सूरतगढ़ सीट : न जाने चुनाव में कैसे भूल जाते हैं शरणपालसिंह मान को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 23    जून   :

भाजपा ने अशोक नागपाल राजेंद्रसिंह भादु रामप्रताप कासनिया को प्रत्याशी चुना और ये विधायक बन गए। आखिर किस नजरिये से चुने जाते हैं प्रत्याशी? जब जब चुनाव का मौका आया और प्रत्याशी को चुना गया तब दिखाई दे रहे चेहरे को हाल पूछ आगे बढ जाते रहे। 

पार्टी में नामी चेहरा छूटता रहा। घुमा फिरा कर लिखने के बजाय सीधे लिख देना उचित है कि वह चेहरा है’ सरदार शरणपालसिंह मान’। आश्चर्य हुआ नाम जानकर। हंगामा मचाना और दिखावा करना जिसकी आदत नहीं। 

आज की नेतागिरी के ये लाभ उठाने वाले दोनों तरीके इस व्यक्ति में खोजें तब भी नहीं मिलेंगे। लगभग 25 साल से तो यह नामी चेहरा संघ और भाजपा में कर्तव्य में प्रथम नहीं आया तो दूसरे नंबर पर भी नहीं खिसका। 

आम लोगों से जुड़ा मुद्दा पंजाब से आने वाला रासायनिक गंदा पानी का खूब उठाया। हर मोहल्ले में लगाई थी आवाज। भाजपा के हर काम में आगे। कांग्रेस शासन के विरुद्ध आक्रोश रैली तो ताजा घटनाक्रम रहा जिसके संचालक रहे शरणपालसिंह मान।

संघ में तो पचीसों सालों से जान लुटाने वाले। 

एक बार बात टिकट की बहुत आगे तक ऊंचे तक चली मगर नाम तय नहीं हो पाया। स्वर्ग सिधार गये सोहनलाल अग्रवाल जो सोहनलाल बिस्कुट वाले के नाम से अधिक जाने जाते थे वे शरणपालसिंह मान को विधायक देखने की प्रबल ईच्छा रखते थे। उन्होंने कसर तो नहीं छोड़ी। यहां मान लें कि भाग्य ने साथ नहीं दिया या मान की कम बोलने की आदत रही या पार्टी में ही कोई बड़ी चूक हो गई। 

अमूमन राजनीतिक लोग मान लेते हैं कि सिख को सीट श्रीकरणपुर और अरोड़ा को श्रीगंगानगर तय रहती है। यह कोई लोहे पर लकीर नहीं है। लोगों के चुप रहने से चल रहा है सब। सूरतगढ़ से जाट बिश्नोई अरोड़ा चुनाव में खड़े किए जाते रहे हैं जीतते भी रहे हैं। पिछले तीन चुनाव तो जाट विधायक ही चुने गए। पार्टियों ने टिकट दिए। पार्टी सरदार को टिकट दे सकती है तो सरदार भी विधायक बन सकता है। परिवर्तन भी एक प्रक्रिया है। शायद पार पड़ जाए। 2023 का चुनाव सिर पर है।

सन् 1967 में जन्मे शरणपालसिंह मान इस समय 56 वर्ष हैं और पूर्ण सक्रिय हैं। ०0०

मोदी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले खालिस्तानी पन्नू को मौत के घाट उतारने वाले को 51 लाख देंगे : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 23 जून:

मोदी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले खालिस्तानी पन्नू को मौत के घाट उतारने वाले को 51 लाख देंगे: वीरेश शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा मोदी, शाह व डोभाल को धमकी देने वाले आईएसआई एजेंट गुरपतवंत पन्नू का हश्र भी खलिस्तानी हरदीप निज्जर जैसा होगा

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त अमित शाह से मिल पन्नू को कनाडा से गिरफ्तार करने को लेकर ज्ञापन देगा, जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में खालिस्तानी पन्नू की गिरफ्तारी को लेकर याचिका दायर करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने वाले खलिस्तानी मुहिम चलाने वाले आईएसआई के एजेंट व पाक आतंकवादियो का साथी तथाकथित सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू को मौत के घाट उतारने वाले को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त 51 लाख का इनाम देगी । कनाडा में बैठ खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले आईएसआई के एजेंट गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने पर पर आर-पार की जंग छेड़ते हुए कहा की पन्नू को मौत के घाट उतारने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त 51 लाख की राशि ईनाम के तौर पर देगी। यह राशि नकद दी जाएगी। उपरोक्त शब्द अपने जेल लैंड निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहे ।

शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह जैसे कट्टरपंथियों को जेलों में नही बल्कि मौत के घाट उतारना चाहिए उन्होंने कहा खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले कभी कभी देश भक्त नही हो सकते न वो संविधान व तिरंगे से प्यार करने वाले हो सकते हैं वो तो पाकिस्तानी आतंकवदियों से मिल हिंदुस्तान की अमन शांति को भंग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिन मुगलों से लड़ते हुए दशम गुरु गोबिंद सिंह ने पूरा परिवार हिंदुस्तान के लिए कुर्बान कर दिया उन्ही पाक मुंगलो के साथ मिल पन्नू नरेंद्र मोदी,अमित शाह व अजीत डोभाल को मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहा है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पाक के दलाल पन्नू के खिलाफ आर पार की जंग छेड़ने का एलान किया और कहा कि मोदी जो मात्र 132 करोड़ हिन्दुस्तानियो का गर्व व गौरव नही बल्कि विश्व मे जहां भी हिंदुस्तानी बैठा है मोदी उन सबका स्वाभिमान है और हिंदुस्तान सहित विश्व मे बैठे हिंदुस्तानियों के संकटमोचक हैं और सच्चे भारत माता के सपूत व सच्चे देश भक्त हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी पन्नू की जिंदगी अब थोड़ी रह गई उसने मोदी को हत्या की धमकी देकर अपनी जिंदगी को खुद खत्म कर लिया और उसकी मौत खालिस्तानी हरदीप निज्जर से भी बुरी व भयानक होगी। उन्होंने कहा कि जो मोदी को धमकी देने वाले पन्नू की जीवन लीला खत्म कर उसका सिर या शरीर हिंदुस्तान लेकर आएगा उसे विश्व हिन्दू तख्त 51 लाख देगी और उन्होंने कहा कि मोदी के लिए विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख सहित तमाम सदस्य बंद-बंद कटवाने को तैयार हैं। उन्होंने अमित शाह से मांग की है कि वो खलिस्तानी मुहिम चलाने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का कानून लाएं व जीवन भर जेल में रहने की सजा का प्रावधान हो। शांडिल्य ने कहा कि अब खालिस्तानी सिर्फ पाक के आतंकवादियो व आईएसआई से मिल कर पंजाब को पुनः आतकवाद की आग से जलाना चाहते है और पंजाब की सड़कों को खून से लाल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा पन्नू का अब जिंदा रहना हिंदुस्तान के लिए खतरा है । शांडिल्य ने कहा जीवन मे मौका लगा तो वह खुद उधम सिंह बन हथियार उठा कर विदेश जाकर इस पाक आतंकी पन्नू को मौत के घाट उतारने से पीछे नही हटेंगे ।

मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया, गौरव बढ़ाया : बृजेन्द्र  सिंह

  • सरकार की उलब्धियों से जनता को अवगत करवा रहे पार्टी कार्यकर्ता
  • जिला कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए सांसद

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 23 जून :

हरियाणा/ हिसार(मुनीश सलूजा) : हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार सरकार ने नौ वर्ष के दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल की है। पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर इन उपलब्धियों से हर नागरिक को अवगत करवा रहे हैं।

सांसद बृजेन्द्र सिंह आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र, मेयर गौतम सरदाना, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सीमा गैबीपुर, तेजेन्द्र ढुल व अनिल कैरों सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य पार्टीजनों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बातचीत में सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है और देश के गौरव को ऊंचा उठाया है। मोदी सरकार के नौ वर्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण, कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य करके महंगाई पर काबू रखना, वैक्सीनेशन अभियान चलाना, कृषि क्षेत्र के कार्य, एयरपोर्ट, हजारों किलोमीटर सडक़ों का निर्माण, शिक्षा संस्था जिनमें आईआईटी, मेडिकल कॉलेज व अन्य संस्थान खोलना, धारा 370 समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण, आयुुष्मान भारत योजना, विदेश नीति व अन्य ऐसे कार्य हैं, जो न केवल ऐतिहासिक है बल्कि मजबूत इच्छा शक्ति को भी दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी का सपना रहा है कि अंत्योदय के तहत काम करते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति को घर, बिजली, गैस व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया गया है। ये वर्ग पहली बार अपने आपको देश की विकास यात्रा से जुड़ा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता को कोरोना के मुफ्त टीके लगाकर जनता का जीवन सुरक्षित किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने अपने विचार रखे और मेडिकल क्षेत्र में हुई देश की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की जनसंख्या को बीमारियों से सुरक्षित रखना सरकार का नैतिक कर्तव्य है और मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

