वाहन के ओवर स्पीड होते ही मोबाइल पर आएगा संदेश

जीजेयू विद्यार्थियों ने ओवर स्पीड एंड लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम विकसित किया
 
हिसार/पवन सैनी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, के इलैक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने ओवर स्पीड एंड लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम विकसित किया है। इस सिस्टम को किसी भी वाहन में लगाया जा सकेगा तथा इससे वाहन की स्पीड एवं लोकेशन की जानकारी मिलती रहेगी। अगर वाहन ओवर स्पीड हुआ तो जिस मोबाइल से सिस्टम को जोड़ा गया है, उस मोबाइल पर ओवर स्पीड से सम्बन्धित संदेश आ जाएगा। यह सिस्टम अपने आप में अब तक का नया सिस्टम है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सिस्टम तैयार करने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक व विद्यार्थियों की इस टीम ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि गुजवि में शोध व अन्वेषण की अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को तलाश कर विद्यार्थियों को इसके लिए सुविधाएं एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस सिस्टम को विकसित करने वाली टीम का नेतृत्व इलैक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक डा. विजय पाल सिंह द्वारा किया गया। छह माह के प्रोजेक्ट के तहत विकसित किए गए सिस्टम में रितिक मंगल, उदित कुमार जैन तथा सीमांत जांगड़ा शामिल हैं।
डा. विजय पाल सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में ओवरस्पीड के कारण सडक हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फिलहाल इस सिस्टम को उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो अपने वाहनों को अति तीव्रता से चलाते हैं। इस सिस्टम को वाहन में लगाने के बाद अभिभावक अपने मोबाइल के माध्यम से संबंधित वाहन की पूरी जानकारी रख सकेंगे। वाहन के ओवर स्पीड होते ही मोबाइल पर संदेश आ जाएगा तथा उसकी लोकेशन की जानकारी भी मिल जाएगी। डा. विजय पाल सिंह ने बताया कि इस सिस्टम को 3000 रूपए की लागत से वाहन में स्थापित किया जा सकता है। भविष्य में इस सिस्टम को सरकार अपने स्तर पर भी वाहनों में गति नियंत्रण के लिए स्थापित कर सकती है। संबंधित प्रशासन द्वारा संबंधित क्षेत्र की गति नियंत्रण सीमा को सर्वर पर अपलोड करने के बाद हर वाहन की स्पीड पर एक स्थान से ही नजर रखी जा सकती है।
इसके लिए वाहन में सिस्टम का होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के माध्यम से वाहन का आॅटोमेटिक चालान काटा जा सकता है। इससे सडक हादसे में काफी कमी लाई जा सकती है। 

भाजपा सूरतगढ सीट की हलचल : चर्चित चेहरे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 18मई  :

विधानसभा चुनाव 2023 को 6 महीने बचे हैं। चुनाव का महीना  ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है प्रदेश की हलचल में सूरतगढ़ की राजनीति में भी  बड़े परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं। हर महीने नाम आगे पीछे हो रहे हैं। यहां वे नाम आ रहे हैं जो कोठियों घरों से बाहर अधिक नजर आ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने सन् 2013 ( राजेंद्र सिंह भादू) और सन् 2018 ( रामप्रताप कासनिया) की लगातार जीत के बाद तीसरी बार फिर जीत की आशा को लेकर बन रहे वातावरण में नए चेहरे पर सीट निकालने की आशा है। ऐसा नया चेहरा जो जनता में पोपुलर हो और कांग्रेस को टक्कर दे सके।

जनता के बीच लगातार नए चेहरे की मांग बढ़ रही है, वहीं पुराने चेहरों में राजेंद्र सिंह भादू, रामप्रताप कासनिया और अशोक नागपाल हैं। 

पुराने तीन चेहरों में राजेंद्र सिंह भादू, रामप्रताप कासनिया जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं कि  2023 में किसी तरह टिकट मिल जाए। कासनिया 2023 में टिकट छोड़ना नहीं चाहते। तीनों में से एक को भी जनता नहीं चाहती। कासनिया और भादू का विरोध है तथा नागपाल का कहीं नाम नहीं आता।

* नए चेहरे नये नामों में नरेंद्र घिंटाला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा को सर्वाधिक देखा जा रहा है। 

