हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के लडक़े/लड़कियों की टीम ने जीता कांस्य पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

दिल्ली मेंसंपन्न हुई 66वीं अंडर-19 राष्टï्रीय स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के लडक़े व लड़कियों की टीम ने दोनों वर्गों में कांस्य पदक प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया है।जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग द्वारा विजेता खिलाडिय़ों, कोच व टीम मैनेजर का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लडक़ों की टीम ने पंजाब की टीम को 25 के मुकाबले 31 गोल व लड़कियों की टीम ने कर्नाटक की टीम को 16 के मुकाबले 23 गोल से पराजित करके कांस्य पदक प्राप्त किया और रिकॉर्ड कायम करते हुए राज्य व जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि लड़कियों की टीम में हिसार जिले से मंजिल, रितू, सावनी, मोनिका, सिल्की तथा लडकों की टीम में अमित, साहिल, रोहित, यश, अंकित, परीक्षित, मोहित ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको भविष्य में खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, उप-जिला शिक्षा अधिकारी सुनिता भाकर, अधीक्षक महेंद्र बिश्रोई, अजमेर मोर, एईओ महेंद्र भादू, एईईओ राजबीर, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के वरिष्टï उप-प्रधान संजीव आर्य, सतबीर पान्नू, रमेश, उमेश शर्मा, जगबीर, टीम कोच कुलदीप नैन, दीपक पंवार, अशोक पुनिया सहित विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे।

अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

हिसार/पवन सैनी
जिले में अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त उत्तम सिंह ने नगर योजनाकार, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई।
बैठक के दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत कॉलोनियों एवं अवैध निर्माण कार्यो से संबंधित आंकड़ों बारे विस्तार से चर्चा की। जिले में विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को साथ कन्ट्रोल एवं अर्बन एरिया में कॉलोनियों की नवीनतम सूची तैयार करने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर की जाने वाली कार्यवाही को लेकर पुलिस विभाग भी संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध शीघ्र प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करें। उन्होंने सहकारी समितियों के सहायक सचिव को निर्देश दिए कि वे कॉलोनियों संबंधी रिकॉर्ड को शीघ्र नगर योजनाकार कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों में अवैध निर्माण को तोडफ़ोड़ प्रक्रिया निरंतर जारी है। कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत कॉलोनी में प्लॉट न खरीदे और ना ही किसी प्रकार का कोई प्रोजेक्ट लगाएं। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनियों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी दिवस को संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
इस अवसर पर हिसार एसडीएम जयवीर यादव, बरवाला एसडीएम विजया मलिक, हांसी एसडीएम मोहित कुमार, डीएसपी विनोद शंकर, सहायक नगर योजनाकार रूबी मौण, जेई देवेंद्र एवं पटवारी दीपक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेशभर में 16 को काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी

सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं व जीएम के मध्य हुई बातचीत से टला चक्का जाम
प्रदर्शन के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो होगा कोई भी बड़ा आंदोलन

