हरियाणा कांग्रेस को हमेशा से कमज़ोर करते हैं महत्वकांक्षी नेता

सरिका तिवरि, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05  जुलाई :

सारिका तिवारी

हरियाणा कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी कोई नई बात नहीं । भले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों या कुमारी शैलजा , रणदीप सिंह सुरजेवाला या फिर किरण चौधरी ; सभी अपने अपने समर्थकों के साथ हरियाणा की राजनीति में स्वयं को आगामी मुख्यमत्री के रूप में दिखाने की होड़ में लगे हुए हैं । जबकि समय की मांग है कि कांग्रेस एकजुटता का परिचय दे।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद सुरजेवाला का कद बढ़ा है । रोड शो में समर्थक रणदीप सुरजेवाला को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जोर दे रहे थे।

आगामी 30 जुलाई को शैलजा अपने गढ़ सिरसा में शक्ति प्रदर्शन करेंगी।

समय समय पर शैलजा हुड्डा को आड़े हाथों लेती रहती हैं आज फतेहाबाद के बड़पोल गांव में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रैली में योजनाओं की घोषणा कैसे कर सकता है जबकि मेनिफेस्टो जारी करना पार्टी का काम है।

हरियाणा के नए प्रभारी दीपक बाबरिया ने पिछले दिनों बैठक में सब को एकजुट हो जाने के आदेश दिए ।
उस समय भी कुमारी शैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की शिकायत करते हुए कहा कि प्रदेश भर में वह अन्य नेताओं के इलाके में जाकर बैठकें और समारोह कर रहे हैं।

इसी से पता लगता है कि भले ही नेता एक मंच पर आए परंतु फिर भी कांग्रेस की अंतर कलह पटल पर दिखाई दे रही है।

इतना ही नहीं उस बैठक में हुड्डा और शैलजा के समर्थकों ने अपने अपने नेता के पक्ष में नारे भी लगाए। लेकिन कूटनीति का सहारा लेते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा के पक्ष में नारे लगाए जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने हुड्डा का साथ दिया ।

अनुभवी हुड्डा समय की नजाकत को पहचानते हैं क्योंकि राजनीति में दोस्ती हों या दुश्मनी कुछ भी स्थाई नहीं होता। वैसे भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा को हमेशा से ही अपनी बहन कहते हैं । यह बात अलग है ही समय से पहले ही शैलजा को अध्यक्ष पद से हटा कर उनकी जगह हुड्डा खेमे के उदय भान को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया।

हाल ही में कुमारी शैलजा ,रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी ने एक मंच पर से सत्ताधारी भाजपा और जजपा की नीतियों की कड़ी भर्त्सना की । भले ही ये नेता आंतरिक तौर पर इकट्ठे नहीं है लेकिन फिर भी एक मंच पर आकर इन्होंने कांग्रेस की एकजुटता का परिचय देने की नाकाम कोशिश की , क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा या उनकी ओर से कोई भी प्रतिनिधि प्रेस वार्ता में मौजूद नहीं था।

कुल मिला कर अगर कांग्रेस एकजुट होती है तभी सत्तारूढ़ गठबंधन को चुनौती देने का साहस कर पाएगी।

“राजीव गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त”

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05  जुलाई :

अग्रवंश संस्था की राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष अनिता मुकीम गोयल ने पंचकूला के राजीव गुप्ता को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। राजीव गुप्ता पिछ्ले 23 वर्षो से अग्रवाल समाज की कई संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। वे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के जिला प्रधान, मिशन जनहित वेल्फेयर सोसाइटी के चेयरमैन व कई सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी हैं। राजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हे जो भी जिम्मेवारी दी गई है उसे वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ निभायेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अग्रवंश की नीतियो को जन जन तक पहुँचा कर युवा वर्ग को समाज सेवा व राष्ट्र हित के प्रेरित करेंगे।

गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डाप्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में 3 पूर्व विधायक, एक मौजूदा चेयरमैन नगरपालिका, एक पूर्व चेयरमैन नगरपालिका, करीब एक दर्जन मौजूदा  पार्षद व कई पूर्व पार्षद सहित दर्जनों नेता हुए कांग्रेस में शामिल

बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, बीएसपी छोड़कर आये नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों में भरोसा जताया

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले साथियों को पूरा मान सम्मान मिलेगा – उदयभान

कांग्रेस का संगठन गाँव-गाँव में मजबूत हो रहा और भाजपा का पन्ना संगठन‘ उखड़ता जा रहा – दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

आज नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में भाजपा-जजपा, इनेलो, बीएसपी को तगड़ा झटका देते हुए 3 पूर्व विधायकों, एक मौजूदा चेयरमैन नगरपालिका, एक पूर्व चेयरमैन नगरपालिका, करीब एक दर्जन मौजूदा  पार्षद व कई पूर्व पार्षद सहित दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, बीएसपी छोड़कर आये नेताओं पार्टी पदाधिकारियों व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों में भरोसा जताया। इस दौरान चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि गठबंधन सरकार अब चंद महीनों की मेहमान है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में केवल 8 महीने बचे हैं आगामी मार्च तक चुनाव की तारीखें घोषित हो जाएंगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के साथ विधान सभा चुनाव कराने की वकालत करते हैं यदि ऐसा हुआ तो विधान सभा चुनाव में भी 8 महीने ही रह गए हैं। बीजेपी और जेजेपी के अनेकों नेता हमारे संपर्क में हैं और कभी भी काँग्रेस जॉइन कर सकते हैं। कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा भी मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले साथियों को पूरा मान सम्मान देने का भरोसा देते हुए कहा कि काँग्रेस चुनावी जंग में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से पहले ही परेशान है, अब तो सत्ता में बैठी बीजेपी-जेजेपी के नेता, कार्यकर्ता इनसे इस कदर दु:खी हो चुके हैं कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता बनकर चुनाव में पूरी सरकार को पलटने के लिए बेताब हैं।

इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 8-9 महीने में विभिन्न दलों के 29 पूर्व विधायक व सैंकड़ों पार्टी पदाधिकारी, हज़ारों कार्यकर्ता, नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ.उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी छोड़कर आने वालों की है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का संगठन गाँव-गाँव में मजबूत हो रहा है और पन्ने तक सीमित भाजपा का ‘पन्ना संगठन’ उखड़ता जा रहा है।

