ओढ़ा में सरकारी भूमि से कब्जा हटाने को लेकर हुई खूब तकरार

 प्रशासन के आदेश पर करीब 9 एकड़ भूमि पर कब्जा कार्रवाई की गई थी। जिसमें कुछ जगहों पर मकान बने हुए थे और कुछ जगह खाली थी। प्रथम तौर पर कुछ निर्माण तोड़े गए हैं। कब्जाधारियों को एक सप्ताह का नोटिस देकर जगह खाली करवाई जाएगी। जिसके बाद निर्माण पूरी तरह से तोड़ दिया जाएगा : विनोद श्योराण, ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ा

  • प्रशासन ने औपचारिकता निभाते हुए कुछ मकानों की चारदीवारी गिराई

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 11    अक्टूबर :

 ओढां में कालांवाली रोड पर करीब 7 एकड़ सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कूड़ा-कर्कट डालकर अवैध रूप से कब्जा किए जाने के मामले में बुधवार को कब्जा कार्रवाई की गई। इस दौरान शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद श्योराण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। कब्जाधारियों द्वारा विरोध करने की चेतावनी के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। लोगों ने स्पष्ट कहा कि अगर प्रशासन को कब्जा कारवाई करनी है तो सभी कब्जे समान रूप से हटाए जाए। प्रशासन की ओर से जब एक दुकान को ढहाने के लिए जेसीबी बुलाई गई तो काफी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग छत पर चढ़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अजय मलिक की शब्दावली के कारण लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद नायब तहसीलदार ने माहौल को देखते हुए अपनी गलती स्वीकार की।

गौरतलब है कि वर्ष 2002 में तत्कालीन पंचायत ने गांव ओढां में कालांवाली रोड पर जेबीटी की इमारत बनाने के लिए 9 एकड़ भूमि शिक्षा विभाग के नाम की थी। लेकिन विभाग ने इस पर जब कोई इमारत नहीं बनाई तो वर्ष 2021 में इसकी मलकियत सरकार के नाम हो गई, जबकि इसकी गिरदावरी अभी भी शिक्षा विभाग के नाम दर्ज है। खाली पड़ी करीब 7 एकड़ भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने कूड़ा-कर्कट डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। पंचायत की शिकायत के बाद बुधवार को कब्जा कार्रवाई निश्चित की गई थी। प्रशासन को आशंका थी कि इस कार्रवाई के दौरान विवाद हो सकता है। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

 कब्जाधारी पक्ष के काफी लोग जनता अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी करनैल सिंह ओढां, प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह बब्बू व महासचिव सुरेन्द्र टोनी के नेतृत्व में कब्जा कार्रवाई से 2 घंटे पहले ही कब्जास्थल के निकट धरना लगा बैठ गए। उन्होंने कहा कि बड़े लोग सरेआम सरकारी भूमि पर कब्जे कर मकान बना रहे हैं प्रशासन उन्हें कुछ नहीं कहता। लेकिन गरीब तबके के लोगों ने सरकारी भूमि पर कूड़ा-कर्कट क्या डाल दिया कि प्रशासन कब्जे का नाम लेकर पीला पंजा व पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर कब्जा कार्रवाई करनी है तो समान रूप से करो।

महिलाएं चढ़ गईं छत पर :-

 कब्जा कार्रवाई के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीईओ विनोद श्योराण व नायब तहसीलदार अजय मलिक पुलिस फोर्स व पीला पंजा लेकर मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने जब वहां पर बनी एक बड़ी दुकान की तरफ जेसीबी चलानी चाही कुछ महिलाएं व अन्य लोग छत पर चढ़ गए तो कुछ दुकान के अंदर घुस गए और बोले कि पहले समान रूप से कब्जे हटाओ अन्यथा वे नहीं हटेंगे। जब शुरू से मकान तोड़े जाएंगे तब वे भी वहां से हट जाएंगे। काफी देर तक चले बातचीत के दौरान उपरांत प्रशासन ने दुकान से पूर्व बने निर्माण पर जेसीबी चलाई। जिसके बाद प्रशासन ने सर्वप्रथम सरकारी भूमि पर बने एक धार्मिक स्थल के सेवक के घर की चारदीवारी, गौवंश के लिए बनाई गई जगह की चारदीवारी व ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का शैड तोडऩे के बाद बड़ी दुकान का ऊपरी हिस्सा तोड़ डाला।  

