राउज एवेन्यू अदालत ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवम्बर तक बढ़ा दी

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय संजय सिंह ने कहा – अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा। मोदी जी एक भ्रष्ट नेता है, वे अडाणी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करते हैं। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. इस केस में मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में हैं।

अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा : संजय सिंह

अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा : संजय सिंह

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27अक्टूबर :

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत शुक्रवार (27 अक्टूबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 नवंबर तक बढ़ा दी। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होने से पहले आआपा सांसद ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। आम आदमी पार्टी ने नेता का दावा है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश के तहत​ गिरफ्तार कराया गया है।

संजय सिंह को जमानत न मिलने से केवल उनकी ही मुश्किलें नहीं बढ़ी हैं, बल्कि इससे आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी असर पड़ रहा है। संजय सिंह मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद वे अरविंद केजरीवाल के सबसे खास सहयोगी बनकर उभरे थे। वे न केवल केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी की ओर से सभी महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा ले रहे थे, बल्कि इंडिया गठबंधन में अन्य सहयोगी दलों से तालमेल बैठाने में भी भूमिका निभा रहे थे। लेकिन संजय सिंह के लगातार जेल में रहने से आम आदमी पार्टी की इन तैयारियों को झटका लगा है।

पीएम मोदी पर हमला

पिछली सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने अदालत के सामने आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है। अदालत ने उनकी इस टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि वे अदालत में राजनीतिक बयानबाजी न करें। अन्यथा अगली बार से उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही पेश होने के लिए कहा जायेगा। लेकिन आज जब संजय सिंह अदालत में पेशी के लिए आये, उन्होंने एक बार फिर राजनीतिक हमला किया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं की जांच हो जाये, तो उन्हें आजीवन जेल में रहना पड़ जाए।

हरियाणा की ‘सरपंच’ निकाय दो भागों में बटी, अलग हुए गुट ने बनाई नई एसोसिएशन

·       वर्तमान ‘सरपंच’ निकाय ‘हरियाणा सरपंच एसोसिएशन’ को कांग्रेस का एजेंट कहते हुए,’सरपंचों ‘के ‘गुट ने किया ‘हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन’ (एचवीएसए)का गठन

  •        एचवीएसए ने 11 मांगों की सूची जारी की, कहा इन्हें राज्य सरकार के समक्ष उठाएंगे
  •        मांगें पूरी नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी 

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर, 2023: मौजूदा हरियाणा सरपंच एसोसिएशन (एचएसए) को कांग्रेस पार्टी का एजेंट करार देते हुए, पहले एचएसए के साथ रहे ‘सरपंचों’ के एक महत्वपूर्ण गुट ने आज ‘हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन’ (एचवीएसए) के गठन की घोषणा की।

एचवीएसए के गठन के दौरान यहां प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए, एचवीएसए के स्टेट वाईस प्रेसिडेंट और स्टेट स्पोक्सपर्सन चौधरी रफीक हथोड़ी ने कहा, “दुर्भाग्य से, एचएसए राज्य सरकार के साथ विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर अपने गांवों की जरूरतों और चिंताओं की वकालत नहीं कर रहा था।  वास्तव में, एसोसिएशन ने कांग्रेस पार्टी के एजेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था, इस प्रकार एक अराजनीतिक आंदोलन का राजनीतिकरण किया गया। परिणामस्वरूप, हमें एचवीएसए का गठन करना पड़ा, जो ग्रामीण हरियाणा की बेहतरी के लिए काम करेगा।”

हरियाणा में महज एक साल दूर विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम राजनीतिक महत्व रखता है। एचवीएसए ने 11 मांगों की सूची जारी की और कहा इन्हें राज्य सरकार के समक्ष उठाया जायेगा।

हथोड़ी ने कहा कि ‘सरपंच’, भारत में पंचायती राज प्रणाली में निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं, और इसलिए ग्रामीण समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “सरपंच’ के पद के महत्व को ध्यान में रखते हुए हम ‘सरपंचों’ की कार्य स्थितियों में सुधार के लिए काम करेंगे।”

