Police Files, Panchkula – 31 October, 2023
त्यौहारो को लेकर जिले में पुलिस सर्तक, गश्त बढाई, चप्पे पर पुलिस की नजर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसा जिला में त्यौहारो के सीजन में कानून व्यवस्था बनाय़े रखनें के लिए पुलिस की गस्त पडताल को बढा दिया गया है जो पुलिस लगातार नाकाबंदी करके, वाहनों इत्यादि पर निगरानी कर रही है इसके अलावा मार्किट, इत्यादि में भी पुलिस की उपस्थिति बढा दी गई है ताकि किसी प्रकार से कोई अनहोनी घटना ना घटे सके और पुलिस की इस गस्त पडताल के साथ कमाडों की अलग यूनिट भी तैनात की गई ।
पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि त्यौहारो पर जिलें में सुरक्षा व्यवस्था को मध्नजर रखते हुए सभी थाना अधीन क्षेत्र में गस्त पडताल बढा दी गई है क्योकि त्यौहार के समय मार्किट इत्यादि में भीड भाड बढ जाती है और अन्होनी घटना की सम्भावना बढ जाती है जिसके मध्यनजर पुलिस व पुलिस पीसीआर व ईआरवी व्हीकल इत्यादि की उपलब्धता बढा दी गई है और इसके अलावा महिलाओ की सुऱक्षा को लेकर पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम द्वारा भी गस्त पडताल की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला में लगते 9 बार्डर नाके से हर आनें जाने वालें वाहनों की जांच की जा रही है ताकि किसी प्रकार से कोई अवैध असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें खासकर महिलाओं से अपील की है कि वे मार्किट में जाते समय ज्यादा आभूषण ना पहने और अपने मोबाइल पर्स इत्यादि के प्रति ज्यादा सावधान बरते और अगर कोई किसी प्रकार से कोई सदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उस बारे सूचना तुरन्त डायल 112 पर दें । इसके अलावा आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की सदिग्ध वस्तु का छुएं और अगर कोई सदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।
226 पेटी अवैध शराब तस्करी मामलें 2 काबू, शराब को चण्डीगढ से खरीदकर दिल्ली में लेबल बंदल करके महगें भाव में बेचते थे
- अब तक मामलें मे 4 तस्कर गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम नें शराब की अवैध तस्करी में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगदीश उर्फ नीतू पुत्र रामिया राम वासी गाँव बनीपाल जिला शिमला हाल गुरु नानक इन्कलेव पंजाब तथा जितेन्द्र उर्फ रवि वासी गौंदा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह नें बताया कि 17.06.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम नें बरवाला यमुनानगर हाईवे के पास से एक दिल्ली नम्बर ट्रक का काबू किया था । जिस ट्रक के अन्दर से अवैध कुल 226 देसी व अग्रेजी शराब की अवैध पेटिया महिन्द्रा पिक सहित चालक को गिरप्तार किया था पुलिस नें तुरन्त एक्सन लेते हुए भा.द.स. की धारा 420 व हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ता । जिस मामलें की आगामी जांच डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में इन्सपेक्टर नें बताया कि उपरोक्त व्यक्ति आरोपी जगदीश पुत्र रामिया जो कि चण्डीगढ अपनें शराब के ठेके से शराब को अवैध और दिल्ली में बेचनें के लिए लोड करवाता था । और यह चण्डीगढ से सस्ते भाव में शराब लेकर दिल्ली में शराब का लेबल बदलकर महगें भाव में बेचेते थे । जिस मामलें में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है और आरोपी जगदीश सिंह को अदालत में पेश करके 3 दिन के वह ड्राईवर जितेन्द्र उर्फ रवि को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।