 कब्जाधारी पक्ष के लोगों व अधिकारियों के बीच काफी समय तक बातचीत चली। इस दौरान नायब तहसीलदार अजय मलिक ने जनता अधिकार मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला परिषद के चुनाव के प्रत्याशी रहे जसविंदर सिंह बब्बू से कहा कि उसने वोट बेचे हैं। जिसके बाद लोग भडक़ गए और नायब तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद नायब तहसीलदार व लोगों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। वहीं माहौल को देखते हुए नायब तहसीलदार ने अपनी गलती स्वीकार की।

सार्वजनिक शिकायतें निपटाने मे चंडीगढ़ सुस्त

आमजन की शिकायतों के प्रति तय हो अधिकारियो की जिम्मेदारी: चंडीगढ़ युवा दल

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–11 अक्टूबर :

अपनी अनूठी पहचान और प्रतिष्ठा बनाए रखने वाला शहर सार्वजनिक शिकायतों को निपटाने में शीर्ष तीन केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी जगह बनाने में विफल रहा है रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए चंडीगढ़ युवा दल प्रधान विनायक बांगिया व संयोजक सुनील यादव ने कहाँ की आमजन की शिकायतों के प्रति अधिकारियो की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए सरकार द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार शिकायतों के समय पर निपटान और उनके गुणवत्तापूर्ण निपटान के मामले में चंडीगढ़ एनसीटी दिल्ली से नीचे आ गया है। भारत सरकार द्वारा जारी रैंकिंग 1 जनवरी से 30 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन पर आधारित है।सरकार ने प्राप्त कुल 3,633 शिकायतों का विश्लेषण किया तो सभी केंद्रशासित प्रदेशों में से, चंडीगढ़ को केवल 46.13 प्रतिशत का स्कोर मिला हैं 

वीरेश शांडिल्य पर रेप का फर्जी केस दर्ज करने पर 2 करोड़ मुआवजे के दायर केस में रजनीश यादव व गुरदर्शन के वकील कोर्ट में हुए पेश 