सीटीयू यूनियन के चुनाव में शेर पैनल ने फिर बाजी मारी : दो वोटों से जीत हासिल की

  • कड़े मुकाबले में रेल इंजन पार्टी ने दी जबरदस्त टक्कर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23    जून   :

चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के वार्षिक चुनाव में इस बार फिर सेचण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तलेशेर पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। हालाँकि पिछली बार रिकॉर्ड 576 वोटों से जीत हासिल करने वाली पार्टी इस बार सिर्फ दो वोटों के मामूली अंतर से ही जीत पाई। चुनाव अधिकारी मलकियत सिंह पपनेजा व उनके डिप्टी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल वोट 1386 हैं जिनमें से बीते रोज हुए मतदान में कुल 1312 मतदाताओं ने वोटें डाली। तीन वोट रद्द घोषित किए गए। तिकोने मुकाबले में शेर पार्टी को 605, रेल इंजन पार्टी को 603 व क्रॉस मशाल को 101 वोट मिले। शेर पैनल की ओर से जसवंत सिंह जस्सा ने प्रधान, गुरनाम सिंह ने उपप्रधान, सतिंदर सिंह ने महासचिव और मनदीप ने खजांची पद पर जीत हासिल की है। जसवंत सिंह जस्सा और सतिंदर सिंह लगातार दूसरी बार इन पदों पर जीत कर आए हैं।चुनाव अधिकारी पपनेजा ने बताया कि इस बार जीती पार्टी का कार्यकाल बढ़ा कर 15 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया है।
जीत हासिल करने के बाद जस्सा प्रधान ने कहा कि वे ड्राइवरों की ड्यूटी का टाइम वर्कशॉप से बस ले जाने के समय से शुरू करवाएंगे व क्लेरिकल स्टॉफ की तनख्वाह भी हर महीने की पहली तारीख को डलवाना शुरू करवाएंगे। इसके अलावा ओवरटाइम का मसला भी हल करवाएंगे। 

शूलिनी यूनिवर्सिटी भारत में तीसरी और एशिया में 77वें सर्वश्रेष्ठ शीर्ष रैंकिंग पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23    जून   :

अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए, शूलिनी यूनिवर्सिटी सार्वजनिक संस्थानों सहित भारत के सभी विश्वविद्यालयों में तीसरे सर्वश्रेष्ठ के रूप में उभरा है, और पूरे एशिया के विश्वविद्यालयों में प्रभावशाली तौर पर 77 वां स्थान हासिल किया है।

रैंकिंग प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) द्वारा घोषित की गई है, जिसे शैक्षणिक उत्कृष्टता और संस्थागत प्रतिष्ठा के लिए अत्यधिक सम्मानित और महत्वपूर्ण बेंचमार्क माना जाता है।

प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने देश में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मैसूर ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। एशिया के 10,000 से अधिक विश्वविद्यालयों में से केवल 928 संस्थानों को ही रैंकिंग दी गई, जिससे यह उपलब्धि और भी उल्लेखनीय हो गई। इसके अलावा, केवल 101 भारतीय संस्थानों ने ही इसमें जगह बनाई है, शूलिनी की उपलब्धियां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में खड़ी हैं।

चांसलर प्रो. पीके खोसला ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए लगातार अपने समर्पण का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अंतर-सांस्कृतिक आदान-प्रदान, विविधता और वैश्विक शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल आउटलुक के लिए भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

प्रो चांसलर श्री विशाल आनंद ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अनुसंधान के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और प्रशस्ति पत्र के लिए भारत में दूसरा और एशिया में 15वां स्थान अर्जित किया है। यह मान्यता अत्याधुनिक अनुसंधान और ज्ञान सृजन के केंद्र के रूप में विश्वविद्यालय की स्थिति को और मजबूत करती है।

