नूहूँ में शहीद हुए अभिषेक के परिजनों को विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने 11 हजार की मदद दी : वीरेश शांडिल्य
- डूब मरने वाली बात, हरियाणा व पानीपत के किसी एक भी हिन्दू ने शहीद अभिषेक को 1 रुपये की मदद नही कि करते हैं हिन्दू राष्ट्र बनाने की : शांडिल्य
- सीएम मनोहर लाल अगर हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो शहीद अभिषेक के परिजनों को एक करोड़ की राशि व अभिषेक के बीए पास भाई को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र 10 अगस्त को रस्म पगड़ी पर जाकर दें : शांडिल्य
- नूहूँ के शिव मंदिर में जलाभिषेक न करने की धमकी देने वाले कट्टरपंथियों को शांडिल्य की चेतावनी, जल्द ऐसे लोगों को तिहाड़ जेल में पहुंचाया जाएगा : शांडिल्य
- नूहूँ की घटना संसद हमला व 26/11 की तरह भय पैदा करने की साजिश, किसी कीमत पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को विश्व हिन्दू तख्त नहीं करेगा बर्दाश्त : शांडिल्य
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 09 अगस्त :
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा व पूरे देश मे उनका विश्व हिंदू तख्त पहला ऐसा संगठन जो नुहू में मुसलमान द्वारा किये दंगे में शहीद हुए पानीपत नूरवाला के शहीद अभिषेक को मिले व उनके पिता को 11 हजार रुपये की राशि दी लेकिन पानीपत व हरियाणा के एक भी हिन्दू परिवार व सरकार, करनाल के सांसद व पानीपत के एमएलए ने एक रुपये की आर्थिक मदद नही की करते है हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग। शांडिल्य अपने सेक्टर 1 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक होकर कहा। उन्होंने कहा कि जबके नूँह में अभिषेक की मौत के बाद हिंदुओ को हरियाणा में नही देश मे संगठित होना चाहिए था लेकिन दुख है कि पानीपत के किसी हिन्दू परिवार ने एक रुपये की आर्थिक मदद न कर ये संदेश दिया कि हमे अभिषेक की मौत से क्या लेना देना। शांडिल्य ने कहा कि नुहू घटना के बाद भी हिन्दू नही जागा तो हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले इस विषय पर बातचीत करनी व इस मुद्दे पर बोलना बंद कर दें।
विश्व हिंदू तख्त ने कहा कि हद है कि अम्बाला में आरएसएस के एक व्यक्ति का निधन हो गया और मुख्यमंत्री खट्टर उनके परिवार को सात्वना देने पहुँचे लेकिन आज अभिषेक को नूँह में मुस्लिम समुदाय की गोली से मरे 10 दिन हो गए लेकिन मुख्यमंत्री एक दिन भी शहीद अभिषेक को श्रद्धाजलि अर्पित करने व शहीद के परिजनों को हौसला देने तक नही गए न ही आज तक कोई आर्थिक सहायता सरकार ने शहीद के परिजनों को दी।
शांडिल्य ने कहा 28 अगस्त 2023 को नूँह के नलहलेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का एलान विश्व हिंदू तख्त ने कहा खट्टर तो आरएसएस से जुड़े हैं उन्हें तो अभिषेक की कुर्बानी का पता है वो तुरंत परिवार को मिले और बनती सहायता करें। शांडिल्य ने कहा 28 अगस्त को विश्व हिन्दू तख्त नूँह से सामजिक सौहार्द कायम करने का संदेश देने की बात कही थी जिसके बाद कट्टरपंथी जलाभिषेक करने पर मौत के घाट उतारने व इस्लाम कबूल करने जैसे सोशल मिडिया पर कॉमेंट्स डाल रहे हैं और और कह रहे है तुम नूँह आओगे तो वापिस नहीं आओगे l शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने इस बारे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज समेत आला अधिकारीयों को शिकायत भेज दी है l वहीँ शांडिल्य ने कहा शांतिप्रिय ढंग से 28 अगस्त को विश्व हिन्दू तख्त का जत्था प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक करेगा और उन्होंने गीदड़भभकियां देने वालों को बाज आने की सलाह दी और कहा कि माहौल खराब कर रहे लोगों के खिलाफ विश्व हिन्दू तख्त कारवाई करवाकर उन्हें तिहाड़ जेल में बंद करवाने का काम करेगा l
शांडिल्य ने कहा मुस्लिम समाज ने जो अपनी विश्वसनीयता नूँह कांड के बाद खत्म की उन्हें फिर एक से अपना विश्वास हिंदुस्तान की जनता में पैदा करना होगा l
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि 10 अगस्त को अभिषेक की नूरवाला में होने वाली रस्म पगड़ी पर उसके पिता को एक करोड़ की राशि व शहीद अभिषेक के बीए पास भाई को सरकारी नौकरी का नियुकित पत्र दें इससे देश का सनातनी मजबूत होगा l उन्होंने नूहूँ की घटना को लेकर कहा कि जैसे मेवात में पाकिस्तानी बैठे हों और घटना को उन्होंने अंजाम दिया ऐसी स्तिथि उत्पन्न हुई l शांडिल्य ने कहा कि नूहूँ की घटना पर अमित शाह व अनिल विज ऐसा फैसला व कदम उठाएं जिससे नुहू में दंगे करने वालो की 7 पुश्तों के रोंगटे खड़े हो जाये। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा वो अमित शाह के आदेश पर जान दे सकते हैं। साथ ही शहीद हुए 2 होम गार्डों के परिजनों को एक करोड़ की राशि व परिजनों को सरकारी नोकरी देने की भी शांडिल्य ने मांग हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से की l विश्व हिंदू तख्त के कहा कि अभिषेक की तेहरवीं के बाद तख्त उसके माता पिता का अम्बाला में सम्मान करेगी। साथ ही शांडिल्य ने हिंदुओ से आह्वान किया कि वो अभिषेक के पानीपत घर जाकर उसको जितनी जितनी श्रद्धा है आर्थिक मदद करें उन्हें दिलासा दें कि देश का हिन्दू नुहू दंगो में शहीद अभिषेक के परिजनों के साथ तन मन धन से है ऐसा नही हुआ तो समाज खड़ा होने से पहले गिर जाएगा कट्टर पंथियों में संदेश देने के लिए शहीद की 10 अगस्त को नूरवाला तेहरवीं पर जाकर एकता का हिन्दू समाज परिचय दे ।