डीएफसी ने कोलकाता में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को हराकर आईलीग में की शानदार वापसी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17   मई  :

आईलीग सेकंड डिविजन के फाइनल राउंड में दिल्ली फुटबॉल क्लब(डीएफसी) के पास पहले दो मैच में सिर्फ 1 अंक था। उनका अगला मुकाबला यूनाइटेड स्पोर्ट्स के खिलाफ लगभग करो या मरो वाला था। टीम को हर हाल में जीत की जरूरत थी और सिटी क्लब ने इस मैच को 3-2 से अपने नाम किया।

यूनाइटेड स्पोर्ट्स का अपने घर में सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड था और कोलकाता में उनका सामना करना एक चुनौती थी। उन्होंने घरेलू मैदान पर खेले गए हर मैच में 3 अंक हासिल किए थे, लेकिन डीएफसी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा।

सिटी क्लब को पता था कि उन्हें “वॉरियर्स” के रूप में जाना जाता है। उन्होंने नाम को साबित किया और कोलकाता में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 3-2 के अंतर से हराया।

उम्मीद के मुताबिक मुकाबला कठिन था क्योंकि शिलॉन्ग लाजोंग के खिलाफ 2-1 की हार के बाद यूनाइटेड स्पोर्ट्स भी जीत को बेताब थी। इस हार के साथ ही उनका हीरो आई-लीग 2 डिविजन में उनका नाबाद रन समाप्त हुआ।

डीएफसी के कप्तान बलवंत सिंह और उनकी सेना सामने वाली टीम को जानती थी। उन्होंने इसी पर काम किया और पहले मिनट से ही पूरी ताकत के साथ अटैक शुरू कर दिया।

डीएफसी ने खेल के चौथे मिनट में शानदार मूव बनाया। इस मूव में कप्तान बलवंत सिंह शानदार फिनिश के करीब थे, उन्होंने बॉल को गोल में पहुंचाकर टीम का खाता इस बड़े मुकाबले में खोल दिया। बोर्ड पर स्कोर 1-0 था।

वारियर्स के लिए मौके आते रहे, भले ही सभी को भुनाया नहीं। टीम के इरादे लेकिन साफ थे कि वे हर हाल में इस मैच को जीतने आए हैं। यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को वापस बैठकर आराम नहीं करना था और डीएफसी गोलकीपर को वे लगातार परखते रहे। उन्होंने भी मेजबान टीम को सफल होने का मौका नहीं दिया।

एक गोल की बढ़त मुकाबले में काफी नहीं थी और पहले हाफ के ब्रेक टाइम में फिर से टीम ने मूव बनाया। सिटी टीम के कप्तान फिर आगे आए। बलवंत ने फ्री-किक ली और बेहतरीन तरीके से बॉल को गोल पोस्ट में पहुंचाया। लीड डबल हो गई और डीएफसी 2-0 से आगे रही।

सेकंड हाफ का आगाज 2-0 स्कोर के साथ हुआ और 2 गोल की बढ़त के साथ डीएफसी सहज दिख रही थी। दूसरी ओर से हमले जारी रहे और डीएफसी ने दूसरे हाफ की शुरुआत लगभग इसी तरह से की।

कुछ ही मिनट के बाद बाली गगनदीप डीएफसी के लिए अपने सभी प्रयासों और हमले के इरादे से तीसरे गोल के साथ उभरे। खेल के एक घंटे के भीतर बोर्ड पर स्कोर 3-0 किया और मेजबान यूनाइटेड एससी को गेम से दूर कर दिया।

मैच अभी खत्म नहीं हुआ था, तभी डिफेंस की गलती से मेजबान टीम ने स्कोर 3-1 किया। युनाइटेड एससी ने खाता खोला, लेकिन बावजूद इसके डीएफसी ने आक्रमण जारी रखा। युनाइटेड स्पोर्ट्स के गोलकीपर के प्रयास रंग लाए और उन्होंने गोल नहीं होने दिया।