सुभाष गुप्ता,विजेंद्र पूनिया, राजियासर देहात मंडल अध्यक्ष पेपसिंह राठौड़,पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़,पंचायत समिति के डायरेक्टर राहुल लेघा आदि के नाम नये चेहरों में है। इनमें सार्वजनिक रूप में राहुल लेघा, मोहन पूनिया, पेपसिंह राठौड़  ही दिखाई देते हैं। 

👍नये चेहरों में कौन इतना पावरफुल लोकप्रिय है जो कांग्रेस को टक्कर देते हुए सीट निकाल सके? आज की स्थिति में तो इनकी जितनी प्रसिद्धि है उससे सीट निकाल सकने का दावा किया जाना कठिन है। 

* इन नामों में कुछ और नाम भी शामिल हो सकते हैं।अभी कौन कितने सक्रिय है या नहीं है यह सामने है। कुछ समाचार पत्र और ग्रुप घरों में बैठे लोगों के नाम फोटो भी दे रहे हैं जिनका कोई  आधार सार्वजनिक रूप में दिखाई नहीं दे रहा।

* राजनीति में कब क्या घटित हो जाए का पूर्वानुमान लगाना संभव नहीं होता लेकिन फिर भी वातावरण से नये की भनक मिलती रहती है।

👍 भाजपा और कांग्रेस में अचानक नया चेहरा आ सकता है शामिल भी किया जा सकता है। इन पार्टियों में टिकट के लिए नया चेहरा इलाके में राजनीतिक सामाजिक कार्य की प्रसिद्धि से भी आ सकता है। राजनीतिक हलचल में ऐसी भनक है।

राजनीतिक समाचारों हलचल के अपडेट चलते रहेंगे।

पूजा छाबड़ा के अन्न त्याग की सूचना सीएम को भिजवाई, एडीएम को सौंपा पत्र

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 18 मई  :

शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा द्वारा सूरतगढ को जिला बनाओ को लेकर अन्न त्याग की घोषणा की थी जिसकी सूचना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने के लिए आज प्रमुख संस्थाओं के अध्यक्ष  अन्य पदाधिकारियों ने एक पत्र एडीएम के मार्फत भिजवाया है। एडीएम अरविंद कुमार जाखड़ को उक्त पत्र सौंपा गया।

 पूजा छाबड़ा ने आमसभा 16 मई में यह घोषणा की थी कि जब तक सूरतगढ़ को जिला नहीं बनाया जाता तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेगी।

 सूरतगढ़ शहर के विभिन्न संगठनों  एवं पदाधिकारियों में दीपक भाटिया अध्यक्ष अरोड़वंश कल्याण समिति, सुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष व्यापार मंडल सूरतगढ़,घनश्यामदास आहूजा अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ, राजकुमार छाबड़ा अध्यक्ष वस्त्र विक्रेता संघ, श्यामसुंदर मेघानी  अध्यक्ष व सरंक्षक रमेश आसवानी पूज्य झूलेलाल सेवा समिति सूरतगढ़, मिलख राज सचदेवा डीमी पूर्व महामंत्री भाजपा नगर मंडल सूरतगढ़, एडवोकेट एवं नोटेरी एन डी सेतिया पूर्व पालिका उपाध्यक्ष, आकाशदीप बंसल पूर्व सचिव व्यापार मंडल सूरतगढ़, ज्ञान बजाज अध्यक्ष जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, विजय मदान व्यापारी संघ प्रमुख, मनोहर लाल कवतड़ा माता चिंतपूर्णी मंदिर अध्यक्ष, सुनील नागपाल पूर्व अध्यक्ष अरोड़ वंश कल्याण समिति, श्यामलाल मनचंदा अध्यक्ष कल्याण भूमि, जसराज जी गुंबर व्यवसायी, कामरेड लक्ष्मण शर्मा, रेंवत राम सोनगरा जीनगर समाज, शिव कुमार अरोड़ा अर्जीनवीस, नरेंद्र कालड़ा प्रभारी अरुट भवन, विकास कुमार अरोड़ा, रोशन मेंगानी, गोविंद राम टेकवानी, गोपालदास सिंधी, यादव चंद सिंवाल एडवोकेट, नोटरी एडवोकेट रामचंद्र,नोटरी रणजीतराम बर्थलिया, केवल कृष्ण स्टांप विक्रेता, प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सूरतगढ़, रवि खुराना, सुशील कुमार मोदी, रामप्रवेश डाबला, गौरव अरोड़ा अर्जीनिवेश, नरेंद्र कुमार सचदेवा, सुरेंद्र गोयल, सुगन पुरी रिटायर्ड अध्यापक, गोविंद राम भाटी  कंप्यूटर ऑपरेटर, नत्थू राम सोनगरा पूर्व अध्यक्ष जीनगर समाज, भगीरथ मेघवाल, विनोद चुघ आदि ने उपस्थित होकर पूजा छाबड़ा के अन्न त्याग की सूचना का पत्र अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरतगढ़ को दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला से सांसद और भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर जताया गहरा शोक

