गो सेवा वन धाम में  एक नए कॉन्सेप्ट के साथ रखा जाता है गौधन को : ओ पी सिहाग 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी   –     06 जून :

जजपा नेता ओ पी सिहाग ने सेक्टर 23 स्थित गो सेवा  वन  धाम का दौरा किया तथा वहां पर   प्रबंधकों द्वारा किए जा रहे इंतजामों व प्रयासो की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने  वहां  गौशाला के प्रबंधक सत्यनारायण गुप्ता से गौशाला में किए जा रहे प्रबंधों बारे बातचीत की । सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि य़ह गौशाला खुले में प्राकृतिक वातावरण में चल रही है जिसमें किसी भी प्रकार के निर्माण या  टीन शेड  का प्रयोग नहीं होता ,  इस  गो सेवा वन धाम में बिल्कुल वन्य जीवों के हिसाब से गायों को रखा जाता है। गुप्ता ने बताया कि इस गौशाला में घायल व बीमार गायों का इलाज व ऑपरेशन यहां पर तैनात 5 पशु चिकित्सकों की मदद से किया जाता है तथा उनके लिए अलग से बाड़ा बनाया गया है । इसी प्रकार नंदी के लिए भी अलग से  बाड़ा बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि  इस वक़्त गौधाम  में 1610 गाय व नंदी हैं। इस गौशाला के बनने से  पंचकुला  शहर में आवारा पशुओ से छुटकारा दिलाने में काफी मदद मिली है।  सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि इस गौशाला के संचालन में  हरियाणा  गौशाला आयोग के  चेयरमैन श्रवण गर्ग व  संदीप मित्तल का विशेष योगदान  मिल रहा है तथा शहर के काफी दानी सज्जनों द्वारा  हर तरह की सहायता  की जा रही है ।  गौशाला में गायों को तुड़ी ,हरा चारा तथा गुड़ /शक्कर,  हरी सब्जियां व अनाज खिलाया जाता है। 

ओ पी सिहाग ने पूरी गौशाला का भ्रमण किया तथा वहां पर बन रही खाद तथा गौमूत्र व गोबर से बनने वाले पदार्थों बारे भी जानकारी हासिल की । इस गौशाला में जीव अमृत तरल खाद बनाई जाती है जो किचन गार्डन व गमलों  में लगने वाले फूलदार पौधों के लिए बहुत ही लाभदायक है। ये खाद बोतल व केनी में उपलब्ध है , इस तरल खाद की 100 ग्राम मात्रा 10-12 लिटर पानी में मिलाकर प्रयोग की जा सकती है।  

       इस अवसर पर जजपा नेता ओ पी सिहाग एवं उनके साथ आये जजपा पंचकुला के  वरिष्ठ नेता डॉ आर के रंगा, रामफल यादव, के सी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्डा ने भी गौ माताओं  को हरा चारा खिलाया ।जजपा नेता  ओ पी सिहाग ने पंचकूला वासियों से आह्वान किया कि वो खुलकर गौशाला  में दान दे ,यहां पर  आए गौधन  की  सेवा करे ताकि वहां पर रखी गई सेंकड़ों गायों की ठीक ढंग पालना की जा सके । उन्होंने कहा कि अगर जिन्दगी में कोई तनाव या परेशानी हो तो आप यहां गो सेवा वन धाम में आए ,गौ माता की सेवा करे, आप कुछ देर में राहत महसूस करोगे।