युनाइटेड एससी हार नहीं मान रही थी, वे अटैक पर रहे तभी डीएफसी के गोलकीपर से गलती हो गई। मेजबान टीम ने गोल दागते हुए स्कोर को 3-2 कर दिया। गेम अभी बाकी था और यूनाइटेड एससी की नजरें बराबरी पर थीं।

वारियर्स की परीक्षा चल रही थी। एक गलती के बाद भी नीतीश मेहरा मजबूत बने रहे और लक्ष्य की ओर आने वाले किसी भी प्रयास को उन्होंने रोकना जारी रखा।

नितीश रक्षक बने रहे और सुनिश्चित किया कि फुल-टाइम तक स्कोर लाइन 3-2 ही रहे। स्कोर यही रहा और डीएफसी ने शानदार जीत दर्ज की। टीम ने 3-2 स्कोर के साथ 3 अंक खाते में जोड़कर हीरो आई-लीग में क्वालिफाई करने की लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया।

अब टीम के लिए एक और गेम शेष है। टीम इसे बड़े अंतर से जीतकर क्वालिफाई करने के इरादे से खेलेगी। डीएफसी का मुकाबला 26 मई को अंबरनाथ यूनाइटेड के खिलाफ होगा।

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे

आहार और जीवनशैली में बदलाव से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है: डॉ आरके जसवाल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 17   मई  :

हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप), जिसे साइलेंट किलर के रूप में भी जाना जाता है, सबसे आम स्वास्थ्य बीमारियों में से एक है और दुनिया भर में कई लोगों को प्रभावित करता है। यह कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों के लिए मुख्य जोखिम कारकों में से एक है और स्ट्रोक, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, एट्रियल फाइब्रिलेशन, किडनी फेलियर और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज आदि का कारण बन सकता है। बीमारी और इससे संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली के कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर व हेड ऑफ डिपार्टमेंट तथा कैथलैब्स के डायरेक्टर डॉ आरके जसवाल ने एक एडवाइजरी में हाइपरटेंशन को रोकने, पता लगाने और नियंत्रित करने के तरीके पर बातचीत साझी की।

डॉ आरके जसवाल ने बताया कि हाइपरटेंशन ब्लड प्रेशर है जो सामान्य से अधिक है यानी रक्तचाप 140/90 से ऊपर है, जबकि 180/110 से ऊपर दबाव को गंभीर उच्च रक्तचाप कहा जाता है। यह अनियमित दिल की धड़कन, तीव्र सीने में दर्द का कारण बनता है और दिल का दौरा पड़ सकता है।

डॉ जसवाल ने कहा कि उच्च रक्तचाप मुख्य रूप से अनुवांशिक प्रवृत्ति और अन हैल्दी जीवनशैली जैसे ज्यादा खाना, नमक का अधिक सेवन और उच्च वसा का सेवन, धूम्रपान और वजन बढ़ने के कारण होता है। उन्होंने कहा, “गतिहीन जीवन शैली या शराब के अधिक सेवन से रक्तचाप में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, किडनी की बीमारियां, मधुमेह आदि भी स्वास्थ्य की स्थिति में योगदान करते हैं।”

हाइपरटेंशन को प्रबंधित करने के लिए गैर-औषधीय रणनीतियों पर चर्चा करते हुए, डॉ जसवाल ने कहा, “आहार में संशोधन, नमक पर प्रतिबंध, वजन में कमी, धूम्रपान बंद करना, शारीरिक गतिविधि, शराब पर प्रतिबंध, तनाव प्रबंधन और योग, रक्तचाप को नियंत्रित करना और वायु प्रदूषण को कम करने में एक लंबा रास्ता तय किया जा सकता है।

डॉ जसवाल ने कहा किसख्त आहार और व्यायाम दिनचर्या का पालन करके बिना दवाओं के रक्तचाप का इलाज किया जा सकता है। कम खाओ, सही खाओ, समय पर खाओ, खूब चलो, अच्छी नींद लो और खुश रहो।

पंजाब डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की एसोसिएशन की 50वीं एग्जीक्यूटिव मीटिंग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17   मई  :

पंजाब डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की एसोसिएशन की 50वीं एग्जीक्यूटिव मीटिंग 14 मई 2023 को बठिंडा के सिविल लाइंस क्लब में हुई, जिसमें प्रदेश भर के व्यापारियों ने हिस्सा लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की.