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सासंद स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया को दी श्रद्धांजलि
  • श्री रतनलाल कटारिया ने आज प्रातः लगभग 3.30 बजे पीजीआई चंडीगढ में ली अंतिम सांस
  • श्री कटारिया के निधन पर एक दिन का किया गया राजकीय शोक घोषित-मुख्यमंत्री

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –  18  मई  :

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला से सांसद और भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार को यह दुख: सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ विरेंद्र कुमार के माध्यम से भेजे गए शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री रतन लाल कटारिया को सार्वजनिक सेवा के लिए समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी अंबाला से सासंद स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया के निधन पर आज उनके पंचकूला आवास पंहुच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस दुख की घड़ी में परिवारजनों का ढांढस बंधाया। श्री रतनलाल कटारिया (72) ने आज प्रातः लगभग 3.30 बजे पीजीआई चंडीगढ में अंतिम सांस ली। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया के निधन से हरियाणा की राजनीति में काफी रिक्तता आई है। उन्होंने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा वे हरियाणा विधानसभा में रादौर से सदस्य और मुख्य संसदीय सचिव और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। श्री कटारिया ने तीन बार अंबाला लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है। वे प्रभु से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

एक दिन का राजकीय शोक घोषित

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से श्री रतनलाल कटारिया की अंत्येष्ठि राजकीय सम्मान के साथ की गई। उनके निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

अपनी मेहनत के बल पर श्री रतनलाल कटारिया ने केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया

रतनलाल कटारिया के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पार्टी के संगठन महामंत्री होने के नाते श्री रतनलाल कटारिया के साथ तीन साल तक काम करने का अवसर मिला। श्री रतनलाल कटारिया हंसमुख प्रवृति के और मृदु भाषी थे। अपने राजनैतिक जीवन में उन्होंने किसी भी व्यक्ति को आहत नहीं किया। उनका अपने विचारों को गानों की तर्ज पर प्रस्तुत करने के अंदाज से विपक्ष के लोग भी कायल थे। उनका यह अदभुत गुण हम सबको बहुत पसंद आता था।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया गरीब परिवार से संबंध रखते थे और अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया। उनके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ भी काफी अच्छे संबंध थे।  

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, और अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल,  बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चंडीगढ़ मे सभी संपर्क केंद्र के कर्मचारी  करेंगे

  • 07 जून  को सामूहिक अवकाश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

07 जून को शहर के सभी संपर्क केंद्र रहेंगे बंद । यह फ़ैसला संपर्क केंद्र की कर्मचारी यूनियन ने संघ की बैठक के दौरान लिया था । यूनियन के अध्यक्ष मनोज भोरिया ने  चंडीगढ़ प्रशासन उनकी लम्बे समय से लंबित माँगो पर गौर नहीं कर रहा है । उन्होंने बताया की हमारी माँगे जैसे की 01.04.2022 से 06.02.2023 तक डीसी दर की बकाया राशि का भुगतान , 01.04.2023 से  डीसी दर में वृद्धि स्वतः लागू करने, इसके अलावा रविवार को जो कुछ केंद्रों को खोला जा रहा है उन्हें बंद रखने हेतु ,  छुट्टी को आगे बढ़ाने और चिकित्सा अवकाश देने, ग्राम संपर्क का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे के बजाए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय करने, साथ ही उनकी पूर्व सहकर्मी रीता सचदेवा सीसीई को फिर से ज्वाइन करवाने , जिन्हें बिना किसी गलती के दुर्भावनापूर्ण इरादे से डयूटी पर लेने से मना कर दिया गया था , जिन्हें कई बार प्रशासन के सामने रखा जा चुका है , पर आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । 

इससे पहले भी यूनियन ने 09.05.2023 को विरोध रैली और प्रदर्शन किया था।

        उन्होंने कहा की संपर्क केंद्र के सभी करमचारी 07.06.2023 (पूरे दिन)  सामूहिक अवकाश पर रहेंगे , तथा इस दिन एक विशाल रैली और धरना आयोजित किया जाएगा और गवर्नर हाउस की ओर जुलूस निकाला जाएगा । सामूहिक अवकाश और जुलूस सहित आंदोलन के कारण जनता को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगा ।

Head to Hop Up Trampoline Park for an escapade like never before this summer 

Demokratic Front, Chandigarh – May 18        :

That feeling when we have been caught in circles of work, home & repeat – how frustrating does it get? We dream about taking a break to escape the madness, but do you even remember how often do we act on it? Well, Hop Up Trampoline Park in Tricity is where you can escape without spending a bomb and de-stress with your close knit buddies. Offering fun games and thrilling activities, this new place in Zirakpur is just what you need to feel rejuvenated;  Dive right in (quite literally) for the deets . Also starting this Sunday summer camp for kids will be added attraction in afternoon hours and they will get chance to win prizes too said , Director Vikas Dang .

मानव मंगल ने प्रशंसा दिवस पर स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 में वीरवार को आयोजित प्रशंसा दिवस पर नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाई और स्कूल में आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।

स्कूल के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने छात्र-छात्राओं को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में आयोजित होने वाली हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को हर परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए तैयारियां करनी चाहिए। जिससे वह अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें।

सरदाना ने उदाहरण देकर चुनौतियों और समस्याओं के बीच अंतर समझाते हुए उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षित किया। उन्होंने उदाहरण के साथ भगवान द्वारा दिए गए संसाधनों – हाथ, सिर और दिल के महत्व को स्पष्ट करके चुनौतीपूर्ण समय में उत्कृष्टता के मार्ग को लेकर उनका मार्गदर्शन भी किया।

इस अवसर पर स्कूल की ब्रांच डायरेक्टर अंजलि सरदाना भी मौजूद थीं।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाते की पासबुक में इंट्री ना होने से बैंक खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 18   मई  :

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाते की पासबुक में इंट्री ना होने से बैंक खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक खाताधारक इंट्री करवाने के लिए पिछले छह महीनों से चक्कर काट रहे हैं। बैंक मैनेजर का कहना अगर खाता पासबुक में इंट्री करवानी है तो बैंक नियमों के मुताबिक चार्ज देना पड़ेगा।

बैंक की कार्यप्रणाली से परेशान ग्राहक ने बैंक के हेड आफिस को शिकायत भेजी है। बैंक खाता धारक सुनील शर्मा का कहना है कि उसका एक खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक प्रताप नगर में है जो पिछले कई साल से चल रहा है वह लगभग पिछले 6 महीने से हर महीने अपने साजन अकाउंट में बचत करके पैसे जमा कराने आता था और हर बार वह इंटर कराने के लिए पासबुक भी साथ लेकर आता था पैसे जमा कराने के बाद उन्हें बैंक कर्मियों को पासबुक में एंट्री करने के लिए कहता था तो बंद करनी उसको यह कह कर टाल देते थे कि अगली बार इंट्री करा लेना ऐसे कहते-कहते 6 महीने निकल गए फिर जब वीरवार को वह बैंक में पैसे जमा कराने व एंट्री कराने के लिए गया तो उसने मैनेजर से बात की तो मैनेजर कहने लगा कि आपकी उल्टी करने में बैंक ₹7 पर पेज चार्ज लेगा तो सुनील ने कहा कि पासबुक में जो एंट्री रुकी हुई है वह बैंक कर्मी के लापरवाही से रुक रही है वह तो हर बार कैश जमा कराने के बाद पासबुक लेकर आता था पर कर्मचारी इंट्री नहीं करते थे पासबुक में जो इंट्री नहीं हो पाई है वह बैंक कर्मचारियों की लापरवाही है जिसका खामियाजा उसको बोलना पड़ रहा है बैंक कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर रोहतक बैंक के हेड ऑफिस में भी शिकायत भेजी गई है। बैंक मैनेजर दिनकर कुमार का कहना है कि बैंक के नियमों के अनुसार कोई भी अपने खाते की एंट्री करवाता है तो 20 इंट्री से ज्यादा पर 60 रुपए पेज चार्ज देना पड़ेगा। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि ग्राहक शिकायत बोर्ड पर सालों पहले नौकरी छोड़ कर जा चुके अधिकारी का नाम अंकित है।

