पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : बीते शुक्रवार की रात सैक्टर 52 में घर के पास दुकान से कपड़े लेने गए 22 वर्षीय युवक आकाश पर सेक्टर 52 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले सोनम नाम के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिल कर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। आकाश के बड़े भाई साहिल ने  बताया की 15 दिन पहले भी आकाश पर इन्ही युवकों ने हमला किया था , जिसमे पुलिस ने डीडीआर दर्ज की पर आरोपियों को पकड़ा नही, चंडीगढ़ पुलिस के ढीली करवाई से इन युवकों ने मेरे भाई पर कल बीती रात फिर से चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया, और उसके हाथ को चापड़ से काटने की कोशिश की परंतु आकाश के चीखने चिलाने के बाद वहा लोग एकत्रित हो गए और ये बदमाश भीड़ देख कर भाग निकले। मौके पर मौजूदा लोगों ने आकाश को सैक्टर 32 के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और डॉक्टर्स ने कच्चा प्लास्टर कर ऑपरेशन के लिए बोला है।
साहिल ने चंडीगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर पुलिस इन सभी को पहले पकड़ लेती तो आज मेरे भाई पर दोबारा जानलेवा हमला नही होता। साहिल ने बताया कि हमने  कई दिन पुलिस चौकी के चक्कर लगाए पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।     

महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित

एसडीएम जयवीर यादव ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हिसार/पवन सैनी
महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला पुस्तकालय हिसार द्वारा राजा राममोहन फाउंडेशन, कलकत्ता के सौजन्य से एक रैली व समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हिसार के एसडीएम जयवीर यादव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्राओं द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम व नारी सशक्तिकरण के नारों के साथ हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 से शहर के प्रमुख राजगढ़ रोड से फवारा चौक तथा रानी लक्ष्मीबाई चौक से होते हुए जिला पुस्तकालय में रैली का शानदार समापन किया गया। इस रैली में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गंगवा से 51, राजकीय वरिष्ठï कन्या विद्यालय गंगवा से 88, राजकीय उच्च विद्यालय पटेल नगर से 58, राजकीय उच्च विद्यालय हरियाणा कृषि विद्यालय से 54 छात्राओं व 10 शिक्षकों ने भी भाग लिया। समारोह में जिला प्रशासन, सडक़ परिवहन प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा विभाग व लोक संपर्क विभाग की भी विशेष भूमिका रही।
मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध इतिहासविद डॉ महेंद्र सिंह ने बताया कि राजा राममोहन राय के शैक्षिक सामाजिक, पारिवारिक जीवन पर प्रकाश डालने के साथ साथ उनके द्वारा आधुनिक भारतीय समाज के पुनर्जागरण के लिए किए गए योगदान के बारे में बताया। उन्होंने (राजा राममोहन राय) ने समाज से सती प्रथा उन्मूलन, विधवा पुनर्विवाह को मान्यता, नारी शिक्षा इत्यादि के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि राममोहन राय वास्तव में राजा नहीं थे। यह उपाधि उन्हें समाज के प्रति उनकी सेवाओं के सम्मान दिलवाने के लिए प्रदान की गई थी। पुस्तकालय का महत्व बताते हुए छात्राओं से आह्वान किया कि उन्हें जीवन उपयोगी ज्ञान के भंडार पुस्तकालय से अवश्य जुडऩा चाहिए। कम से कम सप्ताह में एक दिन और सार्वजनिक अवकाश के दिन अपने बच्चों के साथ पुस्तकालय में अवश्य जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला पुस्तकालय सप्ताह के सातों दिन और सभी सार्वजनिक अवकाश के दिन पाठकों के लिए खुला रहता है।
पुस्तकाध्यक्ष हरीश चंद्र ने बताया कि राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन, कोलकाता द्वारा देशभर के पुस्तकालयों में बड़ी संख्या में पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस पुस्तकालय के लिए भी फाउंडेशन द्वारा लगभग 40 हजार पुस्तकें प्रदान की गई हैं और समय-समय पर विभिन्न विकासशील कार्य के लिए अनुदान भी जारी करता है। समाजसेवी डॉ धनसिंह द्वारा बच्चों व स्टाफ को स्कूल से रैली स्थल और वापिस स्कूल तक छोड़ने का सराहनीय कार्य किया गया।
  इस अवसर पर अभिलेखागार विभाग के सहायक निदेशक अनिल कुमार, लेखा अधिकारी सदस्य राजेश कुमार सहित जिला पुस्तकालय के कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों की शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने देवा गांव में सुनी जनसमस्याएं