आज शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से बाढ़डा हलके से पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर सिंह छिल्लर (INLD); गुहला चीका, कैथल से पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फूल सिंह खेड़ी; बाढ़डा हलके से पूर्व विधायक रहे नृपेन्दर सिंह (बीजेपी);  जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष फरीदाबाद ठाकुर राजा राम सिंह, बीजेपी छोड़कर आए जुलाना नगर पालिका चेयरमैन जसबीर; नरवाना से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला सचिव भाजपा जींद सुमन बेदी; नगरपालिका बरवाला के पूर्व चेयरमैन हेमराज गुडाली, सीवन हल्का गुहला के कन्नू राम वाल्मीकि डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित जन कल्याण समिति, भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव, कुरुक्षेत्र लोकसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी और पेहवा से बसपा उम्मीदवार रहे सरदार ओंकार सिंह ककड़, बरवाला से जेजेपी के पूर्व प्रदेश सचिव जगदीश राय, नरवाना से वार्ड 22 के निगम पार्षद डॉ संजय गर्ग, वार्ड 9 के निगम पार्षद बलजीत चोपड़ा, पूर्व पार्षद दलबीर सिंह रंगा, जुलाना वार्ड 4 के पार्षद संदीप नगर, जुलाना वार्ड 9 के पार्षद सुभाष पांचाल, जुलाना वार्ड 12 के पार्षद रामकला, पंडित बाबा नन्द किशोर छोटी वाले (गुहला चीका), पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी सीवन एवं जिला प्रधान कंबोज बिरादरी सरदार जरनैल सिंह,  गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सीवन सरदार मस्तान सिंह चीमा, लोहार सभा प्रधान जरनैल सिंह कवारतन,  ठेकेदार राजेश वाल्मीकि चीका, धनक सभा प्रधान दलबीर सिंह धनक (चीका), गुज्जर सभा प्रधान जसवंत सिंह गुज्जर, ओम प्रकाश बाल्मीकि,  इनेलो के धरमपाल बाल्मीकि, गुरनाम सिंह वाल्मीकि (सलेमपुर), सरदार फौजी गुरचरण सिंह (लालपुर), फतेसिंह वाल्मीकि (मलिकपुर), करमचंद प्रजापति (कवारतन), काला राम वाल्मीकि (कवारतन), रोशन वाल्मीकि (कवारतन), रामफल वाल्मीकि (बलबेहड़ा), सरदार कुलबीर सिंह (रसूलपुर), ठेकेदार सुरेश वाल्मीकि (डोहर), प्रधान वाल्मीकि समाज शुभम मलिक वाल्मीकि (सीवन), सोनू वाल्मीकि (डोहर), सुजल चौहान (सीवन), संदीप मलिक (सीवन), विनोद मलिक (सीवन), रोहित मलिक (सीवन), अमन सहोता (सीवन), सुमित मलिक (सीवन), विक्रम मलिक (सीवन), देव चौहान (सीवन), साहिल वाल्मीकि (ककेहड़ी), विशाल मलिक (सीवन), संजय मलिक (सीवन), भगत प्रधान (सीवन), प्रिंस डोहर, सोनी गागट, अनिल गागट, काला डोहर, गुरतेज सीवन, सुरेंदर सिंह फौजी, सरदार गुरजंत सिंह, कुलबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, जेजेपी के पूर्व महासचिव पंचायती राज भानु प्रकाश मलिक, राजेंदर मलिक, कृष्ण व्यापार मण्डल के सचिव रामदेव, प्रेम गोयल, भीम कट्टू, सुरेश जांगड़ा, सतबीर पुनिया, जयदेव, पूर्व हल्का अध्यक्ष राजेंदर मलिक, ठाकुर सुरेंदर बोहरे, मामदीपुर सरपंच सुभाष, सुनपेड सरपंच बलवंत सिंह, देवी सरपंच, डालचंद सरपंच, धर्मवीर सरपंच, रोहतान सरपंच, अजीत सरपंच, अनिल जैलदार, वीरपाल नंबरदार, सतपाल सिंह चेयरमैन, ठाकुर कमल प्रधान, ठाकुर गुरदयाल सिंह तोमर, ठाकुर राजवीर सिंह, ठाकुर राजेंदर सिंह, ठाकुर मेहरचंद सरपंच, रोहित, ठाकुर धनसिंह प्रधान, जगत सिंह रावत, संदीप लडौली, धर्मपाल सरपंच असावटी, राकेश नंबरदार, विजय ठेकेदार, चंदरसेन, पप्पू नंबरदार, रवींद्र दरोगा, महेश भाटी, केशव प्रधान, अनिल सरपंच, केशव रावत आदि शामिल रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 05 July, 2023

साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधियो से बचनें हेतु पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज 05.07.2023 को साइबर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम नें बस स्टेण्ड सेक्टर 05 पंचकूला लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया और साथ ही पम्पलेट बांट कर लोगो को जागरुक किया कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार ओटीपी शेयर करे इसके अलावा किसी मोबाइल में प्राप्त लिंक पर क्लिक करें । क्योकि साइबर अपराधी मोबाइल में अन्जान लिंक भेजकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके अलावा जानकरी दी कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी बैंक या कम्पनी इत्यादि का कस्टरमर केयर नम्बर सीदा गुगल से सर्च ना करके बल्कि उसकी वेबसाईट से जानकारी प्राप्त करे । इसके साथ ही बताया की अगर किसी भी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की साइबर सबंधी घटना घट जाती है तो तुरन्त डॉयल 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर वेबपोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवांए ।

