लिंग्याज विद्यापीठ ने द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया के साथ एमओयू  किया साईन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 30 अक्टूबर :

लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साईन किया। स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की हेड डॉ स्मृति महाजन ने बताया कि द इंस्टियूट ऑफ चार्टेड अकाउंटस ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज के अध्यक्ष सीए विशाल दोशी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता को साकार किया है। इस साझेदारी से हम वित्त और लेखा मामलों के क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देंगे। इस समझौते के माध्यम से, हम वित्तीय प्रबंधन और लेखाकारी के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उच्च शैक्षिक मानकों के साथ प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे वित्तीय प्रशासन और लेखा मामलों में अधिग्रहण कर सकें। इस अवसर पर सचिव डॉ. पिचेश्वर गड्ढे ने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण साझेदारी का स्वागत करते हैं और यह साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वित्तीय प्रबंधन और लेखा मामलों के क्षेत्र में संस्थान शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में और भी अधिक समृद्धि करेगा। इस सुअवसर पर रेजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समझौते के माध्यम से हम छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कदम बढ़ाएंगे। इस मौके पर बोर्ड ऑफ स्टडीज आईसीएआई के डायरेक्टर सीए वंदना डी नागपाल, डिप्टी डायरेक्टर डॉ एनएन सेनगुप्ता, मनोज कुमार दास और ज्योति अरोड़ा मौजूद रहे। 

नशे को लेकर मेडिकल एसोसिएशन ने की बैठक

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 30    अक्टूबर :

शहर के बस स्टैंड पर स्थित सीजन रेस्टोरेंट में रविवार को मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक प्रधान वेद प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मेडिकल पर बिक रहे नशे को चर्चा की गई।

 एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश गर्ग ने कहा कि कोई भी मेडिकल संचालक नशे में प्रयोग होने दवाइयों की बिक्री न करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अलावा कम्बीनेशन में आने वाले परिगाबालिन साल्ट पर विशेष तौर पर चर्चा की गई क्योंकी ये कम्बीनेशन साल्ट नर्ब सिस्टम को ठीक करने में प्रयोग आता है ना कि नशे में प्रयोग हो रहा है। इसके अलावा दवाईयों का खरीद बिक्री रिकॉर्ड अपडेट रखे ताकि किसी केमिस्ट को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

बैठक में सभी मेडिकल संचालकों को साथी एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और  साथी एप मोबाईल में इंस्टाल करवाई गई।

इस मौके पर देव राज नारंग, अमृत गोयल, देवेन्द्र गुप्ता, अक्षय नारंग, जितेंद्र सेन, संजय गाबा, चिमन लाल, राज कुमार, विनोद अरोड़ा, संदीप गुप्ता सहित अन्य मेडिकल संचालक मौजूद रहे।

समरसता युक्त हिन्दू समाज विषय परसंगोष्ठी आयोजित 

  • 28 बिरादरियों के सैंकड़ों प्रतिनिधियों को एक मंच पर एकत्र किया प्रदीप शर्मा ने 
  • जात बिरादरी, भेदभाव को मिटा कर एकता बनाकर सनातन का प्रचार करने का संकल्प लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30अक्टूबर :

