अपहरण किए हुए बच्चे को परिवार से मिलवाने के लिए चाइल्डलाइन ने किया सरहानीय प्रयास 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10      मई  :

आज के समय में बच्चा चाहे बड़ा हो या छोटा हर बच्चे को काउंसलिंग की जरूरत है क्योंकि आए दिन बच्चो के अपहरण की वारदात दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है कोई भी अनजान आदमी बच्चो को बहलाने के लिए चीजों का लालच देकर उन्हें अपने साथ ले जाते है।

इसी संदर्भ में चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने समाज के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने बच्चो को इतना सक्षम बनाने की जरूरत है की कोई भी अनजान व्यक्ति उनका फायदा न उठा सके।यदि इस तरह की कोई भी बात बच्चे के सामने आए तो वह उसका सामना  कर सके।समाज के हर आदमी को अपने बच्चो की काउंसलिंग करते रहना चाहिए।ताकि बच्चा अपनी सारी बात घर में आकर खुल कर बता सके।

इसी कड़ी में कल सिटी थाने से एसएचओ पृथ्वी सिंह का फोन आया  जिसमे उन्होंने बताया की उन्हे एक 7साल का बच्चा मिला है जिसे बरनाला से कोई आदमी अपने साथ उसका अपहरण करके लेकर आ रहा था।मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए चाइल्ड लाइन टीम थाने में पहुंची वहां पहुंचकर एसएचओ से मिले उनके साथ बच्चे से मिले बच्चा बहुत छोटा था और घबराया हुआ था।

एसएचओ ने बताया की वह आदमी इस समय अंदर जेल मे है।उससे बात की गई है जिसमे उसने अपने बयान मे यह बताया है की बच्चे का पिता ने उसके 8 हजार रूपये देने थे।उसके पिता ने वह पैसे नही दिए इसलिए वह उसके बेटे का अपहरण करके अपने साथ ले जा रहा था।चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की गई तो उसने बताया की उस अंकल ने मुझे कहा की बर्गर खाना है तो मैं उनके साथ बर्गर खाने चला गया।और मेरे माता पिता को बताए बिना वे मुझे अपने साथ यहां ले आए। पुलिस टीम ने पूरी पुस्तैदी के साथ पंजाब पुलिस को फोन कर बच्चे की जानकारी  दी।पंजाब पुलिस बच्चे के माता पिता को बरनाला से  लेकर यमुनानगर के लिए निकल चुके थे।बच्चे को थाने मे रखना उचित नहीं था इसलिए बच्चे को अपनी सुपुर्दगी मे लेकर चाइल्डलाइन टीम बच्चे को अपने साथ चाइल्डलाइन ऑफिस पहुंचे।बच्चे के माता पिता को भी अपने ऑफिस पहुंचने के लिए कहा गया।और फिर रात में बच्चे के पिता और मामा पंजाब पुलिस के साथ हमारे ऑफिस आए।बच्चे के सभी प्रमाण पत्र देखकर  पुलिस की मौजूदगी में  बच्चे को उसके परिवार वालों को  सौंप दिया गया।आगे चाइल्डलाइन की जिला समन्वयक स्वाति ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस तरह से संदिग्ध परिस्थिति मे कोई भी  बच्चा दिखाई दे  जिसे मदद की जरूरत हो तो तुरंत इसकी सूचना 1098 पर किसी भी समय दे सकते है।जिससे बच्चे की मदद हो जाए और बच्चा सुरक्षित रह सके।मौके पर चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी,हनी तोमर ,स्वाति मौजूद रहे।

यमुनानगर पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का होगाभव्य स्वागत : राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10      मई  :

भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 मई को सुबह 10:30 बजे मुकंद लाल सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर जोकि लगभग 105 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार हो रहा है उसका उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं ,इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 1:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल हुड्डा जगाधरी में आएंगे,

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि दोनों कार्यक्रमों के लिए तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है दोनों कार्यक्रमों के लिए भाजपा नेताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं व दोनों कार्यक्रमों के लिए भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचेंगे,भाजपा सरकार मुख्यमंत्री जिला यमुनानगर से विशेष लगाव रखते है व समय समय पर जिला यमुनानगर के विभिन्न क्षेत्रों में आते रहते है।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला, जिला विस्तारक राममेहर कुंडू,भाजपा नेता शुभम राणा,सागर, अशोक, विशाल आदि साथ रहे।

