समाज जितना श्री चरणों के साथ जुड़ेगा उतना सनातन धर्म मजबूत होगा : वीरेश शांडिल्य

राधा कृष्ण के भजन गाकर सैंकड़ो भक्तों को मंत्र मुग्ध करने वाले आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज को किया वीरेश शांडिल्य ने संगीत पैलेस में सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 25   अप्रैल :

संगीत रिसॉर्ट्स में विकास जैन द्वारा आयोजित भजन संध्या में भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ महाराज विशेष तौर पर भजन सांध्य के लिए अंबाला पधारे। जहां उनका ब्राह्मण महापंचायत व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जोरदार स्वागत किया व आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज को दोशला देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भजन सम्राट के भजन “मुकुट सिरमौर का मेरे चित चोर का दो नैना सरकार के भजन पर सैंकड़ो भक्त झूम उठे।

इस मौके पर चन्द्रकांता जैन, संगीता जैन, विभोर जैन, वासु जैन, श्रिया जैन, पंकज शांडिल्य, एडवोकेट वासु रंजन, कवलजीत सिंह खन्ना, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ वाणी अग्रवाल,बीजेपी प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा, शिव रंजन, सुदर्शन सिंह सहगल, अनिल भटनागर, शिवम भटनागर, रिटायर अधिकारी डीडी गौतम, रिटायर्ड तहसीदार टीआर गौतम, केजी गुप्ता , एडवोकेट एवं पार्षद संदीप सचदेवा, पार्षद यतिन बंसल, नीतीश ,डॉ संजय अग्रवाल, एडवोकेट जसदेव सैनी, संजीव सेठ, सहित भारी तादाद में गणमान्य लोगों ने भजन संध्या में मौजूद थे और आचार्य देशमुख वशिष्ठ महाराज के भजनों पर झूमे।

इस मौके पर ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा भजन ,प्रवचन, सत्संग, जागरण, चौकियां ,यह सब समाज को जोड़ते हैं और हमे संस्कारों में रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि भजन सांध्य हमे भगवान कृष्ण के साथ जोड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि कलयुग में लोग खाटू श्याम ,सालासर धाम व वृंदावन के साथ जुड़ रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा जितना लोग श्रीचरणों के साथ जुड़ेंगे उतना सनातन व भारतीय संस्कृति मजबूत होगी ।

पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का निधन वह 95 वर्ष के थे

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार थे. प्रकाश सिंह बादल ने चंडीगढ़ के फोर्टिस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.प्रकाश सिंह बादल ने 1947 में राजनीति में पदार्पण किया था। 1957 में पहला विधानसभा चुनाव जीता था। 1969 में प्रकाश सिंह बादल दोबारा विधायक बने थे। वहीं प्रकाश सिंह बादल 1970–71, 1977–80, 1997–2002 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे। वहीं 1972, 1980 और 2002 में नेता विपक्ष भी रहे थे। प्रकाश सिंह बादल सांसद भी रह चुके हैं। केंद्र में मंत्री भी रह चुके थे। एक मार्च 2007 से 2017 उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला था। 

BIG BREAKING: पूर्व CM का निधन, हॉस्पिटल में ली अंतिम सांसें... - Lalluram  Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar - Lalluram.com
पंजाब के पांच बार के सीएम रहे मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25 अप्रैल :

पंजाब के पांच बार के सीएम रहे मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था। प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का भी देहांत हो चुका है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके बेटे हैं।

शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वे 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।

जून 2022 में भी सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। कुछ समय बाद अस्पताल से उनकी छुट्टी हो गई थी। सितंबर 2022 में फिर सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था।

बादल 2022 में पंजाब विधानसभा का चुनाव हार गए थे। यह उनके राजनीतिक करियर की पहली हार थी। अधिक उम्र के कारण वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन बेटे सुखबीर बादल के कहने और पंजाब में अकाली दल की दयनीय स्थिति को देखते हुए प्रकाश सिंह बादल चुनावी मैदान में उतरे थे।

सबसे कम उम्र के सरपंच और सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार
प्रकाश सिंह बादल ने साल 1947 में राजनीति शुरू की थी। उन्होंने सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। तब वे सबसे कम उम्र के सरपंच बने थे। 1957 में उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा। 1969 में उन्होंने दोबारा जीत हासिल की। 1969-70 तक वे पंचायत राज, पशु पालन, डेयरी आदि मंत्रालयों के मंत्री रहे।

इसके अलावा वे 1970-71, 1977-80, 1997-2002 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने। वे 1972, 1980 और 2002 में विरोधी दल के नेता भी बने। मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्री रहते वे सांसद भी चुने गए। 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद वे सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार भी बने।

जॉइंट टीचर एसोसिएशन ने की डी.एस.सी से मुलाकात

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25   अप्रैल :

