Saturday, December 7

विश्व अस्थमा दिवस पर डॉ. मुक्ता कुमार ने दी जानकारी

  • विश्व अस्थमा दिवस पर वर्कशॉप व हेल्थ मेडिकल चेकअप का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03     मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंहके मार्गदर्शन में आज विश्वव अस्थमा दिवस के उपलक्ष पर नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला ओर से पुलिस लाईन पंचकूला में मेडिकल चेकअप एंवम जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को जागरुक करते हुए कहा कि श्वास नली में सक्रंमण के कारण अस्थमा बीमारी होती है यह बीमारी धुल, उडते हुए परागकण, प्रदुषण, धुँआ, मौसम के उतार चढाव और अत्यधिक वातानुकूलित परिवेश में रहनें से होता है इसमें श्वाश नली में सक्रंमण के चलते अस्थमा होनें का खतरा बढ जाता है । क्योकि अस्थमा का कोई स्थाई इलाज नही है यह बीमारी ज्यादातर बडे, बुढो तथा बच्चो को प्रभावित करती है इससे फेफडो की नली सिकुड जाती है जिस नली में सुजन आ जाती है क्योकि अस्थमा एक सास नली से जुडी बीमारी है और इस दिवस का को मनानें का मकसद अस्थमा बीमारी के प्रति लोगो को जागरुक करना है । ताकि लोग इस बीमारी बारे जागरुक हो और लापरवाही ना बरतें और सही समय पर तरीके से इलाज करवा सके । जिससे दमा के मरीजों को फेफड़ों को साफ और मजबूत बनाने की सलाह दी जाती है ।

इसके साथ सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार नें पुलिस अधिकारियो को स्वस्थ रहनें हेतु सबंधित जानकारी देते हुए कहा कि खान पान का ख्याल रखें खानें में फल , सब्जिया का प्रयोग करें और समय –समय पर मेडिकल चेकअप करवाते रहे इसके साथ-साथ शारिरिक एक्सरसाइज व योगा जरुर करते रहे और समय समय पर अपना ब्लड प्रैशर भी चेक करवाते रहे क्योकि उम्र बढनें के साथ साथ ज्यादा तनाव में रहनें की वजह से बीपी बढनें शिकायत ज्यादा रहती है इसके अलावा ज्यादा तनाव लेनें से बचें और अपनी डयूटी तौर पर करें । इसके अलावा इस वर्कशाप के दौरान ट्रैफिक व अन्य सभी पुलिस कर्मचारिया का मैडिकल चेकअप किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी श्री विजय कुमार नेहरा, यातायात निरिक्षक जगपाल, यातायात सुरजपुर इन्चार्ज उप.नि बिजेन्द्र सिंह , नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 से डॉ. शिल्पा, डॉ. पल्लवी, डॉ. रितु, डॉ. साक्षी जैन, डॉ. उषा, श्री संजय कुमार, श्री रोहित , श्री कुनाल श्रीमति रेणु, श्रीमति बलविन्द्र कौर तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

पोक्शो एक्ट में आरोपी को लिया रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मई :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व में पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हेंमत भारद्वाज पुत्र नीलमणी वासी गाँव बासा गोहर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.04.2023 को पीडिता के वारसन नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नें उसकी नाबालिक लडकी के साथ गल्त काम किया है जिसकी शिकायत पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना कालका में भा.द.स. की धारा 366-ए, 376 तथा पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।