सस्टेनेबल प्रैक्टिस एंड मिशन लाइफ़ पर एसडी कॉलेज में हुई जागरुकता कार्यशाला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए ‘सस्टेनेबल प्रैक्टिस एंड मिशन लाइफ़’ पर एक ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। 

इस कार्यशाला का आयोजन जीजीडीएसडी कॉलेज की ग्रीन कैंपस कमेटी और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के सहयोग से पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक पहल मिशन लाइफ के तत्वावधान में किया गया था। डॉ. मालविका ने कार्यशाला शुरू करने के लिए प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा का स्वागत किया। डॉ. शर्मा ने सतत विकास के लिए संसाधनों के सावधानीपूर्वक उपयोग पर जोर दिया, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक पोषण पर्यावरण को छोड़ सकें।

जागरूकता कार्यशाला के मुख्य वक्ता समर्थ शर्मा ने पर्यावरण के कुशल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों को क्रियान्वित करने में हमारे राष्ट्र के युवाओं की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट पर एक व्यापक व्याख्यान दिया और विभिन्न कदमों पर चर्चा की जो जल संरक्षण और ऊर्जा संरक्षण जैसे मिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

कार्यशाला में लगभग सौ प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री के व्याख्यान को सुनने से पहले समर्थ शर्मा ने प्रतिभागियों के साथ एक इंटरैक्टिव प्रश्न और उत्तर सत्र आयोजित किया। कार्यशाला का समापन ‘लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट प्लेज’ के साथ हुआ, जिसे प्रतिभागियों ने एक बेहतर भविष्य बनाने की आशा के साथ सामूहिक रूप से लिया।

कुमारी सैलजा जैसा मजबूत नेतृत्व मिलना उत्तरी हरियाणा का सौभाग्य : श्याम सुंदर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05      जून   :

कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि जिला यमुनानगर के सभी काँग्रेस कार्यकर्ता व सीनियर नेता आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारी उत्साह में है और हर बूथ की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा काँग्रेस की समर्पित सिपाही हैं और अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में कुमारी सैलजा की बदौलत जिला यमुनानगर का अभूतपूर्व विकास हुआ जिसकी आज भी लोग प्रशंसा करते हैं। कुमारी सैलजा ने जनता के हितों को सर्वोपरि मानते हुए कार्य किया और सभी वर्गों को समान लेकर चलते हुए कभी किसी को निराश नहीं किया  उन्होंने हमेशा गरीब मध्यम वर्ग की आवाज को पूरे जोर शोर से उठाया । उन्होंने कहा कुमारी सैलजा के  कार्यकाल में हर वर्ग सुखी था कभी किसी को नगर निगम या कमेटी में लाइनों में नहीं लगना पड़ा और किसी कर्मचारी की भ्रष्टाचार करने की हिम्मत नहीं होती थी । आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए पक्के मकान का प्रबन्ध किया गया । बिजली व्यवस्था को दूर करने के लिए भारी प्रयास किये गए । यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट लगाया गया । छछरौली कॉलेज और स्टेडियम , कोट पी एच सी , पॉलिटेक्निक हथनीकुंड , लड़कियों के लिए भम्बोली में मैनेजमेंट कॉलेज , कई पुल , सब पावर स्टेशन और सड़कों का निर्माण करवाया । उनका हमेशा प्रयास रहा युवा वर्ग  को शिक्षा और रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा प्रदान किये जायें । काँग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यही मेहनत काँग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगी।

इस मौके पर काँग्रेस नेता सुरेश यूनिसपुर , महिंद्र हरतोल पूर्व चेयरमैन , संदीप चौधरी , अशोक कुमार पूर्व सदस्य जिला परिषद , अमरजीत सिंह कपूरी , आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता , रणधीर सिंह सरपंच , चरणजीत सिंह काका पूर्व सरपंच , जयप्रकाश , विपिन शर्मा , कुलप्रीत सिंह ,राजीव भारद्वाज, फूलचन्द , मनप्रीत सिंह लवली , सतनाम सिंह, रोबिन सेठी , सरबजीत सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

एन. ए. कल्चरल सोसायटी और पंख ने इंदिरा कालोनी पंचकूला में किया  लंगर सेवा का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05     जून   :

भूखे को अन्न व प्यासे को पानी से ऊपर कोई मानव सेवा नहीं है ,  एन ए कल्चरल सोसायटी  व पंख  द्वाराऔरतों , बच्चों,  बुजर्गों सभी के लिए लंगर की सेवा की गई।

सोसायटी की प्रैसीडैंट निखार आनंद मिढ्ढा ने रेनू पतियाल का इस आयोजन   के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया।

पर्यावरण संरक्षण का जीवन में बड़ा महत्व : चहल

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 05      जून   :

आईटीआई छछरौली में कौशल विभाग एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीआई के सभी बच्चों व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण व अग्निशमन विभाग द्वारा बच्चों को आगजनी जैसी आपदा से निपटने के जरूरी टिप्स दिए गए।

पर्यावरण दिवस के मौके पर आटीआई परिसर में बच्चों व स्टाफ द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर आटीआई के इंचार्ज शिव दयाल चहल ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पर्यावरण संरक्षण के बिना पृथ्वी पर जीवन सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि वातावरण मे प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। पहले बढ़ते प्रदुषण के ज्यादातर मामले शहरों तक ही सीमित थे पर पिछले कुछ सालों में बढ़ते प्रदुषण ने गांवों की तरफ भी रूख कर लिया है जो कि अपने आप में बड़ी चिंता का विषय है। इसलिए हमें अपने वातावरण को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण करना बहुत जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर कर सकते हैं। क्योंकि पृथ्वी पर जितने ज्यादा पेड़ होंगे हमारा पर्यावरण उतना ही अच्छा रहेगा। पेड़ पर्यावरण के मित्र होते हैं। पृथ्वी पर जितने ज्यादा पेड़ होंगे हमारे पर्यावरण को उतना ही बल मिलेगा।

इस मौके पर आईटीआई छात्रों को अग्नि शमन विभाग की की टीम ने आगजनी जैसी आपदा से निपटने के अग्नि सुरक्षा के गुर भी सिखाए।

इस दौरान बच्चों को समझाया गया कि अगर घर या क्लासरूम में अचानक आग लग जाए तो उनको धर्यपुर्वक रहते हुए आग से अपना व अपने दोस्तों व परिजनों का बचाव करना है।

इस मौके पर आईटीआई के भी स्टाफ आदि मौजूद रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गाहलियां विद्यालय में सिंगिंग ऑडिशन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा  – 05      जून   :

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और कुछ स्थानों पर जागरूकता रैली भी निकाली गई और साथ में विद्यालयों में भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उत्कृष्ट विद्यालय गाहलियाँ में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी कड़ी में न्यूज़ प्लस की टीम विद्यालय स्टार ऑफ हिमाचल जोकि हिमाचल का अब तक का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो है के लिए बच्चों के ऑडिशन लेने पहुंचे, बच्चों ने इस कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और दर्जनों की संख्या में इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और साथ ही ऑडिशन के दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कुछ गीत प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया है।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग, पूनम बनायल,राजीव डोगरा इत्यादि अध्यापक भी मौजूद रहे, प्रधानाचार्य ने बताया कि पर्यावरण सरक्षण आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण कार्य बन गया है। ऐसे सबसे अधिक महत्त्व देने में ही सभी की भलाई है और पर्यावरण का संरक्षण जब तक नहीं होगा तब तक भारत को एक समृद्ध राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता है।

स्कूल शिक्षा मंत्री  कंवरपाल ने जगाधरी क्षेत्र के गांव मांडखेड़ी में तैयार हुए सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया            

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05      जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह पूरी मेहनत से विकास कार्य करवा रहे हैं,जिस कार्य का शिलान्यास हमारी भाजपा सरकार के समय में मैंने किया है उस कार्य के पूरे होने पर उसका उद्घाटन भी मैनें ही किया है ,इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मांडखेड़ी में 25.80 लाख रूपयों की लागत से तैयार हुए सामुदायिक भवन का उन्होंने उद्घाटन किया साथ में शक्ति केन्द्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी रहे,गांव मांडखेड़ी में इस सामुदायिक भवन के बनने से गांव वालों के सुख दुख के कार्य करने में सुगमता होगी ,भाजपा सरकार कोशिश कर रही है कि गांवों का विकास शहरों की तरह हो सकें,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार के  लगभग 9 वर्ष के कार्यकाल में मांडखेड़ी गांव के बहुत से युवा बच्चे अपनी योग्यता मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियों में लगे हैं, गांव मांडखेड़ी में पिछले 9 वर्षों में बहुत से विकास के कार्य हुए है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वर्ष 2014 के अक्तूबर माह से वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं,तभी से वह लगातार पूरे हल्के में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं, छछरौली में लगभग 16 करोड़ की लागत से सरकारी कालेज में नई अतिरिक्त बिल्डिंग,नई आधुनिकतम तकनीक व विधार्थियों के लिए नए कोर्स, करोड़ों रुपए की लागत से छछरौली , प्रतापनगर,खदरी में नई सरकारी आईटीआई, प्रतापनगर में नया सरकारी कालेज , छछरौली,कोट, प्रतापनगर में नए आधुनिक हस्पतालों का निर्माण, प्रतापनगर में तहसील कार्यालय,बीडीओ ब्लाक, बिजली बोर्ड कार्यालय,नया बस स्टैंड, छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने का दर्जा दिया, क्षेत्र में फोरस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट मंजूर हो गया है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी नदियों पर पुल व काजुऐं का निर्माण भाजपा सरकार ने उनके कार्यकाल में किया है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कैल बायपास से गांव चाहड़ो, पंजेटो,बलाचौर, शेरपुर चुहडपूर,ऊर्जनी, प्रतापनगर होते हुए ताजेवाला तक लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से नया नैशनल हाइवे बायपास बनाया जा रहा है , स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से भली-भांति परिचित हैं,हर गांव में वह बिना किसी भेद भाव के सरकारी ग्रांट प्रदान कर रहें हैं , सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 10, कक्षा 11व कक्षा 12 के लगभग 7 लाख विधार्थियों को हमारी हरियाणा की भाजपा सरकार ने निशुल्क टैबलेट वितरण करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कार्य किया है, भारत देश के साथ साथ पूरे विश्व में इतने बड़े स्तर पर आज तक किसी भी सरकार ने निशुल्क टैबलेट वितरण नहीं किए है,जगह जगह सरकारी कालेज खोले जा रहे हैं ,पहले जिला यमुनानगर के छछरौली में एक सरकारी कालेज था परन्तु अब प्रतापनगर, बिलासपुर आहड़वाला, सढौरा , रादौर में 4 नए सरकारी कालेज खुल गए हैं जिनमें पढ़ने वाले हजारों युवा लाभन्वित हो रहे हैं,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार आप सभी के आर्शीवाद से बनेंगी।

इस दौरान भाजपा शक्ति केन्द्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, रामचंद्र,मोहित धीमान,अमित, कर्मजीत, अशोक, डाक्टर गुरदेव , मोहनलाल,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के पैतृक निवास स्थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया को श्रद्धांजलि दी गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05      जून   :

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के निवास स्थान गांव खदरी जिला यमुनानगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री रत्नलाल कटारिया जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन सदस्य राजिन्द्र धीमान, कर्मचारी चयन आयोग सदस्य कंवलजीत सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,नगर निगम मेयर मदन चौहान, सरपंच गांव खदरी,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,भाजपा नेता सुशील मित्तल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरूण भान, शक्ति केन्द्र प्रमुख जयकुमार योगी, भाजयुमो जिला सचिव मुकुल खदरी,भाजपा नेता जगबीर खदरी,रजत खदरी, इंद्रजीत मित्तल, कटारिया जी के भाई सुरेश कटारिया, कटारिया के सुपुत्र चंद्रकांत कटारिया सहित बहुत से भाजपा के वरिष्ठ नेता गण व सैंकड़ों की संख्या में आमजन ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर दिवांगत रत्न लाल कटारिया जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चांद में दाग हो सकता है लेकिन कटारिया जी में दाग नहीं हो सकता, स्वर्गीय कटारिया जी का 50 वर्षों से संघ व भाजपा से सम्बंध निस्वार्थ रहा , कटारिया जी हमेशा राष्ट्र सेवा व भाजपा पार्टी के प्रति निष्ठावान रहे, गांव खदरी में हुए सभी विकास कार्यों का श्रेय स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया जी को है, चेयरमैन श्री भोपाल सिंह जी ने बताया कि स्वर्गीय कटारिया जी ने हमेशा कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से आज बहुत से लोग बड़े बड़े विभिन्न दायित्वों पर है उनको आगे बढ़ाने का कार्य स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया जी ने किया , स्वर्गीय कटारिया जी की सोच थी कि नेतृत्व व राजनीति करने के लिए व्यक्ति का मेहनती व ईमानदार होना बहुत जरूरी है, स्वर्गीय कटारिया जी का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति भी है जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है, स्वर्गीय कटारिया जी ने हमारे परिवार को हमेशा प्यार दुलार दिया, स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया विधायक, मंत्री, चेयरमैन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, सांसद,संसद की विभिन्न समितियों के सदस्य,केंद्रीय मंत्री सहित बहुत से पदों पर रहे पर उन पर आज तक भी कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा ये इनकी ईमानदारी का सबसे बड़ा प्रमाण है,

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि स्वर्गीय कटारिया जी के साथ उन्होंने निजी सहायक के तौर पर दो साल काम किया व इस दौरान कटारिया जी से बहुत कुछ सीखने को मिला,पीएम नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी , स्वर्गीय कटारिया जी को सीधा पहचानते थे व उनके कार्यों की प्रशंसा किया करते थे,मोदी कैबिनेट का कटारिया जी चर्चित चेहरा हुआ करते थे, कटारिया जी राजनीति के माहिर खिलाड़ी थे,वो ज्ञान का भंडार थे,वो प्रतिदिन अलग अलग 8-10 हिन्दी व अंग्रेजी भाषा के अखबार प्रतिदिन पढ़ते थे, उन्होंने युएनओ में दो बार भारत देश का प्रतिनिधित्व किया,नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि स्वर्गीय कटारिया जी व भाभी बंतो कटारिया जी के साथ उनके पारिवारिक सम्बन्ध रहे हैं, स्वर्गीय कटारिया जी हमेशा हंसमुख रहते थे , कटारिया जी ने हमेशा ईमानदारी की साफ राजनीति की व हमेशा अपने विरोधियों को भी अपनी बातचीत की कला से प्रभावित कर अपना बना लेते थे,भाभी बंतो कटारिया व परिवार जनों के लिए कटारिया जी का व्यवहार बहुत ही आत्मीयता वाला था,हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सदस्य कंवलजीत सैनी ने कहा कि स्वर्गीय कटारिया जी बहुत ही सरल, सीधे साधे इंसान रहे, स्वर्गीय कटारिया जी दिल्ली केंद्रीय सरकार में केंद्रीय मंत्री थे अपने आप में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है,

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरूण भान ने कहा कि स्वर्गीय कटारिया जी हमेशा हमारी स्मृति में रहेंगे, उनके विरोधी भी उनके कायल थे, भाजयुमो जिला सचिव मुकुल गुर्जर खदरी ने कहा कि युवाओं के आदर्श नेता थे स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया, युवाओं का हमेशा हौंसला बढ़ाना व उन्हें जिम्मेदारी देकर समर्पित कार्यकर्ता बनाना कटारिया जी का सबसे बड़ा गुण था,जब भी वह स्वर्गीय कटारिया जी से मिलते थे तो वह सदा तरो ताजा रहते थे, वो राजनीति के ज्ञर विषय के विशेषज्ञ थे, स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया जी के सुपुत्र चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि दुख की इस घड़ी में आप लोगों का कटारिया जी के प्रति प्रेम भाव व परिवार के प्रति सहानुभूति देखकर उन्हें पता चल रहा है कि स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया जी लोगों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे,आप लोगों का प्रेम ही हमारे परिवार की ताकत है, स्वर्गीय कटारिया जी की तरह आगे भी हमारा परिवार आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा,

कटारिया जी के सुपुत्र चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि उनका परिवार समाज सेवा व राष्ट्र हित के कार्यों में पहले की तरह अग्रणीय भूमिका निभाता रहेंगा।

हाथी कुंड बैराज पर पांच दिवसीय बाढ़ बचाओ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, प्रतापनगर  – 05      जून   :

राजस्व विभाग द्वारा हथिनीकुंड बैराज पर बाढ बचाओ राहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल द्वारा किया गया। जिसमें 70 प्रशिक्षणार्थियों को बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज पर हर वर्ष की भांति इस बार भी बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयारी होना बहुत जरूरी है। हर वर्ष हथिनीकुंड बैराज पर बाढ बचाव राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि अपने आप में एक सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप इस बाढ़ राहत बचाव कार्य के जो प्रशिक्षण ले रहे हो उसकी पूरी लगन से सीखें ताकि यह हुनर भविष्य में आपके व समाज के काम आ सकें। बाढ़ राहत बचाव प्रशिक्षण के  मुख्य प्रशिक्षक मुकेश जांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 70 प्रशिक्षणार्थियों को बाढ़ जैसी आपदा से निपटने व ओबीएम ( कश्ती पर लगी मोटर) चलाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि शिविर में भाग ले रहे सभी प्रशिक्षणार्थियों को निपुण किया जाए ताकि वह सभी भविष्य में अपने आसपास बाढ़ जैसी आपदा में लोगों की मदद कर सकें।

इस मौके पर तहसीलदार छछरौली सुदेश,नायब तहसीलदार आंनद रावल, एसएमओ प्रतापनगर जितेन्द्र ,दलजीत,राकेश राणा थाना प्रभारी प्रतापनगर, पटवारी अब्दुल मन्नान, पटवारी राजीव हुसैन, पटवारी मनोज, डीपीआरओ सुनील बसताडा आदि मौजूद रहे।

गंगा जमुना सरस्वती बचाओ यात्रा पहुंची हथिनी कुंड बैराज

  • बहादुरपुर गांव में यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
  • खनन से बदले हथिनी कुंड बैराज के स्वरूप को देखकर आचार्य राजेंद्र ने जताई चिंता

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, प्रतापनगर  – 05      जून   : 

गंगा जमुना सरस्वती बचाओ यात्रा आदि बद्री से चलकर हथिनी कुंड बैराज पहुंची। यात्रा में शामिल सभी लोगों ने यमुना में पूजा अर्चना कर यमुना का जल लिया। उसके बाद यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। 