बिना टिकट 178 रेल यात्रियों से 77 हजार रुपए जुर्माना वसूला 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फिरोजपुर शुभम कुमार के नेतृत्व में 5 जून, 2023 को अमृतसर रेलवे स्टेशन पर फोर्ट्रेस टिकट चैकिंग किया गया। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 178 यात्रियों से जुर्माने के रूप में 77 हजार रूप‌ए से अधिक राजस्व वसूल किए गए। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक अमृतसर अजय सिद्धू सहित 13 टिकट चैकिंग स्टाफ और आरपीएफ के 3 जवान शामिल थे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार ने बताया कि मंडल में करीब सवा 400 टिकट चेकिंग स्टाफ कार्यरत है। जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर तथा फिरोजपुर मुख्यालय के टिकट चैकिंग स्टाफ ने मई माह में सराहनीय कार्य किया है जो मंडल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि प्रति माह जो टिकट चैकिंग स्टाफ लगन से कार्य करते हुए टिकट चैकिंग द्वारा सर्वाधिक राजस्व प्राप्त करते है उनको पुरुस्कृत किया जाता है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सभी रेल सेक्शन पर स्पैशल टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा हैं। टिकट चैकिंग मेन लाइनों में ही नहीं बल्कि ब्रांच लाइनों में भी किया जा रहा है। अतः उन्होंने यात्रियों से अपील किया है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर सफ़र करे ताकि उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील किया कि वे स्टेशन को साफ़-सुथरा बनाए रखने में रेलवे की सहयोग करें।

डॉक्टरों व छात्रों को विश्व स्तर पर दंत चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे बदलावों से करवाया गया अवगत

  • डेंटल कॉलेज में आयोजित डेंटल एजुकेशन कार्यक्रम में शामिल हुए यमुनानगर, अंबाला व हिमाचल के  100 छात्र

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06      जून   :

 डीएवी डैंटल कॉलेज में  डेंटल एजुकेशन कार्यक्रम हुआ। लगातार 6 घंटे चले इस कार्यक्रम में यमुनानगर, अंबाला व हिमाचल  के 100 छात्र व डाक्टर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों व छात्रों को विश्व स्तर पर दांतो के क्षेत्र में हो रहे बदलावों व आपातकालीन सुविधा के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर से पढ़ाई करने वाली और अमेरिका में रह रही डॉ गायत्री मलिक, डीएमटी, पीएचडी, पीडियाट्रिक डेंटिस्ट एवं  सीनियर प्रोग्राम डायरेक्टर गेसिंजर हेल्थ सिस्टम ,टेम्पल यूनिवर्सिटी डानविले पेंसिलवेनिया ,यूनाइटेड स्टेट्स ने डाक्टरों व छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि वह किस प्रकार डेंटल आपातकालीन सुविधा को विश्व स्तर की बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास से आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं इसीलिए आप में आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है। डॉ गायत्री ने डीएवी डेंटल कॉलेज की जम कर तारीफ़ करते हुए कहा की यहां पर इंटरनेशनल लेवल की टीचिंग और क्लिनिकल प्रैक्टिस की जा रही है । इसी का लाभ उसे अमेरिका में काम करते हुए मिला। इंडियन डेंटल एसोसिएशन यमुनानगर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में दूसरा लेक्चर शहर के मशहूर दंत विशेषज्ञ   प्रोफेसर डॉ नागेश ईयर ने दिया।  कॉलेज प्रिंसिपल डॉ आई के पंडित ने सभी  वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हर समय नई तकनीक हासिल करने का प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि इस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा आज अमेरिका में बुलंदियों को छू रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम डॉक्टरों व छात्रों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा क्योंकि इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें विश्व स्तरीय उपचार करने की जानकारी हासिल हुई है। मौके पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर विनीत बंसल, सचिव डॉ अजय बंसल भी मौजूद रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर  सीखा बेकार वस्तुओं से डेकोरेटिव गमले बनाना 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

 21सेंचुरी एनवायरो और एन. ए. कल्चरल सोसायटी की प्रैसीडैंट निखार आंनद मिढ्ढा के नेतृत्व में लगी एक दिन की  वर्कशाप में बेकार पड़े सामान से  डेकोरेटिव गमले बनाने सिखाऐ गए।  इसमें 15 महिलाओं ने हिस्सा लिया । इनमे बिंदु गुप्ता और वीना धीर के साथ निखार ने कहा कि पौधे लगाना ही पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र उपाय है और पौधे लगाने के लिए अगर गमले सजावटी हो खूबसूरत हो तो हमारे मन को भी भाते  हैं ,इसीलिए आज यह प्रयास किया गया ।

