विश्व हिंदू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने प्रदेश लिपिक वर्ग को धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया, 11 हजार नकद दिए

  • मजदूर संघ के बैनर तले चल रहे लिपिक वर्ग धरने पर बैठे सैंकड़ो लोगो को वीरेश शांडिल्य ने किया संबोधित, मुख्यमंत्री व गृह मंत्री 16 दिन से रो रहे सरकारी दफ्तरों को संभालने वालों की सुध लें
  • वीरेश शांडिल्य ने धरने पर बैठे लिपिकों को 11 हजार की नकद राशि दी कहा जहां उनका पसीना वहां मेरा खून गिरेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 20 जुलाई :

मजूदर संघ के बैनर तले चल रहे हरियाणा में लिपिक, सहायक अधीक्षक, अधीक्षक अपनी पे स्केल 35 हजार 400 रुपये करने को लेकर पिछले 16 दिनों से राज्य स्तर पर धरने पर बैठे हैं आज अम्बाला डीसी परिसर में चल रहे धरने का विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने समर्थन किया और धरना स्थल पर पहुंचने पर लिपिक वर्ग के सैंकड़ो लोगो ने वीरेश शांडिल्य का स्वागत किया । शांडिल्य ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि वो धरने, प्रदर्शन, आंदोलनों के बीच से निकले हैं और सबसे पहले वो लिपिक वर्ग की मांग का विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से समर्थन करते हैं ओर यह दोनों उनके संगठन गैर राजनीतिक हैं और वीरेश शांडिल्य ने सबसे पहले 16 दिन से बैठे लिपिकों के संघर्ष में अपनी आहुति डालते हुए नकद 11 हजार की आर्थिक सहायता दी और कहा कि जहां उनका पसीना बहेगा उनके संगठन का लिपिक वर्ग के लिए खून बहेगा। उन्होंने कहा कि अंबाला का डीसी दफ़्तर हो या कोई भी जिला का सरकारी दफतर इन क्लर्को के बिना अधूरा है और ये न दिन देखते हैं न रात जनता की सेवा कर रहे आज तक इनकी बात को डीसी डॉ शालीन ने मुख्यमंत्री ,या गृह मंत्री अनिल विज सहित मुख्य सचिव तक इनकी आवाज क्यों नही पहुंचाई जबकि डीसी तो लोगो की बात सुनते हैं समस्यों का निवारण दफ़्तर के यह लिपिक (क्लर्क) ही करते हैं। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 16 दिन से सरकार के दफ़्तर चलाने वाले यह लिपिक सड़को पर हैं क्या इनकी रोने की आवाज सरकार ने नही सुनी । कहते हैं माँ भी बिना रोये बच्चे को दूध नही देती फिर इन 16 दिन से सड़कों पर उतर कर रोने वाले अपने सरकारी बच्चो का रोना सरकार को नही सुना।

शांडिल्य ने कहा वह न खट्टर सरकार के विरोधी नही बलिक उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को कहा खट्टर ओर अनिल विज की जोड़ी ईमानदार है इतना ईमानदार सीएम वगृह मंत्री हरियाणा को नही मिल सकता फिर सरकार विरोधियों को मुद्दे परोस कर क्यों दे रही है ।शांडिल्य ने कहा कि पे स्केल बढ़ा कर 35 हजार 400 करना इनका हक है और सरकार 16 दिन से किस इंतजार में है जबकि बाढ़ जैसे प्रकोप में हड़ताल पर बैठे इन सरकारी लिपिकों ने लोगो के काम डयूटी पंर आकर कर इंसानियत का परिचय दिया। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख शांडिल्य के भाषण से धरना देने वालो में जोश आ गया तालियां गूँजती रही।

शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने सीएम मनोहर लाल से आपकी मांगों कोई लेकर समय मांगा है और कल सीएम खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिख धरने को समर्थन देते हुए पे स्केल 35 हजार 400 करने की मांग की थी। उन्होंने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल से मांग की है वो लिपिक वर्ग की फरियाद मुख्यमंत्री के समक्ष रखे व शांडिल्य ने सीआईडी चीफ आलोक मित्तल से मांग की है वह वो सरकार के पास प्रदेश में 16 दिन से धरने पर बैठे लिपिकों की बात सीएम तक सही ढंग से भेजने का काम करें। अगर ये लिपिक राजनीति करते तो अपने मंच पर राजनेताओ को आमंत्रित करते विरोधियो को तो मुद्दा चाहिए लेकिन लिपिक सरकार के वफादार हैं और बच्चों की तरह शांति पूर्वक धरना दे रहे हैं। शांडिल्य ने धरना स्थल पर शायरी सुनाई कि हम वो नही जो साथ छोड़ देंगे, हम वो नही जो नाता तोड़ देंगे, हम आपके वो दोस्त हैं आपकी सांस रुकी अपनी सांस से जोड़ देंगे। और कहा कि यदि धरना चंडीगढ़ जाकर देना पड़ेगा तो विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

साथ ही वीरेश शांडिल्य ने धरने पर बैठे लिपिकों को अनुरोध व सुझाव दिया कि वह एक बार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को लिखित दे वो साक्षात धरती पर संकटमोचक हैं और बाढ़ में बिना सेहत की परवाह लोगो को बचाया लिपिक एक बार अनिल विज से खुद मिले निश्चित तौर पर अनिल विज मुख्यमंत्री खट्टर से इस मसले का हल करवा देंगे क्योंकि विज खुद एक बैंक में नोकरी कर चुके हैं वो कर्मचारियों की समस्या को समझते हैं। शांडिल्य ने कहा कि सरकार एक बात समझ लें जो प्रदेश में लिपिक 22 जिलों में बैठे हैं इनके साथ समाज के लाखों लोग जुड़े हुए हैं इसलिए इससे पहले ये आंदोलन उग्र रूप ले ओर विपक्ष सरकार को बदनाम करे तुरंत मुख्यमंत्री मनहोर लाल को इनका पे स्केल 35 हजार 400 करने के आदेश जारी करने चाहिए कोई सरकार हो या परिवार अपनी रीड की हड्डी को कोई न तोड़ता है न कमजोर करता है लिपिक सरकारी दफ्तरों की रीड की हड्डी है ।शांडिल्य ने शायरी सुनाते हुए जोश भर दिया चलो चलो अब रण होगा, रण बड़ा भीषण होगा, कर्मचारियों के इस यज्ञ में विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का सब कुछ अर्पण होगा। शांडिल्य ने इन क्लर्कों को सरकारी दफ्तरों की शान बताया ओर कहा कि लोग तो दूध देने वाली गऊ की लात भी खा लेते हैं तो ये कौन सा सरकारी दफ्तरों में सरकार की इज्जत में चार चाँद नही लगाते।16दिन से धरने पर बैठे है । सरकारी अफसरों से दफ्तरों का व जनता से दफ्तरों का हाल पूछे सरकार तो इन लिपिकों की मांग बड़ी छोटी लगेगी ।

मणिपुर की घटना जघन्य और बेहद शर्मनाक  – अरुण सूद

मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता , यह सिर्फ मणिपुर नहीं सारे देश का अपमान है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20जुलाई :

चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि देश मणिपुर घटना से आहत है, और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी पुरजोर भर्त्सना की है, प्रधानमंत्री का कहना है कि कानून अपनी पूरी ताकत से एक के बाद एक कदम उठाएगा व  एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में राजस्थान व छत्तीसगढ में भी लडकियों के साथ जघन्य अपराध हुए हैं। ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं। 

भारत सरकार ने संसद में माना कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद बेरोजगारी दर तीन गुना बढ़ी – दीपेंद्र हुड्डा