मृत्क अध्यापक डिपल कुमार के परिवार में नौकरी, 2015 बैच ,एस.एस ए, गेस्ट व कौंट्रैकट को सातवें वेतन आयोग लागू करवाने,  एक तिहाई छुट्टी के प्रावधान को लागू करना रही प्रमुख मांगों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत अध्यापकों द्वारा नवगठित संघ जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन से मुलाकात कर, अध्यापकों की मांगों को उनके समक्ष रखा जिसमें प्रमुख तौर पर मृतक अध्यापक के परिवारजनों को रोजगार देना , 2015 बैच, समग्र शिक्षा, गेस्ट व कॉन्ट्रैक्ट के तहत कर रहे अध्यापकों को सातवें वेतन आयोग को लागू करना और स्कूलों में एक तिहाई छुट्टी के प्रावधान को दोबारा से लागू करना रहा प्रमुख,  जॉइंट टीर्चस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा हमें चण्डीगढ़ में कार्यरत अध्यापकों का बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है, जिससे हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है, हमारा उद्देश्य अध्यापक को उनके अधिकार दिलवाना और  विद्यालयों में अध्यापन के लिए एक अच्छा माहौल बनाना है, हम किसी भी विशेष कैडर के लिए नहीं है बल्कि अध्यापक के लिए है,उन्होंने कहा विद्यालयों में एक तिहाई छुट्टी बंद कर देने से जहां विद्यालयों के शिक्षा प्रशिक्षण का नुकसान हो रहा है , वहीं पर अध्यापकों को भी इसका भारी नुकसान उठाना पड़ता है, उन्होंने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन से यह मांग की है कि  इसको तुरंत प्रभाव के साथ लागू किया जाए, इसके साथ साथ 2015 बैच में कार्यरत अध्यापकों को पूरे अधिकार ना देना भी कानूनी तौर पर गलत है ?? 

इन सभी मांगों को लेकर हमने आज मुलाकात की है और हमें विश्वास है डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन इसकी संवेदना को समझते हुए इस पर ध्यान देंगे !

हास्यम- तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023 आगाज़ शहर में

पहले दिन बड़े मियां दीवाने हास्य नाटक ने दर्शकों को किया लोटपोट,  नाटक के अंत तक कुर्सियों से बंधे रहे दर्शक

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25अप्रैल :

हास्यम के पहले दिन तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023, ‘बड़े मियां दीवाने’ का मंचन सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में किया गया। इस हास्य नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा । हास्य रस से भरे इस नाटक ने दर्शकों को अंत तक खूब गुदगुदाया और उनका भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर  यू टी फिनांस सेक्रेटरी विजय एन ज़डे, यू टी के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नवीन शर्मा, तथा पी एस कल्चरल अफेयर्स यू टी अनिल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

इमरान रशीद द्वारा लिखित यह नाटक प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू लेखक जनाब शौकत थानवी साहब के उपन्यास “बुधभास” पर आधारित था।

रंगबाज़ प्रोडक्शन, मुंबई द्वारा मंचित यह नाटक एक अमीर सनकी 80 साल के व्यक्ति के बारे में है, जो एक शानदार और तड़क-भड़क वाला जीवन जीने का आदी है और उनके पड़ोस में एक खूबसूरत युवा लड़की है जिसे वह बहुत पसंद करता है संयोगवश उनका बीटा भी उसी लड़की से प्रेम रुचि रखता है।

मीर साहब अपने पड़ोसी शेख इनायतुल्लाह की जवान बेटी के प्यार में पड़ जाते हैं, उनका बेटा ताबिश भी उसी लड़की (सुरैया) से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। दूसरी ओर शेख साहब सुरैया की शादी एक ऊर्जस्वी व्यक्ति, आकर्षक युवा लेखक, शौकत से करवाना चाहते हैं, जो मीर साहब और शेख साहब दोनों के परिचित हैं। शौकत मीर साहब के सच्चे शुभचिंतक हैं जो चाहते हैं कि वह अपनी तवायफ (हीरा और गुलाब) पर अपनी दौलत खर्च करना बंद करें और अपने अच्छे पुराने दिनों में लौट आएं। मीर साहब चाहते हैं कि शौकत शेख को समझाए कि वह उसकी बेटी के लिए सही इंसान है और साथ ही, शेख चाहता है कि शौकत मीर साहब की हरकतों का सामना करे और उसे सबक सिखाए। नतीजतन, शौकत एक अजीब से स्थिति में उलझ जाता है और यह सब कुछ बड़े कंफ्यूज़न, गलतफहमी, ईर्ष्या  हंसी वाले दृश्य में बदल जाती है!

