bhupinder-singh-hooda

धान-बाजरा खरीद नहीं, किसानों को परेशान व बर्बाद करना है बीजेपी-जेजेपी का मकसद : हुड्डा

  •         मंडियों में खरीद, उठान और पेमेंट की नहीं कोई तैयारी, सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किसान : हुड्डा
  •         एमएसपी से कम रेट पर बिक रही फसल, धान पर 200 तो बाजरा पर 600 रुपये प्रति क्विंटल घाटा : हुड्डा
  •         कपास के किसानों को गुलाबी सुंडी से हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार, जल्द दे मुआवजा : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 सितम्बर :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार का मकसद फसल की खरीद करना नहीं, बल्कि किसानों को परेशान और बर्बाद करना है। सरकार द्वारा ऐलान किए जाने के बावजूद मंडियों में धान और बाजरा की खरीद नहीं हो रही है। क्योंकि सरकार ने धान खरीद का ऐलान तो कर दिया लेकिन साथ में कई तरह की शर्तें थोप दी गईं। ऊपर से हमेशा की तरह खरीद शुरू होते ही पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से जे-फॉर्म और ई-फॉर्म नहीं बन पा रहे।

हुड्डा ने कहा कि मंडियों में फसल की आवक जोरों पर है लेकिन अबतक उठान का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया। प्रदेश की सारी मंडियां और मंडियों की तरफ जाने वालीं सड़कें पूरी तरह जाम हो चुकी हैं। फसल उठान के लिए भी सरकार ने जीपीएस की नई शर्त लगा दी, जिनकी वजह से टेंडर लेने वालों को उठान में देरी का बहाना मिल गया है। सरकार द्वारा मंडियों में खरीद, उठान और पेमेंट की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही। जानबूझकर किसानों को सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

आंकड़े बताते हैं कि मंडियों में करीब 20 लाख क्विंटल धान आ चुकी है लेकिन खरीद बमुश्किल 5 लाख क्विंटल की ही हुई है। यानी लगभग 15 लाख क्विंटल धान मंडियों में पड़ी हुई है। इसी तरह 3.50 लाख क्विंटल बाजरा मंडियों में आ चुका है लेकिन खरीद करीब 40 हजार क्विंटल की ही हुई है। सरकार द्वारा खरीद में की जा रही लेटलतीफी का लाभ प्राइवेट एजेंसियां उठा रही हैं। मजबूरी में किसानों को एमएसपी से कम रेट पर फसल बेचनी पड़ रही है। उसे धान पर प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपए और बाजरे पर 500-600 रुपये का घाटा हो रहा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार से बार-बार जल्द खरीद शुरू करने की मांग की। कांग्रेस द्वारा कहा गया कि वक्त रहते तमाम तैयारियां को पूरा किया जाए और पोर्टल के जंजाल को खत्म करके जल्द से जल्द खरीद, उठान और पेमेंट होनी चाहिए। लेकिन सरकार ने जानबूझकर इन मांगों को नजर अंदाज किया, जिसका खामियाजा प्रदेशभर के किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने सरकार से कपास की फसल में आई बीमारी का संज्ञान लेने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि भिवानी, रोहतक, कैथल, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा आदि जिलों में सुंडी के चलते प्रति एकड़ 5-6 क्विंटल का नुकसान हुआ है। सिरसा में 85 प्रतिशत कर फसल बर्बाद हो गई है। ज्यादातर जिलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान है। ऐसे में सरकार को तुरंत गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों को फिल्ड में उतारना चाहिए। जिन किसानों की फसल बीमारी से प्रभावित हुई है, उसकी गिरदावरी करवाकर जल्द मुआवजा दिया जाए।

भगतसिंह के सपनों के भारत निर्माण में स्वंम भूमिका सुनिश्चित करें युवा : सुशील जैन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 सितम्बर :

