रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फिरोजपुर शुभम कुमार के नेतृत्व में 5 जून, 2023 को अमृतसर रेलवे स्टेशन पर फोर्ट्रेस टिकट चैकिंग किया गया। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 178 यात्रियों से जुर्माने के रूप में 77 हजार रूपए से अधिक राजस्व वसूल किए गए। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक अमृतसर अजय सिद्धू सहित 13 टिकट चैकिंग स्टाफ और आरपीएफ के 3 जवान शामिल थे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार ने बताया कि मंडल में करीब सवा 400 टिकट चेकिंग स्टाफ कार्यरत है। जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर तथा फिरोजपुर मुख्यालय के टिकट चैकिंग स्टाफ ने मई माह में सराहनीय कार्य किया है जो मंडल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि प्रति माह जो टिकट चैकिंग स्टाफ लगन से कार्य करते हुए टिकट चैकिंग द्वारा सर्वाधिक राजस्व प्राप्त करते है उनको पुरुस्कृत किया जाता है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सभी रेल सेक्शन पर स्पैशल टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा हैं। टिकट चैकिंग मेन लाइनों में ही नहीं बल्कि ब्रांच लाइनों में भी किया जा रहा है। अतः उन्होंने यात्रियों से अपील किया है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर सफ़र करे ताकि उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील किया कि वे स्टेशन को साफ़-सुथरा बनाए रखने में रेलवे की सहयोग करें।
