इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक आज कोच्चि के अलुवा के ऐली हिल्स में शुरू हुई। बैठक का उद्घाटन केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने किया। बैठक में देश के 18 राज्यों से 30 से अधिक राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य भाग ले रहे हैं।
उद्घाटनीय भाषण में श्री पी राजीव ने देश में पत्रकारिता के स्तर को ऊपर उठाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा की गई पहल की सराहना की।
बैठक में संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सेबेस्टिन पॉल ने कहा कि अब मीडिया के बड़े संगठनों पर बड़े कॉरपोरेट का नियंत्रण हो रहा है जो मीडिया क्षेत्र के लिए बड़ा ख़तरा है.
इससे पहले यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद कोहली ने भारतीय पत्रकार संघ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि यूनियन देश में पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के महासचिव श्री एस सबनायकन ने भी संघ की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
बैठक से ठीक पहले केरल जर्नलिस्ट यूनियन (केजेयू) के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई।
केरल जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा दोपहर में पत्रकारिता पर “मीडिया सेक्टर कल आज और कल – लाभ और हानि” शीर्षक से एक सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें मास मीडिया के छात्रों ने भी भाग लिया और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बातचीत की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-04-at-20.33.43.jpeg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 15:15:282023-10-04 15:15:58इं. ज. यू. की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक आज कोच्चि के अलुवा के ऐली हिल्स में शुरू हुई
The National Executive Committee of the Indian Journalists Union, one of the largest bodies of working journalists in the country, which met here at Aluva near Kochi on Tuesday, was shocked to learn about the raids, seizure of laptops, mobile phones and other devices and arrest of senior journalists by Police in New Delhi the previous day .
IJU President Vinod Kohli and Secretary General S. Sabanayakan in their joint statement said that though some of the journalists were let off later in the day, some were reportedly still in custody in connection with an FIR filed under the draconian UAPA and laws relating to criminal conspiracy and disruption of communal harmony.
IJU strongly feels that the raids are yet another attempt to throttle the voice of the independent media. IJU feels that the Police must follow due process if there is indeed a breach of law. Any intimidation under the shadow of draconian laws, or intruding on the freedom of expression is not the right way to treat the media. In a vibrant and functioning democracy the importance of an independent media is very vital. IJU urges all concerned to respect and protect the rights of the media so that it can perform its role in the society without fear or favour.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-04-at-20.33.42.jpeg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 15:10:512023-10-04 15:11:09Attempt to throttle the voice of the independent media feels IJU
अरविन्द अग्रवाल लक्क़ी व उसके भाई पवन अग्रवाल डिम्पी के अवैध पंप व अवैध शोरूमों व अवैध होटल को गिराने को लेकर कमिश्नर निगम को दी शिकायत
विधायक असीम गोयल का पाटर्नर है अवैध पेट्रोल पंप व अवैध शोरूम व होटल बनाने वाला अरविंद अग्रवाल लक्की व उसका भाई
वीरेश शांडिल्य ने लगाये विधायक असीम गोयल पर भू माफ़ियों को संरक्षण देने के आरोप निगम कमिश्नर ने दिये शांडिल्य की शिकायत पर कमेटी बनाकर जाँच करने के आदेश