आइकॉनिक ताज महल पैलेस, मुंबई अब हो गया है 100 प्रतिशत ग्रीन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10      मई  :

भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने घोषणा की है कि उनका लैंडमार्क होटल ’द ताज महल पैलेस, मुंबई’ अब 100 प्रतिशत ग्रीन हो चुका है। पर्यावरण पर असर को न्यूनतम करने के अभियान के अंतर्गत यह होटल नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के साथ ही जल संरक्षण तथा कचरा घटाने के उपायों को भी अमल में ला चुका है।

इस अवसर पर आईएचसीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष-मानव संसाधन श्री गौरव पोखरियाल ने कहा, ’’आईएचसीएल के ईएसजी प्लस फ्रेमवर्क ’पथ्य’ के विज़न के मुताबिक काम करते हुए हम ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध हैं। हमारा दीर्घकालिक लक्ष्य है की 2030 तक हमारे सभी होटलों में 50 प्रतिशत ऊर्जा नवीकरणीय स्त्रोतों से प्राप्त की जाएगी। आपने कार्बन फुटप्रिंट घटाते हुए द ताज महल पैलेस, मुंबई ने एक बार फिर एक बंेचमार्क स्थापित किया है- 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से चलने वाला होटल होने का। इस उपलब्धि के साथ हम एक ज्यादा सस्टेनेबल व न्यून-कार्बन वाले भविष्य की ओर कुछ और अधिक आगे बढ़ गए हैं। हमने एक ऐसी मिसाल कायम की है जो दूसरों के लिए अनुकरणीय है।’’

कार्बन फुटप्रिंट को न्यूनतम करने के लिए सस्टेनेबिलिटी उपायों को सफलतापूर्वक लागू करते हुए यह होटल जल संरक्षण और कचरा घटाने की कोशिशों में भी तेज़ी ला रहा है; इसके लिए होटल दक्षतापूर्वक पानी को ट्रीट व उपयोग कर रहा है, कचरा कम उपजे इसके प्र्रयास किए जा रहे हैं तथा रिसाइकलिंग एवं पुनःप्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। सिंगल-यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह हटा देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में होटल ने एक बॉटलिंग प्लांट लगाया है। अन्य सस्टेनेबल उपायों में शामिल हैं- इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, नलों व शावरों के लिए लो-फ्लो एरेटरों का इस्तेमाल, बागवानी व फ्लशिंग के लिए ट्रीट किए हुए पानी का इस्तेमाल तथा एलईडी लाइट ऊर्जा-कुशल मोटर और टाइम कंट्रोल लाइटिंग सिस्टम का उपयोग।

आईएचसीएल ने ’पथ्य’ के तहत वर्ष 2030 के लिए अपनी सस्टेनेबिलिटी प्रतिबद्धताओं की घोषणा की है। उत्कृष्टता और बेंचमार्क स्थापित करने के लिए कंपनी सस्टेनेबल विधियों को अमल में लाना जारी रखेगी।

उपायुक्त के दरबार में पहुंचा स्टोन क्रशरों का विवाद

  • जिला परिषद सदस्य व ग्रामीणों ने दी शिकायत
  • ओवरलोड ट्रकों ने तोड़ी सडक़ें, उड़ती धूल ने जीना किया मुहाल
  • इलाके के दर्जनों गावों में आवागमन की समस्या बढ़ीउपायुक्त ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10      मई  :

मानक टबरा स्टोन क्रशरों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण का मामला जिला उपायुक्त के दरबार में पहुंच गया है। जिला परिषद सदस्य एडवोकेट बलविंदर चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी से मुलाकात करके इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

इससे पहले ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री, एनजीटी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी स्टोन क्रशर मालिकों के खिलाफ शिकायत दी थी।

