सूरतगढ़ में सब ठीक-ठाक है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26     जून   :

जनप्रतिनिधियों नेताओं राजनीतिक दलों सेवाभावी संगठनों को जातिवादी संगठनों को कोई शिकायत नहीं है तो मान लेना चाहिए कि सूरतगढ़ में सब कुछ ठीक-ठाक है। अच्छा है। यदि कोई समस्या होती परेशानी होती तब जनप्रतिनिधि बोलतज सामाजिक संगठन बोलते संस्थाएं बोलती। अब चुनाव की तैयारी करने वाले विधायक बनने के सपने देखने वाले कोई तो जरूर बोलते।

👍शहर के 45 वर्षों में आदमियों द्वारा छोड़े गए गोवंश घूम रहे हैं। सींग भी मारते हैं।दुपहिया वाहन और पैदल को घायल भी करते हैं आगे भी करते रहेंगे,मगर किसी को शिकायत नहीं।

कुत्ते हर गली में कम से कम 10- 15 की फौज में रहते हैं।यदि किसी के साथ कोई हादसा हुआ तो जीवित बचना भी मुश्किल मगर शिकायत किसी को भी नहीं।
** शहर की आधी से ज्यादा सड़कें टूट चुकी है। ठोकरे लगती हैं।कंकड़ चुभते हैं। मगर शिकायत किसी को भी नहीं है।

नालिया नाले गंदगी से भरे हैं गलियों में सफाई नहीं होती बाजारों में सड़कों के बीच में कचरा डाला जाता है मगर किसी को शिकायत नहीं है।

दुकानदार दुकान के शटर से बाहर 3 फुट की थड़ी पर कब्जा करता है और उसके बाद में 6- 7 फुट से आगे सड़क पर कब्जा करता है। अनेक दुकानदार तो समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य भी हैं। इस सड़क रोक बेशर्मी पर भी किसी को कोई शिकायत नहीं।

आधा शहर स्ट्रीट लाइट के बिना है। अंधेरे में चलना फिरना कुत्तों और पशुओं के बीच में चलना कैसे संभव होता होगा लेकिन शिकायत नहीं है।
👍 शहर में नशा फैलने की शिकायत एसपी से तो की जाती है मगर मोहल्ले में कोई बेचता है तो शिकायत किसी को भी नहीं है।

सूरतगढ़ के अंदर 1 दिन छोड़कर के 1 दिन पानी मिले उसकी भी शिकायत किसी को नहीं।

समाजसेवी केवल चंद धनराशि खर्च करके और उसका सैकड़ों गुना लाभ प्रचार में लेना चाहते हैं।फोटो छपवाना चाहते हैं वे चुप रहते हैं। उनको भी नगर की अव्यवस्थाओं पर कोई शिकायत नहीं।
विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों में अपने आप को टिकट के प्रबल दावेदार और संभावित प्रत्याशी विधायक मानने वाले बहुत व्यस्त हैं। वे केवल अपनी न्यूज़ अपनी फोटो अखबारों में और यूट्यूब के चैनलों में देखने को उत्साहित और शहर के लिए चुप रहते हैं।

ऐसा हो भी रहा है अखबारों में तो जगह नहीं मिल पाती लेकिन यूट्यूब चैनलों में नाम और फोटो आ जाता है। इन यू ट्युब रिपोर्टरों को भी शहर की कोई चिंता नहीं है।
💐 जब किसी को भी चिंता नहीं है कोई शिकायत नहीं है तब मान लेना चाहिए कि शहर में कोई समस्या नहीं है।
💐💐सूरतगढ़ में कोई समस्या नहीं है तो सूरतगढ़ सर्वश्रेष्ठ शहर है। सारे नागरिक अपनी अपनी मस्ती में प्रसन्नचित्त हैं। तो करतल ध्वनि की जानी चाहिए कि ये नेता संस्थाएं जीवित रहें।

डा.जितेंद्र सिंह राठौड़ मानव सेवा समिति के अध्यक्ष : सर्वसम्मत कार्यकारिणी 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26     जून   :

