Chandigarh Police got a major success over Abhiyash

Pammi, Demokratic Front, Chandigarh, 11 August :

                    In a major breakthrough, Chandigarh Police got a major success while acting against notorious and wanted criminal in tricity. As per direction of Sh. Ketan Bansal, IPS, SP/Crime & HQ, under supervision of DSP Crime Sh. Udaypal Singh, a team of Crime Branch lead by Inspector Ashok Kumar nabbed Abhiyash and Juvenile and  recovered one desi kata, country made pistol and 3 live cartridges from their possession. Abhiyash is notorious and wanted in at least 7 cases in tri-city. In a laid to allure youth, Abhiyash made his account on Instagram glorifying his criminal activities and have approximately 700 followers on social media.

Brief Facts:-

                    Keeping in view the upcoming Independent Day, the team of Crime Branch put a special surveillance in the area and on 20.07.2023, ASI Ajmer Singh, along with police party was on patrolling duty and received a secret information that two boys involved in kidnapping, murder, robbery and ransom having illegal weapons, are roaming in the area of Sector 45C & D, Chandigarh. Acting upon this information when the team reached near park Sector 45CD Turn, two boys came on motor cycle were apprehended on the identification of informer with the help of police party. The driver of motor cycle disclosed his name as Abhiyash s/o Saran Yadav r/o # 600/6, Mauli Jagran, Chandigarh, aged 21 years and pillion rider is juvenile. During search one country made pistol alongwith one live cartridge was recovered from the possession of Abhiyansh and one Desi Katta alongwith 2 live cartridges were recovered from the possession of Juvenile. Subsequently a Case FIR No. 127 dated 10.8.2023 u/s 25/54/59 Arms Act PS-34, Chandigarh was registered against them and arrested/detained in the case.

Profile of the accused:-

  1. Abhiyash s/o Saran Yadav r/o # 600/6, Mauli Jagran, Chandigarh, aged 21 years.
  2. Juvenile

Modus Operandi:-

                Abhiyash is a criminal and leader of the gang having ten to twelve members, who collected ransom and protection money from shopkeepers, small guest house owners the tri-city, if they denied they robbed them on gun point. To make terror in public Abhiyash used to fire gunshot in air at public place. He used to purchase the Arms from Distt. Khagariya, Bihar. He was regular visitor at Night Club, Pubs & Bar in the tri-city. During investigation he disclosed that he recently opened a gunshot on a Cab Driver in Mohali.

Previous History:

                   Abhiyash’s parents belong to Bihar, but by birth he is living in Chandigarh in different colonies on rent. He does not have any permanent address in Chandigarh. He has criminal history, wanted in the case of attempt to murder, Arms Act, Rioting in tri-city.

          Detail of cases in which Abhiyash is involved: –

  1. FIR No. 209 dated 14.7.2023 u/s 148,149,323,324,452,506,307 IPC & 25/54/59 Arms Act PS-14, Panchkula.
  2. FIR No. 488 dated 29.12.2022 u/s 148,149,380,454,427,506 IPC PS-14, Panchkula.
  3. FIR No. 66 dated 19.2.2023 u/s 148,149,323,325,506 IPC PS-14, Panchkula.
  4. FIR No. 38 dated 21.4.2021 u/s 332,353,188 IPC and 3 PP Act PS-Mauli Jagran, Chandigarh.
  5. FIR No. 155/22 u/s 148,149,506 IPC PS-Mouli Jagran, Chandigarh.
  6. FIR No. 46/2023 u/s 379A, 411 IPC PS- Mouli Jagran, Chandigarh.
  7. FIR No.77/2023 U/s 147, 148, 143, 323, 365, 506 IPC PS- Ind. Area, Chandigarh.

                   The juvenile was sent to Juvenile home and Abhiyash was produced before the hon’ble court and his police remand was obtained.      

भारतीय तिरंगे को ललकारने वाले देशद्रोही, पाकिस्तान चले जाएं : वीरेश शांडिल्य

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कहा हिंदुस्तान से प्यार करने वालों के लिए तिरंगा आन बान और उनकी शान, तिरंगे की तरफ उठने वाली आंख फोड़ दी जाएगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 11 अगस्त :