नरेंद्र कादियान, अध्यक्ष, हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन ने कहा कि हमारा एक अराजनीतिक एसोसिएशन है और हमारा मुख्य एजेंडा ‘सरपंचों’ को अधिक शक्तियां दिलवाने के लिए लड़ना है।  “हम संविधान के 73वें संशोधन, अनुसूची 11 के पूर्ण कार्यान्वयन पर जोर देंगे, जो ‘सरपंचों’ की सेवा के लिए 29 अलग-अलग शक्तियां प्रदान करता है, जिसे  मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, केरल और गोवा जैसे राज्यों में लागू किया गया है, लेकिन हरियाणा में  नहीं । ”

कादियान ने आगे कहा, ”एसोसिएशन गांव के विकास के लिए ई-टेंडरिंग प्रणाली का समर्थन करता है, हालांकि ‘सरपंचों’ को रुपये तक के विकास कार्य कराने का अधिकार दिया जाना चाहिए। उनके कहने पर 20 लाख का सौदा किया। सरपंचों’ को ग्रामीण कार्यों को जमीनी स्तर पर लागू करने वाले सरकारी अधिकारियों की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (‘एसीआर’) लिखने का अधिकार भी दिया जाना चाहिए, इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी अधिकारी कर्तव्य में लापरवाही नहीं करे और अपना काम अच्छी तरह से करे।”

एचवीएसए के जनरल सेक्रेटरी कमल काजल ने कहा, “एसोसिएशन मनरेगा की मजदूरी 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिदिन कराएगी। हम राज्य सरकार से हरियाणा में अवैध रूप से कब्जाई गई पंचायत भूमि को मुक्त कराने का भी आह्वान करते हैं।” अगर राज्य सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो हम राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे और सरकार का घेराव करेंगे।”

नई एसोसिएशन ने मांग की है कि गांव के विकास कार्यों के लिए सरकार से आने वाली 25 लाख तक की धनराशि सीधे पंचायत के खाते में भेजी जाए. एसोसिएशन ने सरपंच और उनके परिवार के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं की भी मांग की।

कमल काजल ने आगे कहा, “एचवीएसए  ‘सरपंचों’ को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर टोल टैक्स में भी राहत दिलवाएगी क्योंकि वे महत्वपूर्ण निर्वाचित ‘जमीनी स्तर के प्रतिनिधि’ हैं। एक ‘सरपंच’ को काम के भारी बोझ के कारण एक निजी सहायक और एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भी सख्त जरूरत होती है। हम इसके लिए भी सरकार से अपील करेंगे। “

नरेंद्र कादियान ने कहा कि एचवीएसए न केवल ‘सरपंचों’ की एक एसोसिएशन होगी, बल्कि पूर्व ‘सरपंचों’ की भी होगी जो अपने गांवों के लिए कुछ करना चाहते हैं। इसके अलावा, हमारे सदस्य जिला परिषद और अन्य पंचायती राज संस्थानों जैसे विभिन्न निकायों से भी होंगे।

कार्यक्रम में जींद से अनिल लाठर, रोहतक से नरेश, भिवानी से कुलदीप, हिसार से आजाद, रेवाड़ी से सुखबीर, अंबाला से विक्रम, फतेहाबाद से सुखविंदर, पलवल से कालू, फरीदाबाद से निसार और करनाल से जोनी शर्मा भी मौजूद थे।