  •  सरकारी वकील हरियाणा सरकार की तरफ से हुए पेश, 22 नवंबर को होगी सुनवाई
  • सिविल जज ने झूठी शिकायत देने वाली महिला को पुनः नोटिस जारी किया
  • शांडिल्य की तरफ से मोहित सहगल पेश हुए 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 11 अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने जो अगस्त 2023 में पुलिस इंस्पेक्टर सीआईडी आरोपी रजनीश यादव व एसआई आरोपी गुरदर्शन सिंह पर फर्जी रेप का केस दर्ज करने व जांच करने पर सिविल जज सीनियर डिवीजन वंदना की कोर्ट में 2 करोड़ के मुआवजे का केस 4 लाख 37 हजार की कोर्ट फीस जमा करवा कर अपने वकील मोहित सहगल व एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य के माध्यम से दायर किया था जिस पर वकीलों की कानूनी दलीलों के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों इंस्पेक्टर रजनीश यादव, एसआई गुरदर्शन सिंह सहित फर्जी शिकायत देकर रेप का केस दर्ज करने वाली महिला व हरियाणा सरकार को 11 अक्तूबर 2023 के लिए नोटिस जारी किया था जिसमे आरोपी रजनीश यादव की तरफ से उसके वकील अनिल सहोत्रा, व गुरदर्शन सिंह की तरफ से उसका वकील पवन गोयल सिविल जज वंदना की कोर्ट में पेश हुए और हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी वकील पेश हुआ। जबकि फर्जी रेप की शिकायत देने वाली आरोपी महिला कोर्ट में पेश नही हुई न ही आरोपी महिला की तरफ से उसका कोई वकील पेश हुआ। सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने पुनः आरोपी महिला को नोटिस जारी किया व अब अगली सुनवाई 22 नवंबर 2023 में होगी।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों को बताया कि 2011 में साजिश के तहत फर्जी नाम व पता देकर फर्जी रेप का केस महिला ने शिकायत दी थी और पूर्व एएसपी देवेंद्र यादव ने रजनीश यादव पूर्व प्रभारी थाना बलदेव नगर को आदेश दिया था कि महिला की शिकायत पर एफ़ आई आर दर्ज करने से पूर्व आरोपो की जांच की जाए क्योंकि महिला ने जुलाई 2011 में पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि आज से एक साल पहले 2010 में उसके साथ रेप हुआ इसी कारण पूर्व एडीशनल एसपी देवेंद्र यादव ने पूर्व थाना प्रभारी बलदेव नगर को पहले शिकायत के तथ्यों की जांच के आदेश दिए थे लेकिन बलदेव नगर के पूर्व थाना प्रभारी रजनीश यादव ने उच्च अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए महिला के साथ मिल मोटी रकम लेकर रेप जैसे घिनोंने आरोप की एफ़ आई आर दर्ज की।वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उसके बाद रजनीश यादव ने अपने चहेते अधिकारी गुरदर्शन सिंह पूर्व चौकी प्रभारी अर्बन एस्टेट को जांच अधिकारी बनाया और उन्हें निर्दोष होते हुए मोटी रकम लेकर गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और तीन साल ट्रायल चला और 2015 में अम्बाला के अतिरिक्त सेशन जज ने बाई इज्जत बरी किया था और बरी होने के बाद उन्होंने आरोपी महिला सहित इंस्पेक्टर रजनीश यादव व आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत अपने वकील सुमित शर्मा के माध्यम से केस अतिरिक्त सेशन जज यशविन्दर सिंह की कोर्ट में दायर किया जिसमें कोर्ट ने बलदेव नगर के पूर्व थाना प्रभारी रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह के खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिए जबकि फर्जी केस की शिकायतकर्ता लडक़ी के खिलाफ केस चलाने के आदेश दिए थे और लड़की पर मामला दर्ज हो गया है और अदालत ने उसे भगोड़ा करार कर दिया है ।

Police Files, Panchkula – 11 October, 2023

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में साइबर पाठशाला का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर माह अक्तूबर साइबर जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा दिन प्रतिदिन अलग अलग शिक्षा सस्थानों व अन्य पब्लिक में जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया जा रहा है इस अभियान के तहत आज साइबर पुलिस पंचकूला की टीम नें पंचकूला में राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान सेक्टर 23 पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु पाठशाला का आयोजन करके शिक्षको को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । जिस अभियान के तहत साइबर एक्सपर्ट दीदार सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे जैसे टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे -वैस साइबर अपराधी भी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी कभी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करते है कभी सोशल मीडिया पर आपका निजी सबंधी बनकर धोखाधडी को अन्जाम देते इसके अलावा साइबर अपराध क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें , विदेश में नौकरी, केवाईसी अपडेट इत्यादि करवानें के नाम पर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जाम व्यक्ति के झांसे में आनें से बचे और आनलाइन किसी भी सस्ते आफर अन्य लुभावनी वस्तुए के बहकावें में ना आएं । इसके अलावा साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर लोगो कि प्रोफोइल पर निगरानी करके रुबरु नया अकाऊंट बनाकर आपको दोस्तो को फ्रैड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती फिर वह अपनें सगें सबंधी को बिमार या किसी अस्पताल में भर्ती हेतु बताकर उनके साथ पैसो की डिमांड करते है इसलिए अपनें सोशल मीडिया खातों पर टू फैक्टर अथिटकेशन तथा प्रोफाइन पिक्चर पर सिक्योर रखें । इसके साथ बताया कि अगर किसी प्रकार से कोई साइबर सबंधी घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें ।

