मुख्यमंत्री द्वारा नवीनीकरण के बाद ज़िला लाइब्रेरी संगरूर निवासियों को समर्पित

संगरूर ज़िले में 28 और लाइब्रेरी बनेंगी

ज्ञान के प्रसार के लिए यह लाइब्रेरी मॉडल, राज्य भर में लागू किया जायेगा

आई. ए. एस., पी. सी. एस. और अन्य मुकाबले वाली परीक्षाओं के लिए पंजाब में आठ कोचिंग सैंटर खोले जाएंगे

पिछली सरकार के दौरान बहुत कम मूल्य पर गोआ की लीज़ पर दी करीब नौ एकड़ ज़मीन की की शिनाख़्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ज्ञान के प्रसार के लिए नवीनीकरण के बाद बाबा बन्दा सिंह बहादुर ज़िला लाइब्रेरी संगरूर के लोगों को समर्पित की। इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कंप्यूटर सैक्शन, एयर कंडीशनिंग, आर. ओ. वाटर सप्लाई और आधुनिक लैंड सकेपिंग सहित इस लाइब्रेरी में तकरीबन 250 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सहूलतों वाली इस लाइब्रेरी को 1.12 करोड़ रुपए की लागत के साथ एक आदर्श लाइब्रेरी के तौर पर स्थापित किया गया है। भगवंत मान ने कहा कि ऐसी 28 अन्य लाइब्रेरियां अकेले संगरूर ज़िले में बनाईं जाएंगी जिससे ज़िले में ज्ञान के प्रसार का लोक लहर में बदलना यकीनी बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी को लाभ देने के लिए राज्य भर की लाइब्रेरी का इसी तर्ज़ पर नवीनीकरण किया जायेगा।

भगवंत मान ने कहा कि विद्यार्थियों को आई. ए. एस., पी. सी. एस. सहित अन्य मुकाबले वाली परीक्षाओं की मुफ़्त कोचिंग देने के लिए पंजाब भर में आठ कोचिंग सैंटर खोले जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सैंटर यकीनी बनाऐंगे कि पंजाबी विद्यार्थी इन मुकाबले वाली परीक्षाओं में पास होकर पूरे उत्साह के साथ देश की सेवा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने शासनकाल के एक साल के अंदर राज्य के नौजवानों को 30,000 सरकारी नौकरियाँ दीं हैं और आगे भर्ती भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को नौकरियाँ देने के कार्य को चरणबद्ध ढंग से पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि समूची भर्ती पारदर्शी और मेरिट के आधार पर की गई है। भगवंत मान ने कहा कि समूची भर्ती प्रक्रिया के दौरान उचित विधि अपनाई गई, जिस कारण अभी तक 30,000 नौकरियों में से एक भी नौकरी को अदालत में चुनौती नहीं मिली।

पिछली सरकारों की सख़्त आलोचना करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते समय में सरकार भ्रष्टाचार में शामिल थी और बाकी नेताओं के साथ मिलकर पूर्व मंत्रियों ने लोगों का पैसा लूटा। इसकी मिसाल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होशियारपुर से सम्बन्धित एक पूर्व मंत्री के घर से नोट गिनने वाली दो मशीनें बरामद हुई, जिससे स्पष्ट होता है कि इन लोगों ने पद का दुरुपयोग करके ग़ैर-कानूनी ढंग से किस तरह पैसा कमाया हुआ था। भगवंत मान ने प्रण करते हुये कहा कि पंजाब और पंजाबियों के विरुद्ध धोखा करने वालों के खि़लाफ़ कार्रवाई करके जवाबदेही तय की जायेगी। लोगों को भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ जंग शुरु करने का न्योता देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले दिन से एंटी करप्पशन एक्शन लाईन की शुरुआत करके भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ बिगुल बजा दिया था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को गोआ में पंजाब की तकरीबन 9 एकड़ ज़मीन का पता लगा है जो पिछली सरकार के समय मामूली कीमत पर लीज़ पर दे दी गई थी। भगवंत मान ने कहा कि यह ज़मीन जल्द ही खाली हो जायेगी और इसमें शामिल किसी भी नेता को बक्शा नहीं जायेगा। वोटरों का धन्यवाद करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के लिए वह पंजाब के लोगों ख़ास कर संगरूर के लोगों के ऋणी हैं और अपनी ज़िंदगी में कभी भी नहीं भुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने उनकी तरफ से संसद मैंबर के तौर पर इस हलके में दीं ग्रांटों का प्रयोग उचित ढंग से करने के लिए संगरूर निवासियों की पूरा सराहना की। पिछली सरकार के ख़ज़ाना मंत्री पर हमला बोलते हुये भगवंत मान ने कहा कि हमारे पास विकास कामों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है, जबकि यह ख़ज़ाना मंत्री सार्वजनिक कामों के लिए हरेक बार ख़ज़ाना खाली है, का शोर मचाते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जालंधर लोक सभा चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब से चुने हुए प्रतिनिधियों का 100 का आंकड़ा छू लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आई. पी. एस. चुने गए लहरागागा के नौजवान रोबिन को नौजवानों सामने रूबरू करते हुए कहा कि सिर्फ़ विद्या के साथ ही सभी कठिनाईयों पर विजय पायी जा सकती हैं। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि वह दिन दूर नहीं जब राज्य सरकार के सहृदय यत्नों स्वरूप पंजाब मुल्क का प्रथम राज्य बन कर उभरेगा। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए रंगला पंजाब सृजन करने के लिए उचित जुगतबंदी की है।