आचार्य राजेंद्र ने बताया कि गंगा जमुना सरस्वती बचाओ यात्रा दिल्ली के झंडा चौंक से शुरू होकर यमुनानगर के आदिबद्री पर पहुंची वहां पर सभी सदस्यों ने सरस्वती नदी के दर्शन किए उसके बाद यात्रा हथिनी कुंड बैराज पहुंची। यहां पर यमुना जी में पूजा अर्चना कर यमुना जी का जल लिया गया। आचार्य राजेंद्र ने बताया कि वह पिछले 30 साल से गंगा जमुना सरस्वती बचाव के लिए कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में देश के सैकड़ों समाजसेवी उनके साथ जुड़े हुए हैं। उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा जमुना सरस्वती को साफ सुथरा रखना है तीनों नदियों में प्रदूषण ना हो इसके लिए वह समय-समय पर यात्रा करते रहते हैं और लोगों को नजरों के प्रति जागरूक करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को गंगा जमुना सरस्वती तीनों नदियों को हाईवे से जोड़ना चाहिए। हथिनी कुंड बैराज पर हुए खनन की स्थिति देख उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यमुनानगर में अवैध खनन ने हथिनी कुंड बैराज ताजेवाला हैड के स्वरूप को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है।यमुना में हो रहा अवैध खनन यमुना के अस्तित्व के लिए बहुत बड़ा खतरा है। अगर यमुना को बचाना है तो प्रशासन को यमुना में हो रहे खनन को रोकना होगा। रास्ते में बहादुरपुर गांव के पास यमुना मंदिर कमेटी बहादुरपुर व यमुना समग्र समिति द्वारा गंगा जमुना सरस्वती यात्रा का भी तरीके से स्वागत किया गया।

इस मौके पर रविन्द्र गोयल मुख्य संयोजक यात्रा, विनय सिंघल, मौसम भारती, इमरान अंसारी, निशांत गुप्ता, जय कुमार, रामगोपाल राणा, मनोज यमुनानगर, मुकुल खदरी आदि मौजूद रहे।

डी.आर.आई. ने मुंबई हवाई अड्डे पर 6.2 करोड़ रुपए मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त, 4 यात्री गिरफ्तार : वित्त मंत्रालय 


रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

वित्त मंत्रालय ने कहा कि राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने पिछले दो दिनों में  अलग-अलग दो मामलों 10 किग्रा से ज्यादा सोना जब्त किया है। विशेष सूचना के आधार पर पहले मामले में 2 यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई.एक्स.252 से शारजाह से मुंबई पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया गया। जांच के दौरान उन यात्रियों से विदेशी मार्किंग वाली 24 कैरेट की 8 सोने की बार्स बरामद हुईं। उनका वजन 8 किग्रा था और यात्रियों ने सोना अपने कमर के चारों ओर कपड़ों के भीतर छिपा रखा था। एक अन्य खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए यात्रियों के एक और साथी को पकड़ा गया। जांच के दौरान बरामद 8 किलो वजन का बार के रूप में सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 4.94 करोड़ रुपए थी। पहले मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरे मामले में 3 जून, 2023 को दुबई से आ रहे एक अन्य भारतीय नागरिक को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय (सीएसएमआई) हवाई अड्डे से पकड़ा गया। उस यात्री के सामान की जांच की गई और इस दौरान उसके सामान से 56 लेडीज क्लच (पर्स) बरामद हुए। महिलाओं के सभी क्लच की धातु की स्ट्रिप्स के चांदी के रंग के तारों के रूप में 24 कैरेट सोने की चालाकी से छुपाया गया था।बरामद हुए सोने के तारों का कुल वजन 2005 ग्राम था और उसका अनुमानित मूल्य 1,23,80,875 रुपए था। उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी जब्ती में स्पष्ट रूप से सुशिक्षित व्यक्ति शामिल हैं जो सोने की तस्करी की योजना और उसे अंजाम देने में सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।

दोनों मामलों में तस्करी के नए तौर-तरीकों का पता चला है, जिससे देश में विभिन्न रूपों में सोने की तस्करी करने वाले सिंडिकेट की जांच में नियमित आधार पर डी.आर.आई. के अधिकारियों के सामने आने वाली नई चुनौतियों के संकेत मिलते हैं।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चांदी के रंग के धातु के तारों के रूप में विदेशी मार्किंग वाले सोने और छुपाए गए 24 कैरेट सोने की जब्ती सोने की तस्करी के खिलाफ चल रही लड़ाई की याद दिलाती है।उक्त मामलों में लगभग 6.2 करोड़ रुपए मूल्य का कुल 10 किलो सोना जब्त किया गया है और कुल 4 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।