बैठक के मुख्य अतिथि बाबू लाल गुप्ता – चेयरमैन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, विशिष्ट अतिथि मुकुंद मिश्रा, महासचिव, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और विशिष्ट अतिथि श्री कमलजीत सिंह पंछी, संगठन मंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल थे। श्री पंछी ने खेद व्यक्त किया कि वह बैठक में पारिवारिक अत्यावश्यकता के कारण शामिल नहीं हो सके।

कुणाल खन्ना, जनरल सेक्रेटरी, पंजाब डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन चंडीगढ़ रीजन ने आज पंछी के सेक्टर-17 चंडीगढ़ स्थित कार्यालय का दौरा किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जो उन्हें भठिंडा में बैठक में दिया जाना था।

कमलजीत सिंह पंछी ने अश्विनी ढींगरा, जनरल सेक्रेटरी, और पंजाब डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के सदस्यों को उनके कार्यालय में स्मृति चिन्ह भेजकर इस तरह के सम्मान के लिए धन्यवाद दिया।

Rashifal

राशिफल, 17 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 मई 2023 :

aries
मेष/aries

17 मई 2023 :

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 मई 2023 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 मई 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 मई 2023 :

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 मई 2023 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। संबंधियों से आपको सहायता प्राप्त होगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 मई 2023 :

ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 मई 2023 :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 मई 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 मई 2023 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 मई 2023 :

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 मई 2023 :

घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 मई 2023 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 17 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 17 मई 2023 :

नोटः आज प्रातः 7.39 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। आज मासशिवरात्रि व्रत, वटसावित्री व्रताराम्भ हो रहा है।

Mahashivratri 2023: इस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, जानिए कथा, मुहूर्त और  पूजा विधि - Bharat Express Hindi
मासशिवरात्रि व्रत
वटपौर्णिमाः वटसावित्री व्रतारंभ; मुहूर्त, मान्यता आणि व्रतकथा - Vat Savitri  Vrat 2020 Know The Date Timing Vrat Katha And Puja Vidhi Of Vat Purnima |  Maharashtra Times
वटसावित्री व्रत

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रिः काल 10.29 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती प्रातः काल 07.39 तक है, 

योगः आयुष्मान रात्रि काल 09.17 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, सूर्यास्तः 07.02 बजे।

पंचकूला में बेटियों ने लहराया परचम

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 16  मई  :

पंचकूला ज़िला में प्रथम स्थान प्राप्त करने श्री अद्वैत स्वरूप हिरापुरि,परमज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट की जिया हैं अपने बारे में बात करते हुए जिया ने बताया कि वे बहुत खुश हैं। भगवान की कृपा से उसे इतने अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं जिया के पिता वेल्डर का काम करते हैं, माँ घर संभालती है। छोटा भाई 7वीं ज्ञान ज्योति विद्यालय कोट में ही पड़ता है। वे अपनी सफलता के लिए अपने अधयापकों, अभिभावकों की विशेष शुक्रगुजार है। उसने अपनी सफलता का राज़ बताते हुए कहा कि विद्यालय में रोजाना अध्यापक काम देते रहे, उसी की दोहराई करती थी। नग्गल गांव में रहती हैं। किसी प्रकार की ट्यूशन नही ली। आगे नॉन मेडिकल लेना चाहती हैं।

वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जे0पी0गुरुकुल हाई स्कूल की पलक शर्मा ने कहा कि आगे जाकर डॉक्टर बनने का स्वप्न है। 11 वी मेडिकल संकाय में पढ़ेंगी। पिता पेशे से अधिवक्ता(वकील) है व माँ हाउस वाइफ है। पलक का कहना है कि मोबाइल का प्रयोग कुछ अच्छा ज्ञान प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है। यह हम मोबाइल का सदुपयोग करते हैं या दुरपयोग। फैसला स्वयं पर है।