मेरी आन तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा मेरी जान तिरंगा है और तिरंगे की तरफ उठने वाली आंख फोड़ दी जाएगी । उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अपने तिरंगा उठाये समर्थकों को संबोधित करते हुए कहे। शांडिल्य ने आज चंडीगढ़ अम्बाला रोड पर  हरियाणा पंजाब सीमा पर हाथ मे तिरंगा लेकर यात्रा निकाली और इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय,  जय जवान जय किसान,  वंदे मातरम के नारे लगाए और शांडिल्य समर्थको ने हाथ मे तिरंगे व शहीद भगत सिंह, राजगुरु, चंदर शेखर आजाद, सुबाष चंद्र बोस, उधम सिंह के चित्र उठा रखे थे।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस तिरंगे को पाने के लिए हमारे देश भक्त योद्धाओं ने फांसी के फंदे चूमे काले पानी रहे, जेलों में अंग्रेजो की यातनाएं सही लेकिन वो अडिग थे आजादी पाने के लिए ।उन्होंने कहा कि आज से 4 दिन बाद हमे 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली और हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। शांडिल्य ने कहा कि 15 अगस्त 2023 को 76वाँ आजादी दिवस मनाने जा रहे है। लेकिन देश के 132 करोड़ लोग अपनी आजादी को लेकर गंभीर नही हैं यही कारण है कि कुछ मुट्ठी भर देशद्रोही हमारे भारतीय तिरंगे को ललकारते हैं जो हिंदुस्तान  में रहकर उसकी पीठ में छुरा घोप रहे हैं। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो भारतीय तिंरगे के खिलाफ बोलते हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए उन्होंने कहा कि चाहे उड़ी पर हमला हो या कारगिल में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पंचायत संसद पर हमला हो या 26/11 की साजिश या लाल किला साजिश ये सब तिरंगे को चुनोती है ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ देश की जनता को एक मंच पर आकर ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ बगावत कर देनी चाहिए उन्होंने कहा 31 जुलाई को नुहू की घटना भी दंगो के नाम पर भारतीय तिरंगे को कमजोर करने की साजिश है यदि समय रहते ऐसे मुट्ठी भर देशद्रोहियों का अंत न हुआ तो  भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, असफाक उल्ला खान,रामप्रसाद बिस्मिल, खुदी राम बोस,उधम सिंह, मंगल पांडे, जैसे शहीदों की आत्मा तड़पती रहेगी उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान के दम पर भारतीय तिरंगे को ललकारती है और दुख है फिर भी जेल नही जाती न ऐसे देशद्रोहियों को पाकिस्तान भेजा जाता है जिंदा भी हैं और तिरंगे को भी ललकारते हैं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के रस्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज बलदेव नगर से झरमड़ी अम्बाला मोहली सीमा तक तिरंगा यात्रा लेकर गए और फ्रंट के सदस्यों को शपथ दिलाई की तिरंगे की आन बान शान के लिए सब कुछ न्योछावर कर देंगे। इस मौके पर संजीव ,अंकुश, शिव, भूपिंदर, हरिश, तरसेम , सुबाष वालिया, दिनेश , सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को फांसी, देशद्रोह कानून का खात्मा, IPC, CrPC में बदलाव के लिए बिल पेश

केंद्र सरकार अंग्रेजों के जमाने के कुछ कानूनों में संशोधन करने जा रही है। इसके लिए सरकार दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन विधेयक 2023 लाएगी। इसकी जानकारी लोकसभा में देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘आज मैं जो तीन विधेयक एक साथ लेकर आया हूं, वे सभी पीएम मोदी के पांच प्रणों में से एक को पूरा करने वाले हैं। इन तीन विधेयक में एक है(1) इंडियन पीनल कोड, एक है (2)क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, तीसरा है (3)इंडियन एविडेंस कोड। इंडियन पीनल कोड 1860 की जगह, अब ‘भारतीय न्याय संहिता 2023’ होगा। क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023’ प्रस्थापित होगा। और इंडियन एविडेंट एक्ट, 1872 की जगह ‘भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ प्रस्थापित होगा।’

कश्मीर में 1 साल में पहुँचे 1.70 करोड़ पर्यटक': अमित शाह ने विपक्ष को धोया
  • मोदी सरकार ने राजद्रोह कानून को खत्म करने का किया प्रावधान
  • मॉब लिंचिंग पर भी अमित शाह ने कर दिया है बड़े बदलाव का ऐलान
  • झूठी पहचान बताकर शादी करने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़/ नयी दिल्ली – 11 अगस्त :

लोकसभा में चल रहे मानसून सत्र के आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कानून संबंधित तीन विधेयक पेश किये हैं। जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023 बिल, भारती नागरिक सुरक्षा सहिंता, 2023 बिल और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बिल शामिल हैं। अमित शाह ने कहा, ‘इन तीनों बिलों को स्टैंडिंग कमेटी में भेजी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘आजादी के अमृतकाल की शुरुआत हो चुकी है. पुराने कानून में केवल सजा थी। अंग्रेजों के तीनों कानून बदलेंगे. पुराने कानून में बदलाव के लिए बिल पेश किया गया है।’ अमित शाह ने कहा, ‘इस नए बिल के साथ आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट खत्म हो जाएंगे। नए कानून का मकसद इंसाफ देना होगा. महिलाओं और बच्चों को न्याय मिलेगा।’

केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा की सरकार अंग्रेजों के बनाए कानून में लगातार संशोधन कर रही है। इसके तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (11 अगस्त 2023) को संसद में तीन विधेयक पेश किए। सरकार ने राजद्रोह कानून को खत्म कर दिया है। अमित शाह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य न्याय सुनिश्चित करना है, ना कि सजा देना।

गृहमंत्री ने संसद में भारतीय न्याय संहिता बिल, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बिल पेश किया। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता यानी इंडियन पीनल कोड को अब भारतीय न्याय संहिता कहा जाएगा। उन्होंने मॉब लिंचिंग से लेकर भगोड़े अपराधियों को लेकर कानून में कई सारे बदलाव का प्रस्ताव पेश किया है। 

अमित शाह ने कहा कि इन विधेयकों से आपराधिक दंड संहिता में आमूलचूल परिवर्तन होगा। भारत के अधिकांश कानून अंग्रेजों के बनाए हुए हैं। इसको देखते हुए इनमें बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब इन तीनों विधेयकों को आगे की जाँच के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाएगा।

