शंकर रामलीला क्लब बुडिया द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के आठवें दिन रावण अंगद विवाद और लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध का मंचन किया गया।
जिसमें कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस व पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व भगवान श्री राम की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि श्री शंकर रामलीला क्लब बुडिया द्वारा यमुनानगर में धार्मिक आयोजन समय समय पर किये जाते हैं आज भी श्री रामलीला का बहुत सुन्दर और भव्य मंचन किया गया । उनके साथ ही बतरा ने कमेटी के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की ।
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करते हुए समाज की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है जितना भी योगदान वे निष्पक्ष रहकर जनता की सेवा में दे सके वे हमेशा करते रहेंगे । भगवान श्री राम की तरह युवा पीढ़ी को माता पिता की हर बात का पालन करना चाहिए । श्री शंकर क्लब बुडिया की तरफ से कपिल शर्मा , गौरव भाटिया व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया । इस अवसर पर अरविंद मित्तल वरिष्ठ काँग्रेस नेता , पंकज जैन एडवोकेट , के डी बक्शी ,अंग्रेज गाबा , राजेश दयालगढ़ , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , रोहित मोंगा , अंशुल छाबड़ा , मोहित गाबा , आशीष सैनी , साहिल , शुभम , जैल्ला वर्मा , अभय वालिया, जयभगवान सैनी , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0025.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 12:15:152023-10-23 12:15:31भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करते हुए करें समाजसेवा : श्याम सुन्दर बतरा
डीएपी की किल्लत और कालाबाजारी से जूझ रहे किसान, मूकदर्शक बनी सरकार- हुड्डा
बीमा कंपनियों ने किया मुआवजा देने से इंकार, सरकार ने नहीं लिया एक्शन- हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश के किसान डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने खाद की आपूर्ति बढ़ाने की मांग उठाई है। हुड्डा ने कहा कि आलू बुवाई शुरू हो गई है, अब सरसों के बाद गेहूं की बिजाई शुरू होगी। लेकिन, सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम दावों की अभी से पोल खुल गई है। किसानों को खाद के लिए घंटों लंबी क़तारों में इंतजार करना पड़ रहा है। खाद की लाइन में इंतजार कर रहे फतेहाबाद के एक किसान की मौत भी हो गई।
बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा कागजों में खाद के भंडार दिखाए जा रहे हैं। लेकिन वह किसानों तक नहीं पहुंच रहे। इससे स्पष्ट है कि खाद की कालाबाजारी हो रही है। प्रदेश के 22 जिलों की सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं मिल रहा है और निजी दुकानदार डीएपी के साथ किसानों को जबरदस्ती सल्फर की थैली बेच रहे हैं। हर सीजन में बीजेपी-जेजेपी द्वारा किसानों के साथ इसी तरह खिलवाड़ किया जाता है। थानों में खाद बंटवाने का कीर्तिमान इसी सरकार के नाम दर्ज है। छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं तक को भी लंबी कतारों में लगना पड़ता है। बावजूद इसके कभी भी सरकार ने वक्त रहते खाद का बंदोबस्त नहीं किया।
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ना किसानों को वक्त पर खाद दे पा रही हैं, ना एमएसपी और ना ही मुआवजा। हर सीजन की तरह इस सीजन का उदाहरण भी सबके सामने है। धान और बाजरा किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कई-कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा। सरकारी खरीद नहीं हो रही, जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल एमएसपी से कम रेट पर प्राइवेट एजेंसी को बेचने को मजबूर हुए। इसी तरह पिछले दिनों आई बाढ़ से प्रभावित किसान अब तक मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। बाढ़ के वक्त उन्होंने खुद पूरे हरियाणा में बाढ़ का जायजा लिया था और उसी वक्त किसानों के लिए जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग उठाई थी। लेकिन, सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज इसी का खामियाजा प्रदेश का अन्नदाता भुगत रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हैरानी की बात ये है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तय बीमा कंपनियों ने क्लस्टर-2 यानी अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़ और सोनीपत के किसानों को मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया है। बीमा प्रीमियम दिए जाने के बावजूद लाखों एकड़ फसल की बर्बादी का सारा बोझ किसानों के कंधों पर डाल दिया गया है। सरकार ने कंपनियों के खिलाफ कोई एक्शन लेने की बजाए बैंकों को प्रीमियम वापिस लौटाने के निर्देश दिए हैं। जो प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/BSH_Chandigarh-3.jpeg666533Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:52:042023-10-23 11:52:19किसानों को खाद, बीज, एमएसपी और मुआवजा देने में नाकाम रही बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