तेलंगाना की तर्ज़ पर पंजाब के एस.सी./बी.सी. वर्ग के लिए कल्याण योजनाएं शुरू करेंगे: डा. बलजीत कौर

कैबिनेट मंत्री ने स्टेट प्रतिनिधि के तौर पर तेलंगाना का किया दौरा

तेलंगाना सूबे की ओर से चलाईं जा रही विभिन्न भलाई स्कीमों संबंधी जानकारी हासिल की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार तेलंगाना की तर्ज़ पर पंजाब के एस.सी./बी. सी. एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए भलाई योजनाएं शुरू करेगी जिससे इन वर्गों से संबंधित आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्तियों का जीवन स्तर उपर उठाया जा सके।

पिछले दिनों स्टेट प्रतिनिधि के तौर पर तेलंगाना सूबे का दौरा कर चुके पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों संबंधी मंत्री डा. बलजीत कौर ने यह जानकारी देते बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से सूबे के अनुसूचित जाति और पिछड़ीं श्रेणी वर्ग के लोगों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम के अंतर्गत डा. बलजीत कौर ने तेलंगाना सूबे का दौरा करके वहां के सीनियर अधिकारी, सचिव और डायरैक्टरज़ के साथ मीटिंग करके अलग-अलग कल्याण योजनाओं बारे जानकारी हासिल की। उनके साथ सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. रमेश कुमार, डायरैक्टर जसप्रीत सिंह के अतिरिक्त विभाग के सीनियर अधिकारियों ने भी दौरा करने वाली टीम में शामिल थे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि तेलंगाना की तरफ से स्टार्ट-अप स्कीम और दलित भाईचारे को बिजनस जनरेट करवाने के लिए सरकार की तरफ से टी-हब (टेक्नोलोजी हब) बनाया हुआ है, जिसमें स्टार्ट-अप के लिए फंडिंग भी करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना के रिहायशी स्कूलों का मॉडल कन्नसैपट 1970 से चल रहा है, जहां रिहायशी स्कूल, डिग्री कालेज और अलग-अलग सैंटर आफ एक्सीलेंस चल रहे हैं। इसी तरह ‘दलित बंधु’ स्कीम अनुसूचित जाति डिवैल्पमैंट विभाग की लैंड-मार्क स्कीम है। इस स्कीम में 10 लाख रुपए प्रति लाभपात्री को लाभ प्रदान किया जाता है जिससे लाभपात्री स्व-आमदन जनरेट करने के योग्य हो सकें। इस दौरान पंजाब सरकार के अधिकारियों की तरफ से यदादरी भुवनागिरी जिले का दौरा करके इस स्कीम का लाभ ले रहे लाभपात्रियों के साथ विचार-विमर्श भी किया गया। उन्होंने बताया कि तेलंगाना के नौजवानों को हुनर विकास का प्रशिक्षण देने के लिए नौजवानों को नई तकनीकों के द्वारा प्रशिक्षण मुहैया करवाकर तकनीकी माहिर बनाया जा रहा है जिससे जरूरतमंद नौजवान प्रशिक्षण हासिल करके स्व- रोजग़ार शुरू कर सकें।

डा. बलजीत कौर ने आगे बताया कि तेलंगाना सूबे की इन स्कीमों को ध्यान में रखते हुए पंजाब में भी इसी तजऱ् और यह स्कीमें लागू करने के लिए जल्दी ही मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के साथ मीटिंग की जायेगी। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि जल्द ही भविष्य में यह भलाई स्कीमें लागू की जाएंगी जिससे सूबे के अनुसूचित जाति और पिछड़ीं श्रेणियों के जरूरतमंद लोगों को इन स्कीमों का लाभ देकर आत्म -निर्भर बनाया जा सके।