विश्व हिंदू परिषद्, की ओर से विहिप चण्डीगढ़ के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने 28 बिरादरियों के सैंकड़ों प्रतिनिधियों को एक मंच पर एकत्रित कर समरसता युक्त हिन्दू समाज अपना दृष्टिकोण संगोष्ठी कार्यक्रम महाजन भवन, सेक्टर 37 में आयोजित किया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता बलजीत सिंह संधू आईपीएस, पूर्व डीजीपी हरियाणा ने की जबकि मुख्य अतिथि डॉ देव सिंह अद्दति, धर्मगुरु योगी छोटू नाथ मिया मंडल वाले, प्रेम शम्मी, अध्यक्ष उत्तर भारत अनुसूचित जनजाति भलाई संगठन, मुकेश खांडेकर उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री, पंजाब प्रांत मंत्री सुनील, पंजाब प्रांत संरक्षक कर्नल धर्मवीर और विनायक राय देशपांडे और केन्द्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद का विशेष रूप से उद्धोधन प्राप्त हुआ। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अंकुश गुप्ता ने बताया कि इस पहल में सभी उपस्थिति प्रमुखों ने जुड़ाव और सभी पंथों, मठों के प्रमुखों ने यह संकल्प बढ़ाया कि हम सभी जात बिरादरी, भेदभाव को मिटा कर एकता बनाकर सनातन का प्रचार करेंगे। इस मौके पर विहिप चण्डीगढ़ के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष दविंदर सिद्धू, बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल, गो रक्षा सहमंत्री पंजाब प्रांत अनुज कुमार सहगल, कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी , विद्यार्थी प्रमुख संयम, राजन, सुरक्षा प्रमुख गौरव, मनदीप, सुनील बागड़ी, रविंद्र, अलका, अनूप सरीन, राकेश शर्मा, दीपक शर्मा एवं विभिन्न समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Police Files, Panchkula 30 October, 2023

एमजी हेक्टर गाडी को छिनकर ले भागनें वाला ड्राईवर आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा एम जी हैक्टर गाडी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव उर्फ गोलू पुत्र रमेश वासी कोतकला नारनौद हिसार के रुप में हुई ।

एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज प्रैस कान्फ्रेंस में बताया कि 27.06.2023 को किसी अन्जान व्यक्ति नें एमजी हेक्टर गाडी को छीनकर गाडी मे बैठी महिला को किडनैप करके ले गये थे जिस घटना के थाना सेक्टर 20 में धारा 379-ए, 364 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम जांच शुरु कर दी । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें 06.10.2023 को उपरोक्त वारदात में शामिल आरोपी मनीष पुत्र बलवान को गिरफ्तार करके पुछताछ करनें पर उपरोक्त आरोपी राजीव उर्फ गोलू को 27.10.2023 को गिरफ्तार किया था । जिस आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में आरोपी राजीव उर्फ गोलू नें बताया कि उसने पीडित व्यक्ति मैथ्युजोन से गाडी की चाबी छिनकर गाडी  ड्राईविग लेकर भाग गया था । जिस आरोपी का आज रिमांड खत्म होनें पर आज आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इसके अलावा एसीपी क्राईम नें बताया उपरोक्त आरोपी राजीव उर्फ गोलू चोरी की अन्य वारदात में शामिल है जिस मामलें में आरोपी को दोबारा प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगामी कार्रवाई की जायेगी ।

राजकीय महाविद्यालय में कालका में हिंदी में रोज़गार की संभावनाएँ और चुनौतियाँ पर व्याख्यान आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 अक्टूबर :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल की ओर से हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर संगम वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदी भाषा के बढ़ते चलन के कारण और वैश्विक रूप में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं। विविध क्षेत्रों में हिंदी के बढ़ते योगदान के कारण इसे नई दृष्टि से देखा जा रहा है। सभी सरकारी अधिकारियों को दफ्तरों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी का उपयोग अनिवार्य बताया गया है। आदेश, नियम, अधिसूचना, प्रतिवेदन, प्रेस विज्ञप्ति, निविदा, अनुबंध व विभिन्न प्रारूपण को हिंदी में बनाना और जारी करना अनिवार्य है। सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हिंदी अधिकारी की नियुक्ति होती है। इसके अलावा अनुवाद आज सबसे बड़ा रोजगार बनता जा रहा है। न केवल साहित्यिक किताबें बल्कि मीडिया, फिल्म, जनसंपर्क, बैंकिंग क्षेत्र, विज्ञापन आदि सभी जगह पर अनुवाद करने वालों की काफी मांग है। टीवी पर तमाम चैनलों के मूल अंग्रेजी कार्यक्रम हम रोज अंग्रेजी हिंदी में लिखते हैं। विज्ञापन आज के मानवीय जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों ने विज्ञापन के व्यवसाय में एक प्रकार की क्रांति पैदा कर दी है। विज्ञापन बाजार पर हिंदी का ही कब्जा है। आज भारतीय विज्ञापन उद्योग ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हिंदी का अध्ययन करने वाले छात्रों के बीच पत्रकारिता रोजगार के एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आया है। सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार पत्र और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले समाचार चैनलों में दो तिहाई से अधिक हिंदी भाषा के ही हैं। समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, समाचार चैनलों आदि में रोजगार के अनेक अवसर हैं। फील्ड में रिपोर्टर, प्रेस ,फोटोग्राफर, संपादकीय विभाग में उप संपादक, कॉपीराइटर, उद्घोषक के रूप में कार्य कर सकते हैं।इसके अलावा रेडियो जॉकी एक  ड्रामा अकाउंट ऐसा कैरियर है जिसमें हमारी आवाज देश दुनिया में सुनी जाती है। हिंदी में एम.ए. करने के बाद हम महाविद्यालय में लेक्चरार भी बन सकते हैं। प्रस्तुत कार्यक्रम हिंदी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर डॉ नीरू शर्मा, प्रोफेसर डॉ कविता, प्रोफेसर डॉ गीता, प्रोफेसर डॉ रमाकांत और प्लेसमेंट सेल की प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

