लापरवाही में अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर करकें ना गवांए मेहनत से कमाई हुई संपति को :- साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार राज्यभर में माह अक्तबूर को विशेष साइबर अपराधो के प्रति जागरुकता माह मनाया जा रहा है जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जागरुकता माह के तहत पंचकूला में ज्यादा से ज्यादा लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करनें के उदेश्य से हर गली, हर मोहल्ला, मार्किट, स्कूल, कालेज, मन्दिर, मस्जिद, कार्यस्थल हर स्थानों पर लोगो मे मिलकर उनके साथ बातचीत करके जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके ज्यादा ज्यादा से लोगो को साइबर अपराधो से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज तहत आज साइबर पुलिस थाना की टीम नें नाडा साहिब गुरुद्वारा, सेक्टर 20, सेक्टर 21, इण्डस्ट्रियल एरिया, बुढनपुर इत्यादि अनेको स्थानों पर जाकर लोगो के साथ बात की और उनको साइबर जागरुकता हेतु पपंलेट बांटकर जागरुक किया ।
उनके साथ किसी प्रकार के व्यक्ति बातो में बहकाकर साइबर अपराध को अन्जाम देते है । क्योकि अगर हम साइबर अपराधो के प्रति अन्जान है तो हमारे साथ भी धोखा हो सकता है इसलिए अपनी मेहनत से कमाई संपति को ऐसे एक ओटीपी बताकर ना गवाएं ।
साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति के बहकावें में आकर किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी सांझा करें क्योकि साइबर अपराधी आपके द्वारा मेहनत से कमाई हुई संपति को उडानें में समय नही लगाते हो उनको कोई फर्क नही पडता कि आप अमीर है या गरीब है आपनें यह संपति अपनें बच्चे की शादी के लिए रखी या आपनें यह संपति किसी इलाज के लिए खाते में रखी हुई थी उनका टारगेट सिर्फ आपसे ओटीपी प्राप्त करना है और वह आपके अपनी चिकनी चुपडी बातो में उलझाकर आपसे किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करवा लेते है या ओटीपी लेकर आपके खाते से सारे पैसे उडा लेते है ऐसे साइबर अपराधियो पर कार्रवाई हेतु जिला स्तर पर साइबर हेल्पडेस्क व साइबर पुलिस थाना स्थापित किए गये है इसके अलावा साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर चालू किया हुआ है अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्प लाईन 1930 पर काल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।