विश्व पर्यावरण दिवस पर सीखा बेकार वस्तुओं से डेकोरेटिव गमले बनाना
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 06 जून :
21सेंचुरी एनवायरो और एन. ए. कल्चरल सोसायटी की प्रैसीडैंट निखार आंनद मिढ्ढा के नेतृत्व में लगी एक दिन की वर्कशाप में बेकार पड़े सामान से डेकोरेटिव गमले बनाने सिखाऐ गए। इसमें 15 महिलाओं ने हिस्सा लिया । इनमे बिंदु गुप्ता और वीना धीर के साथ निखार ने कहा कि पौधे लगाना ही पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र उपाय है और पौधे लगाने के लिए अगर गमले सजावटी हो खूबसूरत हो तो हमारे मन को भी भाते हैं ,इसीलिए आज यह प्रयास किया गया ।