अतः तीसरे स्थान महक और अंशिका रहीं । महक ने बताया कि उन्होनें कभी कोई ट्यूशन नहीं लगाए अतः यह सेल्फ स्टडी करने का ही परिणाम हैं जो आज वह इस स्थान पर हैं, महक 11 वीं में नॉन मेडिकल करना चाहती हैं और वहीं दूसरी तरफ पिंजौर की छात्रा अंशिका का चयन ‘सुपर 100’ में भी हो चुका है और वह अपनी आगे की पढाई रेवाड़ी से करेंगी

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का हुआ भव्य समापन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16   मई  :

चंडीगढ़ सेक्टर 21 स्थित प्राचीन शुव मंदिर में 10 मई से 16 मई तक आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ हवन व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही । इस दौरान सबसे पहले कथा वाचक  व उनके सहयोगियों ने हवन किया।इसके उपरांत यज्ञ में आए सैकड़ों लोगों ने आहुति डालकर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आज अंतिम दिन यहाँ प्रात 9.00 से 1-30 बजे हवन, सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष,  व्यास पूजन व सम्पन्न कथा और वहीं दोपहर 1-30 से भक्तों में भण्डारा बांटा गया।  कथा व्यास के रूप में टुंडला से पधारे परम श्रद्धेय रमा शंकर उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि किसी भी यज्ञ के होने से मानव में आई विकृतियां अपने आप दूर हो जाती है।

श्रीमद् परम श्रद्धेय रमा शंकर उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है। हवन करने से देवता प्रसन्न होकर मानव का कल्याण करते हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु का नाम जपने मात्र से ही तमाम पापों का नाश हो जाता है। अगर भक्त अपने गुरु की पूजा सच्चे मन से करें तो उनका उद्धार हो जाता है। वही यजमान के रूप में श्री राम भंडारा कमेटी ने सत्संग स्थल पर आये लोगों को धन्यवाद किया। 

इस मौके पर श्री राम भंडारा कमेटी की कार्यकारिणी अरूण अग्रवाल, श्रीमती सुमिता कोहली, हुकम चंद बंसल, मोहिन्द्र पाल गुप्ता, अशोक कुकरेजा, हरविन्दर पाल सिंगला, मनोज अग्रवाल, राम अवतार बत्रा, राजीव ठाकुर, रोहित खन्ना, शान्ति ज्वैलर्स, इन्द्रसेन बंसल और जोगिन्द्र अहुजा सहित एस सी वोहरा के अलावा सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

एडीजीपी की टीम ने दर्जनो गांवो का दौरा कर बुजुर्गों का जाना हाल-चाल

हिसार/पवन सैनी

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशन में उनकी ड्रग मुक्त अभियान से जुड़ी टीम ने गांव राजली, पाबडा, बालक, खेदड़ सहित हिसार मंडल के सैकड़ों गांवों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को ड्रग के कुप्रभावों बारे जागरुक किया । टीम ने लोगों से आह्वान किया कि अपने गांवों के युवाओं का खेलों में रुझान पैदा करें व किशोरावस्था में बच्चों का सही मार्गदर्शन करें । टीम ने ड्रग की लत मे पडे युवाओं की पहचान कर उनके फार्म भरे जिनकी काउंसलिंग व जरुरत अनुसार दवा दिलवाई जा रही है । एडीजीपी के निर्देशन में टीम ने अपने सर्वे के दौरान गांव के सीनियर सिटीजन (बुजुर्गों) से मुलाकात कर  कुशलक्षेम जान रही है । टीम ने मंडल के 77 गांवों के सैकड़ों बुजुर्गों से मुलाकात की जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है। टीम ने उनकी दैनिक दिनचर्या बारे जानकारी ली व गांव के युवाओं को नशे के कुप्रभावो से बचाने के लिए उनके सुझाव भी लिये। टीम ने उनकी पारिवारिक एवं व्यक्तिगत समस्या बारे भी जानकारी ली, कुछ बुजुर्गों ने बतलाया की बडी समस्या बुढ़ापे में अकेलापन है, आप आते-जाते रहा करो । टीम द्वारा परिवारों को समझाया गया कि सम्मान पाना बुजुर्गों का अधिकार व हमारा परम दायित्व है, बुजुर्गों की हर कार्य में राय लेनी चाहिये व उनसे पूछकर कार्य करने से उन्हे आत्मिक खुशी मिलती है।