जिला परिषद के सदस्य एडवोकेट बलविंदर चौधरी, गुरचरण, कृष्ण गोपाल बंटी वालिया व अन्यों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात करके इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। जिला उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिकायत में कहा गया है कि क्रशर जोन में दिन-रात काम चलता है। यहां एनजीटी द्वारा तय किए गए किसी भी नियम का पालन नहीं हो रहा है। क्रशर मालिक कभी-कभार ही फव्वारे चलाते हैं। जिस कारण यहां दिन रात धूल उड़ती रहती है। इस धूल के कारण लोगों को जहां सांस की बीमारियां होने लगी हैं वहीं अब यह धूल उडकऱ घरों में गिरने लगी है।

ओवरलोड ट्रकों द्वारा सारी सडक़ों को तोड़ दिया गया है। हालत इतने खराब हैं की सडक़ से निकलना भी मुश्किल हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले दो लोगों की यहां मौत भी हो चुकी है। टूटी सडक़ों पर हादसों के कारण आए दिन राहगीर घायल हो रहे हैं। ओवरलोड ट्रकों की आवाजाई भी आबादी के बीच से होती है,जिससे वायु प्रदूषण भी भारी मात्रा में होता है। इस सडक़ का दर्जनों गांवो को रास्ता लगता है जो की आने जाने लायक नही रह गया। किसी भी क्रशर द्वारा ग्रीन बैलेट नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि नदी में क्रशरों द्वारा निकला दूषित जल गिराने के कारण नदी के पानी की निकासी खत्म हो गई है। नदी के पानी का रास्ता अब गांव के खेतों व शमशान घाट में से हो गया है। कुछ क्रशर मालिकों द्वारा गांव मानकटबरा की शामलात जमीन की गौचरण की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।

कर्ज मुक्त भारत अभियान की टीम की 24 मई को  भूख हड़ताल 

  • कर्जे से पीड़ित 3 लाख आम जन  धार्मिक एकता ट्रस्ट के बैनर तले जंतर मंतर पर कर्ज मुक्त भारत अभियान का बनेंगे हिस्सायदि आत्महत्याएं रोकनी हैं तो 10 लाख तक के सभी लोन किये जायें माफ – धार्मिक एकता ट्रस्ट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10      मई  :

धार्मिक एकता ट्रस्ट द्वारा बुधवार को दिल्ली प्रेस क्लब में पत्रकार सम्मेलन के दौरान  जानकारी दी  कि ट्रस्ट  के आह्वान पर लगभग 3 लाख भारतीय इस अभियान से जुड़े हैं ।

इस अभियान में इलाका सांसद को पत्र लिखकर अपने अपने संसदीय क्षेत्र को कर्जमुक्त करने हेतु हल्का वासियों का कर्जा माफ़ करने  गुज़रिश की गई थी, पर रिवायती पार्टीयों के सांसदों ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई , न ही वित्त मंत्रालय व पश प्रधानमंत्री कार्यालय ने । इसलिए भारत के हुक्मरान को चेताने के लिये ट्रस्ट  कर्ज मुक्त भारत अभियान को जंतर मंतर पर यह रोष प्रदर्शन करेगा । गौरतलब है कि  धार्मिक एकता ट्रस्ट द्वारा आम जनता को कर्जे से बाहर निकालने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वह स्वयं अपना कर्जा चुका सके। ट्रस्ट के शाहनवाज चौधरी  के जीएसटी,नोटबन्दी व लॉक डाउन से त्रस्त व  कर्जे तले दबे हुए भारतवासी ,कर्जमुक्त होने हेतु हमसे जुड़ें है । अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर  देश के हुक्मरानों से पूछें कि उनके आह्वान के बावजूद क्यों देशवासियों को कर्जमुक्त नहीं कर रहे हैं।

ट्रस्ट की ओर से कर्जमुक्त अभियान के तहत पीड़ितों के लिए तुरन्त प्रभाव से दें राहत 

 छोटे लोन यानि 10 लाख से कम , जिन लोगो की मृत्यु हो गई हो ,उनके परिवार का लोन व अन्य सभी कर्जों को राइट ऑफ करना चाहिए ,जैसे अडानी का किया गया है।

रजनी गोयल ने जल सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10      मई  :

जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने स्थानीय पंचायत भवन में चल रहे हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में चल रहे ट्रेनिंग कार्यक्रम में शिरकत कर जगाधरी ब्लॉक की 30 ग्राम पंचायतों की सेल्फ हेल्प ग्रुप सदस्य एवं विलेज फैसिलेटर को जल संरक्षण बारे जागरूक किया और आह्वान किया कि वह भी जल बचाने के लिए गांव में लोगों को प्रेरित करें।