  •         संसद में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के सवाल पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने दिया जवाब
  •         हरियाणा में काँग्रेस सरकार के समय 2013-14 में बेरोजगारी दर 2.9% थी जो बीजेपी सरकार के दौरान 2021-22 में 9.0% पहुंची- दीपेंद्र हुड्डा
  •         हरियाणा में बेरोजगारी ने बिहार और झारखंड को भी पीछे छोड़ दिया – दीपेंद्र हुड्डा
  •         बेरोजगारी दर के मामले में हरियाणा उत्तर भारत के राज्यों में नंबर 1 बना – दीपेंद्र हुड्डा
  •         प्रदेश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी की वजह से नशा बढ़ा और नशे की वजह से अपराध बढ़ा – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20 जुलाई :

भारत सरकार ने संसद में माना कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद बेरोजगारी दर तीन गुना बढ़ी है। संसद में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के सवाल पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली के जवाब से स्पष्ट है कि हरियाणा में काँग्रेस सरकार के समय 2013-14 में बेरोजगारी दर 2.9% थी जो बीजेपी सरकार के दौरान 2021-22 में 9.0% पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्तर पर बेरोज़गारी दर को देखें तो ये 4.1% है इस हिसाब से हरियाणा में ये दर दोगुने से भी ज्यादा है। ये भयावह स्थिति तब है जब हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी को तीन तरफ से घेर रखा है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश में हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जहां भाजपा शासन काल में बेरोजगारी दर तीन गुना बढ़ी है। हरियाणा में बेरोजगारी ने बिहार और झारखंड जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, बेरोजगारी दर के मामले में हरियाणा उत्तर भारत के राज्यों में नंबर 1 बन गया है।  हरियाणा ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश,  छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे प्रदेशों को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी की वजह से नशा बढ़ा और नशे की वजह से अपराध बढ़ा। बेरोजगारी नशे और अपराध की जड़ है। यहाँ उल्लेखनीय है कि CMIE के आंकड़ों को हरियाणा सरकार ये कह कर नकारती रही है कि ये प्राइवेट एजेंसी के आँकडे हैं लेकिन अब भारत सरकार ने संसद में स्वीकार कर लिया है कि हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ने की गति 3 गुना है।

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में सबसे आगे था। रोजगार के मामले में हरियाणा दूसरे प्रदेशों को रास्ता दिखाता था। दूर दूर से लोग हरियाणा में रोजगार के लिये आते थे। लेकिन आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे युवाओं पर लगातार भर्ती घोटाले, भ्रष्टाचार की मार पड़़ रही है। पिछले 9 साल से प्रदेश में कोई नया निवेश, नयी फैक्ट्री नहीं लगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेलकोच फैक्ट्री जैसी हरियाणा की बड़ी और मंजूरशुदा परियोजनाएं दूसरे प्रदेशों में चली गयीं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि एक तरफ हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, तो दूसरी तरफ 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। भर्तियाँ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। पक्की नौकरियों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। कौशल निगम के नाम पर कच्ची भर्ती कर युवाओं का शोषण चल रहा है। कहीं नौकरी निकल भी गई तो बीजेपी-जेजेपी सरकार की गलत नीतियों के चलते उसमें से ज्यादातर नौकरियां हरियाणा के युवाओं को न मिलकर दूसरे प्रदेशों के लोगों को मिल रही है। ऐसे में हरियाणा का युवा पूरी तरह हताश और निराश हो रहा है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 20 July, 2023

शहर में भारी वाणिज्यिक वाहनों पर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक प्रवेश करनें पर प्रतिबंध, धारा 144 लागू :डीसीपी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 जुलाई :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 20.07.2023 को पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें यातायात सबंधी समस्याओं को सज्ञांन में लेते हुए आमजन को यातायात सबंधी समस्याओं से निजात पानें के लिए शहर पंचकूला में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक भारी वाणिज्यिक वाहनों को प्रवेश करनें पर प्रतिबंध लगाते हुए दण्ड प्रक्रिया सहिंता 1973 के तहत धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं ताकि पंचकूला वासियों को नियमित ट्रैफिक जाम से राहत मिल सकें । यह आदेश अगले 60 दिनों के लिए दिनांक 17.09.2023 तक के लिए लागू रहेंगें । इन आदेशो के तहत रोडवेज और सहकारी समितियों की बसों और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और एसडीएम या सीटीएम की अनुमति वाले अन्य सरकारी कार्यालयों के भारी वाहनों को छूट दी गई है ।

पुलिस उपायुक्त के सज्ञांन में आया कि शहर पंचकूला में दिन के समय यातायात में भारी वाहनों के कारण यातायात में समस्याएं आ रहे है जिनके कारण रेड लाईटों पर भारी वाहनों के कारण ट्रैफिक में जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके मध्यनजर शहर में इन आदेशों के तहत शहर में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किसी भी प्रकार का भारी वाणिज्यिक वाहनों को प्रवेश करनें पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिन वाहनों को अन्दर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक शहर के अन्दर प्रवेश नही करनें दिया जायेगा । जिन वाहनों को रोकनें के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेट लगा दिए गये है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार से धारा 144 के आदेशो की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ भा.द.स. की धारा 188 के कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । 

एनडीपीएस मामलें में हेरोइन के मुख्य तस्कर को किया काबू

पंचकूला 20 जूलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 20.07.2023 को पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान के साथ-साथ नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 19.07.2023 को इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के नेतृत्व में 8.44 ग्राम हेरोइन की सप्लाई करनें वालें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान ललित कश्यप उर्फ कबीर पुत्र अमर सिंह वासी मण्डी हिमाचल प्रदेश हाल किरायेदार राधा विहार ढकौली एसएएस नगर मौहाली उम्र 39 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें दिनांक 08.05.2023 को संतोष कुमार उर्फ प्रिन्स व राज कुमार उर्फ राजु वासियान शिमला को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला से नशीला पदार्थ हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो से कुल 16.88 ग्राम हेरोइन बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस मामलें में हेरोइन की मुख्य तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

कालका शहर में सड़क से पार्कों तक कुत्तों का कब्ज़ा, दहशत में लोग : सितार चंद वाल्मीकि

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 20 जुलाई : 

कालका शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को कुत्तों द्वारा काटने की वारदातें लगातार जारी हैं। यह कहना है स्थानीय निवासी सितार चंद वाल्मीकि का। सितार चंद का कहना है कि आवारा कुत्ते शहर की हर गली, पार्क, रोड पर घूम रहे हैं, जिस कारण लोग डर से पार्क में घूमने से कतरा रहे हैं।

आवारा कुत्ते टू व्हीलर्स के पीछे भागते हैं, इससे चालक डर कर बैलेंस बिगड़ने से कई बार गिरकर अपनी टांग बाजू तुड़वा चुके हैं। लावारिस कुत्ते बच्चों की जान के दुश्मन बने हुए हैं, यहां तक कि पालतू कुत्ते भी पड़ोसियों के बच्चों को काट रहे हैं। लेकिन निगम के पास लोगों को कुत्तों से बचाने का पुख्ता प्रबंध नहीं है। ऐसे में शहरवासियों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है।

सितार चंद की नगर निगम प्रशासन से अपील है कि आवारा कुत्तों पर गम्भीरता दिखाते हुए समस्या का स्थाई हल प्राथमिकता के आधार पर निकाला जाए।

मनिस्टरज़ फ़्लायंग स्क्वाड ने 42 लीटर डीज़ल चोरी करते दो ड्राइवर किए काबू

  • तीन प्राईवेट बसों के चालान किए, एक बस ज़ब्त की
  • सवारियों के टिकट के पैसे ग़बन करता कंडक्टर पकड़ा
  • अनाधिकृत रूट पर चलती छह बसें रिपोर्ट कीं

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20 जुलाई :

पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज बताया कि विभाग में भ्रष्ट गतिविधियाँ रोकने के लिए गठित किए गए मनिस्टरज़ फ़्लायंग स्क्वाड द्वारा सरकारी बसों से डीज़ल चोरी करने वाले दो ड्राइवरों को रंगे हाथों पकड़ा गया है जबकि एक कंडक्टर को सवारियों से पैसे लेकर टिकट न देने के दोष अधीन काबू किया गया है। इसके इलावा तीन प्राईवेट बसों के चालान किए गए हैं और एक बस ज़ब्त की गई है। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मनिस्टरज़ फ़्लायंग स्क्वाड द्वारा बीती रात करीब 10ः15 बजे सरहिंद में छापामार कर पनबस डीपू चंडीगढ़ की बस नंबर पी.बी-65 एटी 0542 से डीज़ल चोरी करते ड्राइवर सुखवीर सिंह को रंगे-हाथों पकड़ा गया। उससे बरामद 22 लीटर डीज़ल को मौके पर कब्ज़े में ले लिया गया। इसी तरह राजपुरा में रात करीब 1.30 बजे पनबस डीपू अमृतसर साहिब-2 की बस नंबर पीबी- 02- ईएच 3066 से तेल चोरी करते ड्राइवर गगनदीप सिंह को काबू किया गया है। उसके पास से चोरी का 20 लीटर डीज़ल बरामद हुआ है। 

इसके इलावा फ़्लायंग स्क्वाड ने कुप्प में चैकिंग के दौरान लुधियाना डीपू की बस नंबर पीबी-10 जीएक्स 8526 के कंडक्टर करमजीत सिंह को सवारियों के साथ ठगी मारने के दोष अधीन रिपोर्ट किया है। कंडक्टर ने सवारियों से 180 रुपए लेकर उनको टिकट नहीं दी थी। 
मनिस्टरज़ फ़्लायंग स्क्वाड ने लुधियाना बस स्टैंड में चैकिंग के दौरान बिना ज़रूरी दस्तावेज़, टैक्स और इंशोरैंस के चल रहीं प्राईवेट बसों के चालान भी किए हैं। इस मुहिम के दौरान जेआर कोच की बस नंबर पीबी-10 एचएफ 0345 को बिना टैक्स, इंशोरैंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट से चलाने के लिए उनका चालान किया गया जबकि इसी कंपनी की बिना दस्तावेज़ों से चलाई जा रही दूसरी बस नंबर पीबी-10 एचएच 6034 को ज़ब्त किया गया है। इसी तरह मालवा हाईवेज़ मोगा की बस नंबर पीबी-29एक्स 7866 को बिना इंशोरैंस और मालवा रोडवेज़ गिद्दड़बाहा की बस नंबर पीबी-04 एसी 3066 को बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के चलाने के लिए चालान किया गया है। 

फ़्लायंग स्क्वाड ने अनाधिकृत रूट पर चलती छह बसों को भी रिपोर्ट किया है। फ़्लायंग स्क्वाड द्वारा उच्चा पिंड में चैकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-02-ईजी 4389, गुरदासपुर में चैकिंग के दौरान अमृतसर-1 डीपू की बस नंबर पीबी-02-ईएच 2672 और जालंधर-1 डीपू की बस नंबर पीबी-08-सीएक्स 6984, फ़गवाड़ा में चैकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-02-ईजी 9438 और तरन तारन डीपू की बस नंबर पीबी-02-डीआर 2798 और करतारपुर में चैकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-46एम 8995 को अनाधिकृत रूट पर चलता पाया गया। सरहिंद में छापेमारी के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया है। 

परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की है कि रिपोर्ट किए गए मुलाजिमों के विरुद्ध तुरंत बनती विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बंगलो नंबर 511 में बाॅलीवुड व पाॅलीवुड अभिनेत्री पी शिल्पा धर मुख्य भूमिका निभाएंगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20 जुलाई :

मैग्निफिसेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस (एमएफपी) के बैनर तले सस्पेंस, थ्रिलर व रोमांच से भरी हिन्दी फीचर फिल्म बंगलो नम्बर 511 जल्द ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है  जिसमें मुख्य कलाकार बाॅलीवुड व पाॅलीवुड अभिनेत्री और प्रसिद्ध एस्ट्रोलाॅजर स्वर्गीय पी खुराना की शिष्या गद्दीनशीन पी शिल्पा धर होगीं और फिल्म में जाने माने बाॅलीवुड व पाॅलीवुड अभिनेता कंवलप्रीत सिंह होगें। फिल्म को पंजाब व दिल्ली के विभिन्न स्थानों में बखूबी फिल्माया जाएगा। इस फिल्म के पोस्टर को बुधवार को अनावरण किया गया। 

