पारितोषिक वितरण समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थी हुए सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03     मई  :

आज पंचकूला में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 27वें पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें
विभिन्न संकायों के लगभग 410 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शैक्षणिक स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण -पत्र और पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।

स्नातकोत्तर (मनोविज्ञान) में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए ईशानी भार्गव को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सम्मानित किया। खेल श्रेणी में देवेश को श्रेष्ठ प्रदर्शन और राज्य स्तर पर मेडल जीतने पर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव में यदि विद्यार्थी अनुशासन और अच्छे आचरण को अपनाएं तो वे सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर को नशा मुक्त, हराभरा, प्लास्टिक मुक्त और आवारा पशुओं से सड़कों को निजात दिलाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि नशा विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ संस्कृति, एकता और अखंडता को भी कमजोर कर रहा है। युवाओं के कौशल और बुद्धि को सही दिशा देने के लिए भारत को नशा मुक्त करने के लिए हम सब को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है।गुप्ता ने पुरुस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।साथ ही, उन्होंने कॉलेज के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की।

कॉलेज की प्राचार्य बबिता वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय ने अपने 40 वर्षों के लंबे सफर के दौरान अनुभवी शिक्षकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों के दम पर उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया है । प्राचार्य बबिता वर्मा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की ।

इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर, कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

लर्निंग हब के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03     मई  :

राजकीय उच्च विद्यालय, कजहेड़ी में लर्निंग हब गतिविधियों के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें 6 स्कूलों के अध्यापकों व विभिन्न गतिविधियों में जीते हुए छात्रों ने भाग लिया।

राजकीय उच्च विद्यालय, कजहेड़ी के साथ लर्निंग हब में सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर 44, ब्रिटिश स्कूल सेक्टर 45, दिव्य पब्लिक स्कूल सेक्टर 44, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 52, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 35 शामिल है। लर्निंग हब के अंतर्गत कजहेड़ी स्कूल में कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिनमें पोट पेंटिंग,पोस्टर मेकिंग, जी-20 पर स्लोगन राइटिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, इनोवेटिव प्लांटर्स और किंडर गार्डन के बच्चों के लिए शो एंड टेल प्रतियोगिताएं रखी गई थीं। सभी 6 विद्यालयों से चुने गए सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन प्रतिभागियों में से प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत विजेता चुने गए और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 44-बी की प्रधानाध्यापिका आशा रानी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुई। राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी की प्रधानाध्यापिका गुरमीत कौर गोल्डी ने विभिन्न गतिविधियों में से चुने गए विजेता छात्रों को पुरस्कार बांटे। उसके बाद मुख्य अतिथि आशा रानी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। 

भगवान श्री कृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा पर न्याय स्थापित करने का किया काम– कैप्टन अभिमन्यु

  • गांव ढाणी गारण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 03     मई  :

राष्ट्रीय गौजीत सेवा संघ के तत्वावधान में गांव ढाणी गारण में स्थित महाकालेश्वर धाम के प्रांगण में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि समुंदर बुरा, सरपंच विजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि रोहतास ठेकेदार, सरपंच सत्यवान व बारू राम आदि मौजूद रहे तथा अध्यक्षता जिला परिषद पार्षद महंत दर्शन गिरी महाराज ने की| इस कथा में वृंदावन से पधारी राष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी गोशिकागिरी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष अपने प्रवचनों में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में भगवान श्री कृष्ण की हठधर्मिता पर प्रकाश डालते हुए प्रवचन दिए|

इन  प्रवचनों व भजनों से उपस्थित श्रद्धालुगण भाव विभोर हो उठे| मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने संबोधन में गौ माता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जितना गौमाता लेती है उससे कई गुना फल गौमाता देती है| गौ माता की छत्रछाया, आश्रय व सहारे से हमारी पूरी संस्कृति आगे बढ़ती है व पलती है| उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण पर बोलते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र हरियाणा में चलाया| भगवान श्री कृष्ण ने पापों को नष्ट करने का और न्याय स्थापित करने का काम हरियाणा प्रदेश की पावन धरा पर किया|

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को राष्ट्रीय कथावाचक साध्वी गोशिका गिरी महाराज और महंत दर्शन गिरी महाराज ने स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया|  इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|

रंजीता मेहता ने पंचकूला की डीसी डा. प्रियंका सोनी से की मुलाकात

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 03     मई  :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने पंचकूला की उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी से मुलाकात की और जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे विस्तृत चर्चा की। रंजीता मेहता ने उपायुक्त के साथ जिला पंचकूला में  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को लाभ देने हेतु खंड बरवाला व अन्य जरूरत अनुसार नए केंद्र खोलने के बारे चर्चा की। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना में पंजीकृत परिवारों को लाभ देने हेतु नए केंद्र खोलने के लिए हर संभव उपयुक्त जगह उपलब्ध करने प्रयास किए जाएंगे।

रंजीता मेहता ने उपायुक्त को बताया कि दिव्यांग बच्चों को लोग गोद नहीं लेते, उनके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए होम सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके रुकने की सुविधा हो।

6 वर्ष से अधिक आयु के 74 दिव्यांग बच्चे झज्जर और 55 सोनीपत में रजिस्टर्ड हैं, जोकि सेवाएं ले रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी जरुरी है, लेकिन आसान है। एक बच्चा गोद देने से पहले उसकी पूरी होम स्टडी होती है, वित्तीय हालत देखी जाती है, क्राइम रिकार्ड तो नहीं है, यह विषय जांचने के बाद ही बच्चा गोद देते हैं। हम भी कारा को अपील कर रहे हैं कि इस प्रोसेस का आसान बनाया जाए।

रंजीता मेहता ने बताया कि आनलाइन प्रोसेस है, जिस तरह कोरियर आता है, उसी प्रकार आप अपनी गोद लेने के लिए किए गए आवेदन को भी ट्रैक कर सकते हैं। फाइल किस जगह है, होम स्टडी हो चुकी है या नहीं, यदि नहीं हुई, तो बार-बार आवेदन करके उसे करवा सकते हैं। उस प्रोसेस से बच्चे जल्दी गोद मिल जाता है। सबसे अच्छी बात है कि अब कई परिवार जो पहले बच्चा गोद ले चुके हैं, वह दूसरा बच्चा गोद लेना चाहते हैं।

पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट का 10 मई को लोंगेवाला में अवॉर्ड शो,करियर सेमिनार

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 03 मई  :

पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 10 मई को गांव लोंगवाला तहसील पीलीबंगा ज़िला हनुमानगढ़ में निशुल्क शिक्षा केंद्र सरोज की पाठशाला में राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड शो , करियर सेमिनार और कार्यकर्ताओ को सहयोग राशि और बच्चों को निशुल्क स्टेशनरी हेतु कार्यक्रम रखा जा रहा है। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट से जुडे़ सामाजिक, शैक्षिक, राजनीतिक, एडवोकेट पत्रकार बन्धु भामाशाह और उत्कृष्ट विद्यार्थियों आदि का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर चयनित प्रतिभाओं का नेशनल लेवल पर मंच प्रदान करना है। 

कार्यक्रम में राजिविका मिशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिन और नव चयनित सरकारी कर्मचारी समाज में ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने वाले मजदूर किसान आदि का सम्मान करना है। 

कार्यक्रम में विभिन्न विषय विशेषज्ञ करियर निर्माण की जानकारी देंगे। युवा पीढ़ी को समाज निर्माण हेतु प्रेरित किया जाएगा।

रामकरण पूनम प्रजापति

मोदी की लहर 2024 में भी 2014 जैसी होगी, तीसरी बार मोदी का पीएम बनना तय : विधायक राजेश नागर

  • भ्रष्टाचार का काल हैं सीएम मनोहर लाल : विधायक राजेश नागर
  • वीरेश शांडिल्य के जेल लैंड निवास पर बीजेपी विधायक राजेश नागर का हुआ जोरदार स्वागत, नागर ने कहा मनोहर विज व धनखड़ की जोड़ी से फिर बीजेपी की भारी बहुमत से होगी वापसी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 03     मई  :

सीएम मनोहर लाल ,गृह मंत्री अनिल विज व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की जोड़ी राम, लक्ष्मण व हनुमान जैसी है और हरियाणा में 2024 में बीजेपी हरियाणा में स्पष्ट बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एव ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के जेल लैंड निवास पर फरीदाबाद के विधायक राजेश नागर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।

शांडिल्य के निवास पर नागर का जोरदार स्वागत हुआ। राजेश नागर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को केंद्र में 325 से अधिक सीट मिलना तय हैं उन्होंने कहा देश मे नही विश्व में मोदी की 2014 जैसी लहर 2024 में भी और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आज देश की 36 बिरादरी मोदी के राष्ट्र हित मे मोदी के साथ खड़ी है। वही बीजेपी विधायक राजेश नागर ने कहा कि मोदी आज देश के सुरक्षा कवच हैं और जहां भी विश्व मे हिंदुस्तानी बैठा है उसे मोदी के कारण उस देश मे पूरा सम्मान मिलता है।

हरियाणा में भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए राजेश नागर ने कहा की हमारे सीएम मनोहर लाल का स्पष्ट नारा है ” भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल । यही नही हरियाणा के गृह मंत्री भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम छेडे हुए हैं और आज देश मे अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की छवि बढ़ी है और आम जन मानस व पीड़ितों को अब विज के नेतृत्व में तुरंत इंसांफ मिल रहा है।

राजेश नागर ने मुख्यमंत्री खट्टर के प्रदेश में जनसंवाद की तारीफ की और कहा कि यह शुरुआत भी मुख्यमंत्री खट्टर ने पलवल से शुरु की ओर आम आदमी के साथ खाट पर बैठ मुख्यमंत्री ख़ाना भी खा रहे, समस्याएं भी सुन रहे व पीड़ितों की सुन तुरंत इंसांफ दे रहे जिससे बीजेपी मजबूत हो रही है। आज हरियाणा में भय व भ्रष्टाचार पर बीजीपी सरकार ने मजबुत चोट दी यहां तक नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को खट्टर सरकार गिरा प्रदेश को बचाने का काम कर रही है।

राजेश नागर ने वीरेश शांडिल्य की जमकर तारीफ की ओर कहा कि शांडिल्य खुलेआम पाकिस्तान आतंकवाद, खालिस्तान व देशद्रोही ताकतों के खिलाफ आवाज उठा मोदी व शाह की सोच पर पहरा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई कितने ही बड़े पद पर क्यों न बैठा हो उसे प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलाना कि इजाजत खट्टर नही देते।

इस मौके पर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, नवरत्न गर्ग,एनपीएस कोहली, मनोज गोयल , सुरेश, दीपक नटराज, पारस शर्मा, मुकुल गोयल, गौरव , अश्वनी गोयल आदि मौजूद थे

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 03 May, 2023

विश्व अस्थमा दिवस पर डॉ. मुक्ता कुमार ने दी जानकारी

  • विश्व अस्थमा दिवस पर वर्कशॉप व हेल्थ मेडिकल चेकअप का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03     मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंहके मार्गदर्शन में आज विश्वव अस्थमा दिवस के उपलक्ष पर नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला ओर से पुलिस लाईन पंचकूला में मेडिकल चेकअप एंवम जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को जागरुक करते हुए कहा कि श्वास नली में सक्रंमण के कारण अस्थमा बीमारी होती है यह बीमारी धुल, उडते हुए परागकण, प्रदुषण, धुँआ, मौसम के उतार चढाव और अत्यधिक वातानुकूलित परिवेश में रहनें से होता है इसमें श्वाश नली में सक्रंमण के चलते अस्थमा होनें का खतरा बढ जाता है । क्योकि अस्थमा का कोई स्थाई इलाज नही है यह बीमारी ज्यादातर बडे, बुढो तथा बच्चो को प्रभावित करती है इससे फेफडो की नली सिकुड जाती है जिस नली में सुजन आ जाती है क्योकि अस्थमा एक सास नली से जुडी बीमारी है और इस दिवस का को मनानें का मकसद अस्थमा बीमारी के प्रति लोगो को जागरुक करना है । ताकि लोग इस बीमारी बारे जागरुक हो और लापरवाही ना बरतें और सही समय पर तरीके से इलाज करवा सके । जिससे दमा के मरीजों को फेफड़ों को साफ और मजबूत बनाने की सलाह दी जाती है ।

इसके साथ सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार नें पुलिस अधिकारियो को स्वस्थ रहनें हेतु सबंधित जानकारी देते हुए कहा कि खान पान का ख्याल रखें खानें में फल , सब्जिया का प्रयोग करें और समय –समय पर मेडिकल चेकअप करवाते रहे इसके साथ-साथ शारिरिक एक्सरसाइज व योगा जरुर करते रहे और समय समय पर अपना ब्लड प्रैशर भी चेक करवाते रहे क्योकि उम्र बढनें के साथ साथ ज्यादा तनाव में रहनें की वजह से बीपी बढनें शिकायत ज्यादा रहती है इसके अलावा ज्यादा तनाव लेनें से बचें और अपनी डयूटी तौर पर करें । इसके अलावा इस वर्कशाप के दौरान ट्रैफिक व अन्य सभी पुलिस कर्मचारिया का मैडिकल चेकअप किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी श्री विजय कुमार नेहरा, यातायात निरिक्षक जगपाल, यातायात सुरजपुर इन्चार्ज उप.नि बिजेन्द्र सिंह , नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 से डॉ. शिल्पा, डॉ. पल्लवी, डॉ. रितु, डॉ. साक्षी जैन, डॉ. उषा, श्री संजय कुमार, श्री रोहित , श्री कुनाल श्रीमति रेणु, श्रीमति बलविन्द्र कौर तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

पोक्शो एक्ट में आरोपी को लिया रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मई :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व में पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हेंमत भारद्वाज पुत्र नीलमणी वासी गाँव बासा गोहर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.04.2023 को पीडिता के वारसन नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नें उसकी नाबालिक लडकी के साथ गल्त काम किया है जिसकी शिकायत पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना कालका में भा.द.स. की धारा 366-ए, 376 तथा पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आरएसएस, बीजेपी, जेजेपी और इनेलो छोड़कर 2 दर्जन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

  • किसान यूनियन के दर्जनभर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03     मई  :

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी में बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी और इनेलो के साथ-साथ आरएसएस और अलग-अलग संगठनों के नेताओं के आने की झड़ी लग गई है। इसी कड़ी में आज दर्जनभर और नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

ओबीसी नेता कलावती सेन (पूर्व प्रत्याशी, इनेलो, थानेसर विधानसभा) ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की। इनके साथ सोनीपत आरएसएस सह-कार्यवाह अनुज जैन, बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री पुष्पेन्द्र योगी,  सोनीपत बार एसोसिएशन सचिव वीरेंद्र दूहन, जेजेपी बैकवर्ड सेल जिलाध्यक्ष सुरजीत बैरागी, भाजपा नेता राकेश सैनी (सुपुत्र, रोहतक से पूर्व पार्षद  बबलू त्यागी), वीरेंद्र सिंह सैनी, गौरव त्यागी, सुंदर सैनी, संजय सैनी, अशोक प्रजापति ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

ब्लॉक समिति मेंबर व किसान यूनियन के जिला महासचिव भूपेंद्र सिंह वेदवाल, किसान यूनियन भिवानी के जिला प्रधान राकेश आर्य नीमड़ी, यमुनानगर किसान यूनियन के जिला सचिव कश्मीरी लाल सैनी, यमुनानगर किसान यूनियन के जिला उपप्रधान राजकुमार दड़वा, ब्लॉक समिति सिरसा के मेंबर मनप्रीत सिंह बरूवाली व इकबाल सिंह कंगनपुर, किसान यूनियन सिरसा की मेडिकल विंग प्रमुख डॉ. मलुक सिंह एवं अन्य सदस्यगणों ने कांग्रेस ज्वाइन की।

सभी नेताओं कांग्रेस की नीतियों, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधऱी उदयभान के नेतृत्व में आस्था जताई। हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लगातार 36 बिरादरी के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जनता का रूझान बताता है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और विरोधी दलों में भगदड़ मची हुई है। नये साथियों के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। पार्टी में सभी को पूर्ण मान-सम्मान व स्थान दिया जाएगा।

इब्राहिम पुर के जंगल से खैर काटते तस्करों को वन विभाग ने मौके से किया गिरफ्तार

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 03     मई  :

वन विभाग की टीम ने छछरौली के गांव इब्राहिम पुर के वाइल्डलाइफ सेंचुरी एरिया के जंगल से दो खैर तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। विभाग ने कारवाई करते हुए दोनों तस्करों को कुरूक्षेत्र पर्यावरण कोर्ट में पेश कर दिया है।

 रेंज ऑफिसर छछरौली दिनेश पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सुचना मिली थी कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी  इब्राहिमपुर के जंगल में दो तस्कर खैर के पेड़ काट  रहे है। सूचना मिलते ही उन्होंने टीम का गठन किया। जिसमें  रेंज ऑफिसर दिनेश पुनिया,फारेस्ट गार्ड अजयपाल, वन दरोगा संजीव, वन दरोगा अनुज समेत करीब आधा दर्जन वन कर्मियों को शामिल किया गया।

टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति चोरी छिपे जंगल से पेड़ काट रहे हैं। वन विभाग की टीम नें मौके पर पहुंच दोनों खैर तस्करों को काब किया है। इसी दौरान इन दोनों व्यक्तियों खैर के कटे हुए दो पेड़ भी बरामद किए गए। दोनों खैर तस्करों की पहचान इब्राहिमपुर के नेक मोहम्मद व् शमशाद के रूप मे हुई है।

रेंज ऑफिसर वन विभाग छछरौली दिनेश  पुनिया नें बताया दोनों खैर तसकरो को वन विभाग की कलेसर हवालात मे रखा गया है। कल सुबह स्पेशल इंवायरमेंट कोर्ट कुरुक्षेत्र मे पेश किया जायेगा व् आगे की करवाही अमल मे लाई जाएगी.

जिले में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का करना पड़ रहा सामना : गुंदियान 

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 03     मई  :

ज़िले मे किसान को अपनी फसल में डालने के लिए यूरिया नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद को बंद कर दिया है। जिस कारण किसानों को परेशानी हो रही है। कोऑपरेटिव सोसायटी और इफको के सेंटर पर ही यूरिया मिल रहा है। जिनकी संख्या जिले में पहले ही बहुत कम है। जिस कारण सेंट्रो पर लंबी-लंबी लाइने लगती हैं और किसानों को कभी आधार कार्ड कभी पंजीकरण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसान को अपने खेत में गन्ने और मक्के की फसल के लिए यूरिया की जरूरत है। लेकिन यूरिया ना मिलने के कारण किसान परेशान हो रहा है।

भारतीय किसान यूनियन मांग करती है कि यमुनानगर प्रशासन किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करवाए और जो प्राइवेट दुकाने प्लाईवुड फैक्ट्री से दूर हैं उन सभी दुकानों पर यूरिया खाद की सप्लाई की जाए। किसानों को कई कई किलोमीटर दूर यूरिया खाद लेने के लिए जाना पड़ता है। अगर समस्या का जल्द हल नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। यूरिया खाद की कमी को लेकर आज उधमगढ में मीटिंग की गई।

मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना, दविंदर, रविंदर, सेवा सिंह, नवाब सिंह, जोगिंदर व रमन आदि मौजूद रहे।