Police Files, Panchkula – 27 October, 2023

द्वितीय स्तर यातायात प्रतियोगिता में करीब 1000 विधार्थियो नें दी परिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल व कालेज के विधार्थियो को यातायात नियमों बारे जागरुक किया जा रहा है जिस प्रतियोगिता के माध्यम से खण्ड स्तर पर 13 अक्तूबर को सभी कालेज में यातायात प्रश्रोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिस प्रतियोगिता में से हर स्कूल से प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय आनें वालें विधार्थी चुने गये । जिसके उपरांत जिला स्तर पर यातायात पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा स्कूल व कालेज में पहुँचकर विधार्थियो को प्रतियोगिता के बारे यातायात नियमों बारे जागरुक किया गया और स्कूल के विधार्थियो को होनें वाली 27 अक्तूबर की प्रतियोगिता के लिए प्रेरित व तैयारी करवाई गई और आज 27 अक्तूबर को जिला स्तर पर स्कूलों में यातायात प्रश्रोतरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई । जिस प्रतियोगिता में आज जिला के करीब 5 स्कूलों में कुल 1000 बच्चो नें यातायात प्रश्रोतरी की परिक्षा दी ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि स्कूल व कालेज के विधार्थी अगर यातायात नियमों बारे जागरुक होगें तो वह आनें वाले समाज के भविष्य को सुधार सकते है क्योकि स्कूल व कालेज में पढनें वालें विधार्थी ही हमारे समाज का भविष्य है इस उदेश्य को लेकर ब्लाक स्तर व जिला स्तर पर यातायात नियमों की परीक्षा हेतु बच्चो की तैयारिया करवाई जा रही है और इसी मुहिम में जिला के करीब 1000 अलग अलग स्कूल के विधार्थियो ने यातायात प्रतियोगिता के लिए परिक्षा दी गई । इसका मुख्य उदेश्य है यातायात नियमों की पालना करना और सडक दुर्घटना में मारे जानें वालें पीडितो की सख्या को जीरो तक पहुंचाना ।  इसलिए मेरी आप सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ अपनें परिवार बेघर होनें बचाएं ।

हाइवे पर लेंन चेंज नियम की उल्लघना करनें वालें 87 भारी वाहनो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून के मार्गदर्शन में आज जिला में भारी वाहनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लेन चेंज नियमों की उल्लघंना करनें वालें 87 भारी वाहन चालको के चालान काटे गये । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नाकांबदी करके भारी वाहनों के चालान काटे गये । इस अभियान में ट्रैफिक सुरजपुर, ट्रैफिक बरवाला व शहरी पंचकूला में हाईवे पर लेन चेज नियम की उल्लंघना करनें वाले भारी वाहनों पर शिकजां कसा गया । एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि हाईवे पर भारी वाहन लेन में ड्राईविंग नही करते है जिसकी वजह से पीछे से आने वाले वाहन बाधित होते है जिस कारण हाईवे पर सडक दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा रहती है और ज्यादातर हाईवे पर लेन चेंज की वजह से सडक दुर्घटना बढती है और सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है जिसमें और भी ज्यादा हाईवे पर सर्तक होकर ड्राईविग करनें की आवश्यकता है क्योकि आगे जैसे जैसे धुंध पडेगी वैसे वैसे हाईवे पर सावधान होकर वाहन चलानें की आवश्यकता है और अपनें वाहनों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने की आवश्यकता है ताकि वाहन दूर से नजर आ सके ताकि सडक या हाईवे पर किसी कारणवश कोई सडक दुर्घटना इत्यादि ना हो ।

“खादी : जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग गतिविधियां आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27अक्टूबर :

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में शुरू किए गए खादी महोत्सव के तत्वावधान में स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46 की एनएसएस इकाई ने कॉलेज परिसर में खादी उत्सव का आयोजन किया। “खादी: जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता लेखन, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों की प्रविष्टियों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को देश की विविध कला और संस्कृति को संरक्षित करने, अभ्यास करने और गर्व करने के लिए प्रेरित किया। लगभग 100 एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भारत की सांस्कृतिक विरासत में इस ऐतिहासिक ताने-बाने के महत्व को उजागर करते हुए अपने रचनात्मक कौशल को दर्शाया।

जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को खादी, ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें लाभों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह द्वारा किया गया था। डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पंजाब सरकार द्वारा घोषित प्रगतिशील एक्साइज़ पॉलिसी ने राज्य में एक्साइज़ रेवेन्यु के मार्ग प्रशस्त किए हैं