प्रताप नगर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में ग्राहकों के लिए लगाए गए शिकायत बोर्ड पर बैंक से कई साल पहले रिटायर्ड हो चुके अधिकारी का नाम अंकित कर रखा है जबकि वह अधिकारी बैंक से रिटायर्ड होकर सालों पहले विदेश में जाकर बस चुका है।

हरियाणा में ITBP के अन्‍डर ऑफीसर कोर्स एडवांस कांस्‍टेबलरी कोर्स कोर्स का हुआ समापन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 18  मई  :

              दिनांक- 18.05.2023 को प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में यू.ओ.सी. एवं  ए.सी.सी. कोर्स का समापन  श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर श्री गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक, अन्‍य अधिकारीगण एवं कोर्स में सम्मिलित  हुए प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे। भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की विभिन्‍न वाहिनीयों से आये हुये 24वें यू.ओ.सी. (अन्‍डर आफीसर कोर्स)कोर्स हेतू  221  है०का०/जी०डी० तथा ए.सी.सी.(एडवांस कांस्‍टेबलरी कोर्स) हेतू  205 कॅास्‍टेबल/जी०डी० शामिल हुए थे । यह कोर्स पदोन्‍नति के पूर्व करने वाले आवश्‍यक कोर्सो मे से है इन दोनो कोर्सो की अवधि 06 सप्‍ताह है , ये कोर्स दिनांक-03.04.2023 से 18.05.2023 तक 06 सप्‍ताह की अवधि तक चलाए गए इन 06 सप्‍ताहों के प्रशिक्षण के  दौरान पी.टी., ड्रिल,  वैपन, टेक्टिस सी.डब्लू.सी.आई. मैप रीडिग इत्‍यादि से सम्‍बंधित प्रशिक्षण दिया जाता है  एवं अगले पायदान कांस्‍टेबल को है0का0 हेतू एवं है0का0 को सहा0उपनि0  हेतू मानसिक एवं शारीरिक  रूप से तैयार किया गया  है। 

            इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से से पाई गई सिखलाई के बारे में प्रशिक्षण के दौरान अपने अपने अनुभव साझा करने के लिए बताया गया । जिसके प्रतिउत्‍तर में प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण केन्‍द्र को बहुत ही आले दर्जे को प्रशिक्षण केन्‍द्र बताया एवं यहा कि बेहतरीन  सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्‍ड, पी०टी० ग्राउण्‍ड, आब्‍सटिकल, स्‍वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग, छोटी व लम्‍बी फायरिंग रेंज इत्‍यादि सुविधाएं उपलब्‍ध है साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा आला दर्जे की सिखलाई दी जा रही है  । श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स उत्‍तीर्ण करने की शुभकामनाएं दी एवं यू0ओ0सी0 कोर्स में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले है0का0 /जी0डी0 पवन कुमार 17वीं वाहिनी एवं कांस्‍टेबल /जी0डी0 अजीत तोमर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र को प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने पर दोनो पदाधिकारियों को स्‍मृति चिहन भेंटकर सम्‍मानित किया और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि आप  सब अपने कोर्स  के दौरान हर क्षेत्र में अच्‍छी सिखलाई प्राप्‍त की है इसको अपने आप में अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे और पाई गई सिखलाई से अपनी अपनी वाहिनियों में सभी को लाभान्वित करेंगे । 

सेकंड जंप रोप स्टेट चैंपियनशिप में श्री अरबिंदो स्कूल के खिलाड़ी छाए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 के छात्र-छात्राओं ने सेकंड सब जूनियर, जूनियर और सीनियर जंप रोप चैंपियनशिप में अलग-अलग कैटेगरी में मेडल जीते।

अंडर -10 कैटेगरी में वंशिका ने गोल्ड, अंडर 12 बॉयज एंड गर्ल्स कैटेगरी में उत्सव व करण ने गोल्ड, चेतन ने सिल्वर तथा कृष व भव्य ने ब्रोंज मैडल जीते जबकि अंडर 14 कैटेगरी में प्रतीक ने गोल्ड, रोनित, देव व शामिया ने सिल्वर और अंतरा, पलक, आकांक्षा ने ब्रोंज पदक जीते।

इसी प्रकार अंडर-17 की कैटेगरी में भी लक्षिता ने गोल्ड, अनामिका ने  सिल्वर तथा हरप्रीत और प्रखर मोदगिल ने ब्रोंज पदक हासिल किया। स्कूल के प्रशासक पल्लव विक्रांत और हेडमिस्ट्रेस  गीतिका कपूर ने सभी खिलाडियों को बधाई दी।