ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगाई रोक

‘द केरला स्टोरी’ इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में बवाल है। कहीं इस फिल्म के पोस्टर फाड़कर नारा-ए-तकबीर और अल्लाहु अकबर के नारे लगाए जा रहे हैं तो कहीं पर इसका पोस्टर लगाने पर धमकी दी जा रही है। तमिलनाडु में तो सरकार से अपील हो रही है कि इस फिल्म को बैन किया जाए जबकि थिएटर मालिकों ने खुद ही इसे चलाने से मना कर दिया है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुद इस पर प्रतिबंध का ऐलान कर दिया है। इससे पहले दिन में, बनर्जी ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

  • फिल्म ‘द करेल स्टोरी’ पर विवाद जारी
  • पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगाया गया बैन
  • सीएम ममता बनर्जी बोलीं- कानून व्यवस्था बनाए रखने लिया गया फैसला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) कोलकत्ता/नई दिल्ली – 08 मई :

फिल्म ‘द करेला स्टोरी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ा फैसला लेते हुए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है, ताकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके। इससे पहले दिन में, ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है।

बता दें कि यह ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की कहानी ISIS में शामिल की जाने वाली लड़कियों के साथ घटित घटनाओं पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक एजेंडे के तहत दूसरे धर्म की लड़कियों को बहलाकर इस्लाम कबूल करवाया जाता है, फिर उन्हें आतंकी बनाकर IS भेज दिया जाता है।

फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का रोल निभाया है। शालिनी वो किरदार है जिसे प्यार का झाँसा देकर पहले इस्लाम के करीब लाया जाता है, फिर प्रेगनेंट करके इस्लाम कबूल करवाया जाता है और इसके बाद उसे IS जाने की ट्रेनिंग देकर सीरिया भेज दिया जाता है।

इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में बवाल है। कहीं इस फिल्म के पोस्टर फाड़कर नारा-ए-तकबीर और अल्लाहु अकबर के नारे लगाए जा रहे हैं तो कहीं पर इसका पोस्टर लगाने पर धमकी दी जा रही है। तमिलनाडु में तो सरकार से अपील हो रही है कि इस फिल्म को बैन किया जाए जबकि थिएटर मालिकों ने खुद ही इसे चलाने से मना कर दिया है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुद इस पर प्रतिबंध का ऐलान कर दिया है।

याद दिला दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने रामनवमी पर हिंदुओं से कहा था कि वो मुस्लिम इलाकों में न जाएँ क्योंकि ऐसा करने से माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने शिबपुर में भड़की हिंसा के बाद अपने बयान में यह भी कहा था कि रमजान में मुस्लिम कोई गलत काम नहीं करते। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ये भी कहा था कि वो अल्लाह से दुआ करें कि दंगा करने वाले किसी कीमत पर न बचें।

राजस्थान में मिला ‘सफेद सोना’, चीन की उड़ेगी नींद, भारत एक झटके में खत्म कर सकता है उसकी बादशाहत

आप जिस मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं उसमें लगी बैटरी बनाने में लिथियम का उपयोग किया जाता है। वास्तव में, लिथियम दुनिया की सबसे मुलायम और सबसे हल्की धातु है। इसे चाकू से काटा जा सकता है और यह आसानी से पानी में तैरती भी है। लेकिन इसका महत्व इसके मुलायम होने या पानी में तैरने से नहीं, बल्कि बैटरी में उपयोग होने के चलते बहुत अधिक बढ़ गया है। लिथियम रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है।

लिथियम को सफेद सोना भी कहा जाता है
  • जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान में मिला लिथियम का बड़ा भंडार
  • राजस्थान के नागौर में जम्मू-कश्मीर से भी बड़ा लिथियम का भंडार
  • लिथियम के मामले में चीन का एकाधिकार हो सकता है खत्म

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 08 मई :

जम्मू-कश्मीर के बाद अब राजस्थान में लिथियम का भंडार मिला है। इस खबर से ईवी इंडस्ट्री काफी खुश नजर आ रही है। क्योंकि लिथियम को विदेशों से इंपोर्ट किया जाता है, जिसके चलते इसकी कीमतें महंगी होती है। लिथियम का इस्तेमाल ईवी में लगने वाली बैटरी में होता है। वर्तमान में अधिकतर ईवी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। आइये जानते हैं राजस्थान में मिलने वाला लिथियम भंडार कितना बड़ा है और इससे क्या फायदा होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लिथियम का यह विशाल भंडार राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना में मिला है। इसकी खोज जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने की है। जीएसआई के अधिकारियों का कहना है कि लिथियम का यह भंडार जम्मू-कश्मीर में मिले भंडार से कहीं अधिक बड़ा है। इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर में लिथियम के 59 लाख टन भंडार का पता चला था।

मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम भंडार 210 लाख टन का है, जो कि बोलीविया में है। इसके बाद अर्जेंटीना, चिली और अमेरिका में भी बड़े भंडार हैं। इसके बावजूद 51 लाख टन लिथियम के भंडार वाले देश चीन का लिथियम के बाजार में एकाधिकार है। भारत अपने कुल लिथियम आयात का 53.76 प्रतिशत हिस्सा चीन से खरीदता है। साल 2020-21 में भारत ने 6000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का लिथियम आयात किया था। इसमें से 3500 करोड़ रुपए से अधिक का लिथियम चीन से खरीदा गया था।

लिथियम के लिए भारत अब तक चीन, ऑस्ट्रेलिया और चिली जैसे देशों पर निर्भर है। इस विशाल भंडार के मिलने के बाद चीन का एकाधिकार खत्म होने की बात कही जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि खाड़ी देशों की ही तरह राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश की भी किस्मत चमकने वाली है।

दिलचस्प बात यह है कि जियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया की टीम लिथियम की खोज नहीं, बल्कि टंगस्टन की खोज के लिए डेगाना गई थी। लेकिन वहाँ उन्होंने लिथियम का भंडार खोज निकाला। अंग्रेजी शासन के समय इस क्षेत्र में टंगस्टन का बड़ा भंडार था।

क्या है लिथियम :

भारत को इतने बड़े मात्रा में लिथियम के आयात के लिए काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च करना पड़ता है। इस विशाल भंडार से भारत ना केवल अपने इस बड़े खर्च को बचा सकता है, बल्कि अपनी जरूरतों को भी पूरा कर सकता है। साथ ही भारत दूसरे देशों में यह निर्यात कर सकता है। अभी तक भारत लिथियम का आयात चीन और हांगकांग से करता आ रहा है।

आप जिस मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं उसमें लगी बैटरी बनाने में लिथियम का उपयोग किया जाता है। वास्तव में, लिथियम दुनिया की सबसे मुलायम और सबसे हल्की धातु है। इसे चाकू से काटा जा सकता है और यह आसानी से पानी में तैरती भी है। लेकिन इसका महत्व इसके मुलायम होने या पानी में तैरने से नहीं, बल्कि बैटरी में उपयोग होने के चलते बहुत अधिक बढ़ गया है। लिथियम रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है।

आज घर के सभी चार्जेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और बैटरी से चलने वाले हर गैजेट में लगी बैटरी में लिथियम का उपयोग होता है। दुनिया अब ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर अन्य सभी उपकरणों में लगने वाली बैटरी की माँग लगातार बढ़ती जा रही है। पूरी दुनिया में हो रही माँग में वृद्धि के चलते ही इसे ‘व्हाइट गोल्ड’ भी कहा जाता है। एक टन लिथियम की कीमत करीब 57.36 लाख रुपए है।

रंजीता मेहता के निवास पर पहुंचे मंत्री डा. बनवारी लाल, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 08     मई  :

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव एवं भाजपा प्रवक्ता रंजीता मेहता के निवास स्थान पर पहुंचे।

रंजीता मेहता ने डा. बनवारी लाल का स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। रंजीता मेहता ने डा. बनवारी लाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने रंजीता मेहता द्वारा बाल कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। पत्रकारों से बातचीत में डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश में सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से समुचित विकास की सकारात्मक सोच को मूर्त रूप देने में उन्होंने पूरी सक्रियता निभाई है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से उन्हें दिया जाना जनसेवा का ही फल है।

मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व के समय में उन्होंने ग्रामीण परिवेश तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की थी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वे इस नई जिम्मेदारी में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करेंगे और स्वच्छ जल मुहैया कराते हुए लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि समान विकास की विचारधारा के साथ वे सहकारिता मंत्रालय को संभाले हुए हैं ठीक उसी प्रकार जनस्वास्थ्य विभाग के माध्यम से वे निरन्तर जनसेवा करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य करने का संकल्प लिया। रंजीता मेहता ने कहा कि डा. बनवारी लाल द्वारा अपने विभागों में शानदार कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक शर्मा, उमेश सूद, एसपी गुप्ता, युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, अमित शर्मा, अनिल थापर, सोनिका शर्मा, राजेश शर्मा, अर्चना सेठी, ओपी मेहरा, प्रमोद कुमार, संजीत कुमार सिंह, अमृतपाल कौर, ईशा राणा, परमाला देवी, शिवानी सहित अन्य उपस्थित थे।

भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा हर माह 12 टी बी के जरूरत मंद मरीजों को राशन दिया जाता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अजय सिंगला , चंडीगढ़ – 08 मई :

भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा हर माह 12 टी बी के जरूरत मंद मरीजों को राशन दिया जाता है इस श्रृंखला में आज डडु माजरा सिविल डिस्पेंसरी में 12, मरीजों को मई माह का राशन शाखा अध्यक्ष दीपक मित्तल की अध्यक्षता में कांता जैन द्वारा दिया गया । जिसमे भारत विकास परिषद से प्रांतीय संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला , जोन महिला प्रमुख प्रेम शाह, शाखा सचिव कमलेश अरोड़ा, महिला प्रमुख राखी शर्मा , संस्कार प्रमुख ललित मोहन गुप्ता , श्याम सुन्दर, मधु मित्तल , साधना, नरेश जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे

अरविंद अग्रवाल लक्की ने मेरी सुपारी दी, गिरफ्तार को लेकर एसपी को वीरेश शांडिल्य ने सौंपा शपथ पत्र

अरविंद अग्रवाल लक्की 26 जनवरी से 4 फरवरी तक सत्ता के साथ करता रहा अपने मोबाइल नंबर 9416288888 से बातचीत, अरविंद अग्रवाल लक्की ने सतपाल सत्ता को हमले से पहले मैसेज भी भेजे, एसपी ने शांडिल्य के शपथ पत्र पर एएसपी दीपक को दिए कार्रवाई के आदेश

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सुपारी देकर हमला करवाने वाले सेक्टर 1 के प्रधान अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके साथी हलवाई सुंदर ढींगरा की मुसीबतें बढ़ना तय है और उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकनी शुरू हो चुकी है। आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को एक शपथ पत्र दिया और बताया कि जिस सतपाल सत्ता ने सुपारी लेकर उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाने की अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके साथी हलवाई सुंदर ढींगरा से मिलकर साजिश रची, उस अरविंद अग्रवाल लक्की के मोबाइल 9416288888 पर सतपाल सत्ता के नंबर पर 26 जनवरी 2023 से फरवरी 2023 तक न केवल अरविंद अग्रवाल लक्की की बातचीत है, बल्कि अरविंद अग्रवाल लक्की ने अपने नंबर से सतपाल उर्फ सत्ता को एसएमएस भी किए हैं और नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल सत्ता ने भी हमले से पूर्व अरविंद अग्रवाल लक्की को एसएमएस किए हुए हैं। और यही नहीं सुंदर ढींगरा की लगातार 26 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक सतपाल सत्ता से बातचीत हुई है। वीरेश शांडिल्य ने एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शपथ पत्र के साथ तमाम दस्तावेज भेजे, जिसके आधार पर यह साबित हो चुका है कि अरविंद अग्रवाल लक्की और सुंदर ढींगरा ने ही वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सतपाल सत्ता को सुपारी दी।

शांडिल्य ने एसपी को दिए शपथ मत्र में मांग की है कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को तुरंत गिरफ्तार किया जाएं। उन्होंने कहा कि एक अपराधी की जानकारी खुलेआम होती है लेकिन अरविंद अग्रवाल लक्की और सुंदर ढींगरा जैसे लोग वाइट कॉलर पहनकर अपराध करवाते हैं। अपने रास्ते की रूकावटों को दूर करने के लिए सुपारी देकर हमले करवाते हैं। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को दिए शपथ पत्र में बताया कि 4 फरवरी 2023 को उनके ऊपर हमला हुआ और 1 फरवरी 2023 को वह हरियाणा हयूमन राइट कमिशन को अपने ऊपर हमले की साजिश की शिकायत दे चुके थे। यही नहीं, शांडिल्य ने एसपी रंधावा को बताया कि 10 जनवरी 2023 को भी वह प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री, हरियाणा के गृह मंत्री को शिकायत दे चुके थे कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और 4 फरवरी को अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा ने उन पर सुपारी देकर हत्या की मंशा से हमला करवाया। शांडिल्य ने एसपी को शपथ पत्र देकर बताया कि दोनों आरोपियों को अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल का संरक्षण है। एसपी ने वीरेश शांडिल्य के शपथ पत्र के साथ लगे दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी जितना मर्जी ताकतवर हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसपी रंधावा ने अम्बाला के एएसपी दीपक को वीरेश शांडिल्य शपथ पत्र पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

पंजाब का पर्यावरण और पानी बचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा व्यापक मुहिम शुरु करने का ऐलान

गाँव सिम्बली (होशियारपुर) में चिट्टी वेईं के प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा

पर्यावरण से सम्बन्धित मसलों को नजरअन्दाज करने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना की

भूजल बचाने के लिए नहरी पानी के अधिकतम प्रयोग करने के लिए जुगतबंदी करने का किया ऐलान

एस. वाई. एल का नाम वाई. एस. एल. रखने की वचनबद्धता दोहराई

गढ़शंकर बाइपास को अपग्रेड करके चौड़ा और मज़बूत किया जायेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आने वाली नस्लों के लिए पानी बचाने के लिए भूजल संरक्षण के साथ-साथ राज्य की वनस्पती और जंगली जीव को बचाने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम शुरू करने का ऐलान किया है।

चिट्टी वेईं के प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखने के बाद इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब महान गुरूओं और संतों की पवित्र धरती है, जिन्होंने हमें पर्यावरण के संरक्षण का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि गुरू साहिबान के नक्शे-कदम पर चलते हुये राज्य सरकार, पंजाब के कुदरती संसाधनों के संरक्षण के लिए बड़े स्तर पर मुहिम शुरु करेगी। भगवंत मान ने कहा कि इस महान कार्य के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोगों को इस कार्य के लिए सहयोग देने और इसको लोक लहर बनाने का न्योता दिया।

गुरबानी की तुक ‘पवनु गुरू पानी पिता माता धरति महतु’ का हवाला देते हुये मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारे गुरू साहिबान ने हवा की तुलना अध्यापक, पानी की पिता और धरती की माँ से की है परन्तु कितने दुर्भाग्य की बात है कि हम गुरू साहिबान के शब्दों का सम्मान नहीं रख सके और हमनें इन तीनों ही संसाधनों को दूषित कर दिया है। भगवंत मान ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम गुरबानी की शिक्षाओं को अपने जीवन में ढाल कर राज्य की शान को सही अर्थों में बहाल करें।

पर्यावरण के मसलों को जानबूझ कर नजरअन्दाज करने के लिए विरोधी पक्षों की आलोचना करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी, हवा और धरती की कोई वोट न होने के कारण इन नेताओं ने इन तीनों क्षेत्रों को नजरअन्दाज किया। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर प्रदूषण के कारण इन तीनों ही कुदरती संसाधनों का नुकसान हुआ है, जिससे समाज को अपूर्णीय घाटा पड़ रहा है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में ‘आप’ सरकार बनने के बाद पर्यावरण को बचाने के लिए कदम उठाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें लंबे समय से स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे अहम क्षेत्रों को भी नजरअन्दाज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के अबाद इन क्षेत्रों में मुकम्मल तबदीली देखने को मिली है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार की अथक कोशिशों स्वरूप पंजाब इन सभी क्षेत्रों में जल्द ही मुल्क भर में से अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भूजल की बचत करने के लिए नहरी पानी के अधिकतम प्रयोग के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब अपने पास उपलब्ध नहरी पानी में से सिर्फ़ 33 से 34 प्रतिशत का प्रयोग कर रहा है। इसको आने वाले दिनों में बढ़ाया जायेगा। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि पंजाब पहले पड़ाव में नहरी पानी का प्रयोग को बढ़ा कर 60 प्रतिशत करेगा, जिससे कुल 14 लाख ट्यूबवैलों में से तकरीबन चार लाख ट्यूबवैल बंद हो सकें। इस कदम से भूजल बचाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की भलाई के उद्देश्य से नवीन पहलकदमी करते हुए राज्य सरकार ने पहली बार सरकार-किसान मिलनी करवाई जिससे किसानों को कृषि संकट में से निकाला जा सके। भगवंत मान ने कहा कि लगातार बढ़ रही लागतों और घटते लाभ के कारण खेती अब लाभदायक धंधा नहीं रह गई और राज्य के किसान संकट में हैं। उन्होंने कहा कि इस बातचीत का एकमात्र उद्देश्य फ़ैसला लेने वालों और भाईवालों के दरमियान फर्क को घटाना है जिससे किसानों की ज़रूरतों अनुसार नीतियाँ तैयार की जा सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिलनी के दौरान हुए विचार-विमर्श के बाद ही राज्य सरकार ने किसानों को नरमे की फ़सल की काश्त के लिए एक अप्रैल से नहरी पानी मुहैया करवाने का फ़ैसला किया। उन्होंने कहा कि राज्य की नरमा पट्टी में पानी की सप्लाई को यकीनी बनाया गया जिससे काश्तकारों को बड़े स्तर पर लाभ मिल सके। भगवंत मान ने कहा कि टेलों पर निर्विघ्न और अपेक्षित नहरी पानी की सप्लाई करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किये गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन हितैषी पहलकदमी के तौर पर राज्य सरकार ने सरकार आपके द्वार स्कीम शुरू की जिसके अंतर्गत ज़िले के अफ़सर ख़ास कर डिप्टी कमिश्नर और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अधिक से अधिक क्षेत्रीय दौरे विशेषतः गाँवों में जाकर लोगों की दुख-तकलीफ़ें सुना करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समय की मुख्य ज़रूरत है कि लोगों को उनके रोज़मर्रा के कामों को आसानी से करवाने साथ-साथ उनके लिए बढ़िया प्रशासन यकीनी बनाया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि इससे ज़मीनी हकीकतों से अवगत होने के साथ-साथ कामकाज को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सतलुज-यमुना लिंक (एस. वाई. एल) नहर के प्रोजैक्ट को अब यमुना- सतलुज लिंक (वाई. एस. एल.) के तौर पर जाना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतलुज दरिया पहले ही सूख चुका है और किसी को एक बूँद पानी देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। भगवंत मान ने कहा कि इसके उलट गंगा और यमुना का पानी सतलुज दरिया के द्वारा पंजाब को सप्लाई होना चाहिए जिससे राज्य की ज़रूरतों पूरी हो सकें।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अधिकतम लोक हितों के मद्देनज़र राज्य सरकार ने दफ़्तरों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे से बदल कर सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला आने वाले महीनों में लोगों को भयानक गर्मी से बचाने में सहायक होगा। भगवंत मान ने कहा कि इस फ़ैसले से आम व्यक्ति अपने काम से छुट्टी लिए बिना सुबह जल्द अपना काम कर सकेगा और इससे मुलाजिमों को भी सुविधा मिलेगी क्यों जो वह दफ़्तरी समय के बाद सामाजिक समागमों में शामिल हो सकेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि होशियारपुर जिले के जो गाँव शहीद भगत सिंह नगर जिले के साथ जुड़ने के इच्छुक हैं, उनके बारे कैबिनेट द्वारा हमदर्दी से विचार किया जायेगा। उन्होंने गढ़शंकर बाइपास को अपग्रेड और मज़बूत करने का भी ऐलान किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी, राज्य सभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल और अन्य भी उपस्थित थे।

जालंधर लोक सभा उप-चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस ने राज्य भर में बढ़ाई सुरक्षा

पंजाब पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा नियमित रूप में निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च : स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला

समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नज़र रखने के लिए लगाए गए हैं विशेष नाके और अंतर-राज्यीय नाके

पंजाब पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को यकीनी बनाऐगी : अर्पित शुक्ला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पुलिस के स्पैशल डायरैक्टर जनरल (स्पैशल डीजीपी) लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने सोमवार को यहाँ बताया कि जालंधर लोक सभा उप-चुनाव नज़दीक होने के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है। जालंधर लोक सभा के लिए उप-चयन 10 मई 2023 को होने हैं।

स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों की पालना करते हुये सीपीज़/ऐसऐसपीज़ को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए राज्य भर में विशेष नाके लगाने और गश्त पार्टियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह सरहदी जिलों के एस. एस. पीज को अंतर-राज्यीय नाके लगा कर सरहदों को सील करने के लिए कहा गया है और अन्यों हिदायत की है कि किसी भी व्यक्ति को पूरी चैकिंग और तलाशी लिए बिना राज्य में दाखि़ल न होने दिया जाये।

उन्होंने कहा कि गश्त बढ़ाने के साथ-साथ पंजाब पुलिस के जवानों की तरफ से पैरा मिलिट्री फोर्सिज़ के साथ सांझे तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं तो सुरक्षा की भावना को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को और मज़बूत किया जायेगा।

विशेष डीजीपी ने कहा, “हम सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव को यकीनी बनाने के लिए पंजाब पुलिस की शानदार रिवायत को कायम रखेंगे।“

ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को नाजायज शराब की बिक्री को रोकने और लाहन निर्माताओं पर नजर रखने के उद्देश्य के साथ राज्य स्तरीय व्यापक मुहिम चलाई थी, जिसके अंतर्गत 306 पुलिस टीमों ने 775 व्यक्तियों के 813 ठिकानों पर छापेमारी की, जो पिछले दो सालों में आबकारी एक्ट के अधीन तीन मामलों में शामिल पाये गए थे। पुलिस टीमों ने राज्य भर में 22 एफआईआर दर्ज करके 1470 किलो लाहन, 50 लीटर नाजायज शराब, 403 बोतलें नाजायज शराब और 70 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

ज़िक्रयोग्य है कि 29 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भगौड़े अपराधियों (पी. ओ.) के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के दौरान जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 44 भगौड़ों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

अशोक आसेरी विनोद सारस्वत क्रमिक अनशन सूरतगढ जिला बनाओ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 08   मई  :

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के तत्वाधान में आज भाजपा नेता इंजीनियर अशोक आसेरी  व श्री विनोद सारस्वत जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा आज महाराणा प्रताप चौक अनशन स्थल पर क्रमिक अनशन पर बैठे पूर्व विधायक अशोक नागपाल पीसीसी सदस्य परसराम भाटिया, मांगीलाल छिम्पा, पवन तावनिया, उमेश मुद्गल, महेंद्र सिंह निरवा, रिछपाल सिंह, अशोक मखीजा, प्रेम सिंह राठौड़, साधु राम शर्मा, अवतार सिंह सरा मौजूद रहे।

        हिसार रेंज पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत 8716 वाहनों को जाचा                       

हिसार/पवन सैनी

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के  निर्देशन में पूरे हिसार मंडल में पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की । सीलिंग प्लान आज सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक संपूर्ण हिसार मंडल में लगा कर सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों को चैक किया । एडीजीपी श्रीकांत जाधव के कुशल नेतृत्व में चलाए गए सीलिंग प्लान के तहत कार्रवाई करते हुए मंडल पुलिस ने चार घंटों के दौरान अपने अपने प्वाईटो व नाको पर आने-जाने वाले 8716 वाहनों को चैक किया । सीलिंग प्लान के दौरान  सडको पर लापरवाही कर सड़क नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 1139 चालान भी किए जिनमें मुख्यतः बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड, नो पार्किंग जोन मे व्हीकल पार्क करने वालों के चालान शामिल है जो सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है ।  सीलिंग प्लान अभियान के दौरान जिला पुलिस हिसार द्वारा 171 चालान, पुलिस जिला हांसी द्वारा 114 चालान, जिला पुलिस जींद द्वारा 316 चालान, जिला पुलिस  सिरसा द्वारा 248 चालान व जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा 290 चालान किए गए है  ।

राहुल लेघा:भाजपा में नया चेहरा, जोश भरपूर, खरा चेहरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 08   मई  :

सूरतगढ़ सीट पर बुजुर्गों की कई साल की राजनीति के चलते पिछले दो-तीन साल से लगातार मांग उठ रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में नया चेहरा हो युवा चेहरा हो।

इस मांग को पूरा करने के लिए पारिवारिक राजनैतिक पृष्ठभूमि और इलाके की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले लेघा परिवार से भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट मांगेंगे राहुल लेघा सुपुत्र महावीर लेघा। 26 वर्षीय राहुल लेघा इस समय पंचायत समिति सूरतगढ़ के रघुनाथपुरा गुडली इलाके से डायरेक्टर हैं।

राहुल लेघा के दादा चंदू राम लेघा पंचायत समिति सूरतगढ़ में योग्य और प्रसिद्ध प्रधान रह चुके हैं।

*भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार युवा चेहरे राहुल लेघा के बारे में पहले बात करें। जो सूरतगढ की राजनीति में हर कदम पर जोश के साथ आगे हैं। मौका मिला तो विकास से सूरतगढ की तस्वीर बदल देने की ललक है जोश है।

 राहुल लेघा भारतीय जनता पार्टी के अग्रिम संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहते महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर से 2014-15 में छात्र संघ अध्यक्ष रहे।

उच्च शिक्षित राहुल लेघा माइनिंग में बीटेक करने के बाद हिंदुस्तान जिंक में जिंक में  2015 से 2019 तक सर्विस में रहे। क्षेत्रीय राजनीति में प्रवेश करने के लिए 2019 में नौकरी छोड़ कर इलाके में युवाओं की टीम के संग राजनीति और सामाजिक कार्यों में उत्तरे। पंचायत समिति सूरतगढ़ के 2022 के चुनाव में एक महत्वपूर्ण इच्छा को लेकर चुनाव लड़ा और डायरेक्टर चुने गए। राहुल लेघा इलाके के विकास को लेकर बहुत बड़े सपने संजोए हुए हैं और वे सपने विधानसभा क्षेत्र तक पूरे करने के इरादे हैं।

हम आते हैं परिवार की राजनीति और वर्तमान स्थिति पर

चंदू राम लेघा इस समय करीब 73 साल की उम्र में भी राजनीतिक लोकप्रियता प्राप्त किए हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। यह पहचान उनके विगत पदों और कार्यों के कारण स्थाई बनी हुई है। इनके पौत्र राहुल लेघा सूरतगढ़ पंचायत समिति के डायरेक्टर चुने गए। इन्हीं के 1 पुत्र राजेंद्र लेघा नगर पालिका श्रीबिजयनगर के अध्यक्ष हैं। 

 एक पुत्र धनराज लेघा जोधपुर हाईकोर्ट में वकालत करते हुए वापस ग्रामीण क्षेत्र में लौटे और रघुनाथपुरा गांव में श्री कृष्ण गौशाला में अध्यक्ष के रूप में गौ सेवा में लगे हैं। चंदूराम लेघा की एक खासियत रही है। उन्होंने गौ सेवा के लिए भी दान देने में कमी नहीं रखी। गौशाला निर्माण के वक्त 21 लाख रुपए दान दिए। अब 6 फरवरी 2022 को 11लाख रुपए फिर दान दिए। इलाके में गोवंश रक्षक के रूप में भी एक ख्याति बनी हुई है।

राहुल की भाजपा टिकट की दावेदारी में दादा की राजनीति और इलाके की सेवा

राहुल लेघा भाजपा की टिकट के लिए जो प्रबल दावेदारी कर रहे हैं,उसमें पारिवारिक जनसेवा और राजनीतिक पहचान बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। 

दादा चंदू राम जी लेघा (सुपुत्र भारूराम जी लेघा) का जन्म 4 अप्रैल 1949 को हुआ। हायर सेकेंडरी करने के साथ ही वे अपने ग्रामीण क्षेत्र में में कार्य में आगे निकले। 1973 से 1982 तक रघुनाथपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर रहे। 1989 में तिलहन उत्पादक सहकारी समिति रघुनाथपुरा के अध्यक्ष रहे और 1992 में तिलम संघ बीकानेर के अध्यक्ष रहे। 

1982 से 1988 तक गोविंद सर ग्राम पंचायत के उपसरपंच रहे और 1981 से 92 तक यहां सरपंच रहे। 

1989 से 3 वर्ष तक कृषि उपज मंडी समिति सूरतगढ़ के अध्यक्ष भी रहे। 

  • 1995 से 2000 तक पंचायत समिति सूरतगढ़ के प्रधान रहे। यह प्रधानगी इलाके में सादगी के रूप में कार्य के रूप में प्रसिद्ध रही। आज तक लोग चंदू राम लेघा के प्रधान कार्य काल का गौरवपूर्ण वर्णन करते हैं। 

चंदू राम लेघा 20 सूत्री समिति,जिला अंधता निवारण समिति,जिला साक्षरता समिति के सदस्य रहे। सिंचित क्षेत्र विकास समिति बीकानेर के सदस्य रहे।

  • इन सेवाओं के साथ में भारतीय जनता पार्टी के एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता और नेता के रूप में भी हर समय आगे रहे। 2002 से 2004 तक भारतीय जनता पार्टी सूरतगढ़ के देहात मंडल के अध्यक्ष रहे। 2006 से 2008 तक कृषि उपज मंडी समिति के सदस्य रहे।2000 से पिछले कई सालों तक भाजपा श्रीगंगानगर जिला कार्यसमिति के सदस्य भी रहे। 

सूरतगढ़ क्षेत्र में राजनैतिक व  सामाजिक सेवा में इस परिवार की अग्रणी पहचान है। यह पहचान सेवा जानकारी और प्रसिद्धि सभी मिलाकर नये चेहरे युवा चेहरे राहुल लेघा की दावेदारी को मजबूत करते हैं। भाजपा में  और इलाके में नया चेहरा और युवा चेहरा की मांग को भी पूरा करते हैं।०0०