Sunday, May 11

सोच-समझ कर करें पानी का इस्तेमाल : रजनी गोयल       

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22  सितम्बर :

यमुनानगर, जगाधरी खंड की ग्राम पंचायत खजूरी के वृद्ध आश्रम में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा’ प्रोग्राम  सरपंच श्रीमती कमलेश देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार रजनी गोयल विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने  उपस्थित ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।  जहां पर स्वच्छता होती है वहां ईश्वर निवास करते हैं ।अतः हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेंगे तभी हम बीमारियों से बचे रहेंगे। उन्होंने बताया कि आजकल डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारियां प्रकोप पर है जिसकी वजह से अधिकतर  लोग बीमार हो रहे हैं और इसका मुख्य कारण स्वच्छता का अभाव है। पानी के खड़ा होने की वजह से मच्छर उन पर बैठ जाते हैं और व्यक्ति बीमारी का शिकार हो जाता है। अतः हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है और खुले चल रहे नलों पर टूटी अवश्य लगानी है ताकि जितनी आवश्यकता हो उतना पानी का इस्तेमाल करें उसके पश्चात टूटी बंद कर दे जिससे पानी का दुरुपयोग ना हो सके और इससे पानी की भी बचत होगी।   इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित जनों से हाथ उठाकर पानी की स्थिति जांची , जिस पर सभी ने कहा कि सभी के घरों में पानी आ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि जिला यमुनानगर में पानी की शुद्धता की जांचने के लिए एक लैब भी है वहां से आप अपने पानी के सैंपल की निशुल्क जांच करवा सकते हो। विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 के बारे में भी बताया गया। स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम बलिंदर कटारिया ने भी सभी को सिंगल प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमारी ने सभी को स्वच्छता रखने बारे आह्वान किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात ग्राम वासियों के सहयोग से गांव में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर रीना देवी ,मधुबाला, हरजीत ,सुनीता, अध्यापक कुलदीप, प्रभात, विलेज फैसिलिटर कमलेश, सुमन ,ग्रामीण आज्ञाराम, राजेंद्र ,कमलजीत, नीतू, ट्यूबवेल ऑपरेटर सुनीता, ट्यूबवेल ऑपरेटर हरीश, सीमा, पूनम आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।