पेपर लीक केस तुरंत प्रभाव से सीबीआई को हो ट्रान्सफर : दिव्यांशु बुद्धिराजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 30अक्टूबर :

पेपर लीक केस में पुलिस कांस्टेबल की संलिप्तता के बाद नहीं है जनता को पुलिस पर विश्वास 21 और 22 अक्टूबर को हुए ग्रुप डी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एच एस एस सी ) द्वारा आयोजित कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट में पेपर के लीक होने के कारण युवाओं को बड़ा धक्का लगा है l इस विषय को लेकर युवा कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु बुद्धिराजा ने राज्य सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है l पहले भी सरकार पर युवाओं के हितों की अनदेखी कर आरोप लगा चुके दिव्यांशु ने कहा है कि पेपर लीक के मामले में यह सरकार कई रिकॉर्ड बना रही है l उन्होंने कहा कि पहले तो ग्रुप डी की परीक्षाएं कई बार टाली गईं और जब उनकी पार्टी ने लगातार सवाल पूछने शुरू किया तो अंत में सरकार को यह परीक्षा आयोजित करवानी ही पड़ी l क्योंकि सरकार की नीयत साफ़ नहीं थी इसीलिए पुख्ता प्रबंध भी नहीं किये गए और पेपर लीक हो गया l अपने आरोपों को और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार ये मामला राज्य पुलिस नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है उससे यह भी ज़ाहिर होता है कि जान बूझ कर यहाँ सुरक्षा में चूक की गई थी l जो सूचना दिल्ली पुलिस को मिली वो हरियाणा पुलिस को क्यों नहीं मिल पाई ? इसका यह भी मतलब है कि इस प्रकरण में ऊपर तक के बड़े लोग मिले हुए हैं, इसीलिए सुरक्षा में चूक छोड़ी गई थी l वैसे भी हरियाणा में बीजेपी सरकार को युवाओं के हितों से कोई सरोकार है भी नहीं l युवाओं के अपराधों में लिप्त होने का कारण भी यही है कि उनके पास रोज़गार नहीं है l अगर सरकार अपने बड़े बड़े दावों की बजे वास्तव में युवाओं के लिए कुछ करती तो प्रदेश की युवा पीढ़ी ना केवल खुशहाल होती बल्कि राज्य और राष्ट्र की प्रगति में सहयोग करती l इस पेपर लीक प्रकरण को लेकर दिव्यांशु ने मांग की कि जो सरकार हर छोटे बड़े मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को आगे रखती है, फिर ये तो पुलिस की संलिप्तता से पेपर लीक हुआ है, इसमें सी बी आई को मामला देने में इतनी देरी क्यों कर रही है ? कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार के इशारे पर ही ये कांड हुआ है, इसलिए अपने ताकतवर लोगों को बचाने के लिए कुछ छोटे लोगों की बलि देकर मामला रफा – दफा करने की योजना है l दिव्यांशु ने कहा कि कांग्रेस ने सदा एक ज़िम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा की है और इस मामले में भी सरकार को मन मर्ज़ी नहीं करने देगी l उन्होंने कहा कि अगर यह मामला तुरंत सीबीआई को नहीं सौंपा जाता तो युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी l

चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक ने टोरंटो में सीरियस प्ले अवार्ड्स एवं कांफ्रेंस के ज्यूरी पैनल और विशेषज्ञ वक्ता की भूमिका निभाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 अक्टूबर :

चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक और iXDA स्थानीय नेता वीनीत राज कपूर, टोरंटो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय, टोरंटो, कैनेडा में आयोजित सीरियस प्ले अवॉर्ड्स के महत्वपूर्ण ज्यूरी टीम के मुख्य सदस्य थे। बोर्ड खेलों का मूल्यांकन 10 अक्टूबर 2023 को किया गया, जहाँ विश्वभर के चयनित ज्यूरी सदस्यों ने इस आयोजन के प्रतियोगियों द्वारा प्रस्तुत खेलों का मूल्यांकन किया।

उन्होंने हाल के सीरियस प्ले सम्मेलन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो 2023 के 11 से 13 अक्टूबर को टोरंटो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था। कपूर ने सैन्य और पेशेवर विभाग में अपने प्रस्तावना दिया, जिसमें “कौशल प्रशिक्षण को खेलने का रूप देना” विषय पर 13 अक्टूबर 2023 को सुबह 9:30 बजे ध्यान केंद्रित किया गया।

सीरियस प्ले सम्मेलन पेशेवरों के लिए खेल-आधारित शिक्षा में अपने दक्षता को बढ़ाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक व्यावहारिक सम्मेलन है। इस सम्मेलन के वक्त वक्ता अपने ज्ञान और अनुभव साझा करते हैं, जबकि उपस्थित लोग जानकारी सत्रों में भाग लेते हैं और मूल्यवान नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त करते हैं।

सीरियस प्ले सम्मेलन की शुरुआत 2008 में हुई थी, जब एकी PR और विपणन के प्रधान प्रवृत्तिकारी सू बोहले को मैथ के शिक्षा के लिए एक शिक्षा खेल को प्रवर्तित करने के लिए बुलाया गया था, जो एटारी, क्रिस्टल डाइनामिक्स, आईडी और एक्टिविजन जैसे प्रमुख डेवलपर्स के साथ काम कर चुकी थी। उन्होंने शिक्षा को सुधारने के लिए मनोरंजन खेलों के मोहक तत्वों के उपयोग के विचार को दिलचस्पी से ग्रहण किया।

यह अवार्ड्स सू बोहले और जैन हैंसन द्वारा विशेषज्ञता से संचालित थी जो बोर्ड खेल और डिजिटल खेलों के ट्रैक्स को प्रस्तुत करते थे। विनीत राज कपूर ने दोनों श्रेणियों के लिए ज्यूरी के रूप में सेवा की। इसके अलावा सम्मेलन तीन दिनों तक चला जिसमें 100 से भी अधिक विशेषज्ञ अपने विशेषज्ञता साझा कर रहे थे।

विनीत राज कपूर, एक भारतीय आईडीटी एक्सपर्ट वर्ल्डस्किल्स और चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक, ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के ज्यूरी के सदस्य बनने के निमंत्रण के बारे में अपनी उत्साह व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत सम्मान था कि मुझे इस प्रतिष्ठित घटना के ज्यूरी के रूप में आमंत्रित किया गया, खासकर एकल ज्यूरी के रूप में एशियाई उपमहाद्वीप का प्रतिष्ठित प्रतिनिधि के रूप में। इसने वैश्विक रूप से सर्वश्रेष्ठ मनोबलों के साथ जुड़ने और शिक्षा प्रणाली को नवाचारी बनाने के लिए खेल डिज़ाइनर्स द्वारा अपनाए जाने वाले विविध दृष्टिकोणों की सूचना प्राप्त करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान किया।“

