कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर NIA की छापेमारी

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 17  मई  :

डबवाली के कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर NIA की टीम ने छापेमारी की है। NIA दिल्ली की टीम रात को ही सिरसा पहुंची और सुबह पांच बजे जग्गा सिंह के घर पर दस्तक दी। इस दौरान डबवाली पुलिस की टीम भी साथ रही। टीम ने घर की गहनता से जांच की है।

एनआईए की टीम के द्वारा हथियार कनेक्शन, ड्रग्स और आतंकवाद के खिलाफ देश के कई हिस्सों मे कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है। जग्गा सिंह का गन लाइसेंस भी पहले प्रशासन ने रद्द कर दिया था, जिसके खिलाफ जग्गा सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। दरअसल, साल 2006 में उनके भाई की हत्या हो गई थी। जिसके बाद अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने बंदूक रखने का लाइसेंस लिया था।

2006 में हुई जग्गा सिंह के भाई की हत्या

जग्गा सिंह के भाई चंद सिंह बराड़ की कई साल पहले जमीनी सौदा करवाने के बहाने शहर से बाहर ले जाकर हत्या कर दी गई थी। 29 अप्रैल 2006 को गंगा-मुन्नांवाली रोड पर ब्लाक युवा कांग्रेस प्रधान चंद सिंह बराड़ को हत्यारे घर से जमीन दिखाने का बहाना लगाकर कार में ले गए थे। उन लोगों ने बराड़ से बिजली घर लगाने के लिए जमीन खरीदने की बात की थी।भाई की हत्या के बाद कांग्रेस नेता ने डबवाली पुलिस स्टेशन में विनोद अरोड़ा, प्रदीप गोदारा, राकेश कुमार, बिमल गोयल, सुशील सैनी सिरसा, शाह आलम और नेपाली बगैरा पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। शाह आलम और नेपाली यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारे जा चुके है। इसके बाद ये मामला हाईकोर्ट ने सिरसा पुलिस की जगह सीबीआई के हवाले किया था

सिद्धारमैया ही बनेंगे कर्नाटक के CM

कांग्रेस कर्नाटक के इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला मीडिया के सामने आए और बोले कि 48 से 72 घंटे में कैबिनेट का गठन हो जाएगा। अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बातचीत कर रहे हैं। इसी बीच यह बात सामने आई कि अब डीके शिवकुमार को मनाने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को सौंप दी गई है। वे शाम को डीके से बात करेंगी। कर्नाटक में दूसरा फॉर्मूला तीन डिप्टी सीएम वाला सामने आया है। यानी किसी एक नेता को सीएम बनाया जाए और तीन डिप्टी सीएम बनाए जाएं। ये तीनों अलग अलग समुदाय से हों। लिंगायत समुदाय से एमबी पाटिल को डिप्टी सीएम बनाया जाए। इसके अलावा 21% आबादी वाले SC/ST समुदाय से जी परमेश्वर और 7 बार के पूर्व सांसद केएच मुनियप्पा को डिप्टी सीएम बनाया जाए। मुनियप्पा पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। माना जा रहा है कि इस फॉर्मूले से 2024 लोकसभा चुनाव में भी सियासी समीकरण साधने की कोशिश की जा सकती है।

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली/चंडीगढ़ – 17 मई :

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम बनने पर अड़ गए हैं। अब सिद्धारमैया-डीके के साथ राहुल गांधी बैठक कर रहे हैं। सिद्धारमैया को सीएम बनाने का फैसला आलाकमान ले चुका है। इस मीटिंग में इस पर आखिरी मोहर लगेगी।

कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस आलाकमान अब तक किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाया है। राज्य के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि नए सीएम को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन चल रहा है और एक या दो दिन के अंदर इसी घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के ज्यादातर नवनिर्वाचित विधायक सिद्धारमैया को कर्नाटक की कमान सौंपने के पक्ष में हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम पद से कम पर मानने को तैयार नहीं। उन्होंने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि वह डिप्टी सीएम या फिर कोई मंत्री पद स्वीकार नहीं करेंगे और इस मसले के हल होने तक दिल्ली में डटे रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने इस बीच कर्नाटक में सीएम पद के लिए 50:50 का फॉर्मूला भी पेश किया। इस फॉर्मूले के तहत सिद्धारमैया और शिवकुमार सीएम की कुर्सी पर ढाई-ढाई साल के लिए बारी-बारी से बठेंगे। सूत्रों ने इस फॉमूले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत सिद्धारमैया पहले ढाई साल के लिए सीएम बनेंगे। इस दौरान शिवकुमार डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव तक के लिए वह कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी बन रहेंगे। फिर ढाई साल बाद डीके शिवकुमार सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे।

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की।

आज सुबह दिल्ली में लिखी जा रही कर्नाटक सरकार की स्क्रिप्ट घंटे दर घंटे बदल रही है। डीके ने हाईकमान से कहा है कि लोकसभा की 20 से 22 सीटें वे जितवा सकते हैं।

सुबह खड़गे और राहुल गांधी के साथ डीके-सिद्धा की मीटिंग हुई थी, लेकिन एकराय नहीं बन सकी थी। फिलहाल बेंगलुरु में चल रहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां रोक दी गई हैं। इससे पहले डीके ने कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनकी लीडरशिप में काम करने को तैयार हैं।

सूरतगढ:बाड़मेर ऋषिकेश हरिद्वार रेल सेवा में कोच बढाने,रणकपुर विस्तार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 17 मई  :

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीनियर डीसीएम महेश चंद्र जवरिया आज सूरत गढ़ रेलवे स्टेशन का  निरीक्षण करने पहुंचे। 

रेल विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उनसे रेलवे के रेस्ट हाउस में भेंट की व क्षेत्र की विभिन्न रेल समस्याओं से अवगत करवाया।

बाड़मेर ऋषिकेश हरिद्वार रेल सेवा में रिजर्वेशन कोच बढ़ाने,बीकानेर से चलने वाली रणकपुर एक्सप्रेस का विस्तार श्रीगंगानगर या अनूपगढ़ तक करने जो कि काफी समय तक बीकानेर में ठहराव करती  और वापस होती है। 

*गंगानगर लालगढ़ रामदेवरा जैसलमेर ट्रेन जल्द शुरू करने  साथ समय सारणी बदलने सूरतगढ़ प्लेटफार्म संख्या एक व 2 व 3 पर स्वीकृत लिफ्ट का कार्य शीघ्र शुरू करने बाड़मेर कालका चंडीगढ़ रेल सेवा  शुरू करने की मांग प्रमुखता से उठाई। 

सीनियर डीसीएम जबरिया ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अभी मुझे बीकानेर मंडल ज्वाइन करे कुछ ही समय को हुआ है। मेरी सूरतगढ़ पहली विजिट हैआपकी इन मांगों पर जल्दी ही इनका समाधान कैसे हो इस पर प्रमुखता से विचार किया जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिले व रेल को बड़े राजस्व की प्राप्ति हो सके।

 प्रतिनिधिमंडल में जिला संयुक्त  रेल विकास संघर्ष समिति के  जिला अध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा, बसपा नेता चौधरी महेंद्र सिंह भादू, रमेशचन्द्र माथुर,अशोक मखीजा,विमल सिंह राजपूत, श्याम सोमानी, वरिष्ठ पत्रकार करणी दान सिंह राजपूत, रोमी सिंह,सन्नी फुलका, मुरलीधर पारीक आदि उपस्थित थे। उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा आसाराम पुरोहित राजेंद्र पांडे भी वार्ता के समय उपस्थित थे।

पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ जिला बनाने की मांग को लेकर अन्न छोड़ा. बड़ी हलचल शुरु

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 17मई  :

शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ जिला बनाओ अभियान में सूरतगढ के मान सम्मान में जिला बनाए जाने तक अन्न छोड़ने की सार्वजनिक घोषणा आम सभा में की। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए जूस जल आदि ही लेंगी। पूजा छाबड़ा सूरतगढ के पूर्वविधायक शहीद गुरूशरण छाबड़ा की पुत्रवधु हैं। शराब बंदी के लिए आमरण अनशन करते हुए गुरूशरण छाबड़ा ने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इससे पहले वे आमरण अनशन कर चुकी हैं और सरकार से एक वार्ता भी कर चुकी हैं।

जिला बनाओ अभियान समिति की कार्यसमिति के पूर्व में घोषणा के तहत आज उपखण्ड कार्यालय में आमसभा हुुयी। सभा की अध्यक्षता डाॅ0 सुशील कुमार जेतली ने की। 

सभा को सम्बोधित करते हुये विधायक रामप्रताप कासनियां ने कहा कि विधानसभा में मैने हमेशा सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को प्रमुखता से उठाया है। सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिये मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करूंगा। मैं सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिये कोई भी कुर्बानी देने के लिये तैयार हूं। संघर्ष राज्य सरकार से करूंगा लेकिन गिडगिडाऊंगा नही। इस संघर्ष को जितने के लिये हमें इसे जन आंदोलन बनाना पडेगा इसके लिये आप तैयार रहे।

सभा को पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, कामरेड मदन औझा, मोहन पूनिया, काजल छाबडा, प्रमोद ज्याणी, वेद कडवासरा, आरती शर्मा, पृथ्वीराज मील, पृथ्वीराज जाखड, राकेश बिश्नोई, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, डाॅ0 सचिन जेतली, विनोद घिंटाला, बलराम वर्मा, विनोद जाखड ने भी सम्बोधित किया। 

काजल छाबड़ा ने अपने भाषण में आमरण अनशन पर बैठ चुकी सभी महिला नेताओं का नाम लिया। 

सूरतगढ जिला बनाओ अभियान समिति अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने सभा में आये हुये सभी आगन्तुकों को धन्यवाद प्रेषित किया। 

आम सभा की अध्यक्षता कर रहे डाॅ0 सुशील कुमार जेतली ने सभा का समापन करते हुये सूरतगढ़ को जिला बनाने के संघर्ष में सहयोग की बात कही। 

मंच संचालन अंकुश गाबा व अजय धीगंड़ा ने किया। सूरतगढ़ शहर के बजाय गांवों से आने वाले लोगों और स्टुडेंट्स की संख्या अधिक थी।

सभा समापन पर भीड़ की संख्या पर लोग वाद विवाद तक चर्चा करते रहे। टैंट और पेड़ों के नीचे खड़े और गट्टों पर बैठे लोगों की संख्या 12 सौ से 15 सौ के करीब बताई जा रही थी। 

पूजा छाबड़ा को जब मंच पर भाषण देने के लिए  लगभग अंत में बुलाया गया तब तक पंडाल आधा खाली हो चुका था। पूजा छाबड़ा के जिला बनने तक अन्न छोड़ने की घोषणा से नेता बेचैन से हो गये हैं। इस घोषणा से नेताओं का भविष्य प्रभावित होगा। 

खिलाड़ीयों ने हमेशा देश को गौरान्वित किया:-आकाश बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17   मई  :

खारवन स्टेडियम में भगवानपुर क्रिकेट क्लब द्वारा करवाये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 ने कहा खिलाडियों ने हमेशा देश का विश्व मे नाम चमकाया है और जिसमे हरियाणा के सभी खिलाड़ियों का बहुत ज्यादा योगदान है बतरा ने कहा भाजपा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को एक जाति विशेष से जोड़ना गलत है और हमारी पार्टी खिलाड़ियों  का समर्थन करती है काँग्रेस हाईकमान ने और  हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी खिलाड़ियों का जन्तर मंतर पहुंचकर समर्थन किया है सरकार का इस मुद्दे पर राजनीति नही करनी चाहिए और दोषी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ।

उन्होंने कहा खास तौर पर हमारे जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत खिलाड़ियों  और खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है उन्होंने कहा हमारी सरकार में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाता था और सरकारी नौकरी भी दी जाती थी । उन्होंने बताया खेल के विकास के लिए उनके पिता पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने छछरौली  में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया । उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया । टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया । विजेता टीम को 15000  साथ  में विजेता ट्रॉफी  और उपविजेता टीम को 7100 रुपये और ट्रॉफी और तीसरे और चौथे नम्बर की टीम को 1100 रुपये और ट्रॉफी दी गयी । 

फाइनल मैच धनोरा और खानपुर के बीच खेला गया जिसमें खानपुर टीम विजेता रही। मौके पर भगवानपुर क्रिकेट क्लब के कमल काम्बोज , भारत , अश्वनी , सागर सचिन, आर्यन , सक्षम , नितिन काम्बोज , संदीप गोली , रवि वर्मा , अभी वालिया, विकास, शक्त्ति शयोराण , अरुण गुर्जर,मनुज बतरा , शशि , नितिन काम्बोज और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 Artificial intelligence help Dentist &people a free  virtual assistance 24×7 on World Orthodontics Day 

Dr Mohit’s all social media handles like instagram, whatsapp, messenger etc will act as free 24×7 AI helpline to NRI and local peiple 

Demokratic Front, Chandigarh – May 17        :

Dr Mohit Dhwan’practice has become  one of India’s first dental clinic to incorporate artificial intelligence (AI), revolutionizing the way one experiences dental treatments.

At ADC, we have embraced the power of AI technology to provide you with personalized care, precise diagnoses, and efficient treatment plans.Also Experience the future of dental care by scheduling an real time automated appointment with us today. Discover the unmatched benefits of our AI-driven approach and let us transform your dental health. 

In recent years, the field of AI in dentistry has witnessed significant advancements through the integration of artificial intelligence (AI) technologies by various platforms. Among these advancements, dental AI assistants have emerged as powerful tools, reshaping the delivery of dental care. In this blog post, we will explore the remarkable benefits and capabilities of dental AI assistants and how they are revolutionising the dental industry.

Our AI-powered dental assistant possess the ability to analyse dental images and radiographs accurately. Utilising advanced machine learning algorithms, he can detect potential abnormalities or signs of dental diseases. This aids our dentists in making more informed diagnoses and treatment plans. With early detection, timely interventions can be implemented, resulting in improved patient outcomes, said Dr Mohit Dhawan a member of IDA and member of International Dental Implantology .

ऑस्ट्रेलिया सरकार पंजाब हरियाणा के बच्चों को वीजा देने में कर रही आनाकानी – गुरतेज संधू

सिर्फ सही, लीगल व सच्चे डॉक्यूमेंट के आधार पर ही करें अप्लाई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17   मई  :

विदेश में बसने का सपना लेकर लाखों पंजाब हरियाणा के युवक स्टडी वीजा के लिए ऑस्ट्रेलिया और कनाडा अप्लाई करते हैं लेकिन कई बार गलत एजेंटों के झांसे में आकर गलत व फैब्रिकेटेड डाक्यूमेंट्स लगा देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें रिफ्यूशल में भुगतना पड़ता है, इसका कारण है कि बहुत सारी यूनिवर्सिटीज ने खासकर पंजाब हरियाणा के बच्चों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अपनी यूनिवर्सिटी बदल कर पढ़ाई छोड़कर और दूसरे रोजगार कमाने में लग जाते हैं इस  कारण से ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज ने पंजाब और हरियाणा के स्टूडेंट की अपनी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन देना ही बंद कर दिया है। 

यह जानकारी पिछले 15 सालों सेक्टर 17 के  इमीग्रेशन एक्सपर्ट गुरतेज संधू ने दीपंजाब हरियाणा के बच्चे यदि ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं तो सिर्फ और सिर्फ  सच्चे व सही डाक्यूमेंट्स ही लगाएं , ताकि उनके भी साथ में रिफ्यूशल ना आए और वह आसानी से अपना सपना पूरा कर पाए।

पुलिस अधीक्षक ने बरवाला थाने में अनुसंधान अधिकारियों की ली बैठक

नशे जैसी गम्भीर समस्या को रोकने हेतु उठाए जाएंगे उचित कदम — पुलिस अधीक्षक

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 17   मई  :

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने  बरवाला थाना में बरवाला थाना के अनुसंधान अधिकारियों की बैठक ली| इस बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने अनुसंधान अधिकारियों को पेंडिंग मामलों का 15 दिनों में निपटारा किए जाने संबंधी दिशा निर्देश दिए  और सहयोग व समन्वय के साथ जनता के साथ तालमेल बिठाए जाने बाबत कहा ताकि विभागीय कार्य सुचारु रुप से समय पर पूरे किए जा सके|   

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बरवाला थाने का निरीक्षण भी किया| इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने पत्रकार वार्ता में बरवाला शहर में नशीले पदार्थों की सरेआम बिक्री होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है| इस गंभीर समस्या को रोकने हेतु उचित कदम उठाए जा रहे हैं| बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों का गोरख धंधा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है| इसके अलावा नशे के धंधे से तस्करों ने जो अवैध संपत्ति इकट्ठी की है| उस पर भी नकेल कसी जा रही है|

बरवाला शहर में सट्टे का धंधा होने के सवाल का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि इस संबंध में डीएसपी और  थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं| आने वाले समय में बरवाला शहर में नशीले पदार्थों की बिक्री व सट्टे जैसे गोरखधंधे नहीं होगे| इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने लोगों की पुलिस से संबंधित शिकायतें सुनी और उन शिकायतों के समाधान हेतु मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए| इससे पूर्व नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन रामफल गुराना और युवा समाजसेवी सुरेश ढीगडा ने पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया का बरवाला थाना में पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया|

इस अवसर पर डीएसपी रोहतास सिहाग, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे|

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ने इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी के मदर डे मनाया

एकल माताओं को जरूरत पड़ने पर सहायता की पेशकश की एनजीओ वृद्धि और इनर व्हील क्लब चंडीगढ हार्मोनी ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17   मई  :

एनजीओ वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ने इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी के साथ वृद्धि केंद्र, जगतपुरा में मदर डे मनाया।

कार्यक्रम में कई माताओं को उनके समर्पण, प्रेम और निस्वार्थता के लिए सम्मानित किया गया। माताओं के अनुकरणीय गुणों का उनके परिवारों और व्यापक समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव को उजागर किया। आयोजन के दौरान एकल माताओं के संघर्षों और जीत को प्रदर्शित करते हुए कई मार्मिक  कहानियाँ साँझा की गईं। इन प्रेरक कथाओं ने इन महिलाओं की अपने बच्चों को अकेले पालने की अपार शक्ति और दृढ़ संकल्प की याद दिलाई। एनजीओ वृद्धि और इनर व्हील क्लब चंडीगढ हार्मोनी ने एकल माताओं के लिए जब भी जब भी जरूरत हो, सहायता की पेशकश की गई।

कार्यक्रम में एनजीओ वृद्धि की ओर से प्रणिता बिस्वास, पूनम वर्मा, निनाद घोसल (जयपुर) व इनर व्हील क्लब से अध्यक्ष इंदिरा सेन घोष, मोना शर्मा, डॉक्टर नीरजा कुमार, सेतु नरूला, सोनिया वाधवा, जेएस डाली आदि मौजूद रहीं। 

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ने इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी के मदर डे मनाया

प्रार्थना फाउंडेशन रजिस्टर्ड चण्डीगढ़ द्वारा गो वन सेवा धाम पंचकुला को चालीस हजार का चेक दिया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17   मई  :

प्रार्थना फाउंडेशन रजिस्टर्ड  चण्डीगढ़ द्वारा गोसेवा प्रोजेक्ट में से आज गो वन सेवा धाम पंचकुला को चालीस हजार रूपए के चेक प्रार्थना फाउंडेशन की प्रेसिडेंट मीना शर्मा के साथ नीना चौहान, रीना शर्मा,पीहू शर्मा ने  बीस हजार गो माता की मेडिसिन सेवा के और बीस हजार गो माता के चारे के लिए सेवा धाम के सेवक संदीप अग्रवाल को चेक द्वारा भेंट किया गया

इस अवसर पर प्रेजिडेंट  मीना शर्मा ने बताया कि प्रार्थना फाउंडेशन 2004 से ट्राइसिटी में जनकल्याण के कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों के राशन, दवाईयां, स्कूल के बच्चो को ड्रेस, बुक इत्यादि के लिए संस्था सदेव  अपनी सेवा के लिए तैयार रहती हैं गोशाला में आज   प्रेसिडेंट मीना शर्मा, समाजसेविका नम्रता चौहान और  पीहु शर्मा ने गोशाला में सेवा करवाई

प्रेजिडेंट ने बताया कि आज गो वन सेवा धाम पंचकुला में गो माता की सेवा देख कर सेवा धाम के सभी सदस्यों से बहुत प्रभावित हुए गोमाता का जीवन में गौ का विशिष्ट महत्व है, गो सेवा ही  सेवा धाम कहलाता है। जो की ट्राईसिटी में एक अनोखा सेवा धाम है हम सभी को इस सेवा धाम पंचकुला में सेवा का मोका लेना चाहिए