जेल लैंड में जंगल बन चुका शहीद भगत,राजगुरु व सुखदेव का पार्क, MLAपर भड़के शांडिल्य

  • जेल लैंड में जंगल बन चुका शहीद भगत,राजगुरु व सुखदेव का पार्क : शांडिल्य 
  • विधायक असीम गोयल भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धासुमन भेंट करने भी नहीं पहुँचे हरियाणा सरकार विश्व हिन्दू तख़्त व एटीएफआई को दें पार्क रख-रखाव की जिम्मेवारी, हम पार्क टेक-ओवर करने के लिए तैयार  : शांडिल्य 
  •  जेल अधीक्षक व जेल अधिकारियों ने भी शहीदों की प्रतिमाएं लगे पार्क का किया अपमान   : शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 30 सितम्बर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा जिस भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही भारत-पाक सीमा हुसैनीवाला पर श्रद्धाजलि देने गए थे उन शहीदों की प्रतिमाओं का अम्बाला में अपमान हो रहा है। शांडिल्य ने आज जेल लैंड में जेल की दीवार के साथ शहीद भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमाएं लगाकर पार्क बना हुआ है लेकिन उस पार्क की हालत दयनीय हो चुकी है और शहीदों की प्रतिमाओं का पार्क जंगल व खंडहर बन चुका है। वीरेश शांडिल्य ने पार्क के बाहर मीडिया को शहीदों के पार्क का निरक्षण करवाया ।उन्होंने कहा दुख की बात है कि अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को ना शहीदों का अपमान नजर आ रहा न जिला प्रशासन व न ही निगम कमिश्नर संगीता तेतरवाल को दिखाई दे रहा है ।जबकि असीम गोयल सर्वश्रेष्ठ अवार्ड के नाम पर नागरिक अभिनंदन करवा रहे और अभिनंदन समारोह में अपने खिलाफ़ बोलने वालों को अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर बताते हुए उन्हें पैन में स्याही आने पर अपने विरोधियों को विदेश भेजने व सबक सिखाने की धमकियां दे रहे हैं और विधायक की आड़ में न केवल भ्रष्टाचार कर रहे बल्कि अपने साथ अपराधियों व भूमाफियों व अवैध पेट्रोल पंप चलाने वालों को अपना पार्टनर बना अपने साथ रख रहे हैं लेकिन उसी असीम को गुंडागर्दी या धमकियां देने से फुर्सत मिले तो ही शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव के जंगल नुमा खंडर पार्क की सुध लें और वैसे असीम अनेकों कार्यक्रमों में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की पगड़ी पहन ढोंग करने का काम करते हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जेल अधीक्षक सहित तमाम जेल अधिकारियों जो शहीदों की प्रतिमा लगे पार्क के आसपास रहते हैं उनको भी शहीदों के जंगल बन चुके पार्क से कुछ सरोकार नही सब दिखावे के शहीदों का सम्मान करते हैं। और यह ही नही शहीदों के चोंक से भरतीय ध्वज भी गायब है । शांडिल्य ने कहा वाह रे अम्बाला शहर के विकास करने का दावा करने वाले असीम गोयल तेरे सब काम हवा में हैं। वीरेश शांडिल्य ने जेल के अधिकारियों पर भी आरोप लगाए की उन्होंने शहीद भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव के चौक के सम्मान का ध्यान रखने की बजाए गैर कानूनी ढंग से जेल लैंड रोड तो ब्लॉक किया हुआ बल्कि एक कटा हुआ पेड़ भी शहीदों के पार्क की ग्रिल पर रख रोड ब्लॉक करने का साधन शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव का चोंक बना दिया। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मांग की है निगम कमिश्नर अम्बाला व जेल अधिकारियों के खिलाफ शहीदों के चौक का अपमान करने वालो को सस्पेंड किया जाए व मुख्यमंत्री असीम गोयल को मुख्यमंत्री कड़ी फटकार लगाएं। क्योंकि शहीदों की बदौलत आज हिंदुस्तान है। यदि शहीदों के चौक की दुर्गति करनी थी तो शहीदों की प्रतिमाएं लगा कर असीम गोयल ने सस्ती लोकप्रियता क्यों ली। साथ ही सीएम मनोहर लाल तुरंत जेल लैंड रोड खुलवाने के आदेश दें और भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के चोंक को ओर सुंदर बनाकर निगम के अधिकारियों की स्थाई डयूटी चोंक के रख रखाव की हो सके। और तुरंत डीसी डॉ. शालीन शहीद भगत सिंह ,राजगुरु सुखदेव के चोंक पर तुरंत राष्ट्रीय ध्वज लगाने के आदेश दें । शांडिल्य ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम, अगर प्रशासन रख-रखाव नहीं कर सकता तो हम पार्क टेकओवर करने के लिए तैयार वीरेश शांडिल्य ने कहा अगर प्रशासन ने शहीदों का अपमान ऐसे ही करना है तो स्पष्ट बतायें और तीन दिन में अगर हालात ठीक नहीं होते तो हरियाणा सरकार एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त को रख-रखाव की नियमानुसार ज़िम्मेवारी दें तो वह पार्क टेक-ओवर करने के लिए तैयार है । शांडिल्य ने कहा शहीदों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा ।