आईएसडब्ल्यूएआई (ISWAI)  ने पंजाब प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं फाइनैंशियल कमिश्नर, टैक्सेशन और एक्साइज़ कमिश्नर के समक्ष  ‘इकोनोमिक वैल्यू ऑफ इंडियन एल्कॉहलिक बेवरेज इंडस्ट्री’  रिपोर्ट प्रस्तुत की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 अक्टूबर :

प्रीमियम एल्कोबेव सेक्टर की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल स्पिरिट्स एण्ड वाईन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट ‘इकोनोमिक वैल्यू ऑफ इंडियन एल्कॉहलिक बेवरेज इंडस्ट्री’ को श्री विकास प्रताप, प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं फाइनैंशियल कमिश्नर, टैक्सेशन, पंजाब और श्री वरूण रूजम, एक्साइज़ कमिश्नर, पंजाब के समक्ष प्रस्तुत किया।

अपनी तरह की पहली यह व्यापक रिपोर्ट पंजाब राज्य एवं देश में एल्कोबेव सेक्टर के योगदान, इससे जुड़े मुख्य पहलुओं और रूझानों पर रोशनी डालती है जैसे आर्थिक योगदान, सेवन का प्रतिरूप एवं संबंधित क्षेत्रों जैसे कृषि, पर्यटन आदि में योगदान।

नीता कपूर, सीईओए आईएसडब्ल्यूएआई(ISWAI) ने कहा, ‘‘हम श्री विकास प्रताप, प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं फाइनैंशियल कमिश्नर, टैक्सेशन, पंजाब तथा श्री वरूण रूजम, एक्साइज़ कमिश्नर, पंजाब के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के लिए अपना समय दिया। एल्कोबेव सेक्टर पंजाब में विकास एवं नौकरियों के सृजन की दृष्टि से अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है।’

‘एल्कोबेव उद्योग देश एवं राज्य का आर्थिक इंजन है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि सभी हितधारक हमारे सेक्टर के योगदान को पहचानें। पंजाब सरकार द्वारा घोषित अनुकूल एक्साइज़ नीति ने राज्य के लिए एक्साइज़ रेवेन्यु के मार्ग प्रशस्त किए हैं।’ नीता कपूर ने कहा।

पंजाब में एल्को बेव उद्योग ने साल 2022-23 में राजस्व में 41 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की। प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए प्राथमिकता अब तक के अधिकतम 68 फीसदी स्तर पर है।

रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि देश भर में एल्कॉहलिक बेवरेज पर कर का संग्रहण साल 2021 के लिए अधिकतम रु 2.4 लाख करोड़ रहा। पंजाब ने 2022-23 में तकरीबन रु 9000 करोड़ का संग्रह किया। इस दृष्टि से 2021-22 की तुलना में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

विश्वस्तरीय एल्कॉहल मार्केट रेवेन्यु में भारत पांचवां सबसे बड़ा योगदानकर्ता है, वर्ष 2021 के दौरान यह योगदान 52.4 बिलियन (देश की लिकर सहित रु 3.9 लाख करोड़) रहा, जो वित्तीय वर्ष 21 के लिए देश के नाममात्र जीडीपी का तकरीबन 2 फीसदी है।

भारतीय एल्कोबेव उद्योग राज्य स्तर पर कर राजस्व में 24.6 फीसदी योगदान देता है। भारतीय एल्कोबेव उद्योग 8 मिलियन से अधिक लोगों को रोज़गार देता है जो संबद्ध उद्योगों जैसे कृषि, खाद्य एवं पेय, पर्यटन आदि में सक्रिय हैं।

इस अवसर पर सुरेश मेनन, महासचिव, आईएसडब्ल्यूएआई(ISWAI) ने कहा, ‘पंजाब राज्य 20 से अधिक ग्रेन एवं मोलेसेज़ युनिट्स के साथ देश के  टॉप 12 डिस्टिलिंग राज्यों में से एक है, ऐसे में यह एल्कॉहलिक स्पिरिट एवं एथेनॉल ब्लेंडिंग सेक्टरों में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इसके अलावा एल्कोबेव उद्योग न सिर्फ कर में बल्कि किसानों की आजीविका में भी सहयोग प्रदान करता है। यह खाद्य एवं पेय, पर्यटन और पैकेजिंग उद्योगों का बड़ा हिस्सा बनाता है। भारत में युवा एवं मध्यम वर्ग की बड़ी संख्या के चलते उम्मीद है कि यह सेक्टर आने वाले कुछ दशकों में लगातार विकसित होगा और सभी गुड्स एण्ड सर्विसेज़ के प्रति व्यक्ति उपभोग को बढ़ाने में मदद करेगा।