इस अवसर पर सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। रजनी गोयल ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के शहर केप टाउन में पानी खत्म हो चुका है और वहां की सरकार ने पानी सप्लाई करने पर असमर्थता जाहिर की है। अतः समय रहते सचेत हो जाओ कहीं वह दिन यहां भी ना देखना पड़े इसलिए सोच समझकर पानी का इस्तेमाल करें पानी को व्यर्थ ना जाने दे अपनी भावी पीढ़ी के लिए पानी की बचत अवश्य करें। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लातूर शहर में रेलगाड़ियों से पानी की सप्लाई हमने देखा है। अतः अब सोच समझकर पानी इस्तेमाल करने का समय आ चुका है।

उन्होंने यह भी बताया कि जगाधरी की अनेक ग्राम पंचायतें डार्क जोन की चपेट में आ चुकी है। पानी के नल को खुला बिल्कुल भी ना छोड़े और जरूरत अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करें। खुले चल रहे नलों पर टूंटी अवश्य लगाएं और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का घरों में प्रयोग करें। छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर हम पानी की बचत कर सकते हैं। जैसे अपनी गाड़ियों को खुले पाइप से ना धोएं। गाड़ी, मोटरसाइकिल, स्कूटी को गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं। आरओ और एसी से निकले पानी को साफ-सफाई एवं पौधों में पानी देने के प्रयोग में लाया जा सकता है।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण मिशन की सेल्फ हेल्प ग्रुप मेंबर को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल एवं सीवरेज ग्राम पंचायतों में बन रही जल एवं सीवरेज कमेटी की सदस्य बनने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण आजीविका मिशन की सेल्फ हेल्प ग्रुप की मेंबर इस कमेटी की सदस्य हो सकती है। आप इस कमेटी में शामिल होकर अपनी  ग्राम पंचायतों में भी लोगों को जल एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक कर अपनी अपनी ग्राम पंचायत को जल संरक्षण एवं स्वच्छता की भागीदारी में अहम भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर ब्लॉक मैनेजर देवेंद्र राणा, कमलजीत कौर, ट्रेनर मयंक एवं जगाधरी ब्लॉक की सेल्फ हेल्प ग्रुप मेंबर विलेज फैसिलिटी आदि मौजूद रहे।

राशिफल, 10 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 मई 2023 :

aries
मेष/aries

10 मई 2023 :

अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 मई : 2023

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 मई : 2023

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 मई : 2023

क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 मई : 2023

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 मई : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। साझीदारी के लिए अच्छे मौक़े हैं, लेकिन भली-भांति सोचकर ही क़दम बढ़ाएँ। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 मई : 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 मई : 2023

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 मई : 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 मई : 2023

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 मई : 2023

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 मई : 2023

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 10 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 मई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः ज्येष्ठ, पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः पंचमी दोपहर काल 01.50 तक है, वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा सांयकाल 04.12 तक है, 

योगः साध्य़ सांयकाल  06.17 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37, सूर्यास्तः 06.58 बजे।

राजस्थान में अब पायलट ने खुलकर भरी उड़ान

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सचिन पायलट और कांग्रेस के बीच दूरियां इतनी बढ़ती जा रही हैं कि अब यह मायने नहीं रखता कि 2018 में  इस पार्टी को सत्ता में लाने में उनकी अहम भूमिका थी। बीजेपी नेताओं के ‘ऑफर’ के बावजूद पायलट भाजपा में शामिल होने का मन नहीं बना पा रहे हैं। क्योंकि उनका लक्ष्य सीएम बनना है और बीजेपी में इस पद के लिए पहले ही नेताओं की लंबी कतार है। ऐसे में नई पार्टी बनाने की ओर कदम बढ़ गए हैं। सचिन कर्नाटक चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। यदि 11 जून तक कांग्रेस हाईकमान और गांधी परिवार ने सचिन पायलट की मांग मान ली तो ठीक है, वरना सचिन पायलट की राहें जुदा होने से अब कोई नहीं रोक सकता।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) राजस्थान – 09 मई :