सरस्वती शिक्षण संस्थान में हुआ शूटिंग रेंज का उद्घाटन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06      जून   :

सरस्वती शिक्षण संस्थान प्रबंधक समिति अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती शिक्षण संस्थान ,जगाधरी में ‘सरस्वती शूटिंग अकेडमी’ का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि प्रसाद महानकर अखिल भारतीय संगठन मंत्री, क्रीड़ा भारती व विशिष्ट अतिथि  दीप भाटिया अध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग, हरियाणा ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। निश्चल चौधरी व सम्मानित अतिथि कर्नल जरनैल सिंह व कर्नल संदीप शर्मा ने  कार्यक्रम में  उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मुकेश गर्ग, प्रबंधक शक्ति कुमार गोयल , कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव विनोद गुप्ता, मुल्क राज दुआ, प्रदीप मित्तल, विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक सिंघल, सुमित जिंदल व मुख्याध्यापिका श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्रीमती सुनैना मलिक एवं सरस्वती शिक्षण संस्थान की प्रबंधक समिति से जुड़े  अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया,मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़कर और रिबन काटकर सरस्वती शूटिंग अकेडमी का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शूटिंग में रुचि रखने वाले वे खिलाड़ी जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अन्य जिलों में जाते थे उन्हें अब यमुनानगर में रहकर ही  अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा।

विद्यालय आधुनिक सुविधाओं और उपलब्धता को सुनिश्चित करने के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु नित नए प्रयोगधर्मिता को विस्तृत करने के इस उपक्रम में निशानेबाजी के प्रशिक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुरूप शूटिंग रेंज की स्थापना कर रहा है । ‘सरस्वती निशानेबाजी अकादमी’ में न केवल प्रोफेशनल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, बल्कि  शूटिंग में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा । ताकि  खिलाड़ियों को निशानेबाज  प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा सके। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष कोच नियुक्त किए हैं।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक समिति द्वारा मुख्य अतिथि प्रसाद महानकर व विशिष्ट अतिथि दीप भाटिया, कर्नल जनरल सिंह कर्नल संदीप शर्मा का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

ट्रिनिटी अस्पताल ने क्षेत्र में पहली व्यापक स्पाइन इंजरी यूनिट शुरू की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

ट्रिनिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने आज जीरकपुर में अपना स्पाइन एंड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर और ऑर्थो एंड स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन सेंटर लॉन्च किया। यह निजी क्षेत्र में उत्तर में अपनी तरह की पहली व्यापक स्पाइन इंजरी यूनिट है।

ये अत्याधुनिक सुविधाएं व्यापक, विशेष देखभाल प्रदान करने और पुनर्वास चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति लाने की ट्रिनिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की प्रतिबद्धता का उदाहरण हैं।

डॉ मोहिंदर कौशल, चेयरमैन, ट्रिनिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स जीरकपुर और चंडीगढ़ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”रीढ़ की हड्डी की चोटें अपने गहरे प्रभाव के लिए जानी जाती हैं, जिसके कारण महत्वपूर्ण सामाजिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक परिणाम होते हैं। सड़क यातायात दुर्घटनाएं, ऊंचाई से गिरना, खेल चोटें और हमले रीढ़ की हड्डी की चोटों के प्रसार में योगदान देने वाले सामान्य कारणों में से हैं। इस स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करते हुए, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे एक प्रमुख मस्कुलोस्केलेटल चिंता के रूप में पहचाना है, जो व्यक्तियों और पूरे समाज पर बोझ है।