इन कानूनों मे बदलाव के लिए चार साल तक गहन विचार-विमर्श हुआ और इसके लिए 158 बैठकें की गईं। नए विधेयक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता द्वारा CrPC यानी दंड प्रक्रिया संहिता को बदला जाएगा। उसमें अब 533 धाराएँ होंगी। 160 धाराओं को बदल दिया गया है। 9 धाराएँ नई जोड़ी गई हैं और 9 धाराओं को निरस्त किया गया है।

इसी तरह भारतीय न्याय संहिता IPC यानी भारतीय दंड संहिता को रिप्लेस करेगी। इसमें पहले 511 धाराएँ थीं, जो घटकर 356 धाराएँ रह जाएँगी। इसके 175 धाराओं में बदलाव किया या है। 8 धाराओं में बदलाव हुआ है और 22 धाराएँ निरस्त की गई हैं।

वहीं, भारतीय साक्ष्य अधिनियम में 170 धाराएँ होंगी। इसमें पहले 167 धाराएँ थीं। इनमें से 23 धाराओं में बदलाव किया है और एक धारा नई जोड़ी गई है। वहीं, इसके पाँच धाराओं को निरस्त कर दिया गया है। 

अमित शाह ने कहा कि राजद्रोह कानून को अंग्रेजों ने अपने शासन को बचाने के लिए बनाया गया था। इस सरकार ने राजद्रोह को पूरी तरह से खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला किया है। लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है।

इस कानून में अलगाववादी सशस्त्र विद्रोह, विध्वंसक गतिविधियाँ, भारत की संप्रभुता एवं एकता को चुनौती जैसी बातों की इस कानून में व्याख्या की गई है। इस कानून में कोर्ट में सुनवाई के बाद उसके आदेश पर आरोपित की पूरी संपत्ति को कुर्क करने का अधिकार भी दिया गया है।

बताते चलें कि 1837 में ब्रिटिश इतिहासकार और राजनीतिज्ञ थॉमल मैकाले द्वारा तैयार किया किए गए राजद्रोह के कानून का सबसे पहला उपयोग अंग्रेजों ने 1897 में बाल गंगाधर तिलक पर किया था। इसके अलावा 19 मार्च 1922 को महात्मा गाँधी के खिलाफ भी इस कानून का प्रयोग किया गया था।

गृहमंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध एवं सामाजिक समस्याओं को देखते हुए भी कानून बनाया गया है। शादी, रोजगार, पदोन्नति के झूठे वादे और गलत पहचान बताकर यौन संबंध बनाने के मामले पर भी ध्यान दिया गया है।

इस विधेयक में सामूहिक दुष्कर्म के सभी मामलों में 20 साल की सजा या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही 18 साल से कम आयु की लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर भी सजा का प्रावधान किया गया है।

नए कानून में महिला की निजी तस्वीर को सार्वजनिक करने पर भी सजा का प्रावधान है। पहली बार दोषी पाए जाने पर कम से कम एक साल और अधिकतम तीन साल का कारावास होगा। दूसरी बार दोषी पाए जाने पर कम-से-कम तीन साल और अधिकतम 7 साल की सजा होगी। दोनों ही स्थिति में जुर्माना भी वसूला जा सकता है।

अमित शाह ने कहा कि स्नैंचिंग के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं था। यह चोरी नहीं थी, इसलिए बहुत सारे लोग बच जाते थे। नए कानून में स्नैचिंग के लिए भी प्रावधान किया गया है। 324 में गंभीर चोट के कारण निष्क्रियता की स्थिति हो जाती थी तो महज 7 साल की सजा थी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को थोड़ा सी चोट लगे और वह एक सप्ताह में अस्पताल से बाहर आ जाए तो उसकी सजा को थोड़ा अलग किया गया है। अगर इस दौरान किसी को हमेशा के लिए अपंगता आती है तो इसकी सजा 10 साल या आजीवन कारावास की गई है।

नए विधेयक में भगोड़े अपराधियों के लिए भी सजा का प्रावधान किया गया है। अमित शाह ने कहा कि दाऊद इब्राहिम कई सारे केसों मे वांछित है, वो भाग गया। इसलिए फिलहाल उसका ट्रायल नहीं होता है। नए कानून के तहत सेशन कोर्ट जज पूरी प्रक्रिया के बाद जिसे भगोड़ा घोषित करेंगे, उसकी अनुपस्थिति में भी ट्रायल होगा और उसे सजा भी दी जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि जो अपराधी देश छोड़कर भाग जाते हैं, उसके विरूद्ध 10 साल की सजा का प्रावधान लाया है। इसके अलावा, सरकार ने मॉब लिंचिंग पर कठोर सजा का प्रावधान किया है। इस कानून में मॉब लिंचिंग के लिए आजीवन कारावास और मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है।

सजा माफी को राजनीतिक इस्तेमाल करने का मुद्दा भी अमित शाह ने उठाया। उन्होंने कहा कि नए कानून के तहत अगर किसी कैदी की सजा माफ करनी है तो मृत्यु की सजा को आजीवन कारावास में बदला जा सकेगा।

इसके अलावा, आजीवन कारावास की सजा को 7 साल तक ही माफ किया जा सकता है। वहीं, 7 साल के कारावास को 3 साल ही माफ किया जा सकता है। अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक रसूख वाले व्यक्तियों को भी सजा भुगतनी ही पड़ेगी।

स्नेक कैचर , ने पकड़ा एक बहुत पुराना सांप

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

चंडीगढ़-मोहाली के दो जाने माने स्नेक कैचर  सागर, ने पकड़ा एक बहुत पुराना सांप जिसको देख कर छूट जाते थे घर वालो के पसीने वो सांप काफी समय से उनके घर के अन्दर रहता वहिस्पति वार की रात को उस जहरीले सांप ने एक बकरे को काँट लिया जिससे उसकी एक घंटे के अन्दर मौत हो गई उस परिवार मे डर सताया था जिससे उन्होंने जाने माने स्नेक  कैचर , सागर, समीर को रात के दो बजे कॉल की तुरंत मौके पर दोनों स्नेक कैचर पहुंच गये जिनहोने बहुत कोशिश करके सांप को पांच मिनट में अपने बस मैं कर लिया आगर किसी घर या दफ्तर मे कोई ऐसा सांप या और कोई जहरीले “जानवर” पाया जाता है। तो उनकी टीम को कॉल करके आप सूचना दे सकते हैं जिससे उनकी टीम, कहीं भी उस का हल निकलती है। 

भाजपा पंचकूला आज निकालेगी तिरंगा यात्रा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अगस्त :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंचकूला विधानसभा की तिरंगा यात्रा शनिवार 12 अगस्त को निकाली जाएगी। यह तिरंगा यात्रा भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री एवं यात्रा के संयोजक वारिंद्र राणा, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अक्षर पाल चौधरी के साथ मंडल अध्यक्ष गौतम राणा भी उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी ने कहा जैसा कि हम सभी को विदित है कि स्वतंत्र भारत के अमृत महोत्सव यानि आजादी के 75 साल और इस बार के 15 अगस्त 2023 को हम देश की आजादी की 76 वी वर्षगांठ और 77 वां स्वतंत्रता- दिवस मनाने जा रहे हैं।इस पावन उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि तिरंगे के मान- सम्मान व मातृभूमि की अनुपम शान हेतु  कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इसी कड़ी में पूरे देश में तिरंगा यात्रा के मद्देनजर पंचकूला में भी  देश की खातिर शहीदों – वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन पंचकूला में कल शनिवार 12 अगस्त को सायं पूर्व 5:00 बजे होने जा रहा है ।

यह तिरंगा यात्रा शाहिद संदीप सागर चौंक से शुरू होकर शाहिद संदीप साँकला चौंक तक जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने से पूर्व जो हमारे शहीद हुए हैं उन शहीदों के परिवारों का सम्मान की किया जाएगा ।ज्ञान चंद गुप्ता जी ने बताया की इस यात्रा के अलावा दूसरा कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम में एक बार फिर घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा  यानी हर घर के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा। हमने पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम किया था और इस वर्ष भी यह कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला में मंडल स्तर पर और विधानसभा स्तर की यात्राओं का संयोजक जिला महामंत्री वारिंद्र राणा को बनाया गया है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 11 August, 2023

*नाबालिक से दुष्कर्म, विडियो बनाकर वायरल की धमकी लाखो की रुपये अवैध वसूली में आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के महिला विरुद्व अपराधो पर तुरन्त सख्त कार्रवाई हुए थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व नाबालिक से दुष्कर्म करके विडियो बनाकर वायरल करनें की धमकी देकर लाखो की ठगी के मामले में आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान भास्कर पुत्र विमल कुमार वासी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दुकान चलाता है जो हर रोज की जो भी पैसा आता था वह घर पर रख देता था जिसनें देखा कि घर से पैसा कम हो रहा है जिसके द्वारा घर से पुछताछ करनें पर उसकी लडकी नें बताया कि उसकी मुलाकात इंस्टग्राम पर एक हिमाशु नामक व्यक्ति के साथ हुई थी जो व्यक्ति स्कूल जाती के आगे पीछे चक्कर लगाता था जिसनें कहा कि उसे उससे कुछ जरुरी बात करनी है और मै जन्मदिन की पार्टी के बहानें से लडकी को होटल में बुलाकर उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे नाबालिक बेहोश हो गई जिस व्यक्ति नें उसके साथ गल्त काम कर दिया जब नाबालिक होश में आई तो उसनें कहा तुने मेरे साथ यह क्यो किया जिस पर आरोपी नें कहा कि उसनें उसकी नग्न विडियो बना ली है अगर किसी को बताया या शिकायत की तो तेरी फोटो वायरल कर दुंगा जिस पर व्यकित नें उससे 1 लाख रुपये की डिमांड की जिस पर नाबालिक नें बदनामी के डर से घर से 1 लाख रुपये उठाकर उसको दे दिए ये उसके बाद आरोपी हिमाशु नें कहा कि उसकी नग्न अवस्था की फोटो उसके दोस्तो नें देख ली है अब यह तेरे को बदनाम करेंगें जिस बारे तीनो लडको नें पीडिता नाबाकिल के साथ छेडखानी की और एक दिन उसके दोस्त उपरोक्त भास्कर नें दो लाख रुपये डिमांड की और कहा कि अगर नही दिए तो तुझे तेरी अश्लीळ फोटो दिखाकर तुझे बदनाम कर दुंगा उसके बाद उसनें दो लाख रुपये घर बदनामी के डर उपरोकत आरोपी भास्कर को दे दिए उसके बाद जब पीडिता टयूशन जा रही थी तभी रास्ते में उसनें अन्य दोस्त दिव्यांस नें कहा कि तेरी अश्लील फोटो मेरे पास भी है तुने हिमाशु व भास्कर को पैसे दिए है मुझे भी 1.5 लाख रुपये नही तो तुझे बदनाम कर दुंगा । जिससे पीडिता इनकी ब्लैकमेलिंग से तंग गई थी जिससे वह घर पर डर व सहमी रहनें लगी उसके बाद उसके अन्य दोस्त शिवम नें भी मै भी तेरी फोटो वायरल कर दुंगा जिस पर लडकी नें उसका विरोध किया तो उसनें धमकी दी कि वह तुझे व तेरे भाई को ऐसी जगह पर मारेंगे किसी को पता भी नही लगेगा जिससे पीडिता नें डर के मारें 2 लाख रुपये उठाकर अन्य दोस्त शिवम को दे दिए । जिस बारे थाना कालका में भारतीय दंड सहिता 328/506/120बी/34/384 व 12 पोक्शो व 04 पोक्शो के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी भास्कर को कल दिनांक 10.08.2023 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके । 