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 04 अक्टूबर :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने एक बार फिर विधायक असीम गोयल के पाटर्नर अरविन्द अग्रवाल के अवैध कार्यो की शिकायत अम्बाला शहर नगर निगम के कमिश्नर आईएएस संगीता तेतरवाल को मिलकर शिकायत सौपी। शांडिल्य ने निगम कमिश्नर के इस दावे के बाद कि अम्बाला में कोई अवैध निर्माण व निगम में भ्रष्टाचार को बर्दाशत नही करेंगी तो उसके बाद वीरेश शांडिल्य निगम कमिश्नर को आज उनके दफ़्तर में मिले व भूमाफिया व सेक्टर 10 में खट्टर सरकार व जिला प्रशासन को आंख व ठेंगा दिखा अवैध पैट्रोल पंप चलाने वाले अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके सगे भाई पवन अग्रवाल डिम्मी ने चंडीगढ़ रोड पर सरकार को करोड़ो का चूना लगा कर एजुकेशन जोन में कॉमर्शियल अवैध 7 सितारा होटल ,अवैध बार,अवैध मैरिज पैलेज सिटी विलास के नाम से चला रहे बल्कि खट्टर सरकार की आंखों में धूल झोकते हुए उस एजुकेशन जोन में बने होटल को रेजेंटा होटल चेन को लीज पर दे दिया। वीरेश शांडिल्य ने निगम कमिश्नर को दी शिकायत में कहा की निगम के अधिकारियों की मिली भगत से ही असीम गोयल के पाटर्नर अरविन्द अग्रवाल लक्क़ी अवैध पेट्रोल पंप व पालिका विहार ने निगम की कालोनी में ही नेशनल हाइवे-1 वाली साइड पर उस जमीन पर करोड़ों के शोरूम बना दिये जो जगह ही अरविन्द अग्रवाल की नही है खुले आम निगम के अधिकारियों को लाखों की रिश्वत देकर अवैध शोरूम बनाये गए और निगम व जिला प्रशासन ने भी इसलिए अवैध शोरूमों के निर्माण को नही रोका। शांडिल्य ने कहा अरविन्द अग्रवाल के भाई पवन अग्रवाल डिम्पी ने भी सरकार को करोड़ो का चूना लगा कर शिक्षा जोन में सात सितारा होटल चला दिया और प्रशासन व निगम इसलिए हाथ नही डाल रहा क्योंकि अरविंद अग्रवाल लक्क़ी विधायक असीम गोयल का पार्टनर है और पवन अग्रवाल डिम्पी अरविन्द अग्रवाल लक्क़ी का सगा भाई है। और दोनों विधायक के कमाऊ पूत हैं।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा बाढ़ ही खेत को खा रही है रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं तभी अरविन्द अग्रवाल जैसे भूमाफिया पनपते हैं और समाज मे गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं जबकि आम आदमी अपने सही कामों के लिए धक्के खा रहे हैं। शांडिल्य ने आज निगम परिसर में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने निगम कमिश्नर से मांग की है कि सेक्टर 10 में अरविन्द अग्रवाल के पेट्रोल पंप को गिराया जाए और पालिका विहार के अवैध शोरूमों को जो 2 साल से निगम ने सील किये उन्हें तुरंत गिराने के आदेश दिए जाएं और असीम गोयल के पार्टनर अरविन्द अग्रवाल जो बिना सीएलयू लिए अवैध पंप चला उस समेत हिंदुस्तान पेरट्रोलिय के अधिकारियों व अरविन्द अग्रवाल के साथ मिले भ्रष्ट निगम अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश कमिश्नर पुलिस को दें और साथ ही पवन अग्रवाल डिम्पी के चंडीगढ़ रोड पर होटल सिटी विलास को भी गिराने के आदेश व पवन अग्रवाल सहित निगम के निगम के तमाम भ्रष्ट अधिकारियों पर केस दर्ज हो। शांडिल्य ने एक बार फिर असीम गोयल पर हमला बोला और कहा कि असीम गोयल अम्बाला शहर विधान सभा की जनता व सीएम मुख्यमंत्री को श्वेत पत्र जारी कर बताए कि अरविंद अग्रवाल उनका पार्टनर है या नही और अवैध होटल चलाने वाला पवन अग्रवाल डिम्मी उनके पार्टनर अरविन्द का सगा भाई है या नही।
शांडिल्य ने कमिश्नर को शिकायत त्तमाम सबूतों सहित सौपी ओर डाक से भी शिकायत भेजी। वीरेश शांडिल्य ने कहा निगम कमिश्नर संगीता तेतरवाल ने उनकी शिकायत पर आश्वासन दिया कि इस मामले में कमेटी बनाई जाएगी और यदि शिकायत सही हुई तो दोषियों व दोषी पाए निगम अधिकारियों के खिलाफ कानूनी व विभागिया कार्यवाही भी होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/93af745d-b975-4a70-acb1-f52d89f55d05.jpg549888Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 14:55:152023-10-04 14:56:00विधायक असीम गोयल के संरक्षण में हुए अवैध क़ब्ज़े व निर्माण की वीरेश शांडिल्य ने दी निगम कमिश्नर IAS संगीता तेतरवाल को शिकायत
सभी अटकलों पर लगा विराम: अरुण सूद ने राज्यपाल समेत सभी संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर उठाई शहरवासियों की मांगें
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 04 अक्टूबर :
भाजपा चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें देवेंद्र सिंह बबला, हुकम चंद, मनु भसीन, देवी सिंह और पार्षद उमेश घई शामिल थे, ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में शहर के आम नागरिकों से संबंधित कई मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ के प्रशासक, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। अरुण सूद ने ईवी वाहनों की कैपिंग का मामला उठाया और प्रशासक को अवगत कराया कि पेट्रोल और डीजल के वाहनों की रजिस्ट्रेशन पर जल्दी ही रोक लग जाएगी और ईवी का उत्पादन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सीमित है, और मांग की तुलना में उत्पादन बहुत कम है। पर्याप्त चार्जिंग स्टेशनों की उचित उपलब्धता नहीं है। यद्यपि हम ईवी की शुरूआत का स्वागत करते हैं, लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए और अचानक नहीं, अन्यथा यह स्थिति नागरिकों के लिए बहुत सारी समस्याएं पैदा करेगी और पारंपरिक वाहनों से जुड़े लोगों को भारी नुकसान होगा।