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

 हिसार/पवन सैनी
 हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर हिसार डिपो में सुबह 10 से 12 बजे तक होने वाला चक्का जाम रोडवेज महाप्रबंधक एवं सांझा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद एक बार के लिए टाल दिया गया। बातचीत के दौरान प्रशासन की ओर से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस भी मौजूद रहे। हालांकि बातचीत में कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला और महाप्रबंधक अपनी जिद पर अड़े रहे, जिसके चलते सांझा मोर्चा ने 16 जून को प्रदेशभर में काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसी बीच हिसार डिपो सांझा मोर्चा की ओर से दिया जा रहा धरना पांचवे दिन भी जारी रहा।
बातचीत के दौरान अपनी जिद पर अड़े रहने के महाप्रबंधक के रवैये के खिलाफ सांझा मोर्चा के सभी सदस्यों ने महाप्रबंधक के खिलाफ पूरे बस स्टेंड परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मोर्चा नेताओ ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांग न मानना महाप्रबंधक की कोई नई बात नहीं है क्योंकि जब ये रोहतक महाप्रबंधक हुआ करते उस टाइम भी इनके खिलाफ कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन किया था। सांझा मोर्चा नेताओं ने कहा कि वर्तमान में हिसार डिपो में 1100 कर्मचारी कार्यरत है और इन कर्मचारियों के लगभग 1800 केस पेंडिंग जबकि महाप्रबंधक स्पष्ट झूठ बोलते हुए ऐसे केस होने से मना कर रहे हैं।
सांझा मोर्चा नेताओं ने आरोप लगाया कि हिसार डिपो से हर रोज छह हजार यात्री सफर करते है परंतु डिपो में पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है, महिला कर्मचारियोें के लिए वाशरूम तक सुविधा नहीं है जिसके लिए उनको बाहर जाना पड़ता है, वर्कशॉप में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम तक नहीं है। इस अवसर पर राज्य स्तरीय सांझा मोर्चा के सभी सदस्य, पूर्व राज्य प्रधान दलबीर किरमारा, सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र मान, अभय राम फौजी जिला सचिव पीडब्ल्यूडी मैकेनिक वर्कर यूनियन हिसार, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक सचिव विनोद प्रभाकर, पूर्व डिपो प्रधान राजपाल नैन व हिसार डिपो के सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

माउंटेनरिंग एंड एडवेंचर क्लब का दल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिला

हिसार/पवन सैनी
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार का दस सदस्यीय दल हामटा पास चोटी पर तिरंगा झंडा व विश्वविद्यालय का झंडा फहराकर मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचा।  माउंटेनरिंग एंड एडवेंचर क्लब का दल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिला। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दल के सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि विश्वविद्यालय में साहसिक अभियानों व गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस प्रकार के अभियानों से व्यक्ति का प्रकृति को समझने तथा प्रकृति के ओर अधिक नजदीक जाने का अवसर मिलता है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। क्लब के सलाहकार प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि दस सदस्य दल 4200 मीटर ऊंची चोटी पर देश का तिरंगा झंडा व विश्वविद्यालय का झंडा फहराकर वापिस लौटा है। यह दल विश्वविद्यालय से 5 जून को रवाना हुआ था। दल में डा. बिजेन्द्र सिहाग, डा. रंजीत दलाल, डा. संदीप यादव, डा. जोगिन्द्र सांगवान, प्रवीण कुमार, बिजेन्द्र सिंह, अभिषेक पूनिया, सोनू कुमार, इंद्रजीत और सचिन शामिल रहें।

बाल भवन में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला जारी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 13        जून   :

समाज कल्याण विभाग, चण्डीगढ़ की इकाई भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) द्वारा संगीत, कला और शिल्प, भांगड़ा, पश्चिमी नृत्य और शास्त्रीय नृत्य की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला बाल भवन, सेक्टर-23- बी में जारी है जो 30 जून तक चलेगी।  ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में 05-16 वर्ष के आयु वर्ग के 135 बच्चों का नामांकन किया गया है। मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना और समग्र व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए रचनात्मकता कौशल विकसित करना है। योग्य प्रशिक्षक कक्षाएं ले रहे हैं। अंतिम दिन बच्चों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

भाविप द्वारा किया गया छबील का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 13 जून   :

भारत विकास परिषद नॉर्थ 5, द्वारा सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत दीपक मित्तल व श्याम सुंदर जी की अध्यक्षता में सैक्टर 24 शिव मंदिर के सामने नजदीक इंदिरा होलीडे होम छबील का आयोजन किया गया । जिसमें कुलचे छोले व लस्सी का प्रसाद बांटा गया ।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद से राष्ट्रीय सेवा प्रमुख अजय दत्ता , प्रांत उपाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, प्रांत संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला ,प्रांत सह संपर्क प्रमुख श्रीमती बिमला गुप्ता , जोन महिला प्रमुख प्रेमलता शाह , संस्कार प्रमुख रमेश अग्रवाल , शाखा महिला प्रमुख राखी शर्मा और शाखा के 15 सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

महापौर कुलभूषण गोयल ने वार्ड नंबर 2 और 5 में विकास कार्यों का निरीक्षण

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 13       जून   :

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने मंगलवार को वार्ड नंबर 2 और 5 में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कुलभूषण गोयल ने अधिकारियों को समय-समय कार्यों में प्रयोग हो रहे मटेरियल की क्वालिटी जांचने के निर्देश दिए। कुलभूषण गोयल ने कहा कि विकास कार्यों में उच्च क्वाटिली की सामग्री का प्रयोग करें। कुलभूषण गोयल के साथ पार्षद सुरेश वर्मा एवं जय कौशिक भी उपस्थित थे।

कुलभूषण गोयल ने वार्ड नंबर 2 के सेक्टर 6 में सडक़ों की रिकारपेटिंग के बाद निरीक्षण किया। साथ ही सेक्टर 6 में विभिन्न जगहों पर सफाई का निरीक्षण किया। गोयल ने अधिकारियों को रोजाना सफाई करने एवं कर्मचारियों की हाजिरी चैक करने के निर्देश दिए। इसके बाद कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 15 वार्ड नंबर 5 में चल रहे कामों का निरीक्षण किया। सेक्टर 15 मेें एक करोड़ 43 लाख रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। गोयल ने मार्केट्स में सडक़ों की रिकारपेटिंग का निरीक्षण करते हुए पूरा मेटेरियल डालने को कहा। मार्केट्स में 51 लाख रुपये की लागत से सडक़ों की रिकारपेटिंग हो रही है।

साथ ही पार्कों में 33 लाख रुपये लाइटें लगाई जा रही है। साढ़े 15 लाख रुपये की लागत से दो शौचालयों का निर्माण, बूथ मार्केट में 15 लाख रुपये में टाइलों लगाने का काम चल रहा है। इस अवसर पर एक्सइएन सुमित मलिक, डीएमसी अपूर्व चौधरी सहित संबंधित एसडीओ एवं जेई उपस्थित थे।

भाजपा ने देश में युवाओं के लिए रोजगार की बढ़ाई अपार संभावनाएं,चंडीगढ़ भी नहीं रहा पीछे : अरुण सूद

  • भाजपा ने देश में युवाओं के लिए रोजगार की बढ़ाई अपार संभावनाएं,चंडीगढ़ भी नहीं रहा पीछे -अरुण सूद
  •  चंडीगढ़ में भी अभी लगभग 2000 से अधिक रोजगार के अवसर हैं
  • चंडीगढ़ पुलिस ,जीएमसीएच, पीजीआई सीटीयू ड्राइवर/कंडक्टर ,  नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत डॉक्टर  आदि

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 13        जून   :

                                 चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया चंडीगढ़ में भी 2,000 से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं और पूरा वर्ष ऐसे अवसर प्रदान किये जायेंगे । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के  छठे रोजगार मेले में ,पी एम मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे ।

                                 नरेंद्र मोदी ने  मंगलवार को 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। रोजगार मेला हमारी सरकार की नई पहचान बन गई है। हम इसके प्रति समर्पित भी हैं। रोजगार मेले के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज, भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों में खूब होते थे। छठे रोजगार मेले में कई केंद्रीय मंत्री भी देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ें।

                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई से और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ से रोजगार मेले से जुड़ीं। उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी से, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से और रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से कार्यक्रम में शामिल हुए।अरुण सूद ने देश में पारदर्शी तरीके से केवल योग्यता के आधार पर नौजवानों को रोजगार के अनेकों अवसर प्रदान करने पर प्रधान मंत्री का धन्यवाद किया।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 13 June 2023

सडक दुर्घटना से संबधित अनुंसधान हेतु वर्कशॉप का आयोजन

  • इंश्योरेंस कंपनियों से संबद्ध अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को न्याय सभागार पंचकूला में श्री राजेश यादव सीजेएम डीएलएसए पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला की शुरुआत अधिवक्ता श्री मनबीर राठी के द्वारा की गई ।

इसके साथ ही कार्यशाला के दौरान श्री मनबीर राठी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को केंद्रीय मोटर वाहन (पांचवां संशोधन) नियम, 2022 के बारे में नवीनीकरण जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि भुगतान करने पूरी प्रक्रिया में पुलिस की अहम भूमिका है । ऐसे मामलों में पुलिस को अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए । ताकि दुर्घटना में मौत के बाद मूलक के परिजनों को समय मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके । यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए इसके साथ ही बताया कि दुर्घटना बीमा क्लेम प्रक्रिया के बारे में हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है इसके साथ ही सडक दुर्घटना एंव मोटर एक्सीडेंट क्लेम से सबंधित कानूनी धाराओ/प्रावधानों के सबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई और कहा कि पहले से पुलिस की जिम्मेवारी बढ गई है और सभी कार्यो को समय पर एक निश्चित समय फ्रेम में पुरा करना है ।

मीटींग के दौरान बीमा कंपनी से सबंधित नोडल पदाधिकारी/ अधिवक्ता मौजूद रहे ओरियेन्टल इन्शयोरेंस कम्पनी से बलविन्द्र कुमार धीमान, न्यु इंडिया चण्डीगढ से मनू बउ, बजाज एलाएंस से श्री सरप्रीत कौर, एसबीआई व आईसीआईसीआई से श्री राजेश कौल तथा पुलिस थाना व चौकियों से थाना प्रभारी व अनुसधानकर्ता मौजूद रहे ।  

जानलेवा हमला करनें वालें 2 व्यकित गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार में थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मन्दीप सिह के द्वारा गांव टोडा रायपुररानी में जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱप्तार किया गया गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान हर्षदीप उर्फ कांटा पुत्र रणजीत सिंह वासी टोडा रायपुररानी तथा कर्म सिंह उर्फ कर्मा पुत्र गुरदास सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 01.06.2023 को शिकायतकर्ता कुलबीर सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.06.2023 को शाम के करीब 9.30 पीएम पर उसके गांव से शिकायतकर्ता व उसके भतीजे रोबिन पर 8-10 व्यक्तियो नें हाथो में लिये डण्डे तलवार, गंडासी इत्यादि से हमला कर दिया जिस हमलें में शिकायतकर्ता के भाई को काफी चोट आई जिसकी वजह से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया तभी परिवार के अन्य सदस्यो में उपचार हेतु सरकारी हस्पताल रायपुररानी में ले जाया गया जिस बारे पुलिस चौकी मौली में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा धारा 148,149 323,307,506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए हमला करनें वालें कल दिनांक 12.06.2023 को मामलें में सलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जो अब तक इस  मामलें में कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।

 पुलिस नें जुआ खेलते 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में अपराधो की रोकताम व आसामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम करते हुए कल दिनांक 12.06.2023 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र श्री राम वासी नागलोंई दिल्ली, विजय कुमार पुत्र बलदेव राज वासी पंजाब कालौनी जीरकपुर मौहाली पजांब, रणबीर पुत्र धर्मपाल वासी गाँव बूंगा चण्डीमन्दिर तथा शुभम पुत्र सोमनाथ वासी गाँव खोखरा पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 10620/- राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । 

स्वरोज़गार के लिए युवाओं में लीडरशिप क्वालिटी का होना अतिआवश्यक है : प्रियंका पूनिया 

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 13       जून   :

आज नाडा गाँव में आसमान फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही लाइब्रेरी में हरियाणा उदय कम्युनिटी आउटरीच के तहत नेहरू युवा केंद्र तथा रेड क्रॉस के साथ मिलकर आसमान फाउंडेशन ने यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग तथा कम्युनिटी कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें असमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा तथा पाई अकैडमी की संस्थापक शिक्षाविद् श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बच्चों को लीडरशिप के बारे में जागरूक किया। श्रीमती  प्रियंका पूनिया ने छात्रों को बताया कि यह व्यक्तिगत प्रभाव है जो आपको लीडर बनाता है । आपका पद या पैसा आपको लीडर नहीं बनाता । आप एक उद्देश्य को लेकर अगर एक कम्युनिटी बना सकते हैं तो आप एक लीडर हैं । यह उद्देश्य स्वास्थ्य,पर्यावरण या स्वरोज़गार भी हो सकता है । 

