आप के बिजली अंदोलन को रादौर के हर गांव में पहुंचाने का काम कर रहे हैं कार्यकर्ता : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 अगस्त :

आम आदमी पार्टी के कुरूक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने हल्का रादौर के बैंडी ,गोलनी ,रायपुर ,कामीमाजरा , तिगरा, रामनगर , के साथ साथ वार्ड 19,20,21,22 में डोर टू डोर प्रचार व जनसंवाद के द्वारा बताया की एक तरफ तो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब व दिल्ली में बिजली मुफ्त  व 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं हरियाणा में बिजली बिलों में कंई तरह के चार्ज लगातार जनता को लुटने का काम किया जा रहा है ।

कर्मवीर बुटर ने बताया की रादौर में कंई गरीब परिवारों के बिल कई हजारों में आ रहे हैं जबकि उनके घरों में सिर्फ एक पंखा ही लगा है बेरोजगारी की मार झेल रहे लोग पहले ही मंहगाई से त्रस्त हैं उपर से हजारों के बिजली के बिलों ने लोगों की कमर तोड कर रख दी है । कर्मवीर बुटर ने हल्का रादौर के निवासीयों का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा में अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है सरकार बनते ही हरियाणा में  भी पंजाब व दिल्ली की तरह बिजली 24 घंटे व मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी।

रादौर में प्रचार के दौरान डॉ तोष ,रोहित प्रजापति , अंकुश कामबोज , रूक्मणी कश्यप, जियालाल , बलवंत सिंह ,प्रदीप कुमार , नरेन्द्र गबर , परमिंदर सैणी, सुरेन्द्र , दिनेश ने मुख्य भूमिका निभाई।

यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो आज नहीं तो कल सनातन मे आना होगा : मयूर प्रताप सिंह तोमर

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 07 अगस्त : 

श्रावण सोमवार को जलाभिषेक की इच्छा से हरियाणा प्रदेश के मेवात स्थित भगवान कृष्ण और पांडव क़ालीन चमत्कारी श्री नल्लड़ महादेव मंदिर मे जाने वाली वार्षिक धार्मिक यात्रा पर मेवाती मुस्लिम, आतंकवादी, जेहादी नागरिकों ने भयंकर आक्रमण किया। जिसमे कुछ तीर्थ यात्री मृत्यु को प्राप्त कर चुके हैं। पुलिस जवानों का भी बलिदान हुआ। सायबर थाने को आग लगाकर फूंक दिया गया। सैकड़ों वाहन जला दिये गये। हिंदुओं के प्रतिष्ठान लूट लिये गये। अभी भी गंभीर घायल अवस्था मे अनेकों यात्री उपचाराधीन हैं। लगभग 25000 यात्रियों का जत्था भारी पुलिस फ़ोर्स की मदद से वहाँ से बाहर पहुँचाया गया जोकि एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था। मेवाड़ में लगभग 80% मुस्लिम आबादी और लगभग 20% हिंदू आबादी है ऐसे आँकड़े प्राप्त होते हैं। जिसका अर्थ यह है की जहां इनकी बहुलता होती है वहाँ ये शांति भंग करना, हत्या करना, पथरबाजी करना, शिक्षा का विरोध करना, हिंदू धर्म स्थानों का अतिक्रमण करना और हिंदुओं को डरा कर भगा देना जैसे कुकृत्य आसानी से कर लेते हैं। मुस्लिमों से आज भारत ही नहीं बल्कि सारा यूरोप अमेरिका और सारा विश्व त्रस्त है। इस्लाम का मार्ग हिंसा का मार्ग है। वह अपनी क्रूर प्रवृत्ति एवं हिंसा से सम्पूर्ण विश्व का इस्लामीकरण करने के उद्देश्य से आगे बढ़ रहे हैं। क्या इस प्रकार से राक्षसी संस्कारों को जीने वाले ये मुस्लिम क्या कभी सुधरेंगे, यदि हाँ तो कैसे?