इसके साथ ही थाना प्रभारी सोमबीर ढाका नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के मार्गदर्शन में सभी जिलों में महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरुक दिवस मनाया जाता है जिस दिवस के उपलक्ष पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जाता है जिस सबंध में आज बस स्टेण्ड सेक्टर 05 तथा सबंधित क्षेत्र सेक्टर 8 व 9 में लोगो साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया और उनको साइबर सबंधी बचनें हेतु टिप्स बताए गये । 

फिक्स्ड डिपॉजिट तुडवानें का नाम पर 9 लाख 44 हजार रुपये की ठगी के मामले में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार साइबर थाना प्रभारी पंचकूला सोमबीर ढाका के नेतृत्व में थाना साइबर पंचकूला की टीम नें फिक्सड डिपोजिट एफ डी तुडावनें के नाम पर 9 लाख 44 हजार 380 रुपये की साइबर ठगी के मामलें में 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक जैन पुत्र महावीर जैन वासी राणा प्रताप जिला पाली कोतवाली हाल जोधपुर राजस्थान तथा विकास कुमार पुत्र जयनंदन सिंह वासी सदन जगदेव नगर जिला भौजपुर बिहार हाल ओलम्पिया सोसाइटी नोयडा उतर प्रदेश उम्र 42 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता वासी भैसा टिब्बा पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह एयर फोर्स से रिटायर है जिसनें 10 लाख रुपये की एफ डी करवाई थी जिसको तुडवानें के लिए बैंक एफडी की मैचोरियीटी 5 साल की है जो पुरी होनें पर 50 लाख रुपये मिलेंगे । बैंक एफ डी को तुडवानें के लिए पीडिता के पास एक व्यकित कॉल करके कहता है कि मै आपकी एफडी को क्लीयर करवा दुंगा जिससे आपको 10 लाख रुपये मिलेंगें परन्तु इसके लिए आपको 1 लाख रुपये का चेक एनआरएफ सिक्योर गुजरात के नाम पर भेज दो । जिसकी बातो में आकर पीडीता नें 25.01.2023 को 1 लाख रुपये का चेक बैंक के माध्यम से भेज दिया उसके अगले दिन फिर पीडित के पास किसी अन्जान महिला शिंडे नें फोन करके कहा कि वह आरबीआई से मैनेजर बात कर रही है और आपकी बैंक एफडी क्लीयर कर दुंगी जिसके लिए आपको 322380/- का चेक देना होगा जो कि आपको वापिस हो जायेगा उसके उपरांत पीडिता नें चेक के माध्यम से राशि भेज दी उसके बाद फिर पीडिता महिला के पास फोन आया कि कहा कि आपकी एफडी क्लीयर करनें के 522000 हजार रुपये लगेगे और फिर पीडिता को बहकाकर उसके पास से 522000/- की राशि ट्रांसफर करवा ली ऐसे करते करते साइबर अपराधियो नें पीडिता से कुल 9 लाख 44 हजार 380 रुपये की राशि हडप ली । पीडिता नें सबंधित थाना मन्सा देवी में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर 406/420 के तहत थाना मन्सा देवी में दर्ज किया गया । जिस मामलें की तफतीश साइबर थाना के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में कार्रवाई करते दिनांक 02.07.2023 को आरोपी विकास कुमार पुत्र जयनंदन सिंह को गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया रिमांड के दौरान पुछताछ में दुसरे आरोपी अभिषेक जेन को कल दिनांक 04.07.2023 को राजस्थान से गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ मामलें में ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके । 