दूसरों को जागरूक करने से पहले आप स्वयं जागरूक रहे । पैसा या पद दबाव बना सकता है पर प्रभाव नहीं । एक लीडरशिप का कम्युनिटी में प्रभाव होना चाहिए। आपको कितने लोग जानते हैं या कितने फ़ॉलोवर्स हैं इसका लीडरशिप से कुछ लेना देना नहीं है।आप सचमुच में लोगो के जीवन पर क्या प्रभाव डाल रहे हैं ये लीडरशिप हैं । उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जो भी फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग उन्हें दे गयी है वो उसे अपने घर तथा आस पड़ोस में फैलायें तथा सबको जागृत करें । इस अवसर पर आसमान फाउंडेशन द्वारा  नो चाइल्ड लेबर डे पर चाइल्ड लेबर के ख़िलाफ़ प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी ।श्रीमती पुनिया ने इस अवसर पर लड़कियों को माहवारी में रखने वाली सावधानियों तथा बीमारियों के लिए भी जागरूक किया गया । 

दूसरों को जागरूक करने से पहले आप स्वयं जागरूक रहे । पैसा या पद दबाव बना सकता है पर प्रभाव नहीं । एक लीडरशिप का कम्युनिटी में प्रभाव होना चाहिए। आपको कितने लोग जानते हैं या कितने फ़ॉलोवर्स हैं इसका लीडरशिप से कुछ लेना देना नहीं है।आप सचमुच में लोगो के जीवन पर क्या प्रभाव डाल रहे हैं ये लीडरशिप हैं । उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जो भी फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग उन्हें दे गयी है वो उसे अपने घर तथा आस पड़ोस में फैलायें तथा सबको जागृत करें । इस अवसर पर आसमान फाउंडेशन द्वारा  नो चाइल्ड लेबर डे पर चाइल्ड लेबर के ख़िलाफ़ प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी ।श्रीमती पुनिया ने इस अवसर पर लड़कियों को माहवारी में रखने वाली सावधानियों तथा बीमारियों के लिए भी जागरूक किया गया । इस अवसर पर सभी एनजीओ के पदाधिकारियों के सामने आसमान फाउंडेशन के आरआरआर प्रोजेक्ट यानी रिड्यूस ,रियूज़ तथा रीसायकल के तहत पहला प्रोडक्ट भी लॉंच किया गया । खजूर से बनी झाड़ू  दो बच्चों कन्हिया तथा काजल ने बनाया । इसमें झाड़ू प्लास्टिक की स्टिक का रियूज़ किया तथा बिना प्लास्टिक के भी झाड़ू बनायी । इसे बच्चों का स्वरोज़गार बनाया जाएगा ।श्रीमती पूनिया ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।

उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी एनजीओ प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि हमें यह नहीं देखना कि हम किस बैनर के नीचे काम कर रहे हैं हमारा मक़सद सिर्फ़ जन कल्याण का होना चाहिए तथा उन्होंने सभी एनजीओ को साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया ।रेड क्रॉस की टीम द्द्वारा इस अवसर पर ट्रेनिंग दी गयी कि किस तरह से हृदयघात के समय सीपीआर द्वारा जान बचायी जा सकती है।इस क्षेत्र में पहुँच से साँप बहुत घूमते हैं इसलिए बच्चों को बताया गया कि साँप के काटने पर उन्हें क्या करना चाहिए । बच्चों को मिर्गी के दौरान क्या करना चाहिए तथा नकसीर के समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के मुकेश अग्रवाल ,ह्यूमन राइट्स के नरेंद्र जी ,गंभीर सिंह रावत ,शांति बहुगुणा ,परिवर्तन एनजीओ से उषा देवी ,रेडक्रॉस से रमेश चौधरी , श्रीमती नीलम कौशिक ,रेणु शर्मा ,एडवोकेट कुलविंदर कौर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें ।इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के संचालक प्रदीप कुमार ने श्रीमती पूनिया तथा आसमान फाउंडेशन का इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया ।सभी बच्चों को रिफ्रेश मेंट दी गई । फ़ाउंडेशन के संस्थापक मुनीश पुंडीर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।