इस फेस्टिवल में तीन हास्य नाटक शामिल हैं, जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख थिएटर कलाकार शामिल हैं। यह फेस्टिवल चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन के कल्चरल अफेयर्स विभाग और टैगोर थिएटर सोसाइटी, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नाटकों का मंचन 27 अप्रैल तक रोजाना शाम 6:30 बजे टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 में होगा जिसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

हास्यम के दूसरे दिन (26 अप्रैल, बुधवार) ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर, जयपुर द्वारा ‘उधर का पति’ का मंचन किया जाएगा, जिसका निर्देशन तपन भट्ट ने किया है। वहीं , फेस्टिवल के अंतिम दिन (27 अप्रैल, गुरुवार) को, ‘माई वाइफ्स 8वां वचन’ का मंचन ग्रुप, द फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी, मुंबई द्वारा किया जाएगा, और जिसका निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया है।

मेट्रो मामले में प्रशासन की मंजूरी के बाद भी क्यों है सांसद किरण खेर चुप ? दीपा दुबे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25अप्रैल :

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने सांसद किरण खेर के प्रशासन की मंजूरी के बाद भी चंडीगढ़ में मेट्रो के मामले में चुप्पी पर सवाल खड़े किए।

दुबे ने कहां की पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल जब चंडीगढ़ से सांसद थे तब चंडीगढ़ के नागरिकों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट लेकर आए थे। मेट्रो प्रोजेक्ट की 2012 में चंडीगढ़ में सॉयल टेस्टिंग भी हो चुकी हैं। लेकिन 2014 में जब सांसद किरण खेर चंडीगढ़ की सांसद बनी तब उन्होंने इस प्रोजेक्ट को रोककर मोनोरेल का प्रोजेक्ट लाने की बात करी थीलेकिन उस समय सांसद की ही पार्टी बीजेपी ने उसका विरोध किया था।

दीपा ने कहा कि अगर सांसद किरण खेर 2014 में ही जो प्रोजेक्ट पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल शहर में लेकर आए थे उस पर गौर करते तो आज चंडीगढ़ के नागरिकों के लिए मेट्रो सुविधा उपलब्ध होती।

दीपा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल शहर के चंडीगढ़ के नागरिकों को यातायात की समस्या और शहर में वाहनों के प्रदूषण से बचाने के लिए यह प्रोजेक्ट चंडीगढ़ में मेट्रो का लेकर आए थे ताकि शहर की जनता अपने व्यवसाय और अपने मुकाम पर मेट्रो से कम समय में पहुंच सके।

संसाद खेर ने पहले दिन से मेट्रो प्रोजेक्ट का विरोध किया l फिर 2019 के चुनाव में मोनो रेल का शगुफा फेर से छोड़ दिया था l अब इस बात को भी चार वर्ष हो गए है l प्रशासन की एडवाइजरी काउंसल की मीटिंग में इसका विरोध करती रही l अब जब प्रशासन ने हाल ही में प्रोजेक्ट पर फिर से दिलचस्पी दिखयी तो मैडम मौन व्रत धारे हुए है l इस से यह भी पता चलता है की संसाद मैडम की प्रशासन में कोई पकड़ नहीं है l

दीपा ने कहा कि सांसद मेडम  सिर्फ अपने निजी मनमुटाव के कारण से मेट्रो प्रोजेक्ट पर पिछले 9 साल से कोई भी कार्य नहीं करने दिया और उसका विरोध करती रहे। लेकिन अंत में प्रशासन और उनको अधिकारियों को लगा कि चंडीगढ़ में जो प्रोजेक्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल लाए थे वह सही है और आज प्रशासन के अधिकारी मेट्रो के प्रोजेक्ट को शहर में फिर से लेकर आ रहे हैं।

दीपा ने कहा कि सांसद किरण खेर और उनकी पार्टी बीजेपी ने शहर के नागरिकों से बड़े-बड़े लुभावने वादे चुनावों में किए थे और भाजपा के मेनिफेस्टो में जो वादे लिखे थे क्या उन्होंने उन वादों में से 10 वादे भी पूरे किए हैं क्या? अगर 10 वादे पूरे किए हैं तो चंडीगढ़ के नागरिकों को बताया जाए।

रेड बिशप पंचकूला में एमडब्ल्यूबी के कार्यक्रम का सफल आयोजन 

  • मुख्यतिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के हाथों एमडब्ल्यूबी पोर्टल हुआ लांच 
  •  हर मांग – हर जरूरत के लिए पत्रकारों का वकील बनकर सरकार के सामने रखूंगा बात : गुप्ता
  • पूर्व पत्रकार स्व0 देवेंद्र शर्मा के परिवार को संस्था ने दी 50 हजार की सहायता राशि

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 25   अप्रैल :

मंगलवार को पंचकूला के रेड बिशप में मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) के तत्वाधान में एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे तथा अपने कर कलमो से एमडब्ल्यूबी पोर्टल की लॉन्चिंग की। कार्यक्रम में अध्यक्षता के तौर पर डॉ चंद्र त्रिखा, वशिष्ठ अतिथि महावीर जैन एवं मुख्य वक्ता ज्ञानेंद्र भरतरिया रहे। कार्यक्रम में डिजिटल पत्रकारिता को लेकर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के 75 पत्रकारों की करवाई गई टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी विधानसभा स्पीकर के हाथों वितरित करवाई गई। इस अवसर पर पत्रकारों के लिए फ्री ऑर्थो चेकअप कैंप स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ। सीएमओ पंचकूला डॉ0 मुक्ता कुमार की कार्यक्रम में मौजूदगी के साथ-साथ आर्थो के जाने-माने सर्जन डॉ गुरविंदर सिंह बल व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पत्रकार साथियों की जांच भी की गई। इसके साथ-साथ लगातार पत्रकारों के लिए कल्याणकारी कदम उठाने वाली एमडब्ल्यूबी ने पानीपत के एक पत्रकार बिट्टू शर्मा की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिवार को 50 हजार की राशि का एक चेक भी विधानसभा स्पीकर के हाथों दिलवाया तथा गुप्ता से परिवार के लिए सरकारी तौर पर एक बड़ी मदद करने का आह्वान किया। ज्ञान चंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के इस मंच से संस्था की कार्यशैली की तारीफ करते हुए 11 लाख रुपए अपने निजी कोष से देने की घोषणा की तथा आश्वासन दिया कि उनकी हर मांग और जरूरत के लिए उनका वकील बनकर सरकार के सामने बात रखूंगा।

वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा को रखेंगे जारी : धरणी

जीवन का लंबा महत्वपूर्ण समय समाज- प्रदेश और देश के प्रति न्योछावर कर देने वाले बुजुर्ग पत्रकारों के सम्मान की जरूरत को समझते हुए मीडिया वेलबींग एसोसिएशन ने एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा संस्था द्वारा अपने कार्यक्रमों में शुरू की गई है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री निवास (संत कबीर कुटीर) में आयोजित संस्था के कार्यक्रम में 3 बुजुर्ग वरिष्ठ पत्रकारों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों भी सम्मानित करवाते हुए उन्हें कुछ नगद राशि एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान के तौर पर दी गई थी। मंगलवार को पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में फिर से 4 वरिष्ठ पत्रकारों जिनमें यमुनानगर से इंद्रसेन सहगल, हिसार से देवेंद्र उप्पल, पानीपत से अमरीश, अंबाला से अशोक अग्रवाल शामिल है को सम्मानित करवाते हुए उन्हें चैक के रूप में कुछ सहयोग और सम्मान राशि दी गई। इस सकारात्मक शुरुआत की प्रशंसा प्रदेशभर में पत्रकारों द्वारा की जा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि यह परंपरा तो संस्था लगातार जारी रखेगी ही इसके साथ-साथ साथियों से सुझाव विमर्श के बाद और भी कई फैसले जल्द संस्था लेगी।

पत्रकारों के कल्याण को लेकर संस्था ने मंच पर सौंपा ज्ञापन 

गुप्ता ने कहा:- पत्रकारों के साथ हमेशा रहा हूं और आगे भी हर कदम पर रहूंगा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा संस्था की मांग पर पत्रकारों की पेंशन में की गई बढ़ोतरी के फैसले की सराहना कार्यक्रम के मंच से अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने करते हुए कहा कि बढ़ाई गई राशि के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत और धन्यवाद है, लेकिन इस राशि में थोड़ी और वृद्धि करते हुए इसे 11 से 20 हजार रुपए प्रति माह की जाए ताकि बुजुर्ग पत्रकार आसानी से अपने परिवार का गुजारा कर सकें। इसके साथ पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष निर्धारित की जाए। एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा, प्रजातंत्र के तीन स्तंभों की तरह माने जाने वाले चौथे स्तंभ मीडिया को टोल फ्री सुविधा उपलब्ध करवाए जाने, मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे प्रदेश में उपलब्ध करवाए जाने, डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों में मान्यता प्राप्त करने की व्यवस्था को पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर सरल बनाए जाने, हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुनर्गठन करते हुए एसोसिएशन के 2-2 सदस्यों को उसमें शामिल किए जाने तथा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग में 5 फ़ीसदी कोटा पत्रकारों के लिए किए जाने की मांग भरा ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को मंच से सौंपा गया। जिस पर गुप्ता ने सकारात्मक दिखाते हुए मुख्यमंत्री के सामने इस महत्वपूर्ण विषय को रखने की बात कही।

पत्रकारों व उनके परिवार बारे सोचकर संस्था का गठन एक बड़ी उपलब्धि : गुप्ता

बेहद संतुष्ट हूं, आज मीडिया बिना डर- लोभ लालच और दबाव के कर रही है काम : गुप्ता

देश को इतना आगे ले जाने में मीडिया का अहम रोल: गुप्ता 

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की इस पहल की मंच से तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया दूसरे शब्दों में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। स्वतंत्र भारत का संविधान बेहद मजबूत इसलिए है क्योंकि संविधान में हमारे तीन महत्वपूर्ण अंग न्यायपालिका- कार्यपालिका और विधायिका के साथ-साथ चौथा स्तंभ माने जाने वाली मीडिया की  देशभक्ति तथा निर्भय सोच है। देश की उन्नति -देश की आगे बढ़ने की क्षमता के लिए निष्पक्ष समाचार और समाज में घट रही हर प्रकार की घटना का तीनों अंगों के सामने आना बेहद जरूरी होता है। वास्तविक स्थिति में गांव -शहर और प्रदेश में असलियत जमीनी हकीकत क्या है, उसे सामने लाने का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान मीडिया का रहा है। हर घटना को बिना डर- दबाव और लोभ लालच से जनता के बीच पहुंचाने के साथ-साथ तीनों संस्थाओं के विकारों को भी सामने लाने का काम आज की मीडिया कर रही है। घर और कार्यालयों में काम करते हुए सभी लोग हर बात पर नजर नहीं रख सकते, कई बार तो न्यायालय को भी बहुत सी जानकारियां मीडिया के माध्यम से मिलती हैं। गुप्ता ने कहा कि देश को इतना आगे ले जाने में मीडिया का अहम रोल है। निष्पक्ष तरीके से आज सोशल- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए आम आदमी तक हर बात पहुंच रही है। आजादी के वक्त केवल प्रिंट मीडिया थी, अखबारों की संख्या भी बहुत कम थी, धीरे-धीरे उपयोगिता बढ़ने के साथ-साथ समाचार पत्र भी बढे, समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारियां भी बढ़ी, नए-नए अखबार आए और फिर दौर आया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का, उसके बाद टेलीविजन पर घटना देखने से सही जानकारी भी एकत्रित हुई। मीडिया की बड़ी उपयोगिता भी दिखी। व्यक्ति के मन में ज्यादा विश्वास भी बढ़ा। बड़े साहस और निर्भीक तरीके से पत्रकार अपनी जान पर खेलकर काम करते हैं। बड़े बड़े डॉन- खूंखार अपराधी- आतंकवादी और अराजकता फैलाने वाले लोग मीडिया को डराने धमकाने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन मैं बेहद संतुष्ट हूं कि मीडिया निर्भीकता से काम कर रही है। कोविड काल के दौरान चंद्रशेखर धरणी ने अपने मीडिया समाज के साथियों के बारे में इतना अच्छा सोचकर संस्था का गठन किया, यह एक बड़ी उपलब्धि है। पत्रकारों के कल्याण और उनके बच्चों की भलाई के लिए बहुत से बेहतरीन काम करने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में हरियाणा प्रेस क्लब के लिए स्थान देने को लेकर 1 साल पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा था। हरियाणा प्रेस क्लब के लिए उन्होंने फिर से सहयोग की बात कहते हुए कहा कि विधानसभा में मीडिया के लिए उन्होंने बहुत सी नई शुरुआत की है। लंबे समय तक पेंडिंग प्रेस कमेटी का उन्होंने गठन किया। आठ 10 साल के बाद मीडिया को लोकसभा- राज्यसभा दिखाने की शुरुआत भी उन्होंने की। गुप्ता ने कहा कि हाल ही में 15 सदस्य पत्रकारों की एक टीम को सिक्किम भेजने का काम उन्होंने किया। क्योंकि पत्रकार समाज देश का एक अभिन्न अंग है और हर मौके पर मीडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात कहते हुए गुप्ता ने 11 लाख रुपए की राशि निजी कोष से देने की घोषणा की।

पत्रकारों के हितों को लेकर संस्था लगातार कार्य करती रहेगी : धरणी

बेहतरीन सेवाएं देने को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र ढांडा गुप्ता के हाथों हुए सम्मानित

कार्यक्रम में एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों सोनीपत से पवन राठी, पानीपत से विनोद लाहौट कुरुक्षेत्र से पवन चोपड़ा, अंबाला से कृष्ण बाली, सिरसा से संसार भूषण और पंचकूला से तारा ठाकुर को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंच पर दोशाला देकर सम्मानित किया तथा बेहतरीन सेवाएं के लिए पंचकूला सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार, ऑर्थो सर्जन डॉक्टर गुरविंदर बल तथा पुलिस इंस्पेक्टर महिंद्र ढाडा को भी ज्ञान चंद गुप्ता के हाथों सम्मानित किया गया। इस मौके पर मीडिया विंग के अध्यक्ष के तौर पर संजीव शर्मा तथा अशोक कौशिक को लीगल सेल के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में ज्ञानचंद गुप्ता के हाथों कुछ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी प्रदेश के पत्रकारों को दिलवाई गई। संस्था द्वारा इससे पहले 101 पत्रकारों के मृत्यु दुर्घटना बीमा तथा 151 पत्रकारों के टर्म इंश्योरेंस भी निशुल्क करवा चुकी है। जिन्हें प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों पत्रकारों को दिलवाई गई थी। किसी पत्रकार से इसकी एवज में एक भी पैसा नहीं लिया गया था। जबकि पत्रकारों के लिए बनी अन्य लगभग सभी संस्थाओं में बीमा इत्यादि करवाने की एवज में शुल्क लेने की परंपरा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि ना तो संस्था ने पहले किसी भी प्रकार की पॉलिसी का कोई पैसा किसी पत्रकार से लिया है, ना ही कभी लेगी और यह क्रम लगातार चलता रहेगा। पत्रकारों के हितों को लेकर संस्था लगातार फैसले लेती रहेगी।

कई पत्रकारों की आर्थिक सहायता कर चुकी है संस्था

मृत्यु उपरांत पत्रकार के परिवार को संस्था ने 50 हजार की दी सहायता राशि  

पानीपत के पत्रकार देवेंद्र शर्मा की कुछ समय पहले अचानक मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को संस्था द्वारा मंच से गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके पहुंचे परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 50 हजार रुपए की राशि का चेक ज्ञान चंद गुप्ता के हाथों दिलवाया गया और साथ में गुप्ता से संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने परिवार को सरकारी तौर पर अधिक से अधिक सहायता राशि दिलवाने की अपील की। जिस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने आश्वासन भी दिया। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई स्थानों के पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन के दौरान आर्थिक रूप से मदद करने में अग्रणीय रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता, कोषाधक्ष तरुण कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल व अनिल दत्ता, उपाध्यक्ष विनोद कुमार और अंकुर कपूर, विनोद कुमार, ज्योति संघ, संजय भूटानी, भुवनेश झँडई, तारा ठाकुर, राजकुमार, सुनील सरदाना, राजेश सलूजा;  राज पराशर , उमंग श्योराण, बलजीत सिंह, अंकुर कपूर मौजूद थे।

राष्ट्रपति ने कृषि वैज्ञानिकों से किया आह्वान, कृषि के समक्ष कई चुनौतियां, जिनका समाधान खोजना कृषि पेशेवरों का दायित्व

  • राष्ट्रपति ने की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता, विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां
  • डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से आधे से अधिक बेटियां, यह गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं- राष्ट्रपति
  • हरियाणा केंद्रीय खाद्यान्न भंडार में दूसरा सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य – श्रीमती द्रौपदी मुर्मु

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 25   अप्रैल :

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कृषि ‌वैज्ञानिकों का आह्वान करते हुए कहा कि आज कृषि के समक्ष बढ़ती जनसंख्या, सिकुड़ती कृषि भूमि, गिरते भूजल-स्तर, मिट्टी की घटती उर्वरता, जलवायु परिवर्तन जैसी अनेक चिंताएं हैं, जिनका समाधान खोजना कृषि पेशेवरों, वैज्ञानिकों का दायित्व है। आज ऐसे प्रयास करने होंगे जिससे हमारी विशाल जनसंख्या को पर्यावरण और जैव-विविधता को कम से कम नुकसान पहुंचाते हुए पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके। यह एक चुनौती भी है और अवसर भी। मुझे पूरा विश्वास है कि कृषि पेशेवर अपनी शिक्षा के बल पर इस चुनौती को अवसर में बदल देंगे।  

राष्ट्रपति ने आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के 25वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विद्यार्थियों को डिग्रियां व गोल्ड मेडल प्रदान किये। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल और विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर ‌गंगवा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आधे से अधिक बेटियों की संख्या से गौरवान्वित हुई राष्ट्रपति ने कहा कि आज गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में भी 70 प्रतिशत से अधिक छात्राएं हैं। यह संतोष और गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां कृषि एवं संबंद्ध विज्ञान सहित अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं।


आज चुनौतियों को स्वीकार करने और अपने सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का अवसर इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह केवल डिग्री, पुरस्कार या पदक प्रदान करने का ही अवसर नहीं है, बल्कि अर्जित क्षमताओं के माध्यम से चुनौतियों को स्वीकार करना तथा अपने सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का अवसर है।

उन्होंने कहा कि आज का दिन विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है, लेकिन आज शिक्षा संपूर्ण नहीं हुई है, केवल एक हिस्सा पूरा हुआ है। कृषि विज्ञान के विद्यार्थी के रूप में आप सभी ने जो भी सीखा है, उसका व्यावहारिक रूप से उपयोग करने का अवसर जीवन में आएगा। अब आप अन्नदाता किसान के साथ मिलकर कृषि के विकास में अपना योगदान देंगे और कृषि जगत की सेवा करते रहेंगे।
श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विद्यार्थियों को कहा कि आपको अपने ज्ञान और क्षमताओं के विस्तार के लिए दुनिया भर के नवीनतम नवाचारों से अवगत रहना होगा। आपका यह प्रयास देश को वैभवशाली राष्ट्र बनाने में सार्थक होगा। बड़ी जनसंख्या के बावजूद, आज भारत खाद्यान्न संकटग्रस्त देश से खाद्यान्न निर्यातक देश बन गया है। इसमें हमारे नीति-निर्माताओं, कृषि-वैज्ञानिकों और किसान भाइयों-बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है।

हरियाणा केंद्रीय खाद्यान्न भंडार में दूसरा सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य

