विनय प्रताप हुए AAP के चहेते, AAP पार्षदों की माँगो पर किया गहन विमोचन 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 19  मई  :

  • आआपा(दमी पार्टी) पार्षदों के साथ दो घंटे चली विचार विमर्श। प्रेम गर्ग ने किया धन्यवाद

कल देर शाम आम आदमी पार्टी नेता प्रेम गर्ग के अनुरोध पर भी उपायुक्त  विनय प्रताप सिंह ने आआपा पार्षदों के साथ हर मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया, आप प्रतिनिधि मंडल में पार्षद योगेश ढींगरा, जसविंदर कौर, जसवीर सिंह लाद्दी, प्रेम लता, राम चन्द्र यादव, अंजू कत्याल, नेहा, पूनम संदीप कुमार, मनुवर ख़ान और लख़बीर सिंह ने अपने अपने बार्ड की समस्याओं पर ज्ञापन दिए, उपायुक्त  विनय प्रताप सिंह और SDM संयम गर्ग और एस्टेट ऑफ़िस के अधिकारियों ने हर एक प्वाइंट पर विस्तृत चर्चा की और समाधान निकालने की पूरा भरोसा दिलाया, 

अंजू कत्याल ने 32 सेक्टर कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक़ दिलाने के लिए बोला और  पूनम संदीप, नेहा और रामचंद्र यादव ने भी ईडब्लूएस मकानों में बहुत पहले से रह रहे लोगों के लिए रेगुलराइज़ करने के लिए बिनती की, जसवीर सिंह लाद्दी ने चंडीगढ़ के सारे गाँबों की ज़मीनों का एक सा मुआवज़ा देने के लिए और फ़ैदा गाँव में से निकलते हुए गंदे नाले को ठीक करवाने के लिए रिक्वेस्ट की, जसविंदर कौर ने गांवों में लंबरदार की नियुक्ति के लिए और ज़मीनों की सही निशानदेही के लिए ज्ञापन दिया, मुनव्वर ख़ान ने अपने इलाक़े में नाजायज़ तरीक़े से चल रहे धंधों पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन दिया, लखबीर सिंह ने कझेरी गाँव में चल रहे हैं होटलों में बहुत शोर शराबा, ट्रैफिक जाम और ग़लत हरकतों पर प्रशासन का ध्यान दिलाया, पार्षद प्रेम लता ने सेक्टर 34 में स्टेट लाइब्रेरी के पास अधूरी पड़ी इमारत में चल रहे हैं अवैध कामों और कब्जों पर रोक लगाने की अपील की और साथ ही साथ उनके वार्ड में प्राइवेट बसों के खड़े करने पर आपत्ति दर्ज करवाई, योगेश ढिंगरा ने सभी सेवाएँ संपर्क सेक्टरों में देने की रिक्वेस्ट की और कहा के अफ़सर नियत समय पर लोगों को मिलने नहीं आते हैं और कामकाजी लोगों को इन्तज़ार करते रहना पड़ता है, पार्षद रामचंद्र यादव ने एक कार द्वारा कुचले गए लोगों को सही मुआवज़ा दिलाने के लिए और दोषियों को गिरफ़्तार करने की माँग की, 

डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने हर बात को नोट किया और एक एक पॉइंट विचार विमर्श किया और ये आश्वासन दिया के जल्द ही हर एक विषय पर विस्तृत चर्चा करके समाधान किया जाएगा जो भी काम उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं उनको करने में ज़रा भी देरी नहीं की जाएगी । 

सभी पार्टी पार्षदों ने डिप्टी कमिश्नर की प्रशंसा की और उनसे ये वादा लिया के इसी तरह की मीटिंग हर महीने की जाएगी जिसमें पिछली मीटिंग में किए गए वादों का जायज़ा लिया जाएगा और नए विषयों पर चर्चा की जाएगी।

2000 का नोट सर्कुलेशन से बाहर होगा, 30 सितंबर 2023 तक बैंक में जाकर इन्हें बदल लें

अगर आपके पास 2000 रुपये के बैंक नोट हैं तो आपको घबराने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है। इन्‍हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदलवा सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने पर्याप्‍त समय दिया है। आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं। यानी अगर आपका खाता भारतीय स्‍टेट (एसबीआई) में है और आपके घर के पास पंजाब नैशनल बैंक (PNB) है तो आप पीएनबी जाकर 2000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं। दूसरे शब्‍दों में कहें तो किसी स्‍पेसिफिक बैंक में जाकर नोट बदलने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी बैंक में जाकर इन्‍हें बदला जा सकेगा।