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई हिमायत प्राप्त सरहद पार नशा तस्करी माड्यूल का किया पर्दाफाश; दो गुर्गे पिस्तौलों सहित काबू

मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्वप्न अनुसार पंजाब पुलिस पंजाब सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

गिरफ़्तार किये व्यक्ति राजस्थान में व्यापारिक मात्रा में नशों की तस्करी केस में भी हैं ज़रुरी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनज़र चल रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने मोहाली से पाकिस्तान की आई. एस. आई की हिमायत प्राप्त एक सरहद पार तस्करी माड्यूल के दो गुर्गों की गिरफ़्तारी के साथ इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी देते हुये ए. आई. जी. एस. एस. ओ. सी., एस. ए. एस. नगर, अश्वनी कपूर ने आज बताया कि बताया कि पुलिस टीमों ने इनके पास से .30 बोर की दो पिस्तौलें सहित दस जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा उर्फ अरमान चौहान निवासी गाँव कोट इसे खां ज़िला मोगा और रोहित सिंह निवासी राजस्थान श्री गंगानगर के तौर पर हुई है।

गिरफ़्तार किये गए दोनों व्यक्ति आपराधिक पृष्टभूमि वाले हैं और उनके विरुद्ध पंजाब में ऐनडीपीऐस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज हैं, जबकि उक्त राजस्थान में भी व्यापारिक मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित दर्ज केस में भी एन. सी. बी. को वांछित हैं। ए. आई. जी. अश्वनी कपूर ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किये गए व्यक्ति सरहद पार तस्करी के एक उच्च संगठित माड्यूल के मुख्य मैंबर हैं, जिनके पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों के साथ सीधे सम्बन्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह माड्यूल भारत- पाकिस्तान सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रियता से शामिल थे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा है। मुलजिम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा, जोकि पेशे से एक माडल और गायक है, ने हवाला ( गैर-कानूनी और गुप्त तरीके से पैसा इधर-उधर करना) के द्वारा फंड ट्रांसफर करने, जो सरहद पार तस्करी की गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, में अहम भूमिका निभाई। दूसरा दोषी रोहित सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा के द्वारा राजस्थान और पंजाब सरहद के साथ- के साथ पाकिस्तानी इकाईयों को लोकेशन कोआरडीनेट की जानकारी उपलब्ध कराता था और इस तरह ड्रोन के द्वारा हेरोइन की खेप बरामद करने की सुविधा देता था। एआईजी ने कहा कि इस माड्यूल से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और काबू करने के लिए आगे जांच जारी है।

प्रतिदिन योग करना चाहिए : डॉ. सुमन

हिसार/पवन सैनी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उकलाना की पुरानी अनाजमंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के तौर पर नगरपालिका के चेयरमैन सुशील कुमार सिंगला ने शिरकत की, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा  अधिकारी डॉ. डॉक्टर सुभाष चंद्र और डॉ. सुमन शर्मा ने लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमें वसुधैव कुटुंबकम के थीम पर चलते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग करने से शरीर ही नहीं मानसिक और आत्मिक शांति मिलती हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के आसपास गांव से बड़े बुजुर्ग महिला और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार वर्मा, सुमन, अमित आदि मौजूद रहे। 

 योग करने से मिलती है आत्मिक शांति : विजया मलिक     

हिसार/पवन सैनी
 बरवाला की कपास मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसमडीएम विजया मलिक और विशिष्ट अतिथि रूप में डीएसपी गौरव शर्मा ने शिरकत की।  इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा  अधिकारी डॉ कुलदीप कुमार और डॉक्टर नेहा  ने लोगों को योग  करने के लिए प्रेरित किया। विजया मलिक ने कहा कि हमें वसुधैव कुटुंबकम के थीम पर चलते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग करने से शरीर ही नहीं मानसिक और आत्मिक शांति मिलती हैं।  इस अवसर पर यस सिंगल, चरणजीत, डॉ राकेश वत्स, सुनील, रमेश अनिल शर्मा, राजेंद्र आदि मौजूद थे। 

योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव में खोली जाएंगी व्यायामशालाएं : विकास एवं पंचायत मंत्री

कहा, स्वस्थ मन एवं स्वस्थ आत्मा से ही होगा स्वस्थ राष्टï्र का निर्माण
महाबीर स्टेडियम में मनाया गया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
हिसार, 21 जून।
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्थानीय महाबीर स्टेडियम में बुधवार को आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग तथा जिला प्रशासन के सयुंक्त तत्वाधान में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अपने संबोधन में विकास एवं पंचायत मंत्री ने उपस्थित नागरिकों को कहा कि हमारा देश महापुरुषों की भूमि है। यहां समय-समय पर अनेक दिव्य आत्माओं ने जन्म लिया है और लोगों को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। योग ऐसी जीवन शैली है, जिसको व्यक्ति अपने जीवन में अपनाकर आमूलचूल परिवर्तन कर सकता है। योग से जहां शरीर तो स्वस्थ होता ही है, वहीं योग से मन, बुद्धि तथा आत्मा का उत्थान भी होता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों और महात्माओं की देन है, आज पूरे विश्व में योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन एवं स्वस्थ आत्मा का प्रतीक है। स्वस्थ मन एवं स्वस्थ आत्मा से ही स्वस्थ राष्टï्र का निर्माण किया जा सकता है। स्वस्थ शरीर के लिए मनुष्य को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपना शरीर स्वस्थ, हष्ट-पुष्ट एवं निरोग रखने के लिए योगासन की क्रियाएं नियमित रूप से करनी चाहिए। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव में व्यायामशालाएं खोली जाएंगी। सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों में भी योग को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में आयुष विभाग एवं पतंजलि योग समिति सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों तथा बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आमजन को शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री, उपायुक्त एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं आमजन ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास आयुष विभाग हिसार की योग विशेषज्ञ पूजा, पतंजलि योग समिति से नरेन्द्र द्वारा करवाया गया। जिला स्तर के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी 9वें योग दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी नरेंद्र कुमार, नगराधीश राजेश खोथ, एसडीएम जयवीर यादव, सीईओ अश्वीर नैन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा, पीएमओ डॉ रत्ना भारती, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, धर्मपाल पूनिया, योगा कोच राजेंद्र, डॉ अनिल, डॉ एमपी गिरी, संदीप आर्य, कुलदीप, रमेश सहित बड़ी संख्या में बच्चें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी दिनचर्या में योग को अपनाएं : प्रो. बी.आर. काम्बोज

 हिसार/पवन सैनी
योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा के ‘युज’ नामक शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है-जुडऩा या मिलना। शरीर, मन, बुद्धि व आत्मा का एक साथ मिलना ही योग कहलाता है। योग से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है अपितु, अध्यात्मिक रूप से भी विकास होकर व्यक्ति का सर्वांगिण विकास होता है। इसलिए हर व्यक्ति को एकाग्रता व निरंतरता के साथ अपने दैनिक-दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिए। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहे। वे बुधवार को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय और योगा कल्ब के संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
मुख्यातिथि प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि अगर हमें जिंदगी में आगे बढऩा है तो अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना होगा। योग सबसे बड़ी ताकत है, क्योंकि पूर्व काल में बीमारियों का इलाज करने के लिए चिकित्सालय जैसी सुविधाएं नहीं थी, उस दौरान योग ही सबसे बड़ा माध्यम था, जिससे हर बीमारी का इलाज संभव हो पाया। मुख्यातिथि ने आह्वान किया कि जिंदगी को आनंदित बनाने के लिए सकारात्मक सोच, एकाग्रता व निरंतरता के साथ दैनिक-दिनचर्या में योग जरूर करें। इसके अलावा मुख्यातिथि ने स्वामी विवेकानंद के प्रसंगों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर एकाग्रता के साथ योग अपनाने पर भी बल दिया।
योग अनुदेशक रोहताश व सुमन सहारण ने प्रतिभागियोंं को आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न  योग क्रियाओं तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाया। सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संजय एलावादी ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग को दिनचर्या में अपनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत में सह-निदेशक छात्र कल्याण (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने सभी का स्वागत किया, जबकि हकृवि योगा कल्ब के अध्यक्ष एवं मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू मेहता, साई सेंटर के इंचार्ज हरभजन सिंह सहित खिलाड़ी व स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