अखिल भारतीय सेवा संघ कर रहा सराहनीय कार्य : डॉ. योगेश बिदानी

संगठन की बैठक में किया गया हिसार शाखा का विस्तार

हिसार/पवन सैनी

अखिल भारतीय सेवा संघ के सरक्षक डॉ. योगेश बिदानी की अध्यक्षता में हिसार शाखा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपड़ा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता व प्रचार सचिव संदीप भाटिया शामिल हुए।
शाखा संरक्षक डॉ. योगेश बिदानी ने इस अवसर पर कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य तालमेल के साथ जनहित के कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आह्वान किया कि वे जरूरतमंदों की जरूरतों के अनुसार कार्य करें ताकि हर कोई लाभांवित हो सके।
मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव संजीव राजपाल एवं कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल ने हिसार शाखा का विस्तार करते हुए वर्ष 2023-24 के लिए 11 सदस्यों का चयन किया। इसके तहत राधेश्याम मेहता को संरक्षक, सुशील गोयल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धीरज गर्ग को उपाध्यक्ष, श्याम लाल अरोड़ा को संगठन सचिव, रंजीव राजपाल को प्रचार सचिव, एडवोकेट दीपक गर्ग को मुख्य सलाहकार, एडवोकेट सुधीर सिहाग को सलाहकार व विनोद वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। संरक्षक डा. योगेश बिदानी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी एवं नए कार्यकाल में कार्य को चलाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा महिला शाखा से सुनैना वधवा, नीतू खुराना, हिसार शाखा सदस्य गुलशन कथूरिया, गौरव कटारिया, गौरव भाटिया, राजेंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार सोनी, गौरव कथूरिया, नरेंद्र ढुल, सुरेश बत्रा, जयकुमार बंसल, यशपाल अरोड़ा, प्रदीप खुराना, धर्मपाल एवं ललित सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

भानू में स्‍ट्रेस मै‍नेजमेंट एवं मोटिवेशनल व्‍याख्‍यान का किया गया आयोजन 

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 16  मई  :

                        प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल,  भानू पंचकुला (हरियाणा) के मार्गदर्शन में श्रीमती प्रियंका पुनिया का  प्रेरणादायक व्याख्यान , श्रीमती सुनैना सचदेवा  एवं श्रीमती सीमा गुप्ता वरिष्‍ठ परामर्शदाता द्वारा स्‍ट्रेस मैनेजमेंट के व्‍याख्‍यान का आयोजन किया  गया । इस अवसर पर बिग्रेडियर श्री गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उपमहानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी मौजूद रहे।

                       श्रीमती प्रियंका पुनिया द्वारा उपस्थिति सभी पदाधिकारियों के हौसले, देश सेवा के जज्‍बे  सलाम किया गया।  श्रीमती प्रियंका एक शिक्षाविद , एंटर प्रेन्‍योर तथा समाज सेविका है पाई अकैडमी की संस्‍थापक के रूप में वो लडकियों कि शिक्षा पर काम कर रही है वो अपनी कार्यशालाओं के द्वारा महिलाओं में पर्सनालिटी  डेवलपमेंट , कम्‍युनिकेशन स्किल तथा पब्लिक स्‍पीकिंग को बढावा दे रही है। कई साल से श्रीमती पुनिया भारत विकास परिसद से जुडी हुई है जहां वो संस्‍कार होने के नाते वो लडकियों को टेक्निकल एजूकेशन को बढावा दे रही है । उन्‍हे उनके सामाजिक कार्यो के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्‍मनित किया गया है।