फिर सूद ने मक्खन माजरा में सैकड़ों कबाड़ विक्रेताओं और धनास में रेत और बजरी खुदरा विक्रेताओं के मामले उठाए, जो प्रशासन से विध्वंस/बेदखली नोटिस का सामना कर रहे हैं। सूद ने प्रशासक से अनुरोध किया कि पहले इन विक्रेताओं को धनास के मार्बल मार्केट व्यवसायियों की तर्ज पर पुनर्वासित करने की योजना बनाई जाए, उसके बाद ही इन नोटिसों को अमल में लाया जाए और तब तक यथास्थिति बनाए रखी जाए। फिर सूद ने 41 ऐ सेक्टर के सैकड़ों घर मालिकों को डिमोलिशन के नोटिस का मुद्दा उठाया।
प्रशासक ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी निर्णय नागरिकों के सर्वोत्तम हित में लिए जाएंगे और किसी को परेशानी नहीं होगी। इन मुद्दों के अनुवर्ती अभ्यास के रूप में, प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह से मुलाकात की और इन सभी मुद्दों पर चर्चा की। उपायुक्त ने भी भाजपा नेताओं को मामले को प्राथमिकता के आधार पर देखने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सीईओ अजय चगेटी से मुलाकात कर हाउसिंग बोर्ड द्वारा सेक्टर 41ए में 600 से भी अधिक घरों को जारी किए गए विध्वंस आदेशों के मुद्दे पर चर्चा की। अजय चगेटी ने भाजपा नेताओं को अंतिम निर्णय लेने से पहले मामले पर दोबारा गौर करने का आश्वासन दिया। अरुण सूद ने कहा कि भाजपा आम नागरिकों के कल्याण के लिए काम करने में विश्वास रखती है और उसके लिए काम करती रहेगी। ईवी मुद्दे पर सूद ने दोहराया कि कोई भी नीति इतनी अच्छी नहीं है जो समाधान के बजाय नागरिकों के लिए समस्याएं पैदा कर सके और उम्मीद जताई कि चिंतित व्यापारियों और नागरिकों को राहत देने के लिए इसका समाधान जल्द ही आएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231004-WA0068-1.jpg560945Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 14:43:322023-10-04 14:45:03अरुण सूद ने राज्यपाल समेत सभी संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर उठाई शहरवासियों की मांगें
दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन तहसील कालांवाली की एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान लाभ सिंह काननूगो और जिला महासचिव पटवारी मुकेश चैधरी ने की। बैठक में एसोसिएशन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से चुनी गई नई कार्यकारणी में पटवारी सुखपाल सिंह को दोबारा से तहसील प्रधान चुना गया। जबकि पटवारी सुशील कुमार को उप-प्रधान, पटवारी गुरप्रीत सिंह को सचिव, पटवारी कुलविंदर सिंह को कोषाध्यक्ष, पटवारी हनुमान को आॅडिटर ,पटवारी साहिब राम को सह-सचिव और कानूनगो प्रवीण कुमार को तहसील नुमाइंदा चुना गया। सर्वसम्मति से चुने गए सभी पदाधिकारियों ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे।
इस मौके पर कानूनगो रमन कुमार, कानूनगो पवन कुमार, कानूनगो सुखमंदर सिंह, कानूनगो समरमैन, पटवारी गुरनाम सिंह, पटवारी पुरूषोत्तम, पटवारी तेजभान, पटवारी योगिंदर सिंह, पटवारी बसंत सिंह सहित सभी कानूनगो व पटवारी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231004-WA0027.jpg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 14:35:312023-10-04 14:35:57दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का हुआ गठन
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर साइबर जागरुकता माह अक्तूबर चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला स्तर पर स्कूल, कॉलेज, मार्किट तथा अन्य स्थानों पर लोगो को जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत आज दिनांक 04.10.2023 को साइबर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में जागरुकता कैप आयोजित करके विधार्थियो को पासवर्ड की महत्वता के बारे जानकारी दी गई ।
मौका पर साइबर एक्सपर्ट अधिकारी सुखविन्द्र सिंह नें स्कूल के विधार्थियो व स्कूल टीचरों को पासवर्ड की महत्वता के बारे जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक खाता, नेटबैंकिग, अन्य किसी पोर्टल पर अपना नाम, मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि इत्यादि पासवर्ड के तौर पर ना रखें अपना पासवर्ड अकों, शब्दो तथा स्पेशल शब्दो के साथ मजबूत पासवर्ड लगाएं और अपनें हर पोर्टल का अलग अलग पासवर्ड रखें और समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहे ।
