माता-पिता, शिक्षक व गुरु का कर्ज नहीं उतारा जा सकता : दिनेश मुनि

हिसार/पवन सैनी

 जैन मुनियों का हिसार में चल रहे चातुर्मास की कड़ी में आज अर्बन एस्टेट-।। स्थित न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल में प्रवचनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर जगविंद्र सिंह व उपस्थित श्रद्धालुओं ने जैन मुनियों अजय मुनि महाराज, दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज का स्वागत किया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए अजय मुनि महाराज ने कहा कि समय कभी रुकता नहीं है इसलिये इसकी कद्र करो व समय का सदुपयोग करो। दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो स्वार्थवश कार्य करते हैं परंतु हमें ऐसा कदापि नहीं बनना है। कोई भी कार्य करें, भगवान का नाम लेकर करें। अपने दिन की शुरुआत ही प्रात:काल ईश्वर की अराधना करके करें। दिन की शुरुआत अच्छी होगी तो पूरा दिन भी अच्छा निकलेगा। विनीत मुनि महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि जितना भी संभव हो सके हमें समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये। भाव से की गई सेवा कभी बेकार नहीं जाती, देर सवेर उसका फल अवश्य ही मिलता है। दिनेश मुनि महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि वे जिस स्कूल के प्रांगण में बैठे हैं, इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने स्कूल की पुरानी यादों को ताजा करते हुए गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही बच्चों का भविष्य संवारने के लिये अपन सर्वस्व त्याग करता है। अनपढ़ बच्चे को पढ़ाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा होने सिखाते हैं। ज्ञान का बड़ा महत्व है। जिसने एक अक्षर का भी ज्ञान दिया, वह गुरु है। उन्होंने कहा कि माता-पिता, श्क्षिक व गुरु का कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता। ये तीनों बच्चे का सदैव भला चाहते हैं।  
            इससे पूर्व श्रीएस.एस. जैन सभा के महामंत्री नवीन जैन ने जैन मुनियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि 13 जून को कोठी नम्बर 1045, सेक्टर 14 में प्रवचनों का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर प्रो. पी.पी.तनेजा, मुकंदीलाल जैन, दीपक जैन, मुकेश, तन्मय, सुधीर, रवि गोस्वामी, विभोर, नवीन जैन, रविन्द्र जैन, सुरेश सेक्टर 14, सपना जैन, आरती जैन, डॉ. प्रभा जैन, अनिता जैन सहित अनेक जैन बंधु उपस्थित रहे।

आशा हाई स्कूल में नाटक ऑर्डर-ऑर्डर का मंचन

हिसार/पवन सैनी

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आशा स्कूल में 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में नाटक आर्डर-आर्डर का शानदार मंचन हुआ। नाट्य कार्यशाला का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी लोकेश मोहन खट्टर ने किया। रंगकर्मी प्रतिभा सिंह, रमन नाशा, ललित वर्मा एवं विद्यालय अध्यापिका सुप्रिया वर्मा ने नाटक कार्यशाला में सहयोग किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा सांस्कृतिक विभाग से मैडम रेखा आर्य एवं शिक्षाविद सत्यव्रत आर्य मुख्य अतिथि तथा फिल्म प्रोड्यूसर चिराग भसीन विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। नाटक का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से अपने माता-पिता और भाई बहन के व्यवहार को शिकायतों के रूप में बहुत ही सादगी पूर्ण एवं हास्य रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों ने स्कूल ना जाने की इच्छा पर भी जबरदस्ती स्कूल भेजने, भाई को ज्यादा अहमियत देने, जेब खर्च ना देने, सारा दिन पढ़ते रहने का दबाव, घर के काम वगैरह को बाल मजदूरी का नाम देकर हंसने पर मजबूर किया। इंसान मिट्टी का बना है तो फिर जबरदस्ती बच्चों को नहलाने से तो इंसान कीचड़ बन जाएगा। ऐसी ही न जाने कितनी ही शिकायतों से बच्चों ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।
        नाटक में बच्चों ने अपनी ही अदालत लगाकर अपने ही अभिभावकों को कटघरे में खड़ा किया और सवालों के जवाब मांगे। इस नाटक में पांचवी से नौवीं कक्षा तक के लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की अदालत का अंतिम फैसला, अदालत भाई-बहन को प्यार से रहने की सजा सुनाती है और माता-पिता का सम्मान करने का आदेश देती है, अदालत बर्खास्त कहकर किया। मुख्य अतिथि रेखा आर्य एवं सत्यव्रत आर्य ने बच्चों की प्रस्तुति को काफी सराहा और बच्चों की अभिनय क्षमता को देखकर प्रफुल्लित हुए। विद्यालय के प्रिंसिपल संजय धवन एवं संजना धवन ने अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद महावीर गुड्डू एवं अन्य गणमान्य अतिथियों  तथा बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Panchkula Police

Pollice Files, Panchkula – 12 June, 2023

समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म : डीसीपी

  • नशे सबंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर दें  :  डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12      जून   :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु माह जून में विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत लगातार लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशे सबंधी सूचना हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस सबंध मे आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यकित नशे का सेवना करता है या कोई नशीले पदार्थो की तस्करी करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर दें सूचना देनें वालें का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा । तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है । नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है जिससे व्यकित नशे की शुरुआत छोटे नशे से करता है फिर वह अपनें नशे की आपूर्ति करनें के लिए चोरी जैसी अपराधो को अन्जाम देता है जिससे व्यकित अपने जीवन को अंधकार में धकेल देता है इसलिए समाज से नशे को खत्म करनें ले समाज के सहयोग की आवश्यकता है इस सबंध में आप सभी से यही अपील है कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें ।

क्राईम ब्रांच नें नशा तस्कर को किया काबू, 21.88 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में माह जून में लगातर विशेष अभियान चलाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 11.06.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन 21.88 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरदीप सिंह उर्फ गुरजेन्ट पुत्र अर्जुन सिंह वासी मीरा कोट कलां अमृतसर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए इण्डस्ट्रीयल एरिया पंचकूला में मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित हरदीप सिंह जो कि पंचकूला क्षेत्र सेक्टर 14 में हेरोइन की तस्करी का कार्य करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करते हुए पुलिस नें सेक्टर 14 के पास से सदिग्ध होनें पर व्यकित का काबू किया जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता हरदीप सिंह उर्फ गुरजेन्ट बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 21.88 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

ट्रैफिक नियम उल्लंघनकारियो पर पुलिस का शिकजा 490 वाहन चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो की निगरानी व व्टसअप के माध्यम से प्राप्त ट्रैफिक उल्लंघनकारियो के खिलाफ चालान किए जा रहे हे जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन 490 वाहन चालको के खिलाफ चालान किए गये है इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि ट्रैफिक नियमों के प्रति पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही लोगो को ट्रैफिक नियमों की अहमीयता के बारे में भी बताया जा रहा है परन्तु इसके बावजूद भी कुछ लापरवाही व्यकित जो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करते है जिनकी वजह से दुसरो को भी परेशानी से गुजरना पडता है और कभी-कभी को सडक हादसो में लोगो की जिन्दगी चली जाती है और कभी –कभी तो ऐसा होता है कि घर का चिराग या घर का मुखिया होता वो ही सडक हादशो का शिकार होकर अपनी जिन्दगी गवांह बैठता है इसलिए ऐसी लापरवाही कभी ना करें अपनें व अपनें परिवार को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करके चलें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि जिला में सीसीटीवी कैमरो के द्वारा तथा नाकांबदी करके लोगो पर निगरानी की जा रही है इसके साथ ही पंचकूला पुलिस की अनोखी पहल अगर कोई व्यकित किसी भी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया गया उसकी तुरन्त ट्रैफिक पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर पहुँचते ही उसका चालान किया जा रहा है जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसी भी व्यकित को ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर बख्शा नही जा रहा है । ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में आपकी सुरक्षा है और ट्रैफिक नियम सभी व्यकित के लिए बनाये गये है चाहे वह पैदल है , साईकिल पर है, मोटरसाईकिल या कार पर हो हर व्यकित सडक पर  चलते समय ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखकर चलें ।

बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा : बंडारु दत्तात्रेय

  • हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह
  • राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय का जन्मदिन मनाया, काटा केक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 12       जून   :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को सेक्टर 5 इंद्रधनुष आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बंडारू दत्तात्रेय और ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया। दोनों अतिथियों को पगड़ी पहनाई गई। इस अवसर पर राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय का जन्म दिवस भी मनाया गया। राज्यपाल ने केक काटा। ज्ञानचंद गुप्ता एवं रंजीता मेहता ने बंडारु दत्तात्रेय को केक खिलाया। राज्यपाल के साथ ज्ञानचंद गुप्ता एवं रंजीता मेहता द्वारा राज्य स्तर पर हुई विभिन्न 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले 333 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने शिशु गृह से बच्चे गोद लेने वालों को सम्मानित किया।

राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अच्छे कार्य करो, आगे बढ़ो और देश का नाम रोशन करो। बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए परिषद सराहनीय काम कर रहा है। मेरे जन्मदिन पर बच्चों के बीच आकर काफी खुशी मिली है। बच्चे भगवान का स्वरुप है, बच्चों से हमारा देश आगे बढ़ता है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए।

रंजीता मेहता ने एक वर्ष की उपलब्धियां रखीं

रंजीता मेहता ने हर साल 22 प्रतियोगिताएं होती हैं। मंडल, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होती है। जिसमें डेढ़ लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था। मंडल पर जीतने वाले 4248 बच्चे थे, जिसमें से जिला स्तर पर 2220 बच्चे थे। जिसमें साढ़े 500 बच्चे राज्य स्तर पर जीतकर आए हैं। आज प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने पिछले 1 साल में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भ सभी अतिथियों के समक्ष रखी।  

ज्ञानचंद गुप्ता ने की रंजीता मेहता की सराहना

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा किए जा रहे हैं अच्छे कार्य और विभिन्न प्रतियोगिता को लेकर बच्चों को पुरस्कार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय के जन्मदिवस पर बच्चों को पुरस्कृत करने का कार्य किया गया है। बाल कल्याण परिषद उपेक्षित बच्चों को चाहे ऐसे मां बाप  जो जन्म देकर बच्चों को कूड़े के ढेर में डाल जाते हैं और ऐसे बच्चों का पालन पोषण करना और जो लोग ऐसे बच्चे पालना चाहते हैं उनकी संतान नहीं है उनको एक सहारा देना एक बड़ा सामाजिक कार्य है जो हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद कर रहा है।

अतिथि देवो भव पर विशेष ध्यान

हरियाणा बाल कल्याण परिषद की ओर से अतिथि देवो भव को साकार रूप देते हुए आए हुए मुख्य मेहमानों को पगड़ी पहनाई गई। छोटे बच्चों द्वारा उनका तिलक किया गया और पुष्प वर्षा की गई। पगड़ी पहनकर अतिथि खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

समाजसेवी किए गए सम्मानित

हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने समाज कल्याण के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। समाजसेवी अनिल थापर, आइटीबीपी के आइजी ईश्वर सिंह दूहन, इंडियन बैंक के जनरल मैनेजर बिजय कुमार सारंगी को सम्मानित किया गया। उनके साथ ही आरके जोशी, संजीव गांधी, मोहिंदर लोंगिया को भी सम्मानित किया।

राज्यपाल को रंजीता मेहता ने खिलाया केक

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने केक काटा राज्यपाल को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और हरियाणा राज्य बाल कल्याण की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने केक खिलाया। उन्होंने राज्यपाल को पगड़ी पहनाई और उनका अभिवादन किया। रंजीता मेहता ने राज्यपाल को उनके परिवार की फोटो भी स्मृति चिन्ह के तौर पर दी।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, आइटीबीपी के आईजी ईश्वर सिंह दूहन, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के सेक्रेटरी मुकेश अग्रवाल , संजय आहूजा, एसपी गुप्ता, युवराज कौशिक, संदीप यादव, परमजीत कौर, राहुल राणा, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, हरेंद्र मलिक, विष्णु गोयल, तेजपाल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

एसडी कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण अभियान का आयोजन,  30 पौधे लगाए गए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12        जून   :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, चंडीगढ़ में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना था। इस पहल का उद्देश्य इकोलॉजिकल बैलेंस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और एक स्वस्थ ग्रह बनाने में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। कॉलेज की ग्रीन कैंपस कमेटी के स्टाफ और एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज में 30 पौधे लगाए गए गए। इस पौधारोपण अभियान का उद्घाटन जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, सोसाइटी के महा सचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी, डॉ. पी.के. बजाज और डॉ. एस.सी. वैद्य के अलावा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय शर्मा ने किया।

इस अवसर पर  डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों से पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने वाले सचेत विकल्पों को अपनाते हुए एक हरित जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके रोजमर्रा के जीवन में ईको फ्रेंडली प्रैक्टिस अपनाने के लिए प्रेरित किया और मिशन लाइफ, लाइफस्टाइल फॉर द एन्वायरमेंट का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कैसे हमारे ग्रह के संसाधनों के प्रति हमारे द्वारा अपनाए गए गलत दृष्टिकोण के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। जलवायु परिवर्तन जलने और बायो डायवर्सिटी के नुकसान से बहुत निकटता से जुड़ा हुआ है। डॉ. शर्मा ने कहा कि आइए हम एक साथ आएं और अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य बनाएं। साथ ही हमें युवाओँ को शहर में औषधीय और हर्बल पौधों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें आसान घरेलू उपचार सिखाने चाहिए।

फ्री एक्यूप्रेशर एवं नेचुरोपैथी का कैम्प लगाया

  • जरूरतमंदों की सहायतार्थ विशाल भंडारा भी लगाया गया
  • सर्वाइकल, पाइल्स और किडनी स्टोन जैसी बीमारियों का एक्यूप्रेशर एवं नेचुरोपैथी से ही इलाज संभव : एस सी वोहरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12        जून   :

शिव शक्ति लँगर ग्रुप की तरफ से सोमवार को सेक्टर 37 में एक्यूप्रेशर एवं नेचुरोपैथी का कैम्प आयोजित किया गया। वहीं इस दौरान संस्था की तरफ से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

संस्था के संस्थापक एस सी वोहरा ने बताया कि न्यूरोथैरेपी पुरानी पद्धति है जिसमें सर्वाइकल, ब्लड प्रेशर, शूगर, कमर दर्द, गर्दन दर्द, वर्टिगो, पीठ दर्द, कंधो का दर्द, पंजो का दर्द जैसी अनेकों बीमारियों का इलाज बिना दवाई से किया जाता है। इस दौरान 50 से अधिक मरीजों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक्यूप्रेशर एवं नेचुरोपैथी विशेषज्ञों से जांच करा समाधान हेतु परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि कैम्प के दौरान केवल किडनी स्टोन के मरीजों को दवाई वितरित की जाती है। जिसका लाभ उन्हें 3-4 दिन में ही देखने को मिल जाता है।  यह कैम्प पूर्णतः निशुल्क है।  उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से भगवान शिव के आशीर्वाद से प्रति माह दूसरे और चौथे सोमवार को एक्यूप्रेशर एवं नेचुरोपैथी का कैम्प और भंडारे का आयोजन किया जाता है। शुरुआत में जरूरतमंदों की सहायतार्थ केवल भंडारे का ही आयोजन किया जाता था। लेकिन अब एक्यूप्रेशर एवं नेचुरोपैथी का कैम्प भी साथ ही लगा लोगों को उन बीमारियों से राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिन बीमारियों का समाधान एलोपैथी में भी नही है।

कैंप के दौरान एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट वरिंदर शर्मा एवम न्यूरो थेरेपिस्ट विजय मिश्रा द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि शरीर की अनेकों ऐसी बीमारिया जिसका समाधान एलोपेथी में नही है। इस  तरह की बीमारी के लिए हमे एक्यूप्रेशर एवं नेचुरोपैथी थैरेपी पद्धति अपनानी चाहिए।

पाकिस्तान विभाजन के समय शहीद पंजाबियों की याद में स्मारक बनाए सरकार : अशोक मेहता

  • एचएसजीपीसी में सहजधारियों को मिले वोट डालने का अधिकार : अशोक मेहता 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 12        जून   :

राष्ट्रीय पंजाबी महासभा  जिला कार्यालय यमुनानगर के उद्घाटन कार्यक्रम में सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। राष्ट्रीय सलाहकार रमेश मदन, राष्ट्रीय सदस्य देवेंद्र चावला और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमनप्रीत सिंह विशेष रूप से शामिल रहें। जिला प्रधान अमरजीत सिंह जग्गी व जिला महिला प्रधान श्रीमति विजय बब्बर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

 समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाबी कौम एक मार्शल कौम है। पाकिस्तान विभाजन के समय पलायन कर रहे पंजाबी परिवारों के हजारों लोगों ने अपनी शहादत दी थी। उस समय हमारे परिवारों को अपना सब कुछ जमीन जायदाद छोड़कर यहां टेंटों में रहकर अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत बलबूते पर अपने परिवार और अपने समाज को भी उन्नत किया। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ आज राजनीतिक तौर पर पंजाबियों की जितनी  भागेदारी होनी चाहिए थी, नही हुई है। अपने अधिकारों के लिए आज हमें राजनैतिक स्तर पर आगे आना पड़ेगा। ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए राजनीतिक तौर पर हम  अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।

उन्होंने कहा कि आज केवल देश में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में पंजाबियत का अपना बोलबाला है, एक पहचान है। उन्होंने कहा कि पंजाबी एक संस्कृति, विरसा व सभ्याचार है। जो हमें अपने गुरुओं से आशीर्वाद के रूप में मिला है। और हम अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझते हैं कि हम इस कौम में पैदा हुए है। उन्होंने कहा कि आज हमारी कौम समाज में अपना योगदान बखूबी से निभा रही है। हमें शिक्षा मिली है कि कैसे हम अपनी तरक्की के साथ-साथ समाज की सेवा को भी अधिक महत्व दिया है।  और इसी लगन को लेकर सत्कार अते सेवा राष्ट्रीय पंजाबी महासभा अपना मुख्य उद्देश्य लेकर आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लोकहित के काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा उत्तर भारत के अलावा देश के अन्य राज्यों में अपने संगठन का विस्तार कर रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी महासभा की ओर से गरीब बच्चियों की शिक्षा , आर्थिक विकास के लिए सिलाई सेंटर, गरीब लड़कियों की शादी, बुजुर्गों का सम्मान , युवा रक्तदान शिविर जैसे कार्य कर रही है। और अन्य क्षेत्रों में सफल लोगों को सम्मानित करने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि महासभा की और से इस तरह के समाज कल्याण के निरंतर कार्य आगे भी चलते रहेंगे। कार्यालय के उद्घाटन पर उन्होंने जिला इकाई  की टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यहां भी राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की टीम अपने विस्तार के साथ-साथ लोक भलाई के कार्यों को आगे बढ़ाएगी।

इस मौके पर पंजाबी महासभा जिले के वरिष्ठ  उपाध्यक्ष सुरेश आनंद, महिंद्रपाल सिंह (पाली), चंद्रमोहन, महिला विंग की जिला सचिव मोहिनी गुप्ता, मधुर वीना, श्रीमति प्रवीण मेहता जगजीत सिंह, राजकुमार मेहता, प्रभजोत सिंह (लक्की), अंग्रेज गाबा, गुलशन चावला, सुरेंद्र आनंद, विशाल भाटिया, रमेश दत्ता, महेंद्र गोयल, संदीप गुप्ता, सुमित ग्रोवर, विशाल बख्शी, कर्ण छाबड़ा,वैली खारवन, नीरज भोला, सोनू वर्मा, अमन वर्मा, अक्षित ग्रोवर, रवि वर्मा व साहिल बुड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहें।

The Panchkula ‘Fun Fair’ is centre of attraction

Demokratic Front Panchkula – June 12 : 

Fun Fair, an entertainment fair organized by Radhe International is pulling huge crowds at the Community Center, Sector 20, here these days. The fair which offers various options of entertainment, food and shopping to the visitors, will continue till June 25. It is open for public from 4 pm to 10 pm every day. 

Mohan Rana, the organizer of the Fun Fair, said that there are various stalls in the fair for women, where handloom garments, Banarasi suits and sarees, Bhagalpur suits, Lakhnawi chicken suits, Khadi shirts, handmade jewelry, carpets, furniture, etc. has been on display. A wide range of kitchen utensils, crockery, toys, clothes and handicraft items are also available. A variety of activities are a part of the show, such as Swings, Mickey Mouse, Giant Wheel, Columbus, Break Dance, Swing Care, Dragon Train, Moon Star, Caterpillar, Camel Ride, etc. to entertain children and adults alike. 

Panchkula Fun Fair has been organized keeping in mind the summer vacations children, so that they can enjoy their free time. People are also liking the Mushroom Jalebis at the fair. There will be entertainment programs every day. The fair is safe for the whole family. Apart from kids, there are many stalls and fun activities for adults as well.

एचएसएससी की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी गुमराह होने से बचें : डॉ. भारद्वाज

  • एचएसएससी के पूर्व सदस्य बोले, आयोग के समक्ष भर्ती को सफलतपूर्वक संपन्न करवाना रहेगा बड़ी चुनौती
  • कहा, चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी काफी अनुभवी व्यक्ति

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 12        जून   :

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर जहां अभ्यार्थी पूरी तैयारी में लगे हुए हैं, वहीं आयोग को भी परीक्षाओं को निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से संपन्न करवानी होगी। अपने निजी कार्यालय में बातचीत करते हुए डॉ. भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी सहित सभी सदस्यों के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है फिर भी परीक्षा को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा अभ्यार्थियों को भ्रमित करने से रोकने की भी कड़ी चुनौती है। साथ ही पारदर्शिता व योग्यता के आधार पर नौकरी देने का आयोग का संकल्प है, उसे भी सफलतापूर्वक व निर्विवादपूर्वक संपन्न करवाना होगा ताकि आयोग की छवि पर कोई अंगुली न उठा सके तथा हरियाणा के बेरोजगार नवयुवकों का योग्यता के आधार पर नौकरी मिलने का विश्वास कायम रह सके।