इस यक्ष प्रश्न का एक मात्र उत्तर यदि है तो यह है:-उत्तर है कि संगठित हिन्दू समाज ही एकमात्र ऐसा रास्ता निकालेगा जिस से इस आतंक से छुटकारा मिलेगा। हिंदू समाज के चारों वर्णों को संगठित हो कर आपसी सदभाव और समन्वय रखते हुए अपने सभी धार्मिक स्थलों पर समान भाव से आना जाना चाहिए। संतों ने सदा से एक नारा दिया है, ‘जात पात पूछे नहीं कोय, हरि को भजे सो हरी का होय’। राजपूत मीरा जी ने ब्रह्म ज्ञानी संतश्री रविदास महाराज जी को अपना गुरु बनाया। ब्रह्म ऋषि श्री वाल्मीकि महर्षि जी के आश्रम में भगवती सीता माता जी ने निवास किया और अपने पुत्रों को जन्म दे कर उनसे दीक्षा दिलाई। श्री कृष्ण जी ने साधारण बाल गोपाल के संग भोजन किया और प्रेम का संबंध बनाया। याद रखो जब धर्म के नाते हम जुड़े रहेंगे तभी हमारा समाज संगठित रह सकेगा। सनातन धर्म मे ही विश्व का कल्याण छिपा है। यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो आज नहीं तो कल सनातन मे आना होगा।

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने नई स्थानांतरण नीति को बताया अव्यवहारिक : पितांबर मोहन

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07              अगस्त :

 आज हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ जिला पंचकूला की कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें नई स्थानांतरण नीति पर विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में जिले के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया स्थानांतरण नीति पर बोलते हुए प्रधान श्री पीतांबर मोहन ने बताया की जिस तरह छात्र संख्या के ऊपर रैशलेइजेशन किया गया वह बिल्कुल व्यवहारिक नहीं है। पंचकूला जिले में बहुत से ऐसे स्कूल है जहां पर छात्र संख्या अधिक है परंतु सरकार द्वारा स्वीकृत पद कम कर दिए गए हैं। कहीं 3 अध्यापक तो कहीं 4 अध्यापक कम दर्शाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिस प्रकार जॉन सिस्टम खत्म करके ब्लॉक सिस्टम किया जा रहा है यह भी केवल और केवल अपने लोगों को दोबारा बढ़िया स्टेशनों पर भेजने के लिए किया गया क्योंकि अभी तक जो अध्यापक लगातार 5 और 6 व 7 जॉन में रहे उनको दोबारा फिर से कम अंकों के आधार पर कठिन स्थानों पर भेजा जाएगा और जो लोग पहले से बढ़िया जॉन में रहे उन्हें फिर से वही जॉन मिलेंगे। इस प्रकार अध्यापकों के साथ न्याय नहीं होगा इसके अतिरिक्त नई पॉलिसी में मोरनी और मेवात के लिए भेजे जाने वाले अध्यापकों को 10% मूल वेतन का तथा अतिथि अध्यापकों को ₹10000 देने का प्रावधान है परंतु अध्यापक संबंधित जिले का नहीं होना चाहिए और उसने मोरनी या पंचकूला से 10वीं और 12वीं की कक्षा पास ना की हो वही लोग लाभ के पात्र होंगे। जोकि मोरनी और जिला पंचकूला के मूल निवासियों के साथ भेदभाव पूर्ण व अन्यायपूर्ण घोषणा है। कुछ अधिकारी और राजनेता अपने लोगों को मोरनी में भेजने के लिए इस प्रकार की नीति की घोषणा करते हैं। जिसका हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पंचकूला पूर्ण विरोध करता है तथा मांग करता है कि जिस प्रकार सभी कर्मचारियों को ₹700 पहाड़ी भत्ता दिया जाता है उसी प्रकार सभी कर्मचारियों को 10% मूल वेतन का वह कांटेक्ट तथा अतिथि अध्यापकों को ₹10000 अतिरिक्त वेतन दिया जाए। मोरनी के बहुत से अध्यापक का हरियाणा के विभिन्न जिलों में काम कर रहे हैं। उनको मोरनी ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाए। इसी प्रकार जो जिला पंचकूला से अध्यापक हैं उन अध्यापकों से मोरनी का ऑप्शन मांगा जाए ताकि वे अच्छे से इस दुर्गम क्षेत्र में काम कर सकें तथा दूर-दूर के जिलों से वापिस अपने जिले में आ सकें परंतु यहां तो बहुत सारे अध्यापकों को डेपुटेशन पर भेजा जा रहा है ताकि उन्हें अतिरिक्त वेतन का लाभ दिया जा सके। 

