भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा दिखे एक्शन में

  • भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा दिखे एक्शन में, पब्लिक हेल्थ और निगम अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21vजुलाई :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि वह अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे थे जब वह गांव ताजकपूर में पहुंचें तो गांव वालों ने गांव में पानी की निकासी की समस्या को लेकर अपनी मांग प्रमुखता से रखी, जिस पर एक्शन लेते हुए विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने पब्लिक हेल्थ व नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिया कि गांव ताजकपूर में पानी की निकासी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए,

इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,सभी अधिकारी अपना कार्य पूरी सजगता के साथ करें और पब्लिक को राहत देने का कार्य करें , विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि अधिकारियों की पूरी जवाबदेही जनता के प्रति बनती है, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने गांव में लोगों की मांग पर विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द करवाए जाने की बात कही, भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है,इसके बाद गांव ताजकपूर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पौधारोपण करते हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसे पौधे को सुरक्षित करने की जिम्मेवारी भी उठानी चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा पौधारोपण होगा उतने ही हमारा वातावरण साफ होगा , वृक्षों से हमें मुफ्त में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति होती रहती है, वृक्षों पर पंछी भी अपना घोंसला बनाते हैं,इस दौरान नीतीश दुआ,मनोज धीमान, जसवंत ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

राजकीय वरिष्ट मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला में हुआ पौधारोपण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 जुलाई :

राजकीय वरिष्ट मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला में विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने हेतु प्रेरित करते हुए 50 पौधे रोपित किए गए। इनमें 12 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की आंवला, इमली, जामुन, अर्जुन, सहजन, जकरंडा, गुलमोहर, बेल, सिमभल, कचनार, शहतूत व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी द्वारा विद्यार्थियों को औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। उनके क्या क्या उपयोग है उस बारे में भी विस्तार से बताया गया। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने बताया कि वृक्षारोपण के द्वारा ही हम धरती पर अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते हैं। पेड़ इस दुनिया को जीने के लिए एक बेहतर स्थान बनाती है। हमें इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यही सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी ले सकें।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि सरल विश्वास के साथ साथ विद्यालय के शिक्षिका मीना गोयल, नीरू हुड्डा तथा डॉक्टर नेहा बच्चों के संग उपस्थित रहे।

श्री हरि सिमरन सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 22  से

  • पवित्र श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में किया जा रहा है आयोजन आचार्यश्री विवेक जोशी (काशी-वृंदावन) होंगे
  • कथा व्यास : रोजाना विशेष पितरी पूजा एवं मूल पाठ भी होगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21 जुलाई :

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 चण्डीगढ़ द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ  महोत्सव का आयोजन 22 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। कथा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रतिदिन बाद दोपहर 3.00 बजे से लेकर देर शाम 7.00 बजे तक हुआ करेगी। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी दाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पवित्र श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में करवाए जा रहे इस आयोजन में आचार्यश्री विवेक जोशी (काशी-वृंदावन) कथा व्यास होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे से कलश यात्रा आरंभ होगी जो सेक्टर 46 के मकान नंबर 41 से आरंभ होकर कथा स्थल श्री सनातन धर्म मंदिर, सैक्टर 46 तक पहुंचेगी।

सप्त दिवस कथा के कार्यक्रमानुसार प्रथम दिवस को श्रीमद्भागवत महात्म्य, कथारम्भ मुनिजिज्ञासा श्री नारद व्यास संवाद, द्वितीय दिवस को श्री शुक-परिक्षित चरित्र, मनु-कर्दम चरित्र, कपिलोपदेश, तृतीय दिवस को सती चरित्र ध्रुवाख्यान, भरत चरित्र अजामिलोद्धार, नृसिंह अवतार, चतुर्थ दिवस को गजेन्द्रमोक्ष श्री वामन अवतार, श्री रामचरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पंचम दिवस को श्री कृष्ण बाल लीला, कुमार लीला, श्री गोवर्धन पूजा, षष्ठ दिवस को कंस वध, श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह तथा सप्तम दिवस को  द्वारिका लीला, सुदामा पूजन, भागवत धर्म उद्घोपदेश होगा।

आयोजन के दौरान विशेष पितरी पूजा एवं मूल पाठ प्रतिदिन प्रातः 8.00 से 10.30 बजे होगा। इसमें श्रद्धालु निःशुल्क पितरी पूजा कराने हेतु समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। 30 जुलाई को अंतिम दिन पूर्णाहुति हवन एवं अटूट भंडारा होगा।

मिनर्वा यूथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

  • द फैक्ट्री ने स्वीडन के क्लब को 10-1 से हराया, प्री-क्वार्टर में 5-0 से जीता भारतीय क्लब

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21जुलाई :

मिनर्वा एकेडमी एफसी ने यूथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गोथिया कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय क्लब ने स्वीडिश क्लब ओनेरेड्स आईके को 10-1 के बड़े अंतर से हराया। कप में पहली बार मिनर्वा के खिलाफ गोल हुआ। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में मिनर्वा ने एएफसी एस्किलसटुना को 5-0 से हराया था।