अंतरराज्यीय शराब तस्करी में 1 काबू, अग्रेजी व देसी शराब की 435 पेटी बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें जिला में अवैध शराब का धंधा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंतरराज्यीय शराब तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साजिद हुसैन पुत्र शेख मुख्तायर उम्र 57 साल वासी हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नागर भाटिया जयपुर राजस्थान के रुप में हुई । जिस आरोपी के पास से कुल 435 अग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गई ।

जानकारी के मुताबिक कल 10.08.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पीएसआई अकिंत कुमार व उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 26/27 की तरफ मौजूद थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कैंटर चण्डीगढ से गुजरात बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करता है जो आज भी चण्डीगढ से शराब लेनें के लिए गया हुआ है जिस पर सूचना प्राप्त होते हुए पुलिस क्राईम ब्रांच की टीम नें सेक्टर 26/27 के कट पर नाकांबदी व चेकिंग शुरु कर दी । तभी कुछ समय बाद एक कैंटर तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया पीएसआई अकिंत नें बैरिगेट लगाकर रोकनें का इशारा किया तभी ट्रक चालक ट्रक रोककर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस ट्रक चालक को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया और मौका पर मौजूद आबकारी इन्सपेक्टर अरविंद शर्मा नें ट्रक चालक से समान बारे पुछा जिसनें बताया कि इसमें रिलांयस का समान है जो आबकारी इन्सपेक्टर नें ट्रक को चेक किया तो उसके अंदर अवैध शराब की अलग अलग ब्रांड 196 पेटी राजधानी विस्की, 95 पेटी जुबली स्पेशल, 144 पेटी हिम्मत संतरा कुल 435 पेटिया जिनमे 291 पेटी अंग्रेजी शराब व 144 पेटी देसी शराब तथा अन्य अग्रेजी शराब के पव्वो की पेटी जो कुल 435 पेटिया बरामद की गई जिनमें 291 पेटी अग्रेजी शराब व 144 पेटिया देसी शराब की बरामद की गई । मौका पर पुलिस नें शराब इत्यादि को सप्लाई करनें हेतु लाईसेंस पुछा गया जो कोई लाईंसस पेश ना कर सका और पुलिस को नकली टेक्स के कागजात पेश करनें पर आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 420 व हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आरोपी को आज पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा डिटेक्टिव स्टाफ नें कल दिनांक 10.08.2023 को अन्य आरोपी 248 क्वार्टर देसी शराब की पेटिया सहित आरोपी इरफान पुत्र रासिद अहमद वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

शराब पीकर पब्लिक प्लेस पर हंगामा करते हुए 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब पीनें, शराब पीकर हगामां करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 10.08.2023 को थाना प्रभारी मनसा देवी सुशील कुमार के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हगांमा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान पुर्णा तंमग पुत्र दल बहादूर वासी जिला पोखडा नेपाल, गौरव मैहरा पुत्र तेग बहादूर वासी गाँव दंग जिला लुमबिनी नेपाल तथा राम थापा पुत्र रोहित थापा वासी गांव पलपा जिला लुमबिनी नेपाल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.08.2023 को थाना मन्सा देवी की टीम गस्त पडताल करते हुए सकेतडी की तरफ मौजूद थी तभी गुरुद्वारा के पास तीन व्यक्ति शराब पीकर नशे में सरे आम सडक पर आपस में हगांमा कर रहे ते जिस से आमजन की शांति भंग हो रही थी पुलिस नें मौका पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियों को काबू करके पुछताछ की गई और तीनो आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भारतीय दंड सहिता की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