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने लिया है बड़ा फैसला
  • 2000 रुपये के नोटों को लिया जाएगा वापस
  • 23 सितंबर तक बैंक में कर सकेंगे एक्‍सचेंज

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला/नई दिल्ली – 19 मई ;

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट जारी करना बंद करें. हालांकि ये बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2,000 रुपये का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी।

RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। लेकिन, अकाउंट में इन नोटों को जमा करने पर लिमिट नहीं होगी। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।

2000 रुपए के नोट लेकर जब बैंक में बदलने जाएँ तो एक बात और ध्यान देने लायक है – 20000 रुपए से ज्यादा एक बार में नहीं बदल पाएँगे। RBI ने इस निर्णय को लेकर जो डॉक्यूमेंट जारी किया है, उसे आप यहाँ क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं।

मिशन बुनियाद का वर्ष 2023-25 का ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19  मई  :

हरियाणा के मिशन बुनियाद 2023-25 बैच के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित आत्म ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग राजेश खुल्लर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशज सिंह, सहायक निदेशक शैक्षणिक प्रकोष्ठ कुलदीप मेहता, मिशन बुनियाद के कार्यक्रम निर्देशक प्रदीप संसनवाल व उनकी टीम, पंचकूला जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सन्ध्या चिकारा, डीपीसी डॉ कुलभूषण शर्मा व चारों खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी सहित विकल्प फाउंडेशन के संस्थापक नवीन मिश्रा एवं फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। आज ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 275 छात्र- छात्राओं जिन्होंने लेवल 1 व 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को  प्रोत्साहित करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि विद्यार्थी में मुख्यतः से यह पांच लक्षण होने चाहिए कौवे की तरह जानने की चेष्टा, बगुले की तरह ध्यान, कुत्ते की तरह सोना, अल्पाहारी आवश्यकता अनुसार खाने वाला और गगृह त्यागी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का जीवन तपस्या से युक्त होता है इसलिए विद्यार्थी में धैर्य अपने विश्व की जानकारी पढ़ने का रोचक ढंग जिज्ञासा मुस्कान जैसे गुणों को व्यवहार में धारण करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है।

मिशन बुनियाद के कार्यक्रम निर्देशक प्रदीप संसनवाल ने बताया कि 19 मई को कुरुक्षेत्र में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार और विकल्प फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई पहल है। इसके तहत विद्यार्थी का चयन कर उसे नीट व आईआईटी की परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला ने बताया कि पिछले वर्ष पंचकूला ज़िले के 131 विद्यार्थी चयनित हुए तथा इस वर्ष 275 हुए है। पंचकूला ज़िले में इस बार पांच बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6, राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायपुररानी, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व राजकीय हाई स्कूल, जलौली बनाया गया है।

आज पिछले वर्ष के तीन केंद्रों के प्रथम पांच पांच विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

ओरिएंटेशन प्रोग्राम की समाप्ति के बाद मिशन बुनियाद बैच 1 के छात्रों के लिए पीटीएम का भी आयोजन किया गया। वहीं आज तीसरे लेवल की परीक्षा भी आयोजित की गई।

रेलवे बोर्ड पीएसी अध्यक्ष पी.के.कृष्ण दास का भाजपा द्वारा स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 19     मई  :

रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष पी.के.कृष्ण दास का सूरतगढ स्टेशन पर वंदेमातरम और जयश्रीराम के नारों से स्वागत किया गया।  भारतीय जनता पार्टी सूरतगढ़ मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भारतीय रेलवे के पीएससी चेयरमैन श्री पीके कृष्णदास  व उनके साथ पहुंचे पीएसी के सदस्यों का रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:00 बजे जयपुर से पहुंचने पर फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। 