सरकार की अनुकूल नीतियां इस सेक्टर में कारोबार को सुगम बनाने में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगी तथा काम के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करेंगी। ऐसी बाधाओं को दूर करने से निश्चित रूप से इस सेक्टर से जुड़े सभी हितधारकों को लाभ होगा।’’ मेनन ने आगे कहा।

कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्य में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार है। बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के सामने चुनौतियां भी होंगी।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 अक्टूबर :

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है। ओमप्रकाश धनखड़ को हटाकर कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं ओमप्रकाश धनखड़ को पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है। हरियाणा भाजपा के पुख्ता सूत्रों का कहना है कि हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने प्रदेश संगठन को लेकर चर्चा की थी। सीएम ने बीसी समाज से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सीएम मनोहरलाल ने मांग रखी थी।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को सिखाए स्किल्स

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्टूबर :

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर और संयोजक शालू गुप्ता ने गवर्नमेंट प्राइमरी संस्कृत स्कूल फ़तेहपुर सेक्टर 20 पंचकुला में बच्चों को नई नई स्किल्स सिखाए गए। शालू ने बताया कि स्‍कूल एक ऐसी जगह है जहां बच्‍चे अपनी जिंदगी के कई अहम पाठ सीखते हैं लेकिन कुछ आदतें और नियम ऐसे भी हैं जिन्‍हें यहां सिखाना नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर बच्‍चों को स्‍कूल में ही कुछ स्किल्‍स सिखा दिए जाएं तो इससे उनका फ्यूचर बेहतर हो सकता है और जिंदगी आसान बन सकती है। शालू ने अपने एनजीओ के साथ मिलकर बच्चों को बताया कि किसी से बात करते समय आई कॉन्‍टैक्‍ट करना आना चाहिए ताकि उसका कॉन्फिडेंस दिख सके और शेयरिंग करना सिखाया। शेयरिंग का मतलब है कि बच्‍चे को निस्‍वार्थ रहना, दूसरों की मदद करना और दयालुता सीखनी है। बच्‍चे को स्‍कूल में अपने दोस्‍तों के साथ लंच के अलावा किताबें, पेंसिल आदि शेयर करना  सिखाया। ​उन्होंने बच्चों को बताया कि सहमति देने की आदत बच्चों में होनी चाहिए। आज के समय में ज्‍यादातर वयस्‍कों को दूसरों की राय या सलाह पर सहमति देने में आफत आती है। ये बहुत ही बेसिक आदत है जो बच्‍चों में होनी चाहिए। जब बच्‍चे दूसरों की बातों को सुनना और सही-गलत पर अपनी सहमति देना सीखेंगे, तभी वो अपने साथियों को सम्‍मान दे पाएंगे।इस मौक़े पर स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल टीचर श्रीमती रीता और संदीप भी उपस्थित थे और सभी ने शालू गुप्ता और प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

पंजाब का सबसे बड़ा हेल्थकेयर नेटवर्क आइवी हॉस्पिटल स्ट्रोक कार्यक्रम प्रबंधन में अग्रणी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 अक्टूबर :

विश्व ब्रेन स्ट्रोक दिवस के अवसर पर आइवी हॉस्पिटल मोहाली के डॉक्टरों की टीम न्यूरोइंटरवेंशन एंड एंडोवस्कुलर सर्जरी डॉ. विनीत सग्गर, कंसल्टेंट न्यूरो सर्जरी डॉ. जसप्रीत सिंह रंधावा,  कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. स्वाति गर्ग और कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब  में एक स्ट्रोक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया।