एचएसएससी के पूर्व सदस्य ने कहा कि उनका अपना अनुभव है कि परीक्षाओं के दौरान आयोग को जहां काफी चुनौतियों से गुजरना पड़ता है, वहीं परीक्षार्थियों को बरगलाने वाले असामाजिक तत्वों से भी सख्ती निपटना पड़ता है। डॉ. भारद्वाज ने परीक्षार्थियों का आह़वान किया उन्हें परीक्षा को लेकर अनन्य लोगों व तत्वों द्वारा विभिन्न तरह से बरगलाया जा सकता है, ऐसे में उन्हें अपने विवेक से काम लेना होगा और परीक्षा को लेकर पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करनी होगी।  कड़ी मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती और उसका फल अवश्य मिलता है। उन्होंने कहा कि एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी काफी अनुभवी व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है क्योंकि वे उनके साथ आयोग के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। ऐसे में वे योग्य युवाओं को योग्यता के आधार पर आगे लाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। डा. भारद्वाज ने कहा कि चेयरमैन के अलावा आयोग के अन्य सदस्यों के पास भी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने की क्षमता व योग्यता है।

एचएसएससी के पूर्व सदस्य डॉ. भारद्वाज ने कहा कि  वर्ष 2018-19 में डी ग्रुप की बड़े स्तर पर परीक्षा ली गई थी। उस समय प्रदेश के काफी युवाओं ने आवेदन किया हुआ था। उस वक्त भोपाल सिंह खदरी और वे स्वयं भी आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार देख रहे थे। उन्होंने बताया कि उस वक्त आयोग के समक्ष थोड़े समय में इतनी बड़ी परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने की एक बड़ी चुनौती थी। डा. भारद्वाज ने किया कि उस वक्त कर्मचारी चयन आयोग ने एक विशेष रणनीति के तहत कार्य करते हुए न केवल परीक्षा को बहुत ही कम समय में सफलतापूर्वक संपन्न करवाया बल्कि परीक्षार्थियों को गुमराह करने की फिराक में बैठे असामाजिक तत्वों के मुंह पर तमाचा भी लगाया था। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि इस भर्ती की गूंज पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य प्रदेशों में भी गूंजी थी और आयोग के साथ सरकार की भी काफी वाहवाही हुई थी।  डॉ. भारद्वाज ने कहा कि इस भर्ती के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट के रूप में यह भी तेजी से वायरल हुआ था कि पहले बेटा बाप को किसी दूसरे युवक के नौकरी लगने पर उदाहरण देते हुए कहता था कि उसके बाप ने अपने बेटे को नौकरी लगवा दिया है, वहीं इस भर्ती के बाद बाप अपने बेटे को दूसरे युवक का उदाहरण देते हुए कहता था कि बेटे पढ़ ले फलां का बेटा मैरिट के आधार पर नौकरी लग गया है। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के  चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी व अन्य सदस्य भर्ती को सफलतापूर्वक संपन्न करवाकर यही उदाहरण एक बार फिर दोहराएंगे। उन्होंने परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने का आह्वान किया।

कालका हल्का मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि है : भाग सिंह दमदमा

  कालका हल्के से अबकी बार आगामी  विधानसभा चुनाव अवश्य लडेगे : भाग सिंह दमदमा

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर      –     12   जून :

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा ने  हल्का कालका के मढावाला, दूधगढ़  खेतपुरली, मीरपुर , ठरवा व रायपुर रानी कस्बे में जेजेपी कार्यकर्ताओ  के साथ बैठक की। तथा आगामी विधानसभा चुनाव बारे विचार-विमर्श किया। रायपुररानी  ब्लॉक प्रधान कपिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा ने कहा कि कालका हल्का मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि है वे अबकी बार आगामी बार विधानसभा चुनाव अवश्य लडेगे। वे लोकल प्रत्याशी है तथा सदैव हल्के के लोगो के साथ रहे है और आगे भी वे सदेव जनहित के कार्या में प्रयासरत रहेगे।इस अवसर पर जेजेपी के सीनियर लीडर श्यामलाल अग्रवाल, प्रवीण कोचर,राममूर्ति कोचर,गुरनाम, डाक्टर उमेश सिंगल, कुलवंत अग्रवाल, पवन बारी,मास्टर धर्मपाल, महेशी शर्मा,  संजीव कुमार शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।