स्वागत कर्ताओं में सुरेश मिश्रा,पूर्व विधायक अशोक नागपाल,जिला पदाधिकारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती आरती शर्मा, महामंत्री लालचंद शर्मा, सुभाष चन्द्र गुप्ता,पार्षद जगदीश मेघवाल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन ओझा, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश सुथार,उपाध्यक्ष विनय सिंह चंदेल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद सारस्वत, नगर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मंयक वशिष्ठ, अशोक आसेरी, युवा मोर्चा महामंत्री युधिष्ठिर कुमार, इंजिनियर रमेश चन्द्र माथुर, आनन्द शर्मा, किशन स्वामी, योगेश स्वामी, ओमप्रकाश जाखड़, आदि साथ थे।

समाजसेवा को लेकर पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू का जज्बा काबिले तारीफ : डा. कमल गुप्ता

श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ  ट्रस्ट ने किया विशाल फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, सैंकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 19   मई  :

श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा माता स्व. राजपति देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मिल गेट क्षेत्र में मिर्जापुर रोड स्थित बुनियाद हाई स्कूल में विशाल फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंप के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. कमल गुप्ता ने माता स्व. राजपति देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और दीप प्रज्जवलित कर कैंप का शुभारंभ किया।

कैंप का शुभारंभ करते हुए शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि लोगों को घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने से बेहतर कोई काम नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अकसर लोग अपनी बीमारी का ईलाज करवाने की बजाय समय निकाल देते हैं, जो कई बार नुकसानदायक साबित होता है। ऐसे कैंपों के माध्यम से लोगों को घर के पास ही चिकित्सा सुविधा मिल जाती है और वो अपना चैकअप करवा सकते हैं। इससे जहां उनको बीमारी के सही कारणों की जानकारी मिल जाती है और समय पर उसका उपचार हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य करती रहती है। फिर भी सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के मेडिकल कैंपों का आयोजन बहुत जरूरी हो जाता है। उन्होंने इस कैंप के आयोजन के लिए श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने दूसरी संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू जिस प्रकार से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है। यदि सभी उनकी तरह समाजसेवा में अपना योगदान दें तो हमारा समाज काफी बेहतर हो सकता है।

निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कैंप में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।कैंप के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज यह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कैंप में डा. अमन बरवाला, डा. संचित मेनन, डा. रणजीत सिंह बैनीवाल, डा. प्रियंका व डा. करण ऐलावादी ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि कैंप में गुर्दे की पत्थरी, प्रोस्टेट संबंधित बीमारी, पेशाब की नली का सिकुडऩ, पेशाब मार्ग का कैंसर, साइनोसाईटिस, नाक, कान की हड्डी का टेढ़ापन, कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों का दर्द व नवजात शिशुओं से संबंधित बीमारियों की जांच की गई और यथा संभव दवाईयां भी फ्री दी गई। इसके अलावा कैंप में आंखों की भी जांच की गई और जिनकी आंखों का ऑप्रेशन हो सकता है उनका ऑप्रेशन भी करवाया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, नगर निगम पार्षद डा. उमेद खन्ना, मनोनीत पार्षद राजपाल मांडू, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन शर्मा व राजपाल नियाणा,  मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रेम वर्मा, मिल गेट मंडल महामंत्री बनवारी लाल, सुबे सिंह गुलिया, रणबीर शर्मा, भगत कुलदीप शर्मा, सुखदेव चहल, कर्म सिंह पप्पू, दारा सिंह, विनोद शर्मा, सतीश शर्मा, विनोद कुमार, चरण सिंह, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, कृष्ण, गुलशन शर्मा व गोविंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 19 May, 2023

ठगो नें महिला से गुरुद्वारा जानें का रास्ता पुछकर महिला से धोखे से उतरवा लिए करीब 6 लाख रुपये के सोने के गहने, 1 आरोपी काबू

कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 मई  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पीडिता महिला के साथ धोखा करके उसके हाथों व गले से सोनें के गहनें उतारनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रामू पुत्र बलबीर सिंह वासी राउवाली भीम नगर जलंधर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता वासी सेक्टर 11 पंचकूला नें थाना सेक्टर 5 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सिचाईं भवन पंचकूला में कार्यक्रत है और दिनांक 16.04.2023 वह हर रोज की तरह माता मन्सा देवी मन्दिर में माथा टेककर वापिस घर की तरफ आ रही थी तभी रास्ते में शालिमार चौंक पार करके कुछ दूरी पर एक मोटरसाईकिल पर दो सवार व्यकित मिले जिन्होनें पीडिता से गुरुद्वारा बारे पुछा तो पीडिता नें उनको गुरुद्ववारे का रास्ता बता दिया उसके उपरान्त एक अन्य मोटरसाईकिल पर सवार होकर एक युवक व महिला आई जिन्होनें पीडिता के साथ पता नही क्या किया जिससे वह होश में नही रही जिन्होने पीडिता की सारी ज्वैलरी उतार ली जिसमें 2 सोनें के कडे (7 तोले), 2 सोने की अगुंठिया (2 तोले), 1 सोनें की गले की चेन (2.5 तोले) धोखे की नीयत से उतार कर ले गये जिस बारे पीडिता नें थाना सेक्टर 5 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर पुलिस नें भा.द.स. की धारा 380/420 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी जांच क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस क्राईम ब्रांच की टीम नें वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 18.05.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

नशा तस्करो न शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई हेतु क्राईम ब्राचं की टीमों नें सदिंग्ध स्थानों पर की छापामारी

कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 मई  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के नेतृत्व में आज शुक्रवार को थाना प्रभारियों के सहयोग से क्राईम ब्रांच की टीमों के साथ मिलकर अपराधो की रोकथाम व नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु सुबह 5 से 8 बजे तक विशेष सर्च अभियान चलाया गया ।

जिस विशेष सर्च अभियान के तहत थाना प्रभारी सेक्टर 7 निरिक्षक सोमबीर ढाका नें डिटेक्टिव स्टाफ निरिक्षक निर्मल सिंह तथा एंटी नारकोटिक्स टीम के साथ खडक मगोंली, पुराना पंचकूला में सदिंग्ध स्थानों पर छापामारी करके तळाशी ली गई इसके अलावा थाना सेक्टर 20 प्रभारी अरुण बिश्नोई ने क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 की टीम के साथ गाँव अभयपुर तथा अन्य सदिंग्ध स्थानों पर औऱ क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक कर्मबीर सिंह नें थाना प्रभारी सेक्टर 14 के सहयोग से राजिव कालौनी बुढनपुर इत्यादि सदिंग्ध स्थानों पर छापामारी की गई है ।

पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर  (कानून-व्यवस्था) नें बताया कि इस ऑप्रेशन का उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाना था, जिससे समाज में से असामाजिक तत्वों के खौफ को घटाया जा सके और आज इस स्पेशल ऑप्रेशन के तहत अपराधो शाखों की टीमो, थाना की टीम व कमाण्डो युनिट के साथ मिलकर अलग अलग स्थानों पर ऑप्रेशन सर्च को अंजाम दिया । पुलिस टीमों ने संदिग्ध स्थानों पर छापामारी व सदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई है । इसके साथ पंचकूला पुलिस नें आमजन से नशा सबंधी सूचना देनें हेतु अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित नशे का सेवन या नशे की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दे सूचना देनें वालें व्यकित की पहचान पुर्ण रुप से गुप्त रखी जायेगी ।

अवैध शराब की तस्करी में अलग – अलग स्थानों से 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 मई  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला में शराब की अवैध तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 18.05.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निर्मल सिंह के नेतृत्व में शराब की अवैध तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जय कुमार पुत्र विजय कुमार वासी गाँव टिपरा कालका तथा परशु बहादूर पुत्र राम बहादूर वासी गांव टकसाल परमाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए कल दिनांक 18.05.2023 को वह चण्डीमन्दिर के पास मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त दोनो व्यकित जय कुमार व परशु बाहुदर जो कि टीपरा व परमाणु के रहनें वाले है और चण्डीगढ से अवैध शराब लाकर पिन्जोर व कालका क्षेत्र में अवैध तस्करी करते है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें चण्डीमन्दिर टोल प्लाजा के पास नाकांबदी शुरु करते हुए दो व्यक्तियो को टीवीएस जुपिटर स्कूटी पर काबू किया जिन व्यक्तियों की पहचान जय कुमार तथा परशु बहादूर के रुप में हुई जिनकी तलाशी लेनें पर व्यक्तियो के पास से अवैध 24 बोतल अग्रेजी तथा 22 हाफ अग्रेजी शराब के बरामद किये जिन आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके साथ ही क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 18.05.2023 को अवैध शराब की 36 बोतल, 72 हाफ, 144 पव्वे देशी शराब सहित आरोपी सुनील कुमार पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव नाडा साहिब सेक्टर 23 पंचकूलो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । 

निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1600 रुपये की वित्तिय सहायता : अलका गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19   मई  :

रुद्राक्ष वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाल संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अलका गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों के सरंक्षण के लिए जनहित में योजनाओं को चलाया जा रहा है, जिला में 21 वर्ष तक की आयु का बच्चा जो अपने माता-पिता की सहायता अथवा देखभाल से उनकी मृत्यु होने के कारण, अपने पिता के घर से पिछले 2 वर्ष की अवधि से अनुपस्थित होने के कारण अथवा माता-पिता को लम्बी सजा, जोकि एक वर्ष से कम न हो या मानसिक व शारीरिक अक्षमता के कारण वंचित हो जाते हैं और जिनके माता-पिता, अभिभावक की सभी साधनों से वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं है। वह बच्चा हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग द्वारा दी जा रही वित्तिय सहायता का लाभ पात्र है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त विभाग द्वारा एक परिवार में दो बच्चों तक 1600 रुपये प्रति माह प्रति बच्चा पैंशन प्रदान की जा रही है।

रूद्राक्ष वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाल संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अलका गर्ग ने बताया कि उपरोक्त स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति के पास बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, बच्चों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र व आवेदक का 5 वर्ष या उससे अधिक की अवधि का हरियाणा राज्य में निवासी होने का दस्तवेज जैसे कि फोटोयुक्त वोटर कार्ड या राशन कार्ड आदि की स्वयं सत्यापित फोटोप्रति सहित परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास यदि उपरोक्त दस्तावेजों में से कोई दस्तवेज नहीं है तो वह कोई अन्य प्रमाण पत्र सहित 5 वर्ष से हरियाणा में रिहायश का हलफनामा दे सकता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक किसी भी सरकार द्वारा पारिवारिक पैंशन प्राप्त कर रहा है वो उपरोक्त स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक प्रार्थी अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र सहित सीएससी केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं। मुख्य अतिथि अलका गर्ग ने बताया कि बच्चों के सरंक्षण के लिए चलाईं जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार होना चाहिए ताकि सही समय पर जरूरतमंद बच्चों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सकें।

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग (ए) को आरक्षण देने पर भाजपा सीएम का जताया आभार

  • हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्वीकार करने पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने किया धन्यवाद 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19   मई  :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा,वन, पर्यावरण, पर्यटन, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में अभी कुछ दिन पहले ही हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग (ए) के राजनीतिक आरक्षण अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए गठित हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।

रिपोर्ट को स्वीकृति मिलने के बाद अब नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में मेयर व अध्यक्षों के पदों की संख्या का आठ प्रतिशत नागरिकों के पिछड़े वर्ग ब्लॉक-ए के लिए आरक्षित होगा,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर  ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति दर्शन सिंह की अध्यक्षता में गठित आयोग ने पिछड़े वर्गों के नागरिकों के राजनीतिक पिछड़ेपन का आंकलन करने के लिए गहन जांच की। आयोग ने पाया कि पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए (बीसी-ए) के लोगों को राजनीतिक सेटअप में पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने के कारण उन्हें शहरी स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण प्रदान करने की आवश्यकता है। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने अधिनियम की धारा 9 के तहत राज्य में पिछड़े वर्गों की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थितियों का अध्ययन करने, जनकल्याणकारी योजनाओं में पिछड़े वर्गों को लाभ, प्रतिनिधित्व और भागीदारी का अध्ययन करने, शिक्षण संस्थानों में पिछड़े वर्गों के छात्रों व युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का अनुमान लगाने तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि के उपायों की रिपोर्ट तैयार की। आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश सरदार दर्शन सिंह, सदस्य श्याम लाल जांगड़ा व अन्य ने मिलकर प्रदेश की सभी छह डिवीजनों में जाकर यह अध्ययन किया। जिसके बाद इन्होंने इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौपी। इस रिपोर्ट में उन्होंने पिछड़ा वर्ग ए को आरक्षण देने की मांग की। ‌आयोग की इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ने राज्य मंत्रीमंडल की कैबिनेट बैठक में स्वीकृत कर दिया। अब प्रत्येक नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका में पार्षद का पद नागरिकों के ब्लॉक-ए के पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षित होगा और इस प्रकार आरक्षित सीटों की संख्या उस क्षेत्र में सीटों की कुल संख्या के समान अनुपात में हो सकती है। शहरी स्थानीय क्षेत्र, उस शहरी स्थानीय क्षेत्र में कुल आबादी के नागरिकों के पिछड़े वर्ग ब्लॉक-ए की आबादी के आधे प्रतिशत के रूप में। यदि दशमलव मान 0.5 या अधिक है तो इसे अगले उच्च पूर्णांक तक पूर्णांकित किया जाएगा। बशर्ते कि यदि पिछड़े वर्ग (ए) की आबादी सभा क्षेत्र की कुल आबादी का दो प्रतिशत या अधिक है तो प्रत्येक निकाय में पिछड़े वर्ग (ए) से संबंधित कम से कम एक पार्षद होगा। नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में महापौरों / अध्यक्षों के पदों की संख्या का आठ प्रतिशत नागरिकों के पिछड़े वर्ग ब्लॉक-ए के लिए आरक्षित होगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार मजबूती के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्य कर रही है

