श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में वरिष्ठ समाजसेवी विजय मोहन वर्मा व ब्लॉक समिति सदस्य रीटा वर्मा द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार से नगर खेड़ा मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर – 12 जून :
श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में वरिष्ठ समाजसेवी विजय मोहन वर्मा व ब्लॉक समिति सदस्य रीटा वर्मा द्वारा आज सोमवार को कस्बे के मुख्य बाजार से नगर खेड़ा मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया।समाजसेवी विजय मोहन वर्मा तथा किरण मोहन वर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा12 जून से 17 जून स्थान: निवास स्थान विजय मोहन वर्मा, प्राथमिक विद्यालय के पास रायपुर रानी समय: दोपहर 3:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक आप सभी सादर आमंत्रित हैं।पूज्य श्री मुरली दास जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ करेगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230612-WA0082.jpg600900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-12 10:00:452023-06-12 10:01:10श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
पूरे विश्व में भारत का नाम गरिमा से लिया जाने लगा है – हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12 जून :
चंडीगढ़भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारी सम्मेलन आयोजित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत चंडीगढ़ व्यापार प्रकोष्ठ ने व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष आशा जसवाल ने की व मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व विशिष्ट अतिथियों में अनूप गुप्ता शामिल रहे।
आशा जसवाल ने व्यापारियों की आ रही समस्याओं का अति शीघ्र निवारण करने के लिए चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया । हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में इस वक्त मोदी जी द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा हो रही है चाहे वह रक्षा के क्षेत्र में हों, अर्थव्यवस्था या विकास के क्षेत्र में हो या फिर व्यापारियों के उत्थान के लिए , हर ओर मोदी जी ने आमजन का ध्यान आकर्षित किया है। मोदी सरकार के समय में पूरे विश्व में भारत का नाम गरिमा से लिया जाने लगा है। विशिष्ट अतिथि मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि मैं मेयर से पहले व्यापारी हूं चंडीगढ़ के व्यापारियों की समस्याएं भली-भांति जानता हूं और जब तक इनकी समस्याएं सुलझ नहीं जाती तब तक हाई कमांड से इन्हें सुलझाने में प्रयासरत रहूंगा ।
गौरतलब है कि महा जनसम्पर्क अभियान के तहत पूरा महीना भाजपा के विभिन्न कार्यक्रम चंडीगढ़ सहित पूरे देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, रामवीर भट्टी, कार्यक्रम संयोजक हरीश गर्ग, कार्यक्रम सह संयोजक मोहित सूद व अजय सिंगला , वरिष्ठतम कार्यकर्ता बाबू देशराज टण्डन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन व अन्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230611-WA0063.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-12 09:57:552023-06-12 09:58:09चंडीगढ़ भाजपा का व्यापारी सम्मेलन आयोजित
ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 36वां पुन्य बरसी समारोह सत्संग का आयोजन 14 जून से 16 जून तक श्री मुनि मंदिर मेंसमारोह के उपलक्ष्य में सैकड़ों साधु आमंत्रित, तिलक लगाकर किया जायेगा सभी साधु संतों का अभिनंदन
श्रीश्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरिजी महाराज तथा बरसाना/जूगियाल, पठानकोट से अतुल कृष्ण शास्त्री सत्संग कर श्रद्धालुओं को करेंगे निहाल
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12 जून :
ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 36वां पुन्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन 14 जून से 16 जून को सैक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में किया जायेगा।
यहां आयोजित एक विशेष बैठक में 14 जून से 16 जून तक के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री महावीर मंदिर मुनि सभा के प्रधान श्री दलीप चन्द गुप्ता ने बताया कि समारोह में आमंत्रित पठानकोट से अतुल कृष्ण शास्त्री सायं 5 बजे से 8 बजे तक श्रद्धालुओं को सत्संग के माध्यम से अमृत पान करवायेगें । जिसके उपरांत विभिन्न मंदिरों की महिला संकीर्तन मंडलियां मधुर संकीर्तन करेंगी।
उन्होंने बताया कि 16 जून को प्रात: 9 बजे हवन किया जाएगा जिसके पश्चात् कथा का भोग व देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन किया जाएगा और उन्हें तिलक लगाकर वस्त्र, फल तथा दक्षिणा आदि के साथ अभिनंदन किया जाएगा जिसके बाद उन्हें विशाल भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2:30 बजे आम जनता के लिये भंडारा वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बीच कथा वाचक अपना प्रवचन श्रद्धालुओं को श्रवण करवायेंगे।
इस बैठक में सभा के प्रधान श्री दलीप चन्द गुप्ता व महासचिव एसआर कश्यप, सांस्कृतिक सचिव पं.श्री दीप भारद्वाज, उपप्रधान श्री ओ.पी पाहवा, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, एच आर नंदवानी, ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/Photo_Muni-Mandir-23-scaled.jpg18232560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-12 09:54:282023-06-12 09:55:12ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 36वां पुन्य बरसी समारोह
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 12 जून :
विधायक रामप्रताप कासनिया जी भुजिया भाग रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा जोर-जोर से तेज आवाज में चीखते हुए बोल रहे हैं।आवाज गूंज रही है। एजेंडा नंबर 19 पर चर्चा हो रही है। नगरपालिका की साधारण बैठक 10 जून 2023 का माहौल।
* मामला गंभीर है तो फिर एक एक बात। समझाने वाली भाषा होनी चाहिए और वही गंभीरता होनी चाहिए जो बैठक में नहीं थी। वीडियो सच कह रहे हैं कि कुछ भी सुनाई नहीं पड़ रहा है। जो बैठक में उपस्थित थे क्या उनके समझ में आया? प्रस्ताव नंबर 19 इतना महत्वपूर्ण हुआ कि 22 में से 21 प्रस्ताव पारित हो गए और इस पर चर्चा हुई। हंगामा हुआ।आखिर यह प्रस्ताव है क्या नगर पालिका अध्यक्ष की एक आवाज समझ में आती है। वे बार-बार कहते हैं कि एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया।
अध्यक्ष द्वारा पार्षदों को एक एक बात इस प्रस्ताव की समझानी चाहिए थी। यह मामला ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का भ्रष्टाचार का है या नहीं है? आखिर इस प्रस्ताव में क्या है? पार्षदों ने भी पूछा नहीं? वोटिंग हुई प्रस्ताव पारित हो गया यदि प्रस्ताव में भ्रष्टाचार था? नगरपालिका का पैसा लुटाया जा रहा था? तो यह प्रस्ताव बहुमत से भी पारित नहीं होना चाहिएथा।
दस्तखत करोगे सभी फंसोगे फिर भी प्रस्ताव पारित हो गया। इसकी चर्चा हम और करेंगे।
* पहले इस प्रस्ताव नंबर 19 पर चर्चा करें। विचार विमर्श करें कि आखिर इसमें क्या था? पत्रकारों ने भी इसके अंदर घुसने की कोशिश नहीं की। चेयरमैन की बोल की चर्चा हो रही है लेकिन असलियत की नहीं हो रही। असल में मामला साधारण सा है। पत्रकारों ने और स्वयं ओमप्रकाश कालवा ने जो इंटरव्यू दिए उनमें एक ठेकेदार शब्द का उल्लेख किया। आखिर उस एक ठेकेदार का इतना भय क्यों है कि उसका नाम लेने से भी डर लग रहा है? उस ठेकेदार का नाम लेने से ओमप्रकाश कालवा अध्यक्ष को और अन्य को भी भय क्यों लगता है?
उसका नाम बताएं कि प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाला स्टेशनरी की सप्लाई करने वाला ठेकेदार कान्ट्रेक्टर राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय है जिसने नगर पालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा आदि के नाक में दम कर रखा है। यह प्रस्ताव नंबर 19 उसी से संबंधित है। प्रिंटिंग और स्टेशनरी आदि सप्लाई के कांट्रेक्टर कंपनी के मालिक राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय से संबंधित यह प्रस्ताव नंबर 19 आखिर चर्चा में क्यों लाया गया? नगर पालिका अध्यक्ष को बहुत जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर क्यों बोलना पड़ा? यह विचारणीय है। सन् 2022 – 23 तक का एक ठेका 10 लाख रुपए तक का मंजूर हुआ। नगर पालिका इस कांट्रेक्टर कंपनी से काम करवाती रही सप्लाई लेती रही। नया साल शुरू हुआ उससे पहले ही प्रशासन शहरों की ओर अभियान शुरू हो गया।नगर पालिका को प्रिंटिंग और स्टेशनरी का काम बढ़ गया। कांट्रेक्टर से काम लिया जाने लगा आदेश दिए जाने लगे और यह कार्य 10 लाख से ऊपर चला गया। 10 लाख से ऊपर गए हुए बिलों की भरपाई करनी थी और भी काम करवाना था इसलिए ₹5 का अतिरिक्त बजट मंजूर किया जाना था। दिलों का भुगतान हो जाए और आगे भी काम जरूरत के हिसाब से हो जाए। यह एक साधारण सी प्रक्रिया है जिसे तूल दिया गया कि ठेकेदार को लाभ देने के लिए यह प्रस्ताव रखा गया है। अनैतिक लाभ देने का मतलब भ्रष्टाचार होता है लेकिन किसी से काम करवाएं और वह काम तय सीमा से आगे बढ़ जाए। ऐसी परिस्थिति आ जाए की सीमा से आगे काम बढ़ जाए तब ड्यूटी तो नगर पालिका प्रशासन अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की बनती है।
अध्यक्ष नगरपालिका के ओमप्रकाश कालवा खुद है। यह अतिरिक्त कार्य जो हुआ नगर पालिका प्रशासन ने करवाया इसमें भ्रष्टाचार कैसे हुआ? ठेकेदार ने जो ठेका शुरू में दिया जिस रेट में लिया बढ़ती हुई महंगाई के बावजूद वह सप्लाई और प्रिंटिंग का सारा कार्य उसी रेट पर कर रहा है, जो रेट शुरू में मंजूर हुए थे।
* अखिल तूल क्यों दिया गया? इस प्रकार से प्रचारित किया गया कि एक ठेकेदार को लाभ देने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। इस तरीके की शब्दावली इस तरीके के बयान हुए जिससे लोगों को यह लगे कि यह कार्य भ्रष्टाचार का है। तूल देने का कारण केवल ₹5 लाख का बजट स्वीकार करना नहीं है। इसके पीछे कारण और हैं।
इस प्रिंटिंग प्रेस स्वामित्व में राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय है जिसने पिछले लगभग 1 साल से किसी न किसी मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। अध्यक्ष के विरुद्ध शिकायतें की। उन शिकायतों की जांच हुई और जांच में अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार साबित हो गए।
भ्रष्टाचार करने वाले नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह उस समय के लेखापाल सुनील कुमार आदि के नाम उजागर हो गए। कोई एक मामला नहीं था। लगातार एक के बाद एक मामले पकड़ में आते रहे और ओमप्रकाश कालवा का नाम उसमें अपराधों आरोपों में जुड़ता रहा।
राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय की शिकायत पर जांच हुई वह जांच भी स्वायत शासन विभाग निदेशालय जयपुर को भिजवाई हुई है। इन पर भी कार्रवाई होगी।
👍 यहां एक महत्वपूर्ण बिंदु और भी है अतिरिक्त कार्य पर अतिरिक्त बजट ₹5 लाख नगर पालिका में एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का मामला बताकर चर्चा में लिया जाता है। उस पर वोटिंग होती है। चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा इस प्रस्ताव को रुकवाने में सफल नहीं हो पाते। बे चिल्लाते रह जाते हैं लेकिन गौर करने वाली बात है कि 5 लाख का अतिरिक्त भुगतान तो चर्चा में आता है वह भ्रष्टाचार का मामला बनाया जाता है। अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा का जी दोरा होता है,लेकिन आश्चर्य यह है कि ओमप्रकाश कालवा सीवरेज कंपनी मोंटी कार्लो को 1 करोड़ 60 भुगतान आराम से कर देते हैं जो कार्य हुआ ही नहीं था। उस पर और अन्य भ्रष्टाचारों पर नगर पालिका में कोई चर्चा नहीं होती। ओमप्रकाश कालवा से यह कोई नहीं पूछ रहा कि श्रीमान जी आपने 1 करोड़ 60 का भुगतान मोंटी कार्लो कंपनी को बिना कार्य किए हुए दे दिया था, वह रुपए नगरपालिका कोष से गए थे,आपने अपने घर से तो कभी किसी को एक नया पैसा भी नहीं दिया। नगर पालिका कोष से 1 करोड़ 60 का भुगतान कैसे और क्यों कर दिया था? इस रकम को फर्जी दस्तावेज कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर धोखा देकर नगरपालिका से भुगतान किया गया जिसका पुलिस में मुकदमा चल रहा है? पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल की शिकायत पर सीवरेज घोटाले की जांच जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर ने करवाई और वह निदेशालय को भेजी गई। उसमें सिफारिश की गई कि दोषियों को दंडित किया जाए और मोंटी कार्लो कंपनी से भुगतान की हुई रकम वसूली जाए। यह कार्रवाई चल रही है।
👍 ओम प्रकाश कालवा पर सस्पेंड होने की अध्यक्षता और सदस्यता जाने की तलवार लटकी हुई है। सीवरेज घोटाले के बाद में नए-नए मामले और उजागर हो रहे हैं और उजागर करने वाला जनता में प्रचारित करने वाला व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय का चेहरा ओमप्रकाश कालवा को परेशान कर रहा है।
👍 इसलिए प्रस्ताव नंबर 19 नगर पालिका बैठक में इस तरीके से पेश किया गया इस तरीके से चर्चा में लाया गया जिससे एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का भ्रष्टाचार प्रसारित हो सके। * आश्चर्य यह है कि नगरपालिका के पार्षदों ने जिनमें भारतीय जनता पार्टी के 16 पार्षदों ने प्रस्ताव का विरोध किया और 27 पार्षदों ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मंजूर किया उनमें से किसी एक भी पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा से इस प्रस्ताव का विवरण नहीं मांगा कि इस प्रस्ताव में आखिर है क्या? अगर यह विवरण मांग लिया जाता तो 2 मिनट के अंदर सारी स्थिति स्पष्ट हो जाती।
इसके बाद में एक बात और है कि यह प्रस्ताव बहुत गंभीर प्रस्ताव था और विधायक महोदय भी इस प्रस्ताव के विरोध में बोले उन्होंने भी इस प्रस्ताव के विवरण को पूछ लिया होता जान लिया होता तो कम से कम इस प्रस्ताव पर जब अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा चीख और चिल्लाते हुए बोल रहे थे तब विधायक खाद्य सामग्री नहीं फांकते। यह वीडियो प्रसारित हुआ है और हजारों लोगों ने देखा है और मौजूद जो थे उन सब ने तो अपनी आंखों से देखा।
इसके बाद में अन्य वीडियो ओमप्रकाश कालवा के नाम से इंटरव्यू के नाम से प्रसारित किए गए। पत्रकारों ने भी इसका विवरण जानने की कोशिश नहीं की।ओमप्रकाश कालवा वीडियो में कहते हैं कि एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया। वह ठेकेदार का नाम नहीं बता रहे उधर इंटरव्यू रिकॉर्ड करने वाले पत्रकार भी नाम नहीं पूछ रहे कि आखिर उसका नाम क्या है? नाम बताया जाए और विवरण बताया जाए कि आखिर भ्रष्टाचार हुआ कहां कैसे हुआ? बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन हिम्मत नहीं होती एक ठेकेदार का नाम लेने की। उस ठेकेदार से भय खा रहे हैं ओमप्रकाश कालवा और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले।आगे देखते रहे अभी सीवरेज का मामला जुलाई में कुछ रंग लाएगा, ऐसी उम्मीद है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/2023-06-11_17.37.41_F1Mz52cr2u.jpeg800800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-12 09:23:592023-06-12 09:24:31एक ठेकेदार जिसके नाम और काम से भाजपा पालिका चैयरमैन कालवा को भय लगता है