क्वार्टर फाइनल में स्वीडिश क्लब ओनेरेड्स आईके के खिलाफ मिनर्वा एकेडमी ने शुरुआत से ही गोल तलाशा, लेकिन 25 मिनट तक भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा। 26वें मिनट में रेसन को पहली सफलता मिली और कुछ सेकंड बाद सनाथोई ने गोल दागा। 27वें मिनट में थियाम ने गोल किया और इसके तुरंत बाद स्वीडिश क्लब के लिए ओलिवर ने पहला गोल किया। पहले हाफ का अंत भारतीय क्लब ने 3-1 स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में आते ही मिनर्वा के लिए अजलान शाह ने गोल किया और 29वें मिनट में सनाथोई ने डबल लगाया। टीम का अटैक लगातार जारी था। 31वें मिनट में देनिश ने खाता खोला और 33वें मिनट में अजलान शाह ने टीम को 7वां गोल दिलाया। मिनर्वा की जीत तय थी, तभी 40वें मिनट में थियाम ने अपना डबल लगाया। 45वें मिनट में मोहम्मद जायेद और 47वें मिनट में रोकेश ने गोल करके स्कोर 10-1 कर दिया। मिनर्वा एकेडमी एफसी ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में मिनर्वा एकेडमी एफसी ने एएफसी एस्किलसटुना के खिलाफ 5-0 की बड़ी जीत दर्ज की। 5वें मिनट में रेसन ने गोल किया और ये पहले हाफ का एकमात्र गोल रहा। दूसरे हाफ में टीम ने 4 गोल किए। 41वें मिनट में अनुराग ने, 44वें मिनट में देनिश ने, 47वें मिनट में मूसा ने और 48वें मिनट में जायेद ने गोल करते हुए टीम मिनर्वा को 5-0 से जीत दिलाई।

गोथिया कप को यूथ वर्ल्ड कप के तौर पर पहचाना जाता है। इसमें 70 देशों से आई 1877 टीमें चुनौती पेश कर रही हैं। कुल 4789 मैच इसमें खेले जाने हैं और मिनर्वा एकेडमी यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस कप ने दुनिया को दिग्गज फुटबॉलर दिए हैं, जिनमें ज्लाटन इब्राहमोविक, एंड्रिया पिरलो,जाबी अलोंसो आदि जैसे स्टार शामिल हैं। मिनर्वा के प्लेयर्स यहां से अनुभव हासिल करेंगे जो भविष्य में भारतीय फुटबॉल के काम आएगा।

चंडीगढ़ में हेयर एम्पायर्स लक्ज़री सैलून लॉन्च हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21  जुलाई :

हेयर एम्पायर्स, एक अलग तरह का लक्जरी सैलून, आज एससीओ 138-139-140, सेक्टर 43, चंडीगढ़ में लॉन्च किया गया। सैलून ब्रांड दुल्हन के मेकअप, सुधारात्मक मेकअप, बालों की देखभाल और अन्य सर्वाधिक मांग वाली व्यक्तिगत सौंदर्य सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर एडवोकेट शंकर गुप्ता (अध्यक्ष) और एडवोकेट सुनील टोनी (पूर्व अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, चंडीगढ़) उपस्थित रहे। इस मौके पर केक काटने की रस्म भी हुई।

हेयर एम्पायर्स की निदेशक सुश्री सुनीता ने कहा, “सिटी ब्यूटीफुल के लोगों के लिए एक लक्जरी हेयर केयर विकल्प पेश करते हुए मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। सैलून में कुशल और प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाती हैं और यह नेल आर्ट, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, स्किनकेयर, स्पा तथा ब्यूटीकेयर सहित सभी प्रकार की पर्सनल ग्रूमिंग सेवाएं प्रदान करता है। हमारा मिशन नवीनतम फैशन ट्रेंड, लक्जरी और पर्यावरण के अनुकूल संस्कृति को बढ़ावा देना है। हम एक सुसंगत और भव्य अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं, न केवल उस क्षण के दौरान जब आप सैलून में कदम रखते हैं, बल्कि आपकी जीवनशैली में आगे भी।”

सुनीता ने आगे कहा, “हमारा विजन प्रत्येक ग्राहक को उनकी दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार करने में मदद करना है। हेयर एम्पायर्स में ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए, खास तौर पर डिज़ाइन किए गए नवीन समाधान प्रदान करने के लिए कुशल सलाहकारों को तैनात किया गया है। हम आपसी साझेदारी पर निर्मित सहयोगात्मक एप्रोच अपनाते हैं जो हमारे ग्राहकों और हमारे कर्मचारियों दोनों के प्रोफेशनल विकास को बेहतर करती है।”

मीरा महंत, 15 वर्षों से अधिक अनुभव वाली एक पेशेवर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो इस सैलून में दुल्हनों के मेकअप का ख्याल रखती हैं। उन्होंने कई पुरस्कार विजेता फोटोग्राफरों, नामी-गिरामी फैशन डिजाइनरों, मॉडलों, कलाकारों और फैशन शो कंपनियों के साथ काम किया है। वह हेयर डिज़ाइन के साथ-साथ सुधारात्मक मेकअप, प्रोस्थेटिक और एयरब्रशिंग तकनीकों में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक दुनिया भर में 5000 से अधिक दुल्हनों का मेकअप किया है।

सैलून के एक अन्य स्टार प्रोफेशनल हैं सैमिन और प्रीत सिंह जो15 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ एक रचनात्मक हेयर स्टाइलिस्ट और हेयर डिजाइनर हैं। वह दुल्हन के बालों को रंगने और उन्हें डिजाइन करने में माहिर हैं। उन्हें बालों के विभिन्न रंगों, बालों की बनावट, रंगने की तकनीक और ब्राइडल स्टायल का गहन ज्ञान है।