जमीन की खुदाई करके केबल चोरी करनें वालें दो काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें  केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान लक्खन पुत्र पाला राम वासी रिषी नगर कालौनी डेहा बस्ती शहजादपुर जिला अम्बाला उम्र 25 वर्ष तथा अभिषेक पुत्र पतिम्बर वासी रिषी नगर कालौनी डेहा बस्ती शहजादपुर जिला अम्बाला उम्र 21 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जोगिन्द्र वासी रत्तेवाली नें थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई कि 19.09.2023 को उसकी जमीन में दबी हुई 10 एमएम की केबल को जमीन की खुदाई करके चोरी कर लिया गया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में 457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘अनीमीया मुक्त भारत’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत हीमोग्लोबिन जांच कैंप लगाया 

जैतो,11 अक्तूबर (रघुनंदन पराशर : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय तहसील कॉम्प्लेक्स के नजदीक परिषद भवन में ‘अनीमीया मुक्त भारत’ प्रोजेक्ट के अधिन सिलाई कढ़ाई तथा ब्यूटी केयर कोचिंग सेंटर की विद्यार्थनो का हीमोग्लोबिन जांच कैंप प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रेणू जैन पत्नी गुरदर्शन जैन तथा अंजू मित्तल पत्नी शिल्प मित्तल की अध्यक्षता में लगाया गया। उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए परिषद के प्रचार सचिव सुरेंद्र गर्ग रिटायर्ड आर• ए• ने बताया कि बाबा फरीद लैबोरेट्री के लैब टेक्नीशियन जश्न अरोड़ा ने 50 विद्यार्थनो का हीमोग्लोबिन जांच किया। जिसमें सभी विद्यार्थने अनीमीया मुक्त पाई गई। परिषद चेयरमैन रमेश मोंगा ने  बताया कि लगभग 25 वर्ष से सोसवा के सहयोग से सिलाई कढ़ाई तथा ब्यूटी केयर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है तथा औसतन हर वर्ष विद्यार्थनो का हीमोग्लोबिन जांच करवाया जाता है। इस कोचिंग सेंटर में 50 विद्यार्थनो को 6 माह का कोर्स करवाया जाता है तथा कोर्स संपूर्ण होने पर सिलाई कढ़ाई कोर्स की 25 विद्यार्थनो को सिलाई मशीन तथा ब्यूटी केयर कोचिंग कोर्स की 25 विद्यार्थनो को ब्यूटी किट निशुल्क दिए जाते हैं। इस प्रोजेक्ट को गत कई वर्षों से प्रोजेक्ट चेयरमैन मेजर सिंह, सिलाई कढ़ाई इंचार्ज शिल्पा वालिया तथा ब्यूटी पार्लर कोर्स इंचार्ज सुमन कोचर की टीम पूरी तन्मयता के साथ चला रहें है। परिषद अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल तथा सचिव प्रहलाद राय अग्रवाल ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि 2000 से अधिक बच्चे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो चुके हैं। बहुत सी प्रशिक्षित बालिकाएं तो विदेशों में कार्य कर रही हैं। इस समारोह की सफलता में परिषद अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल, सचिव प्रहलाद राय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विजय बिशनंदी वाले, प्रभारी मेजर सिंह, सह-संगठन सचिव विजय सिंगला, वरिष्ठ सदस्य राम अवतार वर्मा,  सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षिका मोनिका व ब्यूटी केयर प्रशिक्षिका भावना आदि का विशेष सहयोग रहा। 

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने तेज की राजनीतिक सरगर्मियां 

पुराने साथियों जगतार सिंह तारी व एच एस जी पी सी के मौजूदा प्रधान सन्त गुरमीत सिंह से की बन्द कमरे में मीटिंग

कालावाली  (डिम्पलअरोड़ा) हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने पूरे हरियाणा में हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के भविष्य में होने वाले चुनावों को देखते हुए अपनी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी है । इसी कड़ी के तहत उन्होंने आज जिला सिरसा के अपने पुराने साथियों मलिक सिंह भावदीन , गुरचरण सिंह सिरसा,  जगदेव सिंह मट्टदादू ,जगतार सिंह तारी कालावाली  सहित रानियां , में अपने पुराने साथियों से मिले व गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मलसर के मुख्य सेवादार व मौजदू हरियाणा कमेटी के उपप्रधान सन्त बाबा गुरमीत सिंह से एक विशेष गुप्त मीटिंग मुलाकात की । गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सरदार जगदीश सिंह झींडा ने हरियाणा में अपनी अलग से  शिरोमणि पंथक अकाली दल के नाम से नई पार्टी  का गठन किया था । जब इस सवांददाता ने जगदीश सिंह झींडा से आज  इस क्षेत्र में अपने दौरे के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि भविष्य में कमेटी के वोट पडेंगे इसलिए अपने पुराने साथियों को दुबारा से एक्टिव करने व उनसे सलाह मशविरा करने के लिए आये हैं कि कैसे आने वाले चुनावों को लड़ा जाए और क्या रूपरेखा हो इस पर विचार जानने के लिए मैं पूरे हरियाणा के दौरे पर हु । कालावाली में इस जिले के सबसे पुराने साथी जगतार सिंह तारी से मिलने के लिए अपने अवतार सिंह चक्कू , हरमनप्रीत सिंह साथियों के साथ कालावाली आया हूं इसके बाद मैं गांव तिलोकेवाला में बने गुरुद्वारा श्री निर्मलसर में मत्था टेकने जाऊंगा वही हमारे पुराने साथी व मौजूदा कमेटी के उपप्रधान  सन्त बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला से भी मुलाकात करेंगे ।ओर उसके बाद रतिया में अपने पुराने साथी स्वर्ण सिंह रतिया से भी मिलेंगे ।  जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि अब तक जिन भी साथियों से मैं मिल चुका हूं सभी ने पूरा प्रेम सत्कार किया है  वही उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को इकट्ठा करेंगे और  आप अपने सभी साथियों से मिल कर उन्हें दुबारा एक मंच पर इकठ्ठा होकर आने वाले चुनावों को मजबूती से लड़ा जा सके । और सही व गुरसिख मर्यादा के व्यक्तित्व के मालिक गुरु सिख व्यक्ति प्रबन्धक कमेटी का संचालन सही ढंग से कर सके । इस अवसर पर सरदार  जगदीश सिंह झींड़ा, के साथ पूर्व मेम्बर अवतार सिंह चकू , हरमनप्रीत सिंह थे । वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह झींडा ने गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मलसर में गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार सन्त गुरमीत सिंह तिलोकेवाला के साथ लगभग दो घण्टे बन्द कमरा मुलाकात की । जब इस सम्बन्ध में सन्त गुरमीत सिंह तिलोकेवाला से फोन पर इस मुलाकात के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि झींडा साहब यहां गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाने आये थे । ओर स्वभाविक बात है वह हमारे पुराने साथी भी है और जब दो राजनीतिक लोग मिलते हैं तो कोई न कोई चर्चा तो होगी ही । क्या चर्चा हुई तो  उन्होंने बताने से इंकार कर दिया । वही जब जगदीश सिंह झींडा से इस मुलाकात के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा की सिख संगत को एक शुभ समाचार देंगे 

अब यह तो भविष्य ही बतायेगा की इन दो महान शख्सियतो की मुलाकात क्या गुल खिलाएगी । राजनीति के जानकारों के अनुसार अगर यह जोड़ी एक हो गई तो हरियाणा की सिख संगत का भविष्य सुनहरा होगा  इसमें कोई दो राय नही ।

स्लोगन लेखन में एमए इंग्लिश की स्वाति ने मारी बाजी

 यमुनानगर हरियाणा

             सुशील पंडित

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुमन की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता में 46 छात्राओं ने भाग लिया।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि जिस प्रकार से शारीरिक रोग हमारे लिए हानिकारक होते है। उसी प्रकार मानसिक रोग भी हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते है। मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है। यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और मानसिक योग्यता की क्षमता को प्रभावित करता है। सही समय पर इसका उपचार करके इन सभी समस्याओं से निजात पा सकते है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीनाक्षी सैनी, डोली महत्ता ने योगदान दिया।स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में एमए इंग्लिश अंतिम वर्ष की छात्रा स्वाति ने पहला, अर्थशास्त्र ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या ने दूसरा तथा मनोविज्ञान ऑनर्स प्रथम वर्ष की रूपशा सरकार ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए प्रथम वर्ष की कशिश गुप्ता व एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की सिमरन को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

 शिक्षक व शोधार्थी अपने शोध से आर्थिक विकास व रोजगार निर्माण के दरवाजे खोल सकते हैं-  प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार/पवन सैनी

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के पेटेेंट सैल के सौजन्य से ‘बौधिक सम्पदा अधिकार जागरूकता’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के सेमीनार हॉल-1 में शुरु हुई इस कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया।  हरियाणा सरकार के पेटेंट सूचना सैल के वैज्ञानिक डा. राहुल तनेजा कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।  इस अवसर पर कार्यशाला के संयोजक प्रो. अश्वनी कुमार व संयोजक सचिव डा. मीनाक्षी भाटिया उपस्थित रहे। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक व शोधार्थी अपने शोध से आर्थिक विकास व रोजगार निर्माण के दरवाजे खोल सकते हैं।  उन्होंने कहा कि शोध मानव हित में होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का शोध के क्षेत्र में समृद्ध इतिहास है।  शिक्षकों व शोधार्थियों को इसको आगे बढ़ाना होगा।  इस कार्यशाला के आयोजन से प्रतिभागियों को शोध के पहलुओं को समझने में एक सुनहरा अवसर मिला है।  अपनी पहली कार्यशाला के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के पेटेंट सैल के सदस्य बधाई के पात्र हैं।  

मुख्य वक्ता डा. राहुल तनेजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बौद्धिक सम्पदा अधिकार वर्तमान समय की जरूरत है।  किसी भी देश में रोजगार, बिजनेस एवं समग्र विकास के लिए बौद्धिक सम्पदा अधिकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  सम्पदा के उपयोग के लिए मौलिक अधिकार होते हैं।  उन्होंने प्रतिभागियों को पेटेंट व कॉपीराइट के अंतर के बारे में जागरूक किया तथा बताया कि कैसे हम अपने ज्ञान व आविष्कार को सुरक्षित रख सकते हैं।  उन्होंने बताया कि मानव कल्याण के अतिरिक्त पेटेंट नहीं मिलते हैं।  उन्होंने ब्रांडेड व जेनेरिक दवाओं के अंतर को भी प्रतिभागियों को अवगत कराया।  उन्होंने कहा कि जिस दवा का पेटेंट एक्सपायर हो जाता है वो जेनेरिक मेडिसिन होती है।  बहुत सी कंपनियां इस प्रकार के पेटेंट की एक्सपायरी का इंतजार करती हैं ताकि दवाओं को बाजार में उचित दामों पर बेच सकें।  उन्होंने बताया कि बौद्धिक सम्पदा अधिकार सैल की स्थापना की आवश्यकता पेटेंट फाइलिंग में तकनीकी व आर्थिक सहायता के लिए होती है।  उन्होंने प्रतिभागियों को पेटेंट आवेदन फाइलिंग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।  इसके अतिरिक्त मुख्य वक्ता ने इंडियन पेटेंट एक्ट, इंडस्ट्रियल डिजाइन, कॉपी राइटिंग एवं सम्बंधित अधिकारों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी।  उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे कम से कम एक पेटेंट आवेदन अवश्य फाइल करें।  

कार्यशाला के संयोजक प्रो. संयोजक प्रो. अश्वनी कुमार ने अपने स्वागत सम्बोधन में कार्यशाला की संक्षिप्त जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विश्वविद्यालय के 260 से अधिक शिक्षक व शोधार्थी प्रतिभागियों ने भाग लिया।  संयोजक सचिव डा. मीनाक्षी भाटिया ने कहा कि यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी।  कार्यशाला के आयोजन में संयोजक समिति सदस्यों डा. मणीश्रेष्ठ, डा. सरदूल सिंह, डा. सुमित सरोहा सहित स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम : कैप्टन भूपेन्द्र

-पैंशन में बढ़ोतरी व घरों के उपर से बिजली लाइनें हटाने की घोषणा का किया स्वागत-

हिसार/पवन सैनी

 भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र ने हिसार में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार में जन संवाद के दौरान घरों के उपर से बिजली की लाइनें हटाने व बुजुर्गों की पैंशन बढ़ाने की की जो, स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि जन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बुजुर्गों की पैंशन मौके पर ही बनवाकर उनको पैंशन कार्ड दिए और बताया कि परिवार पहचान पत्र योजना शुरू होने के बाद बुजुर्गों को पैंशन के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि पैंशन का पात्र होने के बाद संबंधित महिला या व्यक्ति की पैंशन स्वत: ही बन जाती है। उन्होंने कहा कि स्वत: पैंशन बनने की योजना से बुजुर्गों को बहुत बड़ी राहत मिली है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक अन्य बड़ी घोषणा घरों के उपर से बिजली की तारें हटाने वाली की, जो ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी जो हर समय इन लाइनों के खौफ में जीते थे।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के सूत्र पर काम कर रहे हैं। इसके तहत वे जिस भी क्षेत्र में जाते हैं और वहां पर जो समस्या सामने आती है, उसका तुरंत समाधान कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनना व उनका निदान करना मुख्यमंत्री का बेहतरीन प्रयास है।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने 29 अक्टूबर के विशाल वार्षिक मेले बाबत आयोजक समिति का गठन किया

हिसार/पवन सैनी

 वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर 2023 को लगने वाले 40वां विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ की देख-रेख के लिए कमेटी का गठन किया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेले के लिए 700 कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई गई है। जिसमें सभी मंदिरों के दर्शन, खान-पान, महासम्मेलन पंडाल, जूता घर, पार्किंग, ट्रांसपोर्ट, पूछताछ केंद्र, लोकर घर, शक्ति सरोवर स्नान, अप्पू घर व अलग-अलग प्रचार कमेटियां बनाई गई है। हिसार जिले आयोजक समिति में प्रमुख समाजसेवी एन के गोयल, दीपक गर्ग झज्जर वाला, ऋषिराज गर्ग, संजय डालमिया, सत्यपाल अग्रवाल, बंटी गोयल, मांगेराम रालवासिया, सुरेंद्र बागड़ी, देवेंद्र गर्ग, अनिल सिंगला मगांलीवाला, पवन रालवासिया, अभिमन्यु बंसल, गजानंद गर्ग, संजय मित्तल, बजरंग गंगवा, सज्जन गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहित गुप्ता व रवि सिंगला अग्रोहा आदि प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। अग्रोहा धाम में विशाल वार्षिक मेले में मुख्य कार्यक्रम 12:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा। उस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महाब्रह्मॠर्षि कुमार स्वामी जी, उड़ीसा के राज्यपाल प्रो गणेश जी लाल जी, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा जी, महाभारत में युधिष्ठिर का रोल करने वाले गजेंद्र चौहान व भजन सम्राट अंजलि द्विवेदी आदि प्रमुख लोग भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि राजस्थान सरकार ने राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन किया है जो कि सराहनीय कदम है। हरियाणा सरकार को भी राजस्थान सरकार की तरह हरियाणा राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश के हर जिले, शहर व कस्बों में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती भव्य रूप से मनाई जा रही है। महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे जिन्होंने हमेशा गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए उनको समान रूप का दर्जा दिया।