शिक्षा पर बोलते हुए राज्य ऑडिटर विजयपाल ने बताया कि सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चों को शिक्षा दी जा सके। सरकार हर रोज नई नीतियां लेकर लोगों को शिक्षा से दूर करते जा रही है। इसकी एक बानगी चिराग योजना है। जिससे छात्रों को सरकारी स्कूलों से निकालकर प्राइवेट में भेजा जा सके उन्हें तो सरकार ₹1100 तक देती है जबकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से गरीब होने  पर भी ₹500 मासिक फीस ले रही है।

जिला सचिव श्री यादराम में संबोधित करते हुए कहा की इस सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है जिस प्रकार सिलेबस को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है वह बहुत निंदनीय है। सरकार नहीं चाहते कि कोई बच्चा अच्छे से पढ़ सके इसीलिए पहली और दूसरी कक्षा को विद्यालय से बाहर किया जा रहा है ताकि शिक्षा के ढांचे को नष्ट किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिस प्रकार सरकार ने छात्राओं के विद्यालयों को बंद किया वह भी निंदनीय है। हम इसका विरोध करते हैं उन्होंने बताया की अध्यापक संघ पिछले 102 दिन से यमुनानगर में क्रमिक अनशन पर बैठा है तथा जब तक सरकार बात नहीं करती तब तक अध्यापक संघ अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा तथा लोगों के बीच में जाकर सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करेगा।

सुरक्षा और मांगों को लेकर कैब ड्राइवर जाएंगे अनिश्चित काल की भूख हड़ताल पर

  • प्रशासन और कंपनियों के व्यवहार से कैब ड्राइवर परेशान: यूनियन
  • कंपनियों की उदासीनता से कैब चालकों की जान खतरे में : यूनियन
  • चंडीगढ़ की सड़कों पर बिना पुलिस पड़ताल के दौड़ रहीं हैं कैब


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 07 अगस्त :

अपने साथी कैब ड्राइवर की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा एवं मांगों को लेकर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में कैब ड्राइवर 10 अगस्त से सेक्टर 25 में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। आज यहां एकत्र हुए कैब ऑटो यूनियन फ्रंट के पदाधिकारियों ने कहा कि लोगों को बेहतर यात्रा सुविधाएं मुहैया कराने वाली कैब कंपनी ओला, उबर और इन-ड्राइवर कंपनियों के ड्राइवर इस समय असुरक्षा के कारण भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं। उक्त ड्राइवरों की यूनियन का कहना है कि कंपनियों द्वारा टैक्स, कमीशन, किराया और सुरक्षा को लेकर उन्हें खुलेआम शर्मिंदा किया जा रहा है। जिसके कारण कई वाहन चालक कर्ज के बोझ तले दब गए हैं और कई तो इस समस्या के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।

यूनियन के प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कंपनियों के उदासीन व्यवहार के कारण उनके कई सदस्यों को आपराधिक किस्म के लोगों ने अपनी साजिश का शिकार बनाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई बार चंडीगढ़ प्रशासन से अनुरोध किया, लेकिन प्रशासन ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जिससे कंपनियों का दिमाग और खराब हो गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की उदासीनता और कंपनियों के खराब व्यवहार के खिलाफ वह 10 अगस्त से सेक्टर 25 में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी की सड़कों पर कंपनियां बिना पुलिस जांच के ड्राइवरों के साथ प्राइवेट नंबर गाड़ियां चलवा रही हैं, जिसकी शिकायत समय-समय पर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से की गई है, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण अपराधी किस्म के लोग कैब चला रहे हैं और जो ड्राइवर ईमानदारी व् सारे कानूनों की पालना कर गाड़ी चलाकर अपना गुजारा कर रहा है उनके लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले माह कैब चालक धर्मपाल की हत्या के मामले में पुलिस की सुस्त कार्रवाई के कारण सभी कैब चालकों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि कैब चालक यूनियन उन्हें न्याय दिलाने के लिए एकजुट है। पीड़ित परिवार को संघर्ष दिलाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कैब चालकों की जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे।

इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों के अलावा इंद्रजीत सिंह, अमनदीप सिंह, सोमवीर सिंह और अनिल कुमार के अलावा बड़ी संख्या में कैब ड्राइवर उपस्थित थे। य