बॉर के बाहर हवाई फायर व मैनेजर को धमकी देने के मामलें बंबीहा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 6 दिन के पुलिस रिमाडं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नें एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम सदस्य एएसआई रविकुमार नें दा एस्केप बॉर सेक्टर 5 के बाहर हवाई फायर व धमकी देनें के मामलें में पांचवे बंबीहा गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिलबर पुत्र स्व. रमेश कुमार वासी गाँव भुरेवाला नारायणगढ उम्र  18 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 15.06.2023 को रात के करीब 11 बजे दा एस्केप बॉर सेक्टर -5 के बाहर हवाई मोटरसाईकिल सवारो नें हवाई फायर करके भाग गये थे और दा एस्केप बॉर सेक्टर -5 के मैनेजर जितेन्द्र कुमार को धमकी भरे कॉल व मैसेज किए थे जिस पर आऱोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 285/506/336/34/386/120 बी तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें 13.07.2023 को मनबीर सिंह उर्फ मनबीर राणा, गौरव उर्फ गब्बर, दिक्शांत उर्फ दीशु तथा करण कुमार उर्फ दप्पल  को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है । जिस मामलें में बंबीहा गैंग के गुर्गे पाँचवे आरोपी उपरोक्त दलविन्द्र सिंह को आज मौहाली से प्राडक्शन वांरट पर लिया गया । जिस आरोपी को आज पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आरोपी नें स्टोर चलानें वालें व्यकित पर फिरौती की रकम ना देनें पर पैरो मे गोली मारी थी जो आरोपी पंचकूला में की वारदात में शामिल था ।

इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें बताया कि उपरोक्त आरोपी दिलबर को आज मौहाली से प्रॉडक्शन वांरट पर लाया गया है आरोपी को अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस आरोपी को खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध असला रखनें , 4 मामलें  अलग-अलग जिला में दर्ज है जिनमें से एक मामला कुरुक्षेत्र अवैध असले का है, दुसरे मामलां हत्या की कोशिश  थाना नारायणगढ में दर्ज है, तीसरा मामला बलौंगी में फिरौती की रकम ना देनें पर टागों पर गोली चलाई थी तथा चौथी वारदात पंचकूला में बॉर के सामनें हवाई फायर धमकी वारादात को अन्जाम दिया था । आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आरोपी की अदालत से स्वीकृति लेकर आरोपी का हथकडी लगाई गई है जो आरोपी से बंबीहा गैंग से सबंध रखता है जिस आरोपी से अन्य वारदातो बारे पुछताछ की जायेगी पंचकूला में हाल में ही कुछ लोगो को व्टसअप के माध्यम से फिरौती इत्यादि की धमकी बारे मामलें दर्ज हुए है इसके अलावा आरोपी पहले कहां कहां पर वारदात को अन्जाम दे चुके है और आगे क्या योजना बनाई जा रही थी बारे पुछताछ करके अन्य वारदातों को खुलासा किया जायेगा ।

अवैध हुक्का बॉर चलानें पर मामला दर्ज, 1 काबू, 2 हुक्के व 10 फ्लैवर पैकेट बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में हुक्का बॉर पर प्रतिबंध करते धारा 144 लागू की हुई है जिन निर्देशो के तहत थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के द्वारा मार्किट सेक्टर 20 में अवैध हुक्का बारें चलानें वालें सचालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम पुत्र राजीव गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.08.2023 को थाना प्रभारी सेक्टर 20 मार्किट में गस्त पडताल करते हुए मौजूद थे  तभी मार्किट में गस्त करते हए एक शोरुम खुला मिला जिस पर सदेंह होनें पर पहली मंजिल पर जाकर देखा तो अन्दर 10-12 लडको पार्टी कर रहे थे और फ्लोर काउंटर पर एक व्यकित मिला जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता शिवम पुत्र राजीव गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला बतलाया और कैफ की तलाशी लेनें पर मेज पर रख दो हुक्के बरामद किए गये और 10 पैकेट अलग से फ्लैवर के बरामद किए गये । जिस व्यकित द्वारा धारा 144 करनें पर अवैध हुक्का व शराब पिलानें पर व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में भा.द.स. की धारा 188 व  हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Chandigarh-Police-

Police Files, Chandigarh – 11 August, 2023

लखबीर उर्फ लक्खा के मर्डर में आरोपी सनी को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

चंडीगढ़-मनीमाजरा थाना पुलिस के अधीन आते मोटर मार्केट में सोमवार आधी रात हुए लखबीर उर्फ लक्खा के मर्डर में आरोपी सनी को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया है।

जीएमएसएच-16 में बुधवार को डॉक्टरों के पैनल ने जब लक्खा के शव को देखा तो हैरान रह गए। उसके शरीर पर सूए से वार के 110 निशान थे। आरोपी सनी ने शराब के नशे में लक्खा की छाती और गर्दन के पास सूए से हमला किया था। इस हमले में लक्खा का हॉट पंक्चर हो गया था। इसी कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम के पश्चात संस्कार के लिए पुलिस ने शव घर वालों को सौंप दिया था। लक्खा की गर्भवती पत्नी निशा ने बताया कि उनकी शादी को एक साल ही हुआ था। पत्नी की आंखों के सामने हुआ था पति का मर्डर.22 साल की निशा की शिकायत पर दर्ज केस के मुताबकि उसकी आंखों के सामने ही आरोपी सनी ने लक्खा की छाती व पीठ पर सुए मारे थे। यह देखकर निशा इतना डर गई थी कि वापस घर भाग गई थी। लक्खा प्राइवेट जॉब करता था और सुबह 11 बजे निकलकर अकसर देर रात घर लौटता था। वारदात की रात नहीं लौटा तो निशा ने साढ़े 12 बजे कॉल की थी, तो लक्खा ने कहा था कि कुछ देर में घर आ रहा है। फिर 3 बजे तक भी न लौटने पर पत्नी उसे लेने मोटर मार्केट के पास गई तो देखा आरोपी सनी उसके पति को सुए मार रहा है। 

पुलिस ने बठिंडा के व्यापारी से एक करोड़ की जबरदस्ती वसूलने के वसूली, धोखाधड़ी और अन्य मामले में अब तक दो पुलिसकर्मियों धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

थाना 39 नवीन फोगाट और अन्य के पुलिस ने बठिंडा के व्यापारी से एक करोड़ की जबरदस्ती वसूलने के वसूली, धोखाधड़ी और अन्य मामले में अब तक दो पुलिसकर्मियों धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और एक अन्य आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मामले वसूली की गई रकम में से 75 में 6 दिन बीत जाने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस आरोपी की घर पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अब तक मामले में आरोपी कांस्टेबल वरिंदर, शिव और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। थाना 39 पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर खिलाफ किडनैपिंग, जबरदस्ती था। पुलिस से मामले में जबरदस्ती लाख रुपए बरामद कर लिए थे। क्या था मामला बठिंडा निवासी कारोबारी संजय गोयल को उसके दोस्त ने कहा कि उसके जानकारों ने दो-दो हजार रुपए के नोट बदलने हैं। इसके लिए वह 500-500 के नोट लेकर मोहाली पहुंचा। फिर वह एयरोसिटी रोड स्थित इमिग्रेशन प्राइवेट कपनी पहुंचे थे। संजय ने बताया कि पुलिस टीम उसे कार व पैसों समेत सेक्टर-40 के बीट बॉक्स पर ले गए। यहां से उन्हें सेक्टर-39 जीरी मंडी के पास ले जाया गया। इसके बाद पूरी रकम एक डस्टर कार में रखवाई गई। पुलिस टीम ने उसे पैसा छोड़कर भाग जाने को कहा, ऐसा नहीं करने पर उनको जान से मारने, नशे के झूठे केस में एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी।

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में असफल रही सरकार : बुटर

  • हल्का रादौर के सैकड़ों लोग कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 अगस्त :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का बिजली अंदोलन चल रहा है जिसके द्वारा हरियाणा सरकार से मांग की जा रही है कि पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जांए। बुटर ने कहा कि मंहगाई ने जनता की कमर तोड कर रख दी है तथा भाजपा सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में असमर्थ रही है। उन्होंने शामिल हुए लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जिन अपेक्षाओं को लेकर वह पार्टी के सदस्य बने हैं उन्हें पूरा करने के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रयासरत रहेगा।

कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि पंजाब व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर हल्का रादौर में सैंकड़ों लोग हर रोज पार्टी ज्वाइन कर रहें हैं और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया जा रहा है। बुटर ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को फ्री में उपलब्ध करवाई जांएगी। बिजली अंदोलन में डॉ तोष कुमार , रोहित प्रजापति , अंकुश कमबोज , जिया लाल ,सुरेन्द्र नगला , सुरेन्द्र ससौली व ललित,रूक्मणी कश्यप ने मुख्य भूमिका निभाई।

नवजीवन सोसाइटी ने ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग निर्धन बच्चों स्कूल किटस डोनेट की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 11 अगस्त :

सामाजिक उत्थान में प्रयासरत देशव्यापी डॉन बॉस्को नवजीवन सोसायटी ने ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से सैक्टर 24 में एक कार्यक्रम के दौरान 25 सैक्टर के निर्धन बच्चों को स्कूल किट्स वितरित की। 

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सोसाइटी के निदेशक फादर रेजी टॉम के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने मुख्य तौर पर लडकियो को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने खेलकद में हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में सहायता करने का वायदा किया।

अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा बिजनेस एवं सोशल मीडिया प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

  • बिजनेस को शरीर की तरह नहीं संस्था की तरह चलने की जरूरत : राकेश सूरज
  • आज के दौर में सोशल मीडिया प्रचार का सशक्त माध्यम : पुलकित जैन
  • अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा बिजनेस एवं सोशल मीडिया प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

खाटू श्याम, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अगस्त :

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की युवा एवं छात्र इकाई द्वारा श्री खाटू श्याम जी की सेठ सांवरा धर्मशाला में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बिजनेस एवं मीडिया प्रबंधन पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।    

इस मौके पर बिजनेस मैनेजमेंट पर ईईपीसी के उत्तर भारत के रीजनल डायरेक्टर राकेश सूरज, मीडिया प्रबंधन पर असिस्टेंट प्रोफेसर पुलकित जैन, टीम रणनीति पर मोटीवेटर पर अरुण सर्राफ, चुनाव प्रबंधन पर डॉ. अनिल सिंघानिया, श्रीराम कॉलेज की मोटीवेटर प्रोफेसर सपना बंसल और मोटिवटर रमेश सिंगला ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन, महारानी लक्ष्मी एवं श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। ट्रेनरों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया।