ट्रिनिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट जीरकपुर के आर्थोपेडिक्स विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ. मुकुल कौशल ने कहा कि “हमारे व्यापक रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम्स के माध्यम से, हम प्रत्येक रोगी की स्थिति की विशिष्ट आवश्यकताओं और गंभीरता को देखते हैं। हमारी सेवाओं में गतिविधि को फिर से चालू करना और कमजोरी को रोकने, सोशल और बिहेवियरल स्किल पुन: प्रशिक्षण, दर्द और तनाव प्रबंधन, दैनिक जीवन की गतिविधियों के साथ सहायता, गतिशीलता में वृद्धि, मांसपेशियों पर नियंत्रण और संतुलन में सुधार, व्यावसायिक और पोषण प्रशिक्षण और भी बहुत कुछ शामिल हैं।

अस्पताल की सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अमृता घोष ने कहा, “न्यूरोलॉजिकल रीहैब का लक्ष्य स्ट्रक्चर्ड कंडीशनिंग प्रोग्राम की मदद से मरीज़ को उच्चतम स्तर के कार्य और स्वतंत्रता में वापस लाने में मदद करना है। घोष ने कहा कि आसन और संतुलन नियंत्रण हासिल करने पर भी जोर दिया जाता है।

उन्होंने कहा, “ट्रिनिटी हॉस्पिटल का ऑर्थो एंड स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन सेंटर आर्थोपेडिक और खेल-संबंधी चोटों वाले व्यक्तियों के लिए समग्र देखभाल और सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है। हमारी मल्टी डीससिप्लिनरी टीम, डॉ. मोहिंदर और डॉ. मुकुल के सहयोग से, प्रत्येक रोगी की अनूठी स्थिति के अनुरूप अनुकूलित उपचार योजना विकसित करती है। लक्षित अभ्यास, मोटर कंट्रोल और न्यूरोमस्कुलर ट्रेनिंग, मैनुअल थेरेपी, तौर-तरीके, मोशन एनालिसिस और अन्य उन्नत तकनीकों को नियोजित करते हुए, हम कार्य को बहाल करने, भविष्य की चोटों को रोकने और पुनर्प्राप्ति को अनुकूलित करने का प्रयास करते हैं।

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एथिक्स का स्थापना दिवस : सिविल समाज के लिए एक वरदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एथिक्स का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अकादमी के प्रधान डॉ. जरनैल सिंह आनंद ने बताया कि इस अकादमी की स्थापना आजाद फाउंडेशन  द्वारा की गई है. अकादमी की उपाध्यक्ष डॉ. माया हर्मन सेकुलिच हैं, जो सर्बिया की एक महान लेखिका हैं। इसके अलावा, इस अकादमी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नायक शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक क्षेत्र में नाम कमाया है। मरीना पतीसी, रेजिना रेस्टा, इटली से डॉ. क्लाउडिया पिसिनो मारिया टेरेसा, कनाडा से रावल आई एम जेम्स, मैसेडोनिया से लजुबोमिर मिहाजलोव्स्की, न्यूजीलैंड से लेस्ली बुश, हंगरी से इस्तवान तारसाज़ी, ऑस्ट्रेलिया से बजराम रेडजेपाजिक और भारत के महान लेखक डॉ. अनंत कुमार गिरि, डॉ. सतीश कपूर, भगीरथ चौधरी, अरिंदम रॉय, जम्मू विश्वविद्यालय से डॉ. कुलभूषण राजदान, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से डॉ. तनु गुप्ता,  हिम्मत सिंह आईपीएस, डॉ. दलविंदर सिंह ग्रेवाल, विनोद खन्ना, बाला चंद्रन नायर, तारिक मोहम्मद राज बाबू गंधम आदि शामिल हैं।