केंद्र की बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने भी माना गड़बड़झाला, फिर भी रिजल्ट जारी करने पर क्यों आमादा है सरकार?- दीपेंद्र हुड्डा
HPSC बना भर्ती बिक्री केंद्र, कमीशन को भंग करके हो उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच- दीपेंद्र हुड्डा
प्रश्न कॉपी करना इस सरकार द्वारा इजाद किया गया पेपर लीक का नया तरीका- दीपेन्द्र हुड्डा
पिछले 9 साल में हरियाणा में शायद ही कोई भर्ती हुई हो जिसका पेपर लीक न हुआ हो – दीपेन्द्र हुड्डा
वेटनरी सर्जन अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिलकर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय की कहानी बताई
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि पशु चिकित्सक भर्ती में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि 15 जनवरी, 2023 को हुए भर्ती पेपर में बड़े पैमाने गडबड़ियां थीं। इनको देखते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोबारा परीक्षा कराई जाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 9 साल में हरियाणा में शायद ही कोई भर्ती हुई हो जिसका पेपर लीक न हुआ हो। यही कारण है कि हर भर्ती घपले-घोटाले की भेंट चढ़ गई और कोई भर्ती हुई भी तो उसमें ज्यादातर नौकरी हरियाणा के बाहर के प्रदेशों के अभ्यर्थियों को दी गई। हरियाणा में आज विकराल हो चुकी बेरोजगारी के पीछे सबसे बड़ा यही कारण है। प्रदेश में भर्ती माफिया का राज चल रहा है। भर्ती संस्था HPSC भर्ती बिक्री केंद्र बन गया है और इसमें जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग सत्ता के संरक्षण में खुलेआम नोट कमा रहे हैं। उन्होंने तुरंत कमीशन को भंग करके अब तक हुई भर्तियों की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
वेटनरी सर्जन अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिलकर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय की पूरी कहानी बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भी हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। वेटरिनरी सर्जन भर्ती के पेपर में 26 से ज्यादा सवालों के गलत उत्तर दिए गए थे। इसके अलावा बड़ी मात्रा में प्रश्नों को महाराष्ट्र के पेपर से कॉपी किया गया। इतना ही नहीं, कई अभ्यार्थियों ने बाकायदा इस भर्ती घोटाले के सबूतों के साथ माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी एक केस की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा था कि 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रश्न कॉपी नहीं किये जा सकते।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 15 जनवरी को पेपर होना था, जिसके दो दिन पहले से ही अभ्यर्थियों के पास पेपर खरीद-बिक्री के फोन आने शुरु हो गये थे। जिन लोगों ने पेपर हासिल कर लिया उनके फोन स्विच ऑफ करवा दिये गये। इनमें ज्यादातर अभ्यर्थी प्राईवेट व हिसार कालेज के हैं। पूरी ऑडियो रिकार्डिंग 17 जनवरी की है जिसमें घोटालेबाजों ने पेपर आउट की पूरी प्रक्रिया का जिक्र किया है साथ ही बकायदा लीक पेपर का दाम 25 लाख रुपये व 27 लाख रुपये बताया है। इसमें 100 प्रश्नों में से 64 प्रश्नों के उत्तर आने की बात कही गयी है। सोशल मीडिया पर भर्ती माफिया से बातचीत का ऑडियो भी वायरल है। इन तथ्यों की निष्पक्ष जांच करवाने की बजाए तमाम धांधलियों पर पर्दा डालने के लिए भर्ती के रिजल्ट को जल्द जारी करने की खबरें आ रही हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार पहले भी कई भर्तियों में ऐसा कर चुकी है।
दीपेंद्र हुड्डा ने अभ्यर्थियों की चिंता से सहमति जताते हुए कहा कि हाल ही में हुई एचसीएस भर्ती का उदहारण प्रदेश के सामने है। प्रश्न कॉपी-पेस्ट करके पेपर लीक से हुई इस भर्ती के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। बावजूद इसके सरकार ने इसका रिजल्ट आनन-फानन में जारी कर दिया। 100 पदों के लिए हुई इस भर्ती के लिए सिर्फ 61 अभ्यार्थियों का ही चयन किया गया। यह वहीं भर्ती है जिसके 38 सवाल पिछले साल के पेपर से कॉपी किए गए थे। प्रश्न कॉपी करना इस सरकार द्वारा इजाद किया गया पेपर लीक का नया तरीका है।
सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पिछले दिनों जानबूझकर ऐसे नियम बनाए, जिससे हरियाणा के योग्य युवा प्रदेश में उच्च पदों पर नियुक्त ना हो सकें। भर्तियों में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया इसी का उदहारण है। एचपीएससी ने सामान्य वर्ग पर 50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों पर 45 प्रतिशत का क्राइटेरिया लागू करके भर्ती प्रक्रिया को मजाक बना दिया। एडीओ भर्ती का उदहारण देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 600 पदों के लिए निकली भर्ती के इंटरव्यू में सिर्फ 57 अभ्यार्थियों ने ही क्वालिफाई किया। इनमें से 7 को इंटव्यू में बाहर कर दिया गया। आखिर में 600 पदों की भर्ती में सिर्फ 50 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और 550 पद खाली रह गए।