रजिंस में युवक पर हमला करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा चाकू से हमला करनें के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नसीम हसन पुत्र मेहरबान वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा ताजीम हसन पुत्र मेहबान वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.07.2023 को शिकायतकर्ता मोहम्मद दिलशेर इन्दिरा कालोनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 04.07.2023 को करीब 3 बजे दोपहर को अपनी मौसी के लडके अरमान की दुकान इन्द्रिरा कालौनी के सामनें खडा था उसी समय सतार उर्फ मांडल नें पीछे से आकर हाथ में लिये छुरी को शिकायतकर्ता की कमर से मारी तथा बाये कान पर मारी औऱ शरीर के अन्य स्थान पर हमला किया उसके बाद दुसरे व्यकित नसीम नें शिकायतकर्ता को पकड लिया और उसके साथ अन्य साथियो नें आकर हमला किया जब शिकायकर्ता के बचाओ बचाओ की शोर किया तो वहां पर उसके साथी अरमान नें आकर छुडवाया तभी उन व्यक्तियों ने जाते जाते धमकी दी की आज तो बच गया कभी मौका मिला तो जान से मार देगें जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स . की धारा 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में पीडित व्यकित को इलाज के नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में  भर्ती करवाया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करनें वालें दो आऱोपियो को आज दिनांक 05.07.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस नें 24 घण्टे में स्नैचिंग की वारदात में 2 स्नैचर को किया गिरफ्तार, 4 वारदातों का खुलासा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 5 अजीत सिंह के नेतृत्व में  मोबाइल स्नैचिंग की वारदातो को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हैप्पी पुत्र केसर सिंह वासी गांव रामपुरा बठिंडा उम्र 28 साल तथा सौरभ सिंह पुत्र गुलाब सिंह वासी मेट्रो टाउन पीर मुच्छला जीरकपुर उम्र 32 साल के रुप में हुई । जिन आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आरोपियों से पुछताछ के दौरान 4 वारदातो को खुलासा किया गया जो वारदात :-

  • वारदात -1 :-  जानकारी के मुताबिक 03.07.2023 को पीडित बलविन्द्र सिंह वासी एयर फोर्स स्टेशन सिरसा हाल किरायेदार गांव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 11 पंचकूला में प्राईवेट नौकरी करता है और दिनांक 03.07.2023 को देर रात्रि 12.30 व 1 बजे के बीच वह अपनें दोस्तो के अमृतसर जानें के लिए निकले थे जब वह मेन मार्किट सेक्टर 4 पंचकूला के पास पहुँचे तो इतनें में ही पीछे से 1 सिल्वर रंग की वगनैर गाडी जिसमें 2 व्यकित मौजूद थे जिन्होनें गाडी से लोहे की रॉड निकालकर शिकायतकर्ता व उसके दोस्त से एक आई फोन, एक वीवो मोबाइल तथा 1 बैग छीनकर भाग गये जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें आगामी तफतीश करते हुए मोबाइल स्नैचिक की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को पुलिस नें 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया जिस व्यक्तियों से पुछताछ के दौरान कुल 4 वारदातों का खुलासा किया गया । जिन आरोपियो से वारदात के समय प्रयोग किया हुई गाडी वैगनार व रॉड इत्यादि बरामद कर लिया गया । जिन आरोपियो से पुछताछ के दौरान कुल 4 वारदातो का खुलासा किया गया ।
  • वारदात -2 :-  दिनांक 03.07.2023 को पीडित व्यकित नवनीत वासी सेक्टर 38 वेस्ट चण्डीगढ जो कि स्वीगी में काम करता है जो दिनांक 03.07.2023 को चण्डीगढ सेक्टर 7 से आर्डर लेकर पंचकूला सेक्टर 11 में आ रहा था तभी रास्ते में दो वैगनार कार सवार व्यक्तियो नें पीडित को रास्ते में रोकर मोबाइल स्नैच कर लिया जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 5 में धारा 379-ए भा.द.स की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया ।
  • वारदात -3 :-  दिनांक 03.07.2023 को देर रात्रि अमन कुमार झा वासी बिहार हाल गाँव अभयपुर पंचकूला के साथ देर रात्रि 12.30 ए.एम पर जब वह सेक्टर 9 पंचकूला से अपनी डयूटी खत्म करके अपनें घर की तरफ जा रहा था तो सेक्टर 10/11 चौंक के पास रास्ता पुछनें के बहानें वैगनार कार सवार दो व्यक्तियो नें जान से मारनें की धमकी देकर पीडित व्यकित से मोबाइल छीनकर भाग गया जिस घटना बारे थाना सेक्टर 05 पंचकूला में 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।
  • वारदात -4 :-  दिनांक 03.07.2023 को पीडित व्यकित अकिंत वासी गाँव कहौवा जिला गौंडा उतर प्रदेश हाल हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला जल्दी सुबह जब वह आराम करनें के लिए अपनें घर जा रहा था तो रास्ते में तवां चौक के पास दो वैगनार सवार व्यक्तियो नें रास्ता पुछनें का बहानें पीडित व्यकित से मोबाइल तथा 3 हजार रुपये छीनकर भाग गये पीडित व्यकित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया ।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री बी.डी.कल्ला हॉस्पिटल में पूजा छाबड़ा से मिले

पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग को लेकर अपनी रथ यात्रा में 1 जून से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर जनता को साथ जोड़ने में लगी हुई थी। वे 1 जुलाई को रायांवाली ग्राम शाम को सभा करते बीच तबीयत बहुत बिगड़ गई।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 05 जुलाई :

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर आज केबिनेट मंत्री बी.डी.कल्ला ने एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर में उपचाराधीन पूजा छाबड़ा से भेंट की। कल्ला ने स्वास्थ्य की जानकारी ली।  बातचीत में पूजा छाबड़ा की ओर से सूरतगढ़ को जिला बनाओ मांग प्रमुखता से रखी गई और गुरुशरण छाबड़ा के साथ शराबबंदी मामले में हुए समझौते को लागू करने की मांग भी की। पूजा छाबड़ा ने एक पत्र 4 जुलाई को मुख्यमंत्री को भिजवाया था जिसकी एक कॉपी आज बीडी कल्ला को भी दी गई।

पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग को लेकर अपनी रथ यात्रा में 1 जून से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर जनता को साथ जोड़ने में लगी हुई थी। वे 1 जुलाई को रायांवाली ग्राम शाम को सभा करते बीच तबीयत बहुत बिगड़ गई। 

बीमार होने पर सूरतगढ़ में उपचार देने के बाद उनको जयपुर रेफर कर दिया गया। 2 जुलाई से उनका उपचार S.M.S हॉस्पिटल जयपुर में चल रहा। वे आईसीयू में भर्ती हैं।

पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ को जिला बनाओ की मांग को लेकर अन्य त्याग कर रखा है और फलों के जूस आदि  पर.जीवन बिता रही है।

सोशल मिडिया के अनुसार SFJ प्रमुख पन्नू की अमेरिका में कार एक्सीडेंट में गई जान

खालिस्तानी जनमत संग्रह के लिए प्रचार कर रहे, अमेरिका में रहने वाला (एसएफजे) सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू अपने करीबी दोस्त हरदीप सिंह निझार की हत्या के बाद से पिछले तीन दिनों से छिपा हुआ है। निझार की 18 जून को कनाडा के सरे (Surrey) में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब निज्जर की हत्या के बाद अंडरग्राउंड था खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू। सोशल मिडिया के अनुसार कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। 

indian consulate in san francisco us attacked again by khalistani  supporters tku | अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर  खालिस्तानी समर्थकों ने लगाई आग, 5 ...
  • अमेरिका में खालिस्तान मूवमेंट चला रहे SFJ प्रमुख पन्नू की मौत की खबर ?
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में कार एक्सीडेंट में गई पन्नू की जान
  • खालिस्तान आतंकी की हत्या के बाद पन्नू चल रहा अंडरग्राउंड

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, दिल्ली(ब्युरो) – 05 जुलाई :

कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका से सड़क दुर्घटना में मौत की खबर आ रही है, हालांकि इसकी किसी तरफ से औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन चर्चा है कि सिख फॉर जस्टिस का चीफ पन्नू अब इस दुनिया में नहीं रहा।

पन्नू पिछले काफी समय से अंडरग्राउंड था। पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या, फिर लंदन में अवतार सिंह खांडा की मौत और कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल के बाद पन्नू को डर था कि उसकी भी हत्या हो सकती है।