मानव सेवा समिति की बैठक में पद सृजन हेतु समर्पित पदाधिकारियों का चयन सामूहिक सहमति से किया गया।

* डॉक्टर जितेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, संजीव मदान महासचिव व मीडिया प्रभारी, विनोद जाखड़  उपाध्यक्ष, देवेन्द्र नारायण शर्मा सह-सचिव और  रामचंद्र पेंसिया कोषाध्यक्ष चुने गये। यह चयन आगामी सत्र 2023-24-25 के लिए किया गया।

 मीटिंग में गत वर्ष के प्रकल्पों की जानकारी सचिव अजय जैन ने दी। कोषाध्यक्ष श्री शिवम मुंजाल ने गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। संस्थापक देव चंद दैया ने सभी का विशेष आभार प्रकट किया और अध्यक्ष श्री अशोक मखीजा ने पधारे सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर संरक्षक अशोक नागपाल, मनोहर लाल कवातडा, परसराम भाटिया, परमजीत सिंह बेदी, सुभाष चंद्र गुप्ता और  बाबुलाल रेगर, पृथ्वीराज जाखड़, मोहन लाल सोनी, श्रीमति शशि मूंदड़ा,कृष्ण कुमार इंदोलिया, डाक्टर दीपक वर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के विरुद्ध पुलिस को सूचना अवश्य दें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26     जून   :

छब्बीस जून को हर साल नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह माना जा सकता है कि सामाजिक संस्थाओ समुदायों और देशों की सरकारों के प्रयासों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का अंत हो सकता है।

👍नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के होने का मालुम पड़े और आसपास कोई गतिविधि होती हो तो सामाजिक सेवा मानते हुए
पुलिस को चुपचाप सूचना अवश्य दें और आवश्यक समझें तो पुलिस अधिकारी से भेंट कर गुप्त रूप से बताएं,लेकिन यह कर्तव्य निभाएं जरूर।

यह एक संयुक्त राष्ट्र अवलोकन है , जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है। इस दिन महत्वपूर्ण प्रस्ताव रहता है नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के खिलाफ वकालत करना।
यह 1989 से प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता रहा है।

26 जून की तारीख गुआंग्डोंग के हुमेन में लिन ज़ेक्सू के अफीम व्यापार को खत्म करने की याद दिलाती है।
*यह घटना 25 जून 1839 को चीन में प्रथम अफीम युद्ध के कुछ दिन पहले हुई थी।

संयुक्त राष्ट्र ने 7 दिसंबर 1987 को अवलोकन की स्थापना की।

*26 जून 1987 को वियना में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यह सिफारिश की गई थी कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मनाने के लिए एक वार्षिक दिवस मनाया जाना चाहिए।
*अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सक्रिय अभियान के बावजूद, दोनों का फलना-फूलना जारी है।

*संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2007 की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट में कहा गया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से होने वाला राजस्व 300 बिलियन डॉलर है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अभियान, रैलियां और पोस्टर बनाना समुदाय को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने में शामिल करने के सबसे आम तरीके हैं।

इस दिन वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के आँकड़ों पर भी चर्चा की जाती है ताकि सरकारों को तथ्यों और व्यावहारिक समाधान प्रदान किए जा सकें कि मुद्दों को कैसे दूर किया जाए।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग से प्रभावित लोगों को साक्ष्य-आधारित रोकथाम, उपचार और देखभाल की पेशकश भी की जाती है।
समुदायों और सरकारों के प्रयासों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के अंत की कल्पना की जा सकती है।

26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस पर कुछ सहयोग हम भी करें ताकि हमारे आसपास का जीवन स्वस्थ रह सके।०0०

पिता भजन लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी सादगी का जीवन व्यतीत किया, उन्हीं की सोच पर चल रहा हूं : पूर्व डिप्टी चंद्रमोहन

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने सुभाष पार्क की सुंदरता को निहारा व आम आदमी की तरह छावनी में पूरी का स्वाद चखा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 26  जून:

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन छावनी के सुभाष पार्क में आए और सुभाष पार्क की सुंदरता को निहारा। और उसके बाद अम्बाला छावनी में आम आदमी की तरह पूरी की दुकान पर मशहूर पूरी चन्ने-आलू का स्वाद चखा । उनके साथ विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, महेश गनेरीवाला, अंकुर बिश्नोई, दलबीर वाल्मीकि, दीवान हेमंत किंगर, पंकज शर्मा, शिव रंजन आदि मौजूद थे। चंद्रमोहन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिता चौधरी भजन लाल हरियाणा के कई बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ पर्यावरण एवं कृषि मंत्री रहे। और इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव जैसे प्रधानमंत्रियों के विश्वसनीय व नजदीकी रहे लेकिन उन्होंने कभी राजनीति में अहंकार नहीं किया। बेदाग राजनीति की और मुख्यमंत्री रहते हुए आम आदमी की तरह जिंदगी व्यतीत की और उन्हीं की सोच पर वह चल रहे हैं।

चंद्रमोहन ने कहा कि तमाम राजनेताओं को सादगी से ही जीवन व्यतीत करना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक आदमी की ताकत जनता होती है और जनता ही भगवान होती है। वो ही राजनेता को आसमान तक लेकर जाती है। उन्होंने कहा कि जैसे अनिल विज को जनता के कारण छठी बार विधायक है और राज्य के गृह मंत्री है। चार बार कालका से लगातार विधायक रहे चंद्रमोहन ने कहा कि उनकी दिनचर्या से पूजा से होती है और उसके बाद वे पूरा दिन जनता में रहते हैं। वह कुछ भी बन जाए, उनके लिए जनता पूज्नीय है। उन्होंने छावनी के एतिहासिक सुभाष पार्क की भी प्रशंसा की।

दिल्ली में बढ़े बिजली रेट पर AAP पर बरसी कांग्रेस, कहा – जनता को ठगने का काम कर रहे केजरीवाल

दिल्ली में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि साल 2013 में बिजली दरें बढ़ाने पर डीईआरसी पर प्रहार करने वाले केजरीवाल आज बिजली कंपनियों के सुर में सुर मिला रहे हैं। कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीधा बिजली बिलों पर प्रति यूनिट की दरें बढ़ाने की जगह पावर परचेज एग्रीमेंट की आड़ में बिलों पर अतिरिक्त सरचार्ज की लगभग 10  प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दिया। साल 2013 में केजरीवाल कहते थे कि सरकार की मर्जी के बिना डीईआरसी को बिजली दरें बढ़ाने का अधिकार नहीं। ऐसे में अब डीईआरसी द्वारा बिजली दरें बढ़ाने पर केजरीवाल का दोहरा मापदंड दिल्ली की जनता के साथ धोखा है। क्यों मुख्यमंत्री बिजली कंपनियों का 8 वर्षों में ऑडिट नही करवाते? बिजली का यही हाल पंजाब में भी होने वाला है, पंजाब पहले हि रात भर बिजली से दूर रहता है ।

  • दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को दी मंजूरी
  • रूटीन रिव्‍यू के बाद एक्‍स्‍ट्रा चार्ज वसूलने की अनुमति, बढ़ेंगे दाम
  • 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती रहेगी, आतिशी ने दिया भरोसा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली ब्यूरो – 26 जून :

फ्री बिजली देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ( आआपा) सरकार दिल्ली में रहने वालों को जोरदार झटका देने की तैयारी में है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है। दिल्ली में बिजली महंगी हो रही है बिजली में 9.46 बढ़ेंगे बिजली के दाम। विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर बढ़ाने का इजाजत दे दी है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं पर असर नहीं पड़ने वाला है।

देश की राजधानी दिल्ली में बिजली के रेट बढ़ने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आम आदमी पार्टी ( आआपा) की सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि रेट बढ़ने का सीधा मतलब है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को लूटने का काम करते हैं। वहीं बीजेपी दिल्ली प्रदेश प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता को लूटने का प्रयास किया जा रहा है।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार का यह कदम दिल्ली की जनता की जेब पर डाका है। केजरीवाल के झूठा बताते हुए सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की हालत बदतर हो चुकी है। जगह-जगह जलभराव है, बिजली के रेट बढ़ा दिए गए हैं। लोगों की हालत खराब है। वो एक नंबर के झूठे हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है।

वहीं कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने आआपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा हमें ये उम्मीद थी कि लोगों के खाते में डॉयरेक्ट सब्सिडी जाएगी। लेकिन ये नहीं हुआ। इसके उलट केजरीवाल ने बिजली के रेट बढ़ा दिए। बिजली दर बढ़ाए गए, जिससे प्राइवेट कंपनी को लाभ मिल सके। लोगों को फ्री बिजली देने का उनका वादा झूठा साबित हो रहा है।

हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि इसका असर बिजली उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। दिल्‍ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “केंद्र सरकार के कुप्रबंधन और कोयला ब्लॉकों की बढ़ती दरों के चलते ही दिल्ली में बिजली दरें बढ़ रही हैं। भारत में कोयला खदानों की कोई कमी नहीं है, फिर भी कोयले की कीमत क्यों बढ़ रही है?”

मालूम हो कि दिल्ली में ऊर्जा नियामक ने बिजली वितरण कंपनियों को दाम बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से अब BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) मौजूदा दरों पर 9.42% अतिरिक्त चार्ज, BSES राजधानी पावर लिमिटेड 6.39% और नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) 2% अतिरिक्त चार्ज वसूल कर सकेगी।

विधान सभा के सदन की कार्यवाही काग़ज़- मुक्त करने की तरफ़ एक और कदम

नोडल अधिकारियों की नेवा एप और वैबसाईट संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के दिशा-निर्देशों के अनुसार सदन का संपूर्ण कामकाज काग़ज़-मुक्त करने की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए आज पंजाब विधान सभा सचिवालय द्वारा विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई गई।

वर्कशाप के दौरान विभिन्न विभागों के प्रशासकीय सचिवों द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारियों को सदन संबंधी सारी जानकारी का अदान-प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन और वैबसाईट से संबंधित मुकम्मल जानकारी दी गई।

इस दौरान विधान सभा के रीजनल हाल में नोडल अधिकारियों को संबोधन करते हुए विधान सभा के सचिव श्री राम लोक खटाणा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के नेतृत्व में विधान सभा के इतिहास में आगामी सैशन नया और पहला होगा जिसका संपूर्ण कामकाज इलैक्ट्रॉनिक विधि के जरिये किया जाएगा। श्री खटाणा ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए नोडल आधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही काग़ज़- मुक्त होने से जहाँ सभी विभागों के समय की बचत होगी, वहीं यह पहल सरकार के वातावरण संभाल संबंधी प्रयासों में भी सहायक होगी।

उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही के इलावा विधानिक समितियों की कार्य-प्रणाली भी काग़ज़-मुक्त की जाएगी और सदन के सारे रिकार्ड का डिजीटाईज़ेशन किया जाएगा।

वर्कशाप के दौरान एन.आई.सी. पंजाब के एसआईओ श्री विवेक वर्मा एवं अन्य आधिकारियों ने नोडल अधिकारियों को नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के विभिन्न माड्यूलस का प्रशिक्षण दिया। नोडल आधिकारियों को विधान सभा सचिवालय द्वारा भेजे जाने वाले नोटिसों के जवाब के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विधि के बारे में भी अवगत् करवाया गया। इस अवसर पर विधान सभा और एनआईसी पंजाब के सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।

विधान सभा के सदन की कार्यवाही काग़ज़- मुक्त करने की तरफ़ एक और कदम

नोडल अधिकारियों की नेवा एप और वैबसाईट संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के दिशा-निर्देशों के अनुसार सदन का संपूर्ण कामकाज काग़ज़-मुक्त करने की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए आज पंजाब विधान सभा सचिवालय द्वारा विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई गई।

वर्कशाप के दौरान विभिन्न विभागों के प्रशासकीय सचिवों द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारियों को सदन संबंधी सारी जानकारी का अदान-प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन और वैबसाईट से संबंधित मुकम्मल जानकारी दी गई।

इस दौरान विधान सभा के रीजनल हाल में नोडल अधिकारियों को संबोधन करते हुए विधान सभा के सचिव श्री राम लोक खटाणा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के नेतृत्व में विधान सभा के इतिहास में आगामी सैशन नया और पहला होगा जिसका संपूर्ण कामकाज इलैक्ट्रॉनिक विधि के जरिये किया जाएगा। श्री खटाणा ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए नोडल आधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही काग़ज़- मुक्त होने से जहाँ सभी विभागों के समय की बचत होगी, वहीं यह पहल सरकार के वातावरण संभाल संबंधी प्रयासों में भी सहायक होगी।

उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही के इलावा विधानिक समितियों की कार्य-प्रणाली भी काग़ज़-मुक्त की जाएगी और सदन के सारे रिकार्ड का डिजीटाईज़ेशन किया जाएगा।

वर्कशाप के दौरान एन.आई.सी. पंजाब के एसआईओ श्री विवेक वर्मा एवं अन्य आधिकारियों ने नोडल अधिकारियों को नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के विभिन्न माड्यूलस का प्रशिक्षण दिया। नोडल आधिकारियों को विधान सभा सचिवालय द्वारा भेजे जाने वाले नोटिसों के जवाब के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विधि के बारे में भी अवगत् करवाया गया। इस अवसर पर विधान सभा और एनआईसी पंजाब के सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।

चण्डीगढ़ में ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त निरंकारी समागम   आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30-ए में  ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त समागम का आयोजन किया गया। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के सन्देश को चण्डीगढ़ के अतिरिक्त 15 अन्य ब्रान्चों के नौजवानों ने स्पीच, ग्रुप सांग, स्किट आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया।

                इस अवसर पर बहन नेहा आनन्द जी , अमृतसर ने  थ्री डी का ज़िक्र करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति के बाद जब गुरसिक्ख सत्संग-सेवा-सिमरन करने लगता है तो उसकी दृष्टि में बदलाव आने लग जाता है, फिर धीरे-धीरे उसकी दिशा भी ठीक होने लगती है। जिससे उसका ध्यान इस सर्वव्यापी परमात्मा व सत्गुरू के प्रति परिपक्व होता चला जाता है । 

                बहन आनन्द ने आगे कहा कि सत्गुरू बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने वर्ष 1973 से इंगलिश मीडियम सत्संग की शुरुआत की थी । वर्तमान युग में संसार के अधिकतर 100 देशों में इंगलिश भाषा का अनुसरण किया जाता है । सत्गुरू क्योंकि दूरदर्शी होते हैं इसलिए आज से 50 वर्ष पहले ही सत्गुरू ने इंगलिश मीडियम सत्संग का आयोजन शुरू करवा दिया जिससे कि यह ब्रहमज्ञान संसार के कोने-कोने में पहुंचाया जा सके। 

                बहन आनन्द ने अपने प्रवचनों में यह भी बताया कि उन्होंने एन.वाई.एस. में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी से यह प्रश्न पूछा था कि आने वाले 20 वर्षों में आप जी सन्त निरंकारी मिशन का भविष्य क्या देखते हैं । इसके उत्तर में सत्गुरू माता जी ने कहा कि आने वाले 20 वर्षो में संसार के हर देश में सन्त निरंकारी मिशन का अनुयायी होंगे ।

                नौजवानों ने एक स्किट के द्वारा भ्रम-भुलेखे और दिखावे बारे सत्गुरू माता जी के प्रवचनों की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति मानुष जन्म का अन्त नहीं बल्कि एक भ्रम-मुक्त जीवन की शुरूआत है जिसमें दिखावे के लिए कोई जगह नहीं है । सत्गुरू ने ब्रहमज्ञान प्रदान कर हमारे लिए व्यवहारिक अध्यात्मिकता के द्वार खोल दिए हैं ।

                इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के ज़ोनल इन्चार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्रान्चों के मुखी, संयोजक व नौजवानों का जिन्होंने कितनी मेहनत करके इस समागम को सफल बनाया सभी का धन्यवाद किया । इस समागम के आयोजन के लिए यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी तथा सभी सेवादल अधिकारियों का भी धन्यवाद किया तथा सभी के लिए हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति की कामना की ।

रॉक गार्डन की पार्किंग फीस नगर निगम की पार्किंग फीस के बराबर हो – महिला कांग्रेस

प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से सवाल रॉक गार्डन की पार्किंग की फीस प्रशासन और सीटको द्वारा ₹40 वसूली जा रही है वह कहां तक वाजिब है- दीपा दुबेरॉक गार्डन में पार्किंग की फीस 40  रुपए लेकिन बरसाती पानी के लिए कोई भी निकासी नहीं- महीला कांग्रेस
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने रॉक गार्डन का दौरा किया। जहां पर पाया गया कि प्रशासन द्वारा कार की पार्किंग के लिए ₹40 वसूले जा रहे हैं। बारिश के कारण पार्किंग में जलस्तर इतना ज्यादा हो गया की वाहनों के टायर तक पानी भरा रहा ।वहां पर निकासी के लिए नगर निगम का कोई भी प्रबंध ना होने के कारण रॉक गार्डन घूमने आए पर्यटक को पार्किंग में पानी भरने से समस्या का सामना करना पड़ा।
दीपा दुबे ने प्रशासन के अधिकारियों को कहा है कि शहर में नगर निगम की पार्किंग का चार पहिया कार की फीस ₹14 है लेकिन प्रशासन और सीटको द्वारा शहर मैं दूसरे राज्य से लोग स्वर्गीय नेक चंद जी की धरोहर को देखने के लिए रॉक गार्डन में आते हैं लेकिन ₹40 रुपए पार्किंग फीस एक गाड़ी पर कहां तक वाजिब है। शहर में विभिन्न विभिन्न टेक्स चंडीगढ़ के नागरिक दे रहे हैं।
दीपा ने कहा कि जब सुखना लेक पर पार्किंग के लिए ₹14 कार के लिए निर्धारित किए हुए हैं तो उसके 1 किलोमीटर दूर रॉक गार्डन में ₹40 रुपए पार्क में फीस लगाना कहां तक बातचीत है।
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से अपील की है कि रॉक गार्डन की पार्किंग फीस को घटाकर नगर निगम की पार्किंग फीस के बराबर ₹14 किया जाए ताकि दूसरे राज्यों से आए लोग और चंडीगढ़ के नागरिकों को रॉक गार्डन में पार्किंग करने में कोई मुश्किल ना हो पाए और प्रशासन के अधिकारी यहां पर बारिश के पानी की निकासी के लिए अच्छा प्रबंध करवाएं  ताकि पर्यटकों को रॉक गार्डन की पार्किंग में कोई दिक्कत का सामना बरसातों में ना करना पड़े।

बीवीपी द्वारा वेस्ट टू वंडर पार्क, सेक्टर 48 में योग सप्ताह आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

भारत विकास परिषद (बीवीपी), दक्षिण-1 शाखा, चण्डीगढ़ ने चण्डीगढ़ योग एसोसिएशन (सीवाईए), मॉडर्न आरडब्ल्यूए और सामुदायिक केंद्र सेक्टर-48 और भाजपा के स्थानीय मंडल की भागीदारी में वेस्ट टू वंडर पार्क, सेक्टर 48 में डॉ. मोहिंदर कौर और सीवाईए के अध्यक्ष डॉ. एमके विरमानी और बीवीपी के दक्षिण क्षेत्र समन्वयक के सहयोग और श्रीमती रूपिंदर कौर और सुश्री रजनी ठाकुर संचालन में योग सप्ताह संपन्न हुआ। इस योगशाला में वृद्धि एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर जगतपुरा के स्कूल के बच्चों सहित कुल 70 बच्चों के साथ-साथ लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर महापौर अनूप गुप्ता, एरिया पार्षद राजिंदर शर्मा, पीके शर्मा, राज्य अध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार महासचिव, केएल चौहान, राज्य उपाध्यक्ष और एसआर शर्मा अध्यक्ष, बीवीपी की दक्षिण-1 शाखा एवं वृद्धि एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी डायरेक्टर प्रनिता विश्वास भी उपस्थित रहे।