योग शिक्षिका हुड्डा ने गले से मोड़ा लोहे का सरिया

हिसार/पवन सैनी
 स्मृति वन पार्क में योगशाला, पर्यावरण बचाओ अभियान समिति और हरियाणवी रिवाज समिति द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के समापन अवसर पर योग शिक्षिका कांता हुड्डा ने योग गुरु अनिल पानू के सानिध्य में गले से लोहे का 3 सूत का सरिया मोड़ कर दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इसे कोई खुद घर पर करने का प्रयास न करें क्योंकि बिना अभ्यास के इससे गंभीर चोट लग सकती है। इसे करने के लिए महीनों तक प्राणायाम करना पड़ता है और बहुत परिश्रम व अभ्यास करना पड़ता है। हुड्डा ने बताया कि शिविर के तीनों दिन योगार्थियों ने खूब पसीना बहाया और एक-एक आसान व प्राणायाम की बारीकी से समझा। शिविर में सूर्य नमस्कार को अलग तरीके से समझाया गया। खानपान के बारे में भी योगार्थियों को जागरुक किया गया।  पर्यावरण बचाओ अभियान समिति से मनोज हिसारी ने आज के बिगड़ते पर्यावरण पर चर्चा की व लोगों को जागरुक करते हुए पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में गौरव, भूपेंद्र, पवन कुमार, आर्यन, शालू, महेश योगी, सुनील, गीता हुड्डा, संतोष किरमारा, बाला देवी, उषा देवी, विमला देवी, सुनीता चहल, राधा रानी, प्रोमिला, मीना, अनीता, रोशनी आदि मौजूद रहे।

अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हैल्प डेस्ट लगाया

हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हैल्प डेस्ट लगाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक इंजीनियर अंजू गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। दाखिला प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एनएसएस द्वारा यह हैल्प डेस्क लगाया जा रहा है जो दाखिला प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हैल्प डेस्क के लिए 35 स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया है। चार स्वयंसेवक प्रतिदिन हैल्प डेस्क पर रहेंगे।

बेरोजगार व भूमिहीन युवा मशरूम उत्पादन को स्वरोजगार के रूप में अपनाएं : प्रो. बी.आर. काम्बोज

– हकृवि में मशरूम उत्पादन तकनीक पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का समापन हुआ
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में हरियाणा प्रांत के विभिन्न जिलों जैसे हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, करनाल, पानीपत, रोहतक, रेवाड़ी के प्रशिक्षणार्थियों ने भी भाग लिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि मशरूम एक ऐसा व्यवसाय है जिसे कम से कम लागत में शुरू किया जा सकता है। भूमिहीन, शिक्षित एवं अशिक्षित युवक व युवतियां इसे स्वरोजगार के रूप में अपना सकते है तथा सारा वर्ष भी मशरूम की विभिन्न प्रजातियों जिनमें सफ़ेद बटन मशरूम, ओयस्टर या ढींगरी, मिल्की या दूधिया मशरूम, धान के पुवाल की मशरूम इत्यादि उगाकर सारा साल मौसम के हिसाब से इसका उत्पादन किया जा सकता है। सरकार द्वारा भी किसानों तथा बेरोजगार युवाओं को इसे एक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसलिए भूमिहीन या बेरोजगार युवा मशरूम उत्पादन को स्व-रोजगार के रूप में अपनाएं। उन्होंने बताया कि मशरूम एक संतुलित आहार है इसमे कई तरह के पौष्टिक तथा औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जिसके फलस्वरूप इसके नियमित सेवन से मनुष्य में रोगों एवं विकारों से बचाव में सहायक होती है। मशरूम उत्पादन के लिए कृषि अवशेषों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे खाद्य सुरक्षा की सुनिश्चिता के साथ-साथ वायु प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मण्डल ने बताया कि सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान सफ़ेद बटन मशरूम के अलावा दूसरी कई तरह की मशरूम की प्रजातियों को भी बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।
संस्थान के सह निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि अभी हाल ही में हरियाणा प्रान्त में 21500 मैट्रिक टन मशरूम का उत्पादन हुआ, जिसमे लगभग 99 प्रतिशत से ज्यादा उत्पादन सफेद बटन मशरूम का ही है। दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़ के इलावा कई अन्य छोटे बड़े शहरों के साथ साथ गावों में भी इसकी मांग बनी रहती है और इसको बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है।
इस प्रशिक्षण के आयोजक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा मे ज्यादातर किसान केवल सर्दी के मौसम में सफेद बटन खुम्ब की काश्त करते है किन्तु इसके इलावा दूसरी मशरूम जैसे ढींगरी व दूधिया मशरूम का उत्पादन भी लिया जा सकता है किन्तु लोगों में अज्ञानता की वजह से लोग दूसरी खुम्बों का सेवन नहीं करते और खुम्ब उत्पादकों द्वारा इन खुम्बों की बिक्री में दिक्कत महसूस होती है।
इस प्रशिक्षण में विशेषज्ञ डॉ जगदीप सिंह, डॉ. डी के शर्मा, डॉ. राकेश कुमार चुघ, डॉ. विकास कम्बोज, डॉ. अमोघवर्षा, डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. संदीप भाकर, डॉ. सरोज यादव, डॉ भूपेन्द्र सिंह, डॉ. पवित्रा पुनिया सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपने-अपने संबंधित विषयों में व्याख्यान दिए।