जिन आतंकियों को कट्टरपंथी पाली बंदी सिख मानता है वह मेरी नजरों में आतंकवादी थे और रहेंगे : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 20         मई  :

शांडिल्य ने एसपी को दी शिकायत – हरपाल सिंह पाली गुरुद्वारा परिसर में उन पर तलवारों व गोलियों से हमला करवा सकता है

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरपाल सिंह पाली जैसे कट्टर पंथी सिख समाज को गुमराह करने के लिए उनके खिलाफ भडकाऊ बयानबाजी कर रहे हैं और आतंकवादियों को बंदी सिख बता रहे हैं जबकि आतंकवादियों का कोई जाति या धर्म नहीं होता। वह तो राष्ट्र को खंडित करने व लोगों में दहशत फैलाने और निर्दोषों की हत्या करना ही उनका मिशन होता है। शांडिल्य आज कालका चौंक पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के समर्थकों के साथ एकत्रित हुए और उन्होंने हाथ में तिरंगे उठाकर भारत माता की जयघोष, पाकिस्तान मुर्दाबाद, खालिस्तान मुर्दाबाद सहित आतंकवादी जगतार सिंह हवारा, आतंकवादी परमजीत सिंह भयौरा, आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना, आतंकवादी जगतार सिंह तारा और आतंकवादी देवेंद्र सिंह भुल्लर को राष्ट्र के लिए खतरा बताया और कहा कि यह आतंकवादी है और इन्हें बंदी सिख कहना भारतीय तिरंगे के साथ, भारतीय संविधान के साथ, भारतीय कानून का अपमान होगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब तक उनके शरीर में खून की अंतिम बूंद दौड़ रही है, वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ते रहेंगे। चाहे उस आतंकवाद में पाकिस्तानी हो, खालिस्तानी हो, बब्बर खालसा के आतंकवादी हो, जरनैल सिंह भिंडरावाला टाइगर फोर्स के आतंकवादी हो। उनका विरोध सड़कों से लेकर हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक ऐसे ही करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई आम बंदी सिख जेल में सजा पूरी कर चुका है, वह उसकी कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। लेकिन मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के हत्यारे व बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा व उसके साथियों को व दिल्ली के रायसीना रोड पर निर्दोष पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले देवेंद्र सिंह भुल्लर को कभी जेल से बाहर नहीं आने देंगे और यदि इन आतंकवादियों को हरपाल सिंह पाली जैसे लोग बंदी सिख समझते हैं तो हरपाल सिंह पाली देश की शांति, देश के तिरंगे, देश के संविधान देश के कानून का सबसे बड़ा दुश्मन है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हरपाल सिंह पाली ने कहा कि अम्बाला की सिख संगत ने फैसला लिया है कि वीरेश शांडिल्य किसी गुरुद्वारे में बोलेगा नहीं और उसे कोई सिरोपा नहीं देगा और इसको लेकर पाली ने कहा कि अकाल तख्त को भी पत्र लिखा है। शांडिल्य ने पाली से अकाल तख्त को लिखे पत्र व सिख बंदियों के फैसले को सार्वजनिक करने को कहा।

उन्होंने कहा कि हरपाल सिंह पाली उस जरनैल सिंह भिंडरावाला का समर्थक है जिसने श्री दरबार साहिब की पवित्रता को भंग किया व भारतीय सेना के 90 जवानों व पंजाब पुलिस के अफसरों को शहीद किया। वह भिंडरावाला का विरोध करते रहेंगे लेकिन भिंडरावाला के नाम पर हरपाल सिंह पाली व उसके समर्थकों ने उनका दफ्तर जलाया जिस पर हरपाल सिंह पाली व उसके दो दर्जन समर्थकों पर अम्बाला सीजेएम कोर्ट में केस चल रहा है। यही नहीं हरपाल सिंह पाली ने अम्बाला शहर के मीरी पीरी चौंक पर अपनी फोटो के साथ खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो लगाई और उसे शहीद बताया जिस पर हरपाल सिंह पाली व उसके समर्थकों पर केस दर्ज हुआ। वह केस भी कोर्ट में चल रहा है और हरपाल सिंह पाली सिखो को भड़काकर उनकी हत्या करना चाहता है और हरपाल सिंह पाली के बयान के बाद उन्होंने एसपी को शिकायत दी कि गुरुद्वारा परिसर में उन पर तलवारों व गोलियों से हमला हो सकता है।

फ्रंट के सदस्यों ने कालका चौंक पर भगत सिंह, भारत माता, सरदार बेअंत सिंह, केपीएस गिल, जरनल अरूण वैद्य के चित्र उठाए हुए थे। कालका चौंक से तिरंगा यात्रा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के कार्यालय तक आई। इस अवसर पर अजय, मोहित, रोबिन, गौरव, करन, विकास सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य थे।वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरपाल सिंह पाली कट्टरपंथी है और आतंकवादियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के खिलाफ है और हरियाणा पंजाब के सिखों व कट्टरपंथियों को भड़काकर उनकी हत्या चाहता है। अगर पुलिस ने हरपाल सिंह पाली के खिलाफ उनकी 13 मई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज न की तो वह हाईकोर्ट जाएंगे।

सबसे पुरातन है हमारी गुरूकुल शिक्षा पद्वति

-गुरूकुल आर्यनगर में भवन निर्माण का किया शिलान्यास
हिसार/पवन सैनी
क्षेत्र के सबसे पुराने गुरूकुल आर्यनगर का कायाकल्प होना शुरू हो गया है। समाजसेवी राजेन्द्र गावडि़या की ओर से इस गुरूकुल की शुरूआत में बने भवन की जगह पर अब नया व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां पर वर्तमान व पुरातन शिक्षा पद्वति का अनुठा समायोजन देखने को मिलेगा। गुरूकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि इसके लिए शनिवार को नवनिर्माण होने वाले नई इमारत का विधिवत ढंग से शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव व समाजसेवी राजेंद्र गावडि़या ने शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरूकुल की शिक्षा पद्वति विश्व में सबसे पुरानी है हमारे वेद पुराणों में भी इसका वर्णन है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि गुरूकुल आर्यनगर क्षेत्र का न केवल सबसे पुराना गुरूकुल है, साथ ही इस गुरूकुल ने देश व समाज को ऐसे कई कोहिनूर निखार कर दिए हैं, जो आज विभिन्न स्थानों पर इसका नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गुरूकुल आर्यनगर अपने स्थापना वर्ष 1964 से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा। अब नई बनने वाली इमारत को भी आधुनिक शिक्षा के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जो इसमें शिक्षारत साधकों के सर्वांगीण विकास में अपना अहम योगदान देगी।
बॉक्स-अभी हाल ही में तैयार हुई है नई कंप्यूटर लैब
विदित रहे कि गुरूकुल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए नई कंप्यूटर लैब का भी शुभारंभ किया गया है। गुरूकुल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है, ताकि समाज को ऐसे युवा मिल सके जो चरित्रवान व उर्जावान हो और देश व समाज को नई बुलंदियों पर ले जा सके। इस गुरूकुल से शिक्षा प्राप्त करके आज भी कई लोग विभिन्न उच्च पदों पर देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गुरूकुल के कुलपति स्वामी सुमेधानंद सरस्वती स्वयं इसके उदाहरण हैं जो सीकर से सांसद है और देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपना प्रतिनिधित्व दे रहे हैं।
बॉक्स- ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य, मंत्री लाल बहादुर खोवाल, सुभाष जांगड़ा उपप्रधान, जगननाथ पूर्व एचपीएससी सदस्य, कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री, गुरुकुल के मुख्य अधिष्ठाता मान सिंह पाठक, चंद्राराम गुरी अलंकार ज्वेलर्स, कर्नल ओमप्रकाश, भूपेंद्र गंगवा, शैलेष वर्मा, ईश आर्य,शशिकांत, वेद प्रकाश आर्य ,आर्यनगर के सरपंच रतन सिंह, शमसेर नंबरदार, संजना सातरोड़, अजय बिश्नोई बीओ आदमपुर, यज्ञ ब्रह्मा इंद्रदेव शास्त्री, सत्यव्रत पूर्व डिप्टी डीईओ, दीपकुमारी, देवदत्त शास्त्री, पण्डित वेदांशु, रामफल वर्मा, श्वेता शर्मा, कृष्ण शास्त्री, जगतपाल शास्त्री, डॉ मुकेश शास्त्री, गौरव टुटेजा, आचार्य सुरेश कुमार शास्त्री, रामफल वर्मा, संतोष जून, स्नेह लता निम्बल, विरेंद्र सेलवाल,शमशेर नंबरदार,
नेकीराम आर्य सतनारायण लाडवा,नरेंद्र लाडवा, कृष्ण आर्यनगर, डॉ संदीप,जादुगर एमएस सम्राट, गणेश शास्त्री, मास्टर महेन्द्र सिंह पुनिया, अजीत पुनिया, मुकेश कुमार, विजय पाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे

रोटरी चुलबुल वाटिका का उद्घाटन रोटेरियन वीपी काल्टा ने किया

  • रोटरी चुलबुल वाटिका का उद्घाटन रोटेरियन वीपी काल्टा ने चंडीगढ़ मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. संजय कालरा, प्रिंसिपल गुरबीर कौर और वीर घग्घर गांव के निवासियों की उपस्थिति में किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20    मई  :

सीनियर सिटीजन के लिए स्कूल वॉकिंग ट्रैक और सार्वजनिक सभा के लिए मंच प्रदान करने के लिए निर्मित, चुलबुल वाटिका को पर्यावरण को स्वच्छ हरा और स्वस्थ बनाने के लिए खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है। एमसी ने रोटरी के प्रयासों की सराहना की और वाटिका एनजीओ के सहयोग से एमसी की एक उत्कृष्ट परियोजना है। परियोजना की कुल लागत 5 लाख रुपये है और स्कूल के 2000 छात्र और गांव के 10000 लोग निर्मित सुविधा का आनंद लेंगे। चुलबुल वाटिका में बारिश के पानी का कुआं भी है, जो रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा आदर्श गांव अभियान की ओर पहला प्रोजेक्ट है।

हर शनिवार को राजकीय स्कूलों में होती है सुलेख प्रतियोगिता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 20         मई  :

निपुण भारत- निपुण हरियाणा अभियान के तहत सरकार व शिक्षा विभाग छात्रों के अधिगम स्तर को उच्च करने का अभियान चला रही है जिसका प्रशिक्षण सभी प्राथमिक शिक्षकों को दिया जा चुका है, इस अभियान के तहत बच्चों की आधारभुत साक्षरता व संख्या ज्ञान में बढ़ोतरी की जा रही है। प्रशिक्षण में सिखाई गई गतिविधियों को कक्षा कक्ष मे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खण्ड उकलाना के प्राथमिक स्कूलों में नई पहल की है जिसका नाम है ’’सुलेख लेखऩ’ । यहां के स्कूलों मेें हर शनिवार सुलेख लेखन दिवस होता है, इस दिन कक्षा पहली से पांचवी के सभी छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक की देखरेख में सुलेख लिखते है।

कक्षा के सुन्दरतम सुलेख को कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच के तौर पर प्रदर्शित किया जाता है व उस छात्र को सम्मानित किया जाता है।  एल एल एन कोऑर्डिनेटर सत्यवान वर्मा ने बताया कि सुलेख लेखन के उच्चाधिकारियों से कोई ओदश नहीं मिले है, यहां के खण्ड शिक्षा अधिकारी व मेंटर की सोच का परिणाम है कि इस अभियान से छात्रों की लिखाई में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हो रहा है। 

सुलेख लेखन से विद्यार्थियों की लिखाई सुधरने के साथ-साथ उनकी व्याकरण से सम्बंधित त्रुटियां भी दूर हो रही है। सुलेख लेखन का अवलोकन करते समय शिक्षक बच्चों को वर्णो की सही बनावट के बारे जानकारी देते है व व्याकारण की त्रुटियों से अवगत करवाते है।

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल लितानी की शिक्षिका नीलम रानी का कहना कि उसकी कक्षा में शनिवार को कोई छात्र गैरहाजिर नहीं होता, वे सुलेख लेखन को स्कूल का कार्य ना मानकर अपना मनोरंजन  मानते है। राजकीय प्राथमिक स्कूल भेरी अकबरपुर के शिक्षक विनोद कुमार का मानना है कि सुलेख लेखन से ना केवल लिखाई में सुधार हुआ है बल्कि बच्चों की समझ भी बढ़ी है ओर उनका शैक्षिक स्तर पहले से बेहतर हुआ है। राजकीय प्राथमिक स्कूल साहू की शिक्षिका संगीता रानी के अनुसार बच्चे सुलेख लेखन को सलोगन लेखन की तरह अपनी कॉपी पर लिखते है, ओर कुछ अपने सुलेख को पेंटिग की तरह सजाते है। बेहतर सुलेख लेखन को कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच के तौर पर प्रदर्शित किया जाता है, अपने लेखन को अपने कक्ष में लगा देखकर बच्चे भी गर्व महसूस करते है।

 जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष रानी ने खण्ड उकलाना के सुलेख लेखन अभियान की सराहना करते हुआ कहा है कि यदि बच्चो का लेखन सुधरता है तो उनकी समझ भी बढे़गी। नई शिक्षा नीति का उदेश्य भी यही है कि बच्चे समझ के साथ पढ़ सके व लिख सके। हमारी टीम इस सुलेख लेखन के अभियान को जिला स्तर पर लागू करवाने का कार्य करेगी। भविष्य में मैं भी खण्ड उकलाना के स्कूलों का अवलोकन कर इस अभियान की समीक्षा करूंगी। 

 खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि सुलेख लेखन अभियान के तहत छात्रों के शैक्षणिक स्तर में जो सुधार हो रहा है यह हमारे खण्ड के लिए गर्व का विषय है। खण्ड में इस अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने का श्रेय शिक्षकों व मेंटर को जाता है। हमने छात्रों व शिक्षकों को प्रोत्सान देने को कार्य प्रिंसिपल व मुख्याध्याकों को सोप रखा है, वे बेहतर सुलेख लेखन करने वाले छात्र को शाबासी देतेे है व दूसरे छात्रों को बेहतर लेखन हेतू प्रोत्साहित करते है। मैं जब भी विद्यालयों का अवलोकन करता हूं तो बच्चों के सुलेख को जरूर देखता हूं, उनके लेखन को देखकर मन को सकून मिलता है। शिक्षक सुलेख लेखन के परिणाम से संतोष जाहिर कर रहे है व इसको ओर बेहतर बनाने के लिए अनेक प्रयोग कर रहे है। भविष्य में इस प्रकार का अभियान कक्षा छट्टी से आठवीं में चलाने चलाया जाऐगा जिसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।

 खण्ड उकलाना के एल.एल.एन. कोर्डिनेटर सत्यवान वर्मा ने बताया कि सभी एबीआरसी व बीआरपी ने खण्ड में हर शनिवार को ’’सुलेख लेखन दिवस’’ मनाने की बात जब खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार के सामने रखी तो उन्होने तुरन्त इसको खण्ड में लागू करने की योजना बनाई। अप्रैल व मई माह के हर शनिवार को ’’सुलेख लेखन दिवस’’ मनाने का फैसला लिया गया। गर्मियों की छुट्टी के दौरान भी हर शनिवार को छात्र सुलेख लेखन का कार्य करेंगे। जुलाई व अगस्त माह में स्कूल स्तर, क्लस्टर स्तर व खण्ड स्तर पर सुलेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। 

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल में स्प्लैश पूल पार्टी आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20    मई  :

आदर्श पब्लिक स्कूल (एपीएस 20) सेक्टर 20 बी चंडीगढ़ के शिक्षकों और प्री-प्राइमरी छात्रों के बच्चों ने गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले “डांस एंड स्प्लैश पूल पार्टी – 2023” का आयोजन किया।

जूनियर विंग के छात्रों ने स्कूल परिसर में स्पलैश पूल और रेन हट में खूब मस्ती की।

पढ़ाई के साथ-साथ ज़रूरी है एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज – डॉ  सुदेश धनखड़

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20    मई  :

भारत के  उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने  अंकुर स्कूल, सेक्टर 14  के मल्टीपरपज भवन का उद्घाटन किया।अंकुर स्कूल के छात्रों एवं छात्राओं के द्वारा इस मौके  विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोकनृत्य, स्वागत गीत,भक्ति गीत और सूफी गीत शामिल थे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।डॉ. सुदेश धनखड़ ने अपने वक्तव्य में कहा कि मल्टीपरपज भवन अंकुर विद्यालय के लिए  महत्वपूर्ण सौगात है और स्कूल के  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज छात्रों में कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने में काफी सहायक होता है तथा छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास में भी यह बहुत आवश्यक है

 अंकुर स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों के साथ डॉ. धनखड़ का इंटरएक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।प्रधानाचार्या डॉ. परमिंदर दुग्गल ने डॉ. सुदेश धनखड़ को स्कूल की उपलब्धियों और इसके विकास के लिए भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. धनखड़ ने विद्यालय को अपनी शुभकामनाएँ दी।