यहां आयोजित एक प्रैस वार्ता में एमएफपी व फिल्म बंगलो नम्बर 511 की प्रोड्यूसर कविता सलूजा व फिल्म प्रोड्यूसर रोहित कुमार, जो कि एमएफपी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी है, ने बताया कि यह फिल्म एक सस्पेंस व थ्रिलर है जो कि दर्शकों को फिल्म के अंत तक बांधे रखेगी। फिल्म की कहानी को विजय सोदाई ने लिखा है और इसे एमएफपी के डायरेक्टर मंजुल बत्रा डायरेक्ट करेंगे । उन्होंने बताया कि फिल्म के बन जाने के बाद फिल्म को दो प्रादेशिक भाषाओं पंजाबी व हरियाणवी में भी रिलीज किया जाएगा। 

फिल्म बंगलो नम्बर 511 के डायरेक्टर मंजुल बत्रा, जो कि मशहूर गाने द वेडिंग, पटियाला पेग जैसे सुपरहिट गानों के निर्देशक व अभिनेता भी रहे हैं, ने बताया कि फिल्म के लेखक विजय सोदाई ने जब कहानी को सुनाया तो उन्होंने कहानी को डायरेक्ट करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि कहानी शादी का दुल्हा ढूढंने से शुरु होती है जो कि बाद में सस्पेंस व थ्रिलर का रूप धारण कर लेती है।

भगवान भी वही वास करते है जहां पर हो स्वच्छता : मा. केहर सिंह सैनी

  • सफाई अभियान में लोग स्वेच्छा से कर रहे है श्रमदान :मा. दयाल सिंह सैनी
  • लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने, अधिक से अधिक पौधे लगाने व कूड़ा-कचरा मुक्त वातावरण बनाने के लिए भी किया गया प्रेरित

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 जुलाई :

 हमारी प्राचीन संस्कृति में यह माना गया है कि भगवान भी वही वास करते है जहां पर स्वच्छता हो। यह विचार सैनी सभा के प्रधान मा. केहर सिंह सैनी ने विभिन्न गांवों में सैनी सभा, प्रशासन/ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों के सहयोग से चलाये जा रहे सफाई अभियान के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के उपरांत कुछ गांवों में सफाई व्यवस्था ज्यादा बिगड़ गई थी, ऐसे गांवों में प्रशासन द्वारा संस्थाओं के सहयोग से सफाई अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में सैनी सभा के वॉलंटियर भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है।

उन्होने कहा कि स्वच्छ वातावरण से बिमारियों से दूर रहा जा सकता है। इसलिए हमें अपने आस-पास का वातारण साफ-सुथरा रखना चाहिए।           सैनी सभा के उपप्रधान मा. दयाल सिंह ने बताया कि सैनी सभा द्वारा गांव छोटी बस्सी, सैनमाजरा, अम्बली, बेरखेड़ी, बाल्टी, नन्हेड़ा, गदौली, मुन्नामाजरा, रसौर तथा नगांवा आदि में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सैनी सभा के वॉलंटियर, सफाई कर्मी, ग्रामवासी, ग्राम पंचायत तथा सम्बंधित पटवारी व ग्राम सचिव द्वारा भाग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान के दौरान जहां लोग स्वेच्छा से श्रमदान कर रहे है वहीं पर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने व कूडा-कचरा मुक्त वातावरण बनाने में सहयोग देने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।

इस अवसर पर सैनी सभा के पदाधिकारी एवं सेवानिवृत कानूनगों शिवराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आपदा के दौरान जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, सरकार उन परिवारों को 4 लाख रूपये प्रति व्यक्ति मुआवजा प्रदान करेंगी : शिक्षा मंत्री

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 जुलाई :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय में भारत माता, स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया व जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित इलाकों और लोगों को आर्थिक तथा मेडिकल सहायता सहित हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