डॉ. आनंद ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. रणधीर गौतम, डॉ. प्रणीत जग्गी, डॉ. मौली जोसेफ [स्वागत भाषण] के अलावा डॉ. माया हरमन सेकुलिक, [एथिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस] डॉ. रावल आईएम जेम्स [कनाडा] [ द एथिकल इम्पेरेटिव] ] और डॉ. स्वराज राज [एथिक्स: इंटेलेक्चुअल पर्सपेक्टिव] विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। स्थापना दिवस भाषण डॉ. आनंद द्वारा दिया जाएगा और कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. बासुदेब चक्रवर्ती करेंगे।

डॉ. आनंद ने कहा कि अकादमी की स्थापना नागरिक समाज के लिए एक वरदान साबित होगी क्योंकि “हम एक बेहतर समाज के सपने को साकार करने की कोशिश कर रहे हैं। गुरु नानक देव जी ने कहा था कि सत्य संसार में सबसे ऊंचा है, लेकिन सच्चा आचरण उससे भी ऊंचा है।

डॉ. आनंद ने कहा कि इस एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यूनेस्को से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। आजाद फाउंडेशन का सपना है कि दुनिया में एक एथिक्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए ताकि जीवन और वास्तविक मूल्यों के बारे में अत्यंत सावधानी से बात की जा सके। डॉ. आनंद ने आज की शिक्षा की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसमें नैतिकता कहां है? क्या हम अपने छात्रों को मानव नहीं बनाना चाहते हैं? सरकारें वेल्थ को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन क्या इतना काफी है? क्या नौकरी काफी है? क्या मनुष्य केवल रोटी पर और रोटी के लिए जीवित रहता है? बड़े सवाल हैं और नैतिकता अकादमी इन सवालों का जवाब दे रही है।

सूरजमुखी की सरकारी खरीद न होने से किसानों में रोष : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06     जून   :

 पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा अनाज मंडी में सूरजमुखी की आवक लगातार बढ़ रही है, लेकिन 1 जून से शुरू होने वाली सरकारी खरीद न होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर सूरजमुखी की फसल को सरकार भावांतर योजना के अंतर्गत करने से किसानों में मायूसी छा गई है।

चन्द्रमोहन ने बताया कि इस वर्ष सरकार ने सूरजमुखी का समर्थन मूल्य 6400 रुपए निर्धारित किया हुआ है। लेकिन प्राइवेट खरीददार सूरजमुखी की फसल को 4500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद रहे है।

जिससे किसान को प्रति क्विंटल 2000 रुपए का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले तो एक जून से सूरजमुखी की फसल को खरीदने के दावे करती आ रही थी। जिसके चलते किसान अपनी फसल को सुखा कर घर ले गए।

अब सरकार ऐन मौके पर सूरजमुखी को भावांतर योजना में शामिल कर किसानों को 1000 हजार रुपए सीधे खाते में देने की बात कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार सीधे तौर पर एजेंसियों के द्वारा सूरजमुखी की खरीद कराए, नहीं तो किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

चन्द्रमोहन ने कहा कि धान, सरसों और गेहूं के बाद अब सूरजमुखी की फसल बेचने के लिए किसान को भारी परेशानी व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

सरकार न किसानों को एमएसपी दे रही है और न ही मुआवजा।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीद करने से मुकर रही है। किसानों की फसल मंडियों में खराब हो रही है।

पिछले दिनों हुई बारिश से पूरे प्रदेश में 17 लाख एकड़ से ज्यादा की फसल खराब हुई थी, लेकिन सरकार ने लगभग 3 लाख एकड़ फसल का ही मुआवजा दिया, वह भी नाममात्र।

राशिफल, 06 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 जून 2023 :

aries
मेष/aries

06 जून 2023 :

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 जून 2023 :

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 जून 2023 :

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 जून 2023 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 जून : 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 जून : 2023

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 जून : 2023

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 जून : 2023

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 जून : 2023

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 जून : 2023

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 जून : 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 जून : 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 06 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 जून 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः आषाढ़, पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः तृतीया रात्रि काल 12.51 तक है, वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रिकाल 11.13 तक है, 

योगः शुक्ल रात्रि काल 01.54 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.13 बजे।