वाईस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोसला ने कहा, “हम एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में ऐसी प्रतिष्ठित रैंकिंग प्राप्त करके खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह मान्यता हमारे समर्पित फैकल्टी, कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण है। यह हमारे लिए एक प्रमाण है। हमें इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है, और यह हमें अकादमिक विशिष्टता और सामाजिक प्रभाव की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।”

प्रोफेसर अतुल ने हमारे पूरे शूलिनी समुदाय को उनके अटूट समर्थन, कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए ईमानदारी से सराहना की। उनके योगदान के बिना, यह उपलब्धि संभव नहीं होती” उन्होंने कहा कि ”हम एक परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभव प्रदान करने और ज्ञान और नवाचार की उन्नति में योगदान देने के अपने मिशन पर केंद्रित रहेंगे।”

लेपर्ड एक्सीपीडिशन की जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं को समॢपत

  • लेपर्ड एक्सीपीडिशन की जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं की सेव ड्राइव को समर्पित: इशान भागरा
  • पहाड़ी इलाकों का रोमांच बरकरार रखने के लिए हिम तेंदूओं का अस्तित्व जरूरी: गिरीश जैन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 23    जून   :

लेपर्ड एक्सीपीडिशन द्वारा अपनी जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं (बर्फीले चीते) के जीवन की रक्षा के संदेश के साथ पहाड़ी इलाकों में साहसिक ड्राइविंग के शौकीनों के लिए एक रोमांचक सेल्फ-ड्राइव अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान का नेतृत्व करने वाली टीम में प्रभारी इशान भागरा एवं सुधीर कुमार, निखिल वर्मा और सिद्धार्थ जिल्था आदि शामिल हैं, ने कहा कि आज से 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 4-डब्ल्यूडी वाहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह ड्राइव जांस्कर-लेह सर्किट में चलेगी जो चंडीगढ़ से मनाली, जांस्कर, लेह, लुब्रा, पनाउगोंग, मनाली आदि होते हुए वापस आएगी।

इस मौके पर ईशान भागरा ने कहा कि अदभूत परिदृश्यों से लोगों का मन मोह लेने वाली यह ड्राइव हिम तेंदुए की सुरक्षा का संदेश देने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिम तेंदुओं के जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि इस अभियान में अनुभवी राइडर्स होने के कारण हर किसी की यात्रा खुशी के महान अवसर पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले किश्तवाड़ अभियान सितंबर महीने में शुरू किया गया था, जिसमें जुनूनी ड्राइविंग और साहसिक भावना दिखाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में इंडियन ऑयल, एम.आर. उद्योग आदि सहयोग कर रहे हैं।

इस मौके पर यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए इंडियन ऑयल के पंजाब जोनल जनरल मैनेजर गरीश जैन और चीफ मैनेजर अनिल अरोड़ा ने कहा कि एक अच्छे मकसद के लिए इस यात्रा को शुरू करते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के रोमांच को जीवित रखने के लिए हिम तेंदुओं के अस्तित्व को बचाने का प्रयास सराहनीय है।

पंजाब के होशियारपुर से विशेष रूप से लेपर्ड एक्सीपीडिशन के काफिले में शामिल हुई महिला कार सवार पृथा सूद उर्फ शेल ने कहा कि वह इसमें शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिम तेंदुओं के जीवन पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभाव को लेकर वह काफी चिंतित थी और पिछले कई वर्षों से वह उनके लिए कुछ खास करने के बारे में सोच रहे थी, आज इस काफिले में शामिल होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 जून   :

जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग यमुनानगर द्वारा जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन हरियाणा के सौजन्य से स्थानीय गुरु नानक खालसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग सेंटर में पंप ऑपरेटर के प्रशिक्षण के  लिए विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से प्रशिक्षक बुलाकर शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर शुक्रवार को विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने पंप ऑपरेटर को संबोधित करते हुए कहा कि 55 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से ट्यूबवेल चलाएं। ट्यूबवेल व्यर्थ में ना चलाएं इससे बिजली और पानी दोनों की बचत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीमारियों से बचने के लिए क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई करें और अपना जल घर साफ व स्वच्छ रखें। गोयल ने बताया  कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 6 जून से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 1 बैच में 5 दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम होते हैं और छठे दिन परीक्षा होती है। 

इस प्रकार अब तीसरा बैच चल रहा है। उन्होंने बताया कि  यमुनानगर के सातों खंडों के पंप ऑपरेटर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात छठे दिन सभी प्रतिभागियों का इम्तिहान लिया जाता है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन स्टाफ के कौशल को बढ़ाने और उन्हें नवीनतम जानकारी देने के लिए किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्टर के माध्यम से भी पंप ऑपरेटर को विभिन्न प्रकार के वीडियो दिखाकर जागरूक किया जा रहा है। । इस अवसर पर प्रशिक्षक नवीन कुमार ने विभिन्न प्रकार की मोटरों का प्रोजेक्टर के द्वारा जानकारी दी।

 गांव सम्भालवा  कर रहा है एक उदाहरण प्रस्तुत

  • हरियाणा – हिमाचल सीमा पर बसे इस गांव के किसान डैम में वर्षा का पानी संग्रहित कर उसे खेती के काम में ला रहे है

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर  – 23  जून :

भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। इसलिए जल संरक्षण और इसके पुन: प्रयोग पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। इस ओर सरकार द्वारा भी विशेष कदम उठाये गये है और वर्षा के पानी का संरक्षण और संचयन के लिए कैच दा रेन अभियान चलाया जा रहा है।  

      बारिश के पानी का संग्रहण कर उपमण्ड़ल नारायणगढ़ का गांव सम्भालवा एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।  हरियाणा-हिमाचल सीमा पर बसे इस गांव के किसान डैम में वर्षा का पानी संग्रहित कर उसे खेती के काम में ला रहे है।

            इस गांव के पास वर्षो पूर्व बने डैम से जहां वर्षा का पानी संचय किया जा रहा है वहीं पर इस पानी को सिंचाई के काम भी लाया जा रहा है। 

            गांव के किसान एवं सरपंच प्रतिनिधी सतपाल ने बताया कि गांव के साथ हरियाणा-हिमाचल सीमा पर वर्षाे पूर्व कण्ड़ी प्रोजैक्ट के द्वारा यह डैम बनाया गया था। जिसमें हिमाचल की पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले पानी का संग्रहण कर खेती के काम में लाया जाता है। संग्रहण किये गये इस पानी को साल में सात से आठ मास के लगभग दो गांवों सम्भालवा व उज्जल के किसान सिंचाई के काम में लाते है। उन्होंने कहा कि हालांकि गांव में किसानों ने खेतों में टयूबैल भी लगा रखे है और उससे भी सिंचाई का कार्य कर रहे है। 

          किसान महेन्द्र सिंह ने बताया कि डैम से पाईप के माध्यम से पानी को खेतों तक पहुंचाया जाता है। इस पानी से धान, गेहूं, मक्का, चारा आदि फसल तैयार की जाती है।

         वन रेंज अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि लगभग 4-5 साल पहले इस डैम की रिपेयर करवाई गई थी, ताकि इसके पानी का रिसाव न हो और बारिश के पानी का इसमें संरक्षण और जल संचयन किया जाए वह अधिक समय तक किसानों की खेती में काम आ सके। बता दें कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए भी कदम उठाए गए है। जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत-कैच द रेन अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में भी अमृत सरोवरों के माध्यम से पानी का संचयन और संरक्षण किया जा रहा है। 

चन्द्रमोहन ने बरवाला में पेंशन बहाली साइकिल यात्रा का किया स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 23    जून   :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन ने दिया समर्थन

पुरानी पेंशन बहाली के कर्मचारियों की एक साइकिल यात्रा राज्य कर्मचारी प्रधान विजेंदर धालीवाल राज्य सचिव ऋषि जिला प्रधान पंचकूला सुभाष जांगड़ा वह राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुजीत यादव के नेतृत्व में बरवाला पहुंची इस यात्रा का स्वागत हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन जी  ने किया व कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से उनको अपना पुरा समर्थन दिया

 हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल कराने के लिए संघर्षरत कर्मचारी अब साइकिल पर चढ़कर पूरा हरियाणा नापेंगे। नई पेंशन योजना (एनपीएस) की जगह पुरानी पेंशन योजना शुरू करने की मांग को लेकर दो जून को नांगल चौधरी से ओपीएस संकल्प साइकिल यात्रा शुरू हुई है जो 23 जून को चंडीगढ़ में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त होगी

भाई चन्द्रमोहन ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 19 फरवरी को पंचकूला में 70 हजार कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर ताकत दिखाने के बाद मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और वित्त सचिव की कमेटी बनाई गई थी।

तीन मार्च को कमेटी के साथ एकमात्र बैठक हुई थी जिसके बाद इस कमेटी का कोई अता-पता नहीं है। वास्तविकता यह है कि नई पेंशन स्कीम किसी के लिए भी हितकारी नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने वाला भाई चन्द्रमोहन ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर हम पुरानी पेंशन को बहाल करेगै

दो दिन पहले पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्यों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास पहुँच कर उनसे समर्थन लेने के लिए  उनको निमन्त्रण दिया

ईस मौक़े पर प्रियंका हुडडा,देविंदर शर्मा,आदर्श यादव,,सुजीत यादव राज्य कार्यकारिणी सदस्य PBSSप्रवीन विरोधिया मुख्य उपाध्यक्ष पंचकूला PBSS,सुरेंद्र कुमार सदस्य PBSS,अजेश कुमार अध्यक्ष पंचकूला भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन जय सिंह वर्मा

मनुष्य को मानसिक व शारिरिक अवसादों से मुक्त करता है योग : बृजपाल राठी

  • वरिष्ठ नागरिक क्लब सेक्टर17हुडा  द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 जून   :

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक क्लब सेक्टर17 हुडा में गत दिवस योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के सचिव बृजपाल सिंह राठी ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत 21 जून को 9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वरिष्ठ नागरिक क्लब सेक्टर 17 हुडा के सभा कक्ष एवं योग कक्ष में भव्य रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा नियमित रूप से योग किया गया।

सचिव बृजपाल सिंह ने कहा कि योग हम सभी को दीर्घायु एवं स्वास्थ्य बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हर घर आंगन में योग की आवश्यकता है। इस अवसर पर सभा कक्ष में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें सिविल डिस्पेंसरी से डॉ शिखा अग्रवाल मुख्य वक्ता रहीं। यह कार्यक्रम क्लब के सचिव बृजपाल सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राठी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ योग कक्ष में गायत्री मंत्रों के साथ योग करके किया गया तत्पश्चात सभाकक्ष में स्कूल छात्रों नमन एवं शाश्वत पंवार ने योग पर आधारित सुंदर कविताओं से उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। वहीँ शिखा अग्रवाल ने भी बढ़ती गर्मी में बुजुर्गों के रहनसहन और खानपान का किस प्रकार ध्यान रखना चाहिए विषय पर आयोजित चर्चा में भाग लिया। क्लब के सचिव बृजपाल सिंह ने बताया कि 21वीं सदी के वैज्ञानिक एवं प्रगतिवादी युग में मनुष्य के पास सभी प्रकार की भौतिक सुख सुविधाएं होने के बाद भी,मानसिक शांति और स्वस्थ जीवन का अभाव है। राठी ने कहा कि जिसके चलते मनुष्य अशांत व अवसाद से ग्रसित है। योग में ध्यान क्रिया का निरतंर अभ्यास करने से मनुष्य सभी अवसादों से मुक्त होकर स्वस्थ व शांत जीवन व्यतीत कर सकता है। उन्होंने बताया कि नकारात्मक विचारों को सकरात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करना ही ही योग है।

राठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का देश हित में काम करना और समाज की बेहतरी को प्राथमिकता देना ही सच्चे अर्थ में कर्म योग हैं, योग हमारे देश की पुरातन शिक्षा पद्धति है जिसका उद्देश्य परहित अर्थात सबके हित में बात करना है और इस विचारधारा से देश व समाज निश्चित रूप से उन्नति करेगा। कार्यक्रम में डॉ रविश चौहान, गुलशन शर्मा एवं मुख्य अतिथि रोशनलाल कैंनेसे ने भी अपने संबोधन में योग पर विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्लब के सचिव बृजपाल सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरेश बंसल देवेंद्र कुमार शर्मा, रामपाल, हर्ष देव चोपड़ा, राजेश कुमार वर्मा, सतीश ग्रोवर हरि सिंह ढिंगला आदि उपस्थित रहे।