चंडीगढ़ के स्कूलों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   03 अप्रैल :

नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल ऑफ इंडिया फॉर चंडीगढ़ की एक बैठक आनंद कॉम्प्लेक्स सेक्टर 17 चंडीगढ़ में कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित की गई। उस बैठक में चंडीगढ़ के स्कूलों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और अभिभावकों को किताबों की दुकानों पर किताबें खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लगता है कि निजी स्कूल पुस्तक विक्रेताओं और प्रकाशकों की मिलीभगत से एकाधिकार स्थापित कर लेते हैं।

शिक्षा विभाग निजी स्कूलों को निर्धारित पाठ्यपुस्तकों की कोई सूची उपलब्ध नहीं कराता है। हजारों बच्चे पढ़ रहे हैं और किताबें खरीदने के लिए कुछ ही दुकानें हैं। स्कूल के छात्र इन्हीं दुकानों से किताबें खरीदते हैं और स्वेच्छा से पैसा वसूला जा रहा है जिस तरह इक्का-दुक्का दुकानदार ही स्कूलों की वर्दी बेचते हैं.

कमलजीत सिंह पंछी और सदस्य चंडीगढ़ प्रशासन से निवेदन करते हैं कि ये किताबें स्कूलों या हर किताबों की दुकान पर मिलनी चाहिए ताकि अभिभावकों को लाइन में खड़ा न होना पड़े और जो स्कूल के बीच में कमीशन लेते हैं, वह खत्म हो जाए। 

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने दिया ध्यान आकर्षण प्रस्ताव का नोटिस

·        सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने स्पेशल गिरदावरी कराकर कम से कम ₹25000/ एकड़ मुआवजा देने की उठाई मांग

·        मुआवजे की राशि उन किसानों को भी दी जाए जिन्होंने फसलों का बीमा नहीं करवाया है – दीपेन्द्र हुड्डा

·        बर्बादी के बाद बची गेहूं की फसल में नमी तथा रंग बदलने का बहाना बनाकर खरीद में आनाकानी न करे सरकार, तुरंत खरीद शुरू हो – दीपेन्द्र हुड्डा

·        प्रजातन्त्र के इतिहास में पहली बार ऐसा है जब सत्तापक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   03 अप्रैल :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर संसद में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया और किसानों को हुए नुकसान की समयबद्ध ढंग से स्पेशल गिरदावरी कराकर कम से कम ₹25000/ एकड़ मुआवजा देने की मांग की और साथ ही मुआवजे की राशि उन किसानों को भी देने की मांग रखी जिन्होंने फसलों का बीमा नहीं करवाया है। उन्होंने सरकार से ये भी मांग करी कि बर्बादी के बाद जो थोड़ी फसल बची है विशेष कर गेहूं की फसल, सरकार नमी तथा रंग बदलने का बहाना बनाकर गेहूं की खरीद में आनाकानी न करे। गेहूं की खरीद तुरंत शुरू की जाए, क्योंकि किसान पहले ही भारी परेशानी में हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो चौथी बार सांसद बने हैं लेकिन प्रजातन्त्र के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब सत्तापक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है। इसके कारण जनहित से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। पहले ऐसा तो होता रहा है कि जब सरकार जनता की आवाज़ नहीं सुनती थी तो विपक्ष जनहित के मुद्दे संसद में उठाकर कार्यवाही को रोकने की मांग करता था। लेकिन अब तो खुद सत्ता पक्ष ही संसद को चलने नहीं देना चाहता।

देश के किसानों से जुड़े अतिमहत्त्वपूर्ण विषय पर नियम 180 के तहत अपने नोटिस में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते गेहूं, सरसों, फल, सब्जियों समेत खेत में खड़ी तमाम फसलों और कई जगह खलिहान में काटकर रखी गई फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। किसान अपनी तरफ से तमाम लागत लगा चुका था। उसे उम्मीद थी कि इस बार अच्छी फसल होगी और थोड़ा मुनाफा होगा। लेकिन कुदरत की मार ने उसकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों को इस समय मदद की सख्त जरुरत है। किसान को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकार को फौरन आगे आना चाहिए।

उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से मांग करी कि किसानों पर आये इस संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की पहल पर हरियाणा के प्रत्येक ज़िले के गाँवों में किसानों के हक में और किसान की सहमति के हिसाब से एक-एक इंच कृषि भूमि की समयबद्ध स्पेशल गिरदावरी हो और नुकसान के आकलन का परिणाम सार्वजनिक रूप से घोषित करके गांव की चौपाल में प्रत्येक किसान को बताया जाए कि उसे कितना नुकसान हुआ है और साथ ही साथ मुआवजे का भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए। गिरदावरी का नतीजा सार्वजनिक रूप से घोषित करने से  कागजी गिरदावरी व धांधली की संभावना न के बराबर हो जाती है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि इससे पहले भी लगातार किसान प्रकृति की मार और सरकारी अनदेखी झेलते आ रहे हैं। हरियाणा में पिछले कई सीजन से सरकार ने फसल खराबा का कोई मुआवजा नहीं दिया। हरियाणा में सरकार ने किसानों को न खरीफ सीजन में हुए नुकसान का मुआवजा दिया और ना ही रबी सीजन में हुए खराबे की पूरी गिरदावरी करवाई। किसान आज तक मुआवजे की राह देख रहे हैं।

महिला सशक्तिकरण में शिक्षा का अहम योगदान : डॉ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग, इंटरनेशनल अफेयर कमेटी व वुमेन स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। यूके से आए बीडब्ल्यूबीएस एजुकेशन कंसल्टेंट के निदेशक मोहम्मद वालिद हुसैन मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डाॅ सुरिंद्र कौर, वुमेन स्टडी सेंटर इंचार्ज डाॅ मीनू गुलाटी व इंटरनेशनल अफेयर कमेटी इंचार्ज रितिका भोला की देखरेख में हुआ।

प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में शिक्षा का अहम योगदान है। ग्लोबल वल्र्ड की वजह से शिक्षा प्राप्त करने की सारी बाउंड्री खतम हो चुकी है। अब छात्राएं देश-विदेश से गुणवता परक शिक्षा ग्रहण कर रही है।


मोहम्मद वालिद हुसैन ने यूनाइटिड किंगडम के टाॅप के दस विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम व स्काॅलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जो छात्राएं विदेश से पढाई करना चाहती है, वे पहले विश्वविद्यालयों की सूची बनाए।  साथ ही उनके कोर्स स्ट्रक्चर, फीस, रहने व खाने का खर्च, विश्वविद्यालय से मिलने वाली छात्रवृत्ति, प्लेसमेंट की गुणवत्ता आदि के आधार पर उनकी तुलना करें। जिससे वे बजट को बिगाड़े बिना गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा का विकल्प चुन सकती है।


 उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में महिलाओं का क्षेत्र सीमित नहीं रह गया। वे घर की चारदीवारी से निकालकर दूर दराज के क्षेत्रों से शिक्षा भी प्राप्त कर रही है। अपना अलग मुकाम हासिल कर रही है। बीडब्ल्यूबीएस की सीनियर मैनेजर हरमिंदर सेठी ने छात्राओं को विविध क्षेत्रों में आगे बढने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कल्पना चावला, किरण बेदी, मैरी काॅम, पीटी उषा, इत्यादि अनेक प्रसिद्ध महिलाएं है। जिन्होंने जीवन में अनेक संघर्ष करके अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। शिक्षा के माध्यम से आप भी ज्ञान अर्जित करके अपने जीवन की कठनाइयों को दूर कर सकते है और सफलता प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मीनाक्षी सैनी, निशी ग्रोवर, डाॅ मधु, अलिशा, डाॅ शिखा, खुशबू ने सहयोग दिया।

सिद्ध पीठ माँ शाकुम्भरी देवी के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने पर श्रद्धालुओं में हर्ष 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हाल ही में यमुनानगर बस डिपो पर नई बसों का आगमन हुआ है जिसके अंतर्गत नए नए रूटों पर बसों को लगाया जा रहा, इसी कड़ी के अंतर्गत प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के पवित्र स्थल के लिए यमुनानगर से बस सेवा शुरू की गई है यह बस सेवा प्रतिदिन यमुनानगर से सुबह के समय बस चलेगी और जगाधरी ,छछरौली प्रताप नगर होते हुए मां शाकुंभरी देवी के तीर्थ स्थल पर पहुंचेगी, वहां पर कुछ समय विश्राम करने के पश्चात इसी रूट के माध्यम से बस वापिस यमुनानगर तक आएगी

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने प्रतापनगर से वाया जगाधरी होते हुए हरिद्वार बस सेवा का शुभारंभ भी किया था यहां पर लोगों की मांग पर अशोक चौधरी ने घोषणा की थी कि जल्दी ही माँ शकुम्भरी तीर्थ स्थल के लिए बस सेवा को शुरू किया जाएगा,माँ शाकुंभरी देवी के लिए आज विधिवत रूप से  बस सेवा शुरू हो गई है इसके लिए मैं सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूँ,

बस का छछरौली प्रताप नगर पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ,स्वास्थ्य विभाग से अमित रावल,भाजपा नेता मुदित बंसल ,चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी मंडल महामंत्री विजय सिंगला, वरिष्ठ समाजसेवी पवन गुप्ता, प्रधान महिपाल रोहिल्ला, गौरव गुप्ता, सम्राट शर्मा, सुरेंद्र सिंगला, विनीत सिंगला,गुलशन गोयल,संदीप गुप्ता, मधुकर,मनोज सिंगला, सुभाष बल्लेवाला, संदीप सिंगला, कैलाश शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बस के ड्राइवर व कंडक्टर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।

गरीब व कमजोर वर्ग को ऊंचा उठाने के लिए कार्य कर रही है हरियाणा भाजपा सरकार :    कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव भंगेडी,बागपत,खिलोंवाला आदि गांवों में पहुंचकर नागरिकों से सीधा जन संवाद किया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए जल्दी ही प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल भी बनाए जाएंगे जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर और ज्यादा ऊंचा होगा,हरियाणा के 894 सरकारी विधालयो में 70 हजार से ज्यादा डेस्क प्रदान किए जाएंगे.

हरियाणा में भाजपा सरकार किसानों की 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर रही है। जो कि पूरे देश में एक रिकॉर्ड है ,किसानों के द्वारा बेची गई फसल के एमएसपी का सीधा भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जा रहा है, खेती में प्रयोग होने वाले उर्वरकों पर भाजपा सरकार किसानों को बहुत भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है। छोटे किसानों को भाजपा सरकार द्दारा आयुष्मान कार्ड योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से उनकी सहायता कर रही है,भाजपा सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ते व विधवा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है

अप्रैल माह से वृद्धावस्था पेंशन 2750 रुपये प्रतिमाह मिलेगी,हरियाणा राज्य के गरीब ,कमजोर व जरूरतमंद वर्ग की अभिभावक हरियाणा की भाजपा सरकार है जो इनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, फिर चाहे वह इस वर्ग के लिए चिरायु कार्ड बनाना हो, बीपीएल राशन कार्ड बनाना हो, 60 साल की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था पेंशन देना हो, राशन वितरण करना हो सभी कार्य ,उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना हो यह सभी कार्य वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है

 वर्तमान भाजपा सरकार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसी सुविधाएं हरियाणा राज्य के नागरिकों को प्रदान कर रही है जिससे नागरिकों को सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ,लगभग सब कार्य अपने आप ही ऑनलाइन हो जाएंगे, हरियाणा सरकार द्दारा परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से लगभग 1000 नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन प्रतिमाह जिला यमुनानगर में अपने आप ही पीपीपी रिकॉर्ड के माध्यम से मंजूर की जा रही हैं

इसी प्रकार बीपीएल राशनकार्ड,चिरायु कार्ड अपने आप ही जो योग्य पात्र है उनके ओनलाइन पोर्टल के माध्मम से मंजूर हो रहे है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में मेरे 8 वर्ष 6 माह के कार्यकाल में गाँव प्रतापनगर में नया बस स्टैंड, बिजली बोर्ड का सबडिवीजन, तहसील कार्यालय, पटवार कार्यालय ,नया सरकारी कॉलेज ,नई सरकारी आईटीआई, बीडीओ कार्यालय,नया सीएचसी सरकारी हस्पताल कार्यालय स्थापित किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है,प्रतापनगर पंचायत को करोड़ों रूपयों की ग्रांट भाजपा सरकार ने दी है

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र नदियों का क्षेत्र है,इस क्षेत्र में  बारिश होने पर व पहाड़ों से आने वाले फल्ड के पानी से आवागमन में दिक्कत आती थी उनके कार्यकाल में ही सभी नदियाँ पर पुल व काजुऐ का निर्माण किया गया है ,अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय का रुझान लगातार भाजपा सरकार की नीतियों की तरफ बढ़ रहा है,भाजपा सरकार का दूसरा नाम विकास सरकार है, गांव बागपत ,खिलोंवाला के मुस्लिम समुदाय के 30  से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल महामंत्री बलविंदर गुर्जर, भाजपा नेता कैलाश भंगेडा, सरपंच हारून,शक्ति केंद्र प्रमुख इंदरजीत सिंह, जनकराज शर्मा, सुलेखचंद, रशीद, सुलेमान, साजिद, फुरकान, मुशताक, निसार,अहमद,युसुफ, अनवर,मोहम्मद ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जीतो ने मनाई अपनी पहली वर्षगांठ, सरदार फौजा सिंह ने अपना 112वां जन्मदिन

  • रैंप पर उतरे कैंसर सर्वाइवर, जीतो ने ताज पहनाकर सर्वाइवर  को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 03 अप्रैल :

जीतो के सफल एक वर्ष के उपलक्ष्य में आज मोहाली क्लब, सेक्टर 65 में ब्रेस्ट कैंसर पर लोगों को जागरूक करने वाली एक जागरूकता पहल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरदार फौजा सिंह ने अपने 112 वां जन्मदिन पर केक काटा। 

यह जागरूकता अभियान पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 69, नन्हे मणके प्ले वे फाउंडेशन स्कूल और सच दी आवाज, सरे, ब्रिटिश कोलंबिया की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता के बीच जागरूकता फैलाना और सभी ब्रेस्ट कैंसर फाइटर, सर्वाइवर केयरटेकर को समर्थन देना है।

अपने सफल एक वर्ष का जश्न मनाते हुए, यह कार्यक्रम दीप शेरगिल द्वारा नरगिस दत्त फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था, जो घेंट पंजाब, केकवॉकर्स और माइंड स्केचर्स द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में नेता परमिंदर सिंह गोल्डी मुख्यातिथि थे। जबकि कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल  (सेवानिवृत्त) (डॉ.) जे.एस. चीमा, जस्टिस बिचितर सिंह टिवाणा, प्रसिद्ध पंजाबी गायिका डॉली गुलेरिया,  परमिंदर जायसवाल विशेष अतिथि थे। इस दौरान उनके साथ  सेक्टर 69  स्थित पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल डायरेक्टर मोहनबीर सिंह शेरगिल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा से प्रिंसिपल डॉ किरणजीत रंधावा, पत्रकार फिल्म समीक्षक गुरलीन कौर धनोआ, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. रूबी आहूजा, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमनदीप कौर, कंसल्टेंट ऑन्कोलॉजिस्ट, सोहाना हॉस्पिटल मोहाली डॉ. संदीप कुक्कर सहित विभिन्न मुख्य वक्ता मौजूद थे। जिन्होंने कार्यक्रम में कैंसर से बचाव के संबंध में अपने विचार रखे और उन्होंने ब्रैस्ट कैंसर पर जागरूकता पर बल दिया।

जीतो के को-फाउंडर हर्षदीप सिंह शेरगिल ने बताया कि “यह गर्व का क्षण है कि नरगिस दत्त फाउंडेशन, जो पिछले 40 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा, आपदा राहत, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और खेल में सक्रिय है, ने पहली बार पंजाब में हाथ मिलाया है, और वह भी जीतो के साथ। यह सब प्रिया दत्त के सहयोग से संभव हो सका। दरअसल, ‘जीतो’ के नवीनतम अभियान के दौरान 100 से अधिक स्कैन किए गए थे, जिनमें से 14 स्कैन के लिए और जांच की आवश्यकता थी। अब, जीतो पहल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के इलाज के लिए जरूरतमंद लोगों की मदद और सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि जीतो का इरादा पूरे भारत में जागरूकता के पंखों का विस्तार करना है।

इस अवसर पर 112 वर्षीय फौजा सिंह ने जीतो के सफल प्रयासों की सराहना की और कार्यक्रम पर अपनी खुशी को जाहिर किया।

इस कार्यक्रम में पैन पंजाब और दिल्ली एनसीआर से ‘चैंपियंस ऑफ लाइफ’ के तहत कैंसर सर्वाइवर्स एंड फाइटर्स ऑफ द ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं ने रैम्प वॉक में भरपूर जोश के साथ भाग लिया और फाइटर बनने का साहसिक संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो संदेश भी चलाया गया, जो कैंसर से पीड़ित हैं।

नेशनल लेवल के बांग्लादेशी फुटबॉलर का फोर्टिस मोहाली में घुटने की चोट का हुआ सफल इलाज

  • डॉ मनित अरोड़ा ने की रिवीजन एसीएल सर्जरी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 03 अप्रैल :

बांग्लादेश की नेशनल फुटबॉल टीम के मेंबर 34 वर्षीय मो. शामोल मियां ने हाल ही में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में रिवीजन एसीएल सर्जरी कराई। अभ्यास के दौरान चोटिल होने के कारण उसकी पहले सर्जरी हुई थी। लेकिन जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने फोर्टिस मोहाली में आर्थोपेडिक्स एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ. मनित अरोड़ा से संपर्क किया और बाद में एक रिवीजन एसीएल सर्जरी की।

मो. शामोल बांग्लादेश नेशनल फुटबॉल टीम का मेंबर  हैं और पिछले 15 से अधिक वर्षों से फुटबॉल का खिलाड़ी हैं। वह एक डिफेंडर है और बांग्लादेश के ढाका के धानमंडी क्षेत्र में स्थित एक मल्टी-स्पोर्ट्स क्लब, शेख जमाल धानमंडी क्लब से भी जुड़े हुए हैं।  

मो. शामोल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में  खेल अभ्यास के दौरान, उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी जिससे उन्हें अत्यधिक दर्द और और घुटने में सूजन आई। इससे मेरी फुटबॉल परफॉर्मेंस पर असर पड़ा और मेरी दिनचर्या की गतिविधियों में भी बाधा आई। उन्होंने आगे बताया कि मैंने कोलकाता के एक अस्पताल का दौरा किया और एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) सर्जरी के लिए ऑपरेशन किया गया। हालांकि, मेरा घुटना अस्थिर रहा क्योंकि सर्जरी से कोई परिणाम नहीं मिला।

बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे बताया कि “मुझे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉ मनित अरोड़ा की कई सफलता की कहानियां मिलीं कि कैसे उन्होंने उत्कृष्ट सर्जरी परिणामों के साथ घुटने की जटिल सर्जरी की। मैं डॉ मनित अरोड़ा से पहली बार फोर्टिस मोहाली में मिला, जहां बाद में मेडिकल जांच के बाद 30 मार्च को मेरी रिवीजन एसीएल सर्जरी हुई। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं डॉ मनित अरोड़ा से मिला और जिन्होंने मेरा सफलतापूर्वक इलाज किया। अब मैं जल्द ही अपना फुटबॉल अभ्यास फिर से शुरू करूंगा।”

इस मामले पर चर्चा करते हुए, डॉ मनित अरोड़ा ने कहा, “रिवीजन एसीएल एक जटिल प्रक्रिया है, जो ज्यादातर तब की जाती है, जब एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) विफल हो जाता है। एसीएल एक ऊतक है जो घुटने पर जांघ की हड्डी (फीमर) को शिनबोन (टिबिया) से जोड़ता है। चोट आमतौर पर एसीएल के अधिक खिंचाव या फटने के कारण होती है। एक संशोधन एसीएल सर्जरी मुख्य रूप से विफल एसीएल के मामलों में की जाने वाली एक जटिल प्रक्रिया है। कई नई तकनीकें हैं जिनके लिए एक अनुभवी सर्जन की आवश्यकता होती है। उपचार में खिलाड़ी को ताकत और स्थिरता हासिल करने में मदद करने के लिए आराम और पुनर्वास अभ्यास शामिल हैं। यह संबंधित खेल में खिलाड़ी की वापसी में तेजी लाने में मदद करता है।

इस बीच, डॉ मनित अरोड़ा ने बांग्लादेशी स्टेट लेवल फुटबॉल खिलाड़ी मो. शिपन का भी इलाज किया और 30 मार्च, 2023 को उनके बाएं घुटने पर लाइट थेरेपी के साथ प्राइमरी एसीएल सर्जरी की। यह मांसपेशियों, हड्डी को मजबूत करने और सूजन को कम करने में मदद करता है। लाइट थेरेपी भी एसीएल को मजबूत बनाती है और फिर से सर्जरी की संभावना कम कर देती है।

आमजन की समस्याओं को लेकर गरजी इनेलो

  • आमजन को किया जा रहा है मौलिक अधिकारों से वंचित : दिलबाग
  • तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

यमुनानगर में 10 हजार के लगभग पीले राशन कार्ड सरकार द्वारा काट दिए गए, महंगाई की मार झेल रहे गरीब वर्ग के लिए पीले राशन कार्ड कटने से हालात बद से बदतर हो गए है। प्रॉपर्टी आईडी में धांधली, टूटी सड़कें, जगह-जगह गंदगी के ढेर, बिजली की दरों में वृद्धि, आदि भाजपा सरकार की विफलता के जीते जाते उदाहरण है। उक्त शब्द इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने लघु सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। इंडियन नेशनल लोकदल की यमुनानगर इकाई द्वारा पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सोमवार को आमजन की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को लघु सचिवालय के समक्ष अनाज मंडी गेट पर हजारों की संख्या में इंडियन नेशनल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इकट्ठे हुए। इनेलो द्वारा आमजन को आ रही समस्याओं को लेकर उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम  में भारी संख्या में महिलाएं एवं वृद्ध शामिल हुए। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्षद‌ व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। 

अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार में आमजन के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।‌आज समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर ना हो। व्यापारी, कर्मचारी, किसान, विभिन्न विभागों के कर्मी, छात्र डॉक्टर, आदि वर्ग सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त हो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु सत्ता के नशे में चूर भाजपा जेजेपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। आलम यह है कि कुछ दिन पूर्व अपनी जायज मांगों को लेकर पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर तानाशाही नीति अपनाते हुए सरकार द्वारा लाठियां बरसाई गई। जिसमें कई सरपंच बुरी तरह जख्मी हुए।

उन्होंने कहा कि इसी के साथ सरकार नए-नए नियम एवं कानून ला कर गरीब वर्ग को कुचलने का काम कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण यमुनानगर में 10,000 से अधिक पीले राशन कार्ड काट दिए गए। बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए पिछले 1 वर्ष से बुजुर्ग दर-दर भटक रहे हैं। परिवार पहचान पत्र एवं प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर हो रही धांधली से आमजन की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

पूर्व विधायक ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर मौजूदा सरकार द्वारा काटे गए सभी पीले राशन कार्ड बहाल कर दिए जाएंगे। इसी के साथ ही जिन वृद्धों की पेंशन रुकी हुई है वह तुरंत बहाल कर दी जाएगी। प्रॉपर्टी आईडी एवं परिवार पहचान पत्र जैसे जटिल एवं आमजन की समस्या का कारण बने कानून तुरंत प्रभाव से खत्म किए जाएंगे।

इनेलो कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता घर घर जाकर मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को बताएं और पूर्व में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सरकार के कार्यकाल में हुए जनहित कार्यों के बारे में भी आमजन को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व की इनेलो सरकार में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत सरकार आमजन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करती थी।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत कार्य कर रही है भाजपा : कर्मवीर बुटर

  • तानाशाही की सभी हदे पार कर चुकी है भाजपा : कर्मवीर सिंह बुटर                             

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

यमुनानगर में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने एवं पोस्टर लगाने पर यमुनानगर शहर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस स्टेशन से बाहर आते ही आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और नारेबाज़ी की।

इस बारे में जानकारी देते हुए आप वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा जिला में अलग अलग चौकों पर मोदी हटाओ देश बचाओ स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर के प्रदर्शन किया गया तथा पोस्टर लगाए गए।

बुटर ने बताया कि इस दौरान शहर पुलिस द्वारा पार्टी की वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरावारा, योगेश्वर शर्मा,कर्मवीर बुटर,आदर्शपाल,योगेन्द्र चौहान,ललित त्यागी,लक्ष्मण विनायक ,गगनदीप ,प्रदीप, विशाल, अदित्य गोयल, मोहित त्यागी,अवनीश त्यागी,गौरव गोयल को गिरफ्तार करके थाने में ले जाया गया।

बुटर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने तानाशाही रवैये की सभी हदे पार कर चुकी है तथा अभिव्यक्ति की आज़ादी को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार दिया गया है लेकिन भाजपा अपनी गलत नीतियों को छुपाने के लिए यह अधिकार भी छीन रही है।

ॐ हरे कृष्ण सुदामा गौशाला गांव गोचर जिला मोहली को पच्चीस हजार रूपए भेंट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   03 अप्रैल :

प्रार्थना फाउंडेशन रजिस्टर्ड  चण्डीगढ़ द्वारा नव वर्ष और शुभ नवरात्रों के अवसर पर ॐ हरे कृष्ण सुदामा गौशाला गांव गोचर जिला मोहली को पच्चीस हजार रूपए का चेक एवम  गोरी शंकर गोशाला सेक्टर 45 को  एक लाख रुपए का चैक प्रार्थना फाउंडेशन की प्रेसिडेंट मीना शर्मा के साथ नीना चौहान, रीना शर्मा,पीहू शर्मा  द्वारा गोशाला को भेंट किया गया

इस अवसर पर प्रेजिडेंट  मीना शर्मा ने बताया कि प्रार्थना फाउंडेशन 2004 से ट्राइसिटी में जनकल्याण के कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों के राशन, दवाईयां, स्कूल के बच्चो को ड्रेस, बुक इत्यादि के लिए संस्था सदेव  अपनी सेवा के लिए तैयार रहती हैं

गोशाला में आज   प्रेसिडेंट मीना शर्मा, समाजसेविका नम्रता चौहान और  पीहु शर्मा ने गोशाला में सेवा करवाई ओर प्रेजिडेंट ने बताया कि गोमाता का जीवन में गौ का विशिष्ट महत्व है,  । गाय पालन के लिए प्रयुक्त घर गौशाला या गोधाम कहलाता है।

गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है  गौशाला गांव गोचर जिला मोहली जिसमें देसी नस्ल की गायों के संरक्षण एवं संवर्धन का केंद्र के साथ साथ देसी नस्ल के नंदी शाला और गोशाला भी है।