एनए कल्चरल सोसायटी द्वारा मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20    मई  :

एनए कल्चरल सोसायटी और मुकुट हॉस्पिटल एंड  हार्ट इंस्टीट्यूट , सेक्टर 34, चण्डीगढ़ के संयुक्त सहयोग से महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, गाँव दरिया  में अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए स्पेशल मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप स्कूल परिसर में लगाया गया। इस मौके पर मुकुट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर्स की टीम ने अभिभावकों और विद्यार्थियों का मेडिकल चेकअप किया। एनए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिढा ने बताया कि बताया कि शिविर का आयोजन एनए कल्चरल सोसायटी के तत्वाधान में हुआ। एनजीओ के अधिकतर सदस्य सहायता के लिए इस कैंप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनके इस कार्य में एनजीओ के रीटा शर्मा, शैली तनेजा, पायल, अनीता मिढा आदि भी उपस्थित रहे।  गर्मी को देखते हुए एनए कल्चरल सोसायटी ने सभी लोगों और विद्यार्थियों को लस्सी बांटी। 

स्वामी रामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला के वार्षिक परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय उपलब्धि

  • स्वामी रामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला में कक्षा 10वीं व 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 20    मई  :

बरवाला शहर के टोहाना मार्ग पर स्थित स्वामी रामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| इस समारोह में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्कूल डायरेक्टर डॉ सुभाष चंद्र संदूजा, अजय सोनी और प्रिंसिपल विकास चोपड़ा ने पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया| प्रिंसिपल विकास चोपड़ा ने बताया कि दसवीं कक्षा में छात्रा प्रीति सुपुत्री जोगिंदर सिंह ने 500 में से 493 अंक हासिल करके पूरे हरियाणा प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है| बारहवीं कक्षा मेडिकल संकाय में छात्र दीपक सुपुत्र सतपाल सिंह ने 500 में से 479 अंक और छात्रा सेजल सुपुत्री बिशन सिंह ने नान मेडिकल संकाय में 500 में से 473 अंक तथा छात्रा कशिश हंदूजा ने कॉमर्स संकाय में 95 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल का गौरव बढ़ाया| इसके अलावा स्कूल के 40 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके अपने स्कूल, गुरुजनों व परिजनों का नाम रोशन किया| स्कूल डायरेक्टर डॉ सुभाष संदूजा ने अपने संबोधन में  शिक्षा को जीवन का अहम हिस्सा बताया और कहा कि शिक्षा से ही समाज में मान सम्मान बढ़ता है| उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया| इस अवसर पर नगरपालिका वाइस चेयरमेन ताराचंद नलवा, सत्या संदूजा, पुष्पा सोनी, अजय सोनी, डॉक्टर विकास संदूजा, अंजुम संदूजा, नीलम सरदाना, रामकिशन, पूनम चोपड़ा, धीरज, कुणाल व दर्शन समेत स्टाफ के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे|

जीव के सच्चे मित्र सखा भगवान श्री कृष्ण हैं  : श्याम बिहारी शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20    मई  :

सेक्टर 23-डी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद् भगवत कथा में वृन्दावन से पधारे श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी ने आज कथा में श्री कृष्ण-सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक जीव के सच्चे मित्र सखा भगवान श्री कृष्ण हैं।

इस अवसर पर सेक्टर 37 स्थित सरकारी औषधालय के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला ने कथा व्यास को सरोपा भेंट किया। उनके साथ मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव करकरा,महासचिव गिरीश कुमार शर्मा, उपप्रधान सुंदरलाल व टेकचंद आदि भी मौजूद रहे।    

panchkula police

Police Files, Panchkula – 20 May, 2023

धर्म परिवर्तन करके विदेश भेजनें का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी में आरोपी काबू, 2 दिन पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी हरविन्द्र सिह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मढावाला इन्चार्ज रवि प्रकाश के द्वारा विदेश भेजनें के नाम पर करीब 40 लाख रुपये की ठगी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजय कोशिक पुत्र सत्या प्रकाश कोशिक वासी ट्रांसपोर्ट खुराना कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बिट्ट पुत्र कनूराम वासी गांव मढावाला पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह कबाडी का काम करता है और उसके पास दो लडके है जिनमे से बडा लडका कबीर है जिसकी उम्र 20 वर्ष है जो कि वर्ष 2021 में संजय कोशिक नामक व्यकित के सम्पर्क में आया जिसनें बताया कि वह कालका चर्च में पादरी है जिसकी बातो में आकर उसका बेटा कबीर उसके पास जानें लगा औऱ जिसनें कहा कि वह उसको अपनें साथ अमेरिका ले जायेगा इसके लिए आपको कुछ पैसे देनें होगें जिससे तेरा भविष्य बन जायेगा और कहा कि मै तेरा अमेरिका का वीजा लगवा दुंगा औऱ वहां पर नौकरी भी लगवा दुंगा जिसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता उस व्यकित सजंय कोशिक से मिला जिसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता नें सजंय कोशिक को अगस्त 2022 में नकद 6 लाख रुपये दे दिए जिसनें कहा कि आपके बेटे को बाहर भेजने पर की फाईल का काम शुरु हो गया है इसके बाद अलग अलग मात्रा में पैसे नकद संजय कोशिक को दी औऱ करीब 20 लाख रुपये सजंय कोशिक के खातें में ट्रासंफर किये है । शिकायतकर्ता ने अपनें बेटे कबीर को विदेश भेजनें के नाम पर करीब 40 लाख रुपये दे दिए क्योकि वह उसके बेटे कबीर को पहले भी इण्डोनेशिया सिंगापुर लेकर गया था जिसकी बातों पर विश्वास करके पैसे दे दिए एक दिन सजंय कोशिक उनके घर पर आया जिसनें फर्जी टिकट, वीजा दिखाकर कहा कि समान पैक कर लो वह उसके बेटे को अमेरिका लेकर जा रहा है जो सजंय कोशिक उसके बेटे को दिनांक 23.04.2023 को घर से लेकर चला गया जब तीन दिन तक शिकायतकर्ता की उसके बेटे के साथ कोई बातचीत नही हुई और फिर दिनांक 28.04.2023 को उसका बेटा वापिस घर आ गया और घर आकर रोनें लगा और कहा कि सजंय कोशिक नें हमारे साथ धोखाधडी की है हमे अपनीं बातो में फँसाकर सारे पैसे ठग लिए है और कहा कि वह मुझे अमेरिका ले जानें की बजाए दिल्ली के होटल में तीन दिन बंद रखा और डराया डराया धमकाया कि अपने घर पर कोई बात बताई या मेरी कोई शिकायत की तो तुझे जान से मार दूंगा  और इस वाक्या को कबीर सह नहीं पाया और उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई और उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और अभी भी मेरे बेटे कबीर का इलाज चल रहा है। और वह धर्मपुर हिमाचल प्रदेश के मानसिक अस्पताल में भर्ती है । शिकायतकर्ता नें कहा कि उसके सारा पैसा अपनें रिश्तेदारो से लेकर विदेश भेजनें के नाम पर और विदेश में नौकरी लगवानें का झांसा देकर षडयंत्र रचकर 40 लाख रुपये की ठगी की है और अब शिकायतकर्ता व उसके परिवार को जान से मारनें की धमकिया दे रहा है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर उत्प्रवास अधिनियम, 1983 की धारा 24,  हरियाणा में धर्म परिवर्तन निवारण अधिनियम 2022 व भा.द.स की धारा 295-ए,420 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को कल दिनांक 19.05.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निर्मल सिंह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरचरण उर्फ एम्मी पुत्र किरपाल सिंह वासी गांव लोथल फिरोजपुर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 19.05.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए पिंजौर,मढावाला की तरफ मौजूद थी तभी कच्चे रास्ते से एक व्यकित आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस पीछे की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता गुरचरण सिह उर्फ ऐमी बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 7.20 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । जिस बारे व्यकित से पुछताछ की गई जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें 173 लोगो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 19.05.2023 को करीब 173 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है । ट्रैफिक पुलिस नें बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट, गल्त रास्तो का प्रयोग, गल्त स्थान पर वाहन को पार्क करना इत्यादि नियमों की उल्लंघना करनें वालो के चालान काटे गये है । ट्रैफिक सुरजपुर की टीम नें 93 तथा शहरी ट्रैफिक पंचकूला नें 80 वाहनों के चालान काटे गये है ट्रैफिक पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय सावधान रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें वाहन चलाते समय नशे इत्यादि का सेवन ना करें, ना ही मोबाइल का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो की जिन्दगी को सुरक्षित ऱखें ।