हरियाणा प्रदेश के 12 जिलों अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकुला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। हरियाणा के 1353 गांव और 4 एमसी क्षेत्र बारिश व बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हरियाणा भाजपा सरकार अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए कार्य कर रही है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बाढ़ से राज्य में प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लगभग 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है,बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त राशि की मांग की जायेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा प्रदेश में बारिश व बाढ़ के कारण 35 लोगों की मृत्यु हुई है। मृत्यु होने पर लोगों के परिवारों को डिजास्टर आपदा फंड में से 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाएगा। बाढ़ से प्रभावित लोगों की अंगों की हानि के लिए यदि दिव्यांगता 40 से 60 प्रतिशत है तो प्रति व्यक्ति 74,000 रुपये, यदि दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है तो प्रति व्यक्ति 2 लाख 50 हजार रुपये दिये जायेंगे। इसके अलावा, दुधारू पशुओं के लिए भी फंड के प्रावधान अनुसार सहायता दी जाएगी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 6629 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया है। उनके लिए 41 राहत शिविर लगाए गए है इन शिविरों में  अभी 1744 लोग रह रहे हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खाद्य और अन्य नागरिक आपूर्ति व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। हमारी भाजपा सरकार ने जलभराव वाले क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीमें भेजकर चिकित्सा के समुचित प्रबंध किये हैं। इन क्षेत्रों में 2878 मेडिकल कैंप लगाये गये हैं। इनमें लगभग 37,500 से ज्यादा मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया गया है। 25,000 ओ.आर.एस. के पैकेट दिये गये हैं,

स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने बताया कि बाढ़ से फसल को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन कितना नुकसान हुआ है उसका आंकलन जुलाई माह के बाद किया जाएगा। क्योंकि 31 जुलाई तक कुछ फसलों की बिजाई दोबारा से की जा सकती है। जिन इलाकों में पानी नहीं उतर पाएगा, उसके लिए अलग से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर यह नुकसान की जानकारी किसानों द्वारा डाली जाएगी, उसके बाद टीम उसका सर्वे करेगी और जैसे जैसे कमेटी अप्रूव करेगी, प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। यह पोर्टल खुलने की तिथि से एक महीने के लिए खुला रहेगा।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20जुलाई :

डेंगू मलेरिया और  चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला मलेरिया विभाग अधिकारी डॉक्टर सुशीला सैनी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग चार स्थानों पर शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया।

इस दौरान मुखर्जी पार्क जगाधरी, मेयर हाउस मॉडल टाउन, एसडी पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन यमुनानगर तथा नेहरू पार्क में यह जागरूकता शिविर लगाए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं जागरूकता अभियान में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे वरुण शर्मा ने बताया कि इस शिविर के दौरान पानी के सैंपल लिए गए तथा पानी के भीतर कीटाणुओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया वरुण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एलटी सुभाष चंद शर्मा, रंजीत, कुलबीर वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर अमिता बुद्धि राजा सहदेव सिंह एवं नवीन कुमार द्वारा इन शिविरों में सेवाएं दी गई।

मौके पर डॉक्टर सुशीला सैनी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का निष्ठा से पालन करें तथा दैनिक जीवन में स्वच्छ पानी का ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं। डॉक्टर अमिता बुद्धिराजा ने बताया कि मानसून सीजन में इन बीमारियों का खतरा अन्य समय की अपेक्षा अधिक होता है इसलिए इन दिनों में संतुलित व पौष्ठिक आहार तथा स्वच्छ पानी की अति आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि पानी को उबालकर पिए और अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर विभाग की टीम द्वारा पानी के सेम्पल भी लिए गए ताकि पानी की जाँच के उपरांत सम्बंधित निर्देश व दवाइयों की सलाह दी जा सके। जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहीं डॉक्टर सुशीला सैनी ने आमजनमानस का आह्वान करते हुए कहा कि इस मुहिम में विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें और स्वंम भी जागरूक रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रहें।