जालंधर उपचुनाव 2024 के आम चुनावों के लिए टोन सेट करेगा : कैप्टन अमरिंदर सिंह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04मई  :

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए पार्टी उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने आज यहां एक बड़ी संख्या में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जालंधर उपचुनाव पंजाब में 2024 के आम चुनावों के लिए टोन सेट करेगा, जो देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक और घरेलू स्तर पर अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए देश को कम से कम पांच और वर्षों के लिए प्रधानमंत्री के रूप में श्री मोदी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में, भारत को एक महान राष्ट्र के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह अपने निर्णय लेने में मजबूत, शक्तिशाली और स्वतंत्र रूप से उभरा है।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि किस तरह संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे अन्य देशों की तुलना में भाजपा सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था स्थिर हो गई थी, जहां बैंक चरमरा रहे थे और अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में थी।

उन्होंने कहा, देश मजबूत होकर उभरा है और चीन और पाकिस्तान जैसे अपने दुश्मनों के खिलाफ मजबूती से खड़ा हुआ है।

भाजपा नेता ने राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रचंड जीत और प्रचंड जनादेश मिलने के बावजूद यह लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से विफल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार को दिल्ली से हुक्म दिया जा रहा है और यही कारण है कि उसकी प्राथमिकताएं गलत और पंजाब के लोगों की उम्मीदों के विपरीत हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब से नौजवानों का बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है और वे विदेशों में पलायन कर रहे हैं क्योंकि राज्य में नौकरियां नहीं हैं।

उन्होंने आप सरकार को लोगों को रोजगार मुहैया कराने के उसके वादे की याद दिलाई जिसमें वह बुरी तरह विफल रही।

उन्होंने अटवाल का पक्ष मजबूत करते हुए कहा कि उनके पास लोगों की सेवा करने का लंबा अनुभव है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अटवाल परिवार ने पंजाब के लोगों की दो पीढ़ियों तक साफ और बेदाग रिकॉर्ड के साथ सेवा की है।

इस अवसर पर बोलते हुए अटवाल ने लोगों से राज्य के विकास और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब का भविष्य है क्योंकि अन्य सभी असफल रहे हैं।

इस मौके पर सांसद हंस राज हंस, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, रनिंदर सिंह, अविनाश चंदर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 जंत्र मंत्र पर बैठे खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगें  :  नसीब जाखङ 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04     मई  :

 आज चंडीगढ़ इंटक के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था , लेकिन अब हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं दिख रही हैं, भाजपा के कई नेताओं की अश्लील वीडियो वायरल हो चुकी है और हरियाणा में भी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे ने एक सीनियर आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ की थी , उसके बाद भाजपा की मौजूदा हरियाणा सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच पर यौन शोषण का मामला चल रहा है ,और अब कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण ने देश की सम्मानित बेटियां जिन्होंने मेडल जीतकर देश की शोभा बढ़ाई उनका यौन शोषण किया, नसीब जाखड़ ने कहा कि खिलाड़ियों की बात सुनने की बजाए बीती रात उनको पुलिस द्वारा खदेड़ने का प्रयास किया गया, उनको जलील किया गया।इस बात से प्रतीत होता है कि भाजपा के इन चरित्रहीन नेताओं से अपनी बेटियों को बचाना चाहिए ,

प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि इंटक का समर्थन खिलाड़ियों के साथ है जब तक न्याय नहीं मिलेगा जब तक इंटक संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा हम सरकार से मांग करते हैं कि भाजपा सांसद बृजभूषण से इस्तीफा लेकर कानूनी कार्यवाही करें नहीं तो होगा ।

  कांग्रेस पार्टी ने  रैजिडेटं एसोसिएशन के साथ मिलकर किया पानी एवं गारबेज चार्ज का विरोध 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04     मई  :

चंडीगढ़ कांग्रेस एवं सेक्टर 32 और 33 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से आज सेक्टर 32 की मार्केट में एक विरोध बैठक का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया,  बैठक में सैक्टर निवासियों ने एक सुर में पानी की दरों और गार्बेज कलैक्शन चार्जज़  में अत्यधिक वृद्धि के साथ साथ संपर्क केंद्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर हाल ही में लगाए गए  सैस को वापस लेने की मांग की, सैक्टर 32 और 33 के निवास ने  कचरा संग्रह शुल्क में 5% वृद्धि को लेकर आक्रोशित थे, जिसे अब 2 मरला से छोटे घरों के लिए ₹ 50 से बढ़ाकर ₹ 52.50 और 2 मरला से 10 मरला घरों के लिए ₹100 से ₹ 105 तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा अब 10 मरला से 1 कनाल की आवासीय संपत्तियों पर पहले के 200 रुपये के बजाय 210 रुपये का भुगतान करना होगा और एक कनाल से 2 कनाल के लिए 250 रुपये के बजाय 262.50 रुपये और 2 कनाल से ऊपर के लोगों को पहले के 350 रुपये की तुलना में 367.50 रुपये लिए जाएंगे,

इस मौके पर बोलते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ म्यूनिसिपल कांग्रेस ने हर साल टैक्स बढ़ाने को एक रस्म सा बना लिया है, जिससे शहर के मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के घरेलू बजट पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है,

इस अवसर पर सेक्टर 32 और 33 रैज़ीडैन्टस वैलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीप महाजन ने सैक्टर निवासियों को सम्बोधित करते  हुए कहा कि बढ़े हुए टैक्सों के कारण उत्पन्न  अतिरिक्त राजस्व जमीन पर जनता के लिए किसी नयी सहूलियत या विकास कार्यों के रूप में कहीं भी   परिलक्षित नहीं होता है, क्योंकि कर वृद्धि के बावजूद निवासियों को दी जा रही सुविधाओं में कोई वृद्धि नहीं की जाती है, इस मौके पर महाजन ने संपत्ति कर को युक्तिसंगत बनाने की लोगों की भी मांग को भी उठाया, स्थानीय काग्रेंस नेता भजन कौर ने अधिकारियों से चंडीगढ़ नगर निगम से फिजूलखर्ची को कम करने का आग्रह किया, ताकि लोगों द्वारा भुगतान किए गए करों को वास्तव में शहर के विकास पर खर्च किया जा सके, इस मौके पर सैक्टर की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष बलविंदर कौर ने भी अपने विचार रखे।

मंत्री पर आरोप लगाने वाली कोच विवादों में ; मकान मालिक बोले : घर का किराया नहीं दे रही

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 04     मई  :

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच खुद विवादों में घिर गई है। कोच के मकान मालिक ने उस पर किराया नहीं देने का आरोप लगाया है। मकान मालिक अरुण जोगी ने बताया कि कोच हमारे मकान नंबर 835 सेक्टर 12 पंचकूला के सेकेंड फ्लोर पर रह रही है।

उसके द्वारा मेरी पत्नी पूजा जोगी से भी हाथापाई की जा चुकी है, जिसकी शिकायत DDR के रूप में सेक्टर 2 पंचकूला पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इस पूरे मामले में जूनियर महिला कोच का कहना है कि वह इस मामले में कुछ भी नहीं बोलेगी। यह विवाद पहले से कोर्ट में चल रहा है।

बेटे को मिली धमकी

मकान मालिक अरुण जोगी का कहना है कि 2 मई को मेरे बेटे पृथ्वी सिंह जोगी को चार अपरिचित हथियारबंद युवकों से धमकी दी गई है। अरुण जोगी का कहना है कि आखिर पुलिस क्यों चुप है, जबकि महिला कोच सभी को धोखा दे रही है। कमिश्नर ऑफ पुलिस पंचकूला को मिलकर अरुण जोगी ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। साथ ही पूरे मामले की गहन इन्वेस्टिगेशन की मांग की है।

ए सी टी सोसायटी रजिस्टर्ड चण्डीगढ़ द्वारा सीनियर सिटीजन के साथ वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 04     मई  :

ए सी टी चंडीगढ़ सोसाइटी रजिस्टर्ड (जो की हर साल चंडीगढ़ अर्बन फेस्टिवल का आयोजन करने वाली संस्था ) के सदस्यों के  द्वारा ली कॉर्बूसियर सेंटर, सेक्टर 19 सी, चंडीगढ़ में वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया इस अवसर पर आर्किटेक्ट शिल्पा दास ने बताया कि यह वर्ल्ड लाफ्टर डे जो पूरी दुनिया में खुशी फैलाने के दिन के अवसर पर हँसी-मजाक फैलाने और एक मजबूत समुदाय की भावना पैदा करने के लिए हँसी योग और खेलों , संगीत,जोक्स, डांस का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम मे सभी ने अपना परिचय या तो संगीत के माध्यम से या मजाक उड़ाकर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ नागरिक समूह द्वारा एक अनूठा प्रदर्शन किया और फिल्मी गानों की धुन पर “जीना इसी का नाम के संगीत” पर नृत्य डांस किया जो सभी के लिए एक खुशी की बात रही और समूह के अभिनय कौशल से हर कोई मंत्रमुग्ध रहा

 इस अवसर पर डॉन बॉस्को नवजीवन सोसाइटी, वरिष्ठ नागरिक समूह, वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी,प्रवज्योत कौर, शिल्पा दास, फादर रेजी, इंदिरा सेनघोष, प्रणिता बिस्वास, नताशा, क्रिस्टीना, मुग्धा, डॉ.आदित्य भटनागर, अजय शर्मा, राकेश बागला, संजीव गुप्ता, अजय बाली, राजीव, जे एस डॉली, अनु सिंघल, गीता गोयल सभी इस दिन को मनाने के लिए सभी संस्थाये और गणमान्य एक साथ उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान युवा और वृद्ध स्वयंसेवकों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम उपरांत उपस्थित सभी को ए सी टी के सदस्यों द्वारा धन्यवाद दिया गया और रिफ्रेसमेंट दिया गया

कथा सुनने व भजन-कीर्तन से मन को शांति मिलती है : बजरंग गर्ग

  • हम सबको मिलजुल कर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 04     मई  :

अनाज मंडी एसोसिएशन व श्री सत्यनारायण शिव मंदिर द्वारा भव्य नानी बाई का मायरो मंडी में कथा वाचक  साध्वी सुजाता कृष्णचंद देव के मुख से स्वामी चंद्रदेव महंत श्री कपिशंकर धाम के पावन सानिध्य में किया गया।

इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक रिटायर्ड एईटीओ व प्रमुख समाजसेवी गुलजारी लाल मित्तल ने व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य मेहमानों का स्वागत किया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार धर्म नगरी है। हिसार की अनाज मंडी में लगातार कथा, भजन-कीर्तन, भंडारे होते रहते हैं। कथा सुनने, भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ से मन को शांति मिलती है और व्यक्ति बुराईयों से दूर रहता है जबकि धर्म की जड़ हमेशा हरी होती है। हम सबको मिलकर सामाजिक व धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। यहां तक कि मंडी के व्यापारियों के सहयोग से अनाज मंडी में भव्य मंदिर, स्कूल, हॉस्पिटल आदि बनाकर सेवा का कार्य किया जा रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अनाज मंडी एसोसिएशन व सभी व्यापारियों को हर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में बड़ा भारी योगदान है। मंडी के व्यापारियों की कमेटी बनाकर अग्रोहा धाम में जून महीने से भव्य नानी बाई का मायरो व कथा का आयोजन किया जाएगा। नानी बाई का भात समाजसेवी सुनीता सातरोडिया व संजय सातरोडिया द्वारा भरा गया। कथा में भारी संख्या में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, हिसार मंडी प्रधान रामअवतार गोयल, स्कूल प्रधान वेद प्रकाश अग्रवाल, मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता, हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, उपप्रधान वेद जैन, बजरंग असरावां, पुरषोत्तम गोयल, लक्ष्मी गोयल, प्रेम अग्रवाल, पवन गोयल, पंकज रालवासिया, सत्य प्रकाश आर्य, मनीराम अग्रवाल, सुभाष मित्तल आदि प्रमुख समाज सेवी मौजूद थे।

एच. के. एस. डी. गल्र्ज स्कूल की छात्राओं ने कराटे व जॉगिग में जीते गोल्ड मैडल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 04     मई  :

  नागोरी गेट स्थित श्री एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं ने जिला स्तर पर कराटे एवं जम्प रोप में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल हासिल कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है।

सूरज स्पोटर्स एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जम्प रोप प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया कराटे ओपन प्रतियोगिता में कक्षा छठी की छात्रा भाविका ने दो गोल्ड व सिल्वर मैडल एवं कक्षा दूसरी की छात्रा रीवा ने कराटे में गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। भाविका को राज्य स्तर के लिये चयनित किया गया।

इसके अलावा विद्यालय की चार छात्राओं सलोनी, रवीना, साक्षी एवं तनिष्का को पोस्टर मेकिंग में भाग लेने पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, हरियाणा प्रांत की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

छह माह पहले रोड निर्माण का पैसा जारी तो क्यों हो रही देरी

  • हिसार संघर्ष समिति ने उठाए सवाल, महिलाओं ने थाली बजाकर जताया विरोध

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 04     मई  :

हिसार संघर्ष समिति के बैनर तले मिलगेट रोड निर्माण को लेकर जिंदल पार्क के बाहर जारी अनशन व धरना गुरूवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान जहां भारी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति ने प्रशासन को जगाने के लिए थाली बजाकर विरोध जताया, वहीं विभिन्न संगठनों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करा धरने को मजबूती दी। धरने की अध्यक्षता सतवीर मुंगेरिया ने की। वहीं हर रोज की तरह धरना की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई

अनशन पर बैठे समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि हिसार के विधायक व नगर निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने छह माह पहले बयान दिया था कि मिलगेट रोड के निर्माण को लेकर पैसा जारी कर दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह पैसा सरकार ने ब्याज पर चढ़ा दिया है जो इसका उपयोग नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के इस तरह के ढुलमुल रवैये के चलते हर रोज हजारों राहगीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोग प्रशासन की चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आएंगे और उनका अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक इस रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता।

उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण को लेकर सरकार की नीयत में पहले से ही खोट था। पहले तो नेता सरकार का पैसा ही खाते थे, अब पैसे का ब्याज भी खा रहे हैं, जो अत्यंत शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया तो आंदोलन को तेज करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

इस मौके पर कांग्रेसी नेता अनिल मान, राजेश संदलाना, तेजवीर पूनिया, योगेंद्र बामल, ईश्वर ग्रेवाल, मनविंद्र सेठी, ओमप्रकाश भ्याण, रामकुमार खनकगवाल, विकास गर्ग, फूलपति देवी, रोमदे देवी, लक्ष्मण शर्मा, जितेंद्र यादव, रणधीर शर्मा, कुलदीप ओड, सेक्टर 33 से धर्मवीर पानू व राजपाल नैन सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

पाक आतंकी ने दी शांडिल्य को सर काटने की धमकी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

  • पाक आतंकियों सहित बब्बर खालसा व खालिस्तानियों के निशाने पर वीरेश शांडिल्य
  • पीओके पर कब्जा करने के ब्यान के बाद लगातार मिल रही पाक नंबरों से शांडिल्य को धमकियाँ
  • एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर बलदेव नगर थाना में मुकदमा दर्ज

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 04     मई  :

तेरा सिर जरूर कटेगा ‘शांडिल्य’ यह धमकी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तान नबर से पाक आतंकवादी ने धमकी दी। उपरोक्त खुलासा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अपने निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए किया । उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर थाना बलदेव नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा हरियाणा की धरती से एक मात्र वह इन आतंकवादियो को ललकार रहे है और हाल ही में जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के जवान शहीद हुए जिसके बाद उन्होंने पीओके को कब्जे में लेने की बात कही जिस कारण उन्हें आतंकवादी मौत के घाट उतारना चाहते हैं। उन्होंने कहा पिछले 8 दिन से उन्हें 2 बार पाकिस्तानी आतंकवादियो की धमकी आई जिसमे लश्कर-ए-तैयबा ने कहा तेरी मौत शांडिल्य नजदीक है। उन्होंने कहा पुलिस ने उनकी तीन शिकायतो पर एक ही एफआईआर बलदेव नगर थाना में दर्ज की। उन्होंने कहा कि उनकी आतंकवाद,देशद्रोहियों व खालिस्तानियों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी इसके लिए उनकी मौत आती है आ जाये। उनके कहा कि वह नरेंद्र मोदी व अमित शाह की सोच पर चलेंगे ओर आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

शांडिल्य ने आज घोषणा की मोहाली-अंबाला सीमा पर तमाम सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना, जगतार सिंह हवारा, परमजीत भ्योरा,देवेंद्र भुल्लर व अमृतपाल सिंह समेत अन्य आतंकियों के पुतले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य जलाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन देंगे कि पंजाब की जेलों में बंद आतंकवादियो को तिहाड़ या डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाए। शांडिल्य ने आज स्पष्ट कहा कि देश की अखंडता, देश के तिरंगे व देश के संविधान के लिए वो सिर कटाने , बम- गोली खाने को तैयार हैं। घर बैठ कर नही पंजाब व देश मे जाकर इन आतंकवादियो को वह ललकारते है और खून के अंतिम कतरे तक ललकारते रहेंगे ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि वो पिछले 25 साल से पाक आतंकवाद, खलिस्तानी मुहिम, सहित बब्बर खालसा व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थको के खिलाफ सड़को से लेकर अदालतों तक लड़ाई लड़ रहेजिस कारण वो आतंकवादी व देशद्रोही ताकतों के निशाने पर हैं । उन्होंने कहा उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने सबसे पहले पंजाब में पुनः आतंकवाद फैलाने की साजिश रचने वाले खलिस्तानी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब जाकर आवाज उठाई व पंजाब के राज्यपाल को इसे नवंबर 2022 में गिरफ़्तार करने की मांग की व 4 फरवरी 2023 को राज्यपाल को ज्ञापन दिया कि अमृतपाल सिंह पाकिस्तानी आईएसआई व पाक आतंकवादियो सहित बब्बर खालसा व भिंडरावाला समर्थकों के साथ मिल फिर पंजाब में आतकवाद फैलाना चाहता है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके संगठन ने 2008 में बब्बर खालसा के आतंकवादियों व जरनैल सिंह भिंडरावाला का जो 2009 में साहित्य बिक रहा था उसके खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जिज़ पर उस वक़्त इन आतंकवादियो के खिलाफ हाई कोर्ट ने अहम फैसले दिए । यही नही बेअंत सिंह के हत्यारे बब्बर खालसा के आतकवादी जो तिहाड़ जेल से वीसी के माध्यम से पेश होते हैं वो भी आदेश उनके एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की याचिका पर हाई कोर्ट ने दिए थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वो आतकवाद के खिलाफ सड़को से लेकर कांनूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और 28 अप्रैल को उन्होंने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम गृह मंत्रालय में जाकर ज्ञापन सौपा ओर मांग की मोहली पंजाब जो हरियाणा की सीमा पर लगता जिला है वहां आतंकवादियो की रिहाई के लिए सड़क पर कब्जा किये आतंकी संगठन के सदस्यों,इंसांफ मोर्चा व भिंडरावाला समर्थको सहित खलिस्तानी समर्थको पर केस दर्ज कर डिब्रू जेल भेजने की मांग की । वीरेश शांडिल्य न कह आतंकवादियो की फोटो लगाकर उनकी रिहाई करने की मांग करने वाले भी देशद्रोही हैं ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 May, 2023

एंटी नारकोटिक्स टीम नें 9.14 ग्राम हेरोईन सहित आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। पंचकूला – 04 मई :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स टीम नें हेरोइन तस्करी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय कुमार उर्फ विक्की उर्फ बाला पुत्र स्व.चीरंजी वासी गाँव बबराला तहसील गन्नोर जिला मुरादबाद (यु.पी.) हाली सैक्टर-56 चंण्डिगढ के रुप में हुई  ।

        जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03 मई 2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को मुखबर खास ने मुखबरी दी की उपरोक्त आरोपी चडीमंदिर फ्लाई ओवर के नीचे किसी ग्राहक को हैरोईन की सप्लाई देने के लिये आने वाला है जिसको रेड करके पकडा जा सकता है । जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल सुरेन्द्र पाल की अगुवाई में उसकी वा थाना चंडीमंदिर की टीम चंडीमंदिर फ्लाई ओवर के पास पहुचकर उपरोक्त आरोपी की तलाशी लेनें पर ब्लैक रंग की जीन्स पेन्ट की बाई जेब के अदंर से एक पारदर्शी मोमी पन्नी मिली । जो छोटी पारर्दर्शी मोमी पन्नी को खोलकर चैक किया पारर्दर्शी मोमी पन्नी के अन्दर से डलीनुमा व पाउडरनुमा हल्के भुरे रंग का पदार्थ मिला जो हैरोईन (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जो आरोपी से हौरोईन रखवे बारे लाईसेंस/परमिट माँगने पर आरोपी कोई लाईसेंस/परमिट पेश नहीं कर सका ।  जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

सट्टा खाईवाल करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। पंचकूला – 04 मई :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें जिला में सार्वजनिक स्थान पर शराबी पीनें , जुआ खेलने तथा अन्य असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 03.05.2023 को थाना प्रभारी सेक्टर 7 पंचकूला सोमबीर ढाका के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर स्ट्टा खाईवाल करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मुन्ना लाल पुत्र बुध सैनी वासी खडक मंगोली पंचकुला  के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.05.2023 को पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए माजरी चोंक पंचकूला पर मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त आरोपी खुले आम सट्टा खाईवाल कर रहा है जिसको रेड कर अभी पकडा जा सकता है जिस सुचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को सट्टा खाईवाल करते हुए गिरफतार किया । जिससे 1870/-रुपये की राशी बरामद की गई जो आरोपी पर थाना सैक्टर-7 पंचकुला मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।