राष्ट्रपति ने कहा कि आज हरियाणा केंद्रीय खाद्यान्न भंडार में दूसरा सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय केंद्र और राज्य सरकारों की किसान-हितैषी नीतियों, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की तकनीकी पहल और सबसे बढ़कर यहां के किसानों की नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने की इच्छा-शक्ति को जाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां के मेहनती निवासियों की कुशाग्रता और सामर्थ्य के बल पर हरियाणा का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय अपने स्थापना के समय से ही कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। हरित क्रांति और श्वेत क्रांति की सफलता में भी इस विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अब तक फसलों की कई किस्मों का विकास किया है। यहां पर विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए प्रतिवर्ष लगभग 18000 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन होता है। आज जब पूरा विश्व एक-दुसरे से जुड़ा हुआ है और पूरी मानवता ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है तो ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। यह विश्वविद्यालय कई देशों की संस्थाओं के साथ कृषि से जुड़े विषयों पर सहयोग कर रहा है।

जल का मितव्ययता के साथ उपयोग किया जाना समय की मांग

राष्ट्रपति ने कहा कि खेती की लागत को कम करने, उत्पादकता बढ़ाने, उसे पर्यावरण अनुकूल बनाने तथा उसको और अधिक लाभकारी बनाने में तकनीक की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पानी कृषि का एक अहम घटक है जो सीमित मात्रा में उपलब्ध है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि जल का मितव्ययता के साथ उपयोग किया जाए। सिंचाई में तकनीक का अधिकतम प्रयोग होना चाहिए जिससे जल-संसाधन का दोहन न्यूनतम हो सके। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से प्रतिवर्ष पंजाब, हरियाणा और दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। हमें प्रदूषण की समस्या का समाधान न सिर्फ अपने स्वास्थ्य के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए भी ढूँढना है।

युवा जॉब सीकर की बजाये बने जॉब प्रोवाइडर

श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि भारत एक स्टार्ट-अप हब के रूप में उभरा है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम आज भारत में है। कृषि और इससे जुड़े कई क्षेत्रों में स्टार्ट-अप की प्रचुर संभावनाएं हैं। इसलिए युवाओं को जॉब सीकर की बजाये जॉब प्रोवाइडर बनना चाहिए।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 25 April, 2023

अंडर एज, ओवरस्पीड वाहन चालको पर यातायात पुलिस का शिंकजा, 200 वाहनों के काटे चालान

कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला /25 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिरिक्षक यातायात एंव हाईवे करनाल हरदीप सिंह दुन के नेतृत्व में प्रदेश भर में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु नाबालिग (अंडर एज) ड्राईविंग करना और ओवरस्पीड में वाहन चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु आज विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के अगुवाई में नाकाबंदी व निगरानी की गई । जो नाकाबंदी के दौरान शहरी यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह व सुरजपुर उप.निरिक्षक बिजेन्द्र सिंह के द्वारा हाईवे पर इंटरसैप्टर लगाकर ओवरस्पीड चालको पर निगरानी करते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत 48 वाहनों के चालान काटे गये इसके साथ ही अंडर एज ड्राईविग करनें वाले 21 वाहन चालको के चालान काटे गये इसके अलावा यातायात पुलिस नें अन्य यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालें करीब 200 वाहनों के चालान काटे गये इसके अलावा 1 बुलट मोटरसाईकिल द्वारा पटाखे मारनें हेतु इम्पाउंट किया गया और बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट , बिना नम्बर प्लेट वाहनों इत्यादि वाहनों के चालान काटे गये ।

शहरी यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें बताया कि शहर में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्ताई की जा रही है जिस सख्ताई के तहत पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग वाहनों पर खडे वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर कार्रवाई की जा रही है जिस सबंध में आमजन से अपील है कि वे वाहनों को अवैध स्थानों पर पार्क ना करें अपनें वाहनों को सही वैध स्थानों पर अपना व्हीकल पार्क करें  इसके अलावा सभी यातायात से नियमों की पालना करें ।  इसके साथ ही यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखें ।

एक्टिवा चोरी के मामलें में 1 काबू

कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला /25 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार अपराध शाखा- सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक्टिवा चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विष्णु कुमार पुत्र अनिल कुमार वासी जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.03.2023 को शिकायकर्ता विजय शर्मा वासी सैणी विहार बलटाना नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.03.2023 को वह सेक्टर 15 पंचकूला नजदीक पेट्रोल पंप सैर के लिए गया हुआ था जो एक्टिवा की साईड में पार्क किया हुआ था तभी दो लडके आए और एक्टिवा को चोरी करके ले गये जो एक्टिवा की डिग्गी में शिकायतकर्ता का पर्स तथा अन्य जरुरी कागजात भी मौजूद थे जिस बारे थाना सेक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें एक्टिवा चोरी के मामलें में आरोपी को कल दिनांक 24.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

मोटरसाईकिल सवार 2 चेन स्नेचर गिरफ्तार, पता पुछनें का बहाना बनाकर दिया वारदात को अन्जाम

कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला /25 अप्रैल :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार अपराध शाखा- सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें चेन स्नैचिंग मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शालिन्द्र सिंह उर्फ शैली पुत्र राजिन्द्र पाल सिंह वासी जरनैल इन्कलेव जीरकपुर मौहाली पजांब तथा सतिन्द्र पाल वर्मा पुत्र शक्ति लाल वासी गाँव मौही खुर्द जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक को पीडिता दिशा वासी पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 19 पंचकूला में रिश्तेदार में आई हुई थी और  27.03.2023 को दोपहर को करीब 2 बजे वह एक्टिवा चला रही थी तभी पीछे से 2 लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और मोटरसाईकिल आगे लगाकर कुछ पता पुछनें का बहाना लगाकर गलेसे सोनें की चेन स्नैच करक भाग गये जिन्होनें मुँह पर मास्क लगाया हुआ था । जिस बारे थाना सेक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए,34,120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में  आगामी कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में सीसीटीवी कैमरो तथा अन्य तकनीकी के सहयोग से स्नैचिंग वारदात अन्जाम देनें वालें मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो को कल दिनांक 24.04.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया । जो दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

बार्डर नाकें पर चुरा पोस्त सहित 2 किया काबू, 9 किलो बरामद

कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला /25 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 24.04.2023 को थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 19 उप.नि. सतिन्द्र नरवाल सिंह नें बार्डर नाका से अवैध नशीला पदार्थ 9 किलो 208 ग्राम चुरा पोस्त सहित दो आरोपियों को ट्रक सहित काबू किया । काबू किये गये आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र जग्गी वासी देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला तथा जसबीर सिंह पुत्र बल्लू पुत्र देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल 24.04.2023 को इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 19 सतिन्द्र नरवाल अपनी टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गांव अभपुर की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की दो व्यकित रोहित तथा जसबीर सिंह वासीयान सेक्टर 3 देवी नगर पंचकूला जो कि अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त का धंधा करते है जो आज राजस्थान से पंचकूला की तरफ लेकर ट्रक में आ रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें बार्डर एरिया जीरकपुर पर नाकांबदी शुरु कर दी कुछ समय बाद एक ट्रक हिमाचल नम्बर का आता दिखाई दिया जिसको रुकवाकर पुछताछ की गई । जो ट्रक में चालक सहित अन्य व्यकित ने अपनी पहचान रोहित तथा जसबीर के रुप में बताई उसके बाद एनडीपीएस नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उप.निदेशक को मौका पर बुलाकर ट्रक की तलाशी ली गई जो तालाशी के दौरान ट्रक के अन्दर से अवैध 9 किलो 208 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया जिस बारे दोनो व्यक्तियो से पुछताछ की गई जो कोई लाईसेस परमिट पेश ना कर सके दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को पेश किया गया जिनमें से आरोपी जसबीर सिह को न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया और दुसरे आरोपी रोहित का 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ।

खिलाड़ियों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • खिलाड़ियों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25   अप्रैल :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुश्ती महासंघ के खिलाफ चल रहे खिलाड़ियों के धरने को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को स्टेडियमों में होना चाहिए वो मजबूर होकर जंतर-मंतर पर क्यों बैठे हैं ये गंभीर सवाल है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। खिलाड़ियों को न्याय दिलाना हम सबका फ़र्ज़ है। इस मौके पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, विधायक मामन खान और वरिष्ठ नेता प्रो. वीरेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने धरने पर मौजूद खिलाड़ियों और कोच से बात की व पूरे मुद्दे की जानकारी ली।

इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया और तिरंगे का मान बढ़ाया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन खिलाड़ियों को पलकों पर बिठाया जाना चाहिए, आज उन्हें न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है।

हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा कुश्ती संघ के पदाधिकारियों पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। इसलिए आरोपों की तुरंत और निष्पक्षता के साथ जांच होनी चाहिए। पीड़ित खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए।

उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन ने से नो टू सिंगल – यूज प्लास्टिक अभियान चलाया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 25   अप्रैल :

उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन ने नगर परिषद, नया गांव के साथ मिलकर वर्ल्ड अर्थ डे मनाया। फाउंडेशन के  नॉर्थ कोऑर्डिनेटर दलजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर संतोष वर्मा व उमेश और पार्षदों ने लोगों को जागरूक किया। सभी लोगो को अपील की गई कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। लोगों को प्लास्टिक के प्रति होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया।

इस अवसर पर प्लास्टिक की थैलियां मार्केट से जब्त की गईं। फाउंडेशन लोगों को 1000 से अधिक कपड़े के थैले फ्री में बांटे। वातावरण को स्वच्छ बनाने और शुद्ध हवा के लिए  पौधारोपण भी किया गया। दलजीत सिंह ने बताया कि उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन पिछले 8 महीनों से पंजाब और चंडीगढ़ में से नो टू सिंगल-यूज प्लास्टिक अभियान चला रहा है व अब तक राज्य में 20000 से अधिक कपड़े के थैलों का वितरण कर चुके हैं।