श्रद्धाँजलि परेड की जाती है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जानें कुर्बान की। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धाँजलि देने के लिए हथियार उल्टे किये जाते हैं और दो मिनट का मौन रखा जाता है। राज्यों, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के पुलिस शहीदों के नाम उनके द्वारा दिये महान बलिदानों को सम्मान देते हुये पढ़े जाते हैं।

मुख्यमंत्री और स्पीकर ने पंजाब विधान सभा सैशन की कार्यवाही देखने आए ऑक्सब्रिज वर्ल्ड स्कूल कोटकपूरा के विद्यार्थियों के साथ की मुलाकात

विद्यार्थियों को जीवन में सफल मनुष्य बनने पर राज्य और देश की तरक्की के लिए योगदान डालने के लिए प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : ऑक्सब्रिज वर्ल्ड स्कूल, कोटकपूरा के विद्यार्थियों ने बीते कल विधान सभा सैशन की कार्यवाही दर्शक के तौर पर देखी और सदन में होते वैधानिक कामकाज के बारे जानकारी प्राप्त की। 

सैशन की कार्यवाही देखने आए स्कूली विद्यार्थियों के साथ मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान और स्पीकर पंजाब विधान सभा स. कुलतार सिंह संधवां ने मुलाकात की और उन को जीवन में मेहनत करके सफल मनुष्य बनने और राज्य और देश की तरक्की के लिए अपना कीमती योगदान डालने के लिए प्रेरित किया। 

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देते हुये कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक राज्य के 37,000 से अधिक योग्य नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पंजाब के नौजवानों राज्य में बेहतर रोज़गार मुहैया करवाना है जिससे पंजाबी नौजवान राज्य छोड़ कर बाहर के मुल्कों की तरफ न जाएँ बल्कि अपने पंजाब में ही रोज़गार हासिल करके राज्य की सेवा करें। 

स. संधवां ने इस अवसर पर कहा कि सदन की कार्यवाही देख कर जहाँ विद्यार्थियों को राज्य की वैधानिक कार्य प्रणाली के बारे जानकारी मिलती है, वहीं राजनैतिक नेताओं की कारगुज़ारी साकार रूप में देखने को मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुये कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पंजाब के नौजवान विदेश जाने की लालसा छोड़े और यहाँ रह कर ही अच्छा रोज़गार हासिल करें और अपने समाज की भलाई के लिए काम करें। 

इस अवसर पर ऑक्सब्रिज वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल समीना खुराना और वाइस प्रिंसिपल सपना बजाज ने विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब और स्पीकर पंजाब विधान सभा का धन्यवाद भी किया।