आज आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय जैन मार्बल्स पर आम आदमी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने शहीद ए आजम भगत सिंह जी के 116 वां जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ लड्डू बांटकर मनाया गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर बोलते हुए लोकसभा उपाध्यक्ष सुशील जैन ने कहा कि देश की आजादी में लाखों क्रान्तिकारियों का योगदान है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जैन ने देशवासियों विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भगतसिंह जी विचारधारा पर चलते हुए देश के लिए समर्पित रहना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी तथा भगतसिंह के सपनों के भारत निर्माण में युवा स्वंम की भागीदारी सुनिश्चित करें।

दलीप दड़वा वरिष्ठ संयुक्त सचिव यमुनानगर ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म लायपुर जिले में हुआ 28 सितंबर 1907 को हुआ था। 13 अप्रैल 1919 को बेसाखी के दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड से आहत शहीद भगत सिंह जी ने देश आजादी के गतिविधियों में भाग लेना प्रारंभ कर दिया। शहीद भगतसिंह के “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे ने अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिला कर रख दिया। मौके पर योगेश सेठी व क्रान्तिकारी कार्यकर्ताओ ने आजादी के गीत की मेरा रंग दे बसंती चोला -2 गाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर पार्टी के जिला युवाध्यक्ष अनिल पंजेटा,सुभाष  काम्बोज भगवानपुर किसान नेता, पवनदीप सिंह शैरी,मनोज रोहट, अश्विनी चौधरी,दलीप दड़वा,योगेश सेठी, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी, राजिंदर काम्बोज साबापुर, दिनेश दड़वा,पवन दड़वा,मन्नी सिंह, अनुराधा शर्मा,रचना दड़वा उपस्थित रहे।

आरक्षण में सबसे बड़ा धोखा  पिछड़ा वर्ग के साथ हुआ: डीएन सैनी

हिसार/पवन सैनी
 कांग्रेस ओबीसी सैल के शहरी जिला अध्यक्ष डीएन सैनी की अध्यक्षता में आज राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को महिला आरक्षण बिल को 2024 में होने वाले चुनाव में लागू करने व ओबीसी समाज की महिलाओं को भी इस आरक्षण में शामिल करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मोर्चा के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर डीएन सैनी ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने के लिए सरकार जो बिल लेकर आई है वह आधी आबादी के साथ धोखा है क्योंकि इसमें ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे सुनिश्चित हो कि ये आरक्षण कब लागू होगा। इस आरक्षण में सबसे बड़ा धोखा अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ हुआ। कांग्रेस व तमाम विपक्ष द्वारा बिल का समर्थन और मांग किए जाने के बावजूद बीजेपी ने अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया। बिल में पहले जनगणना और फिर परिसीमन वाली गैर-जरूरी प्रावधानों को जोडकर इसे प्रभाव शून्य कर दिया गया। इसलिए हमारी मांग है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम में ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए। साथ ही इसे 2024 के लोकसभा चुनावों से ही लागू किया जाए। सैनी ने कहा कि महिला आरक्षण महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी और उनके सशक्तिकरण का सबसे जरूरी माध्यम है। इससे देश की राजनीति, संसद और विधानसभाओं में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आएंगी तथा नीति निर्माण में निर्णायक भागीदारी निभाएंगी।  
इस अवसर पर अशोक रोहिला, विक्रम सैनी, जेपी सैनी, राम अवतार, अनुमान वर्मा, सुभाष वर्मा, कर्ण सिंह रानौलिया, तेलू राम जांगड़ा, सुभाष यादव, अभय यादव, योगेंद्र योगी, रामनिवास पांचाल, रामतीर्थ जांगड़ा, ईश्वर यादव, रणधीर जांर्गड़ा आदि मौजूद रहे।

प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत 567 पेड़ों की लगी पेंशन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 सितम्बर :