विदेश में बैठकर देता था धमकी
​​​​​​पन्नू पिछले काफी समय से भारत विरोधी बातें करता रहता था। वह आए दिन कोई न कोई वीडियो जारी कर खालिस्तान समर्थकों को उकसाता था। भारत की एजेंसियों को बदनाम कर उन पर दबाव बनाने की कोशिश करता था। हाल ही में उसने खालिस्तान समर्थकों की हत्या के बाद इसके लिए कनाडा और अमेरिका में भारतीय दूतावास के अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए वीडियो भी जारी किया था। यह उसका धमकी भरा आखिरी वीडियो था।

रेफरेंडम 2020 के नाम से चला रहा था खालिस्तानी आंदोलन
गुरपतवंत पन्नू अमेरिका में बैठकर पिछले लंबे समय से ‘पंजाब रेफरेंडम 2020’ नाम से खालिस्तानी आंदोलन चला रहा था। यहां वह सिखों को उकसाने की कोशिश कर रहा था। सिखों को खालिस्तान मुहिम से जोड़ने के लिए पन्नू सोशल मीडिया का सहारा लेता था।

पन्नू के लिए खालिस्तानी नारे लिखने के लिए वह फंडिंग भी करता था। पंजाब में ऐसे कई लोग पकड़े गए, जिन्होंने पन्नू के कहने पर सरकारी और सार्वजनिक जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखकर माहौल भड़काने का काम किया था।

मिलिट्री स्टेशन में अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन जींद और फतेहाबाद जिले के लगभग 500 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

हिसार/पवन सैनी
अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन हिसार सेना छावनी में जींद और फतेहाबाद जिले के 500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद रैली में उम्मीदवारों का जोश देखने लायक था। चुनौतीपूर्ण मौसम में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतीर्ण हुए ।  
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि अभ्यर्थियों ने वीरवार को जींद और हिसार जिले के लगभग 500 उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। सफल उम्मीदवार अगले दिन मेडिकल परीक्षण के लिए आएंगे। 12 जुलाई तक चलने वाली रैली में प्रवेश करने के लिए सुबह 3 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि रैली में प्रतिबंधित दवाओं/नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कर्नल मोहित ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और योग्यता पर आधारित है। इसलिए उम्मीदवार दलालों के झांसे में ना आए और सावधान रहें।

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह व राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने मीनू कालीरावण को माउंट एवरेस्ट फतह करने पर किया सम्मानित

हिसार/पवन सैनी

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह व राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने गांव डाटा से किसान की बेटी मीनू कालीरावण की अतुल्य उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से उन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
जिले के गांव डाटा के एक साधारण किसान कृष्ण कालीरावण की पुत्री मीनू कालीरावण ने हरियाणा राज्य का नाम पूरे भारतवर्ष गौरवान्वित किया है। मीनू कालीरावण हरियाणा राज्य से पहली ऐसी महिला है, जिसने माउंट एवरेस्ट एवं माउंट ल्होत्से पर एक साथ फतह की है। इसके अलावा भी मीनू ने दक्षिण अफ्रीका की माउंट किलिमंजारो चोटी पर चढाई पूर्ण की है। माइनस 60 डिग्री तापमान में फ्रोस्ट बाइट होने पर भी विषम परिस्थितियों में यह उपलब्धि हासिल करना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऊर्जा मंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह में मीनू कालीरावण को सम्मानित करने के उपरांत अपने ऐच्छिक कोष निधी से 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आगे भी प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाती रहेगी। युवाओं को संदेश देते हुए मीनू कालीरावण ने बताया कि नशे से दूरी बनाते हुए एक अच्छे स्वास्थ्य तथा एकाग्रता से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