सीरियस प्ले कांफ्रेंस का प्रतिष्ठित आयोजन ने दुनिया भर के विशेषज्ञों की भागीदारी को आकर्षित किया और सैन्य गेम डिज़ाइन, उच्च शिक्षा ((HEI), K-12 शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, तकनीक और अनुसंधान जैसे सात अलग-अलग ट्रैक्स को शामिल किया। गेमिफिकेशन में एकमात्र भारतीय प्राधिकृता के रूप में काम करने वाले विनीत राज कपूर ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन को पता करने के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की। कपूर ने कहा, “यह एक महान सम्मान था कि मुझे इस प्रतिष्ठित इकट्ठे के रूप में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया, खासकर भारत के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में। इसने एक अद्वितीय मंच प्रदान किया जहाँ विश्वभर के कुशल मानसों के साथ जुड़ने और शिक्षा परिदृश्य को पुनर्रूपित करने के लिए खेल डिज़ाइनर्स द्वारा अपनाई जाने वाली अनगिनत दृष्टिकोणों की सूचना प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। मेरा

’कवि कोकिल विद्यापति स्मृति पर्व संग मैथिल मिलन समारोह’ मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने आयोजित किया

कवि कोकिल विद्यापति स्मृति समारोह में ट्राईसिटी के लोगों देखी मैथिली संस्कृति की झलक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 अक्टूबर :

मिथिला स्टूडेंट यूनियन चंडीगढ़ ट्राईसिटी द्वारा ’कवि कोकिल विद्यापति स्मृति पर्व संग मैथिल मिलन समारोह’ का आयोजन शिव शिव मानस मंदिर फेज 2  चंडीगढ़  किया गया। जिसमें मशहुर मैथिली गायको ने मैथिली गीत गाकर मिथिला की संस्कृति का गुणगान किया। इतना ही नही गायकों द्वारा कवि कोकिल विद्यापति की कुछ रचनाओं की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय सेना में सेवानिवृत कर्नल व समाजसेवी डॉ डीएन झा ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा टूर एंड ट्रेवल्स व्यवसायी कृष्णा झा उपस्थित रहे। इस दौरान उनके साथ तथा यूनियन के संरक्षक आदित्य झा, अध्यक्ष सुरजीत झा, महासचिव सुनील कुमार, समन्वयक कृष्णदेव विद्यार्थी, उपाध्यक्ष नितिश कुशवाह, कोषाध्यक्ष माधव दास तथा सदस्य मंजीत झा, माधव दास, हेमंत झा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर यूनियन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, तत्पश्चात महाकवि विद्यापति रचित प्रसिद्ध देवी गीत जय जय भैरवी असूर गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध मैथिल गायकों में विकास झा, सोनी चैधरी झा, निखिल महादेव झा, मधुलता मिश्रा, संजीव झा आदि ने अपने गायन में कवि कोकिल विद्यापति की रचनाएं ’राम जी पूछे जनकपूर के नारी’, ’हे हर हमरो किन दिय गहना’, ’चलू भैया मिथिला धुमै लै’, ’हम मिथिला की बेटी’, ’जग जननी सिया’, ’मोर रे अंगनवा चंदन केर गछीया’ व अन्य रचनाओं को बखूबी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

यूनियन अध्यक्ष सुरजीत झा ने महाकवि विद्यापति के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यापति मैथिली और संस्कृत कवि, संगीतकार, लेखक, दरबारी और राज पुरोहित थे। उन्हें ’मैथिल कवि कोकिल’ (मैथिली के कवि कोयल) के नाम से भी जाना जाता है। महाकवि विद्यापति संस्कृत, अबहट्ठ, मैथिली आदि अनेक भाषाओं के प्रकाण्ड पंडित थे। शास्र और लोक दोनों ही संसार में उनका असाधारण अधिकार था। कर्मकाण्ड हो या धर्म, दर्शन हो या न्याय, सौन्दर्य शास्र हो या भक्ति रचना, विरह व्यथा हो या अभिसार, राजा का कृतित्व गान हो या सामान्य जनता के लिए गया में पिण्डदान, सभी क्षेत्रों में विद्यापति अपनी कालजयी रचनाओं के बदौलत जाने जाते हैं।

