Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 May, 2023

एंटी नारकोटिक्स टीम नें 9.14 ग्राम हेरोईन सहित आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। पंचकूला – 04 मई :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स टीम नें हेरोइन तस्करी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय कुमार उर्फ विक्की उर्फ बाला पुत्र स्व.चीरंजी वासी गाँव बबराला तहसील गन्नोर जिला मुरादबाद (यु.पी.) हाली सैक्टर-56 चंण्डिगढ के रुप में हुई  ।

        जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03 मई 2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को मुखबर खास ने मुखबरी दी की उपरोक्त आरोपी चडीमंदिर फ्लाई ओवर के नीचे किसी ग्राहक को हैरोईन की सप्लाई देने के लिये आने वाला है जिसको रेड करके पकडा जा सकता है । जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल सुरेन्द्र पाल की अगुवाई में उसकी वा थाना चंडीमंदिर की टीम चंडीमंदिर फ्लाई ओवर के पास पहुचकर उपरोक्त आरोपी की तलाशी लेनें पर ब्लैक रंग की जीन्स पेन्ट की बाई जेब के अदंर से एक पारदर्शी मोमी पन्नी मिली । जो छोटी पारर्दर्शी मोमी पन्नी को खोलकर चैक किया पारर्दर्शी मोमी पन्नी के अन्दर से डलीनुमा व पाउडरनुमा हल्के भुरे रंग का पदार्थ मिला जो हैरोईन (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जो आरोपी से हौरोईन रखवे बारे लाईसेंस/परमिट माँगने पर आरोपी कोई लाईसेंस/परमिट पेश नहीं कर सका ।  जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

सट्टा खाईवाल करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। पंचकूला – 04 मई :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें जिला में सार्वजनिक स्थान पर शराबी पीनें , जुआ खेलने तथा अन्य असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 03.05.2023 को थाना प्रभारी सेक्टर 7 पंचकूला सोमबीर ढाका के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर स्ट्टा खाईवाल करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मुन्ना लाल पुत्र बुध सैनी वासी खडक मंगोली पंचकुला  के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.05.2023 को पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए माजरी चोंक पंचकूला पर मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त आरोपी खुले आम सट्टा खाईवाल कर रहा है जिसको रेड कर अभी पकडा जा सकता है जिस सुचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को सट्टा खाईवाल करते हुए गिरफतार किया । जिससे 1870/-रुपये की राशी बरामद की गई जो आरोपी पर थाना सैक्टर-7 पंचकुला मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।