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बलदेव नगर अम्बाला शहर में मिस्त्रियाँ वाले गुरुद्वारे की दीवार पर आतंकवादियो की रिहाई की मांग को लेकर आतंकवादियो की फोटो लगा बैनर किसने लगाया पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच करे।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष व विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गुरुद्वारे की दीवार पर लगे बैनर पर पंजाब के पूर्व सीएम के हत्यारे व बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भयौरा, बलवंत सिंह राजोवाना, जगतार सिंह तारा व दिल्ली बम ब्लास्ट करने वाले आतंकवादी देवेंद्र सिंह भुल्लर सहित कई आतंकवादियो के पोस्टर पर फोटो लगे हुए थे। शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा व बलदेव नगर के थाना प्रभारी राम कुमार को शिकायत भेजी कि आतंकवादियो की रिहाई का यह बैनर किसने लगाया किसकी प्रेस पर ये अम्बाला में छपा है और किसने आतंकवादियो का यह बैनर गुरुद्वारा की दीवार पर लगाकर न केवल गुरुद्वारे की पवित्रता भंग की बल्कि अम्बाला में आतंकवादियो की रिहाई की बात कर माहौल खराब व शांति भंग करने की साजिश रची और ये बैनर कब से लगा है और गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी ने इस बैनर को लगाने वालों पर एक्शन क्यों नही लिया।
शांडिल्य ने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इस बैनर पर लगे तमाम आतंकवादियो की रिहाई की मांग का वह विरोध कर रहे हैं और इस बारे लगातार तीन बार पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन दे चुके हैं कि कौमी इंसांफ मोर्चा व खालिस्तानी समर्थको व आतंकवादियो के परिवारों के सदस्यों व कट्टर पंथियों के लगाए मोहाली धरने को उठाने की मांग कर रहे हैं लेकिन वह इस बात से चिंतित हैं कि आतंकवादियो की रिहाई की मांग का बैनर अम्बाला शहर बलदेव नगर के गुरुद्वारे के दीवार पर कैसे लगा। शांडिल्य ने कहा कि वह बलदेव नगर के गुरुद्वारा मिस्त्रियाँ में बीजेपी नेता मनप्रीत कौर की माता उषा रानी के भोग में शामिल हुए थे जहां बीजेपी के जिला प्रधान राजेश बतोरा, पूर्व प्रधान जगमोहन लाल कुमार व संजय शर्मा भी मौजूद थे जहां उन्होंने आतंकवादी जगतार सिंह हवारा जो बब्बर खालसा का भारत प्रमुख है उसकी रिहाई सहित बेअंत सिंह के हत्यारों की रिहाई की मांग का बैनर देख वो हैरान हुए। शांडिल्य ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं अम्बाला पंजाब की सीमा पर है और खालिस्तानी व कट्टरपंथी पंजाब सहित पड़ोसी राज्यो का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं और वो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पंजाब में खुलेआम खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला की सोच का प्रचार करने वाले अमृतपाल का विरोध किया व राज्यपाल को ज्ञापन दिए व प्रदर्शन किए । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला में आतंकवादियो की रिहाई के बैनर गभीर विषय है एसपी तुरंत एफ़आईआर दर्ज कर जाँच करें कि बैनर गुरुद्वारे की दीवार पर कैसे लगा और ये साजिश के पीछे कौन लोग हैं और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-11-at-18.53.50.jpeg759628Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-12 09:16:042023-06-12 09:24:36बलदेव नगर गुरुद्वारे की दीवार पर आतंकवदियों की रिहाई के होंडिंग लगाने वालों पर केस दर्ज हो : वीरेश शांडिल्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 जून 2023:
12 जून 2023 :
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327