उन्होंने कहा कि HPSC युवाओं के साथ बेसिर-पैर के प्रयोग कर रहा है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया के साथ एचपीएससी ने हर प्रश्न के उत्तर में पांचवा ऑप्शन भी जोड़ा, जिसे भरना अनिवार्य किया गया। अगर किसी ने पांचों में से कोई भी ऑप्शन नहीं भरा तो अभ्यार्थी के अंक काटे जाएंगे। इसके पीछे सरकार ने वजह बताई कि कुछ अभ्यर्थी जानबूझकर अपनी आंसर शीट खाली छोड़ देते हैं, जिसे बाद में भरा जाता है। यानी कहीं न कहीं सरकार खुद मान चुकी है कि एचपीएससी की भर्तियों में इस तरह की धांधलियां हो रही हैं। भर्ती संस्थाओं में बैठे लोग लाखों रुपये लेकर खाली आंसर शीटों को भरते हैं और नौकरियों की सौदेबाजी करते हैं। अबतक सामने आए भर्ती घोटालों में कई बार खाली आंसर शीट की खाली छोड़ने की बात उजागर हो चुकी है। लेकिन सरकार ने ऐसे तमाम घपले-घोटालों को दबा दिया। हैरानी की बात है कि प्रश्नपत्र में कमीशन द्वारा की गई गड़बड़ियों को ठीक करवाने के लिए अभ्यार्थियों को से प्रति प्रश्न 200 रुपये की वसूली की गई। यानी कमीशन की गलतियों की भरपाई अभ्यार्थियों से करवाई जाती है। जबकि, सरकार को पेपर सेट करने वाले लोगों और कमीशन में बैठे उनके आकाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। हाईकोर्ट ने भर्ती में गड़बड़ी साबित होने पर कई बार HPSC पर जुर्माना भी लगाया लेकिन, गठबंधन सरकार पर इसका कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/photo-of-sh-deepender-singh-hooda.jpg821650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:49:202023-10-23 11:49:35वेटनरी सर्जन भर्ती में बड़ी धांधली, निष्पक्ष जांच कर दोबारा परीक्षा कराई जाए : दीपेंद्र हुड्डा
शारदीय नवरात्र में महानवमी के पावन अवसर पर सोमवार को शिव शक्ति लंगर ग्रुप की तरफ से सेक्टर 37 में कढ़ी- चावल, आलू सब्जी, चपाती, खीर और हलवा प्रसाद का लँगर लगाया गया।
माँ दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत ही राहगीरों के लिए लँगर बांटा गया। भक्तों के लिए लगाए गए इस लँगर का राहगीरों ने लाभ उठाते हुए लँगर प्रसाद ग्रहण किया। लँगर सेवा में ग्रुप के संचालक एस सी वोहरा सहित अन्य ने सेवा निभाई।
शिव शक्ति लँगर ग्रुप संचालक एस सी वोहरा ने बताया कि हिन्दू धर्म शास्त्रों में नवरात्रों का बहुत ही विशेष महत्व होता है और आज महानवमी भी है। माँ दुर्गा के नौ रूपों की इन दिनो पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि ग्रुप की तरफ से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर और अपने आराध्य प्रभु को भोग लगाने के बाद प्रभु भक्तों के लिए कढ़ी- चावल, आलू सब्जी, चपाती, खीर और हलवा प्रसाद का लँगर लगाया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0368.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:45:092023-10-23 11:45:28महानवमी: शिव शक्ति लंगर ग्रुप ने लगाया कढ़ी चावल- हलवा प्रसाद का लँगर
जन कल्याण अन्नपूर्णा समिति द्वारा आज सोमवार रामनवमी के दिन व अनेक संस्थाओं, हिन्दू संगठनों से जुड़े व विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व समाज सेवी हरीश वर्मा के जन्मदिन पर स्थानीय मटका चौक पर राहगीरों के लिए सात्विक व शुद्ध पोष्टिक विशाल भंडारा लगाया।क्षेत्र में आज राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, घरों में कन्याओं का भी पूजन किया गया।
विशाल भंडारे से पूर्व समिति के सदस्यों ने माँ भगवती को भंडारे का भोग लगाया।
जन कल्याण अन्नपूर्णा समिति के सुरेंद्र अरोड़ा व सदस्यों ने बताया कि विशाल भंडारे में शुद्ध घी में शुद्ध पोष्टिक आलू पूरी हलवे का भोजन बनाया गया है।
विशाल भंडारा 11 बजे प्रारंभ किया गया जो हरी इच्छा तक चला।
इस अवसर पर समिति सदस्य सुरेंद्र अरोड़ा,रविष कुमार,कपिल बिश्नोई,राजेश नहरा,सुघड़ जांगडा, कुलदीप नैन, दिनेश कस्वा,रणवीर जालवाल,कुलदीप पहल, मनजीत सांगा, दीपक मुख्य रूप से उपस्थित रह कर सारी व्यवस्था को सम्भाला।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0002.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:41:502023-10-23 11:42:17रामनवमी के उपलक्ष्य में समिती ने मटका चौक पर लगाया विशाल भंडारा
खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, मोहाली, फेज 3ए, के एनएसएस और रोट्रेक्ट क्लब ने खादी महोत्सव की मेजबानी की कर रहा है। खादी महोत्सव में खादी को समर्पित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां खादी के महत्व और इतिहास के बारे में प्रर्दशनी में आने वाले लोगों व विद्यार्थियों को खादी के प्रति जानकारी दी जा रही है ।
कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रर्दशनी का जायजा लिया और खादी से संबंधित विद्यार्थियों से जानकारी भी हासिल की, इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में विरासत संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हुए खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खादी महोत्सव एक स्थायी और फैशनेबल विकल्प के रूप में खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करता है, जो भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत और आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा देता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक विशेष अभियान खादी महोत्सव शुरू किया है। यह अभियान हर साल 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।
इस मौक कॉलेज के टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0022.jpg4771024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:38:562023-10-23 11:39:15खालसा कॉलेज मोहाली के एनएसएस और रोट्रेक्ट क्लब ने खादी महोत्सव की मेजबानी की
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी व बिलासपुर में दशहरे के उपलक्ष्य में प्री नर्सरी से बारहवीं तक कक्षा स्तर पर दशहरे के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों एवं रावण दहन का आयोजन प्रसिद्ध शिक्षाविद डा एम के सहगल व चेयरपर्सन डा रजनी सहगल की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के विद्यार्थयों व् शिक्षकों ने राम लीला की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की। शिक्षकों ने राम लीला के संवादों के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में बच्चों को बताया। विद्यार्थी राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण के परिधान में सभी को आकर्षित कर रहे थे। विद्यार्थियों ने क्राफ्ट मटेरियल से रामायण के पात्र बनाये । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी बुरी आदतों को एक पेपर पर लिखा और उसे रावण पर चिपकाया। रावण दहन के समय विद्यार्थियों ने उन बुरी आदतों को छोड़ने का प्रण भी लिया । इस अवसर पर सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए रामायण से सम्बंधित स्लोगन, स्पीच एव क्विज आदि गतिविधियां कराई गयी। चेयरमैन डा एम के सहगल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण को मारकर विजय प्राप्त की जिसे असत्य पर सत्य की जीत माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस आश्विन मास शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन को विजयदशमी पर्व भी कहा जाता है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य है और उन्हें लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए।
चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है और इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थी का चहुमुखी विकास होता है। इससे उनमे आत्मविश्वास का भाव प्रबल होता है। भक्तगण दशहरे में मां दुर्गा की पूजा करते हैं। कुछ लोग व्रत एवं उपवास करते हैं। पूजा की समाप्ति पर पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर संतुष्ट किया जाता है। कई स्थानों पर मेले लगते हैं। रामलीला का आयोजन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि दशहरा अथवा विजयादशमी हर्ष, उल्लास तथा विजय का पर्व है इसे राम जी की विजय व् दुर्गा पूजा दोनों ही रूपों में मनाया जाए।अंत में बुराई के प्रतीक रावण का बड़ा सा पुतला भी दहन किया गया। इसके माध्यम से डा. सहगल ने बताया कि जिस प्रकार पापी रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ उसी प्रकार अगर अनुचित कार्यों को किया जाता है तो उसका अंत बुरा ही होता है। इस अवसर पर चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, चेयरमैन डा एम् के सहगल, उप निदेशक स्वरांजलि सहगल , प्रिंसिपल चारु, विक्रांत गुलाटी, डा जी बी गुप्ता, गगन बजाज, शैली चौहान, ब्रह्मकान्ति शर्मा, राखी बाँगा एव सभी शिक्षक और शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0024.jpg846960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-23 11:35:522023-10-23 11:36:09सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी एवं बिलासपुर में दशहरे पर्व का आयोजन धूमधाम से किया गया
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अक्टूबर 2023 :
शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अक्टूबर 2023 :
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अक्टूबर 2023 :
असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अक्टूबर 2023 :
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अक्टूबर 2023 :
आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 अक्टूबर 2023 :
दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327