देशभर की विद्युत वितरण कंपनियों में हरियाणा सबसे अग्रणी राज्य : ऊर्जा मंत्री

बिजली पंचायत में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों की बैठक भी ली  
हिसार/पवन सैनी
ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि देशभर की सभी डिस्कॉम यानी विद्युत वितरण कंपनियों में हरियाणा सबसे अग्रणी राज्य है। प्रदेश की चारों कंपनियां पूरी तरह से सक्षम और जवाबदेह है और इनकी ब्रांड वेल्यू पूरे देश में सबसे महत्वपूर्ण है। वे बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवालों का उत्तर दे रहे थे। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स भी उनके साथ उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि महत्वाकांक्षी कुसुम योजना में हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है। इसी प्रकार से प्रदेश देश का एक महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब है, जहां उद्योगपतियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती है। धान कटाई मौसम में जब दिल्ली में प्रदूषण फैलता है, तो एनजीटी के निर्देशों के अनुरूप एनसीआर क्षेत्र में जनरेटर बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे हालात में भी हरियाणा अपने उद्योगों और घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाता है। ऐसी राजनीतिक पार्टियां जो हरियाणा में बिजली के नाम पर आंदोलन करने की बात कहती है, वे खुद अपने शासन वाले प्रदेशों में लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। यहां तक की उनके कार्यालय के समय में भी बदलाव किया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बीते मंगलवार को 12 हजार मैगावाट की आपूर्ति उपभोक्ताओं को की गई, जोकि इस सीजन की सबसे अधिक है। राज्य सरकार के पास लगभग 13 हजार मैगावाट बिजली की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग ने भी बिजली क्षेत्र की उपलब्धियों के लिए प्रदेश की सराहना की है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि अन्य सभी चीजों के दाम बढ़ गए हैं। यमुना नगर बिजली प्लांट को शिफ्ट करने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र को शिफ्टिंग ना करने बारे लिखा गया था, जिस पर विचार किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने ब्लू बर्ड टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के शीर्ष अधिकारियों की मासिक बैठक भी ली और कहा कि जनसाधारण की समस्याओं का निवारण शीघ्रता से किया जाए। गर्मी के मौसम में गांव एवं शहरों में निर्बाध बिजली आपूर्ति, ओवर बिलिंग के मामलों का निपटान, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए गए। ऊर्जा मंत्री ने लंबित ट्यूबवेल कनेक्शनों, विद्युत ट्रांसफार्मो में उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल का प्रयोग तथा सौर ऊर्जा संबंधी मामलों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में जन-समस्याओं को भी सुना और उनके निवारण की दिशा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि बिजली पंचायत में लगभग 50 गांवों की पंचायतों द्वारा अपनी समस्याएं व मांगें रखी गई है।
ऊर्जा मंत्री ने निगम के अधिकारियों से कहा कि हाई वोल्टेज लाइन पर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। भूमिगत बिजली लाइनों को बिछाने में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए। शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें। स्मार्ट मीटर के लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता और अन्य पैरामीटर की जांच जल्द पूरी करें ताकि कनेक्शन देने में किसी प्रकार की देरी न हो। इसके अतिरिक्त सब-स्टेशनों पर जो भी कार्य लंबित हैं उन्हें भी जल्द पूरा किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने निगम के अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने तथा जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करने के भी निर्देश दिए।

हकृवि में डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ स्नातकोत्तर डिप्लोमा में भी दाखिले होंगे

– स्नातकोत्तर डिप्लोमा में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन, रिमोट सेसिंग कोर्स शामिल
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों के साथ तीन स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्सों में भी दाखिले करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय में मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की ओर से स्नातकोत्तर डिप्लोमा में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश और इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन कोर्सों में दाखिले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन दोनों डिप्लोमा कोर्सों की अवधि एक-एक वर्ष की होगी, जिसमें 20 सीटें प्रति डिप्लोमा कोर्स तय की गई है। इसके अलावा एक वर्षीय रिमोट सेसिंग कोर्स में भी ऑनलाइन दाखिले किए जाएंगे, जिसमें 10 सीटें होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 8 जुलाई तक कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन व रिमोट सेसिंग कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन तीनों कोर्सों में दाखिले अर्हता परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन व रिमोट सेसिंग कोर्स से विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित होगी, जिसमें हिंदी व अंग्रेजी भाषा पर पकड़ और ज्यादा मजबूत होगी। इससे बड़ा फायदा यह है कि विद्यार्थियों को इन डिप्लोमा कोर्स से अपने भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी।  
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन और रिमोट सेसिंग प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।