राजस्थान का संग्राम: पायलट ने खुद को बताया पाक साफ, दिए भविष्य के नए संकेत, जुदा  हो सकती है राहें - Sachin pilot future gave new hints can form new party  Ashok
  • सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत
  • राजस्थान कांग्रेस में मचा है जबर घमासान
  • पायलट ने कहा कि गहलोत के आरोप बेबुनियाद

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कभी उनके डिप्टी रहे सचिन पायलट की लड़ाई अब खुलकर सामने आई है। गहलोत के आरोपों का जवाब देते हुए पायलट ने कहा है कि उन्हें निकम्मा, नाकारा, गद्दार कहा गया। फिर भी वे चुप रहे, क्योंकि वे पार्टी को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते थे। साथ ही उन्होंने 11 मई से ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरू करने की भी घोषणा की है।

राजधानी जयपुर में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट ने अपने साथ सरकार से बगावत करने वाले विधायकों को भी पाक साफ करार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पायलट बोले जो विधायक मेरे साथ दिल्ली गये थे वो बरसों से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं। उन पर करोड़ों रुपये लेने के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। इसके साथ ही पायलट ने दो दिन पहले गहलोत की ओर से वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं। एक ओर यह कहा जा रहा है कि बीजेपी कॉन्ग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रही थी। वहीं दूसरी ओर यह कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे सरकार को बचा रहीं थीं। सीएम अशोक गहलोत को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वह क्या कहना चाहते हैं। उनके इस बयान को वीडियो में 2:20 मिनट के बाद से सुना जा सकता है।

पायलट ने कहा कि उन्हें निकम्मा, नकारा, गद्दार के साथ ही बहुत कुछ कह गया। वह ढाई साल से यह सब सुन रहे थे। वह पार्टी को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते थे, इसलिए चुप थे। लेकिन अब अपने ही सरकार के नेताओं को बेइज्जत किया जा रहा है और भाजपा का गुणगान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने जो आरोप लगाए हैं वह पहली भी कई बार लगाए जा चुके हैं। सीएम ने पार्टी नेताओं का अपमान किया है। उन्होंने ऐसे नेताओं पर आरोप लगाए हैं जो राजनीति में 40-45 साल से काम कर रहे हैं। उनके क्षेत्र के लोग जानते हैं कि वह कैसे नेता हैं, कैसा काम करते हैं। पायलट ने बताया कि वह 11 मई से पद यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा अजमेर से जयपुर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि 125 किलोमीटर लंबी यह यात्रा सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि युवाओं के लिए होगी।

गहलोत ने पिछले दिनों दावा किया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए पार्टी के कुछ विधायकों ने अमित शाह से पैसे लिए थे। साथ ही कहा था कि सरकार बचाने में बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा था, “जब वह कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होंने राज्य में भैरोंसिंह शेखावत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को गिराने से मना कर दिया था। इसी तरह 2020 की बगावत के वक्त वसुंधरा राजे और मेघवाल ने कहा था कि राजस्थान में धन-बल के बूते चुनी हुई सरकारें गिराने की कोई परंपरा नहीं है।”

वसुंधरा ने गहलोत के इन दावों को झूठ करार दिया था। इसे अपने खिलाफ षड्यंत्र बताया था। उन्होंने कहा था, “अशोक गहलोत ने जितना अपमान मेरा किया है उतना किसी का नहीं किया तो फिर मैं गहलोत की मदद कैसे कर सकती हूँ।” राजे ने कहा कि गहलोत ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह 2023 में मिलने वाली हार से भयभीत हो गए हैं।

श्री माहेश्वरी समाज के 5 दिग्गज पूजा छाबड़ा से माला पहन क्रमिक अनशन पर बैठे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 09मई  :

शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा के हाथों माला पहन कर श्री माहेश्वरी समाज के 5 प्रमुख जन  महाराणा प्रताप चौक पर क्रमिक अनशन पर बैठे।

ओम जी राठी अध्यक्ष माहेश्वरी समाज,भंवरलाल जी चांडक भू.पू.जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश जी सोमानी भू.पू.मनोनीतअध्यक्ष,भंवरलाल जी लखोटिया जिला उपाध्यक्ष एवं सुरेंद्र सिंह कोठारी  सूरतगढ जिला बनाओ अभियान में क्रमिक अनशन पर बैठे।