अपने संबोधन में रीजनल डायरेक्टर राकेश सूरज ने कहा कि अग्रवाल समाज का देश के व्यापार में एक महत्वपूर्ण रोल रहा है। अग्रवाल सरनेम आते ही उनमें बिजनेस अपने आप ही जुड़ जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में फैमिली बिजनेस की मान्यता घटती जा रही है। यह कटु सत्य है कि फैमिली बिजनेस तीसरी पीढ़ी में आते-जाते खत्म हो जाता है। फैमिली बिजनेस मानव की शरीर की तरह से होता है, जिसे एक दिन खत्म हो जाना है। हमें अपना व्यवसाय मानव शरीर की तरह नहीं, बल्कि एक संस्था की इस तरह से चलाना होगा। अगर हम अपने व्यापार को एक संस्था की तरह से चलाएंगे तो वह दिन दूनी रात चौगुनी करेगा। आज बड़ी-बड़ी कंपनियों के कोई मालिक नहीं है, बल्कि उन्हें संस्थाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के कोई बिजनेस नहीं चल सकता, इसलिए व्यापार को चलाने के लिए एक व्यापक तैयारी करें। हमें अपने व्यापार में सारा काम खुद अपने हाथों में ना रखकर उन लोगों को सौंप देना चाहिए जो कि उसके लायक हैं। हर व्यापारी को देश और विदेश की ताजातरीन घटनाओं की व्यापक जानकारियां होनी चाहिए। व्यापार के क्षेत्र में क्या कुछ चल रहा है और सरकार क्या-क्या पॉलिसी बना रही है, उसका पता होना चाहिए। इसके अलावा बिजनेस करते वक्त सामान्य ज्ञान का भी होना भी बेहद जरूरी है और यह सब जानकारी हमें अखबारों को पढऩे, टीवी चैनल उसको देखने व सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती हैं। हमें सरकार के विभिन्न विभागों का पता होना चाहिए, ताकि उन विभागों द्वारा जारी की जा रही स्कीमों का हम लाभ उठा सकें।  
उन्होंने कहा कि हम किसी प्रोडक्ट्स को बनाकर अपने पास तक ही सीमित ना रखें, बल्कि उसे डिस्प्ले में लाएं और उसकी ब्रांडिंग करें। कहा भी गया है कि जो दिखता है वही बिकता है। भारतीय व्यापारी की सबसे बड़ी कमी यह है कि वह सामने वाले के आगे बहुत जल्द सबकुछ खोल कर रख देता है और सामने वाला उसका मौका लगते ही लाभ उठा लेता है। इसलिए हमे अपने इमोशन पर काबू रखकर अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बिजनेस में सप्लाई चेन और विश्वास की भावना अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। व्यापार में कभी भी देखा देखी नहीं करनी चाहिए और हर वक्त एक बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यापारी को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले अवार्डो विभिन्न प्रकार के आवासों के लिए हैं फार्म जरूर भरना चाहिए। इस बात की कतई चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह अवार्ड हमें मिलेगा भी या नहीं। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि व्यापार में मुंह जबानी कोई कार्य ना करें। जो भी काम करें वह लिखित में होना चाहिए। किसी भी कंपनी की अपना एक डोमेन होना ही चाहिए, जिससे व्यापार में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ सके।


डिजिटल मीडिया प्रचार का बहुत बड़ा प्लेटफार्म: प्रो. पुलकित जैन अपने संबोधन में डिजिटल मीडिया प्रबंधन के एक्सपर्ट प्रोफेसर पुलकित जैन ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। जीवन का कोई भी क्षण सोशल मीडिया से अछूता नहीं है। डिजिटल मीडिया अपने आप में प्रचार का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। सोशल मीडिया अपने आप में बहुत बड़ी ताकत है। जो व्यक्ति सोशल मीडिया में नहीं है, उसका जीवन डायनासोर के जीवन के समान समझा जा सकता है। सोशल मीडिया में कंटेंट और सर्च इंजन अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। सोशल मीडिया ने कोरोना महामारी की मुश्किल की घड़ी में मानव की हर स्तर पर सहायता की है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर हर यूजर को एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। जो व्यक्ति सोशल मीडिया में है उसे हर रोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट अवश्य करनी चाहिए।  

उन्होंने हैश टैग का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम अपनी एक्टिविटी को बहुत जल्द संख्या लोगों तक पहुंचा सकते हैं। कोई भी संदेश छोटा नहीं होता। आपके द्वारा पोस्ट की गई हर एक्टिविटी का समाज में गहरा प्रभाव पड़ता है और एक विशेष संदेश जाता है। उन्होंने विशेष रूप से ताकीद करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में कुछ भी नहीं छुपाया जा सकता, इसलिए डिजिटल मीडिया में सोच समझकर ही पोस्ट करनी चाहिए और बच्चों को इससे दूर रहना चाहिए। सोशल मीडिया में पॉजिटिविटी के साथ साथ नेगेटिवीटी भी शामिल है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग सोशल बनते हैं और उनका सामाजिक जीवन में एक विशेष दायरा भी बढ़ता है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को विशेष रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का रिस्पांस जरूर दें। वह रिस्पांस लाइक, कमेंट और इमोजी के माध्यम से भी दिया जा सकता है। सेमिनार के समापन पर ट्रेनरों को स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया।