नूहूँ में शहीद हुए अभिषेक के परिजनों को विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने 11 हजार की मदद दी : वीरेश शांडिल्य

  • डूब मरने वाली बात, हरियाणा व पानीपत के किसी एक भी हिन्दू ने शहीद अभिषेक को 1 रुपये की मदद नही कि करते हैं हिन्दू राष्ट्र बनाने की : शांडिल्य
  • सीएम मनोहर लाल अगर हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो शहीद अभिषेक के परिजनों को एक करोड़ की राशि व अभिषेक के बीए पास भाई को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र 10 अगस्त को रस्म पगड़ी पर जाकर दें : शांडिल्य
  • नूहूँ के शिव मंदिर में जलाभिषेक न करने की धमकी देने वाले कट्टरपंथियों को शांडिल्य की चेतावनी, जल्द ऐसे लोगों को तिहाड़ जेल में पहुंचाया जाएगा : शांडिल्य
  • नूहूँ की घटना संसद हमला व 26/11 की तरह भय पैदा करने की साजिश, किसी कीमत पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को विश्व हिन्दू तख्त नहीं करेगा बर्दाश्त : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 09 अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा व पूरे देश मे उनका विश्व हिंदू तख्त पहला ऐसा संगठन जो नुहू में मुसलमान द्वारा किये दंगे में शहीद हुए पानीपत नूरवाला के शहीद अभिषेक को मिले व उनके पिता को 11 हजार रुपये की राशि दी लेकिन पानीपत व हरियाणा के एक भी हिन्दू परिवार व सरकार, करनाल के सांसद व पानीपत के एमएलए ने एक रुपये की आर्थिक मदद नही की करते है हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग। शांडिल्य अपने सेक्टर 1 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक होकर कहा। उन्होंने कहा कि जबके नूँह में अभिषेक की मौत के बाद हिंदुओ को हरियाणा में नही देश मे संगठित होना चाहिए था लेकिन दुख है कि पानीपत के किसी हिन्दू परिवार ने एक रुपये की आर्थिक मदद न कर ये संदेश दिया कि हमे अभिषेक की मौत से क्या लेना देना। शांडिल्य ने कहा कि नुहू घटना के बाद भी हिन्दू नही जागा तो हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले इस विषय पर बातचीत करनी व इस मुद्दे पर बोलना बंद कर दें।

विश्व हिंदू तख्त ने कहा कि हद है कि अम्बाला में आरएसएस के एक व्यक्ति का निधन हो गया और मुख्यमंत्री खट्टर उनके परिवार को सात्वना देने पहुँचे लेकिन आज अभिषेक को नूँह में मुस्लिम समुदाय की गोली से मरे 10 दिन हो गए लेकिन मुख्यमंत्री एक दिन भी शहीद अभिषेक को श्रद्धाजलि अर्पित करने व शहीद के परिजनों को हौसला देने तक नही गए न ही आज तक कोई आर्थिक सहायता सरकार ने शहीद के परिजनों को दी।

शांडिल्य ने कहा 28 अगस्त 2023 को नूँह के नलहलेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का एलान विश्व हिंदू तख्त ने कहा खट्टर तो आरएसएस से जुड़े हैं उन्हें तो अभिषेक की कुर्बानी का पता है वो तुरंत परिवार को मिले और बनती सहायता करें। शांडिल्य ने कहा 28 अगस्त को विश्व हिन्दू तख्त नूँह से सामजिक सौहार्द कायम करने का संदेश देने की बात कही थी जिसके बाद कट्टरपंथी जलाभिषेक करने पर मौत के घाट उतारने व इस्लाम कबूल करने जैसे सोशल मिडिया पर कॉमेंट्स डाल रहे हैं और और कह रहे है तुम नूँह आओगे तो वापिस नहीं आओगे l शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने इस बारे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज समेत आला अधिकारीयों को शिकायत भेज दी है l वहीँ शांडिल्य ने कहा शांतिप्रिय ढंग से 28 अगस्त को विश्व हिन्दू तख्त का जत्था प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक करेगा और उन्होंने गीदड़भभकियां देने वालों को बाज आने की सलाह दी और कहा कि माहौल खराब कर रहे लोगों के खिलाफ विश्व हिन्दू तख्त कारवाई करवाकर उन्हें तिहाड़ जेल में बंद करवाने का काम करेगा l

शांडिल्य ने कहा मुस्लिम समाज ने जो अपनी विश्वसनीयता नूँह कांड के बाद खत्म की उन्हें फिर एक से अपना विश्वास हिंदुस्तान की जनता में पैदा करना होगा l

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि 10 अगस्त को अभिषेक की नूरवाला में होने वाली रस्म पगड़ी पर उसके पिता को एक करोड़ की राशि व शहीद अभिषेक के बीए पास भाई को सरकारी नौकरी का नियुकित पत्र दें इससे देश का सनातनी मजबूत होगा l उन्होंने नूहूँ की घटना को लेकर कहा कि जैसे मेवात में पाकिस्तानी बैठे हों और घटना को उन्होंने अंजाम दिया ऐसी स्तिथि उत्पन्न हुई l शांडिल्य ने कहा कि नूहूँ की घटना पर अमित शाह व अनिल विज ऐसा फैसला व कदम उठाएं जिससे नुहू में दंगे करने वालो की 7 पुश्तों के रोंगटे खड़े हो जाये। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा वो अमित शाह के आदेश पर जान दे सकते हैं। साथ ही शहीद हुए 2 होम गार्डों के परिजनों को एक करोड़ की राशि व परिजनों को सरकारी नोकरी देने की भी शांडिल्य ने मांग हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से की l विश्व हिंदू तख्त के कहा कि अभिषेक की तेहरवीं के बाद तख्त उसके माता पिता का अम्बाला में सम्मान करेगी। साथ ही शांडिल्य ने हिंदुओ से आह्वान किया कि वो अभिषेक के पानीपत घर जाकर उसको जितनी जितनी श्रद्धा है आर्थिक मदद करें उन्हें दिलासा दें कि देश का हिन्दू नुहू दंगो में शहीद अभिषेक के परिजनों के साथ तन मन धन से है ऐसा नही हुआ तो समाज खड़ा होने से पहले गिर जाएगा कट्टर पंथियों में संदेश देने के लिए शहीद की 10 अगस्त को नूरवाला तेहरवीं पर जाकर एकता का हिन्दू समाज परिचय दे ।

टोडा गांव में बाढ़ से टूटी दोनो पुलियों का समय से रास्ता त्यार करवा कर निभाया अपना वायदा : दमदमा 

टोडा ग्रामवासियों ने अपने गांव में बाढ़ से प्रभावित हुई दो पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा का धन्यवाद किया ग्रामीणों ने लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

आज  भाग सिंह दमदमा प्रदेश प्रवक्ता जजपा का टोडा ग्रामवासियों ने अपने गांव में बाढ़ से प्रभावित हुई दो पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा का धन्यवाद किया और लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की गांव वासियों ने कहा जब इस टूटी पुलियों बारे हम दमदमा से मिले और दमदमा ने गांव का दौरा किया उसी दौरान अधिकारियों से इस कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने का आग्रह किया और अगले दिन से इन पुलियों का काम शुरू हुआ और एक सप्ताह में रोड आवागमन के लिए शुरू हो गया इस रास्ते को पंजाब डेराबसी क्षेत्र के लोग नारायणगढ़ तक का आना जाना रहता है पंजाब हरियाणा को जोड़ने वाला रोड सुचारू रूप से शुरू हो गया है दमदमा ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं के निवारण के प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ बलकार ठरवा,गुरचरण चरना अंबका जिला परिषद सदस्य,सोनू बागवाला,बिट्टू बागवाली,अजैब सिंह टोडा पंच, डॉ रामकुमार टोडा,सतपाल सिंह,अमरीक सरपंच,गुरदयाल, बलजीत,लाभ सिंह,राम चंद्र सरपंच सुरजन सिंह,प्रिंस,सुशील सिंह,भूरा सरपंच,राजबीर ककराली सुभाष सरपंच बागवाला,मोहन गोलपुरा,निर्मल दमदमा, भीम सैन सरपंच,बबली सिंह सहित काफी साथी मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 09 August, 2023

साइबर जागरुकता दिवस के पुलिस नें लोगो को किया जागरुक

  • साइबर सबंधी समस्या बारे तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचने हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाकार लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार महीनें के पहले बुधवार को जागरुकता दिवस मनाया जाता है जिस जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर मार्किट, बस स्टेण्ड, यवनिका पार्क सेक्टर 5 इत्यादि क्षेत्र में लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता पम्पलेंट इत्यादि बांट लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । इसी अभियान के तहत साइबर थाना पंचकूला प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में साइबर एक्सपर्ट दीदार सिह व उसकी टीम नें बस स्टेण्ड, मार्किट सेक्टर-8 पंचकूला में लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार लिंक इत्यादि पर क्लीक करें ।

साइबर एक्सपर्क दीदार सिंह नें कहा आजकल जैसे जैसे डिजिटल टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे ही साइबर अपराधी अलग -अलग तरीके अपनाकर लोगो को किसी प्रकार का लोभ लालच देकर ठगी को अन्जाम देते है किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी इत्यादि शेयर करें । साइबर अपराधो की रोकथाम राज्य सरकार के द्वारा साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 स्थापित किया गया है अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार की ठगी या कोई धोखाधडी हो जाती है तो उस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा सबंधित थाना से साइबर हेल्प डैस्क की मदद लें । 

15 अगस्त को लेकर पुलिस नें बढाई गस्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहके निर्देशानुसार जिला में 15 अगस्त को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार थाना स्तर पर थाना प्रभारी के नेतृत्व अपनी टीम के साथ गस्त पडताल बढा दी गई है । थाना व पुलिस चौकी स्तर पर अलग -अलग टीम मार्किट, कालौनी. अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात है जिस टीम के द्वारा सदिग्ध व्यक्तियो तथा होटल, ढाबो, रेस्ट्रोंरेट तथा बस स्टेण्ड इत्यादि पर तलाशी ली जा रही है इसके साथ ही होटल इत्यादि में बाहर से आए हुए सदिग्धं नजर रखी जा रही है इसके साथ ही पुलिस द्वारा बार्डर नाकों पर भी हर व्यकित तथा वाहन पर नजर रखी जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा 15 अगस्त को लेकर पुलिस पुरी तरह मुस्तैद है अगर कोई लावारिश वस्तु या सदेंहजनक व्यकित दिखाई दे तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें या डायल 112 पर सूचित करें ।

इसके साथ ही पुलिस के वाहन क्युआरटी, राईडर, पीसीआर, डॉयल 112 की गाडियो दिन रात गस्त पडताल की जायेगी ताकि जिला में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि ना हो इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार सिविल पाश्चात में पुलिस की टीम द्वारा शरारती तत्वो पर विशेष निगरानी रहेगी । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

क्राईम ब्रांच नें दो हेरोइन तस्करो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहके मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें दो हेरोइन तस्करो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज राय उर्फ मनू पुत्र श्री कमल चंद राय वासी गांव अकायपुर गोपाल नगर वेस्ट बगांल हाल गाँव अभयपुर सेक्टर 19 पचकूला तथा गौरव पुत्र टिकमा राम वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी मनोज राय उर्फ मनू के पास से अवैध नशीला पदार्थ 7.06 ग्राम हेरोइन तथा आरोपी गौरव पुत्र टिक्का राम से नशाल पदार्थ 7.23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । दोनो आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

महिला सुरक्षा को लेकर एसडी कॉलेज में आयोजित हुआ जागरुकता सत्र

  • सत्र में महिला सुरक्षा से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में दी गई जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब की ओर से बुधवार को समाज कल्याण विभाग और ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन, चंडीगढ़ के सहयोग से ‘जेंडर एंड सस्टेनेबल मोबिलिटी’ पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम साउथ और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक नवीन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के क्लाइमेट चेंज डेवलपमेंट की सीनियर एडवाइजर (इक्नॉमिक्स) मधु मिश्रा, समाज कल्याण विभाग (महिला एवं बाल विकास) के स्टेट मिशन कोआर्डिनेटर संजीव गुलाटी, समाज कल्याण विभाग (महिला एवं बाल विकास) की जेंडर विशेषज्ञ प्रभजोत कौर कार्यक्रम में गेस्ट स्पीकर्स थे।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने महिला सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और अपने छात्रों और महिला कर्मचारियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए कॉलेज की पहल के बारे में बताया। संजीव गुलाटी ने महिलाओं और टीनेज गर्ल्स के कुछ मुद्दों के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को महिला सुरक्षा से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और आसान गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए इंफॉरमेशन टेक्नोलाजी का उपयोग कर रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बसों में सीटों के आरक्षण, एलईडी स्ट्रीट लाइटों की इंस्टालेशन और सड़कों पर गश्त बढ़ाने से महिलाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।

इस जागरूकता सत्र के दौरान जेंडर चैंपियन क्लब के सदस्यों द्वारा बनाया गया एक शार्ट वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें यात्रियों ने सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के अपने अनुभवों के बारे में बताया। प्रभजोत कौर ने सभागार में उपस्थित छात्रों व शिक्षकों को उन महिलाओं के लिए रात 11 से सुबह 5 बजे तक पिक एंड ड्रॉप सुविधा के बारे में भी बताया जो रात में यात्रा करती हैं और असुविधा या खतरा महसूस करती हैं। उन्होंने पुरुष छात्रों को दोनों जेंडर्स के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ. मधु शर्मा ने एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया जिसने छात्रों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग और सुरक्षा के संबंध में उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में सिखाया। जेंडर चैंपियंस क्लब की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्य ज्योति रणदेव और क्लब के सदस्य वरिंदर कुमार, रितिका सिन्हा, डॉ. गुरजीत कौर और डॉ. श्रुति शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

आर्थिक और धर्मिक आजादी दिलाएगा – परवीन कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिन्दू तख़्त 

  • श्री हिन्दू तख़्त से मदद के लिए हेल्प लाइन जारी
  • अब आसानी से करें मिस कॉल 9501111651 पर
  • पंजाब सहित भारत  को बचाने के लिए  सनातन धर्म का संरक्षण व संवर्धन जरूरी  – श्री हिन्दू तख़्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अगस्त :

अब आर्थिक संकट से लेकर धार्मिक मुश्किलें हाल करने के लिए श्री हिन्दू तख़्त आगे आ गया है। ऐसी किसी भी प्रकार की मदद के  लिए 9501111651 पर मिस कॉल करें। पंजाब के धर्म संगठन अब एकजुट हो गए हैं। अब पंजाब के सभी धर्म संगठन, दल,मंच श्री हिंदू तख्त के बैनर तले सनातन धर्म के संरक्षण व संवर्धन के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवीन कुमार की सरपरस्ती में एकजुट हुए हितेश भारद्वाज व अन्य साधु संतों ने एकमत से पंजाब के सभी धर्मस्थलों को सरकार के कंट्रोल से हटाकर , धर्म के हकदार यानी साधु संतों को सौपने की लंबी चली आ रही मांग को दोहराया। 

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय से सभी सरकारों को ज्ञापन देकर वह धर्म स्थलों को साधु संत समाज को देने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर महामारी से पहले पंजाब में यात्रा भी निकली थी  अब पंजाब का धर्म समाज चुप नहीं बैठेगा श्री राम तीरथ व सिद्ध पीठ काली माता सहित पंजाब के सभी मंदिरों का दारोमदार संत समाज पर लेकर ही दम लेगा।


श्री हिन्दू तख़्त के  पंजाब  अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि हम अब राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार के बैनर तले एकजुट हो गए हैं और यदि अगले 30 दिनों में पंजाब सरकार हमारे धर्म स्थलों को हमें नहीं सकती तो हम प्रदेश में जिला स्तर पर मुहिम चलाएंगे, और चैन से नहीं बैठेंगे।श्री हिंदु तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि अब उनका पूरा जीवन हिंदू धर्म के सेवार्थ बीतेगा, हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई भी हिंदू मुश्किलों में जीवन यापन करें , इसीलिए अन्य सभी कार्यों से मुक्त होकर वह जन जीवन में अपना शेष जीवन लगा रहे हैं। हमारे मिस कॉल नंबर 9501111651  पर संपर्क करके आर्थिक व  माली सहायता के लिए कोई भी हिंदू हमसे मदद के लिए संपर्क साध सकता है ।

किसानों पर प्रकृति व सरकार की दोहरी मार : संदलाना 

  • बरवाला ब्लॉक के दर्जनों गांव बाढ़ के मुआवजे से वंचित, सरकार तुरंत दे मुआवजा : राजेश संदलाना 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 अगस्त :

बरवाला ब्लॉक के दर्जनों गांव बाढ़ से पीड़ित हैं और यहां के किसानों को अभी तक बाढ़ से फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है। एक तो प्रकृति की मार से किसान बेहाल है वहीं दूसरी और सरकार की बेरूखी व लेटलतीफी से किसान आहत हैं। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मैंबर राजेश संदलाना ने बरवाला ब्लॉक के  गांवों में मुआवजा राशि ना मिलने से परेशान किसानों से मुलाकात करते हुए कही।

संदलाना ने कहा कि बरवाला ब्लॉक के गांव सन्दलाना, छान, बनभौरी, बधावड़, ढाड, मतलोडा, खरक, राजली व जेवरा समेत अनेक गांवों के खेतों में बाढ़ के पानी ने किसानों की सभी फसलें बर्बाद कर दी हैं। सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है जिससे किसानों में रोष है। उन्होंने कहा कि किसान के पास उसकी खेती ही कमाई का एकमात्र जरिया होती है और वही बर्बाद हो चुकी है ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सरकार बिना किसी देरी के किसानों को मुआवजा राशि वितरित करे।

संदलाना ने कहा कि फसल बीमा योजना स्कीम के तहत जिन किसानों को मुआवजे की राशि मिलनी थी उन्हें भी अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है जबकि उनके खाते से बीमा प्रीमियम की अगली किस्त तक काट ली गई है। सरकार किसानों के आर्थिक हालात को देखते हुए तुरंत उन्हें मुआवजे की राशि प्रदान करे।

इस अवसर पर संदलाना गांव से कुलदीप संदलाना, कपूर सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच मंगल सिंह, सतीश, राजेश मैंबर, बनभौरी से जोग पंडित, राजेंद्र, राजा, सुरेंद्र व धर्मबीर, छान गांव से सुखदेव, राजपाल, अनिल, कृष्ण शर्मा, राजकुमार, राममेहर, खरक गांव से सुभाष, कुलवंत, संजय, मलहा, सुरेश व मेवा आदि किसान मौजूद रहे।

आधुनिकता के दौर में हिंदी भाषा के समस्त पहलुओं से परिचित करवाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अगस्त :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 46 के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी भाषा की स्थिति नामक विषय पर एक व्याख्यान करवाया गया। यह व्याख्यान हिन्दी विभाग की ओर से सत्र के प्रारम्भ में ही हिन्दी भाषा व भारत देश के भाषायी संस्कार से कॉलेज के नये छात्रों को प्रोत्साहित, उत्साहित व आलोकित करने के लिए करवाया गया। व्याख्यान वक्ता के रूप में डॉ. अशोक कुमार सभ्रवाल, प्रोफेसर व पूर्व अध्यक्ष हिन्दी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ उपस्थित थे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने उपस्थित विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के महत्व, मूल्य, मर्म, भाषा धर्म व आधुनिकता के दौर में भाषा के समस्त पहलुओं से परिचित करवाया व कहा कि भाषा मानव के लिए दीप और दर्पण का काम करती है। मानव के चेतस रूप की परिचायिका होती है और वसुधैव कुटुम्बकम की प्रचारक व प्रसारक होती है। इसलिए हिन्दी आज विश्व में एक लोकप्रिय भाषा बन गयी है। प्रोफेसर अशोक कुमार सभ्रवाल ने अपने सम्बोधन से सभी छात्रों के अन्दर भाषा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर हिन्दी भाषा के प्रभुत्व के साथ-साथ भाषा के प्रति एक स्नेहिल व प्रेमिल भाव जगाया और कहा कि हिन्दी भाषा का परम ज्ञान, भारत देश की परम संस्कृति के पुरोधा परम पुरूषों की परमश्चेतना का संवाहक व भारत के विश्व गुरू होने का ध्वजवाहक है। कॉलेज के अध्ययन अधिष्ठाता डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि भाषा व्यक्तित्व का आईना  होती है। उप प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि मनुष्य की ठोस कला व ज्ञान का आभास उसकी भाषा पर निर्भर करता है। इस आयोजन का सूत्रपात हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ लीम चन्द ने अपनी विशेष बलवती व सूत्रीय दृष्टि से सूत्रबद्ध किया था। कार्यक्रम में अन्य प्रोफेसर गण भी उपस्थित रहे। इस समारोह में हिन्दी भाषा की अस्मिता से रूबरू होने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

मार्केट फेज 3बी2 मोहाली में किया 30 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 09 अगस्त :

सती साध्वी बहन कृष्णामूर्ति विश्वास जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर मार्केट फेज 3बी2 एचडीएफसी बैंक के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ व सायं 3 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अनुभव की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में 33 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया, 3 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। 30 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

उन्होंने ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार गांधी, ओ.पी तेजी, कृष्ण लाल कोमल, अनिरुद्ध पठानिया, रेडक्रॉस से तरनप्रीत सिंह व बिल्ला सिंह भी उपस्थित रहे।

पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के एम डी गुलप्रीत सिंह औलख – आई ए एस पर पेंशनर्स ने लगाए आरोप

  • एम डी पेंशन भोगियों के मेडिकल बिल नही कर रहे पास
  • माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की भी दिखा रहे ठेंगा
  • बीमार पेंशनभोगी इलाज दवाई के लिए हुए मोहताज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अगस्त :

पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक लिमिटेड, चंडीगढ़ से रिटायर्ड पेंशनधारियों ने बैंक के एम डी गुलप्रीत सिंह औलख ( आई ए एस) पर सभी पेंशनभोगियों को मारने के इरादे से 300 पारिवारिक पेंशनभोगियों (विधवा महिलाओं) सहित 900 पेंशनभोगियों के मुंह से दवा छीन लेने के आरोप लगाए हैं।

 एम डी ने बल्कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को भी दरकिनार कर दिया है, जिसमे सभी पेंशनभोगियों को उनकी तुरंत से पेंशन बहाली के निर्देश जारी किए गए थे।

 चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में अपनी व्यथा सुनाते हुए कन्वीनर राजिंदर मिल्लू ने बताया कि राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक लिमिटेड से रिटायर्ड सभी पेंशन भोगी पिछले लगभग 15 वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्हें पेंशन नही मिल रही, बल्कि उनके मेडिकल बिल भी पास नही किए जा रहे। जिससे कि उन्हें मिलने वाली मेडिकल सुविधा से उन्हें वंचित किया जा रहा है अपने हितों और हक के लिए वो कई बार बैंक के एम डी एस. गुलप्रीत सिंह औलख आई.ए.एस. के आगे रोना रो चुके हैं। लेकिन सब व्यर्थ, एम डी उनकी मांग की तरफ ध्यान ही नही दे रहे। तब हार उन्होंने माननीय सर्वोच्च न्यायालय का द्वार खटखटाया।

 माननीय अदालत ने उनकी शिकायत सुनने के बाद भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एसएलपी (सी) 1940-41, 2020 में पारित किया गया। भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने एसएलपी (सी) 1940-41, 2020 में दिनांक 11.01. 2022 के फैसले के तहत कानून के तहत स्वीकार्य पेंशन के हमारे अधिकार को बरकरार रखा है। इसके बाद इस फैसले के खिलाफ समीक्षा भी 12.04.2022 को खारिज कर दी गई।

फैसले के कार्यान्वयन के लिए समय बढ़ाने की मांग करने वाले बैंक के विविध आवेदन को भी भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने दिनांक 29.08.2022 के आदेश के तहत अनुमति नहीं दी थी। लेकिन बैंक ने हमें 1996 के वेतनमान के आधार पर पेंशन देना शुरू कर दिया, हम सभी 70 से 93 वर्ष की आयु के हैं और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं और हममें से कई लोगों को अपने शरीर के विभिन्न अंगों की तत्काल बड़ी सर्जरी की आवश्यकता है। हम 11.05.2023 और 05.06.2023 को एस. गुलप्रीत सिंह औलख आईएएस एमडी से मिले, उन्होंने हमें कदम दर कदम फैसले को अक्षरश: लागू करने का आश्वासन दिया, लेकिन हमारे सभी लंबित चिकित्सा बिलों की प्रतिपूर्ति और निर्धारित चिकित्सा भत्ते में वृद्धि का वादा किया। अब बैंक ने पत्र दिनांक 21.07.2023 के माध्यम से दिनांक 11.01.2022 के निर्णय को लागू करने से इनकार कर दिया है और हमें 1996 के वेतनमान के आधार पर रुपये के निश्चित चिकित्सा भत्ते के साथ पेंशन देने पर अड़ा हुआ है। इनडोर रोगी चिकित्सा बिलों की प्रतिपूर्ति के बिना 350/- प्रति माह। भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अवमानना याचिका संख्या 34-35/2023 में दिनांक 21.04.2023 के आदेश के तहत हमें स्वतंत्रता प्रदान की थी। यदि बैंक निर्णय को अक्षरश: लागू नहीं करता है, तो बैंक के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए हम पूर्णतः स्वतंत्र हैं। 

सीबीएसई अपने तुगलकी फरमान थोपने से बाज आये : प्राइवेट स्कूल  एसोसिएशन के पदाधिकारी

  •  कोर्ट का दरवाजा खटाखटाने के साथ साथ सीबीएसई की मान्यता छोड़ने पर मजबूर हो जायेगें पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ केे स्कूल प्रबंधक
  • सीबीएसई के नित नई शर्तो से लेकर आर्डरों का पालन करने से परेशान के प्राइवेट स्कूल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अगस्त :

समय समय पर सीबीएसई द्वारा थोपे जा रहे फैसलों से असंतुष्ट क्षेत्र के प्राईवेट स्कूलों ने चेताया है अपने तुगलकी फरमान वापस लिये जाये वर्ना वे अदालत का दरवजा खटखटाने के लिये मजबूर हैं। प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने यह स्पष्ट किया कि यदि सीबीएसई का यही रवैया रहा तो वे सीबीएसई बोर्ड से कन्नी काट लेंगें।

बुद्धवार को सेक्टर 27 स्थित चंडीगढ़ प्रैस कल्ब में आयोजित एक प्रैस वार्ता के दौरान स्कूल संगठनों ने देश की सबसे बड़ी एग्जाम ऐजेंसी सीबीएसई के खिलाफ खुल कर मोर्चा खोल दिया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लगभग तीन हजार स्कूलों के प्रतिनिधियों ने साफ कर दिया कि सीबीएसई मात्र परीक्षा संचालन करने वाली ऐजेसी है और वे बार बार कह चुके हैं कि स्कूलों में नियम प्रदेश सरकार के लागू होंगें फिर भी सप्ताह में सीबीएसई कोई न कोई आर्डर जारी कर प्राईवेट स्कूल प्रबंधकों को परेशानियों में डाल देते हैं।

हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस (एचपीएससी) के अध्यक्ष एसएस गोंसांई व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र, फेडरेशन आफ प्राईवेट स्कूल एंड ऐसोसियेशन आफ पंजाब के अध्यक्ष जगजीत ंिसह व लीगल कनवीनर संजीव कुमार सैनी और चंडीगढ़ स्थित इंडीपेंडेंट स्कूल्स ऐसोसियेशन के महासचिव आरडी सिंह ने संयुक्त रुप से पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि सीबीएसई के नियमों में साफ तौर पर लिखा गया है कि दो एकड़ में बने स्कूल संचालक 48 सेक्शन बना सकते हैं लेकिन इस साल सीबीएसई ने नया फरमान निकालते हुये कहा है कि यदि कोई स्कूल नया सेक्शन का गठन करता है तो उसे 75 हजार रुपये जमा करवाने होंगें। साथ ही सीबीएसई का यह भी कहना था कि कोविड में स्कूलों में सेक्शन कम हुये हैं और यदि अब स्कूल संचालक सेक्शन बढ़ा रहे हैं तो सीबीएसई किस मुंह से सेक्शन बढ़ाने की फीस चार्ज कर रही है। नियमों में 48 सेक्शन बनाने तक कोई फीस नहीं चार्ज किये जाने का प्रावधान है।  

उन्होंनें बताया कि पहले एक सेक्शन मे 40 से 50 विद्यार्थियों को पढ़ा सकते थे लेकिन सीबीएसई ने एक अन्य आदेश जारी कर एक सेक्शन में 40 बच्चों तक को पढ़ाये जाने का प्रावधान रखा है। यदि ऐसे में  किसी कक्षा में 81 विद्यार्थी हो जाये तो स्कूल संचालकों को मजबूर होकर तीन सेक्शन बनाने होंगे जो कि एक बच्चे के लिये अतिरिक्त सेक्शन बनाना असंभव है। इस स्थिति में स्कूल संचालक बच्चे का एडमिशन कैंसिल कर देंगें और यदि ऐसा होता है तो बच्चों को उनके पसंदीदा स्कूल में एडमिशन नहीं ले पायेंगें।

स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि सीबीएसई द्वारा पांच साल बाद अनुबंध बढ़ाने पर केवल पचास हजार रुपये लेने का प्रावधान है। साथ ही उन्होंनें कहा कि सीबीएसई के नियमों के अनुसार बिल्डिंग सेफ्टी के लिये स्कूल संचालकों को अब पीडब्ल्यूडी में सेफ्टी सर्टिफिकेट लेना होग, जबकि पहले नियम था कि वह सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियर भी दे सकता है। यह सेफ्टी सर्टिफिकेट हर वर्ष लेना होगा जोकि साफ तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की पहल है।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस बात पर भी रोष जताया कि सीबीएसई द्वारा टीचर ट्रेनिंग के नाम पर ज्यादा जोर दिया जा रहा जिसके कारण टीचर्स का ध्यान ट्रेनिंग की तरफ ज्यादा हो जाता है और क्लास के स्टूडेंट्स पर अपना ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसोसियेशन ने चेताया कि यदि सीबीएसई इसी तरह स्कूल संचालकों को परेशान करती रही तो जल्द ही वे इन नीतियों के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे और  हजारों प्राइवेट स्कूल अपना बोर्ड बदलने के लिये मजबूर हो जायेंगे।