इसके साथ ही बताया कि आजकल साइबर अपराधी गेस टेक्निक से आपके किसी भी सोशल मीडिया अकाउँट को हैक कर सकते है वो तब जब आपनें अपने किसी भी खाते का पासवर्ड या तो अपनें नाम से या मोबाइल नम्बर या जन्मतिथि से होगा । क्योकि आजकल जितनें भी सोशल मीडीया यूजर है वह ज्यादातर अपना पासवर्ड या तो नाम से रखते या फिर मोबाइल नम्बर से रखते जिसको ब्रेक करना साइबर अपराधी के लिए आसान होता है जिस से साइबर अपराधी आपको खाते को हैक करके गल्त इस्तेमाल कर सकता है । इससे बचनें के लिए अपनें किसी भी खाते का पासवर्ड मजबूत रखें । जैसे पासवर्ड के करेक्टर को लबां रखें, संख्या और अक्षरों का अच्छा मिश्रण हो, मजबूत पासवर्ड अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वे आपकी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखते हुए, आपके इलेक्ट्रॉनिक खातों और उपकरणों को अनधिकृत पहुंच से बचाते हैं। पासवर्ड जितना जटिल होगा, आपकी जानकारी साइबर खतरों और हैकर्स से उतनी ही अधिक सुरक्षित रहेगी । इसके अलावा अन्य साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक हेतु जानकारी दी गई ।
इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि किसी भी प्रकारी की निजी जानकारी नाम, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता डिटेल, ओटीपी इत्यादि किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ शेयर ना करें । अगर किसी प्रकार की साइबर सबंधी हेल्प या साइबर सबंधी घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/cyc4.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 14:08:162023-10-04 14:08:17Police Files, Panchkula – 04 October, 2023
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ईडी भाजपा के दाहिने हाथ की तरह काम कर रही है। ये सरकार की नाकामी को छिपाने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं है। मुफ्ती ने कहा कि ईडी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में मीडिया हाउस पर भी छापेमारी की थी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने अरेस्ट कर लिया है। उनके दिल्ली वाले घर पर बुधवार सुबह 7 बजे ED की टीम पहुंची थी। 10 घंटे तक चली इस छापेमारी के बाद गिरफ्तार हुई।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला/न्यि दिल्ली – 04 अक्टूबर :
दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर छापा मारा। यह तलाशी शराब घोटाला मामले में हुई। दोपहर के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार लिया। करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले इसी मामले में सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई थी। संजय सिंह की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है।
इसी साल जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। जिस पर ED ने जवाब दिया कि उनकी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है। सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी. जिसके बाद ED ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी न करने की सलाह दी थी, क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है।
दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी। इसमें में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था। हालांकि, उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।
दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति के तहत L1 और L10 लाइसेंस रिटेल वेंडर को दिया जाता था। 17 नवंबर 2021 को शराब के लिए नई आबकारी नीति लागू होने तक 849 शराब की दुकानें थीं. इनमें से 60% दुकानें सरकारी और 40% निजी थीं।
नई नीति के तहत दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानों को बंद कर दिया गया। नई नीति को लागू करने के लिए दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था. हर जोन में 27 शराब की दुकानें थीं। इन दुकानों का मालिकाना हक जोन को जारी किए गए लाइसेंस के तहत दिया गया था। हर वार्ड में 2 से 3 वेंडर को शराब बेचने की अनुमति दी गई।
उपराज्यपाल और दिल्ली के CM को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार सिसोदिया ने उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना शराब नीति में बदलाव किया. आरोप है कि इससे शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचा। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इससे मिले कमीशन का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में किया। नई शराब नीति में तमाम खामियों के बाद चार महीन के भीतर ही नई शराब नीति को वापस ले लिया गया था।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से सीबीआई से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश की गई थी। इसके बाद ही इस पॉलिसी को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA Act)के तहत मामला दर्ज किया. ईडी मनीष सिसोदिया के केस की भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है।
