Monday, December 23
  • त्योहारों के सीजन में बाजारों में उमड़ी भीड़ से उत्साहित हैं दुकानदार : योगेश
  • उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की दृष्टि से बाजार से खरीदारी पहली पसंद : योगेश अग्रवाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 अक्टूबर :

त्योहारों का सीजन आते ही बाजारों का दृश्य देखते ही बनता है। नवरात्रों के आगमन से लेकर शादियों के सीजन तक बाज़ार में रौनक बनी रहती है। दरअसल कोरोना काल से लेकर 2022 तक सभी प्रकार के व्यपार औऱ दुकानदारों पर खासा असर पड़ा है। हर दृष्टि से स्थिति सामान्य होने के कारण इस बार छोटे बड़े दुकानदारों में त्योहारों को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। त्यौहार व शादियों से जुड़ी खरीदारी लगभग शुरू हो चुकी है जिसके चलते शहर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। सामान्यतः दुकानदार का व्यापार ऑनलाइन शॉपिंग के कारण प्रभावित होता है लेकिन इस बार दुकानों में उपलब्ध उत्पादों और ऑनलाइन वस्तुओं के बीच टक्कर होना निश्चित है।

आज हर तीसरा व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं जिसका सीधा असर शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों पर पड़ता है। अलग अलग एमएनसी कम्पनियों द्वारा दिए जाने वाले लुभावने ऑफर और घर बैठे उत्पादों की उपलब्धता के चलते, परम्परागत तरीके से दुकानों से खरीदारी का चलन पहले की अपेक्षा कम तो जरूर हुआ है परंतु उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की दृष्टि से आज भी लोगों की पहली पसंद बाजारों में पहुंचकर खरीदारी करना है। व्यपारी योगेश अग्रवाल ने बताया कि त्योहारों और शादियों के सीजन को देखते हुए दुकानदार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे है ताकि ग्राहक को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि दिवाली के तुरंत बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। 23 नवंबर देव उठान एकादशी से शादियों का सीजन शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। एक अनुमान के अनुसार देश भर में करीब 35 लाख शादियां होंगी। इस वजह से खरीदारी भी जमकर होगी। ग्राहकों की संभावित भीड़ को देखते हुए व्यापारी अपने यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे हैं। 

 इन दिनों दशहरा को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है। रेलवे रोड़ बाज़ार,मीना बाजार एवं जगाधरी मेन बाजार सहित अन्य बाजारों में आने वाले त्यौहार जैसे दशहरा, करवाचौथ और दीपावली को लेकर जमकर खरीदारी शुरू हो चुकी है। करवाचौथ के त्यौहार से पहले महिलाओं का रुझान कॉस्मेटिकस उत्पादों की खरीदारी की ओर अत्यधिक दिखाई देने लगा है। इस बारे में जानकारी देते हुए आयुष ट्रेडर्स के संचालक योगेश अग्रवाल ने बताया कि त्योहारों को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी बड़े बाजारों में चहल-पहल दिखाई देनी शुरू हो गई है। लोग जहाँ घरेलू सामान, कपड़े, आभूषण, बर्तन, सजावटी सामान, आदि की खरीदारी कर रहे हैं वंही महिलाएं कॉस्मेटिक्स जैसे सामान की ओर आकर्षित है। योगेश ने कहा कि उनके शोरूम पर ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप उत्पादों की गुणवत्ता और रेंज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बाजारों में ग्राहकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए दुकानदारों में भी भारी उत्साह है तथा पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार व्यवसाय अच्छा रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

व्यापारी नीरज गर्ग और गौरव अग्रवाल कहना है कि त्योहारों को लेकर बाजार पूरी तरह से तैयार हैं। कन्या पूजन को लेकर टिफिन बॉक्स, स्कूल बैग, स्टेशनरी, फैंसी ड्रेस समेत कई गिफ्ट आइटम की खरीदार हो रही है। इसी प्रकार करवाचौथ के त्यौहार को लेकर महिलाओं में खरीदारी का भारी उत्साह है। बाजार में 23 नवंबर को देव उठानी के बाद होने वाले शादी-समारोह से भी व्यापार में उछाल आने की उम्मीद है क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। दुल्हा-दुल्हन के कपड़ों श्रृंगार के सामान को बाजार अभी से ही सज गए हैं। ऐसा इसलिए भी है कि नवरात्र के दौरान शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता है और लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं। योगेश अग्रवाल का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग का प्रभाव दुकानदारों पर पड़ना स्वभाविक है परंतु गुणवत्ता और उचित दामों को देखते हुए लोगों का रुझान पुनः बाजारों की ओर बढ़ रहा है।