वन विभाग द्वारा प्राण वायु देवता स्कीम के तहत जिले के 567 पुराने पेड़ों की पेंशन शुरू की गई है। जिसमें जिले की सभी चारों रेंज जगाधरी, छछरौली(कलसिया), कलेसर, साढौरा रेंज के गैर वरीय भूमि पर खडे सभी पुराने पेडों जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है। उन सभी पेड़ों को इस स्कीम में शामिल किया गया है। जिला वन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग ने पूरे हरियाणा में पुराने पेड़ों की पेंशन स्कीम शुरू की गई है। जिसका नाम प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम रखा गया है। जिसके तहत जिले के 567 पेड़ों को इस स्कीम में शामिल किया गया है। जिसमे जगाधरी रेंज से 77 पेड़, छछरौली रेंज के अंतर्गत 122 पेड़, कलेसर रेंज के अंतर्गत 60 पेड व साढौरा रेंज के अंतर्गत 308 पेड़ों को पेंशन स्कीम के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे। सभी पेड़ों के जांच कर पेड़ों को पेंशन स्कीम में शामिल कर पेड़ों की सालाना ₹2500 पेंशन शुरू की गई है। जो भी व्यक्ति पेड़ों की देखभाल करता है उसको यह राशी दी जाएगी। पेंशन स्कीम में लिए गए सभी पुराने पेड़ों की लिस्ट सभी रेंज कार्यालय में लगा दी गई है। कोई भी वहां से लिस्ट चेक कर सकता है। इस मौके पर जिला उपायुक्त कार्यालय से पंकज कुमार लेखा अधिकारी, हरियाणा जैव विविधता बोर्ड पंचकूला से जिला कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार, वन राजिक अधिकारी जगाधरी संजीव कुमार, वनराजिक अधिकारी छछरौली दिनेश कुमार, वन राजिक अधिकारी कलेसर कुलदीप सिंह, वन राजिक अधिकारी साढौरा कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

 सिद्धिविनायक काम्प्लेक्स में स्थापित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में धूमधाम से मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 सितम्बर :

श्री सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स व सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, बिलासपुर के प्रांगण में स्थापित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में 10दिवसीय गणेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। गणपति बप्पा का शृंगार कर प्रतिदिन उन्हें मोदक, लडू व् फल आदि का भोग लगाया गया एव प्रसाद बाँटा गया। मुख्य यजमान चेयरपर्सन डा रजनी सहगल व विख्यात शिक्षाविद डा एम के सहगल ने विधिवत पूजा कर के सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। गणेशोत्सव के दौरान विद्यार्थियों मे पूजा अर्चना की भावना जागृत करने के लिए  विधिविधान से सिद्धिविनायक जी की आरती भी करायी गयी। उत्सव समापन दिवस के उपलक्ष्य में संकीर्तन एवं प्रशाद वितरण का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल, चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने मंदिर प्रांगण एवं संकीर्तन स्थल पर भगवान् गणेश के चरणों में पुष्प भेंट अर्पित की। इस अवसर पर  शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल  के अन्य स्टाफ ने भी संकीर्तन का आनंद लिया। भगवान् गणेश जी के भजनो से पूरा प्रांगण आध्यात्मिकता के रंग में खो गया तथा सभी ने बड़े हर्ष क साथ भगवान गणेश जी की पूजा व आरती की। मधुर कंठ से गाये गीतों की शब्द झंकार  से  स्कूल का प्रांगण दृश्य बड़ा ही मनोहारी और पवित्र दृष्टिगोचर हो रहा था। भजन संकीर्तन के आनंदातिरेक से  शिक्षकगण और सभी पदाधिकारी मंत्रमुग्ध हो गए।