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

पंजाब के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा रणजीत सागर डैम क्षेत्र को टूरिज़्म हब के तौर पर विकसित करने के मुख्यमंत्री के विज़न की सराहना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से रणजीत सागर डैम के आसपास को पर्यटन स्थान में बदलने के फ़ैसले की सराहना की है।

ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री ने गुरूवार को रणजीत सागर डैम क्षेत्र के दौरे दौरान धार कलाँ ब्लाक को प्रमुख पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की अपनी सोच का प्रगटावा किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समूचे क्षेत्र के विकास के लिए एक व्यापक मसौदा तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी देते हुये पर्यटन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में मौजूद कुदरती स्रोतों के भंडारण को मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि रणजीत सागर डैम क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार की दूरदर्शिता पर्यटन के द्वारा आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने की वचनबद्धता को दर्शाती है।

मंत्री ने उम्मीद जतायी कि यह प्रोजैक्ट जल्द ही पूरा हो जायेगा और देश भर के सैलानियों को आकर्षित करेगा।

धान की फ़सल लगाने के लिए किसानों को चार अलग-अलग पड़ावों के अंतर्गत 8 घंटे निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाऐंगे: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

-ऊर्जा मंत्री ने तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए विभाग के जि़ला गुरदासपुर कार्यालय का किया दौरा

अधिकारियों को समूचे प्रबंध समय पर मुकम्मल करने की दी हिदायतें

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आगामी खरीफ की फ़सल सीजन के दौरान राज्य भर में धान की निर्विघ्न बिजाई को सुनिश्चित बनाने के लिए पुख़्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।  

पंजाब के ऊर्जा मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आगामी सीजन के लिए बिजली आपूर्ति की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज विभाग के जि़ला गुरदासपुर के कार्यालय का दौरा किया और सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बन्धित क्षेत्र में निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाने की हिदायतें दीं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि फील्ड में दौरे कर ट्रांसफ़ॉर्मरों और लाईनों एवं अन्य अपेक्षित निरीक्षण कर हर तरह की कमी-पेशी को समय पर दूर कर लिया जाए।  

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि धान की बिजाई की चरणबद्ध विधि को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए राज्य को चार ज़ोनों में बँटा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में धान की बिजाई 10 जून, 16 जून, 19 जून और 21 जून आदि चार अलग-अलग पड़ावों में शुरू होगी और इसके अंतर्गत लगातार 8 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।  

स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि सरहद से पार के क्षेत्रों में धान की बिजाई 10 जून से शुरू होगी, जिसके लिए निरंतर बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे पड़ाव में सात जि़लों फिऱोज़पुर, फरीदकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, एस.बी.एस. नगर और तरन तारन में 16 जून से निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तीसरे पड़ाव के अंतर्गत सात जि़लों रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, कपूरथला, लुधियाना, फाजि़ल्का, बठिंडा और अमृतसर में 19 जून से धान की फ़सल लगाना सुनिश्चित बनाया जाएगा, जबकि बाकी के नौ जि़लों पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मलेरकोटला, बरनाला और मानसा में धान की बिजाई 21 जून से शुरू होगी, जिसके लिए निर्विघ्न बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी।