हरियाणा के राज्यपाल ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

  • वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के 251 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रीया
  • यह उपाधि पत्र महज एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि समाज के प्रति उनके अपेक्षित सहयोग का उम्मीद पत्र- श्री बंडारू दत्तात्रेय

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 12   मई  :

      हरियाणा के राज्यपाल और कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के कुलपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के 251 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्रीया प्रदान की, इसमें 181 स्नातक और 70 स्नातकोत्तर शामिल है।

                इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी, महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबिता वर्मा और उप प्राचार्य श्री देवेंद्र लांबा भी उपस्थित थे।

                राज्यपाल ने डिग्रीया प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्हें प्रसंता है कि विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और पत्रकारिता के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि आज का यह महत्त्वपूर्ण दिन विद्यार्थियों के सपनों और उपलब्धियों से परिपूर्ण सुनहरे भविष्य के प्रवेश द्वार के रूप में उनकी वर्षों की मेहनत और बौद्धिक   उत्कृष्टता के लिए किए गए अथक श्रम के कारण सुलभ हुआ है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों सहित राजकीय महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने माता-पिता, गुरूजनों सहित अन्य मार्गदर्शकों को अपनी उपलब्धियों के लिए मिले उनके गहन सहयोग के लिए हमेशा याद रखना चाहिए।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सभागार में बैठे सभी उर्जावान छात्रों की आँखों में उन्हें आत्मविश्वास से लबरेज एक चमक दिखाई दे रही है। आँखों की ये चमक निश्चित रूप से उनके द्वारा बुने गए भविष्य के सपनों को साकार करने और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से जूझने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह उपाधि पत्र महज एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि ये उनके घर-परिवार जनों के साथ ही समाज के प्रति उनके अपेक्षित सहयोग का उम्मीद पत्र है।

राज्यपाल ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी की तेजी ने तमाम व्यवस्थाओं में आमूल-चूल परिवर्तन कर दिया है। इस रफ्तार के साथ अगर कोई कदम मिलाकर चल सकता है तो वो देश का नौजवान है। हमारा देश जोशीले और हुनरमंद युवाओं से समृद्ध है। निश्चित रूप से विद्यार्थियों ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों की निर्धारित शिक्षा भले ही अर्जित कर ली हो, लेकिन दीक्षांत का मतलब शिक्षा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे कौशल निपुण बने और रोजगार ढूंढने वाले की बजाय रोजगार देने वाले बने। उन्होंने उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के नवाचारी प्रयास ’रैंकिग फ्रेमवर्क’ में राजकीय महाविद्यालय, पंचकूला द्वारा अपने पहले ही प्रयास में पूरे हरियाणा राज्य में पहला स्थान हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।महाविद्यालयों के बीच एक प्रतिस्पर्धी माहौल को प्रोत्साहित करने और महाविद्यालयों के भीतर टीमवर्क और गुणवत्ता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से रैंकिग फ्रेमवर्क’ तैयार किया गया है। 

श्री दत्तात्रेय ने दीक्षांत कार्यक्रम के अवसर पर सभी विद्यार्थियों से अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के साथ ही राष्ट्र के निर्माण में अपने योगदान की आहूति डालने का दृढ़ संकल्प लेने का आह्वान किया।

                कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने 27वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिये महाविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला राज्य के बेहतरीन महाविद्यालय में से एक है, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों के लगभग 3 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है, जिससे उच्चतर शिक्षा विभाग में एक प्रतिमान बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को बेहतर ढंग से लागू करने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में एक ऐसा इको सिस्टम तैयार किया जाये जहां विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये बेहतर वातावरण मिलने के साथ साथ शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले।

                इस मौके पर श्री दत्तात्रेय ने महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्टार्टअप इन क्यूबेटर कम सेंटर आॅफ एक्सीलेंस का भी निरीक्षण किया और वहां युवा स्टार्ट अप्स के लिये शुरू किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पोधारोपण भी किया।

                राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबीता वर्मा ने महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।

                इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग और नाॅन टीचिंग स्टाफ के साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी उपस्थित थे।

AAP द्वारा कॉलोनीयों में मकान सील करने के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन 

  • पार्षद पूनम ने उप आयुक्त को दिया ज्ञापन

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12       मई  :

आज वार्ड नं 16 से आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम संदीप कुमार सेक्टर 25 कलोनी के लोगों के साथ मिलकर प्रशासन द्वारा कॉलोनी में लोगों के मकान सील करने के नोटिस के विरोध में धरने पर बैठ गए, पिछले कुछ दिनों से एस्टेट आफिस की और से लोगों के मकान सील करने की करवाही की जा रही थी, जिसे लेकर यहां के लोगों मैं काफी रोष था, इसी को लेकर आज कालोनी वालों को साथ लेकर सेक्टर 25 की लाइटों पर भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए।जैसे ही सड़क जाम करने की बात सरकारी अधिकारीयों और पुलिस अधिकारियो को मिली तो उन्होंने आला अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी, मौके पर पहुंचे डी एस पी  गुरमुख सिंह, सेक्टर 11 एस एच ओ  जसबीर सिंह, चौंकी इंचार्ज  रवदीप भारी संख्या में दल बल के साथ मौजूद रहे, डी एस पी गुरमुख  सिंह ने उप आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह को फोन करके मौके की जानकारी दी, तभी उप आयुक्त ऑफिस की और से लोगों को मिलने के लिए आफिस बुलाया गया।

आम आदमी पार्टी नेता प्रेम गर्ग की अध्यक्षता में पार्टी पार्षद पूनम संदीप कुमार, जसविंदर कौर, नेहा, राम चन्द्र यादव, योगेश ढींगरा  के साथ कॉलोनी के लोग उपायुक्त  से मिले और डीसी साहिब की और से आश्वासन दिया गया है कि सभी जायज़ माँगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और कुछ ही दिनों में कॉलोनी में कैंप लगाकर लोगों की मुश्किलों का जायज़ा लिया जाएगा, प्रेम गर्ग ने डिप्टी कमिश्नर श्री विनय प्रताप सिंह को बताया के कॉलोनीयों में  आधे से ज़्यादा मकान या तो बिक चुके हैं या वो लोग रह रहे हैं जिनके नाम ये घर आवंटित  नहीं हुए थे, इसलिए इतने हज़ारों लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करना उचित नहीं होगा, और इसका कोई मानवीय समाधान ढूंढना चाहिए,  जिन लोगों के मकान सील किए जा चूके है , वो कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं, डीसी साहब की और से आश्वासन दिया गया है कि जिन लोगों की  किस्त पुरी हो चुकी है, उन्हे जून  के महीने में आपके यहां कैंप लगाया जायगा जिनकी किस्त पुरी हो चुकी है उन सभी लोगों के लिए आगे के लिए पालिसी बनाने पर विचार किया जायेगा, इस मौके पर  एसडीएम  संयम गर्ग भी उपस्थित रहे ।

4 मजदूर बैठे भूख हड़ताल पर 

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 12       मई  :

कालावाली की अतिरिक्त अनाज मंडी के बाहर आज तीसरे दिन मजदूरों का धरना चल रहा है मजदूरों का कहना है कि बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने कालांवाली अनाज मंडी में आया गेहूं कालांवाली के  गोदामों मे भेजने की बजाय सावंतखेड़ा भेज रहे हैं। जिससे मजदूरों का काम बंद हो जाएगा। आज अपनी मांग पूरी ना होती देख चार मजदूर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं जो मजदूर भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनमें गुरलाल सिंह, निर्मल सिंह, प्रकाश सिंह व जगजीत सिंह है।

मजदूरों के नेता व एफसीआई यूनियन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि अगर विभाग व सरकार ने उनकी मांग को पूरा ना किया तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल पर बैठने वाले मजदूरों की संख्या और बढ़ जाएगी अमरजीत सिंह ने कहा कि सावंतखेड़ा गेहूं भेजने से मजदूरों के बच्चे भूख मरने के कगार पर आ जाएंगे क्योंकि मजदूर मंडी में काम करने की बजाय और कोई काम नहीं कर सकता है क्योंकि मैं पिछले कई वर्षों से एफसीआई व मंडी मजदूर का काम कर रहे हैं इसे मौके पर मजदूरों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ खुलकर नारेबाजी भी की।

2016 में की गई घोषणाओं का श्वेत पत्र जारी करें मुख्यमंत्री : शीशपाल केहरवाला

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 12       मई  :

कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कालांवाली में जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वे 2016 में कालांवाली के विकास के लिए जो घोषणाएं करके गए थे, वे उस पर श्वेत पत्र जारी करें क्योंकि वे तमाम घोषणाएं खोखली साबित हुई हैं और जनता का सरकार से भरोसा टूटा है। शुक्रवार को कालांवाली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार बंसल के आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं पर 2016 से कोई कार्य नहीं हुआ, ऐसे में ये कैसे भरोसा किया जाए कि वे जनसंवाद कार्यक्रम में विकास प्रक्रियाओं को भी आगे बढ़ाएंगे।

विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपनी घोषणाओं के सिलसिले में श्वेत पत्र जारी करते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे। केहरवाला ने कहा कि कालांवाली उपमंडल की इमारत आज तक नहीं बनी, 2021 में रेलवे पुल बनना था, वह नहीं बना, गांव भरोखा में इंडोर स्टेडियम नहीं बना, कालांवाली को आयुष योजना से जोडऩा था, नहीं जोड़ा गया।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं मानते हैं कि कालांवाली में नशे की भरमार है मगर इसे रोकने के लिए पुलिस केंद्र नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि आज सरसों की खरीद में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केहरवाला ने कहा कि पहले 6 जिलों में सरसों की खरीद का समय बढ़ाया फिर जब उन्होंने मीडिया में किसानों की आवाज उठाई तो 2 दिन सिरसा में खरीद के बढ़ाए गए। उन्होंने कहा कि अभी भाी खरीद के कम से कम 10 दिन और बढ़ाने चाहिएं क्योंकि किसानों की फसल नहीं बिकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी घोषनाओं के लिहाज से कालांवाली में न आएं। केहरवाला ने कहा कि उन्हें विधायक खाते की पूरी ग्रांट पूरी नहीं मिल रही।

विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि भाजपा विकास नहीं करवा पाई, इसका प्रमाण आगामी विधानसभा चुनावों में पता चलेगा। इस मौके पर उनके साथ राजकुमार बांसल, सुरेश सिंगला रंटी, महेश झोरड़, सतिंद्रजीत सिंह सोनी, हर्ष बांसल, प्रेम कुमार, पंकज सिरसा, मोहनलाल व सिंकदर बाहिया आदि मौजूद थे।

शरीरदान की मुहिम ‘अमर सेवा’ में एक नाम और शामिल हुआ ब्लॉक रोड़ी के गांव बडागुढ़ा निवासी सुखदेव इन्सां का

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 12       मई  :

एक वो समय था जब लोग शरीरदान तो क्या नेत्रदान करने से भी हिचकिचाते थे। ऐसे में इंसान के मृत शरीर के अभाव में मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में जानवरों के मृत शरीरों पर शोध किया जाता था। जिसके बाद पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी आगे आए और प्रतिज्ञा पत्र भरते हुए ये प्रण लिया कि उनकी मृत देह इंसानियत हित में शोध कार्यांे हेतु दान कर दी जाए। इस मुहिम ने मेडिकल कॉलेजों की शोध की राह को ऐसा आसान बनाया कि मेडिकल कॉलेज डेरा सच्चा सौदा का आभार व्यक्त कर रहे हैं।शुक्रवार को शरीरदान (Body Donation) की इस मुहिम ‘अमर सेवा’ में एक नाम और शामिल हुआ ब्लॉक रोड़ी के गांव बडागुढ़ा निवासी सुखदेव इन्सां का। उनकी मृत देह को इलाही नारों के बीच फूलों से सजी गाड़ी में मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया। 90 वर्षीय सुखदेव इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे वीरवार रात्रि सचखंड जा विराजे। सुखदेव इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम शब्द लिया हुआ था।
पिता की अंतिम इच्छा को बेटे ने किया पूर्ण :-सुखदेव इन्सां ने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए मरणोपरांत शरीरदान (Body Donation) करने के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरा था। उन्होंने अपने प्रतिज्ञा पत्र का स्मरण करवाते हुए कई बार कहा कि उनके मरणोपरांत उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यांे हेतु दान कर दी जाए। जिसके बाद उनके बेटे जगसीर इन्सां ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया है। शुक्रवार को उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यांे के लिए तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मुरादाबाद को दान कर दी। सुखेदव इन्सां को गांव बडागुढ़ा के प्रथम शरीरदानी का गौरव प्राप्त हुआ।फूलों से सजी गाड़ी में दी भावभीनी विदाई | (Body Donation)सुखदेव इन्सां को अंतिम विदाई देने हेतु शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य, साध-संगत, गणमान्य लोग व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। साध-संगत ने ‘सचखंडवासी सुखदेव इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाकर व सैल्यूट कर उनकी मृत देह को फूलों से सजी गाड़ी में भावभीनी विदाई दी। बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत उनकी अर्थी को कंधा उनकी बेटी बलवीर कौर इन्सां, जसवीर कौर इन्सां व परमजीत कौर तथा पौत्री अर्शदीप इन्सां व अमनदीप इन्सां ने दिया। साध-संगत ने सुखदेव इन्सां को बस स्टैंड से अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर ग्राम सरपंच जगदीश सिंह, पूर्व सरपंच उत्तम सिंह इन्सां घुंकावाली, नंबरदार सर्वजीत सिंह व ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सुखदेव सिंह के परिजनों ने उनका शरीरदान कर अति उत्तम कार्य किया है। मरने के बाद तो शरीर को जला ही देना होता है। ऐसे में सुखदेव सिंह के परिजनों ने उच्च सोच अपनाते हुए समाज की परवाह किए बगैर एक महान कार्य किया है। बॉक्स समाज में ऐसे उदाहरण बहुत कम देखने क ो मिलते हैं। देह दान से न केवल मेडिकल के विद्यार्थियों को शिक्षा में मदद मिलेगी बल्कि समाज में भी जागृति आएगी। डेरा सच्चा सौदा की शरीरदान की ये मुहिम अति सराहनीय है।

भवन चंडीगढ़  कक्षा बारहवीं के परिणाम

ध्वनि बंसल 99.4% के साथ स्कूल अव्वल

72% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए

चंडीगढ़, 12 मई 2023: भवन विद्यालय चंडीगढ़ के छात्रों ने 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपने शानदार अंकों के साथ एक बार फिर अपनी असाधारण क्षमता साबित की है। बेंचमार्क सेट करने की विरासत को जारी रखते हुए, छात्रों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।

स्कूल टॉपर्स
प्रथम – ध्वनि बंसल 99.4% के साथ स्कूल के टॉपर रहे।
द्वितीय – मानविकी की मेघा तायल 99.2%% के साथ स्कूल में दूसरे स्थान पर रही
तीसरा – विज्ञान की आरुषि सूरी, वाणिज्य की भूमिका चावला और मानविकी वर्ग की मेहर छाबड़ा 98.6% के प्रशंसनीय स्कोर के साथ स्कूल में तीसरे स्थान पर रहीं।

स्ट्रीम वाइस  टॉपर्स

कामर्स
ध्वनि बंसल 99.4% के साथ स्कूल टॉपर के साथ-साथ कॉमर्स स्ट्रीम में भी टॉपर बनीं। ध्वनि  बंसल ने बिजनेस स्टडीज अकाउंट्स और स्टैंडर्ड मैथ्स में परफेक्ट सेंचुरी बनाई।
भूमिका चावला कॉमर्स स्ट्रीम में 98.6% के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और बिजनेस स्टडीज और लीगल स्टडीज में परफेक्ट सैकड़ा हासिल किया।
कॉमर्स में तीसरा स्थान कृतिका मनोचा ने हासिल किया, जिन्होंने 98.4% स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने बिजनेस स्टडीज और एकाउंट्स में परफेक्ट सेंचुरी बनाई।
 ह्यूमानिटी  
 मेघा तायल, जिन्होंने 99.2% के साथ मानविकी स्ट्रीम में शीर्ष स्थान हासिल किया, ने इतिहास और राजनीति विज्ञान में पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए और उन्होंने NTSE चरण 2- स्तर भी उत्तीर्ण किया।

मेहर छाबर 98.6% के साथ मानविकी स्ट्रीम में दूसरे स्थान पर रही और कानूनी अध्ययन में पूर्ण शतक बनाए।

विज्ञान

मेडिकल स्ट्रीम में आरुषि सूरी ने 98.6% के साथ टॉप किया है।
नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में, लविश सिंगला, आकाश सिंह, वरण भाटिया और अभय वर्मा ने 97.4% के साथ स्कूल में टॉप किया, लैविश सिंगला ने स्टैंडर्ड मैथ्स और केमिस्ट्री में परफेक्ट सैकड़ा, आकाश सिंह ने केमिस्ट्री में और वरण भाटिया ने अंग्रेजी में परफेक्ट सैकड़ा स्कोर किया।
  साइंस स्ट्रीम में वंश पंवार 96.6% के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बिल्कुल सही सैकड़ों

· 18 छात्रों ने एकाउंटेंसी में परफेक्ट सेंचुरी बनाई है।

· 12 छात्रों ने लीगल स्टडीज में परफेक्ट सेंचुरी बनाई है।

· 10 छात्रों ने बिजनेस स्टडीज में परफेक्ट सेंचुरी बनाई है।

· 5 छात्रों में से प्रत्येक ने राजनीति विज्ञान में पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए हैं

· 4 छात्रों ने रसायन विज्ञान और हिंदुस्तानी वोकल में से प्रत्येक में एक पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए

· 3 छात्रों ने स्टैंडर्ड मैथ, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी में से प्रत्येक में एक पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए।

· 2 छात्रों ने अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में पूर्ण सौ अंक प्राप्त किए।

Shemrock World School, Zirakpur gets 100% result in high school exams

Demokratic Front, Zirakpur – May 12 :

Shemrock World School, Zirakpur has secured 100% result in the board examinations conducted for class X in the academic year 2022-23.

The toppers of the school include Dishita Agrawal – 98% marks in Maths (95.4% overall), Muskaan – 98% marks in Maths (95% overall), Shrivalli – 95% marks in English and Maths (95% overall), Prabhleen – 95% marks in Maths (92.8% overall), Prashant – 98% marks in Social Science (91.4% overall), and Ananya – 95% marks in Maths and Science (91.4% overall).

Ms Chetan Bansal, Principal, Shemrock World School, Zirakpur said that she is extremely happy to see the results. Out of her 26 students who appeared in the board exams, 6 students have scored more than 90% marks.

शानदार परीक्षा परिणाम के साथ एक बार फिर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना ने मारी बाजी 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 12       मई  :

स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणाम में हर बार की तरह इस बार भी क्षेत्र में सबसे अधिक अंक लेकर दोहराया इतिहास। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कॉमर्स संकाय से शुभम बंसल ने 96.4 प्रतिषत अंक लेकर प्रथम, पलक बंसल ने 95 प्रतिषत अंक लेकर द्वितीय एवं 94.6 प्रतिशत अंक लेकर दिव्या गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान संकाय से इशिका एवं प्रियांश खुराना ने 95.2 प्रतिशत लेकर प्रथम, रितिक ने 94.6 प्रतिशत लेकर द्वितीय तथा 92.6 प्रतिशत अंक लेकर सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं आर्टस संकाय से मनीषा ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, स्नेहा ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीया तथा 91.8 प्रतिशत अंक लेकर युवराज सिंह ने तृतीय स्थान पाया।

12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 86 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की जिसमें कामर्स संकाय से 31 बच्चों ने मेरिट, साईस संकाय से 30 बच्चों ने मेरिट एवं आर्टस संकाय से 25 बच्चों ने मरिट प्राप्त की। इस मौके पर स्कूल के डायरैक्टर प्रिंसीपल डॉ. जीवन कुमार रता ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। डायरैक्टर प्रिंसीपल ने पॉजिषन प्राप्त करने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और  भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। 

डॉ. जीवन कुमार रता ने बताया कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना का परीक्षा परिणाम हमेशा से ही शत् प्रतिशत एंव क्षेत्र में सबसे अच्छा रहा है। हमारे बच्चों ने इस बार अच्छा परीक्षा परिणाम देकर स्कूल का नाम रोषन किया। जीवन रता ने बताया कि पिछले 31 वर्षो से स्कूल से शिक्षा प्राप्त हजारों की संख्या में स्कूल ने कामयाब विद्यार्थी देश को दिए है जो आज डॉक्टर, वकील, आर्मी ऑफिसर, जज, इंजीनियर, बिजेनस मैन एवं एक सफल इंसान बनकर देश की सेवा कर रहे है।

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डॉ. सतीष भारती ने बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस शानदार परीक्षा परिणाम से बच्चों को आने वाले समय और उनकी कामयबी की सीढ़ी में एक नए पायदान पर पहुँचने का मनोबल मिलेगा। विद्यार्थी हर परीक्षा में अपने आप को सबसे अच्छा परिणाम देने के लिए भरपूर मेहनत करता है जिसमे उसके शिक्षक एवं अभिभावक की भी अहम भूमिका होती है। जब बच्चा अच्छा परिणाम लाता है तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठते है, आज इन बच्चों की शानदार जीत से मैं अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा में बच्चों को षानदार परीक्षा पर शाबाशी देकर सम्मानित किया।

खुशी के इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Unique Recurring Deposit Scheme of the Central Bank of India “Cent Surakshit Samriddhi” launched

Demokratic Front, Chandigarh – May 12 :

A business review meet was organized under the chairmanship of Executive Director of  Central Bank of India , Mr. Rajeev Puri, at Hotel Shivalik, Sector 17, Chandigarh. All branch managers of the area participated in the meeting and discussed various issues being held in the branches. Several business parameters were also reviewed and Zonal Head Sheesh Ram Tundwal and Regional Head Sudhanshu Shekhar were also present.

The main objective of the meeting was to launch the new and unique Recurring Deposit Scheme of the Bank “Cent Surakshit Samriddhi”. A press meet was also organized at Hotel Shivalik View in the afternoon.

People in the age group of 18 to 50 years can participate in this unprecedented scheme of Central Bank of India. Under this scheme, a minimum of 10,000 to a maximum of 1,00,000 can be deposited per month for 84 months. The account holder will get a life insurance coverage of 100 times the principal installment amount, the life cover will be paid by the bank and maturity amount will be 100 times of the original monthly instalment payable. The facility of loan is also available after 6 months to the customer, on the amount deposited and the facility of premature payment will also be allowed.

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 May, 2023

रायपुररानी में अवैध खनन में लिप्त 1 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही हे जिस कार्रवाई के तहत आज थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें रायपुररानी क्षेत्र से अवैध खनन में सलिप्त ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है । थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें बताया कि आज अवैध खनन बारे मौका पर सूचना मिली थी जिस सूचना पर तुरन्त मौका पर पहुँचकर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करके सीज किया गया और इस बारे जिला खनन अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है माईनिंग को विभाग सूचित किया गया औऱ शेष कार्रवाई उनके स्तर से की जायेगी ।

थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और गैर कानून माइनिग में सलिप्ता पाई जानें पर माईनिक एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में पुलिस थाना रायपुररानी द्वारा पहले भी ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी मशीन को अवैध माईनिंग में जब्त करके कानूनी कार्रवाई की गई है और आगे भी इस प्रकार माइनिंग मे गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रक, ट्राली, टिप्परो पर कार्रवाई की जायेगी ।

इसके अलावा थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह ने बताया कि अवैध माईनिग पर सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न टीमें बनाकर विशेष निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गैर कानूनी माइनिग करते हुए माइनिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।

हत्या की कोशिश मामलें में आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मर्डर के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचा सोनू खलनायक पुत्र रघुबीर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । के निर्देसानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में हत्या की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह खोखर पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सुभाष नगर एचएमटी पिन्जोंर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नवल प्रवेश वासी गाँव मस्तुलीपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल रामपुर स्यूडी पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह संदीप सिंह खोखर के पास जरनेटर का काम करता है औऱ दिनांक 11.05.2023 को वह उसके मालिक के कहे अनुसार बच्चो को लेनें के लिए रामपुर सियूडी लेनें चला गया जब वह अपनें मालिक के घर के बाहर पहुँचा तो वह पर उसके मालिक का भाई कुलदीप खोखर मिला जो शिकायतकर्ता को गाली गलौच करनें लग गया और थप्पड मुक्के मारने लगे और मुझे धक्का मार कर मोटर साईकिल से नीचे गिरा दिया और एयर गन से शिकायतकर्ता पर फायर कर दिया तभी पीडित शिकायतकर्ता नें पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी और पीडित व्यकित को इलाज हेतु कालका अस्पताल में फर्ती करवाया गया जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 307,506 एंव आर्मज एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 11.05.2023 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

हत्या के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मर्डर के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचा सोनू खलनायक पुत्र रघुबीर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.08.2022 को शिकायतकर्ता सन्नी उर्फ सोनी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी काम करता है उसका भाई राजेश उर्फ काकू वह मेहनत मजदूरी काम करता है जिसका झगडा विक्की उर्फ सुमित के साथ करीब 1 महीना पहले हुआ था । जिस झगडे की रजिंश को लेकर दिनांक 16.08.2022 को शाम के करीब 2 बजे शिकायतकर्ता के भाई काकू को उपरोक्त आरोपी सहित अन्य व्यकित उसके भाई को घर के घसीटते हुए लेकर आये और उन्होनें हाथो में लिय तेजधार हथियारों से शिकायतकर्ता के भाई के सिर के पीछे व कमर में वार किये जिससे शिकायतकर्ता का भाई का खून निकलनें के कारण बेहोश होकर जमीन पर गिर गया जो तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई और पीडित व्यकित काकू को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में इलाज के लिए लेकर गये जहां से पीडित व्यकित काकू को पीजीआई चण्डीगढ के लिए रैफर किया गया जहां डॉक्टर साहब नें घायल व्यकित काकू को मृत घोषित कर दिया जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 148/149/302 व 25.54.59 आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 11.05.2023 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पब्लिक प्लेस पर हंगामा करनें वालें 6 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगाम करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमित कुमार यादव पुत्र राजेन्द्रा यादव वासी गाँव इकबहीटीया जिला बलिंया उतर प्रदेश हाल काला आम्ब हिमाचल प्रदेश, प्रीतपाल सिंह पुत्र रचपाल वासी उमा इन्कलेव रोशनबाद जिला हरिद्वार उतराखण्ड, पंकज कुमार पुत्र राजबीर सिंह वासी गाँव बनिया खेडा. मनीष कुमार पुत्र जयवीर सिंह वासी गाँव मीथाथल जिला भिवानी, बलदेव पुत्र सोमनाथ वासी गाँव खटौली चण्डीमन्दिर तथा सोहन लाल पुत्र मंगत राम वासी गाँव देबड चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ भा.द.स. की धारा 160 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।