Police Files, Chandigarh – 30 September, 2023

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Amit Kumar R/o # 295, DMC, Chandigarh (Age-30 Years) and recovered 82 quarters of country made liquor from his possession near Sheetla Mata Mandir, MDC, Chandigarh on 29.09.2023. A case FIR No. 119, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Vijay R/o # 810, Hudda, Sector-19, Distt. Panchklua (Hry) (age-45 yrs), while he was consuming liquor and created nuisance near Post Office, Sector-19, Chandigarh on 29.09.2023. A case FIR No. 84, U/S 68-1(B) Punjab Police Act & 510 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

          Distt. Crime Cell of Chandigarh Police arrested Ashok Kumar Vishundev Mahtoward No. 10 Ratanmala West Champaran Bihar (age-35 yrs) and recovered 985 grams of charas from his possession, near Ziri Mani Chowk, Chandigarh on 29.09.2023. A case FIR No. 120 U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Pawan Kumar Garg R/o # 151, Sector-44/A, Chandigarh (age-84 years) reported that unknown person who stole away complainant Rs 1.80 lakh, voter card and senior citizen card from his house on 29-09-2023. A case FIR No. 153 U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में फोर्टिस मोहाली द्वारा आयोजित स्पेशल सीपीआर सेशन में 100 से अधिक पत्रकार ने लिया हिस्सा


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 30 सितम्बर :

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब, सेक्टर 27 के सहयोग से आज यहां क्लब परिसर में 100 से अधिक सदस्यों के लिए एक स्पेशल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) सेशन का आयोजन किया। युवा व्यक्तियों में दिल के दौरे की हालिया वृद्धि को संबोधित करने के उद्देश्य से, वर्कशाॅप को प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों पर प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के लिए आवश्यक स्किल से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया था।

वर्कशाॅप का संचालन फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के कार्डियोलॉजी के हेड व डायरेक्टर तथा कैथलैब्स के डायरेक्टर डॉ आरके जसवाल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर प्रतिभागियों को फ्री हेल्थ वाउचर भी दिए गए, जिनका लाभ फोर्टिस मोहाली में कार्डियक टेस्ट के लिए उठाया जा सकता है।

बीएलएस एक प्रैक्टिकल लाइफ-सेविंग तकनीक है जो दिल के दौरे जैसी आपात स्थिति के दौरान जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक सीपीआर, फस्र्ट एड और अन्य महत्वपूर्ण स्किल्स को जोड़ती है। वर्कशाॅप के दौरान, मीडिया कर्मियों को त्वरित और प्रभावी सीपीआर के महत्व पर जोर देते हुए सीपीआर में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इच्छुक व्यक्तियों को चेतावनी के संकेतों की पहचान करने, स्थिति का तुरंत आकलन करने और प्रोफेशनल मेडिकल सहायता उपलब्ध होने तक तत्काल देखभाल प्रदान करने के बारे में प्रैक्टिकल प्रदर्शन भी दिया गया। इस मौके पर दिल के दौरे या कार्डियक इमरजेंसी के दौरान शीघ्र पहचान और इंटरवेंशनल के महत्व पर एक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी डॉ. जसवाल द्वारा दी गई।

डॉ आरके जसवाल ने कहा कि देश में अचानक दिल के दौरे से मरने वाले करीब 7.5 लाख लोगों को बचाया जा सकता है, यदि  आसपास के लोग हाथों से सीपीआर जानते हों। चूंकि इनमें से अधिकांश अचानक मामले अस्पताल के बाहर होते हैं, इसलिए स्वास्थ्य प्रदाताओं के रूप में समाज को सीपीआर स्मार्ट बनाना हमारा कर्तव्य बन जाता है, उन्होंने आगे कहा, किसी दर्शक के सीपीआर से बचने की संभावना बढ़ सकती है और इसीलिए फोर्टिस का लक्ष्य हमारे ;हैंड्स ऑन हार्ट क्लब’ के माध्यम से ट्राइसिटी को सीपीआर-स्मार्ट बनाना है।

फोर्टिस हैंड्स ऑन हार्ट क्लब के फाउंडर मैंम्बर डॉ अरुण कुमार ने कहा कि हृदय स्वास्थ्य के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां हैं, समाज में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और फस्र्ट एड तकनीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। प्रत्येक व्यक्ति एक संभावित लाइफ सेवक है। उदाहरण के लिए, कई लोग सोचते हैं कि दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट एक ही बात है। लेकिन सच तो यह है कि कार्डियक अरेस्ट कोई दूसरा दिल का दौरा नहीं है। अचानक कार्डियक अरेस्ट (एससीए) तब होता है जब दिल अचानक और बिना किसी चेतावनी के धड़कना बंद कर देता है। यदि ऐसा होता है, तो मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों में रक्त का प्रवाह बंद हो जाता है। इसके अलावा, अगर बिजली के झटके से दिल की धड़कन को तुरंत बहाल नहीं किया जाता है, तो कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है। जबकि, दिल का दौरा एक ऐसी स्थिति है जिसके परिणामस्वरूप हृदय की मांसपेशियों को स्थायी क्षति होती है। ऐसा तब होता है जब हृदय की मांसपेशियों के एक हिस्से में ऑक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह अचानक अवरुद्ध हो जाता है और हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है।”

सुखपाल खेहरा ने दिया  पॉलिटिकल वेंडेटा का गलत हवाला

सुखपाल खेहरा ने पिछले कुछ महीनों से जलालाबाद केस में अपने को पाक साफ साबित करने हेतु दिया  पॉलिटिकल वेंडेटा का गलत हवाला एडवोकेट हर सिमरन सिंह घुमन

Demokratic Front, Chandigarh, 30 September :

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एडवोकेट हर सिमरन सिंह घुम्मन ने बताया कि सुखपाल खैरा  पॉलीटिकल वेंडेटा के नाम पर अपने दोषों को छुपाने के लिए पिछले कुछ महीनो से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे सुखपाल खैरा,  ताकि समय आने पर अपने सारे दोस्त दूसरों पर मढ़ सकें , उन्होंने मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री ,उनकी पत्नी व  मंत्री कटारूचक को लेकर कई बार पब्लिक मीटिंग्स में अप शब्द बोले और यह एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ उन्हें पता था कि जलालाबाद केस में उन पर सिट द्वारा दोष आरोपित  लगाए गए हैं और सिर्फ सजा  निश्चित होना ही बाकी है इसीलिए पब्लिक की सहानुभूति पाने के लिए उन्होंने पिछले कुछ महीनो में लगातार सरकार के खिलाफ जहर उगला ताकि वह खुद को पाक साफ साबित कर सके ।

राष्ट्रपति से मंजूरी के साथ कानून बना महिला आरक्षण बिल : बन्तो कटारिया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30  सितम्बर :

 भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बन्तो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में लाए गए  “महिला आरक्षण बिल” यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिल गई है अब यह अधिनियम कानून बन गया है I

भाजपा नेत्री बन्तो कटारिया ने “महिला आरक्षण बिल” की बधाई देते हुए बताया की विधेयक को 20 सितंबर को लोकसभा और 21 सितंबर को राज्यसभा से पारित किया गया था इसके बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया, ताकि वह कानून बन सके और इस शुक्रवार 29 सितंबर की तारीख इस बिल के लिए कानून बनने की तारीख साबित हुई है | कानून के लागू होने पर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा |

बन्तो कटारिया ने  बताया   केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के नाम से लोकसभा में पेश किया था,बन्तो कटारिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वां जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में चलने वाले, ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम गाँव व् शहरी क्षेत्रो में आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें भाजपा सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना और रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकरी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है | बन्तो कटारिया ने कहा की ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत हम प्रतिदिन लोगो से मिल रहे हैं उन्हें केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक कर रहे हैं जिसकी सराहना लोग कर रहे हैं | इस दौरान भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह साथ रहे।

अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने के लिए शिक्षित होना जरूरी : वंदना चौधरी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 सितम्बर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वुमेन सेल व वुमेन स्टडीज सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में लिंग समानता सप्ताह के अंतर्गत महिला अधिकारों की चर्चा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एरोनोटिक डवलेपमेंट एजेंसी से वंदना चौधरी मुख्य वक्ता रही। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वुमेन सेल इंचार्ज डॉ मीनाक्षी सैनी व वुमेन स्टीड सेंटर इंचार्ज डॉ मीनू गुलाटी की देखरेख में हुआ।
वंदना चौधरी  ने सभी छात्राओं को शिक्षा का समूचित ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान किया। क्योंकि शिक्षा के बिना हम कभी अपने अधिकारों, कर्तव्यों के विषय में नहीं जान सकते। लडकियांे को एक साथ घर, नौकरी, व्यापार कई क्षेत्रों में कार्य करना पडता है। शिक्षा के माध्यम से वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज की पीढी सोशल मीडिया का ज्यादा प्रयोग करती है। जिसकी वजह से उन्हें कई बार परेशानियों का भी सामना करना पडता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए घरेलू हिंसा से संबंधित प्रश्नों का भी उत्तर दिया। लिंग समानता सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत पोस्टर व स्लोगन लेखन  प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ सुनीता कौशिक, डॉ विश्वप्रभा व डॉ सुरिंद्र कौर शामिल रहीं।
इस प्रकार रहे परिणामः
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एमए योगा द्वितीय वर्ष की फिरदौस ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की मुस्कान ने दूसरा तथा अंतिम वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। एम कॉम द्वितीय वर्ष की पिंकी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बी कॉम तृतीय वर्ष की नवप्रीत ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की तनीषा ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की अमृतकौर ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

भारत से खत्म करना है सर्वाइकल कैंसर : डॉ. रमा जोशी

भारत से खत्म करना है सर्वाइकल कैंसर, लोगों में जागरूकता की जरूरत, समाज को भी आगे आना होगा डॉक्टर रमा जोशी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लुधियाना – 30 सितम्बर :  भारत में सर्वाइकल कैंसर मरीजों की तादाद काफी ज्यादा है. देश की महिलाओं में होने वाला ये दूसरा सबसे आम कैंसर है. पूरी दुनिया में जितने सर्वाइकल कैंसर के मरीज हैं उसका पांचवा हिस्सा अकेले भारत में है और मौत का आंकड़ा भी अधिक है. ग्लोबाकैन 2020 की रिपोर्ट मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर मरीजों की संख्या 123,907 थी और मरने वालों का आंकड़ा 77,348 था.

5 साल तक जीवित रहने की संभावना करीब 46 फीसदी मरीजों की थी. इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि इस साइलेंट किलर बीमारी के खिलाफ लड़ने की कितनी आवश्यकता है. सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा) का प्राथमिक कारण हाई रिस्क वाले ऑनकोजेनिक मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के साथ लगातार संक्रमण है. इस संक्रमण के साथ कुछ और चीजें भी जुड़ जाती हैं जैसे कि कम उम्र में सेक्स करना, कई सेक्सुअल पार्टनर, कई प्रेग्नेंसी और अन्य यौन संचारित संक्रमण है. भारत में, सर्वाइकल कैंसर के 80% से अधिक मामले और 63% हाई ग्रेड प्री-मैलिग्नेंट घाव एचपीवी टाइप 16 और 18 से जुड़े होते हैं और ये ग्लोबल एवरेज को पार कर गए हैं.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़े के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर लगाया गया :रोजी मलिक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 सितम्बर :

रादौर विधानसभा के गांव हरनौल में मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत फरकपुर मंडल द्वारा आयोजित आंखों का फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में आँखों की दवाई व चश्मों बिना किसी शुलक के वितरण किया गए। जाँच के दौरान जिन लोगों की आंख का ऑपरेशन होना है उनका रजिस्ट्रेशन करके सिविल अस्पताल से इलाज भी करवाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ पूर्व समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोजी आनंद  व हरियाणा भाजपा के प्रदेश सचिव ईश्वर सिंह पलाका, कैंप के संयोजक डॉक्टर ऋषिपाल सैनी एवं मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मलिक रोज़ी आनंद ने शिविर की सभी व्यवस्थाओं का ज्याजा लिया। उन्होंने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री की दुदर्शा व नेक सोच को सलाम कर रहा है। प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत नेत्र जाँच शिविर लगवाया गया है। इस दौरान 300 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि वह मंडल के अध्यक्ष देवकी शर्मा को उनके दोनों महामंत्रियों व पूरी टीम को बधाई देती है जिनके प्रयास से यह कार्य सम्पन्न हुआ है। मौके पर मंडल महामंत्री प्रदीप सिसोदिया विस्तारक शशि दुरेजा ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया संयोजक संदीप वर्मा मंडल उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक इरफान अली मंडल उपाध्यक्ष प्रवीन सैनी किसान मोर्चा अध्यक्ष नायब सिंह फर्कपुर मंडल वार्ड नंबर 19 से पार्षद उषा रानी  व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

H.E.L.W.A.will protest against the government on October 2 regarding their demands

Demokratic Front, Chandigarh, 30      September :

A press conference was organized at the Press Club, Chandigarh on Saturday regarding the protest to be held by Haryana Extension Lecturer Welfare Association on October 2 regarding their regularization and other demands, in which Dr. Charan Singh Grover, Dr.  Sumer Siwach, Dr. Ishwar Singh, Dr. Saroj Dahiya, Dr. Tanjum Kamboj, Dr. Radha Rathi, Dr. Sonu Bhardwaj, Dr. Sita Dagar and Dr. Sher Singh participated.

Speaking on the occasion, Dr. Sumer Siwach explained about the various demands of the Extension Lecturers and called for a peaceful demonstration on October 2 in Sector 5, Panchkula. Association repsentative has also declared to march towards Chief minister House in their protest. He said that a large number of his friends will participate in this peaceful demonstration.  On this occasion, Dr. Charan Singh Grover told that the extension lecturer, who are working in various colleges of Haryana, have given the essential days of their lives to the government in time of need.  He said that his colleagues who had joined as extension lecturers in 2010-2011 are no longer eligible to fill the forms for regular recruitment due to expiry maximum age limit requisite  for a government job as many of them have crooss this age limit. Now they have to constantly depend on the mercy of the principals.

On this occasion, Dr. Ishwar Singh said that apart from the higher education officials and the minister of the department, he has also talked to the Chief Minister many times regarding his demands, but every time he gets only assurance.  He said that we extension lecturers have never been against regular recruitment.  He said that currently about 4100 posts are lying vacant in the department and the number of our working extension lecturers is around 2000.  He said that the extension lecturers working earlier should be regularized and the government should make new recruitment on the remaining posts, so that the future of the new candidates also does not get spoiled.

On this occasion, Dr. Saroj Dahiya also expressed her views explaning  the pain of extension Lecturer and demanded job regularity for the top achievers of our academic persuit.

हरियाणा में तीसरी बार बनाएंगे भाजपा की सरकार : फणीन्द्रनाथ शर्मा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 सितम्बर :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर की बैठक में बोलते हुए हरियाणा प्रांत संगठन मंत्री फनीन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम जिसके बलबूते कार्यकर्ता यह संकल्प लेते हैं कि हरियाणा में से 10 कमल खिलाएंगे व तीसरी बार सरकार हम बनाएंगे , भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में आयोजित बैठक में बोलते हुए फणीन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि भाजपा जिला यमुनानगर टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है, उन्होंने बताया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अंत्योदय के सपने को पूरा करने में जी जान से जुटी है । उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया, संगठन मंत्री फनिंद्र नाथ शर्मा ने युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा, बैकवर्ड मोर्चा के पदाधिकारियों से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मनाते हुए लगातार सेवा भाव के साथ रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,नेत्रजांच शिविर आदि कार्य करते रहे, संगठन मंत्री फनिंद्र नाथ शर्मा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी लोग मजबूती से कार्य करे व केंद्र में व हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनाएं, भाजपा जिला प्रभारी डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमच ने भी कार्यकर्ताओं में पूरा जोश भरा । उन्होंने कहा कि यह समय बड़ा कीमती है,अतः हमें प्रत्येक मंडल में जाकर साप्ताहिक विस्तारक नीति को सफल करना है और प्रधानमंत्री की जन कल्याणनीति को जन-जन तक पहुंचाना है,जिला यमुनानगर भाजपा ने पूरे हरियाणा में सर्वप्रथम अपने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित करे है,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने केंद्र व हरियाणा सरकार की लोक कल्याण की नीतियों पर पूरी रूप रेखा प्रस्तुत की व भाजपा सरकार की सामाजिक सुरक्षा नीतियों के साथ साथ भारत देश के नेतृत्व व यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की व बताया कि जिला यमुनानगर भाजपा संगठन प्रदेश संगठन द्वारा दिए गए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सफलतापूर्वक कर रहा है,भाजपा जिला संगठन के सभी मोर्चे, विभाग, प्रकोष्ठ गठित होकर अपना अपना कार्य कर रहे हैं,हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर  ने हरियाणा भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा के जीवन के बारे में परिचय देते हुए बताया कि ये वो व्यक्तित्व हैं जिन्होंने असम के अपने कार्यकाल के दौरान 126 विधानसभा सीटों में से 75 में जीत दिलवाई और दीगर रहे जीती हुई सीटों में आधे से अधिक सीटे 50% से अधिक मतों से विजयी हुई हैं । साथ ही उनकी रीति-नीति के फलस्वरूप ही असम में 7 वर्षों में 70000 हजार सरकारी नौकरी असम के लोगो को दी जिसके कारण पुनः वहां भाजपा का राज कायम हुआ 

इस दौरान , भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमच,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा,नगर निगम मेयर मदन चौहान, जिला परिषद चेयरमैन रमेशचंद ठसका, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका,पूर्व चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देविंद्र चावला, प्रदेश सहप्रवक्ता भारत भूषण जुआल, महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संगीता सिंघल,जिला विस्तारक राममेहर कुंडु, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाता राम, प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल, पूर्व चेयरमैन रीषी पाल सैनी,जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग, नरेंद्र राणा, रामजतन डमौली, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुनित बिंदल, मनीषा अग्रवाल, विपिन साहनी, क़ीमत पाल चोपड़ा,शुभम, सुमित बख्शी आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।