                       श्रीमती प्रियंका पुनिया ने अपने व्‍याख्‍यान  में भावनात्‍मक बुद्वि ,समर्पण, टीम वर्क इत्‍यादि के महत्‍व को बताते हुए सकारात्‍मक सोच, सोच से विश्‍वास और विश्‍वास से वातावरण बनने के बारे में बल कर्मियों को प्रेरणा दी गई । इन्‍होने अपने व्‍याखान  में अपने अनुभव के आधार पर मानव जीवन को सृजनात्‍मक बनाने के लिए प्रेरणा दी गई। 

                       इन्‍होने अपने व्‍याख्‍यान  में  साइबर सिक्‍योरिटी से सम्‍बन्धित होने वाले अपराधों एवं फ्राड के बारे में कई जानकारियां दी एवं मोबाइल में ज्‍यादा समय न बिताने के लिए प्रेरित किया एवं  बताया कि जब कर्मी के अन्‍दर इच्‍छा शक्ति, समर्पण, टीम वर्क की भावना होने पर उसके अन्‍दर आत्‍मविश्‍वास बढता है, और उसकी सृजनात्‍मक प्रवृत्ति उज्‍ज्‍वल होती है और वह देश समाज और अपने परिवार के लिए सकारात्मक कार्य करने के लिए सकारात्‍मक सोच बनाता है तभी उस कार्य में सफलता मिलती है ।  इसी भावना को सिद्व करने के लिए  भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल कर्मियों का तन, मन, और कर्म निष्‍ठा के मोटो के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के बाद अपना जीवन देश सेवा में समर्पित करते है, करने के बारे में बल कर्मियों को प्रेरित किया गया।

                        श्रीमती  सीमा गुप्‍ता (एम.ए. एम.एड. गाइडेन्‍स एण्‍ड काउंसलिंग पी.जी.डी.आर. ई. पी. वाई. मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ वरिष्‍ठ परामर्श दाता छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य एवं शिक्षा में पिछले 12 वर्षो से कार्य कर रही है । 2013 से आज तक ट्राईसिटी के सरकारी स्‍कूलों में विशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों  और विकलांग व्‍यक्तियों की अवधारणा के बारे मे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए उन्‍हे सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में नियुक्‍त  किया गया है , वह मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य रोगियों के लिए जीएमएसएच- 32 चण्‍डीगढ के मनोरोग विभाग द्वारा संचालित एक मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य सहायता समूह और धर्मार्थ संगठन परिवर्तन एनजीओ की कार्यकारी सदस्‍य है । श्रीमती सीमा गुप्‍ता  ने अपने व्‍याख्‍यान  में तनाव से सम्‍बन्धित केन्‍द्र के सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी एवं बताया कि समय प्रबन्‍धन अगर आप का सही है तो तनाव से सम्‍बन्धित समस्‍या का सामना नही करना पडेगा एवं बतायास कि मनुष्‍य के जीवन में तनाव जरूरी है लेकिन पाजिटिव दे  जो किसी कार्य के लिए प्रेरित करता है । 

                      ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा श्रीमती  प्रियंका पुनिया , श्रीमती सीमा गुप्‍ता एवं श्रीमती सुनैना सचदेवा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में अपना  व्‍यस्‍ततम समय निकालकर  हम सब के बीच में समय देने के लिए बहुत बहुत धन्‍यवाद किया एवं  स्‍मृति चिहन्‍ देकर सम्‍मानित किया एवं बताये गये अनुभव के आधार पर कर्मियों को दृण संकल्‍प, इच्‍छा शक्ति, आत्‍मविश्‍वास, और सकारात्‍मक सोच से अपने वातावरण को सकारात्‍मक बनाए रखने के लिए प्र‍ेरित किया गया।  इस प्रकार मोटिवेशनल लेक्‍चर इस प्राथमिक केन्‍द्र में समय समय पर  पूर्व में भी कर्मियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए आयोजित करवाए जाते रहे है जिससे की कर्मी अपनी डयुटियों का निर्वाहन सकारात्मक रूप में करते रहे।