डा. रजनी सहगल ने गणेश जी के बारे में बताते हुए कहा कि –  गण का अर्थ हे समूह । यह पूरी सृष्टि परमाणुओं और अलग अलग ऊर्जाओं का समूह है। यदि कोई सर्वोच्च नियम इस पूरी सृष्टि के भिन्न-भिन्न संस्थाओं के समूह पर शासन नहीं कर रहा होता तो इसमें बहुत उथल-पुथल हो जाती। इन सभी परमाणुओं और ऊर्जाओं के समूह के स्वामी गणेश जी हैं । अत: मेरी भगवान् गणेश से प्रार्थना है कि इस  विद्यालय, स्टाफ व समाज पर अपनी अपार कृपा बनाए रखे। स्कूल के प्रबंध निदेशक विख्यात शिक्षाविद डॉ एम् के सहगल ने भगवान् गणेश के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के देवता है तथा हर मनुष्य कि इच्छा पूरी करते है। विद्यालय के प्रांगण में गणेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न होना विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है। गणेश जी की कृपा दृष्टि सभी विद्यार्थियों पर और लारेंसियन परिवार और अन्य सभी पर बनी रहे। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम के सहगल, चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, स्वरांजलि, विक्रांत गुलाटी, शैली चौहान, दीपक शर्मा, ममता बत्रा, राखी बांगा, रजनी गुजराल, स्वप्रांश व् सभी शिक्षक तथा स्टॉफ उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी ने मेयर से की शिष्टाचार भेंट

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 सितम्बर :

विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी हरीश वर्मा ने मेयर गौतम सरदाना से उनके हिसार स्थित निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की व बेसहारा गौमाता की मौजूदा हालातों के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। इस मौके  मेयर गौतम सरदाना ने विश्व हिन्दू महासंघ संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन देश में हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार व उसकी रक्षा की दिशा में अपनी अहम भूमि अदा कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा को इसके लिए बधाई दी। हरीश वर्मा ने मेयर गौतम सरदाना के साथ बेहसारा गौमाता को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बेसहारा, लाचार व अपाहिज गौमाताओं के लिए एक गौ आश्रम या गौशाला बनवाने का प्रस्ताव रखा जिसे लेकर मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि इस कार्य के लिए प्रशासन आपके साथ है। इसी को लेकर मयेर गौतम सरदाना के विशेष आग्रह पर हरीश वर्मा व उनकी टीम ने ढंढूर स्थित गौशाला में जाकर वहां की गतिविधियो को देखा।

इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि हिन्दू धर्म महानतम एवं सत्य सनातन है। हजारों वर्षों में अनेक आक्रमणकारियों ने इसे मिटाने की कोशिशें की लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके क्योंकि जो सत्य है सनातन है उसे मिटाया नहीं जा सकता। हमारे महान ऋषि-मुनियों ने हजारों वर्ष पहले इस प्रकार की गणनाएं कर दी थी जो आज के विज्ञान के लिए आश्चर्य का विषय है। उन्होंने ऐसी प्रणाली को विकसित कर लिया था जिससे वे गृहों की चाल, दशा व अन्य खगोलीय घटनाएं, भूत, वर्तमान, भविष्य तक को स्पष्ट एवं सटीक बता देते थे। दुनिया भर के अनेक बुद्धिजीवियों ने भारत की सभ्यता, संस्कृति, धर्म का वैज्ञानिक आधार मानते हुए इसको स्वीकार किया है। हिन्दू धर्म की महानता के प्रचार-प्रसार में हरीश वर्मा विश्व हिन्दू महासंघ के माध्यम से जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है।

    इस मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा के साथ कुलदीप पहल व उनकी टीम के काफी सदस्य मौजूद रहे।

सरकार की निरोगी हरियाणा स्किम का शहरवासीयों को उठाना चाहिए पूरा लाभ :महापौर

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28  सितम्बर :

निगम शहर मे स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई स्वछता व स्वास्थय के बारे मे लोगो को जागरूक करने कोई कमी नहीं छोड़ रही जिसमे बुधवार को नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग हिसार की ओर से निगम के सफाई कर्मचारीयों, दरोगा, व अन्य कर्मचारीयों के लिए नगर निगम के परिसर में मेडिकल कैंप लगाया गया। महापौर गौतम सरदाना ने मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने वहा मौजूद लोगो का अभिवादन किया। इस अवसर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने महापौर गौतम सरदाना को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ सयुंक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह व सीएमजीएम सौरभ मौजूद रहे।सुबह से लेकर दोपहर बाद तक चले इस मेडिकल कैंप के दौरान  निगम कर्मचारीयों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कैंप में आने वाले मरीजों को सभी टेस्ट  निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।  कैंप मे डॉक्टर की टीम द्वारा सभी बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग की गई। जिसमे सभी कर्मचारीयों को निरोगी हरियाणा की स्कीम के तहत लॉन्च हुई फ्री स्कीमो के बारे मे जानकारी दी गई

कैंप मे मुख्यत टी. बी., ब्लड की जाँच, एचआई वी एड्स, कैंसर, हर्ट व अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई। बुधवार को लगे मेडिकल कैंप मे कुल 101 कर्मचारीयो ने चेकअप करवाया।

सभी कर्मचारीयों को 29 सितंबर के वर्ड हर्ट डे के बारे मे भी बताया गया। 

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि इस कैंप से निश्चित तौर निगम कर्मचारीयों  को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर इस प्रकार के कैंप का आयोजन सभी संस्थाओं के लिए प्रेरणीय हैं। कैंप का मुख्य उदेश्य कर्मचारीयो की जीवन शैली सुधारना है। शहर के सफाई व अन्य कर्मचारीयो का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।हमने शहर मे जरूरत अनुशार शहर मे कैंप कैंप लगवाए है। सभी शहर वाशियों को हरियाणा सरकार की निरोगी हरियाणा की सभी स्किमो का लाभ उठना चाहिए जिसमे अपने परिवार पहचान पत्र को दिखा कर मुफ्त मे इलाज करवा सकते है।

 कैंप के दौरान डा. सुभाष कुकरेजा, डिप्टी सिविल सर्जन व डॉ. मुकेश टी. बी.विशेषज्ञ द्वारा  लोगों की जांच की गई। उनके साथ मे डॉ. अमन, डॉ सन्नी, डॉ. अक्षय, डॉ.मोनिका, डॉ. विजय लक्ष्मी मौजूद रहे।

साथ ही रेबीज की जांच के लिए एनआरसी से पब्लिक हेल्थ कंसल्टन्स डॉ. पुनीत भी मौजूद रहे। कैंप मे मेलेरिया व डेंगू की जाँच के लिए भी एक विशेष टीम बुलाई गई थी। जिसमे एमपीएचडब्लू डॉ. मौजूद रहे। उन्होंने कर्मचारीयों मे डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाई। 

 अस्पताल के आई विशेषज्ञ  द्वारा लोगों की खून व बलगम की जांच की गई। महापौर गौतम सरदाना द्वारा सभी कर्मचारीयों को जरूरी टेस्ट करवाने के बारे में भी कहा । इस दौरान  लोगों में ब्लड प्रेसर की शिकायत पाई गई।  कैंप के दौरान जरनल चैकअप डॉ. मोनिका  द्वारा कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई साथ मे खून की जांच करवाई। एचआईवी की जाँच डॉ. अक्षय द्वारा की।

राशिफल, 28 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

28 सितम्बर, 2023 :

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,28 सितम्बर : 2023

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,28 सितम्बर : 2023

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,28 सितम्बर : 2023

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,28 सितम्बर : 2023

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,28 सितम्बर : 2023

आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,28 सितम्बर : 2023

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,28 सितम्बर : 2023

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,28 सितम्बर : 2023

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,28 सितम्बर : 2023

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 सितम्बर, 2023 :

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,28 सितम्बर : 2023

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 28 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 सितम्बर 2023 :

नोटः आज अन्नत चतुर्दशी व्रत है। तथा मेला बाबा सोढ़ल (जालंधर)।

मेला बाबा सोढ़ल (जालंधर)

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्दशी सांयः काल 06.50 तक, 

वारः गुरूवार।

विशेषः  आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रि काल 01.49 तक है, 

योगः अतिगण्ड रात्रि काल 11.55 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.17, सूर्यास्तः 06.07 बजे।