संरक्षक आदित्य झा ने इस अवसर पर मिथिला स्टूडेंड यूनियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक मिश्रा, पप्पू झा, केशव झा, जीतू मिश्रा आदि के लिए आभार व्यक्त किया और प्रति वर्ष इस प्रकार का आयोजन करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

जनता के स्नेह व सहयोग से पुनः सरकार बनाने का कार्य करेगी भाजपा : राजेश सेठ

भाजपा की नीतियों के बल पर देश नित नई प्रगति की ओर अग्रसर:-राजेश सेठ

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 अक्टूबर :

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में एमिनेंट सिटीजन हेडक्वार्टर चंडीगढ़ एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सेठ ने मीडिया से भाजपा की वर्तमान मजबूत स्थिति के बारे में चर्चा की। राजेश सेठ ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा नित नई ऊर्जा के साथ काम कर रही है। सेठ ने बताया कि आगामी दिनों में भारत के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं जिनमें भाजपा मजबूती के साथ जीत हासिल करने के लिए तैयार है।सेठ ने कहा कि 2014 से लेकर 2023 तक भाजपा सरकार द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों के कारण आज पुनः जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों द्वारा जनता के बीच में भाजपा का गलत प्रचार करना राजनीतिक हथकंडा है परंतु जनता मौजूदा शासन द्वारा प्रदान की गई बेहतर व्यवस्था और आम लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन आने के बाद देश की जनता के स्वभाव और सोच में परिवर्तन हुआ है और अब जनता पिछले समय की अपेक्षा बहकावे में आकर अन्य किसी दल को वोट नहीं करेगी। राजेश सेठ ने बताया कि भाजपा सरकार के द्वारा 9 वर्ष के कार्यकाल में 9 ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिनका क्रियान्वयन होने से देश की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा भारत की विश्व के पटल पर अलग पहचान बनी है। सेठ ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व हरियाणा प्रदेश नित नई प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है जिसका प्रमाण 2024 के चुनाव में सकारात्मक रूप में आना निश्चित है। सेठ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद न होकर समान दृष्टि से देखा जाता है। पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हो या नेता सभी को सम्मान दिया जा रहा है। राजेश सेठ ने बताया कि उन्हें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से किया जा रहा है। सेठ ने बताया कि महागठबंधन में शामिल हुए राजनीतिक दल स्वयं के निजी स्वार्थ को देखते हुए किसी भी समय अपना रुख बदल सकते हैं और महागठबंधन का टूटना तय हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य शासन करना नहीं बल्कि जनता की सेव करके देश को समृद्ध और सुदृढ़ बनाना है।

सांसद नायब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से पार्टी को मिलेगा अनुभवों का फायदा : राजेश सपरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 अक्टूबर :

 भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कुरूक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सैनी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी संगठन को और मजबूती मिलेगी। जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने का भी स्वागत किया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सैनी जमीन से जुुड़े नेता हैं और उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा पार्टी को उनके नए नेतृत्व व अनुभव का फायदा मिलेगा। पार्टी कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करके केन्द्र व हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार लाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि पूरी जिला कार्यकारिणी नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में कार्य करते हुुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करेगी। जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने का भी स्वागत किया है,राष्ट्रीय सचिव बनाकर पार्टी ने उनके अनुभवोें व मेहनत का सम्मान किया है।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,एवं अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद नायब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष एवं ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन पदों पर दोनों अनुभवी नेताओं को नियुक्ति दी है और इन दोनों की नियुक्ति का फायदा पार्टी को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मिलेगा।