डॉ. विनीत सग्गर ने कहा, “आइवी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल अब पूरे पंजाब में सबसे बड़ी स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल चेन चला रहा है। पूरे पंजाब में ग्रुप के सभी 5 अस्पताल कैथ लैब और कॉम्प्रिहेंसिव न्यूरो टीमों से पूरी तरह लेस्स हैं।“

डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया की स्ट्रोक भारत में नई महामारी के रूप में उभर रहा है और हर साल देश भर में 1.5 से 2.0 मिलियन नए स्ट्रोक के मामले सामने आ रहे हैं। वास्तविक संख्या निश्चित रूप से अधिक होगी, क्योंकि इनमें से कई मरीज कभी भी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं तक नहीं पहुंच पाते हैं। भारत में प्रतिदिन लगभग 3000-4000 स्ट्रोक होते हैं और 2-3% से अधिक का इलाज नहीं हो पाता है। दुनिया भर में स्ट्रोक की दर प्रति 100,000 जनसंख्या पर 60-100 मामले प्रति वर्ष है, जबकि भारत में यह प्रति 100,000 प्रति वर्ष 145-145 मामले के करीब है। वैश्विक स्तर पर सभी स्ट्रोक रोगियों में से 60% भारत में हैं।

डॉ. जसप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि अब “मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी” नामक एक नई तकनीक के कारण, जो अब आइवी अस्पताल मोहाली में उपलब्ध है, इन रोगियों का इलाज 24 घंटों तक चयनित मामलों में किया जा सकता है। इस तकनीक में मस्तिष्क को खोले बिना थक्के को या तो एस्पिरेट किया जाता है या स्टेंट की मदद से मस्तिष्क से बाहर निकाला जाता है।

डॉ. स्वाति गर्ग ने कहा, “भारत जैसे विकासशील देश कम्युनिकेबल और नॉन-कम्युनिकेबल रोगों के दोहरे बोझ का सामना कर रहे हैं। स्ट्रोक भारत में मृत्यु और विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। संतुलन, आंखें, चेहरा, हाथ, वाणी और समय (BEFAST) में परिवर्तन यह जानने के लिए महत्वपूर्ण हैं कि क्या कोई व्यक्ति निकट भविष्य में स्ट्रोक से गुजरेगा। चेहरे का असमान होना जैसे मुंह झुका हुआ होना, एक हाथ नीचे की ओर लटका हुआ होना और अस्पष्ट वाणी स्ट्रोक के कुछ सामान्य लक्षण हैं। 

यमुनानगर के दो छात्र संप्रदा और अंबर बने राष्ट्रीय स्तर अबाकस प्रतियोगिता के  चैंपियन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27  अक्टूबर :

गत दिवस चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित कटानी, सिटी हार्ट, लाजपत राय भवन में मोहाली में  चैंपियंस ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ऐबैक्स- प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता मे 16000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इसका मुख्य केंद्र चंडीगढ़ रहा तो अन्य क्षेत्रों के लिए नवी मुंबई, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम मे केंद्र बनाए गए थे। प्रतियोगिता इतनी कठिन थी कि छात्रों को केवल 20 मिनट में जोड़, घटाव, गुणा, भाग, दशमलव आदि के 100 प्रश्नों को हल करने की चुनौती दी गई थी। समय के विरुद्ध दौड़ में प्रत्येक प्रतिभागी में कठिन अभ्यास और आत्मनिर्णय देखा गया। उन्होंने 10-20 मिनट के भीतर इस प्रश्नपत्र को आसानी से हल कर लिया. इस कठिन  प्रतियोगिता में यमुनानगर के चैंपियन वर्ल्ड अबेकस अकेडमी के 28 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें दो बच्चों ने,अम्बर गोयल और सम्प्रदा मोदगिल ने राष्ट्रीय स्तर पर  द्वितीय पद और तृतीय पद हासिल कर अपने संस्थान का नाम रोशन किया , सम्प्रदा मौदगिल ने  अबेकस के पांचवे टर्म के अडवांस अबेकस के प्रश्न पत्र को 18 मिनट 04 सेंकड में 100 /100 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं अंबर गोयल ने अडवांस अबेकस के छठे टर्म के प्रश्न पत्र को 19 मिनट 23 सेकंड में 100/100 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं इसी सेंटर के दो अन्य छात्र वासु ने 8 वें टर्म में 100/100 प्राप्तांक के साथ 19 मिनट 41 सेकंड  में और जन्नत बक्शी ने 8 वें टर्म में 100/100 प्राप्तांक के साथ 18:01 समय में पूरा किया था और 100% अचीवमेंट अवार्ड को अपने नाम किया।

कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे आई ए एस डॉ कमल गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष (मोहाली) 

संजीव वशिष्ठ और मीडिया प्रभारी भाजपा  चंडीगढ़ प्रदेश रविंदर पठानिया द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। डॉ. कमल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे को यह अद्भुत शिक्षा  अवश्य सीखनी चाहिए, जो उन्हें गणित के साथ-साथ- प्रतियोगी परीक्षाओं’ में भी मदद करेगी ! संजीव वशिष्ठ ने अपने भाषण में कहा कि वह इस अद्भुत शिक्षा के माध्यम से बच्चे के मानसिक विकास के ऐसे स्तर को देखकर वास्तव में आश्चर्य चकित हैं। चैंपियंस ग्रुप ‘ के डायरेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से अबेक्स एजुकेशन के प्रति जागरूकता पैदा होती है जिसके परिणामस्वरूप अबेकस शिक्षा न केवल शहरों में बल्कि गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में भी तेजी लोकप्रिय हो रही है। यह वाकई आश्चर्यजनक है और भारतीय छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है जो काबिलेतारीफ है।

स्टार्टअप शुरू करने से पहले माॅर्केट रिसर्च जरूरी : दीपांशु राघव

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्टूबर :

डीएवी गल्र्स कालेज के अर्थशास्त्र विभाग व एकेडमिक कांउसिल के संयुक्त तत्वावधान में स्किल डवलेपमेंट वर्कशाप का आयोजन किया गया। आईबीएम स्किल्स बिल्ड दिल्ली से आए सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट दीपांशु राघव व एक सोच नई सोच एनजीओ के फाडंडर शशि गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैने के निर्देशानुसार हुआ। अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डाॅ अनीता मौदगिल ने की। वर्कशाप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
दीपांशु राघव ने कहा कि दो तरह की इंटरप्रोन्योरशिप पर चर्चा की है। जिसमें सोशल इंटरप्रोन्योरशिप व नाॅर्मल इंटरप्रोन्योरशिप शामिल है। सोशल इंटरप्रोन्योरशिप में समाज की भलाई पर भी विचार विमर्श किया जाता है। जबकि इंटरप्रोन्योरशिप में सिर्फ फायदें की बात कही गई है। किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले माॅर्केट रिसर्च जरूरी होती है। इसके अलावा मैनेजमेंट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, नेटवर्किंग इत्यादि भी बहुत जरूरी है। उन्होंने व्यवसाय के तीन चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्टार्टअप के पहले चरण में खर्चा  होता है। दूसरे चरण में खर्च व कमाई बराबर होती है। तीसरे चरण में व्यवसाय मुनाफा देना शुरू कर देता है। सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक वातारण किस प्रकार से बिजनेस को प्रभावित करता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। राघव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में वेबसाइट बनाकर सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को सरल भाषा में जानकारी मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की। शशि गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सोशन इंटरप्रोन्योरशिप आगे बढने की सीढी है। उन्होंने छात्राओं को साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। साथ ही नौकरियों संबंधी जानकारी के लिए विभिन्न वेबसाइट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महज डिग्री प्राप्त करने से करियर नहीं बनता, हमंे स्किल डवलेपमेंट पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट समाचार पत्र अवश्य पढे। किसी भी आइडिया पर दो साल तक काम अवश्य करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैली चैहान, पारिका उप्पल, जसमीत कौर, वृंदा भाटिया व अमनप्रीत कौर ने सहयोग दिया।