हिसार/पवन सैनी
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने शनिवार को देवा सहित विभिन्न गांवों की ढाणियों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश दिए। अधिकतर ढाणियों में लोगों ने सिंचाई, पेयजल तथा बिजली संबंधी समस्याएं प्रमुखता से रखीं। पंचायतों द्वारा गांवों की सामूहिक मांगें भी डिप्टी स्पीकर के समक्ष रखी गईं। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने प्राथमिकता के आधार पर सभी मांगों को पूरा करवाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। इस अवसर पर जगत सिंह, अजय गावड, रॉकी कालीरावना, मुख्तयार सिंह, सतबीर सिंह सरपंच, जयमल एडवोकेट, मोहन जाखड़, गुलाब सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

के.एल. आर्य डी.ए.वी. स्कूल के छात्र शिवम ने नेपाल में फहराया अपनी प्रतिभा का परचम, जीता स्वर्ण पदक

हिसार/पवन सैनी स्थानीय के.एल.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र शिवम ने काठमांडू (नेपाल) में आयोजित इण्डो नेपाल इण्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल स्कूल का अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया। तीन दिवसीय कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन नेपाल शीतोरू कराटे एसोसिएशन द्वारा हाल में किया गया था। इस चैम्पियनशिप में ओवर ऑल ट्राफी पर भी भारत का अधिकार रहा।  
       विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ.पी.यादव ने छात्र शिवम और स्पोटर्स टीचर बबीता को हार्दिक बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं जीवन में सर्वदा सफल होने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।

देश प्रदेश की उन्नति में व्यापारियों की भूमिका अहम : कमल गुप्ता

शहरी निकाय मंत्री ने किया ई मार्ट शोरूम का उद्घाटन

हिसार/पवन सैनीशहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि देश व प्रदेश की उन्नति में व्यापारी वर्ग की अहम भूमिका है। सरकार ने व्यापारियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है, जिससे उन्हें अपना कामकाज करने में आसानी हो।
डॉ. कमल गुप्ता श्री गुरु जम्भेश्वर मार्केट में ई मार्ट शोरूम के उद्घाटन अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिसार के लिए बहुत ही अच्छी बात है की हिसार अब विकसित शहर बनने जा रहा है। विकसित हब बनता है तो नई-नई चीजें खुलती हैं, नए-नए हॉस्पिटल खोलते हैं, नए-नए संस्थान खुलते हैं, नए मॉल खुलते हैं। उन्होंने नया ई मार्ट शोरूम खोलने पर संस्थान स्वामी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब भी कोई नई चीज हिसार में आती है तो हिसार का स्टेट्स बढ़ता है।
इससे पहले संस्थान में पहुंचने संस्थान स्वामी मधुसूदन गुप्ता, निशा गुप्ता व ऋषभ गुप्ता ने डॉ. कमल गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा गुप्ता का स्वागत किया। तत्पश्चात मंत्री ने रिबन काटकर ई मार्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भाजपा कोषाध्यक्ष तरुण जैन, जिला मीडिया प्रमुख राजेंद्र सपड़ा, लाभार्थी प्रकोष्ठ जिला संयोजक वैभव बिदानी, कार्यसमिति सदस्य विजय नागपाल, सोशल मीडिया से महेंद्र सिंह पानू, अर्बन मंडल अध्यक्ष सुशील बुड़ाकिया, सुशील गोयल, ऋषिराज बुड़ाकिया, समाजसेवी विरेंद्र गुप्ता के अलावा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक संगठन एवं व्यापारी संगठन के लोग मौजूद रहे।

जिन आतंकियों को कट्टरपंथी पाली बंदी सिख मानता है वह मेरी नजरों में आतंकवादी थे और रहेंगे : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 20         मई  :

शांडिल्य ने एसपी को दी शिकायत – हरपाल सिंह पाली गुरुद्वारा परिसर में उन पर तलवारों व गोलियों से हमला करवा सकता है

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरपाल सिंह पाली जैसे कट्टर पंथी सिख समाज को गुमराह करने के लिए उनके खिलाफ भडकाऊ बयानबाजी कर रहे हैं और आतंकवादियों को बंदी सिख बता रहे हैं जबकि आतंकवादियों का कोई जाति या धर्म नहीं होता। वह तो राष्ट्र को खंडित करने व लोगों में दहशत फैलाने और निर्दोषों की हत्या करना ही उनका मिशन होता है। शांडिल्य आज कालका चौंक पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के समर्थकों के साथ एकत्रित हुए और उन्होंने हाथ में तिरंगे उठाकर भारत माता की जयघोष, पाकिस्तान मुर्दाबाद, खालिस्तान मुर्दाबाद सहित आतंकवादी जगतार सिंह हवारा, आतंकवादी परमजीत सिंह भयौरा, आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना, आतंकवादी जगतार सिंह तारा और आतंकवादी देवेंद्र सिंह भुल्लर को राष्ट्र के लिए खतरा बताया और कहा कि यह आतंकवादी है और इन्हें बंदी सिख कहना भारतीय तिरंगे के साथ, भारतीय संविधान के साथ, भारतीय कानून का अपमान होगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब तक उनके शरीर में खून की अंतिम बूंद दौड़ रही है, वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ते रहेंगे। चाहे उस आतंकवाद में पाकिस्तानी हो, खालिस्तानी हो, बब्बर खालसा के आतंकवादी हो, जरनैल सिंह भिंडरावाला टाइगर फोर्स के आतंकवादी हो। उनका विरोध सड़कों से लेकर हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक ऐसे ही करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई आम बंदी सिख जेल में सजा पूरी कर चुका है, वह उसकी कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। लेकिन मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के हत्यारे व बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा व उसके साथियों को व दिल्ली के रायसीना रोड पर निर्दोष पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले देवेंद्र सिंह भुल्लर को कभी जेल से बाहर नहीं आने देंगे और यदि इन आतंकवादियों को हरपाल सिंह पाली जैसे लोग बंदी सिख समझते हैं तो हरपाल सिंह पाली देश की शांति, देश के तिरंगे, देश के संविधान देश के कानून का सबसे बड़ा दुश्मन है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हरपाल सिंह पाली ने कहा कि अम्बाला की सिख संगत ने फैसला लिया है कि वीरेश शांडिल्य किसी गुरुद्वारे में बोलेगा नहीं और उसे कोई सिरोपा नहीं देगा और इसको लेकर पाली ने कहा कि अकाल तख्त को भी पत्र लिखा है। शांडिल्य ने पाली से अकाल तख्त को लिखे पत्र व सिख बंदियों के फैसले को सार्वजनिक करने को कहा।

उन्होंने कहा कि हरपाल सिंह पाली उस जरनैल सिंह भिंडरावाला का समर्थक है जिसने श्री दरबार साहिब की पवित्रता को भंग किया व भारतीय सेना के 90 जवानों व पंजाब पुलिस के अफसरों को शहीद किया। वह भिंडरावाला का विरोध करते रहेंगे लेकिन भिंडरावाला के नाम पर हरपाल सिंह पाली व उसके समर्थकों ने उनका दफ्तर जलाया जिस पर हरपाल सिंह पाली व उसके दो दर्जन समर्थकों पर अम्बाला सीजेएम कोर्ट में केस चल रहा है। यही नहीं हरपाल सिंह पाली ने अम्बाला शहर के मीरी पीरी चौंक पर अपनी फोटो के साथ खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो लगाई और उसे शहीद बताया जिस पर हरपाल सिंह पाली व उसके समर्थकों पर केस दर्ज हुआ। वह केस भी कोर्ट में चल रहा है और हरपाल सिंह पाली सिखो को भड़काकर उनकी हत्या करना चाहता है और हरपाल सिंह पाली के बयान के बाद उन्होंने एसपी को शिकायत दी कि गुरुद्वारा परिसर में उन पर तलवारों व गोलियों से हमला हो सकता है।

फ्रंट के सदस्यों ने कालका चौंक पर भगत सिंह, भारत माता, सरदार बेअंत सिंह, केपीएस गिल, जरनल अरूण वैद्य के चित्र उठाए हुए थे। कालका चौंक से तिरंगा यात्रा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के कार्यालय तक आई। इस अवसर पर अजय, मोहित, रोबिन, गौरव, करन, विकास सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य थे।वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरपाल सिंह पाली कट्टरपंथी है और आतंकवादियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के खिलाफ है और हरियाणा पंजाब के सिखों व कट्टरपंथियों को भड़काकर उनकी हत्या चाहता है। अगर पुलिस ने हरपाल सिंह पाली के खिलाफ उनकी 13 मई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज न की तो वह हाईकोर्ट जाएंगे।

सबसे पुरातन है हमारी गुरूकुल शिक्षा पद्वति

-गुरूकुल आर्यनगर में भवन निर्माण का किया शिलान्यास
हिसार/पवन सैनी
क्षेत्र के सबसे पुराने गुरूकुल आर्यनगर का कायाकल्प होना शुरू हो गया है। समाजसेवी राजेन्द्र गावडि़या की ओर से इस गुरूकुल की शुरूआत में बने भवन की जगह पर अब नया व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां पर वर्तमान व पुरातन शिक्षा पद्वति का अनुठा समायोजन देखने को मिलेगा। गुरूकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि इसके लिए शनिवार को नवनिर्माण होने वाले नई इमारत का विधिवत ढंग से शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव व समाजसेवी राजेंद्र गावडि़या ने शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरूकुल की शिक्षा पद्वति विश्व में सबसे पुरानी है हमारे वेद पुराणों में भी इसका वर्णन है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि गुरूकुल आर्यनगर क्षेत्र का न केवल सबसे पुराना गुरूकुल है, साथ ही इस गुरूकुल ने देश व समाज को ऐसे कई कोहिनूर निखार कर दिए हैं, जो आज विभिन्न स्थानों पर इसका नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गुरूकुल आर्यनगर अपने स्थापना वर्ष 1964 से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा। अब नई बनने वाली इमारत को भी आधुनिक शिक्षा के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जो इसमें शिक्षारत साधकों के सर्वांगीण विकास में अपना अहम योगदान देगी।
बॉक्स-अभी हाल ही में तैयार हुई है नई कंप्यूटर लैब
विदित रहे कि गुरूकुल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए नई कंप्यूटर लैब का भी शुभारंभ किया गया है। गुरूकुल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है, ताकि समाज को ऐसे युवा मिल सके जो चरित्रवान व उर्जावान हो और देश व समाज को नई बुलंदियों पर ले जा सके। इस गुरूकुल से शिक्षा प्राप्त करके आज भी कई लोग विभिन्न उच्च पदों पर देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गुरूकुल के कुलपति स्वामी सुमेधानंद सरस्वती स्वयं इसके उदाहरण हैं जो सीकर से सांसद है और देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपना प्रतिनिधित्व दे रहे हैं।
बॉक्स- ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य, मंत्री लाल बहादुर खोवाल, सुभाष जांगड़ा उपप्रधान, जगननाथ पूर्व एचपीएससी सदस्य, कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री, गुरुकुल के मुख्य अधिष्ठाता मान सिंह पाठक, चंद्राराम गुरी अलंकार ज्वेलर्स, कर्नल ओमप्रकाश, भूपेंद्र गंगवा, शैलेष वर्मा, ईश आर्य,शशिकांत, वेद प्रकाश आर्य ,आर्यनगर के सरपंच रतन सिंह, शमसेर नंबरदार, संजना सातरोड़, अजय बिश्नोई बीओ आदमपुर, यज्ञ ब्रह्मा इंद्रदेव शास्त्री, सत्यव्रत पूर्व डिप्टी डीईओ, दीपकुमारी, देवदत्त शास्त्री, पण्डित वेदांशु, रामफल वर्मा, श्वेता शर्मा, कृष्ण शास्त्री, जगतपाल शास्त्री, डॉ मुकेश शास्त्री, गौरव टुटेजा, आचार्य सुरेश कुमार शास्त्री, रामफल वर्मा, संतोष जून, स्नेह लता निम्बल, विरेंद्र सेलवाल,शमशेर नंबरदार,
नेकीराम आर्य सतनारायण लाडवा,नरेंद्र लाडवा, कृष्ण आर्यनगर, डॉ संदीप,जादुगर एमएस सम्राट, गणेश शास्त्री, मास्टर महेन्द्र सिंह पुनिया, अजीत पुनिया, मुकेश कुमार, विजय पाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे

रोटरी चुलबुल वाटिका का उद्घाटन रोटेरियन वीपी काल्टा ने किया

  • रोटरी चुलबुल वाटिका का उद्घाटन रोटेरियन वीपी काल्टा ने चंडीगढ़ मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. संजय कालरा, प्रिंसिपल गुरबीर कौर और वीर घग्घर गांव के निवासियों की उपस्थिति में किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20    मई  :

सीनियर सिटीजन के लिए स्कूल वॉकिंग ट्रैक और सार्वजनिक सभा के लिए मंच प्रदान करने के लिए निर्मित, चुलबुल वाटिका को पर्यावरण को स्वच्छ हरा और स्वस्थ बनाने के लिए खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है। एमसी ने रोटरी के प्रयासों की सराहना की और वाटिका एनजीओ के सहयोग से एमसी की एक उत्कृष्ट परियोजना है। परियोजना की कुल लागत 5 लाख रुपये है और स्कूल के 2000 छात्र और गांव के 10000 लोग निर्मित सुविधा का आनंद लेंगे। चुलबुल वाटिका में बारिश के पानी का कुआं भी है, जो रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा आदर्श गांव अभियान की ओर पहला प्रोजेक्ट है।

हर शनिवार को राजकीय स्कूलों में होती है सुलेख प्रतियोगिता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 20         मई  :

निपुण भारत- निपुण हरियाणा अभियान के तहत सरकार व शिक्षा विभाग छात्रों के अधिगम स्तर को उच्च करने का अभियान चला रही है जिसका प्रशिक्षण सभी प्राथमिक शिक्षकों को दिया जा चुका है, इस अभियान के तहत बच्चों की आधारभुत साक्षरता व संख्या ज्ञान में बढ़ोतरी की जा रही है। प्रशिक्षण में सिखाई गई गतिविधियों को कक्षा कक्ष मे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खण्ड उकलाना के प्राथमिक स्कूलों में नई पहल की है जिसका नाम है ’’सुलेख लेखऩ’ । यहां के स्कूलों मेें हर शनिवार सुलेख लेखन दिवस होता है, इस दिन कक्षा पहली से पांचवी के सभी छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक की देखरेख में सुलेख लिखते है।

कक्षा के सुन्दरतम सुलेख को कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच के तौर पर प्रदर्शित किया जाता है व उस छात्र को सम्मानित किया जाता है।  एल एल एन कोऑर्डिनेटर सत्यवान वर्मा ने बताया कि सुलेख लेखन के उच्चाधिकारियों से कोई ओदश नहीं मिले है, यहां के खण्ड शिक्षा अधिकारी व मेंटर की सोच का परिणाम है कि इस अभियान से छात्रों की लिखाई में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हो रहा है। 

सुलेख लेखन से विद्यार्थियों की लिखाई सुधरने के साथ-साथ उनकी व्याकरण से सम्बंधित त्रुटियां भी दूर हो रही है। सुलेख लेखन का अवलोकन करते समय शिक्षक बच्चों को वर्णो की सही बनावट के बारे जानकारी देते है व व्याकारण की त्रुटियों से अवगत करवाते है।

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल लितानी की शिक्षिका नीलम रानी का कहना कि उसकी कक्षा में शनिवार को कोई छात्र गैरहाजिर नहीं होता, वे सुलेख लेखन को स्कूल का कार्य ना मानकर अपना मनोरंजन  मानते है। राजकीय प्राथमिक स्कूल भेरी अकबरपुर के शिक्षक विनोद कुमार का मानना है कि सुलेख लेखन से ना केवल लिखाई में सुधार हुआ है बल्कि बच्चों की समझ भी बढ़ी है ओर उनका शैक्षिक स्तर पहले से बेहतर हुआ है। राजकीय प्राथमिक स्कूल साहू की शिक्षिका संगीता रानी के अनुसार बच्चे सुलेख लेखन को सलोगन लेखन की तरह अपनी कॉपी पर लिखते है, ओर कुछ अपने सुलेख को पेंटिग की तरह सजाते है। बेहतर सुलेख लेखन को कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच के तौर पर प्रदर्शित किया जाता है, अपने लेखन को अपने कक्ष में लगा देखकर बच्चे भी गर्व महसूस करते है।

 जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष रानी ने खण्ड उकलाना के सुलेख लेखन अभियान की सराहना करते हुआ कहा है कि यदि बच्चो का लेखन सुधरता है तो उनकी समझ भी बढे़गी। नई शिक्षा नीति का उदेश्य भी यही है कि बच्चे समझ के साथ पढ़ सके व लिख सके। हमारी टीम इस सुलेख लेखन के अभियान को जिला स्तर पर लागू करवाने का कार्य करेगी। भविष्य में मैं भी खण्ड उकलाना के स्कूलों का अवलोकन कर इस अभियान की समीक्षा करूंगी। 

 खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि सुलेख लेखन अभियान के तहत छात्रों के शैक्षणिक स्तर में जो सुधार हो रहा है यह हमारे खण्ड के लिए गर्व का विषय है। खण्ड में इस अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने का श्रेय शिक्षकों व मेंटर को जाता है। हमने छात्रों व शिक्षकों को प्रोत्सान देने को कार्य प्रिंसिपल व मुख्याध्याकों को सोप रखा है, वे बेहतर सुलेख लेखन करने वाले छात्र को शाबासी देतेे है व दूसरे छात्रों को बेहतर लेखन हेतू प्रोत्साहित करते है। मैं जब भी विद्यालयों का अवलोकन करता हूं तो बच्चों के सुलेख को जरूर देखता हूं, उनके लेखन को देखकर मन को सकून मिलता है। शिक्षक सुलेख लेखन के परिणाम से संतोष जाहिर कर रहे है व इसको ओर बेहतर बनाने के लिए अनेक प्रयोग कर रहे है। भविष्य में इस प्रकार का अभियान कक्षा छट्टी से आठवीं में चलाने चलाया जाऐगा जिसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।

 खण्ड उकलाना के एल.एल.एन. कोर्डिनेटर सत्यवान वर्मा ने बताया कि सभी एबीआरसी व बीआरपी ने खण्ड में हर शनिवार को ’’सुलेख लेखन दिवस’’ मनाने की बात जब खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार के सामने रखी तो उन्होने तुरन्त इसको खण्ड में लागू करने की योजना बनाई। अप्रैल व मई माह के हर शनिवार को ’’सुलेख लेखन दिवस’’ मनाने का फैसला लिया गया। गर्मियों की छुट्टी के दौरान भी हर शनिवार को छात्र सुलेख लेखन का कार्य करेंगे। जुलाई व अगस्त माह में स्कूल स्तर, क्लस्टर स्तर व खण्ड स्तर पर सुलेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। 

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल में स्प्लैश पूल पार्टी आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20    मई  :

आदर्श पब्लिक स्कूल (एपीएस 20) सेक्टर 20 बी चंडीगढ़ के शिक्षकों और प्री-प्राइमरी छात्रों के बच्चों ने गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले “डांस एंड स्प्लैश पूल पार्टी – 2023” का आयोजन किया।

जूनियर विंग के छात्रों ने स्कूल परिसर में स्पलैश पूल और रेन हट में खूब मस्ती की।