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उनके साथी और सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “लगभग पिछले 15 महीनों से BJP आप कार्यकर्ताओं पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है। कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जांच के बहाने 1000 जगहों पर छापेमारी हुई। किसी भी एजेंसी को एक भी पैसा नहीं मिला… यह हताश बीजेपी है, जो आगामी चुनाव हारने वाली है। इसलिए डर के मारे ऐसा कर रही है। जिसके कारण आज हमारी पार्टी के सदस्य संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापा मारा है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा…ईडी को एक भी पैसा नहीं मिला…उन्हें कोई सबूत नहीं मिला क्योंकि जब कोई घोटाला ही नहीं हुआ, तो क्या मिलेगा।”
दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज एक बात साफ हो गई है कि सच्चाई छिप नहीं सकती…संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल हैं।”
आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा, “…यह इस सरकार की प्रवृत्ति के अनुरूप है। जो लोग बोलेंगे और सवाल उठाएंगे वे सलाखों के पीछे जाएंगे…मुझे संजय सिंह की गिरफ्तारी बड़ी बात नहीं लगती। जिस तरह से वह संसद के अंदर और बाहर बोलते हैं, इंटरव्यू देते हैं और पीएम और अन्य नेताओं को खुली चुनौती देते हैं – यह तय था कि उन्हें जेल जाना होगा। बीजेपी इन दिनों इसी परंपरा का पालन कर रही है…”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/SS.jpg9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 14:01:292023-10-04 14:10:29दिल्ली शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने बुधवार को समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर का नाम आया है। केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वे शामिल हुए थे। वहीं दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि रामायण पर आधारित एक फिल्म में वो भगवान श्रीराम के किरदार में दिखने वाले हैं। रणबीर कपूर खुद को बीफ प्रेमी बताए जाने के कारण भी आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।
ED ने पाया है कि हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए का पेमेंट किया गया था। वहीं 42 करोड़ रुपए का पेमेंट कैश के जरिए किया गया था
ऑनलाइन गेमिंग महादेव ऐप मामले में 6 अक्टूबर 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया गया है
रणबीर कपूर खुद को बीफ प्रेमी बताए जाने के कारण भी आलोचकों के निशाने पर रहे हैं
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर अपने दमदार अभिनय के लिए काफी जाने जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में रणबीर का नाम विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। खबर है कि देश के प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से ब्रह्मास्त्र फिल्म कलाकार रणबीर कपूर को समन भेजा गया है। मालूम हो कि ऑनलाइन गेमिंग ऐप को लेकर अभिनेता के खिलाफ ईडी की ओर से कार्रवाई की गई है।
दरअसल, जांच एजेंसी को शक है कि रणबीर कपूर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ी रकम ली है। बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा ‘ए’ लिस्ट के बॉलीवुड और टॉलीवुड के सितारे भी ईडी के रडार पर हैं और जल्द सबको समन किया जाएगा. इतना ही नहीं, कई स्पोर्ट्स सितारे भी जांच एजेंसी के शक के दायरे में हैं।
इनमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नेहा कक्कर, आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, अली असगर, विशाल डडलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह शामिल हैं। ED के अलावा कई राज्यों की पुलिस भी इस मामले की जाँच कर रही है। ED ने पाया है कि हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए का पेमेंट किया गया था। वहीं 42 करोड़ रुपए का पेमेंट कैश के जरिए किया गया था।
एक रिपोर्ट की मानें तो इन एक्टर्स और सिंगर्स ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के फंक्शन अटैंड किए थे। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। शादी में इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म भी किया था।
इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी कलाकारों ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी का फंक्शन अटैंड किया था। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस मौके पर इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म किया था, जिसके लिए इन्हें मोटी रकम भी दी गई थी।
दुबई के आलीशान होटल में हुई इस शादी को मुंबई की इवेंट कंपनी R1 इवेंट ने ऑर्गेनाइज किया था। मुंबई में इस कंपनी के दफ्तर पर ED ने छापेमारी भी की है। पता चला है कि इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए, 42 करोड़ रुपए में तो सिर्फ होटल की बुकिंग हुई थी।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था।
ED के सूत्रों की मानें तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
इसी साल फरवरी में हुई अपनी शादी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था।
पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है।
महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप एक गेम ऐप है जिसे 30 सेंटर्स से ऑपरेट किया जाता है। इसके प्रमोटर्स दुबई से हैं, जहां बेटिंग अवैध है। शुक्रवार को ही रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।
रणबीर कपूर पर इंडस्ट्री का काफी ज्यादा पैसा लगा हुआ है। उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल का बजट 100 करोड़ रुपए है। एनिमल एक ऐसी फिल्म है, जिसका इंतजार रणबीर कपूर के फैंस काफी समय से कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी हिट रही थी। इस फिल्म में उन्होंने एक कूल, फंकी और लवर बॉय टाइप रोल प्ले किया था।
एनिमल ठीक इसके उलट है। इसमें रणबीर की आक्रामक छवि देखने को मिली है। खबर यह भी है कि नितेश तिवारी की रामायण बेस्ड फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसका प्री-प्रोडक्शन का काम हो चुका है।
यश ‘KGF’ सीरीज के बाद पूरे देश में लोकप्रिय हो चुके हैं। हालाँकि, रणबीर कपूर खुद को ‘बिग बीफ गाय(guy)’ बता चुके हैं, ऐसे में उनके श्रीराम का किरदार अदा करने को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। ये तीन फिल्मों की सीरीज होगी। 2024 की पहली तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू होगी। पहली फिल्म में यश का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। ऑस्कर विजेता कंपनी DNEG इसका VFX डिजाइन करेगी। फरवरी 2024 से लेकर अगस्त तक इसकी शूटिंग चलेगी, जुलाई में यश शूटिंग में शामिल होंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/Ranveer-Kapoor.jpg540850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 13:19:042023-10-04 13:19:41रणबीर कपूर को ED ने तलब किया, ₹5000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा एक शाम बाला जी के नाम का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बालाजी अच्छा लागे से…,लाल लंगोटो हाथ में सोटो…आदि एक से बढ़ कर एक भजन गाकर रंग जमा दिया। संस्था के अध्यक्ष संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को समर्पित इस आयोजन में कन्हैया मित्तल ने ज्योति प्रचंड करके भजन संध्या की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, मनोनीत पार्षद उमेश घई, हरियाणा बाल कल्याण परिषद् की चेयरमैन रंजीता मेहता व समाजसेवी रविंदर बिल्ला एवं बिजेन्दर कश्यप आदि थे। कार्यक्रम सेक्टर 24-सी में मकान नंबर 2288 के सामने स्थित पार्क में हुआ जिसमें अभि एंड सौरभ म्यूज़िक मस्ती ग्रुप, दिल्ली वाले ने भी बाला जी का गुणगान किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231004-WA0068.jpg10661600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 12:31:232023-10-04 12:31:36एक शाम बाला जी के नाम में कन्हैया मित्तल ने जमाया रंग
चण्डीगढ़ सेक्टर 7 सिप न डाईन में ट्राईसिटी के जाने माने कॉन्ट्रेक्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस मीटिंग में सभी ठेकेदारों की विभिन मुदों पर गहनता से चर्चा हुई जिसके बाद सर्वसमति से ट्राईसिटी पैंट कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का पुनः गठन का मत पास किया गया। इस बैठक में ठेकेदार जयकुमार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में चण्डीगढ़, पंचकूला और मोहाली के लगभग सभी कॉन्ट्रेक्टर भी शामिल हुए। गौरतलब है कि ट्राईसिटी पैंट कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन बहुत ही पुरानी संस्था है अब इसके पुर्न गठन की आवश्कता को देख सर्वसमति से आगामी 2 नवम्बर की बैठक में संस्था के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा ताकि भविष्य में यदि किसी सदस्य को कोई भी समस्या आती है तो उसके साथ उसके सुख-दुख में इकठ्ठा हो उसकी परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर याकूब खान, नवाब मलिक, नवीन, जसवंत, महबूब खान,अब्दुल , संजय प्रशाद कृष्ण,महेश और ललित कुमार सहिंत भारी संख्या में ट्राईसिटी के ठेकेदार मौजूद रहे।*
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231004-WA0009.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-04 12:27:172023-10-04 12:27:59ट्राईसिटी पैंट कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के पुनः गठन पर हुई सर्वसमति
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.